Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम

सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम 


तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर ,2024

सागर : इंजीनियर ग्रुप फोरम  के अध्यक्ष अभिदीप जड़िया ने नक्शा पास कराने और नामांतरण प्रक्रिया को लेकर सरकार से सरलीकरण करने की मांग की है। इंजिनियर फोरम ने आज मीडिया से इस संबंध मूर्च्छा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो व्यवस्था सागर सहित जिले में लागू है । उसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसी भी व्यक्ति के लिए स्वयं का मकान बनाना बड़ा सपना होता है जिसके लिए कई प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन अनिवार्य है।  जिसमें एक प्रक्रिया नक्शा पास कराना भी शामिल है। नक्शा पास करने में जो व्यवस्था है उसमें एक बड़ी विसंगति आ रही है किसी कारण वश संबंधित निकाय में यह प्रक्रिया महीने लटकी रहती है । जिससे आम लोगों को खासी परेशानी होती है ।इसके साथ नामांतरण को लेकर भी लोग परेशान होते है साथ ही  टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग के नियम को भी लेकर समस्या होती है। 

शासन को राजस्व की हानि

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोन लेकर मकान का निर्माण कराना चाहता है उसे इन समस्याओं के कारण खासी परेशानी होती है । शासन को राजस्व की हानि भी देखने मिल रही है एवं अवैध कॉलोनी के निर्माण के चलते भी परेशानी होती है । अतः इंजीनियरिंग फोरम सागर की ओर से मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय और  जिले के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से अनुरोध करता है कि जनहित इन समस्यायो के निराकरण के लिए मध्य प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। जिसमें 30 दिन के अंदर संबंधित प्रक्रियाओं से जुड़ी हुई दस्तावेजी कार्यवाही को पूर्ण  कर आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि इस कारण सागर में करीब 200 करोड़ के काम रुके पढ़े है। वैध कालोनी के दस्तावेज आदि सही है तो काम जल्दी होना चाहिए। ऑनलाइन प्रक्रिया होने का वावजूद देरी हो रही है। स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन से चर्चा की है। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर अध्यक्ष इंजीनियर अभिदीप जडिया इंजीनियर संजीव चौरासिया,  इंजीनियर राजीव चौरासिया ,इंजीनियर राजेश सोनी , इंजीनियर राजेश शर्मा इंजीनियर अंकुर नायक , इंजीनियर प्रसूक सांधेलिया , इंजीनियर संजीव जैन इंजीनियर गोपाल जडिया आदि मोजूद रहे। 


यह भी पढ़े पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले नायब तहसीलदार को सागर कमिश्नर ने किया सस्पेंड

सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले नायब तहसीलदार को सागर कमिश्नर ने किया saspend



तीनबत्ती न्यूज :  12 नवंबर 2024
सागर: संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने छतरपुर जिले के मण्डल महेबा तहसील के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार खटीक के द्वारा शासन आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं।


कलेक्टर जिला छतरपुर द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया हैं कि दिनेश कुमार खटीक, नायब तहसीलदार मण्डल महेबा तहसील व जिला छतरपुर द्वारा म०प्र० शासन में दर्ज भूमि को, शासन आदेशों की अवहेलना कर शासकीय भूमि का संरक्षण न करते हुए अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता पूर्वक त्रुटिपूर्ण आदेश दिनांक 20-02-2024 पारित किया गया है. जिससे जिला प्रशासन की छबि धूमिल हुई है।


उपरोक्त से स्पष्ट है, कि श्री दिनेश कुमार खटीक का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम का उल्लंघन है। अतः श्री दिनेश कुमार खटीक को म०प्र० सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।निलम्बन अवधि में दिनेश कुमार खटीक का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला छतरपुर नियत किया जाता है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सहायक आयुक्त व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा: साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

सहायक आयुक्त व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त पुलिस का शिकंजा:  साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सिवनी :  जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्य भंडारगार सिवनी में साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक आबकारी आयुक्त तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा शराब ठेकेदार से पांच लाख रुपये की प्रतिमाह रिश्वत मांग रहे थे। शराब ठेकेदार ने इस संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवडे के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त शैलेश जैन ने रिश्वत की राशि सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार को देने के लिए कहा था। लोकायुक्त ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेघड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

दुकान चलाने के एवज में मांगी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा पलारी निवासी राकेश कुमार साहू उम्र 57 साल शराब ठेकेदार है। उसने सिंडिकेट की तीन समूह की नौ शराब दुकान का ठेका लिया था। शराब दुकान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने प्रति माह पांच लाख रुपये की मांग शराब ठेकेदार से की थी। दोनों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये में बात तय हुई थी। सहायक आयुक्त आबकारी ने रिश्वत की रकम सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने के लिए कहा था।

यह भी पढ़े बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त से की गयी थी। लोकायुक्त ने पीड़ित की शिकायत का सत्यापन किया। लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी दिलीप झरवडे के नेतृत्व में विदेशी मद्य भांडागार में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को शराब ठेकेदार से साढ़े तीन लाख  की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा। आरोपीगण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

घड़ी साबुन फैक्ट्री में हादसा : एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायलः काम करते समय मिक्सर मशीन की चपेट में आए मजदूर

तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सागर ; सागर में  बहेरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्गुवां में स्थित घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों मजदूर गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें मकरोनिया स्थित बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।घ टना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया हॉस्पिटल पहुंचे और जानकारी ली तथा जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

काम करते वक्त हुआ हादसा

सिद्‌गुवां औद्योगिक क्षेत्र में घड़ी साबुन फैक्ट्री में मंगलवार को काम चल रहा था। इसी दौरान मजदूर मिक्सर मशीन के पास पहुंचे। जहां काम करते समय दो मजदूर मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। घटना में मजदूर मुलायम आठ्या निवासी सिद्‌गुवां और रफीक खान निवासी गिरवर घायल हुए हैं। उन्हें सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना देख आसपास मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को सूचना दी। जिसके बाद दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मुलायम आठ्या की मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है।

विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे हॉस्पिटल

घायलों की हालत जानने पहुंचे विधायक घटनाक्रम की सूचना मिलते ही नरयावली विधायक प्रदीप लारिया बसंल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल मजदूरों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस से मामले की जांच करने की बात कही। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि घड़ी फैक्ट्री में काम करते समय दो मजदूर घायल हुए हैं। एक मजदूर की हालत गंभीर है। घटना क्यों और कैसे हुई, इसके लिए कौन दोषी है, पुलिस हर पहलू पर जांच करेगी। लापरवाही करने वाला कोई भी हो जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा की।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुंचे जिला अस्पताल


पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक मजदूर मुलायम आठया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुये सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तारित जानकारी ली तथा घायल रफीक खान के परिजनों से भी घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेकर मौके से ही जिला कलेक्टर सन्दीप जी आर से साबुन फैक्ट्री में घटित हुई घटना पर जांच कमेटी का गठन कर घटना की सूक्ष्म व निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही तथा घटना में जान गंवाने वाले मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा घायल मजदूर का समुचित व उचित इलाज व आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही जिस पर कलेक्टर सन्दीप जी आर ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

बंसल अस्पताल सागर बना किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला बुंदेलखंड अंचल का पहला हॉस्पिटल : सिर्फ तीन माह में चार ट्रांसप्लांट किए : चारो को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ


तीनबत्ती न्यूज : 12 नवंबर ,2024

सागर : प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के साग में बंसल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने बहुत ही कम समय में किडनी ट्रांसप्लांट कर प्रत्यारोपण के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है। जिसके साथ ही बंसल अस्पताल सागर, बुंदेलखंड अंचल यानिसागर संभाग  का पहला किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला अस्पताल बन गया है। बंसल अस्पताल में अभी तक महज तीन माह में चार सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके है. चौथा किडनी ट्रांसप्लांट दो दिन पूर्व ही किया गया है, मरीज पूर्णताः स्वास्थ है। ये चार ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत किए गए है। 
बंसल हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ,नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास गुप्ता, किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन एवं यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर रोहित नामदेव सहित टीम ने आज मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी।

सागर में थी जरूरत
किडनी फेलियर के मरीजों में एक लंबी और बेहतर जिंदगी के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण ही मुख्य विकल्प होता है, लंबे समय से उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं के लिए यहां के मरीजों का प्रदेश से बाहर इलाज करवाना आम बात होती थी, लेकिन इतने कम समय में किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला उच्च स्तरीय संस्थान बंसल अस्पताल का सागर शहर में होना सागर संभाग के लिए गौरव की बात है
बंसल अस्पताल के नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गुर्दा प्रत्यारोपण विभाग के प्रमुख डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि किडनी फेलियर के मरीजों को हफ्ते में दो से तीन बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना होता है, खाने-पीने के परहेज अधिक होते हैं और जिंदगी बहुत लंबी नहीं होती, खर्चे के हिसाब से भी देखें तो लंबे समय में डायलिसिस का खर्चा किडनी ट्रांसप्लांट की तुलना में बहुत अधिक होता है, ऐसे में किडनी ट्रांसप्लांट इन मरीजों के लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है.

बंसल अस्पताल के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के मुख्य सर्जन एवं यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉक्टर रोहित नामदेव ने बताया की इन ट्रांसप्लांट की खास बात यह है कि इनमें वो सभी जटिल ट्रांसप्लांट जैसे की स्वैप ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट, मल्टीवेसल डोनर ट्रांसप्लांट शामिल हैं. बहुत जल्द हम कैडेबर की भी सुविधा शुरू करने बाले है, सभी पेशेंट्स में डोनर किडनी लेप्रोस्कोपिक मेथड से निकाली गई है यह सारी सुविधाएं देश के किसी भी ट्रांसप्लांट सेंटर के समकक्ष है. नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजीशियन डॉक्टर विकास गुप्ता बताते हैं कि बंसल अस्पताल के ट्रांसप्लांट का सक्सेस देश के प्रमुख महानगरों के बड़े ट्रांसप्लांट सेंटर के समतुल्य है.

बंसल अस्पताल के सी.ई.ओ डॉ. संकेत गीतमोहन लहरी ने इस उपलब्धि पर चिकित्सकों के साथ-साथ सभी टेक्निकल टीम, ट्रांसप्लांट नर्सेज को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में हम बंसल अस्पताल को किडनी, हृदय और लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में देश के प्रमुख सेंटर में स्थापित करने के लिए प्रयास करेंगे ताकि सागर के मरीज़ों को इलाज के लिए कही बाहर न जाना पड़े।

आयुष्मान योजना में हुआ फ्री इलाज

बंसल हॉस्पिटल सागर में आयुष्मान भारत योजना से निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा का लाभ मरीजो को दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना से भी निःशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट किये जा रहे है. अभी तक चार किडनी ट्रांसप्लांट आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किये गये है। 

अभी तक चार ट्रांसप्लांट : इनमें दो युवा लड़के

डॉक्टर्स ने बताया कि बंसल को यह उपलब्धि है।  पिछले तीन माह में चार ट्रांसप्लांट हुए है। दो दिन पहले रविवार को एक सफल ट्रांसप्लांट हुआ। इनमें दो छत्तरपर और  सागर व भोपाल के 1– 1का मरीज है। इनमें दो युवा करीब 25 साल की उम्र के दो मरीज 45 साल की उम्र के है। इनमें मां और पत्नी ने अपनी किडनी परिजनों को डोनेट की है। 

पूरी प्रक्रिया है ट्रांसप्लांट की

उन्होंने बताया कि इसकी डेढ़ से दो महीने की प्रक्रिया है। मरीज और डोनर की मेडिकल जांच रिपोर्ट जिला हॉस्पिटल में जाती है ।उल्यहा एक लीगल कमेटी होती है। जहां डोनर और उसके परिवार की काउंसिलिंग होती है। इसके बाद दिल्ली स्थित केंद्र सरकार की कमेटी इसको मंजूरी देती है। इसमें यह ध्यान भी रखा जाता है कि कही पेसो का लेनदेन तो नहीं हो रहा है। इसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है। इसके डाक्टरों की पूरी टीम मेहनत और लगन के साथ काम करती है।अभी तक सभी प्रत्यारोपण सफल हुए है। आयुष्मान के कारण मरीजों को बढ़ा आर्थिक राहत मिल रही है। 


किडनी रोग के बढ़ रहे है मरीज : शुगर और टेंशन बड़े कारण

डॉक्टर्स ने बताया कि भारत में किडनी रोग के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। हर साल एक लाख ट्रांसप्लांट की जरूरत है लेकिन यह आंकड़ा करीब 5 हजार मरीजों का है। देश में करीब 500 सेंटर सुविधाओं से लैस है जहां पर इनका इलाज हो रहा है। 
उन्होंने बताया कि किडनी शरीर का  एक तरह का फिल्टर प्लाट है। लोगो में बढ़ते शुगर और हाइपरटेंशन से कारण किडनी पर  गहरा असर पड़ता है। इसके साथ ही लोगो में दर्द निवारक गोली ज्यादा खाने और बिगड़ते खानपान, नशा आदि भी किडनी के लिए घातक है। मोजूदा समय में इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। 

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive