गिरधारीपुरम सड़क चौड़ीकरण के लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का महापौर प्रतिनिधि ने जताया आभार, सागर आनेका दिया न्यौता

गिरधारीपुरम सड़क चौड़ीकरण के लिए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का महापौर प्रतिनिधि ने जताया आभार, सागर आनेका दिया न्यौता 

तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2024

भोपाल : प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी से सोमवार को भोपाल में महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भेंट की। पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। मंत्री के निर्देश के बाद तिली चौराहा- गिरधारीपुरम सड़क का निर्माण 10 की जगह 18 मीटर चौड़ी सड़क के रूप में शुरू होने पर उनका आभार भी जताया। उनके द्वारा इंदौर में 51 लाख पौधे लगवाने की मुहिम को पुण्य कार्य बताते हुए उन्हीं की प्रेरणा से सागर में भी व्यापक स्तर पर पौधरोपण कराने की जानकारी दी। 



इसके साथ ही खेल परिसर के सामने निर्मित नगर निगम की नई बिल्डिंग का लोकार्पण अपने कर कमलों से करने का आग्रह करते हुए उन्हें सागर आने के लिए आमंत्रित भी किया। इस मौके पर रिशांक तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, भाजपा नेता राजीव सोनी, शुभम नामदेव, निष्कर्ष दूबे, नमन चौबे आदि मौजूद थे।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar News : स्कूल में गैरहाजिर दो सविदा शिक्षक हुए सेवा से बर्खास्त

Sagar News :  स्कूल में गैरहाजिर दो सविदा शिक्षक हुए सेवा से बर्खास्त


तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2024

सागर :   जिला प्रशासन ने स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित दो सविडा शाला शिक्षको को बर्खास्त कर दिया है। 

जेसीनगर में अभिलाष ताम्रकार को किया गया बर्खास्त

कार्यालयीन शासकीय माध्यमिक शाला सेवन विकासखण्ड जैसीनगर में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 के पद पर श्री अभिलाष ताम्रकार पिता श्री रामकृष्ण ताम्रकार को संविदा शाला शिक्षक नियम 2005 के नियम-6 (8) एवं (9) एवं करार की शर्ते कमांक 01 से 17 तक के निर्देशों के तहत नियुक्ति प्रदान की गई थी। करार की शर्तों के पालन में श्री अभिलाष ताम्रकार ने दिनांक 11.02.2014 को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 2 के पद पर शासकीय माध्यमिक शाला सेवन, विकास खण्ड जैसीनगर में कार्यभार ग्रहण किया।
श्री अभिलाष ताम्रकार माह सितबर 2014 से माह जनवरी 2015 तक पदस्थी संस्था में अनयिमित रूप से अध्यापन कार्य हेतु उपस्थित रहे एवं माह फरवरी 2015 से वर्तमान तक बिना सूचना के संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र का आदेशानुसार उपरोक्त अनुपस्थित अवधि को अवैतनिक किया जाकर एवं उपस्थिति पंजी पर प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थिति पंजी में लगाये गये प्रश्न चिन्ह के स्थान पर हस्ताक्षर किये जाने से स्वेच्छाचारिता के लिये संबंधित को सेवा समाप्ति हेतु चेतावनी दी गई।

यह भी पढ़ेNEET -UG 2024 परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका : पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा उपरोक्त अनुपस्थित अवधि में संबंधित को संविदा नियुक्ति की शर्ते के तहत उक्त कृत्य के कारण अध्यापक संवर्ग में संविलियन किये जाने हेतु 1 वर्ष पीछे किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। संबंधित द्वारा प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। श्री ताम्रकार को म.प्र. सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के तहत दोषी मानते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए सेवा समाप्ति के संबंध में अंतिम अवसर दिया गया।
श्री ताम्रकार द्वारा दिनांक 30.07.2017 को अपना पक्ष प्रस्तुत प्रतिउत्तर किया गया। प्रतिउत्तर में किसी भी प्रकार का प्रमाण प्रस्तुत नहीं किये गये एवं संबंधित द्वारा विद्यालय में उपस्थित होने संबंधी कोई लेख नहीं किया गया। प्रतिउत्तर का परीक्षणोपरान्त समाधान कारक नहीं पाया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा श्री ताम्रकार की सेवा समाप्ति हेतु निर्देशित किया गया। मध्यप्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक (नियोजन एवं संविदा शर्ते) 2005 में दी गई शर्तों के अनुसार श्री ताम्रकार की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के पद की सेवाएँ जिला पंचायत के लिए और उसकी ओर से शासन के बीच निष्पादित हुई है। श्री ताम्रकार द्वारा करार की शर्तों एवं निबंधनों के तहत पंचायत विभाग की सेवा करने हेतु सहमति दी है, कि अपना संपूर्ण समय सेवा के कर्तव्यों के प्रति समर्पित करूगा, तथा अपने स्वयं को किसी व्यापार, कारोबार या जीविका में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में नहीं लगाऊंगा, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से पहले अनुज्ञा अभिप्राप्त किए बिना अनुपस्थित नहीं रहूंगा। यदि कोई अवचार करता हूं या इस संविदा के निबंधनों या अपने कर्तव्यों या समय-समय पर सौंपे गये किन्हीं कर्तव्यों का जानबूझकर उल्लंघन या उसकी उपेक्षा करता हूं, तो मेरी सेवाएं किसी भी समय बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकेंगी।


पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार उल्लेखित संविदा करार शर्तों का उल्लंघन करने के परिणाम श्री अभिलाष ताम्रकार (संविदा शाला शिक्षक वर्ग -02 शासकीय माध्यमिक शाला सेवन विकासखण्ड जैसीनगर को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 02 के पद से पृथक (सेवा समाप्ति) किया जाकर प्रकरण समाप्त किया गया है।

जिला पंचायत सीईओ ने  खुरई के शिक्षक को किया सेवा से बर्खास्त

शासकीय माध्यमिक शाला धनौरा विकासखण्ड खुरई में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 के पद पर संविदा शाला शिक्षक श्री मुकेश कुमार जैन पिता श्री अजित कुमार जैन को नियम 2005 के नियम-6 (8) एवं (9) एव करार की शर्ते क्रमांक 01 से 16 तक के निर्देशों के तहत नियुक्ति प्रदान की गई थी। करार की शर्तों के पालन में श्री जैन ने दिनांक 12.07 2013 को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 2 के पद पर शासकीय माध्यमिक शाला धनौरा में कार्यभार ग्रहण किया।
श्री मुकेश कुमार जैन दिनांक 12.07.2013 से 23.06.2014 तक संस्था में उपस्थित रहें एवं दिनांक 24.06.2014 से बिना सूचना के संस्था से अनाधिकृत रहने पर प्राचार्य शासकीय उमावि गढीला जागीर के द्वारा कार्यालय में श्री जैन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य के प्रतिवेदन के अनुसार श्री जैन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए सेवा समाप्ति के संबंध में अंतिम अवसर दिया गया। श्री जैन द्वारा अपना पक्ष प्रतियोत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।
संबंधित द्वारा दिनांक 05.03.2019 आवेदन में शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य होने का लेख करते हुए कार्य पर उपस्थित नहीं हो पाया एवं कर्तव्य पर उपस्थित होने की अनुमति चाही गई। आवेदन के साथ अस्वस्थ्य होने संबंधी कोई प्रमाण-पत्र संलग्न नहीं किए गये। संविदा करार शर्तों के अध्याधीन लंबे समय से अनाधिकृत अनुपस्थित होने के कारण श्री जैन को अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं कराया जा सकता।
मध्यप्रदेश पंचायत संविदा शाला शिक्षक (नियोजन एवं संविदा शर्त) 2005 में दी गई शर्तों के अनुसार श्री जैन की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के पद की सेवाए जिला पंचायत के लिए और उसकी ओर से शासन के बीच निष्पादित हुई है। श्री जैन द्वारा कराए की शर्तों एवं निबंधनों के तहत पंचायत विभाग की सेवा करने हेतु सहमति दी है कि अपना संपूर्ण समय सेवा के कर्तव्यों के प्रति समर्पित करूगां। तथा अपने स्वयं को किसी व्यापार, कारोबार या जीविका में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में नहीं लगाऊंगा, और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से पहले अनुज्ञा अभिप्राप्त किए बिना अनुपस्थित नहीं रहूंगा। यदि कोई अवचार करता हूं या इस संविदा के निबंधनों या अपने कर्तव्यों या समय-समय पर सौंपे गये किन्हीं कर्तव्यों का जानबूझकर उल्लंघन या उसकी उपेक्षा करता हूं तो मेरी सेवाएं किसी भी समय बिना किसी सूचना के समाप्त की जा सकेंगी। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल राजपत्र क्रमांक/202/भोपाल दिनांक 06 मई 2005 (संशोधन नियम राजपत्र दिनांक 24 अप्रैल 2008) में उल्लेखित संविदा करार शर्तों का उल्लंघन करने के परिणाम श्री मुकेश कुमार जैन (संविदा शाला शिक्षक वर्ग -02 शासकीय माध्यमिक शाला टीलाबुजुर्ग विकासखण्ड राहतगढ़ को संविदा शाला शिक्षक वर्ग -02 के पद से पृथक किया गया है।
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________




Share:

NEET -UG 2024 परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका : पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी

NEET -UG 2024 परीक्षा के पेपर लीक तथा नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका : पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झूमा झटकी


तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2024

सागर :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी सागर, द्वारा  वर्ष 2024 में NTA द्वारा कराई गई NEET-UG 2024 परीक्षा में सुनियोजित तरीके से पेपर लीक तथा परीक्षार्थियों को मन माफिक परीक्षा केंद्र देकर व्यापक स्तर पर घोटाला एवं भ्रष्टाचार के विरोध में चिकित्सा मंत्री के पुतला दहन का आयोजन किया गया।  पुतला दहन के पूर्व कांग्रेस जन सिविल लाइन चौराहे पर एकत्र हुए एवं नारेवाजी की, तत्पश्चात कांग्रेस जन नारेवाजी करते कालीचरण चौराहे तक गए जहाँ पुलिस की झूमा क्षटकी के बाबजूद चिकित्सा मंत्री का पुतला कांग्रेस जनो ने फूंककर अपना विरोध दर्ज किया।

यह भी पढ़े : लोकसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

_____________

देखे : कांग्रेसियों और पुलिस बीच  हुई खीच तान

_________

जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजकुमार पचौरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवेश परीक्षाओं में पेपर लीक करके देश के चौबीस लाख युवाओं के साथ धोखा किया हैँ।NEET -UG 2024 की परीक्षा में परीक्षा माफियाओ से मिलकर संपूर्ण भारत में पेपर लीक करके लाखो रुपयों में बेचा गया ।जिसमें व्यापक स्तर पर पैसों का लेनदेन कर भ्रष्टाचार किया गया।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजो में बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए हैँ। भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती हैँ।

इस अवसर पर अमित रामजी दुबे, मुकुल पुरोहित, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, रेखा चौधरी ने भी सम्बोधित किया।

यह भी पढ़े ,Sagar : काग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न

ये रहे मोजूद

पुतला दहन में प्रमुख रूप से प्रदीप पप्पू गुप्ता,शैलेंद्र तोमर,सुरेंद्र चौबे,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,रमाकांत यादव,राकेश राय , दीनदयाल तिवारी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,जितेंद्र रोहन, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, प्रियंकर तिवारी शरद पुरोहित, सागर साहू, जितेंद्र चौधरी, रिंकू केसरवानी, जय रैकवार,कमलेश तिवारी, लीलाधर सूर्यवंशी ,हीरालाल चौधरी श्री दास रैकवार, रेखा सोनी,रजिया खान, किरण लता सोनी,  कार्तिकेय रोहन, पार्षद ताहिर खान,वसीम खान, महेश अहिरवार, दीपक दुबेरूपनारायण यादव, आनंद हेला,सौरभ चौधरी, शहजाद, सन्ना भाई जान, नरेंद्र महावते,निलेश अहिरवार,पवन जाटव,लोकेंद्र विश्वकर्मा, कुंदन विश्वकर्मा,   मिथुन खटीक, सहवाग, विवेक राय, मुन्तज़िर भाई जान, सुमित,  गंगाराम चौधरी, मानसिंह,  अमित तिवारी, महेंद्र मिश्रा,दीपू कोरी,  मदन सेन,कुंजी लड़िया,आदिल राय, अजय अहिरवार,कलीम पठान,lसैफी पठान, रूपेश साहू, इमरान,रिंकू,इसरार,साहिल, रेहान, शौकत आदि उपस्थित थे।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

लोकसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

लोकसभा अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर 

तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2024

सागर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पुत्री के संबंध में मीडिया में आई खबरों की उच्च स्तरीय जांच कराकर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाये और रिपोर्ट आने तक बिरला को स्वयं नैतिकता के आधार पर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बात लोसपा के संरक्षक और समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने मीडिया से चर्चा में कही। उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबर आई है कि बिरला की पुत्री बिना परीक्षा दिये ही आईएएस के रूप में चयनित की गई हैं।

भागवत का प्रवचन संस्कृत हो तभी भागवत के रहस्य को जान सकते हैं: डॉ रामकृपाल त्रिपाठी ▪️ बाल विदुषी राजराजेश्वरी द्वारा निर्मित आडियो वीडियो संग्रह " कृष्णार्पण " का लोकार्पण

उन्होंने प्रदीप जोशी को NTA का चेयर मेन बनाये जाने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि व्यापमं पीएससी सहित अन्य परीक्षाओं में संदेहपूर्ण कार्यप्रणाली के विशेषज्ञ के रूप में उनकी पहचान है इसके बावजूद उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाना चिंता का विषय है।

रूस का यूक्रेन के बंदियों को छोड़ना अच्छी पहल

रघु ठाकुर ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम के हालात बन रहे हैं रूस ने बंदियों को छोड़कर अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में जिस तरह विभिन्न देशों द्वारा अंतरिक्ष यान भेजकर प्रयोग किये जा रहे हैं, वह चिंता का विषय है भविष्य में वहां अंतरिक्षयान भेजने वाले देश अपना कबाड़खाना बना लेंगे खबर यह भी मिली है कि अमेरीका और चीन जैसे देश अंतरिक्ष में अपने परमाणु भण्डार बनाना चाहते हैं। यदि यह हुआ तो दूनिया का विनाश होना तय है। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो स्वभाव है और वर्तमान संसद की जो स्थिति है। उसमें तालमेल नहीं बन रहा, ऐसे में मोदी कुछ समय बाद देश में मध्यावधि चुनाव की परिस्थितियां बना सकते हैं। संसद में पहले की तुलना में बहुमत कम आने के बाद नरेन्द्र मोदी की शब्दावली पर तो विराम लगा है लेकिन उनके पुराने तरीके बंद नहीं हुए  है । 

MP : एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तो की मौत : नर्मदा नदी में बोटिंग करके लौट रहे थे युवक

 उन्होंने कहा कि संसद मे टकराव की स्थिति ठीक नहीं है। विपक्ष को सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा कराना चाहिए उसके बाद ही नीट के मुद्दे पर अलग से समय लेकर चर्चा होना चाहिए। प्रधानमंत्री को अपने शासनकाल में होने वाले भ्रष्टाचार के बारे में भी सोचना चाहिए। देश में तीन हवाई अड्डों की छतें और बिहार में कई बड़े पुल निर्माण के कुछ माह के अंदर ही ढह गये हैं, जो गंभीर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हैं। इनकी निर्माण एजेंसियों पर प्रकरण दर्ज कर उनकी संपत्ति जप्त की जाये और उससे पुनः निर्माण कराया जाये। संसद में जनता ने जिस तरह का जनादेश दिया है उससे पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी है। 


