Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिलीपीन्स की ग्लोबल समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं भोपाल की यशस्वी कुमुद ▪️ एफआईए की एशियन काउंसिल की सह-समन्वयक बनीं : एकता परिषद की ओर से युवा प्रतिनिधि के रूप में समिट में करेंगी भागीदारी

फिलीपीन्स की ग्लोबल समिट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं भोपाल की यशस्वी कुमुद

▪️ एफआईए की एशियन काउंसिल की सह-समन्वयक बनीं : एकता परिषद की ओर से युवा प्रतिनिधि के रूप में समिट में करेंगी भागीदारी

 


तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर, 2024

भोपाल : दुनिया में गैर बराबरी और भेदभाव मिटाने के लिए साझा रणनीति तैयार करने के मकसद से फिलीपीन्स में हो रही ग्लोबल समिट में एकता परिषद की ओर से युवा प्रतिनिधि के रूप में भोपाल की यशस्वी कुमुद भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

40 देशों के 200 प्रतिनिधि होंगे शामिल

फाइट अगेन्सट इनइल्क्वेलिटी एलायंस (FIA) के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी आफ फिलीपीन्स दिलीमन मनीला में हो रही इस समिट में एशिया के 9 देशों के 45 प्रतिनिधियों समेत दुनिया भर के 40 देशों के 200 से भी ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा से ले रहे हैं।

 यह बड़ी उपलब्धि है कि एशियाई देशों के लोगों की समस्याओं और चुनौतियों को रेखांकित करते हुए पहली बार ‘एफआईए’ ने एशियन काउसिंल का गठन किया है, जिसका समन्वयक फिलीपीन्स की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री मैंजिट और सह- समन्वयक भारत की यशस्वी कुमुद (एकता परिषद) को बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि लैंगिक असमानता, भेदभाव जैसे मुद्दों पर काम करने वाली यशस्वी कुमुद 2016 में संयुक्त राष्ट्र संघ न्यूयार्क में बाल अधिकारों को लेकर यूनिसेफ की ओर से भारत के एक प्रतिनिधि के रूप में अपनी बात रख चुकी हैं और चार्टर आफ डिमान्ड्स ( मांग पत्र) पेश कर चुकी हैं.


बता दें कि 2 सितंबर से यूनिवर्सिटी आफ फिलीपींस में शुरू हुई इस ग्लोबल समिट के पहले दौर में एशिया के भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, कंबोडिया, थाईलैंड, फिलीपीन्स आदि विकासशील, पिछड़े, गरीब देशों में व्याप्त समस्याओं और चुनौतियों की पहचान और खुशहाल दुनिया के लिए अहिंसक माध्यमों से रणनीति बनाने पर केन्द्रित रही। समिट में साउथ अफ्रीका, कीनिया, मेक्सिको और ब्राजील जैसे कई देश शामिल हुए हैं।


एशियन काउंसिल की पहली सह समन्वयक यशस्वी कुमुद ने बताया कि इस ग्लोबल समिट का मकसद गैर बराबरी और भेदभाव रहित दुनिया बनाने के लिए  काम करना है, जहां 99 फीसदी लोगों को बुनियादी सुविधाओं, संसाधनो, अधिकारों से वंचित कर दिए गए हैं।


दुनिया के केवल एक फीसदी लोगों के कब्जे में संपत्ति, सत्ता और संसाधनों का बड़ा हिस्सा है. इससे यह पता चलता है कि सामाजिक और आर्थिक असमानता की जड़ें कितनी गहरी हैं.

प्रतिनिधियों ने बैठक में चर्चा के दौरान इस तथ्य को रेखांकित किया कि एशियाई देशों में लोकतांत्रिक आवाजों, अभिव्यक्ति के लिए स्पेस यानी स्थान कम मिल पा रहा है. विकासशील देशों में लोगों के पास बुनियादी सुविधाएं और संसाधन वैसे ही बहुत कम है, कोविड जैसी महामारी के बाद तो और भी  बुरी तरह पिछड़ गए हैं।

बड़ी आबादी के शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सुरक्षा, भूख जैसी जीवन जीने से जुड़ी बुनियादी समस्याएं तो हैं ही। जल और भूमि का असमान वितरण बड़ा मुद्दा है। विकास के लिए जो मानदंड तय किए जा रहे या नैरेटिव तय किये जा रहे, वह केवल एक फीसदी लोगों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे। 

लोगों में सिविक एजुकेशन यानी सामाजिक शिक्षा का ना होना एक बड़ी समस्या है। एफआईए की कोशिश साझा अभिव्यक्ति को मजबूत करने और युवा वर्ग को इस अहिंसक संघर्ष से जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की है।


Share:

कूड़ो में सागर बना लगातार 9वीं बार ओवरआल चैम्पियऩ: राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में करेंगे एमपी का प्रतिनिधित्व

कूड़ो में सागर बना लगातार 9वीं बार ओवरआल चैम्पियऩ: राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में करेंगे एमपी का प्रतिनिधित्व


तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर, 2024

सागर : कूडो एसोसिएषन आफ मध्यप्रदेष द्वारा आयोजित 9वीं राज्य स्तरीय कूडो पतियोगिता का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल(आई. पी. एस. ), इंदौर में 30 अगस्त से 2 सितम्बर, 2024 तक किया गया। प्रतियोगिता में 22 जिलों के लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

82 खिलाड़ियों में से 78 को मिले पदक

सागर के 82 कूडो खिलाड़ियों ने प्रतियोगता में भाग लिया जिनमें से 78 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर सागर को लगातार 9वीं बार ओवरआल चैम्पियन बनाया। द्वितीय स्थान पर भोपाल एवं तृतीय स्थान पर रीवा जिला रहा। प्रतिोगिता में सागर के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण, 20 रजत एवं 22 कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि डब्लू़ डब्लू ई सूपरस्टार एवं वालिबुड अभिनेता सौरभ गुरजर, विषिष्ट अतिथि आई पी एस की प्राचार्या श्रीमति सुधा पाण्डे, कूडो स्पोर्टस कोटे से नियुक्त इंकमटैक्स अधिकारी मों सोहेल खान थे। 

सौरभ गुरजर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब खेलों के माध्यम से दौलत और शौहरत दोनों कमा सकते है। बस एक सबसे महत्वपूर्ण याद रखो जो भी करो उसमें अपना सौ प्रतिषत दो तभी आपको सफलता मिलेगी। 

कूडो एसोसिएषन आफ मध्यप्रदेष के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने अतिथियों को कूडो एवं प्रतियोगिता की जानकारी दी, सचिव हरिकांत तिवारी एवं कोषाध्यक्ष नीरज यादव ने अतिथियों का स्वागत किया । मंच संचालन संयुक्त सचिव आमिर ने किया।सागर पुरूष टीम के कोच शुभम राठौर एवं बालिका टीम की कोच मेघा भोजक थी। सभी विजयी खिलाड़ी 5 नवम्बर से आयोजित राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्री कूडो प्रतियोगिता में मध्यप्रदेष का प्रतिनिधित्व करेंगे। 



सागर के इन कूडो खिलाड़ियों ने पदक जीतेः

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी: दक्ष योगेष देसाई, नवनाथ माने, आरव जैन, अमात्य जैन, तनिष पटेल, सात्विक गुप्ता, नावेद खान, यषवंत गोपाल कदम, सारथक सन्तोषत तेलवेकर, काव्यांष सोलंकी, समान्यु चौधरी, मानस भट्ट, सौरभ सिंह, कृष्णा बाटिया, आर्यन सिंह, अभिषेक राठौर, उत्कर्ष पटैल, हर्ष सेन, अपूर्व सेन, मोहम्मद सोहेल खान, आमिर खान, दीपांशा सिंह, अंषिका तिवारी, स्वारा राजेन्द्र गलगाते, चित्रांषी नेगी, अवनी सेन, दिवी जैन, मन्नत शाह, सम्बोधी नायक, कल्याणी तिवारी, इषिका मिश्रा, वैषाली झा, दीक्षा सेन, वैष्णवी सिंह, श्रेया गुप्ता।




रजत पदक विजेता खिलाड़ी: विराज कनीफानाथ काषिद, वेद सतप्पा सागर, आरूष राजेन्द्र नागरे, पंकज, जैद खान, प्रषांत सिंह, अक्षय विष्वकर्मा, अनादि सुरवारिया, उत्कर्ष सेन, आदर्ष कौरव पावनी सिंह, आराध्या दुबे, सिद्धि चौहान, भव्या अन्ना साब, आभ्या पुरोहित, निकिता महादेव, मेघा राज, प्रियंका इक्का, पूनम कुषवाहा, प्रामिता, षिवानी चौधरी, मेधा।

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी: श्रेयष बाबन ताम्रे, ध्वजवीर पुरोहित, भुवन अन्नासाब, श्रेष्ठ यादव, आमर्ष सिंघई, कार्तिक अनबधाह पोते, पुष्प प्रणव सोनी, सिद्धार्थ यादव, अनुज अषोक पाटिल, कृष्णा आनंद, युवराज पवार, हर्षिता तिवारी, अनामिका, अरूण्या ठाकुर, पूरवी यादव, नंदिनी दुबे, आस्था मिश्रा, प्रज्ञा सिंह वर्मा, श्रद्धा साहू, वन्दना चौधरी। 

सभी ने दी बधाई

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर एसोसिएषन के चेयरमेन विधायक शैलेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष डा नईम खान, सागर जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, संजय दादर, मधुर पुरोहित, डॉ गणेष चौबे, माइकल नथेनियल, सारांष मिश्रा, शरद मिश्रा आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐ दी।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Niryapak Muni Shri Sudha Sagar Ji Maharaj दुश्मन के फंसने पर खुशी मत मनाना क्योंकि एक दिन तुम भी फंसोगे : निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ▪️ श्रावक संस्कार शिविर को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया तैयारियों का जायजा ,▪️ कार्यक्रम स्थल पहुंचने आटो रिक्शा की किराया सूची जारी

Niryapak Muni Shri Sudha Sagar Ji Maharaj :

दुश्मन के फंसने पर खुशी मत मनाना क्योंकि एक दिन तुम भी फंसोगे : निर्यापक मुनि श्री सुधासागर जी महाराज

▪️ श्रावक संस्कार शिविर को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने  लिया तैयारियों का जायजा

 ▪️ कार्यक्रम स्थल पहुंचने आटो रिक्शा की किराया सूची जारी                                                    
                                       


तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर, 2024

सागर : निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज (Niryapak Muni Shri Sudha Sagar Ji Maharaj ) ने भाग्योदय तीर्थ में  आज अपने प्रवचनों में कहा कि हम वह शक्ति कहा से प्राप्त करे जो हमारे पास है ही नही, जो हमारे पास है वह शक्ति नहीं, वह तो हमारी शक्ति को तिरोहित करने वाला है। भाग्य से शक्ति नहीं मिलती, भाग्य तो हमारी शक्ति को कमजोर करता है क्योंकि भाग्य कर्म के रूप में लिखा जाता है, कर्म सदा हमारी आत्मा को कंसता है, जकड़ता है और बंधन में डाले वह हमारी शक्तियों को कहा से उजागर करेगा।

उन्होंने कहा कि एक संसारी प्राणी कषाय इसलिए नही कर रहा है कि जेल हो जाएगी, शराबी शराब इसलिए नही पी रहा है कि जेल हो जाएगा, परिवार लूट जाएगा, जेल के डर से, परिवार के मोह से, बदनामी, दुर्गति के डर से शराब छोड़ दी। एक भी पाप नहीं कर रहा है तो धर्म हो गया, सो बात नहीं है, आप पाप क्यों नहीं कर रहे हैं सवाल इसका है? नरकों का डर है, जी, धर्म नही हुआ, पाप का त्याग, पुण्य का बन्ध हो जाएगा क्योंकि नरकों का डर है। कितने धर्मात्मा है जो मात्र नरकों के डर से पाप नहीं करते, जैसे कई बार कानून के डर से नही करते, ये त्याग नही है।


यह भी पढ़े : भाग्योदय तीर्थ मे श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 8 से 17 सितंबर तक, ▪️ पहली बार सागर में देश – विदेश से श्रृद्धालु शामिल होगे : शिविरार्थियो को आहार कराने का सौभाग्य।


दुश्मन के फंसने खुश मत हो

मुनि श्री ने कहा कि तुम्हारा दुश्मन भी क्यों न हो उसके फंसने पर खुशी मत मानना नही तो एक दिन तुम भी फंसोगे और वो पकड़ा गया है तुम्हे बरी रहना है जो अपराध तुम कर रहे हो और दूसरा कर रहा है, यदि तुम्हारा साथी, समाज का व्यक्ति पकड़ा जाए तो खुशी नहीं दुख मना लेना, जाओ तुम बचे रह जाओगे क्योंकि तुमने दुख मना लिया दूसरे के लिए। दूसरे के दुख को देखकर जो दुखी हो जाता है उसकी जिंदगी में दुख नहीं आता और दूसरे के दुखों को देखकर खुश हो जाता है, समझ लेना उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है‼️



अपराध चार प्रकार के

उन्होंने कहा कि चार प्रकार के अपराध होते हैं- एक अपराध वह होता है जो व्यक्ति करना नहीं चाहता लेकिन जीने के लिए करता है जैसे षटकर्म ये करना पड़ता है, ये अपराध है, पाप है लेकिन इसको अपराधी नही कहते क्योंकि आजीविका चलाने वाले को पापी नही कहा। दूसरा पाप वो कहलाता है जो उसे व्यापार में करना पड़ता है, गेंहू में घर मे दीमक लग गया क्या करे। बुद्धिपूर्वक मारना, वायरस हुआ है किसी घाव पर, कोई उपाय नही है, जीवो को मारना पड़ेगा, वो मरेंगे ही मरेंगे, कोई उपाय नही है इसलिए उद्योगी हिंसा को पाप में नही लिया। हिंसा के भेद कर दिए।

यह भी पढ़ेSagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान

पानी का महत्व

उन्होंने कहा कि किसी ने दो घण्टे मशीन चलाई खेत मे, पूरा कुआ खाली कर दिया तो कहा कोई बात नही चलेगा, एक अंजलि कुल्ला करते समय तुमने जो नल चालू करके खुला छोड़ दिया, ये किसलिए यूँ, बस गैर जमानती वारेंट। अब एक-एक बूंद पानी को तरसोगे, तुम्हे ऐसे कर्म का बंध होगा कि तुम पानी पीने लायक भी नहीं रहोगे, अब होगा तुम्हारा डायलेसिस। यह डायलिसिस वाले कौन है जिन्होंने किडनी का दुरुपयोग किया होगा तो आज डॉक्टर कहता है इतने पानी से ज्यादा पानी नहीं पी सकते, ये निधत्त निकाचित कर्म बंधता है।

श्रावक संस्कार शिविर के आयोजन के पहले विधायक शैलेंद्र जैन ने तैयारियों का जायजा लिया



भाग्योदय तीर्थ परिसर में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में पर्युषण पर्व के अवसर पर विशाल श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें लगभग 5000 शिविरार्थी हिस्सा लेंगे।आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों एवम आयोजन समिति के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उनकी समीक्षा की, जिसमे परिसर में पानी व्यवस्था,सफाई व्यवस्था,कचरा कलेक्शन,सुरक्षा व्यवस्था आदि पर चर्चा कर उनके लिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : सागर शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी सिटी बसें : आटो रिक्शा के परमिट और रजिस्ट्रेशन की होगी जांच : चौराहों पर अनावश्यक खड़े रिक्शो पर होगी कार्यवाई

इस अवसर पर राजकुमार खत्री आयुक्त नगर निगम,मंडी सचिव आर पी सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन,मोतीनगर थाना के उप निरीक्षक लखन डाबर,उपायुक्त राजेश सिंह, सईद कुरैशी,राजकुमार जैन मिनी,सुरेंद्र सत्तू कर्रापुर,अजय लंबरदार,संतोष स्टील सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भाग्योदय तीर्थ में पहुंचने  आटो रिक्शा यूनियन ने की किराया सूची जारी

 

निर्यापक श्रवण पुंगव जैन मुनि  सुधा सागर जी महाराज के भाग्योदय तीर्थ में पहुंच रहे देश भर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये जिला आटो रिक्शा यूनियन ने किराया राशि तय की है । यूनियन  जिला अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने किराया सूची जारी करते हुये बताया की मुनि श्री से आशीर्वाद लेते समय जैन कमेटी ने शिकायत की थी की कुछ आटो चालक जिले के बाहर से भाग्योदय आ रहे श्रद्धालुओ से अधिक किराया वसूल रहे है। जिस पर अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने आटो रिक्शा यूनियन की बैठक आयोजित कर किराया निर्धारित करते हुये आटो चालकों क़ो चेतावनी दी है की शराब पीकर आटो ना चलाए व निर्धारित किराया से अधिक राशि ना वसूले अन्यथा आटो रिक्शा यूनियन वैधानिक कानूनी कार्यवाही से पीछे नहीं हटेगा ।

यह रेट तय हुआ

आटो रिक्शा किराया इस प्रकार रहेगा कटरा से भाग्योदय तीर्थ तक 15रु प्रति सवारी फुल आटो किराया 80रु, रेलवे स्टेशन क्र 1 व  2 से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 20रु प्रति सवारी फुल आटो 80रु  मनोरमा कॉलोनी ,गोपालगंज ,मुख्य बस स्टैंड से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 30रु प्रति सवारी फुल आटो 120रु/, भाग्योदय तीर्थ से मंगलगिरी तक किराया 30रु  प्रति सवारी फुल आटो 130 रु भाग्योदय तीर्थ से उदासीन आश्रम काकागंज तक किराया 20रु प्रति सवारी फुल आटो 100रु भाग्योदय तीर्थ से मोराजी तक किराया 20रु प्रति सवारी फुल आटो 100रु मकरोनिया सिविल लाइन से भाग्योदय तीर्थ तक किराया 30रु प्रति सवारी फुल आटो 150रु किया गया है । सागर शहर के लिये प्रति आटो स्टाप 10रु निर्धारित रहेंगे उक्त किराया निर्धारण मुनि श्री की चातुर्मास अवधि तक ही मान्य होगा ।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Regional Industry Conclave 2024 रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियों के चलते कलेक्टर ने की उद्योगपतियों से चर्चा


Regional Industry Conclave Sagar 2024

रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव की तैयारियों के चलते कलेक्टर ने की उद्योगपतियों से चर्चा



तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर ,2024
सागरकलेक्टर श्री संदीप जी आर ने गुरुवार को सागर जिले के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक की। जिसमें उनके उद्यमों , उत्पादों तथा औद्योगिक प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने विभिन्न उद्योगपतियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की तथा उन्हें आस्वस्त किया के उनके द्वारा बताए गए सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ईज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस परिकल्पना के आधार पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस से सभी प्रक्रियाओं को सरल किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सागर के सिदगुंवा औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से संबंधित समस्त मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर ने एमपीईबी के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक क्षेत्र में सेपरेट फीडर के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार उन्होंने जल निगम के जीएम श्री गौरव सिंघई को निर्देश दिए कि जल आपूर्ति की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर
संदीप जी आर ने कहा कि हम अपने उद्योगों को नेक्स्ट लेवल पर लाते हुए सागर के उत्पादों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करें। इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा संपूर्ण मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रियाओं को सरल करते हुए ई-कॉमर्स के माध्यम से लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाया जा सकता है। 

