
चमकता वीनस और क्रिसेंट मून 5 अक्टूबर की शाम आकाश में बनायेंगे जोड़ी ▪️ सारिका घारूतीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2024नवरात्रि पर 05 अक्टूबर की शाम दक्षिण - पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे । बिना किसी टेलिस्कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे...