नर्मदा पुत्र दादा गुरु जी और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया बामोरा में पोधरोपण और होटल श्री जी का शुभारभ

नर्मदा पुत्र दादा गुरु जी  और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने  किया बामोरा में पोधरोपण और होटल श्री जी का शुभारभ 



तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर ,2024

सागर :  नर्मदा पुत्र पूज्य संत श्री दादा गुरु जी महाराज और पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा स्थित फोरलेन हाईवे पर श्री पृथ्वी सिंह के नवीन प्रतिष्ठान होटल श्रीजी का पूर्ण विधि-विधान से उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर दादा गुरु महाराज जी ने बामोरा भूमि पर पदार्पण के साथ ही बड़े ही भावपूर्ण हो कर पवित्र बटवृक्ष का रोपण कर बटवृक्ष की आरती की।  इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और पृथ्वी सिंह बामोरा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। 



केवल नर्मदा जल पर जीवित है

 पिछले 4 सालों से केवल नर्मदा जल पीकर जीवित रहने वाले चमत्कारिक संत और माँ नर्मदा के उपासक दादा गुरु सोमवार को सागर पहुंचे । उन्होंने  नेशनल हाईवे 44 पर स्थित बामोरा में श्री जी होटल का भव्य शुभारंभ और उद्घाटन किया।  उनकी आगवानी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर जनपद अध्यक्ष  सविता पृथ्वी सिंह,  पृथ्वीसिंह ,सतेंद्र सिंह, प्रभात सिंह सहित सैकड़ो लोगो ने की।




पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ

जैसे ही दादा गुरु ने श्री जी होटल परिसर में कदम रखा तो उन पर फूलों की बारिश की गई, होटल का फीता काटकर और दीप जलाकर होटल का शुभारंभ किया गया। बामोरा  परिवार के सभी लोगो ने चरण वंदना कर उनके पैर धोए और आशीर्वाद लिया। दादा गुरु के दर्शनों को सैकड़ो भक्त बामोरा स्थत श्री जी होटल पहुंचे थे । 



याद आता है लाख बंजारा का तालाब

श्री दादा गुरु ने आशीष वचन देते हुए कहा की जब भी वे सागर आते है लाखा बंजारा का बलिदान याद आता है, वे जल्द ही दोबारा सागर और बुंदेलखंड आएंगे,यहां की नदियों पर्वत मालाओ के पथ पर चलेंगे, उन्होंने कहा की लोगो के आहार विचार और वव्यहार परिवार जैसा मिले तो यह भी सेवा ही है, पहले जब हाईवे पर हजार पांच सो किलो मीटर चलते है, तो अच्छे आहार की चाह होती है पृथ्वी सिंह का श्री जी प्रतिष्ठान ऐसी ही सेवा करेगा और इस हाईवे पर ऐसे ही सेवा केंद्र खुलेंगे।


संत दर्शन और वाणी का लाभ ले :भूपेंद्र सिंह 

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कभी जब हमे संत के दर्शन और आशीष वचन सुनने का अवसर मिले तो हमे इसका लाभ लेना चाहिये धर्म के लिए देश की संस्कृति के लिए । संतो के आशीर्वाद से ही पूरी व्यवस्था संचालन हो रहा है। 

इस अवसर पर पृथ्वी सिंह ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दादा गुरु जी के बामोरा में चरण पढ़ने से यह क्षेत्र धन्य हो गया। दादा गुरु का आर्शीवाद हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। 


सर्वसुविधायुक्त है नवनिर्मित होटल श्री जी

पृथ्वी सिंह ने बताया कि फोरलेन स्थित होटल श्री जी सर्वसुविधायुक्त आधुनिक होटल है।  होटल में 24 घंटे सुवाधाए रहेंगी इसमें  दो ओपन रेस्टोरेंट,  दो रूप टाप और मीटिंग, पार्टी और शादी हाल बनाएंगे है। इसी के साथ कमरे भी सर्वसुविधायुक्त है । ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य है। 



ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में पूर्व विधायक नारायण कबीरपंथी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, सतेंद्र सिंह, प्रभात सिंह ,  जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वीसिंह , शरद अग्रवाल, बुंदेल सिंह बुंदेला, विनोद गुरु , नेवी जैन, लक्ष्मण सिंह, संतोष रोहित, किशन अग्रवाल, राहुल साहू, डा अशोक अहिरवार,  विनोद चौकसे, गोरांग सिंह, केशव सिंह, शशांक शर्मा, नवीन भट्ट,  राजेश पंडित आदि मोजूद रहे  । 


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Tikamgarh News : पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल : जुआ खेलने वाले 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Tikamgarh News : पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल :  जुआ खेलने वाले 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर ,2024

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश पुलिस अपराधों पर रोकथाम  करने की बजाय खुद लिप्त नजर आ रही है। कुछ ऐसा ही मामला टीकमगढ़ पुलिस का सामने आया है। जहां पर जुआ खेलते हुए आरक्षकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके बाद चलते टीकमगढ़  पुलिस अधीक्षक रोहित का ने  जुआ खेलने वाले छह आरक्षकों को निलंबित कर दिया, जिसमें एक उनका टीम का सदस्य बताया जा रहा है कोतवाली और देहात थाने में पदस्थ आरक्षकों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है।इसके साथ ही वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कुछ और आरक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

________________

देखे पुलिस कर्मियों का जुआ खेलते वीडियो वायरल 

_________________


यह भी पढ़ेकेंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

जुआ खेलते नजर आए छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर जुआ खेलते नजर आ रहे हैं। जानकारी लगते ही तत्काल 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियो में मनोज अहिरवार, कोतवाली, अनिल पचौरी, कोतवाली, सूरज राजपूत, कोतवाली, भुवनेश्वर अग्निहोत्री, देहात थाना, सलमान खान, दिगौड़ा थाना,रितेश मिश्रा, पुलिस लाइन शामिल है। 

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


आरक्षकों के जुआ खेलने का ये वीडियो पिछली दिवाली के आसपास का बताया जा रहा है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। जिससे पता चल जाए की ये कितने दिन पुराना है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुआ खेलने के दौरान मौके पर और कौन-कौन मौजूद था। करीब एक दर्जन लोग खेलते हुए दिख रहे है। 

यह भी पढ़े : Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

चर्चित है सभी पुलिसकर्मी

यह सभी पुलिसकर्मी अपनी गतिविधियों के चलते पिछले एक साल से टीकमगढ़ जिले में चर्चा में हैं। इनके द्वारा आए दिन लोगों के साथ बदतमीजी करना और इन पर लोगों के रुपये लेने के आरोप लगते रहे हैं। इसके साथ ही मनोज अहिरवार का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने डिजिटल रिश्वत ली थी और इस मामले में तत्कालीन एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने इस मामले की जांच की थी और अपनी रिपोर्ट में आरोपी के बर्खास्त के लिए लिखा था। लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं। इसके बाद आज फिर उसका जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।


Share:

तीर्थ स्थान भागवत कथा के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजन : एम एस ग्रुप का सांतवा आयोजन

Sagar: तीर्थ स्थान भागवत कथा के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में आयोजन : एम एस ग्रुप का सांतवा आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर : जनसेवक पंडित पुरषोत्तम मुन्ना चौबे द्वारा (एम.एस ग्रुप परिवार) द्वारा तीर्थ स्थान भागवत कथा के संकल्प के तहत श्री बद्रीनाथ धाम में श्री मद भागवत कथा का आयोजन 26  सितम्बर से 2 अक्टूबर 24 तक किया जा रहा है। 

इसके लिए आज राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव श्री विपिन बिहारी सरकार , मुना चौबे,  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, राजकुमार पचौरी, दीपक चौबे, सिटू कटारे ,राहुल चौबे सहित अन्य वरिष्ठजनों की उपस्थिति में 400 से अधिक श्रद्धालुओं को एम एस गार्डन तिलकगंज मे टिकट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



मुन्ना चौबे  ने बताया तीर्थ स्थान भागवत कथा के संकल्प की यह सातवी यात्रा होने जा रही है। जिसमें सागर से श्रद्धालुओं 24 सितम्बर की रात मे उत्कल एक्सप्रेस रवाना होंगे। राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरुदेव श्री विपिन बिहारी सरकार जी ने कहा की पंडित मुन्ना चौबे जी ने 2011 मे नर्मदा नदी के तट वरमान मे संकल्प लिया था। अभी तक 6 तीर्थ स्थान पर भागवत कथा हो चुकी है यह सातवीं कथा है जो  वद्रीनाथ धाम मे होने जा रही है। विशेष तौर पर ऐसे श्रद्धालुओं को यात्रा करायी जाती है जो आर्थिक रुप से सक्षम नहीं होते है। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी जी ने कहा तीर्थ स्थान पर भागवत कराना बहुत पुण्य  काम है। और और पितृ पक्ष में भागवत कराना बहुत ही पुण्य  और सौभाग्य की बात होती है। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : कांग्रेस की जिला मुख्यालय पर 20 सितंबर को निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा

Sagar : कांग्रेस की जिला मुख्यालय पर 20 सितंबर को निकाली जाएगी किसान न्याय यात्रा


तीनबर्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर :  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालय पर आगामी 20 सितंबर को विशाल  किसान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। किसान यात्रा को सफल बनाने की उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण की संयुक्त बैठक का आयोजन आज कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी भवन में किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान यात्रा के लिए नियुक्त प्रभारी पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहर राजकुमार पचोरी एवं जिला अध्यक्ष ग्रामीण डॉ. आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर निकाली जा रही किसान यात्रा में गांव गांव से 500 ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से कांग्रेस ने शामिल होंगे।


बठक को संबोधित करते हुए प्रभारी रामचंद्र गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं। आधी सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। किसान एमएसपी की लगातार वर्षों से मांग कर रहे हैं। श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल है महिलाओं और अबोध बालिकाओं पर लगातार दुराचार हो रहे हैं इसके विरोध में प्रवेश भर का किसान आक्रोषित है।

यह भी पढ़े केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

 जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, 200 की जगह 2000 के बिल आ रहे हैं आम जन को बड़े हुए  आंकलित बिल देकर आर्थिक रूप से दबाया जा रहा है।इसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि जिले के कोने कोने से किसान अपने-अपने साधनों से किसान रैली को सफल बनाने आ रहे हैं। यह आक्रोश सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध है।


 बैठक का संचालन कर रहे हैं जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि किसान यात्रा का आरंभ 20 सितंबर को प्रातः 12 बजे बस स्टैंड से किया जाएगा, जो कि गोपालगंज, लाल स्कूल,कालीचरण चौराहा,सिविल लाइन चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। जहां कांग्रेस द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सोपा जाएगा। बैठक में आभार सेवा दल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

बैठक में सुर्खी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा, खुरई प्रत्याशी रक्षा राजपूत, पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, शैलेन्द्र तोमर,रमाकांत यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जीतेन्द्र चौधरी, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,पवन पटेल, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया,इंद्रभूषण तिवारी एवं पवन पटेल ने अपने सुझाव दिए।

   बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पं. त्रिलोकी नाथ कटारे, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित राम जी दुबे,सुरेंद्र चौबे, डॉ संदीप सबलोक, विजय साहू, प्रवक्ता अवधेश तोमर, रवि सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेम नारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी,समीर खान, प्रभु दयाल दुबे, शाकिर खान, दीनदयाल तिवारी, निशांत रिछारिया,महेश अहिरवार,बृजेंद्र नगरिया,प्रदीप गुप्ता, भैयन पटेल,सुनील पाबा,शरद पुरोहित, हरिश्चंद्र सोनवार,रेखा सोनी, संजय रैकवार, जय रैकवार, बाबू मछंदर, आनंद गुप्ता, मीरा अहिरवार, किरण लता सोनी, उर्मिला विनोद कोरी,जाहिर ठेकेदार, लीलाधर सूर्यवंशी, सुरेश पंजवानी, साजिद रायन,पवन जाटव,नीलेश अहिरवार, सागर साहू, नौशाद अब्बासी, मीराबाई, वीरू चौधरी, कुंजी लड़िया, दीपू कोरी,अनिल दक्ष, मीना पटेल,अशरफ खानआदि उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

संत दादा श्री गुरु जी महाराज 16 सितम्बर को आयेंगे बामोरा में : पौधरोपण की करेंगे शुरुआत ▪️ होटल श्रीजी का होगा शुभारंभ

संत दादा श्री गुरु जी महाराज 16 सितम्बर को आयेंगे बामोरा में : पौधरोपण की करेंगे शुरुआत

▪️ होटल श्रीजी का होगा शुभारंभ

तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर : पर्यावरण बचाने में जुटे साधक समर्थ दादा गुरु जी महाराज 16 सितम्बर को सागर के बामोरा में लोगों को प्रकृति से जोड़ने के लिए वे एक हजार एक सौ एक पौधे रोपने की शुरुआत करेंगे। बामोरा परिवार के नवीन प्रतिष्ठान होटल श्रीजी के शुभारंभ का आशीर्वाद देंगे। 

जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह ने बताया कि दादा गुरु जी पर्यावरण और मां नर्मदा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले समर्थ दादा गुरु पिछले 4 साल से सिर्फ नर्मदा जल पर निर्भर है, लेकिन उनके चेहरे का तेज और आभामंडल देखकर शायद ही आपको विश्वास हो. महायोगी समर्थ दादा गुरु ने धर्म के जरिए समाज को जोड़कर प्रकृति और मां नर्मदा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है, नर्मदा मिशन के जरिए समर्थ दादा गुरु नर्मदा की अविरल धारा के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, तो प्रकृति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिन-रात यात्राएं कर रहे हैं। भारतीय योग परंपरा के साधक समर्थ दादा गुरु ने धर्म के जरिए समाज को जोड़कर प्रकृति और नदियों के संरक्षण का कठिन संकल्प लिया है. समर्थ दादा गुरु 47  महीने से केवल नर्मदा जल पी रहे हैं और प्रकृति और मां नर्मदा की सेवा में जुटे हैं. 