कलेक्टर ने प्राकृतिक संसाधनों के सीमित होने की बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि हम सभी का फ़र्ज़ है कि हम पर्यावरण संरक्षण की ओर भी ध्यान दें इसके लिए अपनी औद्योगिक इकाइयों में सोलर प्लांट्स तथा रेनवॉटर हार्वेस्टिंग जैसे उपक्रम अपनाएं। इससे जहां एक ओर आपका बिज़नेस कॉस्ट इफेक्टिव बनेगा वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा सकेगा।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, जीएमडीआईसी श्रीमती मंदाकिनी पांडे, एमपीईबी के सीई श्री डी एन चोकेकर, जीएम जल निगम श्री गौरव सिंघाई सहित जिले के विभिन्न उद्योगपति मौजूद रहे।
    
Share:

सागर शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी सिटी बसें : आटो रिक्शा के परमिट और रजिस्ट्रेशन की होगी जांच : चौराहों पर अनावश्यक खड़े रिक्शो पर होगी कार्यवाई

सागर शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी सिटी बसें : आटो रिक्शा के परमिट और रजिस्ट्रेशन की होगी जांच : चौराहों पर अनावश्यक खड़े रिक्शो पर होगी कार्यवाई





सागर 05 सितंबर 2024
शहर के 25 किमी की परिधि में बसों का संचालन शुरू होगा एवं बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से जोड़ने एवं आमजन की सुविधा हेतु पब्लिक के लिए शुरू होगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सिटी बसों के सुचारू संचालन हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. की अध्यक्षता मे कार्यालय कलेक्टर कक्ष में अमृत योजनांतर्गत शहरी लोक परिवहन के तहत सागर शहर में संचालित सिटी बसों के संचालन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री संदीप जी. आर., आयुक्त नगर निगम सह प्रबंध संचालक श्री राजकुमार खत्री, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डहेरिया,  मीर. एम ट्रान्सपोर्ट से श्री अमजद खान, शहरी सांई ट्रेवल्स एलएलपी से श्री हेमन्त सेन, शहरी सांई ट्रेवल्स एलएलपी से श्री निश्चय सोनी, शहरी सांई ट्रेवल्स एलएलपी से मोहन कुशवाहा, शहरी सांई ट्रेवल्स एलएलपी से श्री रविन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे।

सागर शहर में मीर. एम. ट्रांसपोर्टस् एलएलपी एवं शहरी साई ट्रेवल्स एलएलपी के बस ऑपरेटर सिटी बसें का संचालन निर्धारित मार्गों एवं नियत समयानुसार ही करें। निर्धारित मार्गों एवं नियत समय अनुसार नियमित रूप से संचालन न करने की स्थिति में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बसों में लगे सीसीटीव्ही कैमरा एवं जीपीएस को आईसीसीसी से इंट्रीग्रेड एवं आमजन की सुविधा हेतु पब्लिक कराये जाने के निर्देश दिये गये।
 25 किमी. की परिधि में बसों के संचालन हेतु सागर क्षेत्रीय परिवहन विभाग, उप परिवहन आयुक्त से मार्गाें के सूत्रीकरण हेतु प्रेषित प्रस्ताव पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

आटो रिक्शा को लेकर दिए निर्देश

शहर में संचालित ऑटो रिक्शा के परमिट एवं रजिस्ट्रेशन सत्यापित करने एवं अवैध रूप संचालित आटो रिक्शा पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मकरोनिया चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा, बस, दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं। उक्त वाहन निर्धारित किये गये स्टॉप पर ही खडे किये जाये। यदि चौराहे पर अनावश्यक रूप से वाहन खडे मिलते हैं, तो यातायात पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं कार्यालय कलेक्टर परिसर के बाहर सिटी बसे खड़ी होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     

 
Share:

राजस्व महाअभियान 2.0 : प्रकरणों के निराकरण में खुरई पहले , गढ़ाकोटा और रहली तहसील दूसरे और तीसरे स्थान पर

राजस्व महाअभियान 2.0 : प्रकरणों  के निराकरण में खुरई पहले , गढ़ाकोटा और रहली तहसील दूसरे और तीसरे स्थान पर



तीनबत्ती न्यूज : 05 सितम्बर, 2024
सागर: राजस्व महा अभियान 2.0  के तहत सागर जिले की खुरई तहसील ने सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने राजस्व महाअभियान 2.0 में प्रथम, द्वितीय, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अधिकारियों की सराहना की एवं इसी प्रकार आगे भी कार्य करने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा राजस्व महाअभियान प्रारंभ किया गया था जिसमें नक्शा तरमीम, केवाईसी, नामांतरण, बंटवारा एवं अभिलेख दुरुस्तीकरण के कार्य किया जाना थे।
कलेक्टर  संदीप जी. आर. के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करते हुए राजस्व महाअभियान 2.0 के लिए अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था एवं लगातार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में 31 अगस्त को राजस्व महाअभियान की समाप्ति तक जिले की खुरई तहसील में सर्वाधिक प्रकरणों का निराकरण करते हुए 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हुए पहली रैंक प्राप्त की है। अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा राजस्व महाअभियान के अंतर्गत कार्य करने के निर्देश दिए गए थे जिसमें नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी, नामांतरण बंटवारा एवं अभिलेख दुरुस्तीकरण का कार्य किया जाना था जिसमें खुरई तहसील ने सर्वाधिक 75.86 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि नक्शा तरमीम में खुरई में 9.27 प्रतिशत, ई केवाईसी में 6.59 प्रतिशत, नामांतरण में 20 प्रतिशत, बंटवारा में 20 प्रतिशत एवं अभिलेख दुरस्तीकरण में 20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना प्रथम स्थान बनाया। 

गढ़ाकोटा और रहली दूसरे और तीसरे स्थान पर

इसी प्रकार गढ़ाकोटा तहसील ने जिले में दूसरा अंक प्राप्त किया गढ़ाकोटा ने 75.46 प्रतिशत प्राप्त किया इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहली तहसील रही ,जिसने जिले में तीसरा स्थान बनाया रहली ने 75.10 प्रतिशत अंक हासिल किया।
राहतगढ़ ने 73.16, केसली ने 73.11 , देवरी ने 72.11, जैसीनगर ने 71.86 ,बीना ने 71.45 प्रतिशत , बादरी ने 70.84 प्रतिशत, शाहगड़  70.67, माल्थोन ने 70.12, बंडा ने 68.84 ,सागर ग्रामीण में 68.5, सागर नगर में 62.18 प्रतिशत अंक हासिल किया।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री रुपेश उपाध्याय के साथ-साथ खुरई एसडीएम श्री रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री हर्षवर्धन सिंह, रहली एसडीएम श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री ऋषि गौतम तहसीलदार श्री राजेश पांडे को बधाई दी है एवं उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान 2.0 में अच्छा काम करने वाले पटवारियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनको प्रमाण पत्र के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों में संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है उनको शीघ्र ही कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     

Share:

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर  विहिप और बजरंग दल सागर  ने विराट हिंदू सम्मेलन महाकवि पद्माकर मैं आयोजित किया और समाजसेवी,विद्यार्थी, खिलाड़ी, चिकित्सकों ,गो सेवकों का सम्मान किया गया।समारोह में  मुख्य अतिथि पूज्य संत परम पूज्य केसव गिरी जी महाराज, परम पूज्य 108 विपिन बिहारी जी महाराज, परम पूज्य नागा साधु हंसमुख दास महाराज जी पूज्य संतों के आशीर्वचन  प्राप्त हुए मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह, मुख्य अतिथि डा जी एस चौबे विभाग संचालक, आरएसएस, विशेष अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य रहे। इसके आयोजक जिला अध्यक्ष अजय दुबे थे।



विहिप का इतिहास चुनौती भरा रहा

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी कीप दिन हुई आज 60 वर्ष पूर्ण हुए  उद्देश्य चुनौतियों को बताया। उन्होंने बताया कि पाच परिवर्तन कुटुंबू प्रबोधन परिवार व्यवस्था, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य है। हम सब हिंदू एक रहे । विहिप ने हिंदू जीवन मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा ,मठ मंदिर गिरिवासी बनवासी अभावग्रस्त समाज में सेवा तीर्थ यात्रा तथा अजय हिंदू शक्ति खड़े करने हेतु सतत कार्य में  लगा हुआ है ।कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी ने की, मुख्य अतिथि श्रीमान जीए एस चौबे, विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि  योगाचार्य विष्णु आर्य ने विचार रखे। 


समारोह में नगर के हिंदूवादी संगठन सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।  मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय दुबे सभी सम्माननीय अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत  सम्मानित किया।   मंच संचालन जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार ने किया ।



इन लोगो का हुआ सम्मान

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मान 23 समाजसेवी, मेघावी छात्र, चिकित्सा को कलाकारों का सम्मान किया गया। इनमे खुशबू अहिरवार मेधावी छात्र  सरस्वती शिशु मंदिर 93.6% 12वीं , जागेश्वरी मेधावी छात्र पीएससी की तैयारी कर रही है अपने पैरों से लिखती हैं ।आकाश पटेल कक्षा दसवीं 95.6%  ,अमन सेन खिलाड़ी, अनुज कुमार क्रिकेट खिलाड़ी कविता लारिया समाज सेविका, कुलप्रीत सिंह बेस्ट बॉलर, डा अंकित जैन प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं गरीब बच्चों का निशुल्क इलाज शहर में और जरूरत पड़ने पर दूसरे शहर में भी अपने खर्चे पर इलाज करवाते हैं , डॉ उमेश पटेल एमबीबीएस समाजसेवी , सीताराम रसोई 21 वर्षों से लोगों को निशुल्क भोजन, संस्था  अपराजिता पिछले अनेक वर्षों से जरूर मंदो को खून व्यवस्था करवाते हैं , अपनत्व सेवा समिति,गरीबों की लकड़ी व फ्रीजर शव वाहन की व्यवस्था करने वाली संस्था,


श्री राम सेवा समिति कई वर्षों  22 से निशुल्क जल वितरण स्टेशन पर करने पर , रोहित  पुजारी विद्युत संघ सनातन धर्म के ध्वजवाहक 18 वर्षों से, एकता समिति, घरौंदा, विकलांग अनाथ मंदबुद्धि बच्चों की सेवा विगत कई वर्षों से करने पर, अंबिका यादव प्रसिद्ध,कार्टूनिस्ट ,उमाकांत मिश्रा साहित्य सेवा, महेश तिवारी ,देवी सिंह राजपूत लोकगीत गायक  ,कन्नू काका गोल्डन आर्केस्ट्रा  ,चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रसिद्ध समाजसेवी , जस्सी भाई प्रसिद्ध समाजसेवी आदि का सम्मान किया गया।


ये रहे शामिल

कार्यक्रम में जिला पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नरयावली विधायक प्रदीप लरिया , डा अनिल तिवारी, पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, माधवमाल हसरेजा, देवेंद्र फुसकेले सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं अन्य सभी सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक हिंदूवादी संगठन के बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Archive