MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक 10हाथियों की मौत से मच हड़कंप ▪️ दीपावली के दिन भी दो हाथियों की मौत तीन की हालत अभी भी गंभीर

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक 10हाथियों की मौत से मच हड़कंप

▪️ दीपावली के दिन भी दो हाथियों  की मौत   तीन की हालत अभी भी गंभीर


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर ,2024

बांधवगढ़ : मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में जहरीला पदार्थ खाने से तीन और जंगली हाथियों की मौत हो गई है, जिससे इस सप्ताह अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. हाथियों की मौत से दिल्ली तक हड़कंप मचा है।प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे है। इस मामले में वनमंत्री रामनिवास रावत का कहना है कि हाथियों की मौत की जांच होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ-वन्यजीव) वीकेएन अंबाडे ने रिजर्व के अंदर से फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया, बुधवार शाम को एक हाथी की मौत हो गई और गुरुवार को दो अन्य की मौत हो गईं.

तीन हाथियों की हालत गंभीर 

बांधवगढ़  टाइगर रिजर्व में बीते दिनों से हाथियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. बांधवगढ़ में मृतक हाथियों की संख्या बढक़र अब 10 हो गई है. दीपावली वाले दिन भी 2 हाथियों की मौत हो चुकी है। बाकी तीन हाथियों की हालत अभी भी खराब बताई जा रही है. इधर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है. दो दिन पहले तक एक नर सहित 7 मादा हाथियों की मौत हो चुकी थी, जबकि दीपावली वाले दिन यानि 31 अक्टूबर को भी दो हाथियों की मौत हुई. इधर हाथियों की मौत के बाद से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक्शन में और 7 घर, 7 खेतों की जांच करने के साथ ही पांच संदिग्धों से पूछताछ जारी है.


29 अक्टूबर को बिगड़ी थी तबीयत

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल. कृष्णमूर्ति के अनुसार 29 अक्टूबर की दोपहर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में 13 हार्थियों के झुण्ड में से कुछ हाथियों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली थी. कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के वन्य जीव स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी हाथियों का उपचार किया जा रहा है. कृष्णमृर्ति के अनुसार एसटीएसएफ प्रमुख और उनकी टीम डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल से 5 किलोमीटर के एरिया में छानबीन कर मामले की जांच कर रहा है. अब तक क्षेत्र से धान, कोदो, पानी के नमूने लेकर जांच के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. 7 खेतों और 7 घरों की तलाशी ली गई है, जबकि पांच लोगों से भी पूछताछ की गई.

दिल्ली की टीम करेगी जांच

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) नई दिल्ली ने मामले की जांच के लिए एक समित गठित की है. राज्य शासन ने भी मामले की उचित जांच के लिए एक राज्य स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. बताया जा रहा है कि अब तक 6 हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और एक हाथी का नमूना जांच के लिए एसडब्ल्यूएफएच भेजा गया है. प्रारंभिक साक्ष्यों और पोस्टमार्टम के आधार पर पशु चिकित्सक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हाथियों की मौत का कारण कोदो की विषाक्तता प्रतीत होता है. इसकी तत्यात्मक पुष्टि केवल फारेंसिक लैब परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. इधर 13 हाथियों में से अब तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 की हालत भी खराब बताई जा रही है.

दीपावली पर गणेश जी के रूप में पूजा करते है इधर सरकार नहीं दे पारी सुरक्षा : उमंग सिंगार


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कहना है कि  बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत हो गई और सरकार इस घटना पर चुप क्यों है। एक तरफ हम हाथियों की यानी गणेश जी की पूजा कर रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार हाथियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है और वहीं वन मंत्री वोट मांग रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा वन्य प्राणियों के साथ में आदिवासियों का गहरा नाता और तना-बना है इस घटना में आदिवासियों का कोई दोष नहीं है , जल जंगल जमीन आदिवासियों का अधिकार है और सरकार को आदिवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणियों की भी सुरक्षा करनी चाहिए । करीब 4 साल से हाथी झारखंड और कर्नाटक से आते रहे हैं , इस बीच में क्या सरकार ने उन वन समितियां से कोई चर्चा की या उन आदिवासियों से चर्चा की या उनके साथ कोई बैठक की या हाथियों के विस्थापन की बात कही हाथियों का किस तरह से विस्थापन करना है ,उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई प्लान नहीं बनाया। 

Share:

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सपत्नीक खरीदी दीपावली की पूजन सामग्री

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सपत्नीक खरीदी दीपावली की पूजन सामग्री


तीनबत्ती न्यूज  : 30 अक्टूबर 2024
सागर: लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ स्थानीय बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों से मिट्टी के दिए सहित पूजन सामग्री खरीदी एवं कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए हम सबको स्थानीय व्यक्तियों से मिट्टी से निर्मित पूजन सामग्री को खरीदना चाहिए जिससे कि हमारे दूर दराज के कुम्हार, प्रजापति समाज के व्यक्ति आगे बढ़ सकें एवं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके।


 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा सहायता समूह की बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किया जा रहे हैं और दीपावली के शुभ अवसर पर उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के दिए सहित अन्य पूजन सामग्री हम सबको खरीद कर पूजन करना चाहिए। 



मंत्री श्री राजपूत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता राजपूत  उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत और उनकी सहित अन्य परिजनों के साथ कपड़े का थैला लेकर पूजन सामग्री खरीदने बाजार में गए जहां उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर उपयोग होने वाली पूजन सामग्री को खरीदा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



   
Share:

बीडी उद्योगपति श्री हरभजन सिंह राठौर का दुखद निधन

बीडी उद्योगपति श्री हरभजन सिंह राठौर का  दुखद निधन


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2024

सागर : प्रसिद्ध बीडी उद्योगपति और सागर जनपद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष श्री हरभजन सिंह राठौर का आज बुधवार को दुखद निधन हो गया। श्री हरभजन सिंह पूर्व मंत्री स्व श्री हरनाम सिंह राठौर और  गजेन्द्र सिंह राठौर के छोटे भाई और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के चाचा थे। उनका अंतिम संस्कार कल 31 अक्टूबर 2024 को पगारा स्थित फॉर्म हाउस में 11 बजे किया जायेगा। उनकी अंतिम यात्रा बंगला नंबर 1 सादर बाजार से निकलेगी। 
स्व हरभजन सिंह राठौर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।  निधन की खबर मिलते ही उनके निवास पर शुभचिंतक पहुंचे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।  वे डा हरिसिंह गौर विश्विद्यालय सागर की छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे। उनके निधन पर अनेक  नागरिक ने शोक व्यक्त किया है। 


शोकाकुल परिवार :
भाई: गजेन्द्र सिंह राठौर पुत्र : बलवंत सिंह राठौर
भतीजे - हरवंश सिंह राठौर (पूर्व विधायक बण्डा), कुशाल सिंह राठौर, कुलदीप सिंह राठौर, नितेन्द्र सिंह राठौर, कृपाल सिंह राठौर, उजागर सिंह राठौर, नागेन्द्र सिंह राठौर, विकेन्द्र सिंह राठौर, रितेन्द्र सिंह राठौर, सुवेन्द्र सिंह राठौर,
नाती:  जसवंत सिंह राठौर, वंशदीप सिंह राठौर, विराज सिंह राठौर, वैभव सिंह राठौर, परनजय सिंह राठौर, रियांश सिंह राठौर,
लक्ष्यराज सिंह राठौर, एकाक्षर सिंह राठौर एवं समस्त राठौर परिवा

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2024

सागर : दीपावली पर्व पर महार रेजिमेंट सेंटर सागर में सेना के लिए एक दिवसीय फन मेला का आयोजन किया गया।सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने आयोजन में उत्साहवर्धन किया । मेला में अग्निवीर जवान, सैन्य अधिकारी और परिवारजनों ने हिस्सा लिया।




महार रेजिमेंट के ग्राउंड में आयोजित इस मनोरंजन मेला में करीब 55 विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे। इनमें खानेपीने के सामानों के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। मेला में फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेलो को भी रखा गया। मेला में अग्निवीर जवानों ने उत्साह के आनन्द लिया। मेला में  स्टेज पर बुंदेलखंड के वाद्ययंत्र दुलदुल घोड़ी , रमतुला आदि बाजों प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बुंदेली नृत्य नौरता आदि की प्रस्तुत किया गया। बच्चो के मनोरंजन के लिए झूला आदि को लगाया गया। 



महार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने मेला का अवलोकन किया और जानकारी ली। उन्होंने सैन्य परिवारों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी : 84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित

MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी :  84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर, 2024

