Sagar: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौतः पुलिस ने ट्रक को पकड़ा

Sagar: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौतः पुलिस ने ट्रक को पकड़ा


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर, 2024

सागर : सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में गढ़ाकोटा बायपास पर रविवार की देर रात ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात सागर-गढ़ाकोटा बायपास पर बाइक को 12 चक्का ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार दो लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर घटना के बाद वाहन लेकर भाग निकला। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रहली पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ेSagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

भाग रहे ट्रक की घेराबंदी की गई। जिसे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। मामले में पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर रहली अस्पताल में रखवाया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों की उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच है। पहचान के लिए पुलिस ने जिले के थानों में फोटो भेजी हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल की गई हैं।

रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताय कि ट्रक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। मामले में ट्रक को पकड़ लिया गया है। शवों को अस्पताल में रखवाया गया है। पहचान होने के कारण पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर, 2024

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल में पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इसमें कुछ लोग घायल हुआ गए। शहडोल रेज के खतौली बीट में सोन नदी के किनारे शहडोल से काफी लोग  पिकनिक मनाने गए हुए थे। तभी वहां पर तेंदुए का मूवमेंट दिखा लोग ।तेंदुए का वीडियो बनाने लगे तभी तीन लोगों के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया । जिससे दो पुरुषों सहित एक युवती घायल हो गई है जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है । 

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट

______________

देखे : हमले का वीडियो

_______________

हमले में ASI घायल

पिकनिक स्पॉट पर तेंदुए को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। हमले में पुलिस विभाग के एएसआई नितिन समदरिया, शहडोल की पुरानी बस्ती निवासी आकाश कुशवाहा (23) और खतौली गांव की नंदिनी सिंह (25) को गंभीर हाल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल आकाश कुशवाहा ने बताया कि 'हम लोग करीब 50 लोग पिकनिक मनाने खतौली के शोभाघाट गए थे। जब सभी शाम को खाना पीकर वापस अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक तेंदुआ दौड़ता नजर आया। लगा कि तेंदुए इतनी बड़ी संख्या में लोगों देखकर भाग जाएगा। वह कुछ समय के लिए नजरों से ओझल हो भी गया। इसके बाद वह दूसरी ओर से अचानक आया।सबसे पहले मेरे ऊपर अटैक किया। किसी तरह मैं जान बचाकर भागा। इसके बाद एक-एक करके तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया।

यह भी पढ़े : Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

हमला तेंदुआ सामने आया, तो कुछ लोग बेखौफ होकर वीडियो बनाने लगे। इसी दौरान तेंदुआ लोगों पर हमला करने लगा, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। शहडोल थाने में पदस्थ एएसआई नितिन समदरिया भी अपने साथियों के साथ शोभाघाट घूमने गए थे। लोगों को किनारे करते समय तेंदुआ ने पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया।एएसआई नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुए का वीडियो बनाने और शोर मचाने लगे, जिसके बाद तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। शहडोल जिले में पिछले दो दिन में जंगली जानवरों के हमले से छह लोग घायल हुए हैं जिसमें तीन लोग बाघ के हमले से और तीन तेंदुए के हमले से घायल हुए हैं।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

श्री रसिक देव की जन्मस्थली मंदिर गढ़ाकोटा में होगा 5 दिवसीय संत समागम : श्री महंत स्वामी किशोर दास देव जू महराज ▪️व्यास पीठ की गरिमा और मर्यादा का पालन करना संत की पहचान

 श्री रसिक देव की जन्मस्थली मंदिर गढ़ाकोटा में होगा 5 दिवसीय संत समागम : श्री महंत स्वामी किशोर दास देव जू महराज

▪️व्यास पीठ की गरिमा और मर्यादा का  पालन करना संत की पहचान


तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर ,2024

सागर : श्री महंत स्वामी किशोर दास देव जू महराज ने बताया कि बुंदेलखंड अंचल संतों और महापुरुषों की भूमि है। ठाकुर जी के भक्त हरिदास जी रसिक देव महाराज की पुण्य जन्मस्थली गढ़ाकोटा में आगामी 6 दिसंबर से पांच दिवसीय संत समागम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि पूर्व मंत्री भार्गव जी के सहयोग से यह स्थान धर्मस्थली बन गया गया है। मंदिर निर्माण भी हो चुका है। वृंदावन की रज यहां है। करीब 300 साल पुराना इतिहास जन्मस्थली का है। 


उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि  धार्मिक स्थानों पर सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।  वीआईपी और टिकिट आदि की व्यवस्था में बदलाव हो । उन्होंने कहा कि वर्तमान मे वयास पीठ से हंसने हंसाने की कहानियां सुनाई जाती है यह ठीक नही है। व्यास पीठ की गरिमा और मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि संत भगवान स्वरूप होते है। उन्होंने कहा कि संतो की वाणी तो भक्त सुनते है लेकिन उनकी वाणी को अंगीकार नहीं करते ।जिसकी वजह से अनैतिकता बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि श्री मद भागवत कथा और भक्तमाल कथा एक ही है। दोनो में चरित्र वर्णन है। मानव कल्याण के लिए यह बने है। 



पंडित अनुराग प्यासी के निवास पर आयोजित चर्चा के दौरान महापौर  संगीता तिवारी, सुशील तिवारी, अनिल तिवारी, प्रभात मिश्रा , प्रमोद उपाध्याय शैलेंद्र ठाकुर अनिल दुबे , पराग शुक्ला ,कपिल उपाध्याय,सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे। महराज जी द्वारा श्री भक्तमाल कथा एवं रास रस चर्चा का श्रवण श्री देव अटल बिहारी जी मंदिर प्रांगण बड़ा बाजार में किया जा रहा है। 

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :21 अक्तटूबर 27 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :21 अक्तटूबर 27 अक्टूबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर,2024

किसी ने कहा है की जो समय का ध्यान रखता है समय उसका मान रखता है  । समय का ध्यान रखने के लिए यह आवश्यक है की आपको मालूम हो कि आने वाला समय कैसा है । आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए  मैं पंडित अनिल पांडे आपको 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी से कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि का रहेगा ।  21 अक्टूबर के 11:31 रात से वह मिथुन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 23 तारीख को 5:08 रात अंत से कर्क राशि का हो जाएगा  और  26 अक्टूबर  को 1:08 दिन से सिंह राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध तुला राशि में, मंगल कर्क राशि में , शुक्र वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे । 

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

____


देखे : क्लिक करे : महंगी कार सड़क किनारे दुकान पर बैठे युवक को मारते हुए चली गई महंगी कार



मेष लग्न 

इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग बन रहा है परंतु आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है । यह सप्ताह आपकी व्यापार के लिए उत्तम रहेगा आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख की दोपहर तक का समय  शुभ है  । 24 ,25 और 26 तारीख को आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप सूर्य देव को प्रातः काल स्नान की उपरांत जल अर्पण करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो नए रिश्ते आ सकते हैं  ।  भाई बहनों के साथ आपका तनाव बढ़ सकता है ।  कार्यालय में आपकी परेशानी का समय लगातार चल रहा है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 अक्टूबर और 26 के दोपहर के बाद से तथा 27 तारीख अनुकूल है  । सप्ताह के बाकी दिन ठीक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

यह भी पढ़े : पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव ▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

मिथुन लग्न

इस सप्ताह आपके खर्चे में कमी आएगी । कार्यालय में आपका वाद विवाद जारी रहेगा ।   प्रयास करने के बाद भी धन कम मात्रा में आएगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  22 और 23 तारीख को धन आने की भी संभावना है ।  21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

कर्क लग्न

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा ।  आपके संतान को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।  धन आने की उम्मीद है  ।  आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है   । 22 और 23 तारीख को आपको सावधान रहकर के कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह लग्न

इस सप्ताह आपको कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है । आपके माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।   24 ,25 और 26 तारीख को  आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न

इस सप्ताह आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  व्यापार में लाभ की मात्रा भी कम रहेगी  ।  22 , और 23 तारीख को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण रहेंगे। इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।   26 और 27 तारीख को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  21 तारीख को भाग्य से आपको कुछ मदद मिल सकती है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े : शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

तुला लग्न

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  21 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक लग्न

अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं तथा विवाह तय भी हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  । आपके  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं हो पाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख  हित वर्धक है । 26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी ठीक-ठाक है  ।  22 और 23 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  21 और 27 तारीख को आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय के कार्यों में आप आप सफल रहेंगे  ।  भाग्य आपकी मदद करेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है । 

Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले: छह थाना प्रभारी बदले

मकर लग्न

इस सप्ताह आपको राजकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  व्यापार आपका उत्तम चलेगा  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  संतान से आपके सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीब लोगों के बीच में तिल का दान करें ।   और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में उत्तम गति रहेगी  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  शत्रुओं को आप परास्त कर सकेंगे  ।  माता जी का स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो सकता है  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 21 और 27 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद का समय भी उत्तम है ।   24 , 25 और 26 के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन लग्न

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय के कार्यों में  आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  26 तारीख के दोपहर के बाद से एवं 27 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

गांधी व लोहिया ने साधारणजन की पीड़ा को समझने का मंत्र साहित्य और समाज को दिया : रघु ठाकुर ▪️ ' साहित्य, समाज और लोहिया' पर व्याख्यान में वक्ताओं ने समता व निर्भय को साहित्य व समाज में जगह देने की जरूरत बताई

गांधी व लोहिया ने साधारणजन की पीड़ा को समझने का मंत्र साहित्य और समाज को दिया :  रघु ठाकुर 

▪️ ' साहित्य, समाज और लोहिया'  पर व्याख्यान में वक्ताओं ने समता व निर्भय को साहित्य व समाज में जगह देने की जरूरत बताई 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर,2024

भोपाल:  निर्भय होने व साधारण जन की पीड़ा को समझने का जो मंत्र देश को गांधी जी ने दिया था, डॉ राममनोहर लोहिया ने उसी को आगे बढ़ाया और उनके समय के रचनाकारों ने उसे अपने अपने ढंग से व्यक्त किया।सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक व राजनेता रघु ठाकुर ने यह विचार आज भोपाल के हिन्दी - भवन के महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित व्याख्यान व पुस्तक - विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत व्यक्त किए।' साहित्य, समाज और लोहिया ' विषय पर केन्द्रित इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल, चिंतक एवं अध्यापक डॉ इंदीवर, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व - कुलपति दीपक तिवारी ने भी आमंत्रित वक्ता के रूप में विचार रखे। 



इस अवसर पर डॉ शिवा श्रीवास्तव के कविता - संग्रह ' भावना के विविध रंग ', नित्यानंद तिवारी की रचना ' महात्मा के जीवन मूल्य ' का विमोचन  हुआ। डॉ इंदीवर की आने वाली किताब ' भारतीय समाजवाद की त्रयी ' का पोस्टर भी श्रोताओं के सामने प्रदर्शित किया गया।

रघु ठाकुर ने कविता संग्रह  ' भावना के विविध रंग ' की सराहना करते हुए कहा कि डॉ शिवा श्रीवास्तव की कविता में मनुष्यता, समता के दर्शन में आस्था व नारी की पीड़ा परिलक्षित होती है। इसी तरह नित्यानंद तिवारी की किताब ' महात्मा के जीवन मूल्य ' में अहिंसा का संदेश वेदों से निसृत होता दिखाई देता है।


रघु ठाकुर ने लोहिया, साहित्य व समाज के अंतर्संबंध पर बोलते हुए कहा साहित्य हो या समाज सभी का काम अच्छाई व अच्छे लोगों का प्रचार करना है। विचार की भिन्नता भले रहे, व्यवहार में लोकतंत्र होगा तो वह भी समाजवाद ही होगा। डॉ लोहिया सदैव साहित्यकार की आजादी व उसकी निजी चेतना के पक्षधर रहे। उनके अनुयाई आलोचक डॉ विजयदेवनारायण साही तो यहां तक कहते थे कि अति साधारण लोगों के हित में लिखते व काम करते हुए जो साहित्यकार दुनिया से जाये उसी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। 

रघु जी ने कहा आपातकाल से भी पहले सन् 1973 में वे मीसा में भोपाल जेल में बंद थे तभी श्रेष्ठ साहित्य से उनका परिचय हुआ, डी जी तेन्दूलकर की आठ खंडों में लिखी महात्मा गांधी की जीवनी से यहीं परिचित हुए जिसने जीवन की बदली। आज यदि कोई अपने बच्चे को लोहियावादी या समाजवादी नहीं बनाना चाहता तो उसके पीछे अच्छे साहित्य का न मिलना भी एक कारण है। 

लखनऊ से आये उत्तर प्रदेश कबीर अकादमी के निदेशक डॉ इंदीवर ने कहा कि समाजवादी चरित्र क्या होता है यह रघु ठाकुर को देखकर कोई जान‌ सकता है। आचार्य मम्मट ने कहा है कि साहित्य का काम लोकहित की बात करना है। लोहिया यही बात कहते थे। लेकिन आज वर्गहित हावी हो गया है। लोहिया के सांस्कृतिक मानस का प्रभाव उनके समय के रचनाकारों पर पड़ा और नवलेखन को प्रोत्साहन मिला। नदियों को साफ करने की बात हो ,  अन्याय के प्रतिकार के लिए प्रतिबद्ध होने के कारण द्रौपदी को सर्वश्रेष्ठ नारी निरूपित करने की बात हो, लोहिया के सांस्कृतिक मानस को उनके समय के व परवर्ती साहित्यकारों ने स्वीकार किया। लोहिया ने नदियों को सांस्कृतिक प्रवाह कहा। अज्ञेय, विद्यानिवास मिश्र व केदारनाथ सिंह जैसे रचनाकारों ने इस भाव को अपनाया। विधानसभा से राजनारायण को जबरदस्ती जब बाहर किया जा रहा था और राजनारायण को बाहर करना कठिन हो रहा था तब इस सत्याग्रह की तुलना लोहिया ने भक्त प्रह्लाद के सत्याग्रह से की और उन्हें आजाद भारत का अपराजेय सत्याग्रही घोषित किया। लोहिया भारतीय वांग्मय से भलीभांति परिचित थे इसीलिए चित्रकूट में रामायण मेला शुरू करने के वारे में सोच सके और राम - कृष्ण - शिव को क्रमशः मर्यादा, उन्मुक्तता और गंभीरता का प्रतिरूप बताया। सिविल नाफरमानी के साहस और अन्य गुणों के कारण समाजवादी ही गांधी जी के सच्चे उत्तराधिकारी हैं और गांधी को समझना ही इस देश को समझना है।

जाने माने पत्रकार जयराम शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र में लोहिया के प्रभाव पर विस्तार से बोलते हुए कहा कि संसद में हुई ' तीन आना बनाम पंद्रह आना की ऐतिहासिक बहस हो, विश्व- नागरिकता या चौखंबा राज की अवधारणा , सबके मूल में कहीं न कहीं विंध्य की घोर गरीबी और अन्याय आधारित समाज से जुड़ी कोई न कोई घटना थी।  लोहिया खुद को ' कुजात गांधीवादी ' कहते थे जो गरीबों के सपनों में विचार बोते थे और उम्मीद जगाते थे कि वो सुबह कभी तो आयेगी। आज जब पढ़ने में आता है कि भारत में भुखमरी बढ़ रही है तब लोहिया के विचार और उनके सपनों का समाज याद आता है। विंध्य के एक चुनाव में लोहिया के द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार सेठ रामरतन को सीपी तिवारी - जगदीश जोशी व श्रीनिवास तिवारी द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार भगवानदत्त शास्त्री ने हरा दिया तब लोहिया ने इस हार को बिना किसी कटुता के स्वीकार किया था। लोहिया का मानस इतना लोकतांत्रिक था।

जयराम शुक्ल ने बताया कि विंध्य के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व डॉ चंद्रिकाप्रसाद चंद्र ने रघु ठाकुर को समाजवाद का जीवंत पृतिरूप बताया था। लोहिया जिस तरह वैचारिक दृढ़ता और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिमान थे रघु जी में वही बात नज़र आती है। 


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व - कुलपति दीपक तिवारी ने वर्तमान समाज को सोशल मीडिया के प्रभाव से आक्रांत बताते हुए कहा आज वोट भी उसे मिल रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खर्च कर रहा है। विचार बीस सेकंड की रील्स में सीमित हो रहे हैं। लोगों ने पढ़ना बंद कर दिया है। यह स्थिति समाज व लोकतंत्र के लिए घातक है।

अभिमंच न्यास द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समता ट्रस्ट के सहयोग से सम्पन्न हुआ।संचालन नित्यानंद तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन समता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जैन ने किया। आयोजन में भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न अंचलों के बुद्धिजीवी, प्रशासक व वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्य लोग श्रोता के रूप पहुंचे।

Share:

Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू: जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण

Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू:  जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर, 2024

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह लंबरदार पार्टी , योगाचार्य विष्णु आर्य   सक्रिय सदस्य बने। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सदस्यता टोली के साथ जनप्रतिनिधियों को सक्रिय सदस्य बनाया।




भाजपा संभागीय कार्यालय में जिला सदस्यता टोली ने भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई। सक्रिय सदस्यता उपरांत जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज से जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया है। जिले में संगठन पर्व के अंतर्गत 4 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं। इसी प्रकार पार्टी कार्यकर्ता जिले में अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनकर इतिहास बनाएंगे।





जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित वरिष्ठ विधायक गणों को  पार्टी का सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराकर सक्रिय सदस्यता अभियान का जिले में शुभारंभ किया गया। मैं जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे सक्रिय सदस्य बनकर पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं l जिले में भाजपा संगठन पर्व की तरह सक्रिय सदस्यता अभियान में भी इतिहास रचेगी।  


यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

अवसर पर पार्टी के जिला महामंत्री,श्याम तिवारी,सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति के जिला प्रभारी  हरिराम सिंह,सदस्यता समिती जिला सदस्य वीरेन्द्र पाठक,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, चैन सिंह ठाकुर भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,अंशुल परिहार, बालकिशन सोनी उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Archive