Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित ▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत

वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिव कुमार विवेक चयनित

▪️23 फ़रवरी को इन्दौर में आयोजित समारोह में होंगे अलंकृत


तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी, 2024

इंदौर । हिन्दी भाषा के विस्तार और प्रसार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा वर्ष 2025 का हिन्दी गौरव अलंकरण सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव (सारनाथ) और वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार विवेक  (भोपाल) को प्रदान किया जाएगा। यह समारोह 23 फ़रवरी को इंदौर में आयोजित होगा एवं इसमें विभूतियों को अलंकृत किया जाएगा।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'अलंकरण का यह छठवाँ वर्ष है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दो हिन्दी साधकों को 'हिन्दी गौरव अलंकरण' से विभूषित किया जाता है। चयन समिति द्वारा चयनित वर्ष 2025 के लिए डॉ. नीरजा माधव व शिवकुमार विवेक के हिन्दी के प्रति समग्र अवदान को रेखांकित करते हुए हिन्दी गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा।'

सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनेक विधाओं में सिद्धहस्त लेखन करने वाली डॉ. नीरजा माधव प्रमुख रूप से अपने अनछुए राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर कथा-लेखन के लिए पूरे देश एवं विदेश में चर्चित हैं। आप देश की सबसे पहली लेखिका हैं जिन्होंने तिब्बती शरणार्थियों, उनकी अहिंसक मुक्ति साधना तथा भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कई किताबें लिखी हैं। डॉ. नीरजा माधव ने 13 उपन्यास, 12 कहानी संग्रह, 6 कविता संग्रह एवं 15 अन्य विधाओं में कुल 46 किताबों का लेखन किया है।

ख़्यात पत्रकार व मीडिया शिक्षक शिव कुमार विवेक जी वर्तमान में मीडिया शिक्षक व दैनिक अख़बार के सलाहकार सम्पादक हैं। आप 38 वर्षों से हिन्दी पत्रकारिता कर रहे हैं।

संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में पद्मश्री अभय छजलानी एवं वरिष्ठ कवि राजकुमार कुम्भज को, वर्ष 2021 में वरिष्ठ साहित्यकार कैलाश चंद्र पंत व साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को, वर्ष 2022 में कहानीकार डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार अष्ठाना को एवं वर्ष 2023 में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भगवती लाल राजपुरोहित व सुप्रसिद्ध मीडिया शिक्षक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी को अलंकृत किया जा चुका है।

अलंकृत होने वाली विभूतियों को साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी,  मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल आदि ने शुभकामनाएँ दीं।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

Sagar: कमिश्नर ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिया लघु शास्ति आदेश

Sagar: कमिश्नर ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी को दिया लघु शास्ति आदेश


तीनबत्ती न्यूज :  10 जनवरी 2025

सागर 10 जनवरी 2025
संभाग कमिश्नर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने प्रभारी तहसीलदार पथरिया जिला दमोह श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री निकेत चौरसिया द्वारा अनुशासनहीनता, कदाचार, सेवा कर्तव्यों के उल्लंघन करने के आधार पर लघु शास्ति हेतु कार्यवाही करने का आदेश दिया है। 

लघु शास्ति आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार पथरिया जिला दमोह श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 ( 4 ) के प्रकरणों में शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित नहीं किए जा रहे है, राजस्व प्रकरण नक्शा सुधार के प्रकरण में ऑफलाईन कार्यवाही संपादित की गई है। आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर ऑनलाईन कार्यवाही संपादित नहीं की जा रही है, राजस्व प्रकरणों को समय पर ऑनलाईन दर्ज नहीं किया जाता है। 150 से अधिक रिकार्ड दुरुस्ती के प्रकरण लंबित है, जिनकी संख्या अत्याधिक है। कैशबुक नहीं लिखी गई है, और ना ही आहरण / संवितरण अधिकारी द्वारा प्रमाणित की गई, सहायक ग्रेड-3 की वेतनवृद्धि नहीं लगाई गई है। इसी प्रकार कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों में नामीनेशन फार्म नहीं भराये गये हैं, और ना ही कर्मचारियों के अवकाश लेखा का संधारण किया गया है। 

