नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : ▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान ▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना

नगर निगम सागर की महापौर परिषद की बैठक में हुए अनेक निर्णय : 

▪️ जलभराव के स्थायी समाधान हेतु 5 सितम्बर तक बनेगी डी.पी.आर 

 ▪️ आवारा पशुओं को पकड़ने विशेष चलेगा अभियान 

▪️ कुत्तों की रोकथाम के लिए योजना  



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर:   मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री समस्त एम.आई.सी.सदस्यों एवं विभागीय प्रमुखों की उपस्थिति में आहूत की गई, जिसमें नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

जलभराव का होगा स्थाई समाधान

बैठक में महापौर ने कहा कि प्रतिवर्ष बारिश के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिस कारण लोगांे को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही नगर निगम की बाढ़ राहत टीम पानी निकालने के लिये कार्य करती रहती है। उन्होने कहा कि शहर में जलभराव को रोकने के लिये स्थायी समाधान किया जाना बहुत आवश्यक है जिन-जिन स्थानों पर बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उसकी डी.पी.आर 5 सितम्बर तक तैयार कर प्रस्तुत करें। 

प्रकाश विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान एम.आई.सी.सदस्यों द्वारा पार्षद निधि से कार्य कराने हेतु चर्चा की गई। इस संबंध में निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने कहा कि किन-किन वार्डो में किस कार्य की आवश्यकता है उसका वार्डवार सूची तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे प्रकाश विभाग के अंतर्गत जो भी आवश्यक कार्य है उन्हें कराया जा सकें। लोककर्म विभाग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि जिन निर्माण कार्यो के कार्यादेश अभी तक नहीं हुये है उन्हे शीध्र जारी किये जाय।



डेयरी व्यवस्थापन को लेकर नाराज एमआईसी 

डेयरी व्यवस्थापन के संबंध में चर्चा की गई इस दौरान एम.आई.सी.सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि डेयरी व्यवस्थापन स्थल रतौना से कई डेयरी मालिक अपने जानवर वापिस ले आये है तथा मुख्य मार्गो पर जानवर विचरण करते रहते है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में निगमायुक्त ने कहा कि निराश्रित पशुओं को सख्ती से बाहर करने की कार्यवाही की जायेगी तथा साड़ों को बाहर करने की योजना तैयार करायी जा रही है। इस संबंध मे निर्णय लिया गया कि डेयरी व्यवस्थापन योजना के अंतर्गत मुख्य मार्गो पर विचरण करने वाले पशुओं को शहर से बाहर करने हेतु अभियान प्रारंभ किया जाय।

आवारा कुत्तों की रोकथाम होगी

 शहर में आवारा रूप से घूम रहे कुत्तों के संबंध में निर्णय लिया गया कि कुत्तों के बधियाकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। शहर में नगर निगम क्षेत्र मेें स्ट्रीट लाईट में विद्युत की बचत करने करने हेतु सोलर एनर्जी की डी.पी.आर.तैयार करने का निर्णय लिया गया। शहीद साबूलाल मार्केट को तोड़कर नवीन मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दुकानदारों का पूर्व का बकाया किराया लिये जाने एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का किराया मांग शून्य करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। 

सी.एण्ड.डी.बेस्ट कलेक्शन एवं टिपिंग रिसाईकिलिंग प्रोसेस की दरें अन्य शहरों के समकक्ष दर निर्धारण करने के संबंध में दरें बुलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। निगम औषधालय कटरा के स्थान पर व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु तृतीय ई-निविदा आफर में दुकान नं. 5 , नवीन मीट मार्केट तिलकगंज वार्ड की शेष दुकानों के आवंटन हेतु ई-निविदा आमंत्रित की गई जिसमें द्वितीय तल के तीन आफर प्राप्त हुये जिसमें उच्चतम आफर को स्वीकृति प्रदान की गई। 

राजघाट जलावर्धन परियोजना के द्वितीय चरण अंतर्गत राजघाट बांध की उॅचाई बढ़ाये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव पुनः शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाय। नेशनल क्ली एयर प्रोग्राम योजनान्तर्गत  प्लांटनेशन के तहत् एक पेड़ मॉ के नाम योजना के क्रियान्वयन हेतु जारी निविदा की पुष्टि की गई। वेयर हाउस तिराहे से स्तुति गार्डन तक रोड एवं पुलिया चौडीकरण, सी.सी.रोड़, पेवर ब्लाक कार्य कराये जाने की पुष्टि की गई। राजीव आवास पायलट प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत आई.एच.एस.डी.पी.आवासों के समीप ई.डब्ल्यू.एस.आवासों के निर्माण हेतु समयावधि में वृद्वि एवं संशोधित परियोजना प्रपत्र को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अनय महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।

ये रहे मोजूद

बैठक में महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री विनेाद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्री राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमति आशारानी नंदन जैन,श्रीमति संगीता शैलेष जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, उपायुक्त श्री एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त श्री राजेशसिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, उपयंत्री रामाधार तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    

Share:

Sagar Police : पुलिस ने बुजुर्ग महिला का खोजा सीसीटीवी की मदद से : मिलवाया बेटे से

Sagar Police : पुलिस ने बुजुर्ग महिला का खोजा सीसीटीवी की मदद से : मिलवाया बेटे से



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त ,2024

सागर।  सागर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से इंदौर से सागर आई एक बुजुर्ग महिला को तलाश लिया और उनके बेटे से मिलाया। महिला अपने परिवार को बताए बगैर सागर आ गई थी। पुलिस ने मां बेटे का मिलन कराया

इंदौर से सागर आई थी महिला

इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण कोष्टी ने पुलिस कंट्रोल रूम सागर में आकर उप निरीक्षक आरकेएस चौहान को बताया कि उनकी माता जी (लगभग 65 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं और उन्हें लगता है कि वे इंदौर से सागर आई होंगी, क्योंकि पहले वह सागर में रहते थे और उनका परिवार भी यहां लंबे समय तक रहा है।

यह भी पढ़े : सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


वीडियो : सीसीटीवी में दिखी महिला


सीसीटीवी टीम को आरकेएस चौहान द्वारा मंदिरों के आसपास के कैमरे चेक करने के लिए कहा गया। सीसीटीवी ऑपरेटर शारदा तिवारी ने चेक करने पर माता जी को कोतवाली के सामने से चकरा घाट जाते हुए देखा। इसके बाद लगातार माता जी को फॉलो किया गया, लेकिन वे पूरे शहर में इधर-उधर घूमते हुए नजर आईं।

पहलवान बब्बा मंदिर में मिली मां

एक दिन पूरा देखने के बाद, आज शाम 4:00 बजे के करीब ऐसा प्रतीत हुआ कि माता जी पीली कोठी या पहलवान बब्बा मंदिर में होंगी। उनके बेटे को वहां भेजा गया, और माता राम पीली कोठी के अंदर बैठी हुई मिल गई। मिलने पर उनके बेटे लक्ष्मीनारायण ने कंट्रोल रूम सागर वापस माता जी को लेकर आए और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी सीसीटीवी टीम को धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपनी माता जी को साथ लेकर कंट्रोल रूम से वापस गए।

इस कार्य में सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम के उप निरीक्षक आरकेएस चौहान, महिला प्रधान आरक्षक शारदा तिवारी, सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज, और आरक्षक राकेश सुलाखिया ने उल्लेखनीय कार्य किया।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना : कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सीएम डॉ. मोहन यादव आंएगे बीना  :  कलेक्टर, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण



तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त 2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर जिले के बीना आगमन को लेकर विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ पी. सी. शर्मा, एसडीएम श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


बीना जिला बनाने की हो सकती है घोषणा

 सीएम मोहन यादव का संभावित दौरा 28 अगस्त या 4 सितंबर प्रस्तावित है। इसकी आधिकारिक घोषणा कल शनिवार को  हो जाएगी। सीएम बीना के कार्यक्रम में बीना को जिला बनाने की घोषणा कर सकते है। पिछले कुछ दिनों से जनप्रतिनिधियों ने जिला बनाने को लेकर सीएम से चर्चा भी की है। इसके साथ ही बीना खुरई को अलग से जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। उधर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक निर्मला सप्रे की मुख्य मनाग बीना को जिला बनाने की है। इसी के चलते विधायक ने कांग्रेस से इस्तीफा नही दिया है।


प्रशासन  ने किया स्थल निरीक्षण
उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जाएं जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जावे। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाए एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। 


पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रस्तावित बीना आगमन की तैयारी के संबंध में आज निरीक्षण किया है। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    




Share:

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 04 सितम्बर को : कलेक्टर ने विशेष सम्मेलन की सूचना की जारी

देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 04 सितम्बर को : कलेक्टर ने विशेष सम्मेलन की सूचना की जारी 


तीनबत्ती न्यूज : 23अगस्त , 2024

सागर : सागर जिले की देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ 04 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव  आएगा। कलेक्टर संदीप जी आर ने इस आशय की सूचना जाती कर विशेष सम्मेलन की सूचना जाती की है। देवरी नगर पालिका में बीजेपी  पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ बगावत करते हुए 20 अगस्त को कलेक्टर को एक पत्र इस संबंध में दिया था। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन के खिलाफ नपा के 15 पार्षदों में से 12 पार्षद शामिल थे। उन्होंने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा की। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की। कलेक्टर संदीप जीआर ने पार्षदों को मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव के बाद प्रदेश में यह पहला अविशावस प्रस्ताव आया है।

        नपा अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन


यह रहा आदेश



यह भी पढ़ेSAGAR : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पार्षद लामबंद , बीजेपी में बगावत : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कलेक्टर से मिले

सूचना जारी की : अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को बनाया रिटर्निग अधिकारी

कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क की उपधारा (1) के तहत् नगर पालिका परिषद् देवरी में अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन आयोजित कर कार्यवाही किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरकर्ता को अधिकृत किया गया है। संदर्भित आदेश के परिपालन में मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 43-क की उपधारा (1) के तहत् नगर पालिका परिषद् देवरी में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष सम्मेलन दिनांक 04/09/2024 (बुधवार) को अपरान्ह 12:30 बजे से नगर पालिका परिषद् देवरी के सभा परिषद हाल में आहूत किया गया है। विशेष सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर रिटर्निंग ऑफिसर न.पा. परि. देवरी जिला सागर द्वारा प्रदत्त निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र एव फोटो पहचान पत्र सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। अविश्वास प्रस्ताव की सूचना सबंधित सभी पार्षदो को भेजी गई है। 

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    



Share:

Regional Industry Conclave 2024 in Sagar : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : कलेक्टर– एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Regional Industry Conclave 2024 in Sagar : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव : कलेक्टर– एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 23 अगस्त 2024

सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  विगत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर तथा सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित करने की घोषणा की थी। इसी तारतम्य में सागर जिले में आगामी 27 सितंबर 2024 को पहला रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। सागर के विकास और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं निवेश की दृष्टि से यह सागर जिले के लिए बड़ी सौगात होगी।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज इस संबंध में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के स्थल चयन और अन्य तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही उद्यमियों के लिये समुचित व्यवस्थाओं की चर्चा कर कहा कि यह तैयारी रखें कि कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।


उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र,  विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया कवरेज, स्वागत सत्कार व उनके भोजन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम के लेआउट की भी जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, उद्योग विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने सभी अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस लाइन, पीटीसी ग्राउंड का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण तत्परता के साथ निर्वहन करें, इसमें कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की ब्रांडिंग व व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    

Share:

Alexander Von Humboldt Fellowship: गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली ▪️प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप

Alexander Von Humboldt Fellowship:  गौर विवि के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को जर्मनी की अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली

▪️ प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व से केवल दस विद्वानों को मिलती है यह फेलोशिप 

तीनबत्ती न्यूज : 22 अगस्त ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ( dr Gour University Sagar ) के शोधार्थी डॉ. मुनीर अहमद को अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप ( alexander von humboldt fellowship ) मिली है. डॉ. मुनीर अहमद ‘क्रॉस किंगडम सिंथेसिस स्पेशियो-टेम्पोरल स्वायल माइक्रोबियल कम्युनिटी एक्रॉस डिफरेंट डायवर्सिटी ग्रेडिएंट’ विषय पर शोध करेंगे. यह शोध जैव विविधता के विभिन्न पहलुओं और इसके पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यों पर प्रभावों का अवलोकन और निगरानी की प्रक्रिया पर आधारित है. 

यह भी पढ़ेAakash Institute (AECL) announces the Aakash ANTHE 2024-25 exam: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने किया " एंथे 2024 " लांच ▪️ एंथे की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा 19 से 27 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी

डॉ. मुनीर विश्वविद्यालय के पहले शोधार्थी हैं जिनको जर्मन सरकार द्वारा विश्व प्रतिष्ठित अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप मिली है. प्रत्येक वर्ष विश्वभर में यह फेलोशिप केवल दस शोधकर्ताओं को प्रदान किया जाता है.  डॉ. मुनीर अहमद ने अपनी पीएचडी प्राणीशास्त्र विभाग से प्रो. श्वेता यादव (विभागाध्यक्ष, प्राणीशास्त्र) और डॉ. अश्विनी कुमार (वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रो. के रूप में कार्यरत) के मार्गदर्शन में प्राप्तकी है. डॉ. मुनीर ने अपनी पीएचडी के दौरान विभिन्न ओमिक्स और मॉडलिंग दृष्टिकोणों का उपयोग करके कीटनाशक बायोरिमेडिएशन पर काम किया है. उनके एल्सेवियर, स्प्रिंगर और नेचर जैसी शीर्ष रैंकिंग वाली वैज्ञानिक पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं. विवि की कुलपति ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. प्रो. श्वेता यादव. डॉ. अश्विनी कुमार एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने डॉ. मुनीर अहमद की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________

    


Share:

Archive