Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया इस्तीफा वापिस : थाने पर दिया था धरना विधायक : पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ किया मामला दर्ज ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख: बोले: प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी

नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया इस्तीफा वापिस : थाने पर  दिया था धरना विधायक : पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ किया मामला दर्ज

▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने जताया दुख: बोले:  प्रशासन की ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी


तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर,2024

सागर। मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में बीजेपी के ही विधायको की नही सुनी जा रही है। विधायक अफसरों को दंडवत करने से लेकर थानो तक में धरने देना पड़ रहे है। यहा तक कि इस्तीफा की तक नौबत आ गई है। 
सागर जिले के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपना इस्तीफा ले लिया है। विधायक एक डॉक्टर के खिलाफ रिश्वत मांगने को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए थे।  थाने में एफआईआर नही लिखे जाने पर उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया और धरने पर बैठ गए। देर रात चले  डाकतर के खिलाफ मामला दर्ज होने पर विधायक ने अपना इस्तीफा वापिस लिया। इस मामले ने राजनेतिक तूल पकड़ लिया है।  पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव ने दुख जताया है और कहा कि इसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

___________

देखे : नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर

_____________

क्या था मामला
दरअसल देवरी क्षेत्र के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडकी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजन मृतक व्यक्ति को और काटने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां डॉक्टर ने रिपोर्ट में सांप के काटने से मौत लिखने के एवज में  40 हजार रुपया की मांग की । जिसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई।  जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया को लगी तो वह एफ आई आर दर्ज कराने के लिए केसली थाने पहुंचे। लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। जबकि डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद हैं।



नाराज विधायक ने भेजा इस्तीफा,बैठ गए धरने पर

इससे  व्यथित विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिख दिया और सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।केसली पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए जहां पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी अगर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रमाण होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है जब तक डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है। जब तक धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी लग रही है कि शायद डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है।

देर रात एफआईआर दर्ज इस्तीफा वापिस


उधर केसली पुलिस ने डा दीपक दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।इसके बाद एमएलए बृज बिहारी पटेरिया ने इस्तीफा वापिस ले लिया। उन्होंने कहा कि आक्रोश में लिया गया वह कदम था। एफआईआर दर्ज हो गई है।अब इस्तीफ़े का कोई विषय नहीं है ।संगठन और सरकार मेरे साथ है,मुख्यमंत्री जी के आदेश का मैं पालन करूँगा।



बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक ने जताया दुख : बोले : बर्दाश्त नहीं होगी प्रशासनिक लापरवाही


प्रदेश के पूर्व मंत्री और सीनियर विधायक गोपाल भार्गव ने अपने x अकाऊंट पर लिखा कि अभी-अभी देर रात जानकारी लगी कि मेरी नजदीकी विधानसभा क्षेत्र देवरी के विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र मा. विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है और वे केसली थाना में धरने पर बैठ गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही मैने वरिष्ठ विधायक श्री पटेरिया से दूरभाष पर चर्चा कर विषय जाना। उन्होंने मुझे जो बताया उसे सुनकर मैं स्तब्ध हूं और सोच पड़ गया। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के मेढ़की ग्राम के व्यक्ति की शर्पदंशसे मृत्यु हुई, मृत्यु उपरांत ग्रामवासी एवं परिवारजन    मृत शर्प एवम मृतक के शरीर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सक को घटना के संबंध में अवगत कराया। चिकित्सक द्वारा मृतक के परिवारजन से इस आशय का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 40000/- रूपये की मांग की गई। श्री पटेरिया ने बताया कि पीड़ित परिवारजन ने जब पूरे प्रकरण की जानकारी दी और सबंधित चिकित्सक के विरुद्ध FIR कराए जाने की कार्यवाही की मांग की, तो मैं स्वयं केसली थाना पहुंचा और चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा। परंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। श्री बृज बिहारी पटेरिया द्वारा बताया गया कि साक्ष्यों के उपरांत जब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मुझे पीड़ित पक्ष के साथ धरने पर तक बैठना पड़ा और कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे पद का क्या मतलब।

घटनाक्रम दुखद : बर्दाश्त नहीं

पूर्व मंत्री ने लिखा कि उक्त घटनाक्रम दुखद है, किसी व्यक्ति मृत्यु की जैसी घटना पर भी शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा की सरकार जो गरीबों के लिए ही दिन रात कार्य कर रही है, ऐसी सरकार में  पुलिस के अधिकारियों या चिकित्सकों कोई भी हो जो जनता से चुने विधायक की भी न सुने उनकी ऐसी कार्यप्राणली बर्दास्त नही की जावेगी। मेरे द्वारा विधानसभा देवरी के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृज बिहारी पटेरिया से कहां गया है कि, हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है, आप इस्तीफा न दें।  मैं स्वयं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी एवम दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बात कर रहा हूं।इसके बाद मैने जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने को कहा है, साथ ही उन्हें बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन के प्रति बेहद संवेदनशील है, इस प्रकार के  गैर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली एवम व्यवहार को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

https://x.com/bhargav_gopal/status/1844460853434908978?t=L2wIapfq_uid4vMQwyNW7A&s=19


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

MP News: FIR नही लिखी :नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर

MP News: FIR नही लिखी :नाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्तूबर, 2024

सागर : पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज  सागर जिले के देवरी विधानसभा से बीजेपी के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधायक पद से इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष  के नाम पत्र भेजा है। इसी के साथ विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठे है। विधायक क्षेत्र में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत होने को लेकर डाक्टर द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में  केसली थाना पहुंचे है। जिसमे रिपोर्ट नही लिखे जाने से नाराजगी जताई और इस्तीफा भेज दिया। इस पर कांग्रेस ने ट्वीट भी किया है। विधायक के इस कदम हड़कंप मचा है।

___________

देखेनाराज BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने दिया इस्तीफा : थाने के सामने बैठे धरने पर




_____________

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

क्या है मामला

दरअसल देवरी क्षेत्र के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मेडकी में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजन मृतक व्यक्ति को और काटने वाले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने रिपोर्ट में सांप के काटने से मौत लिखने के एवज में  40 हजार रुपया की मांग की । जिसके साक्ष्य होने के बाद भी केसली पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई।  जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया को लगी तो वह एफ आई आर दर्ज कराने के लिए केसली थाने पहुंचे। लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। जबकि डॉक्टर के खिलाफ सारे प्रमाण मौजूद हैं।


यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल

नाराज विधायक ने भेजा इस्तीफा

इससे  व्यथित विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने अपने लेटर पैड पर इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के नाम लिख दिया और सोसल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ।

केसली पुलिस थाने में धरने पर बैठ गए जहां पंडित बृज बिहारी पटेरिया ने बताया कि सत्ता पक्ष के विधायक होने के बाद भी अगर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ प्रमाण होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है जब तक डॉक्टर दीपक दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती है। जब तक धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी लग रही है कि शायद डॉक्टर की पत्नी भी पुलिस में है इसलिए पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मैहर में ट्रेन के सामने की युवक ने खुदकुशी: सागर से दोस्तो के साथ दर्शन करने गया था युवक

मैहर में ट्रेन के सामने की युवक ने खुदकुशी: सागर से दोस्तो के साथ दर्शन करने गया था युवक


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर,2024

मैहर :  प्रसिद्ध धामिक स्थान मैहर में  रेलवे स्टेशन एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। वह ट्रेन आती देख रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया। ट्रेन उसे रौंदती हुई निकल गई। दो टुकड़ों में उसका शव मिला। इसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है। घटना बुधवार रात की। मृतक युवक की शिनाख्त आकाश के रूप में हुई है। वह सागर जिले  बीना का रहने वाला था। दोस्तों और भतीजे के साथ वह मां शारदा देवी के दर्शन के लिए आया हुआ था। सुसाइड का वीडियो गुरुवार को सामने आया है।

____________

देखे : video: युवक ने ट्रेन से कटकर की खुदकशी


__________

लोगो ने शोर मचाया लेकिन युवक नही हटा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार रात मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस कुछ ही सेकेंड में पहुंचने वाली थी। तभी एक युवक दौड़ते हुए ट्रैक के बीच में खड़ा हो गया। ट्रेन उस समय तेज गति से प्लेटफॉर्म की तरफ से आ रही थी। लोगों को ध्यान युवक की तरफ गया तो उन्होंने शोर मचाना भी शुरू किया, लेकिन ट्रेन उसे रौंदते हुए निकल गई।

यह भी पढ़े MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

लोगों को बचाने का मौका नहीं मिला यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को उसे बचाने का मौका नहीं मिल सका। यह खौफनाक मंजर देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को ट्रैक से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल

दोस्त और भतीजा प्लेटफॉर्म पर आकर सो गए थे

आकाश और उसके दोस्त देवी दर्शन के बाद बीना वापस जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आकर सो गए थे। इसी दौरान आकाश प्लेटफॉर्म 2 से ट्रैक पर कूदकर प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ आया। ट्रैक पर आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के सामने आकर खड़ा हो गया। मैहर जीआरपी चौकी प्रभारी एसके गौतम ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक मारने के बाद भी ट्रेन रोकी नहीं जा सकी। नतीजतन आकाश की ट्रेन से टकराने और दो हिस्सों में कट जाने से मौत हो गई।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर की शानवी जबलपुर में आयोजित गरबा में बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित: पुलिस विभाग में पदस्थ है माता–पिता

सागर की शानवी जबलपुर में आयोजित गरबा में बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित: पुलिस विभाग में पदस्थ है माता–पिता


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर, 2024

सागर : सागर की मासूम बिटिया शानवी को जबलपुर में ICD ( INFINITE CREATION AND DESIGN ACADEMY) इनफिनिटी डिजाइन अकादमी में आयोजित गरबा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था । गरबा कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर (प्रतिज्ञा) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया ।इसमें विभिन्न अवार्ड प्रतिभागियों के फर्फोर्मेंस के आधार पर मुख्य अतिथि पूजा गौर द्वारा प्रदान किए गए ।


इनमे सागर की शानवी को बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित किया गया सम्मान मुख्य अतिथि पूजा गौर प्रतिज्ञा द्वारा प्रदान किया गया ज्ञातव्य है कि शानवीं के पिता श्री भरत सिंह एवं माता सविता सिंह पुलिस रेडियो में पदस्थ  है। बिटिया शानवी एवं उनके माता-पिता को पुलिस परिवार एवं ईस्ट मित्रों द्वारा अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी गई।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले

▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज :  10 अक्टूबर ,2024 

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों के तबादले किए, जिसके तहत दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर जिले में कलेक्टर के रूप में भेजा गया है। श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को निवाड़ी जिला कलेक्टर बनाया गया है। निवाड़ी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल में अपर संचालक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।विश्वकर्मा पिछले दिनों एक तहसीलदार और एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही के मामले में चर्चा में आए थे।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल



इन तीन आईएएस की पदस्थापना, सहायक कलेक्टर बनाया 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में तीन आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सौम्या आनंद को सहायक कलेक्टर शहडोल, कार्तिकेय जायसवाल अवर सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास को सहायक कलेक्टर बालाघाट तथा अवर सचिव वन विभाग विशाल धाकड़ को सहायक कलेक्टर धार बनाया गया है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive