.jpg)
त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं:: रघु ठाकुरतीनबत्ती न्यूज : 12 मार्च, 2025सागर .त्रिभाषा फार्मूला कोई नया नहीं है बल्कि यह चर्चा का विषय रहा है. यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा में कही. श्री ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भारत सरकार ने इसी फार्मूले को पुन: आगे किया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री स्टोलिन का विरोध राजनैतिक है और दुखद यह है कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी...