सूचनाओं का विश्लेषण और विश्वसनीयता जरूरी : राजीव शर्मा, स्टेट एडिटर,दैनिक भास्कर ▪️▪️देवर्षि नारद जयंती समारोह

सूचनाओं का विश्लेषण और विश्वसनीयता जरूरी : राजीव शर्मा, स्टेट एडिटर,दैनिक भास्कर

▪️देवर्षि नारद जयंती समारोह

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2024

सागर : देवर्षि नारद जयंती समारोह मंच के द्वारा देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा भारतमाता तथा नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राजीव शर्मा दैनिक भास्कर भोपाल एमपी 1 स्टेट एडिटर , मुख्य वक्ता प्रोफेसर मनीषा शर्मा डीन व्यावसायिक शिक्षा संकाय पत्रकारिता एवं जनसंचार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक, विशिष्ट अतिथि राजकुमार खत्री आयुक्त नगर पालिका निगम सागर उपस्थित रहे।

MP : एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तो की मौत : नर्मदा नदी में बोटिंग करके लौट रहे थे युवक

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर मनीषा शर्मा ने  बताया कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता की भूमिका विशेष रही है। भारतीय पत्रकारिता ने स्वतंत्र चेतना को प्रज्ज्वलित रखा। हिंदुस्तान,केसरी, आज,भारत मित्र, युगांतर आदि समाचार पत्रों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्वतंत्रता पूर्व की पत्रकारिता के उद्देश्य व प्रवृत्तियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद के गुणों को आत्मसात करते हुए मूल्य निष्ट पत्रकारिता करते हुए राष्ट्रवाद से प्रेरित मीडिया की आज आवश्यकता है।

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

मुख्य अतिथि राजीव शर्मा  ने कहा कि वर्तमान समय में सिर्फ सूचना तक सीमित रहना उचित नहीं है। सूचना में से समाचार निकालने की जरूरत है। उसका बेहतर विश्लेषण करने की जरूरत है। आज के समय में खबरों को यथास्थिति में जो दृश्य जैसा है वैसा उसे व्यक्त नहीं किया जाता ।सत्य को सत्यता प्रामाणिकता के साथ व्यक्त किया जाना उचित है ।नारद जी सूचनार्थी के आदर्श के रूप में हमारे समक्ष एक उदाहरण के रूप में स्थित है ।वह अपने विपरीत विचारधारा के लोगों के साथ भी मिलते थे।

विशिष्ट अतिथि निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने मीडिया को समाज का प्रहरी बताया एवं लोक कल्याण का कार्य करने वाला बताया ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री विनोद जी ने कार्यक्रम की भूमिका के विषय में अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में संविधान की दुहाई देने वालों ने 1975 में आपातकाल लगाकर पत्रकारिता को भी कुचलने का पूर्ण प्रयास किया पत्रकारों को जेल में डाल दिया गया आपातकाल के विरुद्ध बोलने की लिखने की कोई आजादी नहीं थी। कार्यक्रम का संचालन अंशुल भार्गव ने और आभार राम बाबू रावत ने किया। इस मौके पर डा गौरी शंकर चौबे, डा धीरेंद्र मिश्रा, अनिल अवस्थी सहित पत्रकार मोजूद रहे। 


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

MP : एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तो की मौत : नर्मदा नदी में बोटिंग करके लौट रहे थे युवक

MP : एंबुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दोस्तो की  मौत  : नर्मदा नदी में बोटिंग करके लौट रहे थे युवक

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2024

धार :   मध्यप्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार  से आ रही जननी108 एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो दोस्तों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद एंबुलेंस ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। भीषण एक्सीडेंट धार के मनावर-खलघाट रोड पर हुआ। बाकानेर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ये तीनों बाइक से महेश्वर में नर्मदा नदी में वोटिंग करके लोट रहे थे। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत 

पुलिस के मुताबिक, मनावर से बाकानेर जा रही एंबुलेंस ने कोलीपुरा गांव में बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार कान्हा मुवेल (20) और राकेश निंगवाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई। बाबू रुखडिया (25) घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शव और घायल को मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बाबू को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

तीनों दोस्त गए थे घूमने नर्मदा जी

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ महेश्वर घूमने गए थे। हादसे के कुछ घंटे पहले राकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर महेश्वर की नर्मदा नदी में बोटिंग और बाइक से लौटने का वीडियो शेयर किया है। राकेश की मंगनी हो चुकी है।

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया

गंभीर चोट लगने से तीनों की मौत 

भीषण एक्सीडेंट में युवकों को सिर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर लगने से तीनों की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस मरीज लेने बाकानेर गई थी या किसी अन्य काम से? जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। ड्राइवर की तलाश जारी है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून , 2024

जय श्री राम

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । आज मैं आपको 1 जुलाई से 7 जुलाई 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी से आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा  ।  चंद्रमा 2 जुलाई को 11:52 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसके उपरांत 4 जुलाई को 4:17  शाम से मिथुन राशि में गोचर करेगा  ।  6 जुलाई को चंद्रमा 10:53 रात से कर्क राशि का हो जाएगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य मिथुन राशि में रहेगा ।  इसी प्रकार इस पूरे सप्ताह मंगल मेष राशि में,  बुद्ध कर्क राशि में , गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । शुक्र प्रारंभ में मिथुन राशि में रहेगा तथा अच्छे जुलाई को 3:36 रात से कर्क राशि में प्रवेश करेगा । 

अब मैं आपको भद्रा के बारे में बताता हूं । भद्रा 1 जुलाई को 10:42 दिन तक रहेगी । इसके उपरांत 3 जुलाई को 5:26 रात अंत से 4 जुलाई को 4:53 शाम तक भद्रा काल रहेगा । 

इस सप्ताह 3 जुलाई को विवाह, नामकरण , अन्नप्राशन और व्यापार का मुहूर्त है  ।  इसके अलावा 1 जुलाई को भी नामकरण का मुहूर्त है  । मुंडन और उपनयन के कोई भी मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है  । 

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया

इस सप्ताह 1 तारीख को डॉक्टर दिवस और CA दिवस है  ।  6 जुलाई को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती है ।  

इस सप्ताह 6 जुलाई से  गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही है । 6 जुलाई को 5:03 रात अंत से 8 जुलाई के 6:14 प्रातः तक पुष्य नक्षत्र है  ।   2 जुलाई को एकादशी है और 3 जुलाई को प्रदोष का व्रत है ।  

इस सप्ताह 2 जुलाई को 6:07 प्रातः से 5:05 रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग है ।  इसी प्रकार 3 जुलाई को सूर्योदय से रात अंत तक और 7 जुलाई को सूर्योदय से  8 जुलाई के 6:14 प्रातः तक भी सर्वार्थ सिद्ध योग है ।

आइये अब हम राशिवार  राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि 

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो सकती है  ।  धन प्राप्त करने के लिए इस सप्ताह आपको अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1 जुलाई और 7 जुलाई किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  धन आने के कई संयोग बनेंगे। छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में खटास आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  आपके शत्रु इस सप्ताह आपसे परेशान रहेंगे ।  कार्यालय में आपको थोड़ी तकलीफ हो सकती है ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए  दो तीन और 4 जुलाई  अच्छे हैं  ।  इन तारीखों में आपके सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे  ।  1 जुलाई को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का तीन बार पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में उनके सामने बैठकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : मंत्री गोविंद राजपूत

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन भी आ सकता है  ।  भाग्य के भरोसे कोई कार्य न करें  ।  कार्यालय में  वाद विवाद से बचें  ।  इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई उत्तम है  ।  दो-तीन और 4 जुलाई को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  भाग्य से कोई मदद  प्राप्त नहीं होगी  ।  आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  कचहरी के कार्यों  में सफलता मिल सकती है परंतु आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  विशेष धन आने का  योग नहीं है ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 7 जुलाई अनुकूल हैं  ।  दो-तीन और 4 जुलाई को आपके पास कुछ धन आ सकता है  ।  5 और 6 जुलाई को कोई भी कार्य करने में आपको बहुत सावधानी बरतना चाहिए  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक  रहेगा ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपको व्यापार पर ध्यान देना चाहिए ।  दो तीन और  चार तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे सभी कार्यों में आप सफल होंगे  ।  7 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

SAGAR : सौतेली बेटी के हत्यारे को आजीवन कारावास : मारकर फेंका कुएं में, लाश ऊपर आई तो निकालकर खेत में गाढ़ दिया

कन्या राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपका समय  बहुत अच्छा रहेगा । आपके हर प्रस्ताव को मान्यता मिलेगी  ।  इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद प्राप्त होगी  ।  धन आने में बाधा है ।  इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बचेंगे  । माता और पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  दो-तीन और चार तारीख को आपका भाग्य आपकी मदद कर सकता है  ।  1 जुलाई को आपको कोई भी कार्य सचेत रहकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके कारोबार में वृद्धि होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 7 जुलाई फलदायक हैं  ।  एक और 7 जुलाई को आपके अधिकांश कार्य सफल रहेंगे  ।  दो-तीन और 4 जुलाई को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

MP : लोकायुक्त पुलिस ने संकुल स्कूल के क्लर्क को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है  ।  भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  आपके शत्रु पराजित होंगे  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  विशेष धन आने की  उम्मीद नहीं है ।  इस सप्ताह आपके लिए दो-तीन और चार तारीख सफलता दायक है  ।  दो ,तीन और चार को आपके  सभी कार्य सफल होंगे  ‌  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि

आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  सावधान रहें  ।  आपके पेट में कष्ट हो सकता  है ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाई बहनों से आपका टकराव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई लाभदायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

MP: व्यावसायिक प्रशिक्षक आत्मसम्मान आंदोलन : मांगो को लेकर दिया धरना

मकर राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी आ सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी  ।  धन प्राप्त होने में बाधा आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक और 7 जुलाई लाभदायक हैं  ।  5 और 6 जुलाई को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम कर पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह भाई बहनों से आपके संबंध उत्तम रहेंगे  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन की प्राप्ति होगी  ।  आपके कमर या गरदन में दर्द हो सकता है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  शत्रु आपके लिए धर्म और धन प्राप्ति के मार्ग में बाधक होंगे ।   इस सप्ताह आपके लिए दो-तीन और चार जुलाई  शुभ है ।  इस सप्ताह आपको 7 जुलाई को सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का तीन बार पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में भी वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  मामूली धन आने का योग है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको भी संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान को इस सप्ताह कुछ परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख उत्तम है  ।‌‌  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रति-दिन गायत्री मंत्र का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।  


मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________

Share:

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया

Sagar : सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर भागे आरोपी को ट्रक सहित किया गिरफ्तार : डेढ़ साल पहले भागा था,इंदौर में पकड़ा गया


तीनबत्ती न्यूज: 29 जून, 2024

सागर :  डेढ़ साल पहले सागर के एक अनाज व्यापारी ने  एक ट्रक सोयाबीन सागर से बैतूल भेजा था। लेकिन वह नही पहुंचा। बीच में ही ट्रक चालक लेकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को तलाश लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है और सोयाबीन के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी इंदौर के राऊ में रह रहा था।

13 लाख का सोयाबीन भेजा था ट्रक से

पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई 2023 को फरियादी सचिन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र 42 साल नि० विद्यासागर नगर कालोनी भाग्योदय अस्पताल के पास सागर ने एक शिकायती आवेदन दिया।  जिसमे बताया कि इस 15 नंवबर 22 को मैंने मसर्स आस्था इंटरप्राईसेस ट्रांसपोर्ट नई गल्ला मंडी सागर से अधिग्रहित ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 में 243.55 क्विंटल सोयाबीन कीमती करीबन 1393715 रूपए का लोड करवाकर बैतूल आयल लिमिटेड सतना के लिए भेजा था । जो मैंने 20.11.2022 को पता किया ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 का चालक मेरा उपरोक्त सोयाबीन वहां लेकर नहीं पहुंचा एवं चालक का मोबाईल नंबर 7828173498, 8962941840 पर सपंर्क किया जो बंद बता रहा था।  मैंने व ट्रांसपोटर डालचंद्र साहू ने उपरोक्त चालक का नंबर कई बार लगाया जो बंद बताता है मैंने व ट्रांसप्रोटर डालचंद्र साहू ने आसपास व कई जगह उपरोक्त ट्रक व चालक का पता किया जो कोई जानकारी नहीं मिली। ट्रक क्र० एमपी 09 एचजी 7642 के चालक द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत की है। जो मैं अभी तक उपरोक्त ट्रक व चालक का पता तलाश करता रहा जिसकी कोई जानकारी नही मिली जो आवेदन के मजमून पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 406 भादवि का पाये जाने पर अपराध क 655/2023 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : मंत्री गोविंद राजपूत

इंदौर में मिला आरोपी 

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये।  आरोपी राजू पिता ललिता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 42 साल नि0 5/40 श्रमिक कालौनी थाना राउ जिला इन्दौर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।  आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक क एमपी 41 एचए 0838 को जप्त किया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर सोयाबीन कहा रखा  या बेचा गया है पता किया जा रहा है।

सराहनीय कार्य करने वालो में निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि लखन डाबर प्रआर  जानकी रमण मिश्रा  प्रआर अमर तिवारी . प्रआर सौरभ रैकवार   आर  पवन कुमार आर सत्येन्द्र सिंह शामिल है।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : मंत्री गोविंद राजपूत

गड़बड़ी रोकने इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर लगेंगे पेपर स्टॉम्प : मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 29 जून, 2024

भोपाल । इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर सत्यापन पश्चात उसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी न हो एवं तौल उपकरण की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने के उदेश्य से तौल उपकरणों के मुद्रांकन में पेपर सील का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर सत्यापन स्टाम्प लगाये जाने के लिये पूर्व प्रक्रिया के साथ-साथ पेपर सील का भी उपयोग किया जाएगा। पेपर स्टाम्प बनाये जाने के लिये ऐसी पेपर सामग्री का उपयोग किया जाएगा जो आसानी से कटे-फटे नहीं एवं पानी या तेल लगने पर खराब न हो। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरण पर चिपकाने वाले पेपर स्टाम्प का उपयोग किया जायेगा।

 नाप-तौल उपकरणों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दिये जाँच के निर्देश

मंत्री श्री राजपूत ने बताया  है कि पेपर स्टाम्प को तौल उपकरण पर चिपकाने के लिये ऐसा गोंद इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पेपर स्टॉप एक बार तौल उपकरण पर चिपकाने के पश्चात् बिना कटे-फटे न निकल सके। इसके अलावा प्रत्येक पेपर स्टाम्प पर मध्यप्रदेश शासन का मोनो अंकित किया जाएगा।

परीक्षण के लिए बनाई पांच सदस्यीय समिति 

विभाग द्वारा इस नवाचार को अपनाने के लिए मंत्री श्री राजपूत के निर्देश पर   विभागीय अधिकारियों की एक 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों पर पेपर स्टाम्प लगाये जाने की अनुशंसा की है। 

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश के व्यापारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों का निरंतर उपयोग किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर मुद्रांकन  के लिये उपयोग में लाई जाने वाली सत्यापन प्लेट में एक रूपता नहीं है। मुद्रांकन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सत्यापन प्लेट के निर्धारित प्रारूप  नहीं होने से इसकी प्रमाणिकता निर्धारित करना संभव नहीं है। साथ ही बाजार में उपलब्ध एवं अनुज्ञप्तिधारकों द्वारा छपाई जाने वाली सत्यापन प्लेटों में कोई भी निगरानी तंत्र न होने से बडे स्तर पर विभागीय राजस्व की चोरी होने और नकली मुद्राओं के द्वारा स्टाम्प करने की संभावना हमेशा बनी रहती है। 

SAGAR : सौतेली बेटी के हत्यारे को आजीवन कारावास : मारकर फेंका कुएं में, लाश ऊपर आई तो निकालकर खेत में गाढ़ दिया

श्री राजपूत ने बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले तौल यंत्रों के और राज्य के भीतर निर्मित होने वाले तौल उपकरणों पर लगी स्टाम्प को पहचानना संभव नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक तौल उपकरणों पर स्टाम्प लगाने एवं सीलिंग का मुख्य उद्देश्य तौल उपकरणों की प्रमाणिकता को बनाये रखना और सत्यापन पश्चात उसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी को रोकना है। श्री राजपूत ने कहा कि इस नवाचार से राज्य के आम उपभोक्ताओं के हितों का सरंक्षण हो सकेगा और किसी भी प्रकार की हेराफेरी से भी राहत मिलेगी।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Sagar : जिला चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए विशेष कैंप 16 जुलाई को : MLA शैलेंद्र जैन देखी व्यवस्थाएं

Sagar : जिला चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के लिए विशेष कैंप 16 जुलाई को : MLA शैलेंद्र जैन देखी व्यवस्थाएं


तीनबत्ती न्यूज : 29 जुलाई,2024

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने सीएमएचओ डॉ ममता टिमोरी,सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत,पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरुण सराफ के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को विधायक जैन द्वारा बंसल हॉस्पिटल के सहयोग से गंभीर बीमारियो जैसे हृदय रोग,न्यूरोलॉजी,नेफ्रोलॉजी,यूरोलॉजी जैसी गंभीर बीमारियो के लिए जिनके चिकित्सक जिला चिकित्सालय एवम बीएमसी में उपलब्ध नहीं है , उनके उपचार हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

कैंप में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट डा मधुर जैन ,नेफ्रोलॉजिस्ट डा विकास गुप्ता,यूरोलॉजिस्ट डा रोहित नामदेव अपनी सेवाए देंगे।इस शिविर में हृदय रोगियों की इको की जांच समेत सभी तरह के पैथालॉजी परीक्षण, सीटी स्कैन, एक्स रे,सोनोग्राफी, ईसीजी की जाएगी और मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने चिकित्सालय परिसर में बीच में खाली पड़े मैदान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,उन्होंने परिसर में निर्मित डा धगट स्मृति उद्यान के मेंटेनेंस की भी जानकारी ली।इस अवसर पर उन्होंने आईसीयू का भी निरीक्षण किया।सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत ने विधायक जैन को बताया की जिला चिकित्सालय में मरीज अपने घर से ऑनलाइन अपॉइंट मेंट लेकर सीधे डॉक्टर को दिखा सकता है ।इसके अलावा मरीजों को पर्ची बनवाने के पश्चात टोकन नंबर दिया जाता है और उसका स्टेटस डिजिटल लगी हुई स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाता है।उन्होंने परिसर में निर्मित पार्क को भी मेंटेन रखने के लिए चर्चा की।इस अवसर पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा रक्तदान भी किया जाएगा।इस अवसर पर विधायक जैन ने अस्पताल प्रबंधन से जिला चिकित्सालय के लिए संसाधन की भी जानकारी ली,परिसर को खूबसूरत बनाने के उद्देश्य से डेवलप करने के लिए चर्चा की।इस अवसर पर आरएमओ डा अभिषेक ठाकुर,अंकुर श्रीवास्तव, डा अंकित जैन,विनय मिश्रा सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित था।

___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

SAGAR : सौतेली बेटी के हत्यारे को आजीवन कारावास : मारकर फेंका कुएं में, लाश ऊपर आई तो निकालकर खेत में गाढ़ दिया

SAGAR : सौतेली बेटी के हत्यारे को आजीवन कारावास : मारकर फेंका कुएं में, लाश ऊपर आई तो निकालकर खेत में गाढ़ दिया


तीनबत्ती न्यूज : 29 जून ,2024

सागर
। सौतेली बेटी की हत्या करने वाले आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र राजपूत को भा.द.वि की धारा- 302 के तहत आजीवन कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड एवं धारा- 201 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से श्रीमान प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश देवरी जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में विशेष लोक अभियोजक श्रीमती वृंदा चौहान ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/मृतिका की मॉ दुर्गा यादव ने दिनॉक- 09.07.2021 को थाना केसली में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई वह मजदूरी करती है  करीब चार-पॉच माह से अपने पति  से अलग रहकर अपनी छोटी  लड़की मृतिका (उम्र- 07 वर्ष)के साथ अपने दास्ता पति मोनू राजपूत के साथ रह रही थी। कुछ  दिन पहले वह अपनी लड़की के साथ अपने मायके गई थी  दिनॉक 02.07.2021 को वापस घर  आ गई थी उसके दूसरे दिन सुबह करीब 5ः30 बजे जब वह उठी तो उसकी लड़की/मृतिका अपने बिस्तर पर नहीं थी तब उसने अपने दास्ता पति मोनू राजपूत को जगाया और उसकी तलाश की किंतु उसका कोई पता नहीं चला। अनुसंधान के दौरान मृतिका की मॉ दुर्गा यादव एवं उसके दास्ता पति मोनू उर्फ भूपेंद्र राजपूत से पूछताछ की तो पूछताछ के दौरान आरोपी मोनू उर्फ भूपेंद्र ने बताया कि 12-13 दिन पहले दुर्गा यादव अपनी बच्ची को लेकर उसे बिना बताये अपने मायके चली गई थी दिनॉक 02.07.2021 केा वापस बच्ची के साथ आ गई थी इसके पूर्व भी वह बिना बताये कहीं भी चली जाती थी जिससे उसकी जग हंसाई होती थी जिसके कारण वह बहुत गुस्से में रहता था।  दिनॉक 02.07.2021 को इसी वजह से दुर्गा यादव और मृतिका/बच्ची के साथ लाठी से मारपीट की थी ।जिससे मृतिका/बच्ची बेहोश हो गई थी ।जब वह रात में जागा तो देखा बच्ची बेहोश पड़ी है तब यह सोचकर कि सुबह दुर्गा को जब जता चलेगा तो वह सबको बता देगी कि मेरे मारने से वह मृत हो गई तो रात में मृतिका/बच्ची को पास के कुएॅ में डाल दिया । दो दिन बाद मृतिका की लाश ऊपर आ जाने से कुएं से निकालकर खेत में गाढ़ दिया।
 उक्त रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना- केसली द्वारा धारा 302, 201, 363 भा.दं.सं. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। जहॉ विचारण उपरांत श्रीमान प्रथम अपर-सत्र न्यायाधीश, देवरी जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।  
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


