Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

बिजली विभाग के सहायक अभियंता को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


ती
नबत्ती न्यूज :28 मार्च ,2024
सागर :  लोकायुक्त  पुलिस सागर ने पन्ना के बिजली विभाग के एक सहायक अभियंता को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। सहायक अभियंता ने वाहन के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस कार्यवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। 
लोकायुक्त सागर के डीएसपी बी एम दिवेदी ने बताया कि आवेदक  इमरान अली s/o स्व. शब्बीर अली उम्र 32 वर्ष निवासी, वार्ड नम्बर 14 बेनिसागर मुहल्ला जिला पन्ना ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
_____________
देखे : video: लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप



__________


 शिकायत में बताया कि म.प्र.पू. क्षे.वि .वि.क.लिमि.पन्ना के सहायक अभियंता  रत्नेश कुमार वर्मा s/o श्री कृष्ण कुमार महतो,उम्र 35 वर्ष  निवासी, ग्राम-तेलनी पोस्ट कुसहो थाना विथान जिला समस्तीपुर बिहार द्वारा उसके वाहन के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।  लोकायुक्त पुलिस द्वारा इसकी जांच कराई गई। 


जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने आज  म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लिमि. कार्यालय पन्ना में सहायक अभियंता रमेश कुमार वर्मा  को आवेदक इमरान अली से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।  आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाई की जा रही है। 
 ट्रैप टीम में उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

___________

____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

Archive