www.richhariyagroup.com

Dohela Mahotsav 2025 : खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय होगा

Dohela Mahotsav 2025 खुरई के डोहेला महोत्सव में कुमार विश्वास ,प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और सुखविंदर की प्रस्तुतियां होंगी


▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया 14 से 16 जनवरी तक तीन दिवसीय  होगा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर, 2024

सागर
। बॉलीवुड सितारों और सेलिब्रिटी आर्टिस्ट की रंगारंग लाइव प्रस्तुतियों के लिए विख्यात खुरई का आगामी डोहेला महोत्सव-2025 (
Dohela Mahotsav 2025 ) तीन दिवसीय होगा। पूर्व गृहमंत्री(Ex Home Minister) खुरई (Khuari) विधायक (Mla) भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh ) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को डोहेला महोत्सव में प्रस्तुतियों की शुरुआत बालीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ( Monali Thakur) के गीतों से सजे आर्केस्ट्रा से होगी। 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) खुरई में डोहेला महोत्सव की ऑडियंस के बीच अपने विचार रखेंगे और समापन दिवस 16 जनवरी को बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह
(Sukhwinder:Singh)अपनी प्रस्तुति देंगे।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई किले के भव्य मैदान में 2015 मे आरंभ किए गए डोहेला महोत्सव में विगत वर्षों में बॉलीवुड की अनेक हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस दी है जिसके लिए यह महोत्सव प्रदेश व देश में विख्यात हो चुका है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि खुरई का डोहेला महोत्सव इस वर्ष भी अपनी ख्याति के अनुरूप संपन्न होगा जिसके लिए उक्त कलाकारों को प्रस्तुतियों के लिए फाइनल कर दिया गया है।

है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

डा गौर विश्वविद्यालय के 108 छात्रों ने पास की नेट परीक्षा, 22 को जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी मिली

 


तीनबत्ती न्यूज: 11 नवंबर, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के विभिन्न विभागों के 108 विद्यार्थियों ने सीएसआईआर और  यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें से 22 छात्र-छात्राओं को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी पात्रता मिली है. ये सभी विद्यार्थी 2024 की अद्यतन आयोजित हुई परीक्षा  में सफल हुए हैं.  गौरतलब है कि नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता मिलती है. जेआरएफ में सफल विद्यार्थियों को पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप प्रदान की जाती है. विश्वविद्यालय के एप्लाइड जियोलॉजी में चार छात्रों को नेट के साथ-साथ जेआरएफ में सफलता मिली है तथा 01 छात्र ने नेट उत्तीर्ण किया है. वहीं गणित में 02, रसायनशास्त्र में 02, बायोटेक्नोलॉजी में 02, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन 05 छात्र को लेक्चरशिप की पात्रता परीक्षा में सफल हुए हैं. विश्वविद्यालय के न्यायिक विज्ञान एवं अपराधशास्त्र 14, इतिहास 5, प्राचीन इतिहास में 02, एप्लाइड जियोग्राफी में 4, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस में 8, हिंदी में 9, संस्कृत में 5, अंग्रेजी में 10, वाणिज्य में 11, अर्थशास्त्र में 01, राजनीतिशास्त्र में 4, संचार एवं पत्रकारिता में 01, समाजशास्त्र में 3, शिक्षाशास्त्र में 13, संगीत में 01, योग विज्ञान में  01 सहित 92 विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिनमें से 18 छात्रों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप मिली है. 

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को आमंत्रित कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि इसी तरह आप अपने जीवन के हर परीक्षा में सफल हों और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें. आप सभी की सफलता से विश्वविद्यालय के अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे. आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में विद्यार्थी यूजीसी नेट/जेआरएफ, यूपीएससी और अन्य परीक्षाओं में सफल होंगे. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. 

नेट परीक्षा के स्कोर के आधार पर इस वर्ष से होगा पीएचडी में प्रवेश

यूजीसी द्वारा जारी नए नियमावली के अनुसार जो विद्यार्थी नेट की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं उनमें प्राप्त स्कोर के आधार पर वे विश्वविद्यालय के पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अब किसी प्रवेश परीक्षा में नहीं भाग लेना होगा.  

भूगर्भ शास्त्र के 36 विद्यार्थियों को मिली यूपीएससी की परीक्षा में सफलता

विश्वविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र के 28 विद्यार्थियों को इस वर्ष यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है. 28 छात्रों ने ग्रुप ए तथा 8 छात्रों ने ग्रुप बी की परीक्षाओं में सफलता दर्ज की है

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने

दशहरा चल समारोह की झांकी, अखाड़े और कला का प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार बांटे शिवसेना ने