परिवहन चेक पोस्ट बंद करने काम सराहनीय

रघु ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने जो साहसिक और सराहनीय निर्णय किया है और मध्य प्रदेश के चेक पोस्ट को बंद करके भ्रष्टाचार के ऊपर रोक लगाई है तथा जो पैसा राजनीति के लिए काले धन के रूप में आता था उस पर भी रोक लगाई है । इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।में उन्हें धन्यवाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि इसी प्रकार प्रशासनिक  सुधार के लिए काम करते रहे और कदम उठाते रहे ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान 


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून, 2024

सागर : श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्या सभा सागर के अध्यक्ष एवं सभापति पंडित राकेश दुबे सिदगुवां द्वारा हाई स्कूल हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त जिला स्तरीय प्रतीभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का  आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया द्वारा की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ सुरेश ब्यास पूर्व कुलपति डॉ हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय तिवारी कुलपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं सभा के संरक्षक एवं पूर्व सभापति एवं आमंत्रित आतिथियो की गरिमा मयी उपस्थित में सागर जिले के सभी 11 विकास खण्डों से हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 12 वी में 75% प्रतिशत से से अधिक अंको लेकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले 156  मेघावी छात्र एवं हाई स्कूल कक्षा 10 वीं के 75% प्रतिशत से अधिक अंको साथ उल्लेखनीय सफलता प्राप्त 76 मेघावी छात्र एवं संघ लोक सेवा परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त 16 मेघावी छात्रका सम्मान किया गया।



इनका हुआ सम्मान 

जिसमें मुख्य रूप से नायब तहसीलदार एवं डीएसपी के पद पर चयनित कुमारी आस्था चौबे पिता रामप्रसाद चौबे कुमारी प्राची चौबे पिता हरिओम चौबे पुष्पेन्द्र पाठक पिता डॉ प्रदीप पाठक हज़ारी प्रवण गोस्वामी पिता शरद गोस्वामी कुमारी अदिति शांडिल्य पिता मिथलेश शांडिल्य कुमारी श्रेया शांडिल्य पिता अवधेश शांडिल्य आदर्श चौबे पिता रजनी कान्त चौबे आदित्य तिवारी राम कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में सागर जिले के सभी 11  विकास खण्डों के साथ साथ दमोह रायसेन छतरपुर नरसिंहगढ़ विदिशा से पधारे मेघावी छात्र उनके माता- पिताओं का हार्दिक वंदन अभिनंदन कर मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर शाला श्री फल से परिचय पत्र गले में डालकर स्वागत किया।

श्री प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के पूर्व सभापति स्वगीर्य पंडित श्री राम बड़ोनिया जी स्वगीर्य पंडित सीताराम कटारे रजाखेड़ी की  स्मृति में एक स्मृति चिन्ह  एक स्कूली बैंग पानी की वाटर की वाटल एवं नगद राशि एवं स्वगीर्य डॉ राजेन्द्र दुबे सागर की स्मृति से पानी की वाटल नगद राशि, केसली निवासी स्वगीर्य श्रीमति सुशील चौबे पत्नि स्वगीर्य रामशंकर चौबे की स्मृति में नगद राशि एवं स्कूल बैग अन्य सामग्री समाज के सभी मेघावी छात्रों को दिया गया।



 मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर श्याम मनोहर जी सीरोठिया  की गरिमा मयी उपस्थित में  सभा के संरक्षक एवं पूर्व सभापति रामेश्वर प्रसाद दीक्षित  इन्दजीत दुबे  प्रेम नारायण रावत  नरेश तिवारी शिव दयाल बड़ोनिया सुन्दर लाल बचकैया  संतोष पचौरी संतोष कटारे  रामाधार बड़ोनिया आर डी बड़ोनिया के के दीक्षित आर के दीक्षित राजू जारोलिया जुगल किशोर उपाध्याय तरूण बड़ोनिया बद्री भरद्वाज अंबिका उपाध्याय सत्यनारायण उदेनिया मनमोहन दुबे सहित बड़ी तादाद में सागर जिले के सभी विकास खण्डों के ब्लाक अध्यक्ष एवं मेघावी छात्र एवं बड़ी संख्या में छात्रों के परिजन स्व जातीय बन्धुओ की गरिमा मयी उपस्थित रही।आभार श्री  प्रेम प्रसारिणी सनाढ्य सभा सागर के जिला अध्यक्ष एवं सभापति पंडित राकेश दुबे सिदगुवां द्वारा व्यक्त किया गया ।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar: जैन मिलन शाखा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का किया प्रतिभा सम्मान : विभिन्न समाजों के 250 बच्चे हुए सम्मानित

Sagar: जैन मिलन शाखा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का किया प्रतिभा सम्मान : विभिन्न समाजों के 250 बच्चे हुए सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2024

सागर। जैन मिलन मकरोनिया शाखा द्वारा 1008 श्री महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव के 2550 वे वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान एवं जैन मिलन मकरोनिया शाखा के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य विशेषता रही कि जैन मिलन शाखा के इतिहास मे पहली बार जैन के अलावा दूसरी समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया। 

250 बच्चे हुए सम्मानित

जैन मिलन मकरोनिया द्वारा जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया जिसमें जिले के लगभग 250 मेधावी छात्रों का सम्मान मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया । इस सम्मान की विशेष विशेषता जाति वर्ग भेदभाव से ऊपर उठकर जैन छात्रों के साथ 65अन्य समाजों के  छात्रों का सम्मान किया गया जिसमें ओबीसी, एससी, एसटी एवं सामान्य वर्ग के मेधावी छात्र सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेंद्र जैन और कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन मिलन शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अति वीर श्री विजय जैन गुना ने की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, डॉक्टर अनिल तिवारी,  जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, रविशंकर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र प्रताप तिवारी ,आलोक जैन एवं दिनेश जैन उपस्थित थे। मंचासीन अतिथियों में नीति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना जैन एवं दानवीर गुलजारीलाल जैन, वैश्य सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम में जैन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि जैन मिलन शाखा द्वारा प्रतिवर्ष जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जाता है । इसके माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक समाज में होना चाहिए। जिससे हमारे वे बच्चे जो मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें और उनके अभिभावकों को समाज में सम्मान मिल सके। नवीन कार्यकारिणी को अध्यक्ष विजय जैन गुना ने पद की शपथ दिलाई।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि जैन मिलन शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़िया कार्यभार रही है। इस दफा सभी वर्गो की प्रतिभाओं का सम्मान करने का सराहनीय कार्य किया है। स्वागत भाषण अध्यक्ष सुरेश जैन द्वारा दिया गया मंच संचालन प्रोफेसर अरविंद जैन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में भी रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

कार्यक्रम  में मुख्य रूप से सुरेंद्र जैन माल्थों, सुरेश जैन रविंद्र जैन राजेश जैन हीरालाल जैन अजीत जैन, महेश जैन, अरविंद जैन,  प्रदीप जैन ,वीरेंद्र प्रधान  समेत बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar : जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजेंद्र दुबे, अक्षत चौकसे कोषाध्यक्ष

Sagar : जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष बने  राजेंद्र दुबे, अक्षत चौकसे कोषाध्यक्ष 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2024

