Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और पक्का इरादा है तो आप जीवन में जरूर सफल होंगे :न्यायाधीश गंगाचरण दुबे ▪️मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम कलाकृति है, अपनी प्रतिभा को पहचानें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें- कुलपति

कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और पक्का इरादा है तो आप जीवन में जरूर सफल होंगे :न्यायाधीश गंगाचरण दुबे

▪️मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम कलाकृति है, अपनी प्रतिभा को पहचानें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें- कुलपति

तीनबत्ती न्यूज.30 नवंबर, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ 26 से 30 नवम्बर 2024 तक आयोजित किया गया. युवा उत्सव में 23 विश्वविद्यालयों के कुल 955 प्रतिभागियों ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पुरा छात्र और मंदसौर जिले के प्रधान न्यायाधीश गंगाचरण दुबे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और डॉ. गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस दौरान एआईयू पर्यवेक्षक अरुण पाटिल, तकनीकी पर्यवेक्षक दीपक झा, विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस. पी. उपाध्याय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. ए. डी. शर्मा मंचासीन थे. प्रो. ए. डी. शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. सांस्कृतिक परिषद समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने युवा उत्सव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. 



मुख्य अतिथि गंगाचरण दुबे ने स्वामी विवेकानंद के कथन ‘उठो, जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करो’, का सन्दर्भ लेते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करने चाहिए और उसको प्राप्त करने के लिए जी तोड़ श्रम करना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सफलता के सूत्र बताये. उन्होंने कहा कि संघर्ष करने वाले हमेशा जीत हासिल करते हैं इसलिए संघर्ष से कभी घबराना नहीं चाहिए. सदैव कर्मशील रहिये. कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और पक्का इरादा है तो आप जीवन में जरूर सफल होंगे. उन्होंने कहा कि जीवन में इच्छा का भी होना बहुत आवश्यक है. तीव्र इच्छा से सामान्य मनुष्य भी असाधारण शक्ति पैदा कर लेता है. उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे विचार रखना चाहिए. अच्छे विचारों से जिन्दगी बदलती हैं. अच्छी आदतें आपका चरित्र निर्माण करती हैं और यही सब मिलकर राष्ट्र का निर्माण करते हैं. जीवन में सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. गलत सोच से व्यक्ति अपनी आत्मशक्ति खो देता है. उन्होंने बहुत ही प्रेरक उद्बोधन दिया जिसे विद्यार्थियों के बीच काफी सराहा गया.


अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इतने बड़े युवा महोत्सव का आयोजन एक चुनौती थी. लेकिन डॉ. सर हरीसिंह गौर की प्रेरणा से यह आयोजन इतने व्यापक स्वरुप में संभव हो पाया. क्योंकि उनकी प्रेरणा से बड़ी से बड़ी चुनौतियां आसान हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सागर शहर और विश्वविद्यालय का मूल स्वभाव है- अतिथि देवो भव. इस भावना के साथ हमारे सागर शहर के गणमान्य नागरिकों, विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और सभी सदस्यों ने लगातार परिश्रम के साथ कार्य करते हुए इस आयोजन को सफल बनाया है. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में हार जीत लगी रहती है लेकिन इस आयोजन के माध्यम से आपने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है. मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम कलाकृति है और उन्होंने हर एक मनुष्य को अनोखा बनाया है. हर एक व्यक्ति के पास कोई न कोई प्रतिभा है. ये सारी प्रतिभाएं जब मिलती हैं तो एक टीम बनती है. सभी अपनी प्रतिभा को पहचानें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता आपके कदम चूमेगी. 




सांस्कृतिक रैली, फोक आर्केस्ट्रा, स्किट, ओवर ऑल (थियेटर) में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय नंबर वन, ओवरऑल चैम्पियन में रहा फर्स्ट रनर अप


डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को सांस्कृतिक रैली, फोक आर्केस्ट्रा, स्किट में प्रथम स्थान मिला. थियेटर विधा में ओवर ऑल पहला स्थान मिला है. साथ ही ओवर ऑल चैम्पियनशिप में विश्वविद्यालय फर्स्ट रनर अप रहा.

युवा उत्सव के दौरान पाँच समूहों में समूह नृत्य (भारतीय), समूह नृत्य (पाश्चात्य), फोक ऑर्केस्ट्रा, लोक/आदिवासी नृत्य, शास्त्रीय वादन एकल (पर्क्यूशन), शास्त्रीय वादन एकल (गैर-पर्क्यूशन), क्लासिकल वोकल सोलो (हिंदुस्तानी या कर्नाटक), वेस्टर्न वोकल (सोलो), लाइट वोकल (सोलो), पश्चिमी वाद्य यंत्र (एकल), एकांकी नाटक, वन एक्ट प्ले, क्लासिकल डांस, माइम, मिमिक्री, वाद-विवाद, क्विज़, भाषण, पोस्टर, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, स्पॉट फ़ोटोग्राफ़ी, इंस्टॉलेशन, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, मेहंदी, कोलाज और रंगोली सहित कुल 27 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. 

वरऑल चैम्पियनशिप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को मिली लाखा बंजारा ट्रॉफी


युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्रॉफी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को मिली. अतिथियों द्वारा उन्हें लाखा बंजारा ट्रॉफी प्रदान की गई. प्रतियोगिता के अन्य परिणाम इस प्रकार हैं. 

संगीत श्रेणी में ओवर ऑल विजेता देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर को कृष्णगोपाल श्रीवास्तव ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को विट्ठल भाई पटेल ट्रॉफी तथा सेकंड रनर अप रानी दुर्गावती विश्वविद्यलय जबलपुर को शरद तात्या ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस श्रेणी के क्लासिकल वोकल सोलो में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ द्वितीय, आईटीएम ग्वालियर तृतीय, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (पर्कशन) में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर प्रथम, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वितीय, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल तृतीय, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (नॉन-पर्कशन) में भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ प्रथम, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वितीय, बीएचयू वाराणसी तृतीय, लाइट वोकल (इंडियन) में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर प्रथम, आईटीएम ग्वालियर द्वितीय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर तृतीय, वेस्टर्न वोकल सोलो में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर प्रथम, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन) में  ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना प्रथम, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, ग्रुप सॉन्ग (वेस्टर्न) में  दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा प्रथम, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, फोक ऑर्केस्ट्रा में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर प्रथम, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन द्वितीय, ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना तृतीय, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा तृतीय स्थान पर रहे. 



नृत्य श्रेणी में ओवर ऑल विजेता देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर को विष्णु पाठक ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप एकेएस विश्वविद्यालय सतना को प्रेम गुरुजी ट्रॉफी और सेकंड रनर अप डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को चुन्नीलाल रैकवार ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस श्रेणी के  फोक/ट्राइबल डांस में  ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना प्रथम, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वितीय, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर तृतीय, क्लासिकल डांस में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह द्वितीय, भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ तृतीय स्थानों पर रहे.

साहित्यिक विधा में ओवरऑल विजेता

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को कामता प्रसाद गुरु ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय तथा सेकंड रनर अप रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को सहोद्रा राय ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस श्रेणी के क्विज़ में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर प्रथम, बीएचयू वाराणसी द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, भाषण प्रतियोगिता (एलोक्यूशन) में बीएचयू वाराणसी प्रथम, आचार्य नरेंद्र विश्वविद्यालय अयोध्या द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, वाद-विवाद (डिबेट) में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय तथा आचार्य नरेंद्र विश्वविद्यालय अयोध्या तृतीय स्थान पर रहे. 





नाट्य श्रेणी (थिएटर) में ओवरऑल विजेता डॉ. हरीसिंह गौर विवि सागर को श्यामकांत मिश्र ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप देवी अहिल्या विवि और राजा मानसिंह तोमर विवि को दिनेशभाई पटेल ट्रॉफी, सेकेण्ड रनर अप विक्रम विवि उज्जैन व एकेएस विवि सतना को महेंद्र मेवाती ट्रॉफी प्रदान की गई. इस श्रेणी के वन-एक्ट प्लेमें राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर प्रथम, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वितीय, ए.के.एस. विश्वविद्यालय सतना तृतीय, स्किट में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर प्रथम, राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, माइम में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वितीय, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन तृतीय, मिमिक्री में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर प्रथम, राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय और बीएचयू वाराणसी तृतीय स्थान पर रहे.