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागरः शिवसेना संगठन के तत्वाधान में दशहरा पर हुई मार्शल आर्ट कला अखाड़ा श्री नवदुर्गा झांकी प्रतियोगिता के पुरुस्कारो का वितरण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें 30 काली कमेटी, 11 अखाडा मंडल सहित उत्कृष्ट कार्य के लिए 65 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि गौ पीठाधीश्वर महंत पंडित विपिन बिहारी महाराज, महंत केशवगिरी महाराज, संभाग धर्माधिकारी प. बृजेश जी महाराज, धर्माधिकारी प. भगवत कृष्ण शास्त्री, पुजारी पुरोहित संघ के संभाग अध्यक्ष पं. राजेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष पं. शिव प्रसाद तिवारी ने वैदिक मंत्रोचारण विधि से स्वस्तिवाचन कराया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव,युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष प. भरत तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी.ट्रैफिक मयंक चौहान, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी,पार्षद नरेश यादव थे। समारोह के दौरान अखाड़ा के कलाकारों ने शस्त्र कला में हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया। वही मलखम्ब के नौनिहाल बालको के प्रदर्शन को सभी ने सराहा  पुरुस्कृत किये गये ।

इनको मिला पुरस्कार

अखाड़़ो में श्री राम अखाडा बड़कुआं उस्ताद महेंद्र ठाकुर, श्री सत्यगुरु व्यायाम शाला उस्ताद राजकुमार प्रजापति राजीव नगर वार्ड, श्री हरदौल अखाडा पांडा जी राजीव नगर वार्ड, श्री हरदोल अखाड़ा मुहाल नं. 14 सदर उस्ताद आनंद अहीर, श्री बम शंकर लेझम अखाड़ा दयानंद वार्ड उस्ताद गुड्डा सैनी शामिल थे। पुरुस्कृत  काली कमेटी में कांधे वाली काली पुरव्याऊ, भैयाजी वेद काली कमिटी मोहन नगर वार्ड, श्री नवदुर्गा जाग्रति काली कमेटी राहतगढ बस स्टैंड, श्री जय दुर्गे नवयुवक काली कमेटी माता मड़िया, श्री नीलकमल काली कमेटी ऱाधा तिराहा, श्री शुभ सफेद कमल काली कमेटी बाहुबली कॉलोनी,माँ वैष्णो देवी काली कमेटी कछियाना, सराफा काली कमिटी बड़ा बाजार, माँ काली भगवती कमिटी नगर सुंदरी राजीव नगर वार्ड, श्री महाकाली महोत्सव समिति मुहाल न.13 सदर, नव युवक बाल्मीकि श्री दुर्गा समिति मढिया बिट्ठल नगर, नव दुर्गा काली कमेटी रविशंकर वार्ड, श्री हरदौल काली कमेटी मुहाल नंबर 14 , श्वेत कमल काली कमेटी गुजरती बाजार, स्वर्ण कमल काली सिंधी कॉलोनी, श्री श्याम पाल मलखम्ब खेल विभाग, श्री करन शहनाई बादल धमाल पार्टी भाग्योदय रोड, नौशाद ब्रास बैंड धमाल पार्टी वल्लभ नगर, नंदनी धमाल पार्टी राहतगढ़ बस स्टेण्ड, न्यू स्टार धमाल पार्टी मकरोनिया आदि शामिल थे। पुलिस विभाग की दशहरा चल समारोह पर दी गई सेवाओं के लिए ऐ.एस.पी. लोकेश सिन्हा, सी.एस.पी. यश बिजोरिया, डी.एस.पी. मयंक चौहान, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन, थाना प्रभारी मनीष सिंघल, सूबेदार विनायक सोनी, सूबेदार हेमंत पटेल, केंद्रीय जेल सब इंस्पेक्टर श्रीराम कुड़ेरिया, सब इंस्पेक्टर नीरज जैन, सुब इंस्पेक्टर कमल किशोर मौर्य, सब इंस्पेक्टर टेकराम धुर्वे, सब इंस्पेक्टर लखन डाबर, सब इंस्पेक्टर ललित बेदी, प्रधान आरक्षक जानकी मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुनील, प्रधान आरक्षक नरेश, प्रधान आरक्षक आशाराम, आरक्षक पवन सिंह, आरक्षक लखन गन्धर्व, आरक्षक लखन प्रजापति, आरक्षक विनय कुमार, आरक्षक अरविन्द, आरक्षक नीलेश, बी.एम्.सी. में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ड़ॉ. उमेश पटेल, डॉ राजेश जैन , डॉ. राग्वेंद्र चौबे, डॉ. सुरेशचन्द्र रावत, डॉ. सुमित रावत, समाजसेवी सुरेश मोहनानी, सुनील मनवानी, चम्पक भाई, शास्कीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक, लकी सराफ (सिंहस्थ गरबा),जस्सी सरदार, राहुल चौबे युवक कांग्रेस, कमल जैन होजरी, शुभम राय, कमलेश तिवारी, प्रमोद जैन, मुन्ना राठौरिया, गौरक्षा दल,शिखर कोठिया, दयाराम सिकरवार, गीतकार यश गोदरे, कवि आदर्श दुबे, फिल्म डायरेक्ट राजेश मनवानी ,विश्व हिन्दू परिषद् संगठन मंत्री अनुज परिहार, संदीप नगाइच, डॉ.रामचंद्र शर्मा, देव व्रत शुक्ल, रमन तिवारी, रामसेवक तिवारी ,अजीम डी.डी.एस. सहित 65 लोगों को उल्लेखनीय कार्य के लिए अतिथियों ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने अखाड़ों को बुंदेलखंड की संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि पप्पु तिवारी जी का यह आयोजन अखाड़ों के नव जवानों को प्रोत्साहित करता है,

इस समारोह में सम्मानित हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा व सुरक्षा में लगी रहती है और इस सेवा का  सम्मान कम ही जगह देखने को मिलता है पप्पु तिवारी जी के द्वारा किया गया पुलिस का सम्मान अनुकरणी है। ऐसे सम्मान से पुलिसकर्मियों को सेवा करने का जज्बा बढ़ता है कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड की अखाड़ा प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करने संगठन गत 24 वर्षो से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मी चिकित्सक, गौ सेवक, रक्तदाता व समाज सेवी प्रतिभाओं का भी संगठन ने इस वर्ष सम्मान किया है प्रदेश सरकार को मार्शल आर्ट अखाडा कला को राज्य खेल का दर्जा देना चाहिए इसके लिए हम प्रयासरत होकर सरकार से मांग करते आ रहे है । 

 संचालन हेमराज आलू, विवेक पटेल ने किया । आभार शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास यादव, सचिन जैन आदि ने माना । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश मनवानी शिवशंकर दुबे, विमल जैन, विकास बेलापुरकर,रमन तिवारी, देव व्रत शुक्ला, यश साहू, सुमित भार्गव, आदि जैन, महेश साहू, आशुतोष तिवारी, अजय बुंदेला, राम ठाकुर, अजित जैन, आदिश जैन, राधे राय, गजेंद्र तिवारी, लालचंद मेठवानी,मयंक रजक,राहुल बिट्ठल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                     

Share:

सुरखी मंडल के बूथ कमेटियों के गठन को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक

सुरखी मंडल के बूथ कमेटियों के गठन को लेकर मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागर :भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है ।बूथ कमेटी के गठन में हम सभी को यह सतर्कता सजगता रखनी है कि बूथ समिति में सभी वर्ग के व्यक्तियों सहित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के महिला पुरुष शामिल हो ।यह बात सुरखी मंडल की बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही ।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बूथ समिति पार्टी के निर्देश अनुसार अध्यक्ष महामंत्री , बी एल ए ,हितग्राही प्रभारी ,मन की बात प्रभारी सोशल मीडिया प्रभारी सक्रिय तीन महिलाओं को  आवश्यक रूप से सदस्य बनाएं ।


इस अवसर पर जिला सह चुनाव प्रभारी डॉवीरेंद्र पाठक ,वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सुखदेव मिश्र, मंडल चुनाव सहयोगी देवेंद्र फुसकेले, आकाश सिंह राजपूत सहित 37 बूथों के त्रिदेव , शक्ति केंद्र सहयोगी उपस्थित रहे

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे 


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024

सागर : मध्यप्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे (
No Bag Day) के दिन बच्चों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है। इस दिन बच्चों के बीच पढ़ाई के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं व्यावहारिक गतिविधियाँ की जायेंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किये हैं। 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में यह प्रावधान रखा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे 21वीं सदी के कौशल से परिचित हो सकें, इसके लिये कक्षा-6 से 8 तक के स्कूल के बच्चों के लिये प्रत्येक माह में न्यूनतम एक शनिवार को बस्ते-विहीन दिवस का आयोजन हो। इन दिवसों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल की जानकारी दी जाये।

बैगलेस-डे के लिये शाला के प्राचार्य एवं शिक्षकों को चर्चा कर गतिविधियों का कैलेण्डर तैयार करने के लिये भी कहा गया है। बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, साक्ष्य आधारित सोच और रचनात्मकता का विकास करना है। विद्यार्थियों में संवाद, विचार अभिव्यक्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, खेल सहयोग की भावना एवं नेतृत्व गुण के साथ भारतीय ज्ञान परम्परा और पर्यावरणीय चेतना का विकास करना प्रमुख है।

बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियाँ

राज्य शिक्षा केन्द्र ने बैगलेस-डे में होने वाली गतिविधियों के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। ऑर्ट और क्रॉफ्ट में बच्चों के बीच में ड्राइंग, पेंटिंग, मिट्टी के खिलौनों का निर्माण, मुखौटे, डॉल-मेकिंग और अनुपयोगी सामग्री से वस्तुओं का निर्माण प्रमुख है। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों के बीच लोकगीत-नृत्य, लघु नाटिका, कविता पाठ, कहानी लेखन गतिविधियाँ की जायें। बच्चों को खेती की आधुनिक पद्धतियों की जानकारी हो सके, इसके लिये पॉली फार्मिंग, ऑर्गेनिक फार्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियां और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाये। साथ ही स्थल भ्रमण भी कराया जाये। बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों, लघु उद्योग व्यवसाय, जिनमें मधुमक्खी-पालन, मुर्गी एवं मछली-पालन इत्यादि की जानकारी दी जाये। बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मंडी का भ्रमण कराया जाये। बच्चों को हथकरघा, खिलौने निर्माण जैसी इकाइयों का भ्रमण कराया जाये। इसी के साथ बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण की जानकारी देने के साथ खेल गतिविधियां भी करायी जायें।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Archive