Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या ▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला ▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

भोपाल के बड़े तालाब में प्रेमी जोड़े कूदकर की आत्महत्या

▪️ सागर में पति के मर्डर के बाद दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी महिला

▪️ सागर में दसरथ साहू हत्याकांड के गवाह थे पत्नी और दोस्त

                     (दुर्गेश सोनी )

तीनबत्ती न्यूज : 25 जुलाई , 2024

भोपाल / सागर : मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़े तालाब में महिला और पुरुष के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों लिव इन में साथ रह रहे थे। महिला के पति की छह महीने पहले 23 जनवरी को सागर में हत्या कर दी गई थी।  इसके बाद से वो पति के दोस्त के साथ रह रही थी। दोनो सागर में हुए हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। हत्या के सभी आरोपी इस समय सागर जेल में है। दोनो ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह पता नही चली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्गेश सोनी  सागर में ज्वेलर्स की दुकान पर काम भी कर चुका है। 

यह भी पढ़ेPanna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

बुधवार को मिले तालाब में शव

भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के एएसआई जगदीश परमार ने बताया कि शव बुधवार सुबह 8.30 बजे बोट क्लब स्थित पंप हाउस के पास बड़े तालाब में मिले। पंप हाउस के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मोपेड से यहां आए थे। पहले महिला ने तालाब में छलांग लगाई, फिर पुरुष कूदा।  मोपेड के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर महिला की पहचान प्रिया साहू (32) पत्नी स्वर्गीय दशरथ साहू के रूप में हुई है। दूसरे शव की शिनाख्त दुर्गेश सोनी (32) के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल बाग सेवनिया के विश्वकर्मा नगर में रह रहे थे।

__________

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी पार्षद के बेटे की हत्या में नया खुलासा : नाबालिग आरोपी जांच में बालिग निकला

_____________


दुर्गेश सोनी को बड़ा बाजारसागर का निवासी होना भी बताया गया। दोनो के परिजनो को सूचना दे दी गई है। उनके बयानों के बाद ही सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा।श्यमला हिल्स थाने के टीआई आरवी सिंह विमल ने बताया कि प्रिया भोपाल में सिलाई का काम करती थी। उसका 13 साल का बेटा है। उसके पति दशरथ साहू की 23 जनवरी को सागर में हत्या हो गई थी। दुर्गेश उसके पति का दोस्त था। दोनों में पहले से जान-पहचान थी।

यह भी पढ़ेVideo : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

मां ने कहा- दुर्गेश को नहीं जानती

मृतक प्रिया की मां पार्वती ने बताया कि बेटी प्रिया किराए के कमरे में रहती थी। वह दुर्गेश को नहीं जानती थीं। पहली बार उन्होंने दुर्गेश को सागर में देखा था। दामाद की हत्या के बाद जब वहां पहुंचे तो दुर्गेश ने दामाद का दोस्त बताकर परिचय दिया था। दामाद के ही मर्डर केस में बेटी और दुर्गेश के बयान दर्ज होना थे। दुर्गेश बेटी को लेने भोपाल आया था। मां ने दुर्गेश और प्रिया के बीच किसी भी तरह का रिश्ता होने की बात से इनकार किया है।मृतक की मां का कहना है कि मंगलवार की शाम को आखिरी बार बेटी से कॉल पर बात हुई थी। उसने बताया था मैं मंदिर जा रही हूं। इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हुआ। प्रिया किराए के कमरे में अलग रहती थी। आम तौर पर दिन में एक दो बार कॉल पर बात हो जाया करती थी। बुधवार की सुबह पुलिस से उसकी बॉडी तालाब में पड़े होने की जानकारी मिली थी।

Sagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

भाई ने कहा- मर्डर केस में गवाही होनी थी

दुर्गेश के भाई अंकित सोनी ने कहा, 'दुर्गेश इसी माह गांव आया था। 7 जुलाई को सागर जाने का बोलकर निकला था। सागर में प्रिया के पति के मर्डर केस में दुर्गेश की गवाही होनी थी। इसके बाद वह बिना जानकारी दिए भोपाल आ गया। कब भोपाल आया, इसकी जानकारी नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ सतना से भोपाल आरहा हूं।' 

सागर में हुई थी महिला के पति की हत्या : आरोपी जेल में


सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में मृतका प्रिया के पति दसरथ साहू की एक होटल के पास हत्या हुई थी। सा गर में एक ज्वेलरी शॉप पर काम कर चुके दुर्गेश सोनी ने जनवरी 2024 में उसने बहेरिया थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस को बताया था- 23 जनवरी की शाम भोपाल से मेरा दोस्त दशरथ साहू और उसकी पत्नी प्रिया साहू सागर मुझसे मिलने आए थे। हम लोग कार से बहेरिया के बड़े शंकरजी मंदिर में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद रात करीब 10.15 बजे बहेरिया चौराहे पर जलसा होटल में खाना खाया। होटल से थोड़ा आगे बहेरिया पंचायत भवन के पास कार खड़ी करके बातचीत कर रहे थे। रात करीब 12.30 बजे दो लड़के आए और गाली-गलौज करने लगे। मैंने और दशरथ ने कार से बाहर आकर उन्हें रोका। इसी दौरान उनके दो साथी और मौके पर आ गए। चारों ने मेरे और दशरथ के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों से पीटा। मारपीट में प्रिया के चेहरे पर भी चोट आई। दशरथ के मुंह और माथे पर गंभीर चोटें लगीं। चारों आरोपी भाग निकले।

यह भी पढ़े सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा


 घटना की सूचना पर डायल 100 आई और हमें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दशरथ को भोपाल रेफर किया गया। शिकायत पर बहेरिया थाना पुलिस ने मारपीट समेत अन्य सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। भोपाल में उपचार के दौरान दशरथ साहू की मौत हो गई। इसके बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई। हत्या के मामले में आरोपी प्रिंस पिता सोमराज ठाकुर निवासी लक्ष्मीनगर, समीर उर्फ बलवीर पाल निवासी खजुराहो, श्रीपाल भदौरिया निवासी तुलसीनगर और सचिन पटेल निवासी सानौधा को गिरफ्तार किया गया था। मामला फिलहाल कोर्ट में है। सभी आरोपी जेल में हैं।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________





Share:

क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव ▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए

क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी बाधित न हो जल आपूर्ति: सीएम डॉ. यादव

▪️निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाईप लाइन तत्काल सुधरवाए


तीनबत्ती न्यूज :  24 जुलाई 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में समूह जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से हर घर में नल से स्वच्छ और समुचित मात्रा में जल उपलब्ध कराया जाये। इस काम में आने वाली बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जाए। क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों के कारण कहीं भी जल आपूर्ति बाधित और प्रभावित न होने पाये। अन्य विभागों के ठेकेदारों द्वारा काम करने के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली पाइप लाइनों की तुरंत मरम्मत कराई जाए। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त न हों, इसके लिए ठेकेदार परस्पर समन्वय से कार्य करें। पाइन लाइनों की शीघ्र मरम्मत के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मध्यप्रदेश जल निगम की संचालक मंडल की 24वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में हुई बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल आपूर्ति की स्थायी व्यवस्था के उद्देश्य से निजी जल स्त्रोतों के उपयोग की संभावनाओं का परीक्षण किया जाए। योजना के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करें। विशेष रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने में स्थानीय लोगों को सहभागी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति संबंधी कार्यों में समय-सीमा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में वार्षिक लेखा सहित प्रबंधन संबंधी विभिन्न विषय विचारार्थ प्रस्तुत किए गए। बैठक में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय शुक्ला तथा प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Share:

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित

Sagar : पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव को नोटिस : कामकाज को लेकर जांच हेतु टीम गठित 

तीनबत्ती न्यूज :  24 जुलाई 2024

सागर । सागर जिले की जनपद पंचायत बण्डा के ग्राम पंचायत लरेठी में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने ग्राम पंचायत लरेठी में किए गए निर्माण शौचालय सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण गुणवत्ताहीन एवं मापदंड अनुसार नहीं कराए जाने के संबंध में  समाचार प्रकाशित होने जांच टीम गठित की , जांच टीम में श्री लखन लाल अहिरवार पीसीओ, श्री बृजेंद्र साहू उप यंत्री जांच कर मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा दिनांक 09-02-2024 को सचिव श्रीमती श्रद्धा मिश्रा के द्वारा पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस थमाया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेख था कि पेंशनर्स की ई-केवाईसी की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया। सचिव श्रद्धा मिश्रा ई-केवाईसी सत्यापन 37.11 प्रतिशत शेष है, बार-बार व्यक्तिगत पत्राचार, मौखिक, व्हाट्सएप एवं बैठकों आदि के माध्यम से पेशनर्स की तत्काल ई-केवाईसी करने हेतु आदेश किया गया किंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना में ई-केवाईसी कार्य न कराने के कारण जिला स्तर पर कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता प्रदर्शित करता है।
 


Share:

सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी ▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

सागर शहर की बारिश ने खोली पोल: जिला हॉस्पिटल सहित कालोनियों और निचले इलाको में भरा पानी

▪️ महापौर ने कलेक्टर के साथ किया निरीक्षण : 10 जेसीबी मशीनों के साथ निगम अमला मैदान में उतरा

    (तुलसी नगर में सड़क पर डूबी कार)

तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

सागर। सागर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। वहीं निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया। जिला हॉस्पिटल की गैलरी में पानी भर आया। कई कालोनियों में घरों के अंदर तक पानी भर गया। स्मार्ट सिटी सागर में बारिश से जनजीवन तहस नहस हो गया। शहर में बिखरे पड़े निर्माण  कार्यों ने कई जगह बाढ़ के हालात बना दिए।सागर की श्रीराम कालोनी , एसबीआई कॉलोनी, मोमिनपुरा, तुलसीनगर, त्तिरुपतिपुरम कालोनी, ककदयाऊ मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, पीलीकोटी से डिग्री कॉलेज जाने वाला मार्ग समेत अन्य स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी।  घरों में पानी भरनेसे घर गृहस्थी का सास नष्ट हो गया।अप्सरा टाकीज से स्टेशन जाने वाली सड़क पर बनी दुकानों में पानी भर गया। जिला अस्पताल में बारिश का पानी घुस गया। पानी अस्पताल की गैलरी में जमा हुआ। जिससे मरीज के परिजन को आवाजाही में परेशानी हुई। शहर में कई स्थानों पर दुकानों में पानी भर गया। लोगो के सामन आदि खराब हो गया।


यह भी पढ़े : Sagar : भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात : SDRF ने 100 से अधिक लोगो का किया रेस्क्यू ▪️चार दिन के नवजात का भी किया गया रेस्क्यू : दादा दादी को बचाने पोते ने किया फोन ▪️कलेक्टर – एसपी ने किया प्रभावित इलाको का निरीक्षण, दिए निर्देश

महापौर और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कलेक्टर  दीपक आर्य ,नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी , वृंदावन वार्ड पार्षद श्रीमती संगीता जैन,  बाघराज वार्ड पार्षद श्री राजकुमार पटेल, रिशांक तिवारी  एवं स्थानीय नागरिकों के साथ वृंदावन वार्ड स्थित अहमदनगर की ओर जाने वाली सड़क के बाजू में खाली पड़ी निजी भूमि पर  बारिश के दौरान हो रहे जल भराव का निरीक्षण किया और इसकी निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित वार्ड पार्षद सहित नागरिकों से भी जानकारी ली । इस संबंध में नागरिकों ने  बताया कि इस क्षेत्र का पानी निकलने के लिए जो पुलिया बनाई गई है वह ठीक है लेकिन आगे उसमें कम डाया के पाइप डाले गए हैं इसलिए पाइप का डाया बढ़ा दिया जाए तो यह समस्या दूर हो जाएगी ।

___________

देखे : जिला हॉस्पिटल में भरा पानी

_________

इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए की पुलिया के पाइपों का डाया बढ़ाने का काम वर्षा पश्चात किया जाए, फिलहाल तात्कालिक रूप में पुलिया की सफाई कराई जाए तथा एकत्रित जल की निकासी हेतु खाली पड़ी निजी भूमि में  जेसीबी मशीन से कच्ची नाली बना दी जाए ताकि खाली भूमि पर भरा हुआ पानी इस पुलिया के माध्यम से बाहर निकल जाए। 

यह भी पढ़े"कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार" 2024 से सम्मानित हुए वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक सुरेंद्र पाठक


कच्ची नाली बनाने के निर्देश

उन्होंने अमन मैरिज गार्डन के पास भी निजी भूमि पर कच्ची नाली बनाने के निर्देश दिए ताकि श्री राम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों का पानी आसानी से स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए नाले के माध्यम से बाहर निकल सके। इसी प्रकार उन्होंने बाघराज वार्ड में हुए जल भराव का भी स्थल निरीक्षण किया और वहां जल की निकासी हेतु तत्काल  रोड के नीचे बनी पुरानी पुलिया के पाइपों को साफ कराने तथा  निजी भूमि पर नाली बनाकर जल निकासी का रास्ता बनाने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़े : Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान


 नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में 10 जेसीबी,डंफर एवं आवश्यक उपकरण सहित 24 घंटे कर्मचारी तैनात 

 


शहर में हो रही तेज बारिश के कारण शहर में जहां-जहां से  जल जमाव की सूचनाएं मिलने पर नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण दस्ता तुरंत उस स्थान पर पहुंचकर जल जमाव को निकालने के काम में लग जाता है।  नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 46 में कंट्रोल रूम बनाया गया है इसमें लगातार 10 जेसीबी ,डम्फर एवं आवश्यक उपकरण सहित 24 घंटे कर्मचारी उपस्थित हैं।


 जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य प्रारंभ कर देते हैं। कंट्रोल रूम में अलग-अलग तीन शिफ्टों में बाढ़ राहत के कर्मचारियों के साथ-साथ कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी श्री एस एस बघेल, लिंक अधिकारी श्री विजय दुबे सहित संबंधित वार्डों के सब इंजीनियर, जोन प्रभारी और संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा भी परस्पर सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं।

स्टेडियम के पास क्रास नाली की जेसीबी से सफाई कराकर जल की निकासी करवाई

  नागरिकों ने जीवन रेन बसेरा के पास बारिश के कारण जल भराव होने की शिकायत की जिस पर उन्होंने स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क पर क्रॉस नाली की  जेसीबी से मलवा की सफाई कराई । नाली के सफाई के दौरानउसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल कचरा एवं पॉलीथिन पाए जाने के कारण यह नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी थी । इसके साथ ही संगीत महाविद्यालय के सामनेनाली की सफाई कराई तथा उसमें एकत्रित मलवे को बाहर निकलवाया  उसके उपरांत बारिश की जल की निकासी कराई गई।


___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             



 

Share:

Sagar : भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात : SDRF ने 100 से अधिक लोगो का किया रेस्क्यू ▪️चार दिन के नवजात का भी किया गया रेस्क्यू : दादा दादी को बचाने पोते ने किया फोन ▪️कलेक्टर – एसपी ने किया प्रभावित इलाको का निरीक्षण, दिए निर्देश

Sagar : भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात : SDRF ने 100 से अधिक लोगो का किया रेस्क्यू

▪️चार दिन के नवजात का भी किया गया रेस्क्यू : दादा दादी को बचाने पोते ने किया फोन

▪️कलेक्टर – एसपी ने किया प्रभावित इलाको का निरीक्षण, दिए निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024
सागर
: सागर जिले में पिछले दो दिन से हो रही
 मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। नदी नाले उफान पर है। कई गांवों में पानी भर गया। कालोनियों से लेकर सरकारी संस्थानों में पानी भरने की खबरे है। एसडीआरएफ की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में फंसे 100 से अधिक लोगो का रेस्क्यू किया। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है।



होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि नरयावली थाना अन्तर्गत ग्राम जेरई में बाढ़ में फंसे 2 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। टीम के सदस्य- हवलदार सुशील शर्मा, सैनिक प्रयास, मुकुल, करण, शिवम चौबे, नरयावली थाना अन्तर्गत ग्राम बेरखेड़ी गोपाल में खेत में बने घर पर बाढ़ में फंसे दो बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को सुरक्षित निकाला गया। टीम सदस्य (सैनिक शिशुपाल एवं साहब सिंह) ने थाना भानगढ़ अंतर्गत ग्राम बिल्थोर में बाढ़ में 25 फंसे  लोगो को निकाला। टीम सदस्य सैनिक मनीष तिवारी, अशोक, विक्रम ने जिला सागर थाना भानगढ़ में 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है बाकी लोगांे को भी निकाला जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में 4 दिन के बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया है।




कलेक्टर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ आज जिले के विभिन्न अनुविभागों में पहुंचकर जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल रूप से सर्वे दल का गठन कराया गया एवं निर्देश दिए गए कि सर्वे दल द्वारा शीघ्रता से सर्वे करें, जिससे कि सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके और मुआवजा राशि का वितरण कराया जा सके।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों में व्यक्तियों को राहत केंप में ठहरायें जहां स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करें।


कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल रूप से भोजन उपलब्ध कराया गया है। सूखे राशन की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ में हल्दी, नमक, तेल, मिर्च, शक्कर, पत्ती, आटा, चावल भी प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, सभी के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जल भराव वाले क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, जिससे कि नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके ।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर विभिन्न ग्रामों में राहत कैंप स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवनों में बनाए गए हैं, जहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। राहत कैंप में प्रभावित परिवारों को लाकर ठहराया गया है, जहां उनको  पेयजल, भोजन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ नरयावली विकासखंड के ग्राम जेरई पहुंचे। जहां ग्राम में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई थी और कुछ ग्रामवासी पानी में फंस गए थे उन्हे होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम के द्वारा तत्काल जल भराव क्षेत्र से बाहर निकाला गया एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

कलेक्टर श्री दीपक आर्य बीना विकासखंड के ग्राम बिल्धव, गाडोली, वेदई ग्रामों में जल प्रभावित जल भराव क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की और तत्काल   वहां से अन्यत्र उनको राहत कैंप पर लाकर शिफ्ट किया गया। बिल्हौर ग्राम के प्रभावित व्यक्तियों को वहां पंचायत भवन एवं स्कूल भवन में राहत कैंप लगाए गए हैं, जहां रुकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
                     मेहर क्षेत्र में रेस्क्यू


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल प्रभाव से सर्वेदल का गठन करने की निर्देश दिए एवं कहां कि सर्वेदल द्वारा तत्काल प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिससे कि शासन को रिपोर्ट भेजी जा सके और नुकसान  का मुआवजा प्रदान किया जा सके।  उन्होंने कहा कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति चिंतित न हो, सभी को नुकसान के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने निर्देश दिए कि मकान टूटने एवं सामग्री नष्ट होने का भी सर्वे किया जाए। एसडीएम बीना श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री हेमराज मेहर, श्री सुनील शर्मा के द्वारा लगातार जल भराव क्षेत्र में पहुंचकर प्रभावितों को बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है।


सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम उल्दन बांध का पानी ग्राम सलैया, बहरोल, उल्दन की निचली बस्तियों में आ जाने से वहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई जिससे कि एसडीएम श्री गगन बिषेन, तहसीलदार श्री जीएस राय के द्वारा कार्रवाई करते हुए निचली बस्तियों के लगभग 70 परिवारों को जल भराव क्षेत्र से बाहर निकाला गया एवं उनको पंचायत भवन, आंगनवाड़ी, स्कूल भवन में तत्काल राहत कैंप तैयार किए गए एवं रोकने के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है। सभी राहत कैंप में पानी भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निर्देश दिए कि जल भराव क्षेत्र में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं राहत कैंप जो बनाए गए हैं, उन में भी पुलिस तैनात रहे जिससे की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने सभी लोगों से अपील भी की है कि जल भराव वाले क्षेत्रों में ना जाएं और यदि कोई व्यक्ति या परिवार जल भराव में फंसता है तो उसकी जानकारी संबंधित थाने में अवश्य दें जिससे कि समय से उसका रेस्क्यू किया जा सके
   

बाढ़ में फंसे दादा दादी को बचाने के लिए पोते ने कॉल कर मांगी मदद


जिले के  राहतगढ थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी गोपाल गाँव मे तेज बारिश होने से पानी का बहाव बढ़ जाने से खेत मे बने घर मे कॉलर के दादा-दादी फँस गए हैं। ऐंसी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 24-07-2024 को सुबह 4 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रणछोड़ पटेल एवं पायलट विष्णु राजपूत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि सागर निवासी योगेश यादव ने डायल 100 को कॉल किया कि बेरखेडी गोपाल गाँव मे तेज बारिश के दौरान पानी का बहाव बढ़ जाने से खेत में बने घर में उनके दादा राजेन्द्र यादव तथा दादी मुन्नी यादव फंस गए हैं, उन्हे बाहर निकालने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है, वह अभी सागर में है।  डायल-112/100 स्टाफ ने परिजनों के साथ योगेश यादव के दादा-दादी को बाढ़ से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।  


जिले में अब तक 419 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 419 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 682.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 633.3 मि.मी., जैसीनगर में 349.4 मि.मी., राहतगढ़ में 350 मि.मी., बीना में 682.6 मि.मी., खुरई में 430.4 मि.मी, मालथौन में 412.7 मि.मी., बण्डा में 329.5 मि.मी, शाहगढ में 238  मि.मी, गढ़ाकोटा में 369.8 मि.मी, रहली में 418.2 मि.मी, देवरी में 403.6 मि.मी. तथा केसली में 416.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             





   
Share:

"कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार" 2024 से सम्मानित हुए वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक सुरेंद्र पाठक

"कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार" 2024 से सम्मानित हुए वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक सुरेंद्र पाठक


तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

नई दिल्ली। वसुधैव कुटुम्बकम शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक और जीपीएफ इंडिया के सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र पाठक को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस समारोह 2024 में "कल्याणोन्मुखी विश्वदृष्टि संवर्धन पुरस्कार" 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विकास संचार और समकालीन वैश्विक मुद्दों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस पुरस्कार की स्थापना विश्व उच्च शिक्षा और विकास अकादमी (W-AHEAD), राष्ट्रीय कौशल संस्थान (NIS), पारिस्थितिकी और पर्यावरण संस्थान (IEEE), राष्ट्रीय स्वच्छता शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NICER) की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्व शांति शिक्षक संघ (IAEWP) की सिफारिश पर की गई थी। 



सम्मान समारोह नई दिल्ली के साकेत स्थित पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संस्थान में आयोजित किया गया। यह पुरस्कार भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी और डॉ. एस एन पांडे - चांसलर - द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड इसे द्वारा प्रदान किया गया।  इस पर प्रीतम बी शर्मा, अध्यक्ष, W-AHEAD, कुलपति, AMITY University डॉ. मार्कंडेय राय, राष्ट्रीय चांसलर, भारत IAEWP (संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध) और चेयरमैन जीपीएफ इंडिया और डॉ. प्रियरंजन त्रिवेदी  के हस्ताक्षर हैं । 



सागर के मूल निवासी है सुरेंद्र पाठक

 डॉ. पाठक सागर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और अध्यापक रहे हैं। वर्तमान में स्कूल ऑफ फिलॉसफी एंड थियोलॉजी, एलजे विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात में प्रोफेसर हैं। वह 1999 से 2014 तक माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के संकाय सदस्य थे. वह आईएएसई डीम्ड विश्वविद्यालय राजस्थान में मूल्य शिक्षा के प्रोफेसर (2010-2014) और डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू, इंदौर में एक वर्ष एनएएसी और मीडिया सलाहकार थे।

Share:

Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर ▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

Panna Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत: एक करोड़ का हीरा मिला, रातोरात करोड़पति बना मजदूर 

▪️ट्रेक्टर ड्राइवर बना 19 कैरेट हीरे का मालिक: सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर ली थी हीरा खदान

तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई , 2024

पन्ना :  दुनियां भर में चमचमाते बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात  मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna Madhya Pradesh) में फिर एक मजदूर की किस्मत  चमकी। आदिवासी मजदूर युवक को पन्ना की उथली हीरा खदान से खुदाई में एक बेशकीमती चमचमाता हीरा मिला । उसे मिले 19.22 केरेट के हीरा (Diamond ) की करीब एक करोड़ कीमत आंकी जा रहा हे।अब यह मजदूर रातोरात करोड़पति बन गया हे।

कलेक्टर कार्यालय में जमा कराया हीरा


देश दुनिया में उज्जवल किस्म के हीरो के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है । यहां की धारा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना देती है। कुछ ऐसा ही आज एक बार यहां फिर देखने को मिला जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई और मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला जिसे लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे हीरा कार्यालय में जमा किया।

यह भी पढ़े : Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

दो माह पहले दो सौ की रसीद कटाकर ली थी खदान

हीरा धारक राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब दो माह पूर्व खदान लगाई थी। सिर्फ 200 रुपए की रसीद कटाकर पट्टा लिया था। पैसे से ट्रेक्टर ड्राइवर राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसके साथ ही बारिश के दिनों में पूरे परिवार के साथ हीरे की खदान भी लगाया करता था। उसमे अभी करीब दो माह पूर्व ही पन्ना हीरा कार्यालय से लीज पर पट्टा लेकर  कृष्णा कल्याणपुर पटी क्षेत्र में एक हीरे की खदान लगाई थी।

यह भी पढ़ेMP : असली बताकर थमाया 4 किलो नकली सोना : लालच में 19 लाख का लगा चूना

जहां खुदाई में उसे बेशकीमती जेम क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिला हे।राजू गौड़ ने बताया कि वह इस से पहले करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था और उसे  विश्वास था कि एक न एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा । आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला जिसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गई और खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।जिसे लेकर वह हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचा और जब हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा निकला। 

मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा जिसमे वह खेती करेगा।इसके अलावा उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए का कर्ज भी हे,जिसे वह अब पटा  पाएगा।

यह भी पढ़ेकेबिनेट में नई आईटी पॉलिसी को मंजूरी : रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को ढाई सौ रुपए का गिफ्ट : एक अगस्त को खाते में होंगे जमा ▪️उच्च शिक्षा विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति ▪️सीएम डॉ. यादव की अध्यक्षता में केबिनेट के निर्णय

जेम्स क्वालिटी का है हीरा, नीलामी होगी

वहीं हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है। जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा। वहीं मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर के लिए खुशी का इजहार करते हुए बताया की मजदूर को उथली हीरा खदान की खुदाई में 19.22कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ हे जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया हे।इस हीरा की अनुमानित कीमत करीब 80लाख हे।इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा। 

बताते चलें की इस हीरे को पन्ना कलेक्ट्रेट में होने वाली हीरा नीलामी में रखा जाएगा और हीरा बोलीदारों द्वारा बोली गई बोली में जो उच्चतम बोली आयेगी उसमे नीलम होगा।और उसमे जो राशि आएगी उसमे से करीब 12 प्रतिशत राशि रॉयल्टी काट कर शेष 80 प्रतिशत राशि हीरा धारक पट्टेदार के खाते में हीरा अधिकारी हस्तांतरित कर देगा। पन्ना में हीरे के एक जानकर ने इस हीरे की वाहरी कीमत का अंदाजा लगाते हुए करीब एक करोड़ से ऊपर की कीमत भी आंकी गई हे।

 ___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_______________________



Share:

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत

Video : भजनों पर नाच रहे थे श्रद्धालु कथावाचक को व्यास पीठ परआया हार्ट अटैक : भजन सुनाते समय हुई मौत 


तीनबत्ती न्यूज : 24 जुलाई ,2024

राजगढ़ :  मध्यरदेश के राजगढ जिले के  सारंगपुर में एक कथावाचक को व्यास पीठ पर हार्ट अटैक आ गया । घटना के समय कथा वाचक भजन सुना रहे थे और भक्तगण झूम रहे थे। इस दौरान वे वहां बेसुध होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे . जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

____________

देखे: कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज को आया अटैक

______________

यह भी पढ़े : MP: गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई


गुरुपूर्णिमा पर हुआ हादसा

कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पाडल्या आंजना गांव के गुरु आश्रम में कथा कर रहे थे करीब 2 घंटे 35 मिनट चली कथा के अंत में आरती के पहले वह भजन सुना रहे थे । श्रद्धालु भजनों पर नाच रहे थे ,इस बीच पंडित गोपाल कृष्ण व्यास पीठ पर गिर पड़े ।

यह भी पढ़ेSagar: हफ्ते में सिर्फ एक दिन स्कूल आने वाले प्राचार्य को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

उज्जैन में हुआ अंतिम संस्कार

आयोजक समिति के सदस्य विजय सिंह लववंशी ने बताया कि महाराज को पहले पचोर के निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल ले जाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वह उज्जैन के रहने वाले थे। सोमवार को कथा वाचक का पार्थिव शरीर राजगढ़ के गुरु आश्रम लाया गया । यहां श्रद्धांजलि के बादशाहों को उज्जैन के लिए रवाना किया गया।  उज्जैन के आश्रम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

___________


____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


                                                             




Share:

Archive