सागर : सागर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की वार्षिक जनरल मीटिंग का आज आयोजन हुआ ।बैठक में जिले से सभी कंपनी की पंप के डीलर उपस्थित हुए । बैठक में जिसमे पेट्रोलियम क्षेत्र से जुड़े हुए अनेक विषयों पर चर्चा एवं सहमति बनी ।बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के चुनाव हुए। जिसमे राजेंद्र दुबे जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष कपिल नाहर और कोषाध्यक्ष अक्षत चौकसे सहित कार्यक्रारणी का गठन हुआ।बैठक में खुरई , बीना , देवरी, रहली , गढ़ाकोटा, बंडा एवं  सागर जिले से  अधिकांश डीलर उपस्थित हुए ।






बैठक में पेट्रोल डीजल पदार्थ की सप्लाई संबंधित चर्चा के साथ कर्मचारी कल्याण की बात हुई । ग्राहक सुविधा और  डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने , सुरक्षा एवं संगठन को मजबूती मिले इस अनेक पहलू पर बात हुई ।

बैठक में राजेंद्र दुबे  ,आलोक अग्रवाल , प्रदीप राधेलिया  ,दिलीप मुखारिया , कपिल नाहर, सौरभ रांधेलिया , सूर्यांश तिवारी , योगेश ठाकुर ,हजारी जी ,आदर्श ज्योतिषी सहित अनेक डीलर उपस्थित रहे।


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

भागवत का प्रवचन संस्कृत हो तभी भागवत के रहस्य को जान सकते हैं: डॉ रामकृपाल त्रिपाठी ▪️ बाल विदुषी राजराजेश्वरी द्वारा निर्मित आडियो वीडियो संग्रह " कृष्णार्पण " का लोकार्पण

भागवत का प्रवचन संस्कृत हो तभी भागवत के रहस्य को जान सकते हैं: डॉ रामकृपाल त्रिपाठी

▪️ बाल विदुषी राजराजेश्वरी द्वारा निर्मित आडियो वीडियो संग्रह " कृष्णार्पण " का लोकार्पण

तीनबती न्यूज : 30  जून 2024 

सागर : आर्ष परिषद सागर के तत्तावधान में कृष्णार्पण समारोह समारोह में आज बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार  श्लोको की सस्वर गान कर  ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग का लोकार्पण हुआ।

महापुराण के भक्ति रस पर विचार विमर्श

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में  श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति रस विशेष  विमर्श हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत श्री घनश्याम जी महाराज देव रामबाग मंदिर सागर ने की ।वृंदावन धाम से पधारे डॉ रामकृपाल त्रिपाठी जी भागवत  भास्कर ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण का  प्रवचन संस्कृत भाषा में ही होना चाहिए हिंदी में इसका प्रवचन करके मूल सिद्धांतों को नष्ट किया जा रहा है  संपूर्ण भारतवर्ष का विद्वत  समाज मूलतः भागवत आचार्य प्रवचन कर्ता  है इस बात पर ध्यान दें ।वृंदावन धाम से पधारे सारस्वत अतिथि श्री ब्रजपाल जी  शुक्ल अष्टादश पुराण प्रवक्ता ने कहा कि भागवत में विद्वानों की परीक्षा होती है । जो भागवत को नहीं समझता है वह पूरे भारतीय साहित्य को नही समझ सकता हैं ।यदि वेद विद्या को सनातन धर्म को समझना है तो हमें भागवत को समझना होगा। विशिष्ट थी डॉ रामकुमार खम्परिया ने बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी के 18 हजार की आडियो वीडियो पर श्लोक पर प्रकाश डाला।

 

बाल विदुषी राजराजेश्वरी का यह कार्य 21 वीं सदीं के महान कार्यों में गिना जायेगा : आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी

दूसरे सत्र में बाल विदुषी राजराजेश्वरी देवी द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण के 18 हजार  श्लोको की सस्वर गान कर  ऑडियो वीडियों रिकार्डिंग की गई है  उसका लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर संस्कृत के विद्वान डा राधा वल्लभ त्रिपाठी ने बाल विदुषी राज राजश्वेरी के संस्कृत में महापुराण के सस्वर संकलन की तारीफ करते हुए कहा कि बाल विदुषी राजराजेश्वरी का यह कार्य 21 वीं सदीं के महान कार्यों में गिना जायेगा ।




तीसरे सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय तिवारी कुलाधिपति स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर, अध्यक्ष श्रीमती पारुल साहू पूर्व विधायक सुरखी विधानसभा,विशिष्ट अतिथि डॉ बीके मिश्रा पूर्व सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय ,विशिष्ट अतिथि डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी पूर्व जिलाशिक्षा अधिकारी रहे। मंच संचालन डॉक्टर सुखदेव बाजपेई जी ने किया।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

डॉ अजय तिवारी ने कहा यह इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। परिषद यह कार्य पूरे सनातन धर्म के अनुयायियों और सनातन धर्म को  प्रतिष्ठित करेगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में  श्रीमती पारुल साहू ने कहा कि यह।देव कार्य समाज को गौरवान्वित करेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुखदेव वाजपेयी आभारं डॉ प्रमोद द्विवेदी ने माना।

इनका हुआ सम्मान

स्वामी विवेकानंद सारस्वत सम्मान सम्मान प्रो. बीके श्रीवास्तव को दिया गया तथा "स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट युवा सम्मान " डॉ. अखिलेश मिश्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को दिया गया.। 

भागवतोपसक संस्कृत सम्मान से नगर ने आचार्यों पौरोहित्य कर्म में संलग्न संस्कृत साधकों को सम्मान किया गया। इनमे सम्मानित आचार्य श्री राधा रमन दास जी महाराज ,श्री मौनीजी महाराज ,पं सुखदेव आचार्य दुबे जी, पंडित कृष्णकांत द्विवेदी ड प्रमोद द्विवेदी डॉ प्रमोद शास्त्री,डॉ प देवेंद्र गुरु ,डॉ दीपक तिवारी,पं सूर्यकांत द्विवेदी,पं डॉक्टरलदिनेश मणि, पं डॉक्टर प्रदीप दुबे,पं प्रभु दयाल चौबे, पं राजेंद्र तिवारी,पं प्रमोद चौबे,पं नवीन बिहारी, पं जयदीप चौबे ,पं अरविंद मिश्रा,पं हरि दयाल गोस्वामी ,पं जुगल किशोर शास्त्री, पं उमाकांत गौतम, पं रमाकांत त्रिवेदी,पं राम गोविंद पांडे, पं सूर्यकांत द्विवेदी, पं चतुर्भुज पांडे ,पं श्री राम शुक्ला, पं देवेंद्र दुबे, पं श्री राम दुबे शास्त्री, पं रामकुमार मिश्रा,पं मनोज व्यास, प चंद्र प्रकाश तिवारी, पं जवाहरलाल आचार्य ,शरद मिश्रा, पं भगवत कृष्ण जी महाराज, पं गौरव दीक्षित, पं कपिल मिश्रा, पं आशीष दुबे ,पं लक्ष्मी नारायण दुबे,पं रविकांत रावत,पं छवि दर्शन पाराशर,पं शक्ति मिश्रा, पं शिव नारायण शास्त्री, पं शैलेश तिवारी ,पं विजय तिवारी, पं चंद्रभान तिवारी,पं महादेव कारोलिया,उमेश अग्निहोत्री, पं बृजेश शास्त्री, पं राकेश पटेल, पं केशवाचार्य, पं आशीष प्यासी,पं डालचंद्र दुबे ,पं विजय तिवारी,पं राम चरण तिवारी,पं महेश दुबे,पं राजेश दुबे,पं आशीष जोशी,पं शिवम पांडे,पंअंकुर मिश्रा,पं अनिकेत मिश्रा ,पं कुणाल दुबे, पं अमित कटारे,पं विष्णु प्रसाद दुबे आदि शामिल है। 

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive