Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर गौरव दिवस: सीएम डा मोहन यादव एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के आगमन को लेकर विधायक ने ली तैयारी बैठक

सागर गौरव दिवस: सीएम डा मोहन यादव एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के आगमन को लेकर विधायक ने ली तैयारी बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर, 2024

सागर : विधायक शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सागर आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक ली,। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वय सागर के गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील के पुननिर्माण उपरांत लोकार्पण एवं लाखा बंजारा जी की प्रतिमा का लोकार्पण करने हेतु पधार रहे हैं।

विधायक श्री जैन ने बताया कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि 23 दिसंबर को दो दो माननीय मुख्यमंत्री हमारे मध्य होंगे हम उनका बुंदेली परंपरा से स्वागत करें,वे लोकार्पण के उपरांत चकराघाट पर गंगा आरती में सम्मिलित होंगे और तालाब में दीपदान करेंगे।उन्होंने कहा कि यह आयोजन  पूरे सागर वासियों का आयोजन है जिसमें हम सभी दिल से सम्मिलित हो और तालाब में आटे से बने हुए दीपक से दीपदान कर इस आयोजन में सहभागिता करें,इस कार्यक्रम में हम सागर के गौरव के रूप में उन विभूतियों को सम्मानित करेंगे, जो प्रदेश देश और दुनिया में सागर का नाम रोशन कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त सभी पार्षद अपने अपने वार्ड में पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित करें।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया,प्रदीप पाठक,विक्रम सोनी, मनीष चौबे , रीतेश मिश्रा,श्रीकांत जैन,अमित बैसाखिया,मेघा दुबे,नीरज यादव,यश अग्रवाल, संध्या भार्गव,रीतेश तिवारी,हेमंत यादव,धर्मेंद्र खटीक,अनूप उर्मिल,पराग बजाज,विशाल खटीक,डब्बू साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरव दिवस के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के साथ गौरव दिवस एवं सागर की लाखा बंजारा झील के लोकार्पण कार्यक्रम हेतु कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। सागर के गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  डा मोहन यादव ,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं म विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 23 दिसंबर को सागर आ रहे हैं, उनके आगमन को लेकर विधायक जैन ने निरीक्षण कर निर्देश दिए।

Share:

Sagar : डा अम्बेडकर के खिलाफ सदन में टिप्पणी: युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन : वाटर केनन का किया प्रयोग

Sagar : डा अम्बेडकर के खिलाफ सदन में टिप्पणी: युवक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन : वाटर केनन का किया प्रयोग

तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर, 2024

सागर: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर लोकसभा सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के निर्देशानुसार सागर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इजी.राहुल चौबे एवं युवा कांग्रेस शहर सागर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में भगवानगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान पुलिस के द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ पर वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया एवं पुलिस बल का प्रयोग किया गया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। जिसकी हम कड़ी निंदा करते है। बाबा साहब ने सर्वहारा विकास के लिए काम किया है संविधान की रचना की है ऐसे महामानव के बारे मे इस तरह टिप्पणी करना अशोभनीय है। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा की बाबा साहेब हमारे लिए ईश्वर तुल्य है अमित शाह के इस बयान की हम कड़े शब्दों मे निंदा करते है।कार्यक्रम का  आभार नीलेश अहिरवार ने माना।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रेखा चौधरी, आनंद अहिरवार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,रमाकांत यादव,शरद पुरोहित,महेश जाटव,सिंटू कटारे,गोवर्धन रैकवार, हीरालाल चौधरी,अवधेश तोमर,सागर साहू,हरिश्चंद्र सोनवार,भैयन पटेल,शैलेन्द्र तोमर,गंगाराम अहिरवार,रवि सोनी,धर्मेंद्र चौधरी,टीकारम दीवान,रोहित मांडलें,संजय रोहिदास,पवन जाटव,भूरे खटीक,रीतेश रोहित,आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित,उमेश चौधरी,जैद खान,महेश अहिरवार,संदीप चौधरी,आनंद अहिरवार,शुभम सोनी,अभिषेक तिवारी,रामकुमार सोनवार,सहजाद निहारिया,अजय बमदेले,वीरू चौधरी,आमिर खान,आशु खान,शनि चौधरी आदिल राईन, राहुल खटीक, सहित सौकड़ो लोग उपस्थित रहे।



Share:

महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना में हो रही देरी पर महापौर ने जताई नाराजगी: स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना में हो रही देरी पर महापौर ने जताई नाराजगी: स्थल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय अवधि में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश 


तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर ,2024

सागर :   गुरूवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम.आई.सी.सदस्यों एवं पार्षदों के साथ महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण किया। डेढ़ साल पहिले इस योजना के तहत् तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी ने एक करोड की राशि स्वीकृत की थी। मूर्ति स्थापना स्थल पर कार्य की गति धीमी पायी गई। पैडिस्टल का कार्य 30 प्रतिशत ही हुआ है। मूर्तिकार को आधी राशि का अग्रिम भुगतान देने की प्रक्रिया जारी है।  ट्रिया स्टेट डेब्लपर्स एवं प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर के प्रतिनिधि ने बताया कि मूर्ति का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। ठेकेदार ने बताया कि पैडिस्टल सहित अन्य सौन्दर्यीकरण का कार्य तीन महीनें में पूर्ण कर दिया जायेगा। विदित हो कि लगभग 60 लाख रूपये की लागत से महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित सहित 40 लाख रूपये की लागत से फाउडेंशन एवं सौन्दर्यीकरण आदि कार्य किये जायेंगे। 

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने योजना के इंजीनियर श्री संयम चतुर्वेदी को प्रभात मूर्तिकला केन्द्र ग्वालियर जाकर मूर्ति निर्माण कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, एम.आई.सी. सदस्य पं.श्री विनोद तिवारी, राजकुमार पटैल, श्रीमति संगीता जैन, पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव, श्री सोमेश जड़िया, पार्षद  शैलेन्द्र ठाकुर सहित रिशांक तिवारी, उपयंत्री महादेव सोनी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:

सी एम डॉ. यादव का सागर में संभावित आगमन : कमिश्नर एवं आई जी किया कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण

सी एम डॉ. यादव का सागर में संभावित आगमन : कमिश्नर एवं आई जी किया कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  18 दिसबंर 2024


सागर
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर के संभावित आगमन को लेकर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महा निरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के साथ कार्यक्रम स्थल संजय ड्राइव, हेलीपैड एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।


संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित सागर आगमन को लेकर विभिन्न कार्यक्रम स्थल संजय ड्राइव का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, पानी के टैंकर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉक्टर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी एवं संपूर्ण कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी, संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी कैमरे लगाए जाएं एवं पुलिस बल तैनात रहेगा।

पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने- जाने वाले वाहनों एवं आमजनों को कम से काम चलना पड़े इसके लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की जावे।

 कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ लाखा बंजारा झील के मुख्य प्रवेश द्वार के आस पास पार्किंग व्यवस्था देखी। झील के किनारे पर बने पाथवे पर चलते हुए झील एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहां लगाए गए वोट,  प्लांटेशन सहित आर्टिफैक्ट्स की जानकारी ली। उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन को ट्रायल करने के निर्देश दिये साथ ही चलवा कर देखा। ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई के निर्देश भी दिये।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2024


 

जय श्री राम

हमारे जीवन में आने वाली कई शिक्षाएं एक दूसरे के से भिन्न होती हैं  । जैसे एक शिक्षा है सठे-साठ्यम् समाचरेत । अर्थात दुष्ट के साथ दुष्ट का व्यवहार करो ।   दूसरी शिक्षा है जो तू को कांटा  बुये ताहि बोई तूं  फूल । यह दोनों शिक्षाएं एक दूसरे के विरुद्ध है परंतु हमें समय-समय पर दोनों को मानना पड़ता है ।  इसी तरह से किस समय आपको सफलता प्राप्त करने के लिए क्या  करना चाहिए यह बताने के लिए आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 के राशिफल के साथ उपस्थित हूं । 

राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा ।

सप्ताह के प्रारंभ से 17 तारीख को 8:48 रात तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि मिथुन होगी ।  भाग्य इनका साथ देगा ।  एकाएक इनके काम बन जायेंगे । 17 तारीख को 8:48 रात से 20 तारीख को प्रातः काल 4:18 a.m तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कर्क होगी ।  इन बच्चों को अपने जीवनसाथी और अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 20 दिसंबर के प्रातः काल 4:18 a. m. से लेकर 22 तारीख को 2:30 दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि सिंह होगी  । इन बच्चों को अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  उनकी संतान बहुत ऊंचे पद तक पहुंचेगी।  इनको भी बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी ।  22 तारीख को 2:30 दिन से सप्ताह के अंत तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य  आपका साथ देगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर अच्छे हैं  । 22 दिसंबर को 2:00 बजे दोपहर के बाद से आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

वृष लग्न राशि:-

आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है  । भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग थोड़ा कम मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22  दिसंबर लाभदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तथा बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान या उनके किसी अवतार के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  एकाएक आपके काम बन सकते हैं ।  कार्यालय में आप फालतू के बहस में ना पड़े  ।  आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

कर्क लग्न राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपको अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान भी आपके साथ सहयोग करेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर परिणाम दायक हैं  ।  16 और 17 दिसंबर को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन माला गायत्री मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह लग्न राशि:-

अगर आपके ऊपर किसी प्रकार का ऋण है तो उसमें कमी होगी ।  आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको इस सप्ताह अपने शत्रुओं से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख  लाभ वर्धक है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।   माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर मंगलप्रद हैं ।  20-21 और 22 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष  का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  । आपके क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद है ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर मंगल दायक हैं । 22 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान दें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  । आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।   धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपको अपने  संतान से इस सप्ताह कोई सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 दिसंबर अनुकूल हैं  ।  इस सप्ताह  आप 16 और 17 दिसंबर को सावधान रहकर कोई भी कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी से कार्य करें  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  18 और 19 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में  प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को  हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।  धन आने की उम्मीद है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कार्यालय में आपका समय ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 , 19 और 22 तारीख के दोपहर के बाद का समय सावधानी से कार्य करने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर लाभदायक हैं  ।  20-21 और 22 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024

खुरई
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में खुरई नगर के विभिन्न वार्डों के लिए स्वीकृत हुए 20  करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खुरई नगर में बीएलसी योजना के तहत 5000 नये पीएम आवास, एएचपी योजना के तहत 250 नये निर्मित आवास, नपा के नवीन भवन हेतु 8 करोड़, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स हेतु 8 करोड़, मिडवे ट्रीट हेतु 10 करोड़, स्मार्ट पार्किंग हेतु 10 करोड़, हनौता पर्यटन क्षेत्र विकास हेतु 25 करोड़ और बड़ा तालाब के चारों ओर लाइटिंग,पाथवे निर्माण हेतु 6 करोड़ जैसे 300 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए थे जिन पर यहां काम चल रहा है।


     स्थानीय कार्यकर्ता व जनसामान्य ने खुरई पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का कई जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक उन्हें ले जाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आज 20 करोड़ लागत के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया है उनमें विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, खिमलासा रोड के दोनों ओर का डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट के साथ चौड़ीकरण, जेल की डबल स्टोरी बैरक, टीहर रोड की बाइंडिंग सहित सीसी निर्माण के अनेक कार्य शामिल हैं।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर खुरई के विकास की यात्रा आरंभ हो रही है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम पिछले एक साल में खुरई के विकास को लेकर जितना पीछे हुए हैं उस रफ्तार को भी अगले चार साल के भीतर तय करेंगे और खुरई एक बार फिर विकास में नंबर वन बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए इतने काम खुरई के लिए स्वीकृत किए थे कि आज भी खुरई सबसे ज्यादा संचालित विकास कार्यों वाली नगर पालिका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें 175 करोड़ की सीवर योजना लागू करने वाली खुरई नपा प्रदेश की एकमात्र नपा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुरई नगर का विकास नगर की भविष्य की नियोजित प्लानिंग के साथ किया था और इसके लिए एक एक वार्ड की पृथक प्लानिंग की गई।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने खुरई नगर में 15 हजार आवासीय पट्टे वितरित कराए जो दशकों से लंबित थे। खुरई में गरीबों के आवास, स्कूल, पार्क, सामुदायिक भवनों, मंदिर निर्माण आदि के लिए 34 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुरई में ऐसे हैं जिन्होंने सार्वजनिक उपयोग की सरकारी जमीनों पर कब्जे कराए थे। अभी ऐसी और भी सरकारी जमीनें हैं जिनको अतिक्रमण से मुक्त कर सार्वजनिक हित में लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी पैसा बड़ी कठिनाई से आता है। इसके उपयोग में गड़बड़ी, गुणवत्ता विहीन निर्माण, गलत कार्य, गुंडागर्दी जैसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कठोर कार्रवाई होती रहेगी। पूर्व मंत्री ने दुबे कालोनी के कई विकास कार्यों को स्वीकृत करते हुए एक सप्ताह में इनका काम आरंभ करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

डोहेला में खुरई महोत्सव की घोषणा

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में डोहेला खुरई महोत्सव के कलाकारों व तिथियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मुंबई की सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट मोनाली ठाकुर, 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर कुमार विश्वास, 16 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां होंगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डोहेला खुरई महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी पूरी भव्यता, गरिमा और व्यवस्थाओं के साथ होगा।

     कार्यक्रम में एम. एस. ठाकुर, मूरत सिंह पिपरिया, रामनिवास माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई, जनपद अध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, संतोष दुबे, मुन्ना रोकड़या, अशोक कुमार मुड़ोतिया, जय कुमार मुल्ला जी, लाखन सिंह यादव, बलराम यादव, मनोज दुबे, माधव सिंह सिलोधा, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, संतोष जोशी, देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बल्लू यादव, सुनील गढ़ौला, ओमप्रकाश बिलैया, गोपाल नेमा, शुभचंद्र जैन, हेमंत ठाकुर मुहली, संजय समैया, सीएमओ राजेश महतेले, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, हेमंत राजा ,सभी पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

शीतलहर : सागर जिले में तापमान में गिरावट :सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे की पहले नहीं लगेंगे : कलेक्टर

शीतलहर : सागर जिले में तापमान में गिरावट :सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे की पहले नहीं लगेंगे : कलेक्टर 


 तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर 2024 

सागर : शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में अत्यंत गिरावट होने के कारण जिले के सभी विद्यालय प्रातः 9 बजे से पहले प्रारंभ नहीं होंगे। उक्त आदेश कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा दिया गया।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिला के अंतर्गत शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय / अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक संस्थायें दिनांक 12.12.2024 से आगामी आदेश तक प्रातः 9.00 बजे से पहले संचालित न की जावें।
परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जावें। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Share:

भाजपा के सागर सहित 5 विधानसभाओं के 33 मंडलों के लिए रायशुमारी संपन्न हुई

भाजपा के सागर सहित 5 विधानसभाओं के 33 मंडलों के लिए रायशुमारी संपन्न हुई


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024

सागर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहें संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ समितियों के गठन उपरान्त मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके लिए बुधवार को धर्म श्री स्तिथ संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे चुनाव सह अधिकारी,डॉ.विनोद पंथी,डॉ.वीरेन्द्र पाठक की उपस्थिति में रायशुमारी की गई

रायशुमारी के लिए आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने मंडल  के लिए निजी राय अनुसार कम से कम एक व अधिकतम तीन नाम (स्वयं के अलावा) लिखकर निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी रायशुमारी प्रक्रिया में क्रमशःमंडल वार चली जो लगातार दिन भर चलती रही जिसके प्रथम दिवस सागर,देवरी,बंडा,नरयावली,

बीना,सुरखी विधानसभा के कुल 33 मंडलो (नवीन मंडल सहित) के लिए रायशुमारी अनुशासनात्मक रूप से संपन्न हुई

रायशुमारी के पूर्व आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे ने निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी व निर्वाचन संबंधी सभी नियमों व संगठनात्मक आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का आग्रह किया!

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि रायशुमारी के मंडल मे निवारत जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,सह संयोजक,जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष,महापौर,जिला पंचायत सदस्य,पूर्व विधायक,सांसद,प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष,निगम मंडल के पूर्व अध्यक्ष आपेक्षित रहें!



Share:

Archive