  

Share:

लाखा बंजारा झील के कामों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण : बाकी कार्यों को जल्दी पूरा करने के दिए निर्देश

लाखा बंजारा झील के कामों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण : बाकी कार्यों को जल्दी पूरा करने के  दिए निर्देश



तीनबत्ती न्यूज : 28 जून ,2024
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये जा रहे लाखा बंजारा झील पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल श्री दीपक आर्य ने गुरुवार शाम को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने संजय ड्राइव रोड साइड झील के मुख्य गेट के आस -पास पेवर ब्लॉक लगाकर बनाई जा रही वाहन पार्किंग का जायजा लिया। उन्होंने कहा की झील घूमने आने वाले लोगों को व्यवस्थित पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो और रोड पर अव्यवस्थित वाहन खड़े न हों। सभी नागरिक पार्किंग सुविधा का लाभ लें और वाहनों को व्यवस्थित व सुरक्षित तौर पर पार्किंग में ही पार्क करें। उन्होंने संजय ड्राइव के पास झील किनारे बने आर्मी के पुराने वॉच टॉवर को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की इस वॉचटॉवर का उपयोग झील के सुरक्षाकार्मियों द्वारा झील की निगरानी हेतु किया जाये। इस वॉचटॉवर पर आमजन को चढ़ने की अनुमति न दें। उन्होंने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा की बारिश शुरू होने से पहले का यह समय प्लांटेशन के लिये अच्छा है, झील किनारे शेष बचे प्लांटेशन एवं हॉर्टीकल्चर कार्यों को इसी समय में कम्प्लीट करें।


इससे बारिश के दौरान सभी प्लांट हरे भरे होकर झील की खूबसूरती को और बढ़ाएंगे। यहां की हरियाली और झील में पानी की लहरों के साथ नागरिक मनोहारी दृश्यों का अनुभव कर सकेंगे। नागरिकों को प्रकृति के बीच मनोरंजन हेतु आधुनिक सुविधाओं का सुखद लाभ मिलेगा। उन्होंने योगा डेक का निरीक्षण करते हुये यहां महिलाओं बच्चों की उपस्थिति देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने झील के किनारे योगमुद्रायें और उनकी जानकारी उपयुक्त स्थल पर लगाने हेतु कहा ताकि अधिक से अधिक नागरिक देखकर प्रेरित हों और उनमें योग से निरोग की भावना विकसित हो सके। वे झील किनारे योगाडेक पर सपरिवार योगक्रियाओं आसनों को करें और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोगी बने। कलेक्टर श्री आर्य ने झील किनारे पाथवे पर पैदल चलते हुये संजय ड्राइव मोंगाबधान, गंगामंदिर से चकराघाट एवं गौघाट तक सभी निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने चकराघाट के पास बनायी जा रहीं नवग्रह छतरियों की जानकारी ली एवं इनके निर्माण आदि कार्य सहित शेष बचे छोटे-मोटे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये।
___________



____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
________________________


Share:

Archive