भोपाल : दो दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद मंगलवार देर रात एक और सूची जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ की कार्यकारिणी में कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह जीतू पटवारी की टीम में भी कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  177 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की थी। जिसमें में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। अब लिस्ट का सेकेंड पार्ट आने के बाद पटवारी की टीम में कुल 335 सदस्य हो गए हैं।

देखे पहली सूची: जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

देखे सूची :








पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी  

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 25स दस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का गठन किया गया है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुलनाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोत, प्रवीण पाठक और सत्यपालसिंह नीटू सिकरवार को शामिल किया गया है।

अनुशासन समिति : चेयरमैन अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड आईएएस अजीता वाजपेई, शेख अलीम और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है।

विवेक तन्खा बने  परिसीमन कमेटी के चेयरमैन 

कांग्रेस ने डीलिमिटेशन कमेटी (परिसीमन समिति) का भी गठन किया है। राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अधिवक्ता जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम को इसका सदस्य बनाया गया है

Share:

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

Sagar : जल कर की राशि बढ़ाने का  एमआईसी का प्रस्ताव: निगम परिषद के सम्मेलन मे रखा जायेगा प्रस्ताव

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर: नगर निगम सागर की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री एवं नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये। 

ये निर्णय हुए बैठक में

नगर सुधार न्यास सागर को पूर्व में आवंटित राजीवनगर कालोनी आवासीय योजना की नगर निगम द्वारा लीज वृद्वि एवं भू-भाटक के संबंध में मार्गदर्शन हेतु पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम सागर में वर्तमान जंनसख्या के मान से आर्दश कार्मिक संरचना अनुसार पदों में वृध्दि किये जाने हेतु गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार शासन को अनुशंसा सहित निगम परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया। महिला स्व सहायता समूह द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्ंिटग कार्य कराये जाने हेतु ई-ओ.आई.सी.जारी करने उपरांत प्राप्त आवेदनों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूहों का चयन करने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। जन नायक स्व.कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार की प्रतिमा पूर्व प्रस्ताव अनुसार अटल पार्क में लगाने हेतु विषय को परिषद में भेजने का निर्णय लिया गया। 

जलकर बढ़ाने का प्रस्ताव

एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र अनुसार जलकर दर उपभोक्ता प्रभार रू. 215/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। वर्तमान में जलकर की दरें रू. 150/- एवं अनु.जा.एवं अनु.जनजाति के लिये रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। एलम, चूना, क्लोरीन, वेतन इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये उपभोक्ता प्रभार/जलकर में वृध्दि हेतु परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने निर्णय लिया गया।

डी.वी.एफ.ओ.टी.पध्दति पर वर्तमान नगर निगम भवन की जगह आधुनिक व्यवसायिक परिसर निर्माण हेतु ऑनलाईन निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें उच्चतम आफर आभा सिस्टम्स् एण्ड कंसल्टेंसी का प्राप्त हुआ जिसकी स्वीकृति की अनुशंसा तकनीकी समिति द्वारा की गई। अतः तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुशंसा अनुसार आभा सिस्टम्स एण्ड कंसल्टंेसी सागर द्वारा प्रस्तुत उच्चतम आफर की स्वीकृति हेतु विषय को परिषद में निर्णय हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया। सागर शहर में दो स्थानों पर आडीटोरियम निर्माण हेतु आमंत्रित निविदा में नियमानुसार अरूण कंसट्रक्शन को स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स की दुकानों के आवंटन हेतु आमंत्रित ई-निविदा में भू-तल पर दुकान क्रमांक 20, दुकान क्रमंाक 22, प्रथम तल पर दुकान क्रमंाक 20 एवं 33 को अनुशंसा तकनीकी समिति की उच्चतम आफर की स्वीकृति प्रदान करने की पुष्टि की गई। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सागर द्वारा निर्मित शी-लांज के साथ निर्मित दुकानों के लिये द्वितीय बार निविदा आफर आमंत्रित की गई जिसमें दुकान क्रमांक 4 भू-तल पर राज्य परिवहन बस स्टेण्ड को तकनीकी समिति की अनुशंसा अनुसार उच्चतम आफर की स्वीकृति की पुष्टि की गई।  

बेठक में महापौर परिषद सदस्य विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Share:

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी का आयोजन : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वी जन्म जयंती मनाई

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर : स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री व लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149 वी जयंती, खेल और युवा कल्याण विभाग सागर के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में दौड़ का आयोजन कर मनाया गया। जिसमें खेल परिसर के सभी खेलों के प्रशिक्षण केन्द्रों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर संदीप जी.आर. कलेक्टर  रूपेश कुमार उपाध्याय, अपर कलेक्टर,  विजय कुमार डहेरिया , डिप्टी कलेक्टर, वीनू राणा, एडवोकेट ,  ए.के. जैन जिला शिक्षा अधिकारी,भाजपा नेता सूर्यांश तिवारी एवं सतोष दुवे आदि उपस्थित शामिल हुए।



इस मौके पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। आन लाईन प्रसारण के माध्यम से सभी खिनलाड़ियो ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कार्यक्रम की शुरुआत में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय और खिलाड़ियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। शपथ के पश्चात. श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर नगर निगम सागर, श्री संदीप जी.आर. जी, कलेक्टर जिला सागर, द्वारा हरी झंडी देकर रन फार यूनिटी दौड को प्रारंभ किया।


रन फार यूनिटी दौड़ के परिणाम इस प्रकार रहे: 

बालक वर्ग : श्री पंकज प्रजापति प्रथम ,श्री अजय यादव द्वितीय ,श्री अक्षय प्रजापित तृतीय, बालिका वर्ग : कु. निकिता पटैल - पटेल, सलोनी शर्मा द्वितीय, कु. रोशनी पटैल तृतीय रही । विजेता खिलाड़ियो को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये रहे शामिल : 

 प्रदीप सिंह रावत, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, के मार्गदर्शन में शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय प्रशिक्षकों, प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्यामलाल पाल, उमेश चन्द्र मौर्य, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे,नफीस खान, रंजीत बैन, मिथलेश यादव, विवेक सेन,  रामबाबू विश्वकर्मा,  हेमन्त प्रजापति,  बद्री प्रसाद सेन, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेमनेती राय द्वारा किया गया।

Share:

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

Sagar: आनलाईन 1 करोड़ 70 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : तेल व्यापारी को ठगा था

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर की मोतीनगर थाना  पुलिस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सागर के तेल व्यापारी से 2022 में ऑनलाइन ठगी की थी। मोतीनगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सागर लेकर पहुंची है। जहां पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूछताछ में पुलिस को गुमराह कर रहा है।

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर 2022 को तेल व्यापारी वैभव पिता महेश कुमार गुप्ता निवासी राजीव नगर वार्ड ने मोतीनगर थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि- "मेरे पास आरोपी ग्लोबल इंटर प्राइजेज कंपनी से 22 अक्टूबर 2022 से लगातार मैसेज और फोन आ रहे थे कि आप फॉरेक्स ट्रेडिंग में इंटरेस्ट रखते हो। मैंने मना किया पर उसके लगातार फोन आते रहे। जिसके बाद मैंने छोटे से अमाउंट से शुरू करके देखने का सोचा। 8254 रुपए जमा कर डीमैट अकाउंट चालू किया। जिसके बाद रोज मुनाफा होने लगा।डीमैट अकाउंट में रोज बढ़ रहा था पैसा नुकसान की उम्मीद नजर नहीं आई। लगातार मैं ग्लोबल इंटर प्राइजेज वालेअकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता रहा। डीमैट अकाउंट में रोज पैसा ज्यादा हो रहा था। पैसे निकालने का बोला तो मुझे रोक दिया गया। बोला गया कि 5 दिसंबर 2022 तक कोई पैसे नहीं निकालना और 7 दिसंबर को पूरा पैसा निकाल लेना। इसी बीच मुझे 40 लाख की जरूरत पड़ी। पैसे निकालने के लिए अप्लाई किया, लेकिन नहीं निकले। संदेह होने पर थाने में शिकायत की।

राजस्थान में पकड़ाया आरोपी

ठगी के रुपयों के संबंध में चल रही पूछताछ प्रकरण के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर राजस्थान के भीलवाड़ा आ रहा है। सूचना मिलते ही सागर से पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई।टीम ने भीलवाड़ा में दबिश देकर आरोपी प्रदीप पिता रामचंद चौधरी उम्र 29 साल निवासी जूना गुलाबपुरा भीलवाड़ा (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी को पुलिस सागर लेकर पहुंची है। जहां न्यायालय में पेश कर आरोपी को पुलिस रिमांड कर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से ठगे गए रुपयों समेत अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता है आरोपी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दो साल पहले व्यापारी से 1.70 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। वह मुंबई में हीरा व्यापारी के यहां काम करता था। दीपावली मनाने के लिए अपने घर आया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में ठगी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।


Share:

Archive