इसी तरह श्री निकेत चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी (रा०) पथरिया जिला दमोह के विरूद्ध निग्न अवचार / कदाचार अधिरोपित किया गया है। श्री निकेत द्वारा राजस्व पुस्तक के अंतर्गत राजस्व प्रकरण में पक्षकार-छोटीबाई पति मिहीलाल अहिरवार निवासी करैया के प्रकरण में तहसीलदार पथरिया द्वारा यह लेख किया गया कि "विचाराधीन प्रकरण में व्यथित परिजन के पति की मृत्यु सर्प दंश के 31 दिन पश्चात् उपरान्त होने पर हुई है। उक्त स्थिति में आर.बी.सी. में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। अतः निर्मित स्थिति में शासन से मार्गदर्शन लिया जाना उचित है, स्पष्ट रूप से लेख कर प्रकरण उचित मार्गदर्शन हेतु आपके न्यायालय को तहसीलदार पथरिया द्वारा प्रेषित किया गया था। किन्तु श्री निकेत चौरसिया द्वारा उक्त प्रकरण में एफ.आई.आर./पी.एम. रिपोर्ट न होने एवं घटना दिनांक 20/04/2024 मृत्यु दिनांक 21/05/2024 उल्लेखित होने से घटना का करण स्पष्ट नहीं है। 

श्री चौरसिया द्वारा शासन/वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किये बगैर स्वेच्छाचारिता पूर्वक कार्यवाही कर अंतिम निर्णय लिया गया है, जो आपकी स्वेच्छाचारिता का परिचायक है।
श्री निकेत द्वारा 168 से अधिक रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन पत्र न्यायालय में पंजीबद्ध किये बगैर न्यायालय तहसीलदार को प्रेषित किये गये है। जबकि उक्त सभी आवेदन पत्रों को म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा-115 (संशोधन) के अनुसार अभिलेख सुधार के प्रकरण प्रथमतः आपके न्यायालय में पंजीबद्ध किये जाने का प्रावधान है. जो कि नहीं किया गया है।

अपने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है साथ ही म०प्र० भू-राजस्व संहिता 1959 में विहित प्रावधानों एवं वरिष्ठ न्यायालयों/ अधिकारियों के आदेशों के अवहेलना भी है। साथ ही यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अंतर्गत शासकीय सेवक के आचरण के विपरीत होकर गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य एवं कदाचार के आधार पर श्रीमती दीपा चतुर्वेदी (भार्गव) प्रभारी तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री निकेत चौरसिया पथरिया जिला दमोह के लिए संभाग आयुक्त ने शास्ति आदेश जारी किया है 

आदेश के अनुसार 10 दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही करने आदेश दिया गया।



Share:

Sagar : कलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला : गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस

Sagarकलेक्टर ने किया स्मार्टसिटी के कार्यों का निरीक्षण : घटिया निर्माण मिला :  गैरहाजिर ठेकेदार को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज : 10 जनवरी 2025


सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए हैं कि स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) का उपयोग आवश्यक निगरानी के साथ साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने में करें। उन्होंने आई ट्रिपल सी के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट, सिटी बस पोजीशन, कचरा गाड़ी मूवमेंट, जिला अस्पताल कैमरा फीड सहित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से भी कैमरा की डायरेक्ट फीडिंग के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेडियम ग्राउंड के रखरखाव एवं संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर शो कॉज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी के अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों सहित शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना और रहवासियों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाना हमारी प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर, नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री के साथ दीनदयाल चौक से तीनमढ़िया होते हुये नावमंदिर रोड, प्राइवेट बस स्टेण्ड होते हुये डिग्रीकॉलेज व एमएलबी स्कूल रोड, संगीत विद्यालय रोड, सिटी स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड, डिम्पल पेट्रोल पंप से राधातिराहा रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथ पुरम रोड का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने रैमकी के कचरा ट्रांसफर स्टेशन सहित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर आदि का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाईट न जले, सभी स्ट्रीट लाईट की मॉनिटरिंग आईसीसीसी से करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनायें की एक भी स्ट्रीट लाईट बंद होने पर तत्काल पता चल सके और उसका त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित हो। उन्होंने आईसीसीसी में इंटीग्रेट विभिन्न विभागों की सार्वजनिक सेवाओं की मॉनिटरिंग व निगरानी व्यवस्था देखी और निर्देश दिये की सभी इंटीग्रेटेड सेवाओं को डेशबोर्ड पर रखें ताकि सिंगल क्लिक में डाटा रिपोर्ट प्राप्त की जा सके।

