Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व फैसिलिटी सेंटर की निगरानी हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाने की मांग▪️नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व फैसिलिटी सेंटर की निगरानी हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाने की मांग

▪️नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं अशरफ खान एवं एडवोकेट सुनील सिंह भदौरिया ने नरयावली विधानसभा 40 के निर्वाचन अधिकारी विजय डहरिया को ज्ञापन सौंपकर कर जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम व सागर जनपद कार्यालय स्थित फैसिलिटी सेंटर की निगरानी व सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाने की मांग की हैं। निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस के अभिकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र के सर्विस मतदाता जिनको मतपत्र जारी किए गए थे उक्त मत पत्र,मतदान उपरांत जनपद पंचायत सागर कार्यालय स्थित फैसिलिटी सेंटर के माध्यम से जिला कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किए जा रहे हैं तथा पूर्व में 80 प्लस व पी.डब्ळयू.डी मतदाताओं के मतदान उपरांत मतपत्र जिला कोषालय में जमा है जिनकी निगरानी व सुरक्षा हेतु तत्काल सी.सी.टी.व्ही कैमरे लगवाए जाने की आवश्यकता है।नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन पर निर्वाचन अधिकारी श्री डहरिया ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Share:

कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन: टीकमगढ़ का मृदा सर्वेक्षण अधिकारीनिलंबित

कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन:  
टीकमगढ़ का मृदा सर्वेक्षण अधिकारी
निलंबित

तीनबत्ती न्यूज: 28 नवंबर 2023
सागर : संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन के एक मामले को गंभीरता से लेते हुए टीकमगढ़ जिले के सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी श्री शिवराज सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। सुश्री अदिति द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास टीकमगढ़ द्वारा अपने विभागीय वरिष्ठ अधिकारी श्री शिवराज सिंह परमार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी के विरूद्ध कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन के संबंध में लिखित शिकायत 02-06-2023 को प्रस्तुत की थी। उक्त शिकायती आवेदन पत्र की जाँच महिला एवं बाल विकास विभाग टीकमगढ़ में गठित आंतरिक परिवाद समिति से कराई गई थी। 


समिति द्वारा जॉच कार्यवाही पूर्ण जाँच प्रतिवेदन विगत 28 जुलाई को प्रस्तुत किया गया था, जिसमें समिति द्वारा श्री परमार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी के द्वारा कार्यालयीन अधीनस्थ महिला कर्मचारी सुश्री अदिति द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 को अमर्यादित व अशोभनीय रूप से संबोधित करने तथा कार्यालय में एकांत में बुलाने, मेज पर शायरी छोड़ने के तथ्य सही पाये गये थे।

कलेक्टर टीकमगढ़ से प्राप्त प्रस्ताव एवं जाँच प्रतिवेदन में श्री शिवराज सिंह परमार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी द्वारा अधीनस्थ महिला कर्मचारी के साथ अशोभनीय एवं अमर्यादित आचरण किया जाना पाया गया। श्री परमार का उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल पाये जाने पर उन्हें म०प्र० सिविल सेवा नियम 1966 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री परमार का मुख्यालय, कार्यालय कलेक्टर जिला टीकमगढ़ नियत किया गया है।  निलंबन अवधि में श्री परमार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


Share:

SAGAR: ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूल का समय बदला: सुबह 9 बजे से लगेंगे

SAGAR: ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के स्कूल  का समय बदला: सुबह 9 बजे से लगेंगे


तीनबत्ती न्यूज : 28 नवंबर,2023
सागर
  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखतें हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सुबह 9 बजे से प्रांरभ करवाने के आदेश दिये है। 


आदेश के मुताबिक शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई की शैक्षणिक संस्थाएं आगामी आदेश तक प्रातः 9 बजे से संचालित होगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

संत के मुक्तिधाम में शौच करने का मामला: जमकर मचा बवाल,नाराज लोगो ने किया प्रदर्शन

संत के मुक्तिधाम में शौच करने का मामला: जमकर मचा बवाल,नाराज लोगो ने किया प्रदर्शन

तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर,2023
सागर :  जिले की शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में श्मशान घाट में जैन संत के शौच करने के मामले में बवाल हो गया। लोग सड़कों पर उतर आए और कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस घटना के बाद शाहपुर में दोनो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। 

__________________

देखे :संत के मुक्तिधाम में शौच करने का मामला: जमकर मचा बवाल


_____________________


क्या है मामला 
सागर जिले के सानोधा पुलिस थाने के तहत आने वाले शाहपुर कस्बे में मुक्तिधाम में जैन संत द्वारा शौच क्रिया के लिए जाने पर कुछ लोगो ने रोका था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। कस्बे के ही खूबचन्द पटेल नाम के व्यक्ति शौच क्रिया के दौरान ही मरघट में पहुंच गए और वीडियो बनाया। इसको लेकर समाज के लोगो ने  खूबचंद के साथ मारपीट की और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे लेकर जैन समाज ने आपत्ति जताई.

धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर तनाव 

मामले में सोमवार को  शाहपुर में दूसरे समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और खूबचंद को बेकसूर बताते हुए उसे रिहा करने की मांग की. घटना को देखते ही देखते शाहपुर में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद इलाके में पुलिस बल भेजा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है, हमारे नगर का जो प्रमुख शमशान घाट है वहां पर गंदगी फैलाई जा रही है. ऐसे में 15 दिनों से हम सब लोग और खूब सिंह गंदगी फैलाने से रोकने का प्रयास कर रहे थे. जब वह नहीं माने तो उन्होंने वीडियो बनाकर आग्रह किया. शमशान में हमारी धार्मिक में भावनाएं जुड़ी हुई है.
उधर एएसपी लोकेश सिन्हा के अनुसार शाहपुर में मुक्तिधाम को लेकर घटना सामने आई है। लोगो को समझाइश दी गई है। जांच में जो भी दोषी होगा कारवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी है। 

Share:

हमारी बहुलता में हो रहे क्षरण को रोकना रचनाकारों का नैतिक दायित्व: प्रो. परमार▪️श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का अष्टम वार्षिक कार्यक्रम: विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए हुआ सम्मान

हमारी बहुलता में हो रहे क्षरण को रोकना रचनाकारों का नैतिक दायित्व:  प्रो. परमार

▪️श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का अष्टम वार्षिक कार्यक्रम: विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए हुआ सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर,2023
सागर : नगर की प्रतिष्ठित संस्था श्यामलम् द्वारा लोक सम्मान पर्व के अष्टम वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बुंदेली गायक कवि देवीसिंह राजपूत के प्रथम काव्य संग्रह "बुंदेली बागेश्वरी" का विमोचन भी संपन्न हुआ। 

रवींद्र भवन सभागार में आयोजित हुए इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. बहादुर सिंह परमार ने अपने बुंदेली मिश्रित आत्मीय उद्बोधन में कहा कि बहुलता ही हमारे राष्ट्र की ताकत रही है किंतु बाजारवाद ने उसका क्षरण करना शुरू कर दिया है। ‌यह बाजारवाद हमारे  खानपान में, वेशभूषा में, पर्वों में , संस्कारों में सभी जगह हावी हो गया है। उन्होंने कहा कि  पहले प्रत्येक क्षेत्र की  कोई न कोई  विशिष्टता होती थी वो उसकी संस्कृति, बोली, पहनावा, पकवान कुछ भी हो सकता था लेकिन अब पिज्जा, बर्गर का जो स्वाद बुंदेलखंड के किसी कस्बे में  होगा वैसा ही गुड़गांव,मुंबई में मिलेगा। यह एकरसता बाकी सभी चीजों में भी व्यापी है। भूमंडलीकरण और टेलीविजन की संस्कृति में परंपरागत पर्वों का स्वरूप भी परिवर्तनीय हो गया है। उनमें वैसा सौंधापन और देशजता नहीं रही। इस सबको रोकने की जिम्मेदारी हम सभी रचनाकारों की है। हमारे लोक की पोटली में जो  ज्ञान बिखरा पड़ा है उसे सहेजने की जरूरत है। इस लोक यज्ञ के संरक्षण में हमारी क्या आहुति होगी ?  यह यक्ष प्रश्न है।

 कार्यक्रम के सारस्वत वक्ता श्यामलम् संस्था के संरक्षक डॉ. सुरेश आचार्य ने गौर दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अगर गौर साहब जीवित होते तो वह 154 साल के होते और हम सब उनके पौत्रगण उनकी ऐसी सेवा करते जो न भूतो न भविष्यति होती। हम सबको विद्या का वरदान देने वाले डॉक्टर गौर देवता तुल्य ही हैं।

अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ.अजय तिवारी ने कहा कि श्यामलम् पर्व लोक हित में कार्य वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित व पुरस्कृत करता है तथा लगातार कार्य करने प्रोत्साहित करता है यह प्रशंसनीय कार्य है। इसमें हरेक वर्ग व क्षेत्र के लोग हैं यह विशेष बात है। समाज को श्यामलम् का यह अवदान उस विनम्र भाव तरह है जिस तरह प्रकृति में सुंदर वृक्ष और लताएं फूल -फलों‌ से लद जाने पर विनम्र होकर देने के‌ लिए झुक जाती हैं।

विशिष्ट अतिथि गायक शिव रतन यादव ने  बुंदेली गीतों का गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर गायक -कवि देवीसिंह राजपूत की कृति बुंदेली वागेश्वरी का विमोचन एवं उनका सम्मान भी किया गया। लेखकीय वक्तव्य के साथ उन्होंने विमोचित पुस्तक के एक गीत का मधुर गायन कर प्रभावित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी एवं सागर सपूत डॉ. हरीसिंह गौर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कवि पूरनसिंह राजपूत ने सरस्वती वंदना की। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर की छात्राओं द्वारा सरस्वती आराधना की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। कवि डॉ नलिन जैन ने डॉ.गौर पर स्वरचित कविता का पाठ कर उन्हें स्मृत किया। श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर बहादुर सिंह परमार को विशेष सम्मान के रूप में शाॅल, श्रीफल, पुष्पमाला, पुस्तकें और सम्मान निधि भेंट कर श्यामलम् साहित्य -संस्कृति अलंकरण से विभूषित किया गया। पाठक मंच संयोजक आर के तिवारी और पी आर एस वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने क्रमशः जीवन परिचय और सम्मान पत्र का वाचन किया।

 कन्या महाविद्यालय सागर में प्राध्यापक डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी ने प्रभावी व व्यवस्थित संचालन किया। स्वर संगम समिति अध्यक्ष हरीसिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया। 
सम्मान समारोह 

सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्तिवाचन से हुई। श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया एवं सह सचिव संतोष पाठक ने सम्मानितों के जीवन परिचय व सम्मान पत्रों का वाचन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सूची अनुसार कुल 12 सम्मान प्रदत्त किए गए।
___________
तीनबत्ती न्यूज .कॉम के एडिटर विनोद आर्य सम्मान प्राप्त करते हुए
___________
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी पांडेय ,डॉ सुश्री शरद सिंह, डॉ कविता शुक्ला, किरणप्रभा मिश्र,सुदेश तिवारी,पी एन मिश्रा,जे सी श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण चौरसिया, बी के उपाध्याय, उमाशंकर शर्मा, ओ पी दुबे, रामकुमार दुबे, डॉ. गजाधर सागर, आशीष ज्योतिषी,डॉ.आशीष द्विवेदी, डॉ.नवनीत धगट, आनंद मंगल बोहरे, अंबिका यादव, रमेश दुबे, श्रवण

 श्रीवास्तव, व्ही पी मिश्रा, प्रदीप शुक्ला,  असरार अहमद, अंबर चतुर्वेदी, प्रभात कटारे, ध्रुव गौर, डॉ. विनोद तिवारी, बिहारी सागर, ज. ला. राठौर, डॉ.अमर जैन,डॉ ऋषभ भारद्वाज, पुरुषोत्तम उपाध्याय,ऋषभ जैन,मुकेश निराला, उमाशंकर रावत, अभिनंदन दीक्षित, सतीश पांडे, शैलेंद्र मलैया, रमाकांत मिश्रा, सी एल कंवल, दीपाली गुरु,मुकेश तिवारी, वीरेन्द्र प्रधान,मनोज जैन,मनीषा पटेरिया,डॉ अवधेश संडल, प्रफुल्ल हल्वे, वंदना मिश्रा,स्नेहलता मिश्रा,  रूपरेखा गौर,जयंत विश्वकर्मा,राजेन्द्र गर्ग और सम्मानितों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रदत्त किए गए सम्मान

1.पंडित गोविंद प्रसाद शास्त्री संस्कृत सम्मान - 
पंडित रामगोविंद शास्त्री, संस्कृत विद्वान एवं ज्योतिषाचार्य,सागर।

2. पंडित शादी लाल आचार्य संस्कृति सम्मान- 
डॉ.ओ.पी.चौबे,वरिष्ठ संस्कृतिविद्, सागर।

3.डॉ. रामदास तिवारी स्मृति चिकित्सा सम्मान
 - डॉ. बी.के.मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक,
से. नि. संयुक्त संचालक चिकित्सा, सागर 

4.पं.व्ही.के.पाठक स्मृति निष्ठावान सेवाभावी कर्मचारी सम्मान

 - श्री ‌‌जागेश्वर प्रसाद शर्मा, कैशियर, मुख्य पोस्ट आफिस सागर।

5. आर.एन.शुक्ला स्मृति आदर्श शिक्षक सम्मान
 - श्री आर.डी.मिश्रा,से.नि.व्याख्याता, (स्कूल शिक्षा विभाग) सागर।

6.श्यामा कान्त मिश्र स्मृति रंगकर्मी सम्मान

 - श्री महेश दयाल दुबे, वरिष्ठ रंगकर्मी, सागर।(पूर्व व्यवस्थापक, श्री पीताम्बरा पीठ,दतिया)

7- मनोहर लाल जैन स्मृति श्रेष्ठ युवा सम्मान

 - डॉ .सिद्धार्थ शुक्ला,सितारवादक, संस्कृतिकर्मी सागर।

8- देवेंद्र सिंह गौर स्मृति पत्रकारिता (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) सम्मान

 - श्री विनोद आर्य, तीन बत्ती न्यूज चैनल, सागर।
9-स्वामी विवेकानंद सम्मान
(सौजन्य - SVN विश्वविद्यालय, सागर)

- डॉ.जी.एल.दुबे, (से.नि. प्राचार्य,उच्च शिक्षा)
सागर।

10-श्रीमती लीलावती देवी शुक्ला स्मृति मानवता सम्मान
 -डॉ.शशि ठाकुर,वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी, सागर।

11- श्यामलम् कर्मशील जीवन सम्मान

 -श्री हेमचंद जैन, वरिष्ठ समाजसेवी सागर।

12-विशिष्ट सम्मान
श्यामलम् साहित्य-संस्कृति अलंकरण*

डॉ. बहादुर सिंह परमार साहित्यकार
निदेशक, शोध व विकास
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 
छतरपुर (म.प्र.)


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

संस्कृति, धर्म हमें जीवन में आगे बढ़ा सकता है, धर्म के मार्ग पर चलकर ही सुख शांति आ सकती है भूपेंद्र सिंह ▪️खिमलासा में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए पूजन कर ध्वजारोहण किया

संस्कृति, धर्म हमें जीवन में आगे बढ़ा सकता है, धर्म के मार्ग पर चलकर ही सुख शांति आ सकती है भूपेंद्र सिंह

 ▪️खिमलासा में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए पूजन कर ध्वजारोहण किया



तीनबत्ती न्यूज : 27 नवंबर,2023
खिमलासा
। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खिमलासा में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के लिए वैदिक रीति रिवाज धर्म ध्वज का पूजन कर आरोहण किया। लोधी क्षत्रिय महासभा द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
_____________________

देखे : 151 कुंडीय श्री राम महायज्ञ : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पूजन कर ध्वजारोहण किया


__________________
 
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी कोई शुभ कार्य करना होता है या कोई अच्छा लक्ष्य प्राप्त करना होता है तो हमारे धर्म में हमेशा यज्ञ की परंपरा रही है। यज्ञ के माध्यम से हम सब ईश्वर तक, भगवान तक अपनी प्रार्थना पहुंचाते हैं और इसीलिए भगवान श्री राम ने भी जब लंका पर विजय प्राप्त करना थी, तब भगवान श्रीराम ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर, भगवान शिव को प्रसन्न करने, विजय का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए रूद्र अभिषेक और यज्ञ श्रीराम जी ने किया था, इसके बाद ही वे लंका पर विजय प्राप्त कर पाए।
 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे धर्म और संस्कृति में यज्ञों का हमेशा जो महत्व है वह हम सब जानते, समझते हैं और इसलिए किसी भी समाज, व्यक्ति के लिए यज्ञ का विशेष महत्व होता है। समाज और व्यक्ति सुखी तभी रह सकता है, जब वह धर्म के मार्ग पर चले। जो भी अधर्म के मार्ग पर चलता है, उसका हश्र बुरा ही होता है। हमारे यहां हमेशा धर्म की विजय हुई है। धर्म के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति आगे बढ़ पाता है। जब इस तरह के आयोजन होते हैं तो निश्चित रूप से पूरी समाज, क्षेत्र को उसका लाभ मिलता है। लोधी क्षत्रिय समाज और यहां मौजूद सभी धार्मिंक श्रद्धालुओं को मैं धन्यवाद देता हूं कि आप सभी यज्ञ के पुण्य का काम कर रहे हैं। मैं बता दूं कि मन और आत्मा में शांति में प्राप्त करने का धर्म के अलावा कोई अन्य साधन नहीं हैं। हम कितने भी तनाव, परेशानी में रहे तो मंदिर में जाकर भगवान की प्रार्थना करने से मन और आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

 
मंत्री श्री भूपेंद्र भैया ने कहा कि हमारे जीवन में हमें यदि सुखी रहना है, तनाव मुक्त रहना है तो हमें धर्म के मार्ग पर चलना होगा। हम सब को हमेशा ईश्वरवादी होना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर एक राजा की कहानी का उदाहरण देकर धर्म और ईश्वर कृपा की बात बताई। उन्होंने कहा कि चाहे सुख हो या दुख हो, ईश्वर पर हमेशा हमारा विश्वास होना चाहिए।  

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भजन में हम गाते हैं कि करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है...हमें भ्रम होता है कि हम कर रहे हैं, लेकिन करता तो ईश्वर ही है। हमें मन में यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई देख रहा हो या न देख रहा हो, लेकिन ऊपर वाला जरूर देख रहा है। यदि यह भाव मन में आ गया तो फिर हम गलत नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपने बच्चों में धर्म और संस्कृति के संस्कार डालने चाहिए। बच्चों को सुबह उठकर भगवान को प्रणाम करना, माता-पिता के पैर छूना के संस्कार डालने चाहिए। अधर्म के मार्ग पर चलकर कभी सुख शांति नहीं आ सकती। खिमलासा में महायज्ञ के रूप में धर्म का अच्छा काम हो रहा है, इसको मिलकर सभी लोग अच्छे से मिलकर संपन्न करें। यज्ञनारायण भगवान के इस यज्ञ में सब अपनी-अपनी आहुति दें। ईश्वर का हम सबको आशीर्वाद जरूर मिलेगा।
 
यह रहे उपस्थित
पूजन कार्यक्रम के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के अलावा परम पूज्य श्री गोहर वाले महंतजी, मड़ियामाफी वाले महंतजी, श्री शालीन सिंह सहित महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने संबोधित किया। इस मौके पर श्री विश्वनाथ सिंह लोधी बांदरी नगर पालिका अध्यक्ष, श्री राजेंद्र सिंह लोधी रामछायरी, श्री सुर्जन सिंह डबडेरा, श्री हीरा सिंह रामछायरी, श्री महेंद्र चौबे, श्री जगदीश सिंह बुरहानपुरा, श्री चित्तर सिंह बसाहारी, श्री बलवीर सिंह लोधी, अतुल मोथे लहटवास, रामबाबू पथरिया, बलराम सिंह जगरई, श्री महेश लोधी खैरा, श्री आशीष सिंह बनखिरिया, श्री बलवंत सिंह सिमरिया, श्री रामकुमार खरैरा, श्री तखत सिंह, श्री कीरत सिंह ललितपुर, श्री राजकुमार मासाब खिमलासा, श्री धीरज सिंह बीना, श्री पूरन सिंह खिमलासा सहित लोधी क्षत्रिय महासभा के सदस्य, श्री राम महायज्ञ समिति के सदस्य व आम नागरिक मौजूद 





Share:

आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया

आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया

तीनबत्ती न्यूज : 26 नवंबर,2023
सागर : आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस, संविधान दिवस  एवं डॉ सर हरिसिंह गौर  जयंती 26 नवंबर रविवार को प्रत्याशी सागर विधानसभा क्षेत्र  मुकेश जैन ढाना के कार्यालय तीनबत्ती सागर मैं मनाया गया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा, जिला एवं सागर विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना, डॉ  धरणेन्द्र जैन, रामदास राज, अधिवक्ता के के प्रजापति, राजेश पटेल, डॉ शैलेंद्र यादव, हितेश पाटकर, अमर चौधरी, अभिषेक, ने अपने विचार रखे शेखर चौधरी, राकेश सोनी, कालूराम चौधरी, मिन्टी बजाज, शशांक चौरसिया, राकेश जैन, पुष्पेन्द्र राजपूत, सतीश खत्री, नीलेश, अनुज रजक, वंटी भाई, उपस्थित थे संचालन बबलू चौधरी ने किया।
Share:

धर्म श्री से न्यू आरटीओ तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

धर्म श्री से न्यू आरटीओ तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क का विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने धर्म श्री से राजघाट तिराहा तक सड़क के चौड़ीकरन कार्य का निरीक्षण किया, विधायक जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा धर्म श्री से राजघाट तिराहा तक लगभग 3 किलो मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरन किया जा रहा है अभी वर्तमान में यह सड़क 7 मीटर चौड़ी है इसे बढ़ाकर 18 मीटर चौड़ी किया जा रहा है जिसमे दोनो ओर 3.5 मीटर बढ़ाया जाएगा और इसमे मीटर का मेडियन रहेगा जिस पर स्ट्रीट लाइट पोल और पौधे लगाए जाएंगे दोनो ओर 1-1मीटर का फुटपाथ रहेगा। वहीं राजघाट तिराहा से न्यू आरटीओ तक 3 किमी लंबी सड़क की चौड़ाई को भी 7 मीटर से बढ़ाकर 18 मीटर किया जा रहा है इसमें भी दोनो ओर 1- 1 मीटर का पाथ वे 1 मीटर का मेडियन जिसमे स्ट्रीट लाइट पोल और पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि हमारा सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है और विकास का मुख्य आधार किसी भी नगर की सड़के होती है हमारा प्रयास है कि हम यथा संभव सागर नगर की सभी सड़कों को चौड़ी करन करके महा नगर की तर्ज पर विकसित करें।
Share:

Archive