Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 : फाइनल में रीवा ने सागर को हराया

वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 : फाइनल में रीवा ने सागर को हराया

तीनबत्ती न्यूज: 2 फरवरी,2024
सागर : सागर के इतिहास में पहली बार
उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रीवा की टीम ने सागर को हराकर विजेता बनी।
फायनल के शुभारंभ के मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री सुनील जी देव,सामाजिक समरसता प्रमुख , डॉक्टर जीएस चौबे विभाग संघचालक सागर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह , महापौर प्रतिनिधि सुशील  तिवारी  मनोहर लाल जी चौरसिया और कार्यक्रम अध्यक्ष  नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार के द्वारा दीप प्रचलन कर भारत माता का पूजन,ध्वजारोहण एवं भारत माता की आरती के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई । 

सभी अतिथियों ने ने दोनो टीमों को शुभकामनाएं दी एवं उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी एवं प्रबंधक डॉ उमेश सराफ और  वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई दी। पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर होते रहना चाहिए और खासतौर पर शक्ति को लेकर यह आयोजन सारणी है । मुख्य अतिथि ने सागर रीवा टीम का टॉस के कराकर मैच की शुरुआत की। 

रीवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में123 रन 4 विकेट खोकर बनाएं टीम की तरफ से सानिया ने 23 और पायल ने 26 रन बनाए वहीं सागर की पूनम ने तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर 105 रन ही बना पाई जिसमें सागर की पूनम ने 34 दीक्षा ने 18 रन बनाए वही रीवा की वैष्णवी पायल रचना ने दो-दो विकेट लिए। पायल  प्लेयर ऑफ द मैच रही।  बेस्ट खिलाड़ी रीवा की पायल वाल्मीकि रही ।


पुरस्कार वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील देव, मंत्री  गोविंद राजपूत विधायक , शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष श्री गौरव सारोठिय, श्री चित्तर सिंह ठाकुर श्री जनार्दन सराफ , यश अग्रवाल जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति अनिल तिवारी, संजीव दुबे , राम तिवारी बंटी शर्मा,  मनीष चौबे ,बंसल क्लासेज के डायरेक्टर आलोक जैन, वत्सल स्कूल के डायरेक्टर करण श्रीवास्तव, किड्स एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर संदीप श्रीवास्तव, लंदन किड्स  स्कूल के डायरेक्टर सोनिक नामदेव, राम कुर्मी आदि मोजूद रहे।

अंपायरिंग राज कोमल और अनवर खान ने की। उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा   श्रीमती श्रद्धा तिवारी  श्रीमती सीमा अग्रवाल  मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया  अनिल सोनी लोकेश दीक्षित विजय सोनी  पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अरुण दुबे संजय सैनी राम चढ़ार अक्षय सिंह  ठाकुर अभिषेक गौतम रजनी आठिया मनोज सोनी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
Share:

SAGAR : अभद्र व्यवहार करने वाले प्राचार्य और लापरवाही बरतने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित : कमिश्नर ने की कार्यवाई

SAGAR : अभद्र व्यवहार करने वाले प्राचार्य  और लापरवाही बरतने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित : कमिश्नर ने की कार्यवाई 

तीनबत्ती न्यूज :  02 फरवरी 2024
सागर :
संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शासकीय उमावि क्र. 1 बीना के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.एम. मंसूरी के अभ्रदता पूर्ण व्यौहार को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। श्री सी०एम० मंसूरी द्वारा युवा खिलाड़ियों के साथ अभ्रदता करना, विद्यालयीन छात्र/छात्राओ एवं स्टाफ को अपने व्यक्तिगत हितों की पूर्ति हेतु रैली आदि में सम्मिलित करना, विधि विपरीत प्रेसवर्ता आयोजित करना, आदि कृत्य किये गये है।
________
________

देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन':  जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL




________________



अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बीना द्वारा 31 जनवरी को श्री सी०एम० मंसूरी, के विरूद्ध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था एवं श्री हरिओम एवं अन्य द्वारा 29 जनवरी को उनके समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन/आवेदन प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि वे सभी युवा विद्यालयीन खेल मैदान में कई वर्षों से अभ्यास करते आ रहे है। 22 जनवरी को प्राचार्य श्री सी०एम० मंसूरी द्वारा उनके साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार किया गया है। जिसकी शिकायत आवेदकों द्वारा 181 पर की गई तो प्राचार्य द्वारा शिकायत वापस लेने हेतु उनसे अभद्रता पूर्ण वार्तालाप किया गया। शासन द्वारा जारी निर्देशों के संबंध में भी श्री मंसूरी द्वारा प्रतिकूल टिप्पणी की गई एवं शैक्षणिक संस्था में बिना किसी अनुमति के शैक्षिणक समय में छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु उपयोग किये जाने वाले कक्ष में प्रेसवर्ता की गई, जो कि विद्यालयीन या शैक्षणिक कार्यों के विषय में नहीं थी।
________
_________
श्री मंसूरी द्वारा स्वयं के अभद्र व्यवहार संबंध प्रस्तुत ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में उन्हें अपना उत्तर प्रस्तुत करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी बीना एवं थाना प्रभारी बीना को यह सूचित किया गया है कि वे शालेय छात्र/छात्राओं और पालकों सहित एक फरवरी को संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपना उत्तर प्रस्तुत करेगे।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। कृत्य हेतु श्री सी०एम० मंसूरी म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मंसूरी का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री मंसूरी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

बरौदिया कलां गौरव उत्सव : सिंगर अनुषा मनी के गानों की धूम▪️खुरई विस क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा-अबिराज सिंह

जांच कार्य में विलंब एवं लापरवाही बतरने पर : बीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बीना विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आर.के. जाटव द्वारा जांच कार्य में विलंब एवं लापरवाही बतरने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग बीना द्वारा 31 जनवरी को प्रस्तुत प्रतिवेदन में लेख किया गया था कि आवेदकगण श्री हरिओम एवं अन्य से प्राप्त आवेदन पत्र की जॉच हेतु मूल आवेदन पत्र श्री आर.के. जाटव को प्रेषित किया गया। किन्तु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीना द्वारा उक्त प्रकरण की जाँच में कोई रूचि नही ली गयी। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से जाँच प्रतिवेदन के संबंध में समक्ष में पूछे जाने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्राचार्य श्री मंसूरी द्वारा प्रस्तुत पत्र का जबाव प्रेषित नहीं किया गया एवं जाँच में सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसके विपरीत यह भी कहा गया कि जाँच इतनी जल्दी क्यो करनी है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से पुनः जाँच के संबंध में पूछे जाने पर उनके द्वारा कोई समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही कार्यालय में पुनः उपस्थित हुये।
______
_____
कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत श्री आर०के०जाटव द्वारा जॉच कार्य में विलंब एवं लापरवाही करना पाया गया। श्री जाटव का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। श्री जाटव को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री जाटव का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सागर नियत किया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री जाटव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी,2024
इंदौर : इंदौर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने हॉस्टल  में फांसी लगा ली। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका फोन जब्त किया है। छात्र रीवा का रहने वाला था और इंदौर में रहकर पढ़ रहा था।शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मर्ग कायम कर किया गया है।
 एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना नानकनगर (रोल्टा) स्थित गिरीराज छात्रावास की है। गुरुवार दोपहर 20 वर्षीय आर्यन पुत्र विजय तिवारी ने फांसी लग ली। मूलत: पुखरी टोला तहसील हुजूर (रीवा) निवासी आर्यन नीट की तैयारी कर रहा था। तीन दिन पहले ही छात्रावास में रहने आया था। रूम पार्टनर अक्षय दोपहर में कोचिंग चला गया था। उसके मोबाइल में घरवालों के करीब 100 मिस्ड कॉल हैं।
________
_________

पैसे के लेनदेन का मामला

बताया जा रहा है कि आर्यन ने किसी दोस्त से पैसे लिए थे। वह पैसे को लिए बार-बार उसे कॉल करता था। गुरुवार को दोस्त ने आर्यन के पिता को फोन लगाकर पैसे मांगे। इसके बाद पिता ने आर्यन को फोन कर पूछा और समझाइश दी। पैसों के लेनदेन के तनाव में आर्यन ने फांसी लगा ली।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया प्रधान आरक्षक : एसपी ने किया सस्पेंड

40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया प्रधान आरक्षक : एसपी ने किया सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 2 फरवरी ,2024
जबालपुर : लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने गुरुवार को एक प्रधान आरक्षक को  40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इस मामले में एसपी जबलपुर ने आज निलंबित आर दिया। प्रधान आरक्षक ने एक प्रापर्टी डीलर से रिश्वत ली थी। 

__________________

देखे : सिंगर अनुषा मनी के गानों ने मचाई धूम : झूमे दर्शक



_________________


ये है मामला

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार की रात गोरा बाजार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। प्रधान आरक्षक का नाम उर्मेलेश ओझा है जो कि रिज रोड निवासी संदीप यादव से एक जांच को रफा दफा करने के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बाद में सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ। गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही प्रधान आरक्षक ने रिश्वत के रुपए लिए तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की गिरफ्त में पुलिस कर्मचारी के आते है बाजार में हड़कंप मच गया । लोकायुक्त पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सर्किट हाउस नंबर दो ले आई। 
बताया जा रहा है कि आरोपी उर्मेलेश ओझा के साथ एक और पुलिसकर्मी था, जिसको लेकर लोकायुक्त पूछताछ में जुटी हुई है। दरअसल प्रॉपर्टी डीलर संदीप यादव के खिलाफ शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल ने गोरा थाने में शिकायत की थी। इसी शिकायत को रफा-दफा करने के बदले गोरा थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश ओझा रुपए की डिमांड कर रहा था। बाद में रिश्वत की रकम 50 हजार, फिर 40 हजार रुपए तय हुई।जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू के निर्देश पर हुई कार्रवाई में डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरिक्षक स्वपनिल दास, कमल उईक, नरेश बहरा सहित अन्य स्टाफ था।
__________

प्रधान आरक्षक हुआ निलंबित

शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल उर्मिलेश को जबलपुर एसपी ने निलंबित कर दिया है। मामले में गोरा थाने के एक और हेड कॉन्स्टेबल राजेश गौतम का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।


____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

बरौदिया कलां गौरव उत्सव : सिंगर अनुषा मनी के गानों की धूम▪️खुरई विस क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा-अबिराज सिंह

बरौदिया कलां गौरव उत्सव : सिंगर अनुषा मनी के गानों की धूम

▪️खुरई विस क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा-अबिराज सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 1 फरवरी,2024
बरौदियाकलां। मालथौन के बाद आज बरौदिया कलां गौरव उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह में  भाजपा के युवा नेता अबिराज सिंह ने बरौदिया वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र का विकास निरंतर जारी रहेगा बरौदिया कलां गौरव उत्सव में बॉलीबुड सिंगर सुश्री अनुषा मनी ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उत्सव में समां बांध दिया। गौरव दिवस 2024 का शुभारंभ युवा नेता अबिराज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर  किया। अनुषा मनी और उनकी आर्केस्ट्रा टीम की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम रही। एक से एक गजब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाएं। यहा हजारों की संख्या  में उपस्थित दर्शकों  ने कभी उनके गीतों पर डांस किया तो कभी उनके सुर में सुर मिलाए।
__________________

देखे : सिंगर अनुषा मनी के गानों ने मचाई धूम : झूमे दर्शक



_________________

युवा नेता अबिराज सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में अपने चचेरे भाई  अशोक सिंह को प्रणाम करते हुए कहा कि बरोदियाकलां गौरव दिवस पर आप सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आए मैं आप सभी का भूपेन्द्र भैया की ओर से दूसरे गौरव पर स्वागत करता हूॅं इसी के साथ अपना संदेश देने से पहले यह जरूरी है कि मैं आप सभी को धन्यवाद दूं और सभी को शुभकामनाएं दू क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद से आप सभी के विश्वास से आपके भूपेन्द्र भैया लगातार तीसरी बार रिकार्ड मतों से विजय हुए हैं। मैं खुरई विधान सभा के इतिहास में इससे पहले इतनी बड़ी जीत किसी अन्य नेता ने प्राप्त नहीं की है। आप सभी को धन्यवाद देता हूं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं कि हमने जो विकास की शुरुआत की थी उसे विकास के पथ पर निरंतर जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की परिकल्पना से बरौदियाकलां महोत्सव के नाम से पूरी विधानसभा के साथ साथ प्रदेश और देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बढ़कर एक फिल्मी  सिंगर भजन गायक  बीते वर्षो में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।

अबिराज सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके लिए मैं आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूॅं। अबिराज सिंह ने जनसमूह के साथ जय-जय श्रीराम के नारे लगाये। उन्होंने कहा कि आपके भूपेन्द्र भैया का उद्देश्य है कि खुरई  विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका और परिषदों का देश में नाम हो। उन्होंने कहा कि जो सिंगर खुरई विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जब के बड़े शहरों में प्रोग्राम देते हैं तो वहां 10 हजार रूपए का एन्ट्री टिकट लगता है। लेकिन खुरई विधानसभा क्षेत्र में आपके भूपेन्द्र भैया यह सुविधा आपको फ्री में दे रहे है। इससे साफ है कि हमारे शहर और कस्बे कहीं भी पीछे नहीं है। युवा नेता अबिराज सिंह ने स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए कहा कि युवा सपने देखें क्योंकि उनमें ऊर्जा है और शक्ति है। क्षेत्र के युवा इसे पहचाने और अपना उज्ज्वल भविष्य बनाये।

कार्यक्रम में निरंजन सिंह ठाकुर, अशोक सिंह, श्रीमती मीना देवी, संगीता दुब, आर.सी. दुबे, खुशाल चंद जैन, कोमल सिंह, रामसिंह ठाकुर, दयाराम चौरसिया, केसरी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप दुबे, बलराम सिंह, कन्छेदी सिंह, गुलाब आदिवासी, हरिनारायण कुशवाहा, गब्बर सिंह, छत्रपाल सिंह ठाकुर,  मलखान सिंह, भरत तिवारी, रामपाल सिंह, मनीष पटवा, गोविन्द सेन, सुरेश राय आदि लोग उपस्थित थे।





____________________________



एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

निर्माणाधीन पीएम आवास एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया शैलेंद्र जैन ने

निर्माणाधीन पीएम आवास एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया शैलेंद्र जैन ने

तीनबत्ती न्यूज : 1 फरवरी ,2024
सागर : विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने किशोर न्यायालय पहुंचकर 2.5 करोड़ रूपए की लागत से किशोर न्यायालय से केंद्रीय विद्यालय तक बन रही सी सी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने ठेकेदार को कार्य की गति बढ़ाने और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने वहां पर निर्माणाधीन प्रधान मंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण किया और शेष बचे हुए मकानों को अच्छी डिजाइन और मजबूती के साथ मॉडल हाउस बनाने के निर्देश दिए,उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक संकुल ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भी स्थान का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि सागर में संस्कृति विभाग द्वारा ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि जारी कर दी गई है जिसके निर्माण हेतु विधायक जैन ने आवंटित भूमि का निरीक्षण किया इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने मुख्यमंत्री से सागर में 8,8 करोड़ रूपए के दो आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि की मांग की है । जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा राशि स्वीकृत करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।इस दौरान विधायक जैन के साथ ठेकेदार अनुराग सोनी,देवी पटेल,पप्पू पटेल उपस्थित थे।
Share:

चेतना के साथ आगे बढ़ रहा कुर्मी क्षत्रीय समाज : भूपेन्द्र सिंह

चेतना के साथ आगे बढ़ रहा कुर्मी  क्षत्रीय समाज :  भूपेन्द्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज :1 फरवरी,2024
सागर
। कुर्मी क्षत्रीय समाज में चेतना आई है। राजनीति और जनसेवा सहित सभी क्षेत्र में समाज आगे बढ़ रहा है। परन्तु पिछड़ा वर्ग  समाज में अभी बहुत काम करने की  जरूरत है। यह उद्गार पूर्व मंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कुर्मी समाज के लोगों के बीच व्यक्त किए।
दीपाली प्रांगण में  पटेल-कुर्मी क्षत्रीय समाज के लोगों के बीच  अपने संबोधन में श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज के सभी वरिष्ठजनों से मिलकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई है। हम सभी  पिछड़ा वर्ग में आते हैं। पहले हम हर क्षेत्र में पिछड़े थे। धीरे-धीरे सामाजिक चेतना आई।


पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटैल  ने भारत को शक्तिशाली अखंड भारत बनाने का काम किया है।  आज भारत ताकतवर देश है तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका सरदार पटैल की है। पिछड़ वर्ग समाज की युवा पीढ़ी  को सरदार पटैल के योगदान को  समझना उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। श्री भूपेन्द्र  सिंह  ने कहा कि पिछले समय जब पंचायत चुनाव थे, तब न्यायालय से ओबीसी आरक्षण समाप्त कर दिया गया था। तब प्रदेश की भाजपा  सरकार और संगठन ने पूरी ताकत से ओबीसी की लड़ाई लड़ी। पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गये। जहॉं से ओबीसी आरक्षण मिला। ग्राम पंचायत से जिला  पंचायत तक बड़ी संख्या में ओबीसी के जन प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि तब के मामले में कांग्रेस के नेताओं ने हम पर दस करोड़ की मानहानि का केस भी लगाया है। उन्होंने कहा कि समानता के साथ ओबीसी समाज आगे बढ़ें, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री भूपेन्द्र  सिंह ने कहा कि उनके मन में हमेशा एक बात रहती हैं कि क्षत्रीय कुर्मी समाज को आगे बढ़ने के अवसर मिले। आपने आज यहॉं जो बातें रखी हैं, उन्हें आगे बढ़ाऊॅंगा। और सबके सम्मान और विकास के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष  हरगोविन्द पटेल, विजय पटेल, संतोष पटेल, नारयण पटेल, बालकृष्ण पटेल, जी.पी.पटेल, डी.डी.पटेल, आर.वी.सीग, नन्हेभाई पटेल, बलराम पटेल, कलू गोविन्द, चन्द्रभान कुर्मी, दयाराम, बिहारी कुर्मी, सचिन पटेल, महेश कुर्मी, जितेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।


Share:

अधूरे निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही : हीरासिंह राजपूत

अधूरे निर्माण कार्य मार्च तक पूर्ण करें : निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही : हीरासिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज:  1 फरवरी 2024
सागर
: जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कार्यालय  में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री देवेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री, सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।
अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा पूर्व वर्षों के प्रगतिरत निर्माण कार्याे ंकी कार्यवार समीक्षा की गई, जिसमें अध्यक्ष श्री राजपूत द्वारा मार्च तक सभी अधूर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। हितग्राहीमूलक कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रत्येक जनपद स्तर पर हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। जिसके अनुक्रम में 9 फरवरी को जनपद पंचायत जैसीनगर एवं केसली में हितग्राही सम्मेलन एवं 10 फरवरी को जनपद पंचायत राहतगढ़ एवं देवरी में सम्मेलन की तिथि तय की गई। शेष जनपदों में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि निर्धारण हेतु संबंधित सीईओ को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न योजनांतर्गत प्रगतिरत सामुदायिक कार्यों की समीक्षा जनपदवार फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने हेतु सभी जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सांसद विधायक निधि के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।


Share:

Archive