कलेक्टर ने आईसीसीसी में सिटी बस सेवा, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन निगरानी,  इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम से यातायात निगरानी, सीसीटीवी सर्विलांस सहित आईसीसीसी में एंटीग्रेट जिला अस्पताल के कैमरों से आईसीसीसी में प्राप्त आउटपुट वीडियो फुटेज देखीं और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कैमरों को भी आईसीसीसी में इंटीग्रेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो तत्काल चालान बनना चाहिये। दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाना, तीन सवारी न बिठाना, रेडलाईट पर स्टॉप लाईन के पीछे रुकना, ये सभी यातायात नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बनाये गये हैं और इनका सख्ती से पालन हमें सुनिश्चित कराना है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान लोकेशन के अलावा जहाँ भी कैमरों और जंक्शन पर आईटीएमएस सिस्टम लगाने की आवश्यकता है वहाँ कैमरे आदि सिस्टम इंस्टॉल करें और सतत मॉनिटरिंग कर यातायात की दृस्टि से शहर को सुरक्षित व व्यवस्थित बनायें।

उन्होंने निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि दीनदयाल चौक के पास गोपालगंज रोड क्रॉसिंग पर नाले के दोनों ओर दीवार उठाकर उसे सुरक्षित बनायें। डिवाइडर का तेजी से निर्माण करने के लिए कर्व स्टोन लगाकर प्लांट्स लगाएं। रोड के दोनों ओर बनाई जा रहीं ड्रेन का स्लोप व्यवस्थित रहे ताकि ड्रेन के पानी का बहाव न रुके। उन्होंने कहा की रोड के आस-पास पड़ी निर्माण  सामग्री एवं मलवा आदि को मुहिम चलाकर उठवाएं और सीएंडडी वेस्ट मुक्त साफ-स्वच्छ रोड बनायें।

उन्होंने निर्देश दिए कि डिग्री कॉलेज चौराहे को ट्रेफिकमुक्त साफ-स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए और इसका विस्तार कर सुगम आवागमन सुनिश्चित करने हेतु रूपरेखा प्रस्तुत करें। उन्होंने सिटी स्टेडियम के पास बने पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया और निर्देशित करते हुये कहा कि सभी टॉयलेट्स में वॉटर पाईप लाईन, विद्युत लाईन, प्लंबिंग पाईप आदि सभी अंडरग्राउंड डालें इससे इनकी सुरक्षा व साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।



कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में बने सभी फाउंटेन चालू करायें और प्रतिदिन संचालित करें इससे वायु प्रदूषण को कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने संगीत विद्यालय और सिटी स्टेडियम के सामने निर्माणाधीन तिराहे का निरीक्षण कर शहर की रोड के मेप के माध्यम से समीक्षा की और सभी निर्माणाधीन रोड को व्यवस्थित अलाईमेंट में बनाने के निर्देश दिये। रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद बची जगह पर भी पेबर ब्लॉक न लगाकर सीसी ही करायें या मिट्टी पर लेंड स्केपिंग कर सुंदर बनायें। उन्होंने सिटी स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया और सिलेक्शन ग्रेड वन घास लगाकर उक्त मैदान को और बेहतर मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक रोड का पैदल निरीक्षण किया व अलग अलग स्थलों पर लगभग 7 मीटर से 14 मीटर तक चौड़ाई की उक्त वर्तमान रोड को एक समान चौड़ाई की व्यवस्थित रोड बनाने हेतु रूप रेखा तैयार करने के निर्देश दिये।



Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई

डा गौर विश्वविद्यालय के कुश्ती खिलाड़ी अभिषेक यादव ने ‘खेलो इंडिया’ के लिए किया क्वालीफाई


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर. गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता  में डॉक्टर हरीसिंह गौर विवि के पहलवान अभिषेक यादव ने 57 किलो वेट कैटेगिरी में 5 विश्वविद्यालयों के पहलवानों को लगातार परास्त कर रेपीचैस राउंड में पहुंचकर जीत अर्जित की. फाइनल मुकाबला में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए ‘खेलो इंडिया’ के लिए क्वालीफाई किया. शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक बी. साठे ने खिलाड़ी एवं कोच को बधाई दी. विभाग के डॉ सुमन पटेल, अनवर ख़ान, विनय शुक्ला, डॉ मनोज जैन, दीपक दुबे, महेंद्र कुमार ने भी पहलवान अभिषेक को बधाई दी.

यह भी पढ़ेभाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़ेसाध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़ेपटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

यह भी पढ़ेSagar : BJP पार्षद के पति के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  




Share:

Sagar : पार्षद प्रतिनिधि के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

Sagar : पार्षद प्रतिनिधि के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर  कार्रवाई की मांग की


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

सागर :  नगर निगम सागर के सूबेदार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा के साथ पुलिस के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सागर पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल को घटना से अवगत कराया एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा। पार्षद रूबी पटेल के पति कृष्ण कुमार 5 जनवरी को घर जा रहे थे। इसी दौरान उनके साथ पुलिस ने मारपीट की। 

यह भी पढ़े : भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़े : साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़े : पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार, पार्षद  शैलेष केशरवानी,  शैलेन्द्र ठाकुर,  राजकुमार पटैल, श्रीमती रूबी पटैल, डॉली जयकुमार सोनी, श्री मनोज चौरसिया, देवेन्द्र अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, कनई पटैल एवं  रिशांक तिवारी,  पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी , मनीष चौबे , नरेंद्र अहिरवार सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       



Share:

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने 

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी ,2025

दमोह :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह  जिले के अभाना उप तहसील में पदस्थ पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने पुश्तैनी जगह तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे थे। अभाना की रहने वाली महिला ने 29 दिसंबर को लोकायुक्त में शिकायत की थी।

यह भी पढ़ेSagar : कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं निपटा : नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


यह भी पढ़ेBEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि महिला राम सखी पटेल ने शिकायत की थी कि अभाना में पदस्थ पटवारी गीतेश दुबे द्वारा पैतृक जमीन तक जाने के लिए रास्ता निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। महिला ने बताया था कि उसे अपने मकान का निर्माण करना है, लेकिन रास्ता न होने के कारण ऐसा नहीं कर पा रही।

यह भी पढ़े : सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

लोकायुक्त पुलिस ने जांच के उपरांत शिकायत की पुष्टि के बाद ग्राम पंचायत भवन अभाना में  पटवारी गीतेश दुबे को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। ट्रैप कार्यवाही में ट्रैपकर्ता डीएसपी मंजूसिंह के साथ निरीक्षक रंजीत सिंह, आरक्षक सुरेंद्र सिंह राघवेंद्र सिंह सहित स्टाफ शामिल रहा।

यह भी पढ़े : भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़े : साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़े : पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

यह भी पढ़े : Sagar : BJP पार्षद के पति के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन : पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  





Share:

श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष बनीं

श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष बनीं

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी, 2025
सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर की महिला विंग क्षत्रिय महिला महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत होंगी। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के संरक्षक मंडल ने समाजसेवी श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत को क्षत्रिय महिला महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ेभाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व कांग्रेस विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

 क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने महिला क्षत्रिय महासभा की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत क्षत्रिय को बधाई देते हुए कहा है कि श्रीमती राजपूत समाज की नारी शक्ति को एकता व उत्थान के लिए  संगठित व प्रोत्साहित करेंगी। साथ ही वे समाज के वरिष्ठजनों की सहमति से संरक्षक मंडल और जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगी।


यह भी पढ़े : भाजपा कार्यकर्ता ने खुरई के पूर्व विधायक के बेटे कपि चौबे पर धमकाने का आरोप लगाया ▪️एसपी को दी गई शिकायत में कॉल रिकार्डिंग भी सौंपी

यह भी पढ़े : साध्वी बनी पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म और एक्ट्रेस इशिका तनेजा : जबलपुर में शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा

यह भी पढ़े : पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

यह भी पढ़े : Sagar : BJP पार्षद के पति के साथ पुलिस ने की मारपीट : पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन :  पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________      



Share:

Archive