
SAGAR : भाड़े पर शिक्षक मामले में एक बीआरसी और दो विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमिश्नर सागर ने किया सस्पेंड▪️तीन जन शिक्षक और पांच शिक्षक पहले हो चुके है सस्पेंड तीनबत्ती न्यूज : 18 फरवरी 2025सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भाडे के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढाये जाने के संबंध में संलिप्त शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र खुरई श्री लोकमन चौधरी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन श्री जेपी अहिरवार एवं विकासखंड...