फाइन आर्ट्स श्रेणी में ओवर ऑल विजेता बीएचयू वाराणसी को शिव कुमार श्रीवास्तव ट्रॉफी, फर्स्ट रनर अप स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि मेरठ एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि आगरा को विवेक दत्त झा ट्रॉफी, सेकेण्ड रनर अप विक्रम विवि उज्जैन व् राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि को विवेक दत्त झा ट्रॉफी प्रदान की गई. इस श्रेणी के ऑन द स्पॉट पेंटिंग में बीएचयू वाराणसी प्रथम, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वितीय, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा तृतीय, कोलाज में बीएचयू वाराणसी प्रथम, राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, पोस्टर मेकिंग में बीएचयू वाराणसी प्रथम, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वितीय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर तृतीय, क्ले मॉडलिंग में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन प्रथम, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वितीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर तृतीय, कार्टूनिंग में बीएचयू वाराणसी प्रथम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वितीय, विक्रम विश्वविद्यालय तृतीय, रंगोली में भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ प्रथम, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वितीय, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ तृतीय, स्पॉट फोटोग्राफी में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा प्रथम, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ द्वितीय, जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय भोपाल तृतीय, इंस्टॉलेशन में बीएचयू वाराणसी प्रथम, राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वितीय, आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय अयोध्या तृतीय, मेहंदी में बीएचयू वाराणसी प्रथम, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वितीय और ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना तृतीय स्थान पर रहे. 






सांस्कृतिक रैली में* डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर प्रथम स्थान पर रहा. राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वितीय और जागरण लेकसिटी विश्वविद्यालय, भोपाल तृतीय स्थान पर रहे. 

दल प्रबंधकों और छात्र प्रतिनिधियों ने दिया फीडबैक   

एकेएस विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दल प्रबंधकों ने फीडबैक प्रस्तुत किया. इन सभी ने आयोजक विश्वविद्यालय की मेजबानी, स्वागत, सत्कार, भोजन, आवास, तकनीकी सहयोग एवं अन्य सभी तरह के सहयोग के लिए आभार जताया.                              एकेएस विवि सतना के दल ने बरेधी नृत्य और डॉ. हरीसिंह गौर विवि के दल ने फोक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष ने किया. आभार डॉ. एस. पी. उपाध्याय ने व्यक्त किया. राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ.

Share:

Sagar:मेडिकल स्टोर सहित खाद्य दुकानों पर हुई कार्रवाई

Sagar:मेडिकल स्टोर सहित खाद्य दुकानों पर हुई कार्रवाई



तीनबत्ती न्यूज :  30 नवंबर 2024 
सागर : मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही  है।  मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला सुरक्षा खाद्य अधिकारी श्रीमती प्रीति राय, जिला अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री प्रिया स्वरूप एवं औषधि निरीक्षक श्री मनीष सुमन के द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री की दुकानों, रेस्टोरेंट एवं मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण की कार्रवाई की गई। 

उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली संचालित उचित मूल्य की दुकानों से फोर्टीफाग चावल एवं नमक की गुणवत्ता की जांच न्यूट्रिशन इंटरनेशनल भोपाल के साथ, पगारा रोड स्थित वेयर हाऊस, तिली तिराहा कन्ट्रोल संचालक श्री अनिल पाराशर से फोर्टीफाग एवं नमक के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये गए।




तिली रोड स्थित विद्यासागर शॉपिंग मॉल से लेबिल संबंधी अनियमित्तताओं की जांच हेतु बेसन, वेज सेवइयां, रोस्टेड चना के नमूने लिए गए। राधाकृष्ण रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया जहां से हेना पाकीजा, हेना पेड़ा, टोस्ट के नमूने जांच हेतु संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए।
इसी प्रकार मेडिकल स्टोर की जांचों में आजाद मेडिकल स्टोर , सचिन मेडिकल स्टोर, सुनील मेडिकल स्टोर, दीपकमल मेडिकल स्टोर, न्यू संदीप मेडिकल स्टोर, अनुभव मेडिकल स्टोर, श्री निदान मेडिकल स्टोर से सैंपल जांच की गई एवं नमूने लिए गए।
  



Share:

सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल बंद : नाबालिग लड़की के प्रसव पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल बंद : नाबालिग लड़की के प्रसव पर  प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज : 30 नवंबर, 2024
सागर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तमौरी के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सूर्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को बंद किया गया है। हॉस्पिटल में एक नाबालिग की डिलेवरी नियम विरुद्ध हुई। बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने यह पहुंचकर पूरी कार्रवाई कराई थी। इस मामले में आरोपी लड़के के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी ने बताया कि 26 नवंबर को 2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल, रेल्वे स्टेशन रोड, सागर म.प्र. में नाबालिग लड़की का प्रसव कराया गया, जिसकी सूचना मिलने के बाद जिला नोडल म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) जिला सागर ने 27 नवंबर 2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल में जांच की।

जिसमें नाबालिग लड़की के प्रसव से संबंधित दस्तावेज लिए साथ ही उक्त हॉस्पिटल को नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के संबंध में स्पष्टीकरण देने बावत पत्र जारी किया गया | पूर्व में दिनांक 14/10/2024 को सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन डॉ राहुल धाकड़ (एमबीबीएस) की जगह डॉ प्रदीप रोहण (एमबीबीएस एमडी) आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा किया गया था। उक्त आवेदन में डॉ प्रदीप रोहण की सहमति पत्र का भी लेख था परंतु पत्र के साथ यह दस्तावेज संलग्न नहीं था। डॉ प्रदीप रोहण से दूरभाष पर बात करने पर उनके द्वारा सहमति पत्र देने की बात कही गई, परंतु दिनांक 28/11/2024 तक जमा नहीं किया गया | दिनांक 30/11/2024 को इस कार्यालय से गठित दल ने सूर्या मल्टी स्पैशलिटी हॉस्पिटल रेल्वे स्टेशन रोड जाकर हॉस्पिटल को बंद किया।

Share:

विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री लखन पटेल

विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री लखन पटेल 

तीनबत्ती न्यूज : 30 नवंबर, 2024

विधायक खेल महोत्सव के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ने नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित खेल महोत्सव के रंगारंग समापन अवसर पर व्यक्त किए।

इस अवसर पर विधायक  प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत,  गौरव सीरोठिया, हरिराम सिंह, डॉ.अनिल तिवारी, मिहीलाल अहिरवार, डॉ.राजेंद्र यादव, श्री देवेंद्र कश्यप, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्रीमती सपना तिवारी सहित एवं अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में छात्राएं प्रतियोगी मौजूद थे। 


मंत्री श्री लखन पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए खेल महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा और इसकी शुरुआत हमारे विधायक श्री प्रदीप लारिया ने की है। उन्होंने कहा कि इस खेल महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभागी अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और इसी के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। 

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करना था।महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था जिनमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्साकशी सहित अन्य खेल शामिल थे।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इन खेलों में ग्रामीण खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल महोत्सव के माध्यम से सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर विधायक  प्रदीप लारिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी को खेल अत्यंत आवश्यक होते हैं इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में खेल को शामिल करना चाहिए और खेलना चाहिए। विधायक श्री लारिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों  का कार्य विकास के साथ-साथ खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का भी होता है। इस खेल महोत्सव से विद्यार्थी अपने शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेल भी खेल लेते हैं और अपना विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपना आगे का भविष्य तय कर सकते है और आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि आज इस खेल महोत्सव में 30 स्कूलों के 4000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और खेल-खेले। 

विधायक श्री लारिया ने कहा कि आज जो खिलाड़ी पराजित हुए हैं वो सभी और मेहनत करके विजय श्री प्राप्त करेंगे ऐसा आज वह संकल्प लेकर जाएं।विधायक लारिया ने कहा कि इस खेल महोत्सव को वृहद एवं सफलतम स्वरूप प्रदान करने में संलग्न आयोजनसमिति सदस्यों ने अपना समर्पण एवं कीमती समय देकर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

उन्होंने कहा कि आने वाली 5 दिसंबर से सागर में विधायक खेल महोत्सव शहरी का आयोजन होगा जिसमें नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।जिला पंचायत के अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता में आकर मुझे अपने बचपन की यादें ताजा हो गई। जब हम सभी इसी प्रकार स्कूल में खेल खेला करते थे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी खेलना चाहते है उसके लिए खेल महोत्सव उचित प्लेटफार्म है और इसी प्लेटफार्म के माध्यम से वह आगे बढ़ सकता है उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के साथ सभी को खेलना अत्यंत आवश्यक है। खेलने से एवं पढ़ने से सम्पूर्ण विकास होता है। 

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बैंड दल एवं फील्ड मार्शल रविंद्र खाटोल के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया । सभी अतिथियों द्वारा खड़े होकर सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक स्तुतियां भी प्रस्तुत की गई। सभी अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव में विजय होने पर पुरस्कार वितरण भी किया।इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर मिश्रा, श्री कैलाश यादव, श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत, श्री पप्पू फुसकेले, नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह, श्री विवेक सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर, डॉ.अजय व्यास एवं श्रीमति दिव्या तिवारी ने किया जबकि आभार खेल महोत्सव के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना।

Share:

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए मंत्री गोविंद राजपूत

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर, 2024

सागर : मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर मैदान में किया गया जहां 45 संस्थानों से लगभग 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए जहां उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर टीम विजेता होती है खेल मे हार जीत होती रहती है। जो टीम आज हर गई है वह कल जीतेगी भी हर खिलाड़ी को अपने खेल के लिए निखारने को समय देना चाहिए जिससे अगली बार वह और बेहतर प्रदर्शन कर सके। 



मंत्री श्री राजपूत ने प्रतियोगिता में शामिल विजेता, उप विजेता टीमों सहित खिलाड़ियों के लिए पुरूषकार वितरित करते हुए आयोजक समिति को बधाईयां एवं शुभकामनााएं दीं। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मजदूर संद्य के आशीष सिंह, बीना से सीनियर मैनेजर हर्ष वर्धन तोमर, बूंद मल्टी फूड प्रा.लि. से सौरभ सिंघई, क्षेत्रीय अधिकारी सुनील जैन सहित भाजपा नेता देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जाहर सिंह, नेवी जैन, अनिल पीपरा शामिल रहे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  



Share:

Sagar: संगठन पर्व के अंतर्गत भाजपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

Sagar: संगठन पर्व के अंतर्गत भाजपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर,2024

सागर।  सागर जिले ने कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से 2197 बूथों में से 1867 बूथों में बूथ अध्यक्ष सहित पूरी बूथ समितियों का गठन पूर्ण किया है। जिले की 85 प्रतिशत बूथों में बूथ समिति गठित हो चुकी है। शेष समितियों का गठन भी जल्द हो जाएगा। सदस्यता अभियान के साथ सक्रिय सदस्यता अभियान में भी कार्यकर्ता के परिश्रम से सागर जिले ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। महिला सशक्तिकरण को बढावा देते हुए जिले के हर बूथ पर महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के संकल्प को चरितार्थ करते हुए बूथ समितियों में सभी समाजों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सागर में संगठन पर्व के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।

कार्यशाला मे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल विधायक वीरेंद्र सिंह,सह निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र पाठक,डॉ.विनोद पंथी,श्रीमती सीमा सिंह,महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी,जाहरप्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, सिंह,शशि कैथोरिया जिला महामंत्री श्याम तिवारी, अमित कचहरियों, मोनू चौहान मंचसीन रहें।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि हम संगठन पर्व के अगले चरण में प्रवेश कर रहें हैं जिसमें हम मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का  चुनाव करेंगे यह प्रक्रिया 1 दिसंबर  से प्रारंभ होगी जिसके अंतर्गत मंडल और जिला अध्यक्ष का चुनाव सब मिलकर समन्वय व सर्वसम्मति से पूरा करेंगे। हम सब मिलकर ऐसा मंडल अध्यक्ष चुनेंगे जो आगे चलकर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में मंडल और बूथ अध्यक्ष अहम कड़ी है और यही हमारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।


कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा परिवार सर्वव्यापी, सर्वसमावेशी और सर्वस्वर्शी है, जिसकी झलक आने वाले दिनों में भाजपा संगठन में भी दिखेगी। भाजपा सभी समाज वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करती है और सभी को समाज में समान अवसर मिले, ऐसा विचार लेकर कार्य करती है। भाजपा संगठन तकनीकी के प्रयोग के साथ आने वाले वर्षों की चुनौतियों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर अपने संगठन पर्व की प्रक्रिया को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षमता,विचार केंद्रित समाज का संतुलन व नेतृत्व करने वाले मंडल व जिला अध्यक्ष बनाएं, ताकि आने वाले दिनों में भाजपा का संगठन और अधिक मजबूती के साथ समाज की सेवा का कार्य करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पर्व ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा में संगठन ही सर्वोपरि है और बूथ अध्यक्ष कितना महत्वपूर्ण होता है। जिले में 85 प्रतिशत बूथ समितियों का गठन हो चुका है, शीघ्र ही 100 प्रतिशत हो जाएगा। हम सभी मिलकर संगठन पर्व में सर्वसम्मति और समन्वय से फिर एक बार संगठन पर्व की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे साथ ही उन्होंने अगले चरण के करणीय कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी दी।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया।कार्यशाला में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,मंडल सहयोगी,मोर्चा अध्यक्ष सहित आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  




Share:

नरयावली खेल महोत्सव नगना खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाएं अपनी प्रतिभा के जोहर

नरयावली खेल महोत्सव नगना खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दिखाएं अपनी प्रतिभा के जोहर 


तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर, 2024

सागर : नारयावली क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज अंचल के छात्र-छात्राओं को सशक्त मंच प्रदान करने विधायक इंजी.प्रदीप लारिया अनेक वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन करते आ रहे है।आज महोत्सव के दूसरे दिन विधायक लारिया ने खेल मैदान पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। नगना स्टेडियम में 30 से अधिक स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा की जोहर दिखाएं।




प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी फायनल में अंडर 15 बालक वर्ग में  विजेता सीएम राईज नरयावली, उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालिका वर्ग में सीएम राइज़ नरयावली और उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता डीएसबी स्कूल सदर, खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग और उपविजेता हाई स्कूल ज रूवाखेड़ा, खो-खो बालिका वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग,उपविजेता यू पीएस एकलव्य जरूआखेड़ा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा, उपविजेता उमावि जरूआखेड़ा, वॉलीबॉल उपविजेता बालक वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा ने स्थान प्राप्त किया।


इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों की बालक एवं बालिकाओं द्वारा विभिन्न दौड़, हाई जंप और शतरंज और रस्साकस्सी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  



Share:

भजन संध्या के रूप में जन्मदिन समारोह मनाना नया उदाहरण, अबिराज सिंह पिता के पूरक बनें - पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव ▪️रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या में भक्ति भाव से भरे दर्शक झूमते रहे साथ में पूर्व मंत्री द्वय

भजन संध्या के रूप में जन्मदिन समारोह मनाना नया उदाहरण, अबिराज सिंह पिता के पूरक बनें - पूर्व मंत्री पं गोपाल भार्गव

▪️रुद्राक्ष धाम में आयोजित भजन संध्या में भक्ति भाव से भरे दर्शक झूमते रहे साथ में पूर्व मंत्री द्वय

(भजन संध्या में भजनों पर झूमे पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, बृजबिहारी पटेरिया और राजबहादुर सिंह )

तीनबत्ती न्यूज : 29 नवंबर ,2024

सागर। जन्मदिन तो बहुत लोग मनाते हैं लेकिन यह एक नया प्रशंसनीय उदाहरण है कि जन्मदिन को भजन संध्या के साथ धार्मिक वातावरण में मनाया जाए। अबिराज सिंह जी अपने पिता की तरह धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चल रहे हैं अबिराज को आशीर्वाद है कि वे अपने पिता के पूरक बनें। यह विचार पूर्व मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव ने रुद्राक्ष धाम मंदिर में आयोजित भजन संध्या में अपने संबोधन में व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि पिता यदि श्रेष्ठ काम करता है तो संतान कभी ऐसी नहीं होगी जो कुल पर कलंक लगाए। हमारी सनातन संस्कृति में एक राजनैतिक व्यक्ति के लिए यही बहुत बड़ा पुण्य और बड़ी कमाई है कि उसके बच्चों में कोई दुर्गुण नहीं आए। उन्होंने कहा कि इस भजन संध्या के कारक मेरे भतीजे अबिराज सिंह का वक्तव्य बताता है कि वे कितने आगे जाएंगे। कम उम्र में अच्छा अध्ययन उन्होंने किया है। वे अपने पिता की तरह धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चलते हैं। अबिराज ने रामायण और महाभारत के प्रेरक उद्धरण दिए हैं इससे उनके संस्कारों की श्रेष्ठता का पता चलता है।

 पूर्व मंत्री पं श्री भार्गव ने कहा कि जन्मदिन तो बहुत से लोग मनाते हैं, अनेक नवधनाढ्यों, उद्योगपतियों के जन्मदिन सीबीच और हिल स्टेशनों पर महंगी शराबों ,विद्रूप नाच गानों की फूहड़ता के साथ मनाए जाते हैं। उनकी शादियों में निर्थक अनुपयोगी रूप से अरबों खरबों रुपए खर्च किए जाते हैं जिनका देश के गरीबों को कोई फायदा नहीं होता सिर्फ फिजूलखर्ची और खुद के वैभव का प्रदर्शन मात्र होकर रह जाता है। ऐसे वातावरण में भूपेंद्र जी को धन्यवाद जिन्होंने इस पवित्र परिसर में भक्ति भाव और आध्यात्मिक अनुभूतियों के साथ ऐसा कार्यक्रम रखा जो पहचान बन गया है।


पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि राजनीति में रहते हुए ऐसे उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए जिसका अनुसरण सभी कर सकें। नई गाड़ियां,फाइव स्टार होटलों की महफिलें की संस्कृति के साथ जन्मदिन मनाना भारतीय राजनीति में कलंक की तरह हैं। राजनीति में आई विद्रूपता को समाप्त होना चाहिए और विद्रूपताओं को समाप्त करने का बीड़ा उठाने का काम कोई राजनेता ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह भजन संध्या सिर्फ जन्म दिन समारोह नहीं है यह संदेश है कि हमें परिवार को किस तरह धर्म संस्कृति के मार्ग पर चलाना है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है जो संस्कृति ,सनातन और सन्मार्ग के आदर्शों पर चले।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता श्री अबिराज सिंह ने कहा कि रुद्राक्ष धाम की भूमि भगवान शिव जी की पवित्र भूमि है। मेरे जीवन का लक्ष्य गरीबों का कल्याण, नारी शक्ति का सम्मान, युवाओं की शिक्षा और गौरवशाली भारत का निर्माण है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी की सबसे बड़ी सीख है कि मित्रता कैसे करना और कैसे निभाना है। गरीब मित्र सुदामा को द्वारकाधीश ने तीन मुट्ठी चावल के उपहार के बदले तीनों लोक और अपना निवास भी दे दिए थे। यह हमारी सनातन संस्कृति है। रावण का वध करने वाले वीर का दर्शन करने युद्ध भूमि में आईं रावण की पत्नी मंदोदरी को उनके चरणों और छाया की ओर देखते प्रभु श्री राम से मंदोदरी ने कहा था कि नारी का ऐसा सम्मान करते हुए आपको देख रही हूं तो मुझे मेरे प्रश्न का उत्तर और अपने पति रावण और उनका वध करने वाले राम के बीच का फर्क ज्ञात हो गया। यह भी जान पाई कि आपको मर्यादा पुरुषोत्तम राम क्यों कहा जाता है।

युवा भाजपा नेता अबिराज सिंह ने संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत में उनकी प्रतिष्ठा नहीं होती जो धन कमाते हैं, अपितु उनकी ज्यादा प्रतिष्ठा होती है जो धन को जन सेवा और धार्मिक कार्यों में लगाते हैं। अबिराज सिंह ने कहा कि श्रद्धेय रतन टाटा जी और डा हरी सिंह गौर जी का जीवन हमारे सामने इसका उदाहरण है।

भजन संध्या में देश के विख्यात भजन गायकों अभिलिप्सा पांडा, विजय राजपूत और सुनील शर्मा के भजनों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात तक भक्ति भाव में झूमते रहे। अभिलिप्सा पांडा ने हर हर शंभू, तेरे हाथो में मेरा हाथ हो और मंजिल केदारनाथ हो भजन गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में मस्त कर दिया। विजय राजपूत ने आय हाय रे मेरे श्याम सांवरिया, जिनके दिल में बसते है राम, वो है वीर हनुमान व सुनील शर्मा ने खाटू श्याम जी से जुड़े भजन गाए।

ये रहे मोजूद : 

कार्यक्रम में अतिथियों ने रूद्राक्ष धाम मंदिर पर लिखी गई महत्वपूर्ण पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, पं. श्री गोपाल भार्गव जी मुख्य अतिथि विधायक बृज बिहारी पटेरिया जी, राजबहादुर सिंह पूर्व सांसद, श्रीमती विनोद पथी पूर्व विधायक, श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर , वीर सिंह पवार पूर्व विधायक, श्रीमती सीमा सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, पारुल साहू पूर्व विधायक, सुशील तिवारी, देवेन्द्र सिंह, अनिल तिवारी, मनोज कटारे, हेमचंद्र बजाज, श्रीमती सदया भार्गव, राम अवतार पांडे, राम गोपाल, महेश्वरी , सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  







Share:

Archive