Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम करते हैं : विधायक शैलेंद्र जैन ▪️ सौ से अधिक युवक युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचय

परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम करते हैं :  विधायक शैलेंद्र जैन

▪️ सौ से अधिक जैन युवक युवतियों ने मंच पर आकर दिया परिचय

तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर ,2024

सागर : संजोग समिति सागर द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन मे 100 से अधिक युवक युवतियो ने मंच पर आकर अपना और परिवार का परिचय दिया और जीवन साथी कैसा हो इस पर अपने विचार रखें। 

इस अवसर पर सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज को जोड़ने का काम कर रहे है । सागर में 21 वर्षों से यह कार्यक्रम चल रहा है और समाज में इसकी एक अपनी पहचान है। समिति द्वारा एक मंच प्रदान कराना यह समाज मे गौरव की बात है। संजोग समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम की सफलता के लिये लगातार सक्रिय रहते हैं और लोगों के रिश्ते बनवाने में संजोग समिति सागर में एक मजबूत नाम है। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भागम भाग की ज़िन्दगी में रिश्ते जल्दी बने और मन पसंद जीवन साथी मिले इसके लिए सहयोग की परिचय पुस्तिका संबंध जोड़ने का पर्याय बन चुकी है।सम्मेलन के दूसरे दिन युवक युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और ऐसा जीवन साथी चाहिए। इस संदर्भ में अपनी राय रखी जबलपुर से आई दीक्षा जैन ने कि उनकी लंबाई ज्यादा है अतः उन्हें उनसे लंबा वर चाहिए। पूजा जैन ने कहा कि वह धार्मिक वर पसंद करेगी और संयुक्त परिवार का हो उनके लिए और अच्छी बात है। और परिवार को लेकर चलें। बाड़ी से आई रानी जैन ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्ते ढूँढने में परिवारों को आसानी होने लगी सागर का कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अच्छा होता है यहाँ की समिति मिलकर कार्य करती है।युवकों में शोभित दिवाकर ने कहा कि उन्होने अपनी शिक्षा विदेश में ली है और वे ऐसी बहू चाहते हैं जो संस्कारित हो और परिवार को लेकर चले धार्मिक होना भी प्राथमिकता है। अनुराग जैन कोयला ने कहा कि उन्हें ऐसी बहू चाहिए जो संयुक्त परिवार में रहे और धार्मिक वातावरण में रहकर घर के सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर रहे।

यह भी पढ़ेSagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय

कुलदीप जैन ने कहा कि वे पुलिस की नौकरी में उन्हें ऐसी बहु चाहिए जो घर वालों के साथ मिलकर चले और हमें भी सहयोग करे। कई बच्चों के माता पिता ने आकर अपने बच्चों के लिये अच्छे दामाद और अच्छी बहू मिले ऐसी बात कहीं। ऑस्ट्रेलिया से दो, अमेरिका और कनाडा से  एक एक युवक की कुण्डली रिस्ते तय करने के लिए उनके परिजन लाई। ये सभी बच्चे विदेश में कार्यरत हैं और इनके माता पिता भारत में निवासरत है।

संजोग समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज हजारों की संख्या लोगों की उपस्थिति रही कार्यक्रम  मैं विशेष रूप से बबलू जैन देवरी, मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना स्टील राजकुमार जैन बरा, प्रकाश जैन गिलास,ऋषभ जैन गढ़ाकोटा मुकेश जैन खमकुंआ, जयंत जैन, ऋषभ संजय डबडेरा, संजय लाट, मुकेश मोदी, राजकुमार मिनी, मनीष नायक, सहित बडी संख्या में सागर जिले बुंदेलखंड भर लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन संगीता जैन जबलपुर, रश्मि नायक, महिमा जैन, आदेश जैन, अमित जैन आदि ने किया कार्यक्रम मे उपस्थित थे रहे सभी क्षेत्रीय संयोजक का समिति द्वारा सम्मान किया गया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 30 दिसंबर से 05 जनवरी 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 29 दिसंबर,2024

जय श्री राम

समय की गणना में ग्रेगॅरियन कैलेंडर जिसे की बोलचाल की भाषा में  अंग्रेजी कैलेंडर कहते हैं का 1 और वर्ष इस साप्ताहिक राशिफल के साथ-साथ समाप्त हो जाएगा और नया वर्ष 2025 का आगमन हो जाएगा । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको  वर्ष 2024 के अंतिम दो दिन और वर्ष 2025 के प्रथम पांच दिवस के सम्मिलित साप्ताहिक राशिफल बताने के लिए उपस्थित हूं ।

सबसे पहले आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष की ढेर सारी बधाई ।  ईश्वर से प्रार्थना है कि वह आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें ।

इस सप्ताह बुध 4 तारीख के 12:34 दिन से वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेगा । अन्य ग्रह जैसे कि सूर्य धनु राशि में , बक्री मंगल कर्क राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , शुक्र कुंभ राशि में , शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में    पूर्ववत   गोचर करेंगे । बुध का यह गोचर बड़े विकट प्रभाव दिखाएगा इसके असर के बारे में हम आगे राशिवार चर्चा करेंगे । 

मेष राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने के अच्छे योग बनेंगे  ।  भाग्य साथ देगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्य सावधानी पूर्वक करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 जनवरी 2 जनवरी और 3 जनवरी की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । रविवार को सांयकाल  में  कोई नया काम करना उचित नहीं है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष राशि :-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य पिछले  सप्ताह जैसा ही रहेगा ।  भाई बहनों से आपके संबंध ठीक रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 तारीख की दोपहर से बाद से लेकर 4 और 5 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  30 और 31 दिसंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन भगवान सूर्य को स्नान की उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य  मन्त्रों के साथ में जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है  ।  कचहरी के कार्य में सावधान रहें  ।  कार्यालय में लड़ाई से बचें  ।   इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  एक , दो और तीन तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन किसी भी मंदिर में जाकर बाहर बैठे हुए गरीब लोगों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक,  दो और तीन जनवरी के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीब लोगों के बीच में  कंबल का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि:-

अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे सहयोंग बनेंगे  ।  प्रेम संबंधों को बल मिलेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  शत्रु अपने आप पराजित होंगे ।   आपकी संतान आपका सहयोग करेगी  ।  विद्यार्थियों का समय अच्छा चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 जनवरी के दोपहर से लेकर 4 और 5 जनवरी किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए लाभदायक है  ।  एक दो और तीन जनवरी के दोपहर तक का समय सावधान रहने का है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि:-

इस सप्ताह आपको धन प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए  । उसमें आपको सफलता मिल सकती है  ।  समाज में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु निश्चित रूप से परास्त हो जाएंगे ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 दिसंबर कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।  3 जनवरी के दोपहर से लेकर 4 और 5 जनवरी को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।   आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य भी आपका अनुकूल रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 ,2 और 3 जनवरी किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ फलदायक हैं ।  5 जनवरी के दोपहर के बाद से आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।  आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन आने की अच्छी संभावना है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 तारीख के दोपहर के बाद से चार और पांच तारीख किसी भी काम को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

धनु राशि:-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  पेट के रोगों से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभप्रद हैं  ।   सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी के साथ सफलता मिल सकती है  ।  आप और आपके जीवन साथी में से एक का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक ,दो और तीन जनवरी किसी भी काम को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  30 और 31 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है । अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  धन लाभ होने की पूर्ण संभावना है  ।  आप अपने दुश्मनों को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 जनवरी के दोपहर के बाद से लेकर चार और पांच जनवरी मंगलदायक है  ।   एक, दो और तीन जनवरी के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए कम उपयुक्त है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि:-

अगर आप ढंग से प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  अपने कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है  ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त होगा। । भाई बहनों के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31  दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  3 जनवरी के बाद से लेकर चार और पांच जनवरी को आपको बड़े सावधानी से कोई भी कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय

Sagar : जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरु: मंच पर आकर दिया परिचय

तीनबत्ती न्यूज : 28 दिसंबर, 2024

सागर : अखिल भारतीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का 21 वें वर्ष संजोग समिति सागर के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण सुनील जैन राजेश जैन पटना परिवार के द्वारा कर किया गया कार्यक्रम के पहले दिन सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। कई युवक युवतियों ने मंच पर आकर भावी जीवन साथी कैसा हो इस संदर्भ में अपने विचार रखे। 1094 युवक युवतियों का परिचय बायोडाटा रंगीन पुस्तक में प्रकाशित किया गया है। 

इस देश के कई राज्यो से  युवक युवतियो के बायोडाटा प्रकाशित हुए है। युवक युवतियों में डाक्टर, इंजीनियर, शासकीय सेवाओं में,विदेश मे कार्यरत, व्यवसायी, उद्योगपति आदि के वायोडाटा प्रकाशित किये गए है। कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप जैन बबलू सिनेमा देवरी ने किया। चित्र अनावरण अनिल जैन मंगलम, अंशुल जैन केसली और दीप प्रज्वलन भाजपा नेता नेवी जैन सागर द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का समिति के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर एडिना कॉलेज के संचालक सुनील जैन पटना ने कहा कि परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत हो गया है। लगातार 21 वर्षों से चल रहे इस सम्मेलन की ख्याती दूर दूर तक है। एक ही स्थान पर शादी के लिए सम्बन्ध मिल जाते हैं। मंच पर सीए सुदीप जैन, डा राजेन्द्र जैन, सुनील जैन, अजय जैन देवरी, आदि उपस्थित थे।

संजोग समिति के सभी सदस्यों का परिचय मंच पर किया। जबलपुर से आई श्रीमती संगीता जैन ने मंगलाचरण किया। आदेश जैन, अजित जैन, महिमा जैन आदि ने भी कार्यक्रम का संचालन किया। शालिनी जैन हैदराबाद, कचंन जैन, सागर, दीक्षा जैन जबलपुर, प्राची जैन खुरई, प्रतीक जैन,अवि जैन, शैलेन्द्र जैन खुरई, कैलाश जैन,सौरव जैन, कुलदीप जैन, ज्ञायक जैन आदि युवक युवतियों ने उन्हें कैसा बर या वधू चाहिए इस संदर्भ में अपनी राय रखी। कार्यक्रम मे मुकेश जैन ढाना, देवेन्द्र जैना, रजनीश जैन, संतोष बिलहरा, मुकेश खमकुआं, सुधीर जैन,जयंत जैन, तरुण जैन, अरविन्द पधरिया, अजित नायक, संजय जैन, मनीष नायक, राजकुमार जैन , जय कुमार मुल्ला खुरई सहित सागर नगर और जिले इसके अलावा अन्य कई स्थानों के लोग उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

दमोह :लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह में सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में पदस्थ ऑडिटर आर पी कोरी को शुक्रवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिले के खिरिया मंडला सहकारी समिति के प्रभारी मैनेजर जीवन लाल पटेल की शिकायत पर हुई ।

समिति मैनेजर जीवन पटेल ने बताया कि ऑडिटर आरपी कोरी उनकी सहकारी समिति खिरिया मड़ला की ऑडिट करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांग रहे थे। जब पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कहा कि आपके समिति की ऑडिट में गलतियां निकाल दूंगा, जिससे कई परेशानी होगी। मैंने सागर लोकायुक्त में 25 दिसंबर को शिकायत कर दी। 26 दिसंबर को दमोह आया। टीम के सदस्य के साथ जाकर कोरी से 15 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसकी रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त के पास है। इसके बाद मैंने 14 क्विंटल 80 किलो धान बेची, उसमें से रुपए निकाले। शाम ऑडिटर को जैसे ही रुपए दिए, टीम ने दबोच लिया।

यह भी पढ़े : दमोह : जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : सरपंच से ली रिश्वत

कार्रवाई करने पहुंचे सागर लोकायुक्त टीम के टीआई केपीएस बेन ने बताया कि शिकायतकर्ता पटेल ऑडिटर ने 20 हजार रुपए मांगे थे। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। आरपी कोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। ट्रैप दल की कार्रवाई में डीएसपी बी एम द्विवेदी सहित स्टाफ शामिल रहा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या

Share:

अकेला सिपाही 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

अकेला सिपाही 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

सागर : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि एक सिपाही अकेले 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण की जांच विस्तार से होना चाहिए.

 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि पिछले ढाई दशक ेके दौरान सरकार के तीन-चार कार्यकाल में परिवहन विभाग की जांच कराई जाना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार का बड़ा स्त्रोत बंद हो सके. इतना बढ़ा भ्रष्टाचार उच्च अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों की सहभागिता के बगैर नहीं हो सकता है. श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आरटीओ के नाकों को समाप्त करने का निर्णय पूर्व में ही लिया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. ट्रक चालकों की परेशानी कम होने के साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार पर बंदिश और ईधन और प्रदूषण में कमी आयेगी.

श्री ठाकुर ने कहा कि बंगलादेश के हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं और जिया उर्र रहमान की पार्टी में अराजकता की स्थिति व अल्पसंख्यकों पर ज्यादती हो रही है जो कि चिंताजनक हैं. हाल ही में बंगलादेश में पाक के सैन्य अधिकारियों को अपने कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है. प्रधानमंत्री को इस सवाल पर गहराई से विचार करना चाहिए चूंकि बंगलादेश भारत की सीमाओं से सटा है उसका प्रभाव पड़ सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर लोसपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ सिंह ने संसद में लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन किया और प्रतिपक्ष को सम्मान दिया.

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या


Share:

Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण

Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

सागर: भारत भूमि के रत्न, संतमत के आद्य प्रवर्तक, अनंत व्यक्तित्व के धनी, सत्येश्वर सद्गुरू कबीर साहेब के सत्यदर्शन को उद्घाटित करने के लिए कबीरदर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरू कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सागर शहर में दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक पंच दिवसीय विराट सद्गुरू कबीर महा महोत्सव सत्संग समारोह एवं ‘‘सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।  


पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब जी का विश्वास है कि जब तक समाज में नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों का विकास वर्धन नहीं होगा तब तक जन मानस में एकता, समता, प्रेम, भाईचारा, और सुख-शांति का साम्राज्य स्थापित नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतू विभिन्न आयामी यह पंच दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है।

 इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत-


परम पू. चरणदास जी बापू (सौराष्ट्र) ,पू. म. श्री सुनीलदास साहेब (हरयाणा),पू. म. श्री रविन्द्र साहेब, आगरा (उ.प्र.) म. श्री धर्मेंद्रदास साहेब (जौहरी) ,म. श्री पुष्करदास साहेब (झांसी) पू. म. श्री नानक दास जी साहेब (इंदौर), श्री यादोराव साहेब (मुल्ताई) आदि विभिन्न क्षेत्रों से पूज्य संत महापुरूष पधार रहे हैं।

 29 दिसम्बर कोे प्रातः 10 बजे से द्वीप प्रज्वलित कर सत्संग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। 30 दिसम्बर को संस्कार साधना शिविर के साथ-साथ बच्चों में, युवाओं में ज्ञान, संस्कार, प्रतिभा जागरण हेतु अनेक  आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सद्गुरू कबीर आश्रम सागर के आचार्य परम पू. रामजीवन शास्त्री साहेब जी द्वारा सम्पादित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है, जिसका  विमोचन शासन प्रशासन से जुड़े मान. मंत्रीगण, संतजन एवं नगर के  गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जायेगा।80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा । 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। पश्चात शिविर एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिविरार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से  सम्मानीय किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह  राजपूत, शैलेन्द्र जैन,विधायक ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े , सांसद ,प्रदीप लारिया ,विधायक नरयावली श्रीमति संगीता सुशील तिवारी , महापौर , वृंदावन अहिरवार, अध्यक्ष नगर निगम ,नारायण कबीरपंथी, आर के. खत्री , आयुक्त डाँ. जी. एस. चौबै, विभाग संघचालक, सागर प्रो. डॉ. आनंद एम. त्रिपाठी, संस्कृत विभा. वि.वि. सागर , प्रो. डॉ. चंदा बैन,अधिष्ठाता भाषा अध्ययनशाला, वि.वि. सागर, शैलेन्द्र ठाकुर , पार्षद-परकोटा वार्ड ,राजकुमार पटेल पार्षद- बाघराज वार्ड,सेठ श्री टीकाराम , उद्योगपति,डॉ. आर, के, गर्ग,  है।  महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत विद्वानों द्वारा कबीर दर्शन पर पांचों दिन सत्संग होगा तथा आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती शैली के कबीर भजनों का आनंद भी प्राप्त होेगा। 

इस अवसर पर सद्गुरू कबीर वांग्मय (साहित्य) का विशाल प्रचार केंद्र तथा सद्गुरू कबीर की जीवन लालाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी।  अंतिम दिवस पर 34 संकल्प के साथ विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सायं 4 बजे से चौका आरती (गुरूपूजा)  पश्चात् पूज्य साधु-संतों की भेंट विदाई होगी एवं पाँचों दिन समस्ती अखण्ड भोजन भडारा चलता रहेगा।

इस अवसर में आश्रमस्थ संत श्री अर्जुनदास, संत शिवदास, एवं संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी- श्री प्रीतम सिंह , श्री आर. जी. ठाकुर, श्री लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, श्री आशीष ठाकुर , श्री नीरज सिंह , श्री हरनाम सिंह (स्प्ब्) श्री मुन्ना मुनीम , श्री डी. एस. ठाकुर, डॉं. देवेन्द्र सिंह , श्री रजनीश सिंह, श्री देवकीनंदन सकवार, श्री दिनेश तंतुवाय, श्री शैलेन्द्र पटवारी,  श्री धीरज सिंह, रामबरन, आनंद, विकास आदि उपस्थित रहे। _______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या




 

Share:

Archive