Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP News: FIR नही लिखी :नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर

MP News: FIR नही लिखी :नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्तूबर, 2024

सागर : पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज  सागर जिले के देवरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधायक पद से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष  के नाम पत्र भेजा है। इसी के साथ विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठे है। विधायक क्षेत्र में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत होने को लेकर डाक्टर द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में  केसली थाना पहुंचे है। जिसमे रिपोर्ट नही लिखे जाने से नाराजगी जताई और इस्तीफा भेज दिया। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट भी किया है। विधायक के इस कदम हड़कंप मचा है।

___________

देखेनाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर




_____________

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

क्या है मामला

दरअसल देवरी क्षेत्र के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडकी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजन मृतक व्यक्ति को और काटने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने रिपोर्ट में सांप के काटने से मौत लिखने के एवज में  40 हजार रुपया की मांग की । जिसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई।  जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया को लगी तो वह एफ आई आर दर्ज कराने के लिए केसली थाने पहुंचे। लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। जबकि डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद हैं।


यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल

नाराज विधायक ने भेजा इस्तीफा

इससे  व्यथित विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिख दिया और सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।

केसली पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए जहां पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी अगर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रमाण होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है जब तक डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है। जब तक धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी लग रही है कि शायद डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मैहर में ट्रेन के सामने की युवक ने खुदकुशी: सागर से दोस्तो के साथ दर्शन करने गया था युवक

मैहर में ट्रेन के सामने की युवक ने खुदकुशी: सागर से दोस्तो के साथ दर्शन करने गया था युवक


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर,2024

मैहर :  प्रसिद्ध धामिक स्थान मैहर में  रेलवे स्टेशन एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वह ट्रेन आती देख रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। ट्रेन उसे रौंदती हुई निकल गई। दो टुकड़ों में उसका शव मिला। इसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। घटना बुधवार रात की। मृतक युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई है। वह सागर जिले  बीना का रहने वाला था। दोस्तों और भतीजे के साथ वह मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आया हुआ था। सुसाइड का वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

____________

देखे : video: युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकशी


__________

लोगो ने शोर मचाया लेकिन युवक नही हटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुछ ही सेकेंड में पहुंचने वाली थी। तभी एक युवक दौड़ते हुए ट्रैक के बीच में खड़ा हो गया। ट्रेन उस समय तेज गति से प्लेटफॉर्म की तरफ से आ रही थी। लोगों को ध्यान युवक की तरफ गया तो उन्होंने शोर मचाना भी शुरू किया, लेकिन ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई।

यह भी पढ़े MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को उसे बचाने का मौका नहीं मिल सका। यह खौफनाक मंजर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रैक से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल

दोस्त और भतीजा प्लेटफॉर्म पर आकर सो गए थे

आकाश और उसके दोस्त देवी दर्शन के बाद बीना वापस जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आकर सो गए थे। इसी दौरान आकाश प्लेटफॉर्म 2 से ट्रैक पर कूदकर प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ आया। ट्रैक पर आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के सामने आकर खड़ा हो गया। मैहर जीआरपी चौकी प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक मारने के बाद भी ट्रेन रोकी नहीं जा सकी। नतीजतन आकाश की ट्रेन से टकराने और दो हिस्सों में कट जाने से मौत हो गई।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर की शानवी जबलपुर में आयोजित गरबा में बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित: पुलिस विभाग में पदस्थ है माता–पिता

सागर की शानवी जबलपुर में आयोजित गरबा में बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित: पुलिस विभाग में पदस्थ है माता–पिता


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर, 2024

सागर : सागर की मासूम बिटिया शानवी को जबलपुर में ICD ( INFINITE CREATION AND DESIGN ACADEMY) इनफिनिटी डिजाइन अकादमी में आयोजित गरबा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । गरबा कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर (प्रतिज्ञा) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।इसमें विभिन्न अवार्ड प्रतिभागियों के फर्फोर्मेंस के आधार पर मुख्य अतिथि पूजा गौर द्वारा प्रदान किए गए ।


इनमे सागर की शानवी को बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित किया गया सम्मान मुख्य अतिथि पूजा गौर प्रतिज्ञा द्वारा प्रदान किया गया ज्ञातव्य है कि शानवीं के पिता श्री भरत सिंह एवं माता सविता सिंह पुलिस रेडियो में पदस्थ  है। बिटिया शानवी एवं उनके माता-पिता को पुलिस परिवार एवं ईस्ट मित्रों द्वारा अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी गई।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले

▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज :  10 अक्टूबर ,2024 

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों के तबादले किए, जिसके तहत दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर जिले में कलेक्टर के रूप में भेजा गया है। श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को निवाड़ी जिला कलेक्टर बनाया गया है। निवाड़ी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल में अपर संचालक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।विश्वकर्मा पिछले दिनों एक तहसीलदार और एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही के मामले में चर्चा में आए थे।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल



इन तीन आईएएस की पदस्थापना, सहायक कलेक्टर बनाया 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में तीन आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सौम्या आनंद को सहायक कलेक्टर शहडोल, कार्तिकेय जायसवाल अवर सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास को सहायक कलेक्टर बालाघाट तथा अवर सचिव वन विभाग विशाल धाकड़ को सहायक कलेक्टर धार बनाया गया है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड

डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी के शोध छात्र शिवम कुमार कोरी को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन' का सम्मान प्राप्त हुआ है. जी एल ए विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में आयोजित 'इनोवेशन्स इन केमिकल, बायोलॉजिकल और फार्मास्युटिकल साइंसेज (ICBPS-2024) में ZnO को एक प्रभावी नैनो-कैटालिस्ट के रूप में प्रयोग कर ‘नवीन नाइट्रोजन युक्त हेटेरोसाइक्लिक यौगिकों का सिंथेसिस: स्तन कैंसर के उपचार हेतु ट्युबुलिन प्रोटीन को लक्ष्य करना' विषय पर ऑरल प्रेजेंटेशन दिया.

इस प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वे सागर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं और मेडिसिनल कैमिस्ट्री में प्रो. सुशील कुमार काशव एवम प्रो. अस्मिता गजभिये के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रहे हैं. अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को उन्होंने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार पाटिल, अपने मार्गदर्शक प्रो. सुशील कुमार काशव, विभाग के सभी शिक्षकों, और अपने माता-पिता को समर्पित किया है.


__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive