वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 : फाइनल में रीवा ने सागर को हराया
तीनबत्ती न्यूज: 2 फरवरी,2024
सागर : सागर के इतिहास में पहली बार
उत्सव समिति के तत्वाधान में वीरांगना नारी शक्ति कप T 20 राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रीवा की टीम ने सागर को हराकर विजेता बनी।
फायनल के शुभारंभ के मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री सुनील जी देव,सामाजिक समरसता प्रमुख , डॉक्टर जीएस चौबे विभाग संघचालक सागर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह , महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी मनोहर लाल जी चौरसिया और कार्यक्रम अध्यक्ष नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार के द्वारा दीप प्रचलन कर भारत माता का पूजन,ध्वजारोहण एवं भारत माता की आरती के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई ।
सभी अतिथियों ने ने दोनो टीमों को शुभकामनाएं दी एवं उत्सव समिति के संयोजक राजकुमार सिंह सुमरेडी जी एवं प्रबंधक डॉ उमेश सराफ और वीरांगना वाहिनी की टीम भी बधाई दी। पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर होते रहना चाहिए और खासतौर पर शक्ति को लेकर यह आयोजन सारणी है । मुख्य अतिथि ने सागर रीवा टीम का टॉस के कराकर मैच की शुरुआत की।
रीवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में123 रन 4 विकेट खोकर बनाएं टीम की तरफ से सानिया ने 23 और पायल ने 26 रन बनाए वहीं सागर की पूनम ने तीन विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर 105 रन ही बना पाई जिसमें सागर की पूनम ने 34 दीक्षा ने 18 रन बनाए वही रीवा की वैष्णवी पायल रचना ने दो-दो विकेट लिए। पायल प्लेयर ऑफ द मैच रही। बेस्ट खिलाड़ी रीवा की पायल वाल्मीकि रही ।
_______________
_________________
देखे : स्टेथोस्कोप मंगलसूत्र, ओटी ससुराल, स्टाफ है ससुरालीजन': जिला हॉस्पिटल की नर्स की REEL
________________
पुरस्कार वितरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील देव, मंत्री गोविंद राजपूत विधायक , शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष श्री गौरव सारोठिय, श्री चित्तर सिंह ठाकुर श्री जनार्दन सराफ , यश अग्रवाल जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह ,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति अनिल तिवारी, संजीव दुबे , राम तिवारी बंटी शर्मा, मनीष चौबे ,बंसल क्लासेज के डायरेक्टर आलोक जैन, वत्सल स्कूल के डायरेक्टर करण श्रीवास्तव, किड्स एकेडमी स्कूल के डायरेक्टर संदीप श्रीवास्तव, लंदन किड्स स्कूल के डायरेक्टर सोनिक नामदेव, राम कुर्मी आदि मोजूद रहे।
अंपायरिंग राज कोमल और अनवर खान ने की। उत्सव समिति के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी और उनकी टीम के साथी संदीप तिवारी श्रीमती कमलेश्वरी मिश्रा श्रीमती श्रद्धा तिवारी श्रीमती सीमा अग्रवाल मुकेश अग्रवाल विक्रम सिंह राजपूत संतोष ठाकुर मनोज बड़ोनिया अनिल सोनी लोकेश दीक्षित विजय सोनी पंकज गुप्ता राजीव केसरवानी मुकेश गुप्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा जस्सी भाई अरुण दुबे संजय सैनी राम चढ़ार अक्षय सिंह ठाकुर अभिषेक गौतम रजनी आठिया मनोज सोनी के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।