
हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्यातीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर , 2024जबलपुर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा तहसील में 2019 में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी गला काटकर हत्या के आरोपी सगे भाई रामप्रसाद अहिरवार और बंसीलाल अहिरवार को जिला कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई। इस सजा को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई जिस पर शुक्रवार को सुनवाई...