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


उन्होंने बताया कि ख्यात आध्यात्मिक संत श्री दादा गुरुजी महाराज 16 सितंबर को सागर आ रहे हैं। वे फोरलेन स्थित बामोरा गांव पहुंचेंगे। जहां वे अपने अनुयायियों से मिलेंगे। लोगों को प्रकृति से जोड़ने के लिए वे एक हजार एक सौ एक पौधे रोपने की शुरुआत करेंगे। पौधों का रोपण सागर जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा। श्री दादा गुरु के सागर में कई अनुयायी हैं।

होटल श्री जी का होगा शुभारंभ

पृथ्वी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर  बामोरा परिवार के नए प्रतिष्ठान होटल श्रीजी का शुभारंभ 16 सितम्बर ,सोमवार को दोपहर 12 बजे किया जा रहा है। फोरलेन बामोरा स्थित नए प्रतिष्ठान का होटल श्रीजी का उद्घाटन पूर्व गृहमंत्री और  विधायक खुरई श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर दादा मुनि श्री गुरु जी महाराज आशीर्वाद देंगे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सैकड़ो किसानों की कराई बीजेपी की सदस्यता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने

सैकड़ो किसानों की कराई बीजेपी की सदस्यता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने



 

तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर:भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुहर्रा  पहुंचे ।जहां मंत्री श्री राजपूत ने सैकड़ो किसानों की सदस्यता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जानी जाती है । हर वर्ग को ध्यान में रखकर भाजपा ने योजनाएं बनाई है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर व्यक्ति के लिए आयुष्मान कार्ड योजना चलाकर उन के स्वास्थ्य की चिंता की अब 70 साल से अधिक आयु के लोग  भी 5लाख तक का आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज करा सकते है ।वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भाजपा सरकार ने किसान सम्मन निधि सहित अन्य योजनाएं चलाकर किसान भाइयों को संबल प्रदान किया है। 

यह भी पढ़ेकेंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

श्री राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश में  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना में हमारी बहनों को सशक्त बनाया है वही आप सबके आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है। राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए आप सभी लोग भाजपा के सदस्य बने। भाजपा की सदस्यता लेने के लिए 88 0000 2024 पर मिस कॉल दें और भाजपा के सदस्य बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें। 


इस अवसर पर सुरखी विधानसभा  के प्रभारी डॉ वीरेंद्र पाठक ने सदस्यता लेने के लिए मोबाइल नंबर तथा अन्य विधि की जानकारी दी।  सुखदेव मिश्र ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है इससे जुड़कर आप अपने क्षेत्र ,देश ,प्रदेश का विकास सुनिश्चित करें ।रामेश्वर नामदेव ने अपने उद्बोधन में सभी क्षेत्र वासियों का आवाहन करते हुए कहा कि भाजपा से जुड़ने के लिए एक मिस कॉल बस दें जिन लोगों को जानकारी नहीं है वह क्षेत्र के युवाओं से मिलकर सदस्यता करा सकते हैं खासतौर से युवा वर्ग सदस्यता अभियान में सक्रियता के साथ घर-घर जाकर माता ,बहनों तथा बुजुर्गों को भाजपा का सदस्य बनाएं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, रामकुमार यादव ,अजब सिंह, शैलेंद्र सिंह,सरपंच पहलाद पटेल ,  सचिव चन्द्रकान्ता तिवारी ,  अतुल दुबे ,अंशुल दुबे,  डॉ जेएस ठाकुर ,सरपंच राम प्रकाश, गौरी पटेल ,हरि गोपाल कुर्मी ,विजय पटेल ,वीरेंद्र पटेल, सचिव विनोद दुबे  ,सरपंच आशाराम   के कान्त पाठक, सरपंच छोटे चढ़ार ,सरपंच बलराम यादव , भारत सिंह यादव,   सरपंच छोटू ठाकुर  ,डा जे एस ठाकुर , रामचरण विश्वकर्मा ,अजय सिंह ठाकुर, दिनेश साहू  ,आषीश मिश्रा, सहित सैकड़ो क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive