
सिंगल विंडो सिस्टम व्यवस्था लागू कर नक्शा प्रक्रिया को सरलीकरण करे सरकार : अभीदीप जड़िया, अध्यक्ष इंजीनियर फोरम तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर ,2024सागर : इंजीनियर ग्रुप फोरम के अध्यक्ष अभिदीप जड़िया ने नक्शा पास कराने और नामांतरण प्रक्रिया को लेकर सरकार से सरलीकरण करने की मांग की है। इंजिनियर फोरम ने आज मीडिया से इस संबंध मूर्च्छा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो व्यवस्था सागर सहित जिले में लागू है । उसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी...