Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी




नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
नरयावली : विधानसभा चुनाव के महापर्व पर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं द्वारा अभूतपूर्व रूप से भारी मतदान करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने शांतिपूर्ण व निर्णायक मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार माना है एवं बूथ प्रभारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार मतदान की विस्तारित जानकारी ली। 
नरयावली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेंन्द्र कुर्मी, फिरदोष कुरैशी, चुनाव एजेंट एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशरफ खान,एड. सुनील सिंह भदौरिया आदि कांग्रेसजनों ने प्रबल रूप से मतदान में शामिल होने वाली नरयावली विधान सभा क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दिया गया यह योगदान मप्र की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक,मण्डलम,सेक्टर व बूथ कमेटियों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों व पार्टी के संघर्षील साथियों तथा मीडिया के साथियों,मतदान कार्य में लगे शासकीय अधिकारियों - कर्मचारियों व शांति व्यवस्था के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए सभी का आभार माना है।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,203
सागर। खुरई से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह मतदान दिवस के अगले दिन अपनी रुटीन दिनचर्या में लौटे। उन्होंने बामोरा स्थित कार्यालय में बैठ कर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की और चुनाव की रिपोर्ट लीं। आम दिनों की तरह मंत्री श्री सिंह को अपनी समस्याओं को लेकर मिलने वालों का भी सिलसिला जारी रहा।
Share:

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में लगातार तीन-चार माह से सामाजिक सम्मेलन, जनसंपर्क और चुनावी सभाओं तथा मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार का दिन अपने परिवार के साथ बिताया।चुनावी भागदौड़ के करना जल्दी उठने वाले मंत्री गोविंद सिंह शनिवार सुबह आराम से उठे। सुबह की चाय और नाश्ता के बाद उन्होंने फोन पर प्रमुख कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए चुनावी समीक्षा की। 
_________________

देखे : राजस्व मंत्री और सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने अपने परिवार के साथ  बिताया समय


_________________

पूजन के बाद एक साथ पूरा राजपूत परिवार एक साथ नजर आया। इस दौरान खाना खाते हुए सभी विषयों पर चर्चा होती रही। मंत्री राजपूत अपनी पोती को दुलार करते हुए नजर आए। पोती ने भी दादू से ढेर सारी बातें की। मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान होने पर आभार जताते हुए उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया

 

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2023

खुरई:  विकास और शांति के लिए मतदान के उत्सवी माहौल के बीच एतिहासिक मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड मतदान के साथ भाजपा की रिकॉर्ड जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

देखे क्लिक करे   : वोटर्स में उत्साह,पोलिंग बूथ बढ़ना चाहिए: मंत्री भूपेंद्र सिंह

 

उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने तक खुरई विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 75.70 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने दोपहर लगभग 11 बजे खुरई जेल मार्ग स्थित सामुदायिक भवन (कुशवाहा समाज) मतदान केंद्र क्रमांक 34 पर मतदान किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंहपुत्र अबिराज सिंह व बेटियों ने भी मतदान किया।

 पढ़ने क्लिक करे : मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सपरिवार किया मतदान

मतदान प्रक्रिया संपन्न हो जाने तक पूरे विधानसभा क्षेत्र से शांतिपूर्ण ढंग से लोकतंत्र के इस महायज्ञ के संपन्न होने के समाचार हैं। मतदाताओं का उत्साह और रुझान सभी मतदान केन्द्रों पर तकरीबन एक सा था। भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने दिनभर विभिन्न मतदान केंद्रों में जाकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। वे जहां-जहां भी पहुंचे मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाताओं की कतारों ने उत्साह से उनका अभिवादन किया। मालथौन व बांदरी में लौहगढ़िया समुदाय के मतदाताओं ने सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर कतारों में लगना शुरू कर दिया था। इस घुमंतू समुदाय में मतदान के प्रति ऐसा उत्साह पहली बार देखा गया। इसकी वजह यह रही कि पहली बार इस समुदाय ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की पहल पर भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे लेकर पीएम आवास योजना से अपने स्थायी मकानों में रहना पसंद किया है। समुदाय की सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना से जोड़ा गया है।

 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं ने पूरे उत्सव के साथ मतदान किया। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सभी लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे थे। समस्त पोलिंग बूथ पर लाइन लगी रही और लोगों में मतदान के प्रति उत्साह रहा। जिस तरीके से मतदान खुरई विधानसभा में हुआउसे देखकर लग रहा है कि मतदान प्रतिशत भी अच्छा होगा। जिन बूथों पर कहीं-कहीं कठिनाइयां आई हैं जिसे देखकर कोशिश करेंगे कि आगामी समय में बूथ बढ़ाए जाएं ताकि मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो।

 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की जनता ने जैसा विश्वास मुझ पर जताया है उस स्नेह और विश्वास का मैं कभी नहीं टूटने दूंगा। खुरई की विकास-यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही शालीनता और सौजन्यता से परिश्रम किया जिसकी मिसाल दी जाती रहेगी। सभी वर्गोंसमुदायों के लोगों ने जातिवर्ग की सीमाएं तोड़ कर सिर्फ विकास के कामों पर मुहर लगाई है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई की जनता समझ चुकी है कि सिर्फ विकास से ही समृध्दि आती है। मंत्री  श्री सिंह ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में यह देखने आया कि बच्चों में भारतीय जनता पार्टी के प्रति आकर्षण हद से ज्यादा था बावजूद इसके कि वे मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकते।

 

 



Share:

सागर जिले में 75.53 फीसदी मतदान :सर्वाधिक रहली और सबसे कम सागर सीट पर▪️तीन मंत्रियों सहित आठ विधायको का भाग्य ईवीएम में कैद▪️वोटिंग को लेकर महिलाओं, बुजुर्गो और युवा वोटर में भी रहा उत्साह

सागर जिले में  75.53 फीसदी मतदान :सर्वाधिक रहली और सबसे कम सागर सीट पर
▪️तीन मंत्रियों सहित आठ विधायको का भाग्य ईवीएम में कैद

▪️वोटिंग को लेकर महिलाओं, बुजुर्गो और युवा वोटर में भी रहा उत्साह

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर ,2023
सागर :  सागर जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 75.53 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान दिवस पर जिले के 2118 मतदान केन्द्रों पर 77.7 प्रतिशत पुरूष, 73.1 प्रतिशत  महिला एवं 2 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सागर जिले के कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाताओं में से 13 लाख 46 हजार 405 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें से 7,28,197 पुरूष,  6,18,206 महिला तथा 2 अन्य मतदाताओं ने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी। ये चुनाव तीन मंत्रियों गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत 5 विधायक सहित 97 उम्मीदवारों का भाग्य  ईवीएम में कैद हो गया। 3 दिसंबर को गिनती होगी। सर्वाधिक मतदान का प्रतिशत रहली सीट पर और सबसे कम सागर सीट पर रहा।

वोटर्स में देखने मिला उत्साह 
सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज हुए मतदान को लेकर महिलाओं, पहली बार के युवा वोटर और बुजुर्गो में भारी उत्साह देखा गया। ये सभी सुबह से ही मतदान केन्द्र पहुंच रहे थे। महिलाएं जहां गु्रप में पहुंची तो बुजुर्गो ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने वोट की आहुति दी।

शुक्रवारी के दरमियान मस्जिद की निवासी 80 वर्षीय खातून बी ने कृष्णगंज वार्ड स्थित मतदान केन्द्र -54 में मतदान कर कहा कि उन्होंने शहर के विकास के लिए वोट दिया है। चलने फिरने से लाचार तिलकगंज के 80 वर्ष ताराचंद ने कटरा स्थित पदमाकर स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया। रामपुरा वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 85 में मतदान के लिए पहुंचे 85 साल के विमल चंद जैन ने कहा कि उन्होंने देश की तरक्की के लिए मतदान किया है।


रामपुरा वार्ड बड़ा बाजार की 85 वर्षीय ताराबाई जैन ने मोतीलाल नेहरू स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 84  में वोट डाला। मतदान के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने सागर के विकास के लिए अपना वोट दिया है। इसी केन्द्र में मतदान के लिए आई 90 वर्ष की हीराबाई ने संकल्प लिया था कि आज जब तक वे मतदान नहीं करेंगी, तब तक पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगी। वे घर से ही नंगे पांव मतदान केन्द्र तक आई थी। एमएलबी गर्ल्स हॉयर सेकेण्डरी स्कूल गोपलगंज स्थित मतदान केन्द्र में वोट डालने आए 84 वर्षीय एड. कृष्णकांत सिलाकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए। वे पचास साल से नियमित मतदान कर रहे है। 87 वर्षीय लालजी भाई अग्रवाल वॉकर के सहारे मतदान केन्द्र क्रमांक 224 में मतदान के लिए पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देशहित में प्रत्येक वोटर को मतदान करना जरूरी है।  

वोट डारवे आई हूं तो वोट ही डालूंगी

रहली के खमरिया वार्ड की 85 वषीर्य बुजुर्ग महिला नब्बो बाई से जब यह पूछा गया कि मतदान केन्द्र में काय के लाने आई हा,े तो उनका जबाव था वोट डारवे आई हूं, तो वोट ही डालूंगी न। उन्होंने बताया कि 1960 के बाद के लगातार वोट डाल रही है।

पहली बार के युवा मतदाता


तिली मार्ग निवासी समृध्दि नेमा ने पहली बार वोट डाला। मतदान के बाद समृध्दि ने कहा कि मैंने पहली बार वोट डालकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है। अन्य सभी युवाओं से भी उन्होंने अपील की कि वे घरों से निकलकर अपने

 मताधिकार का उपयोग करें। शुक्रवारी निवासी बी.ए. उत्तीर्ण दीक्षा पटेल ने पहली बार शनिश्चरी कृष्णगंज वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 54 पर मतदान किया। मतदान के बाद कहा कि मुझे पहली बार वोट का अधिकार मिलने से खुशी हुई। मैंने अपना वोट सागर के विकास के लिए दिया है। शनिश्चरी लाजपत पुरा वार्ड की ग्रेज्युएट आकृति जैन भी पहली बार वोट देकर उत्साहित है। पदमाकर स्कूल में बने मतदान केन्द्र में उन्होने अपना वोटर सागर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दिया है। इसी वार्ड के सुमैया कुरैशी ने भी पहली बार वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए मतदान किया है। इदौर में रहकर यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रही आकृति जैन के अनुसार पहली बार मतदान से वे बहुत खुश है। काफी बेहतर महसूस कर रही है। उनकी इच्छा है कि सागर विकास का हो, देश आगे बढे़।  

यू.पी.एस.सी. की तैयारी कर रही तौशीन भी कटरा में रहती है। वोट देकर उत्साहित दिख रही तौशीन यह देखना चाहती है कि उनका एक वोट कितना अहमियत रखता है। उनका यह भी कहना है कि युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढे़, इसके लिए उन्होंने मतदान किया है।
रामपुरा वार्ड के 20 वर्षीय आदित्य जैन ने शा. मोतीलाल नेहरू स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में मतदान कर कहा कि उन्होंने जनसेवा, विकास को दृष्टिगत रखते हुए मतदान किया है। शहर की सफाई हो, बीमारियां न फैले, स्वच्छता बनी रहे, यही सोचकर मतदान किया है।

तीन पीढ़ी ने किया मतदान
प्रसिद्ध योगाचार्य और 88 वर्षीय विष्णु आर्य ने पलोटनगंज स्कूलमे मतदान किया । उनके परिवार की दूसरी और तीसरी पीढी के रूप में उनके बेटे प्रमोद आर्य,विनोद आर्याऔर सुबोध आर्य ने सपरिवार वोट किया। तो दूसरी तरफ उनके नाती नातिन प्रतीक,प्रियांश प्रियाऔर प्रतीक्षा ने भी अपना वोट दिया।



मतदान करने पुलिस भी बन रही है सहारा

 सागर के पद्माकर नगर स्थित माध्यमिक शाला में एक विकलांग बुजुर्ग जब वोट डालने आया तो उसे चलने फिरने में हो रही दिक्कत को देखते हुए वहां तैनात एक पुलिस के एक जवान ने उसकी मदद की। पुलिस जवान बुजुर्ग को अपनी गोदी में उठाकर मतदान केंद्र के अंदर लेकर गया, जहां बुजुर्ग ने अपने वोट की आहुति थी

मतदान केंद्रों के सेल्फी पाइंट बने आकर्षण का केंद्र

सागर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 2118 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमे से अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपने फोटो लेने के लिए नवाचार के रूप में सेल्फी पाइंट बनाए गए थे। इन सेल्फी पॉइंट पर खड़े होकर मतदाताओं ने अपनी फोटो खिंचवाई और उसे अपने परिवार, मित्रों को भेजा


सीएपीएफ सुरक्षा बल की गर्ल्स बटालियन ने भी संभाला मोर्चा

सागर जिले में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए सीएपीएफ की 18 कंपनी तैनात रही। इनमे एक कंपनी पंजाब की युवतियों की भी है। पंजाब की इन युवतियों को सुरक्षा में तैनात देख सागरवासियों को खुशी हुई और उन्हें महिला सशक्तिकरण का अहसास भी हुआ।

चुनाव ड्यूटी में तैनात पिता-पुत्र का जब एक मतदान केंद्र में हुआ आमना-सामना


सागर जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए नौ हजार से अधिक अधिकारी- कर्मचारियों को तैनात किया गया था। इन अधिकारी-कर्मचारियों में एक जोड़ी पिता-पुत्र की भी थी। इनमे पिता थे सागर शहर के सेक्टर ऑफिसर शिवप्रसाद बिजोरिया तो उनका पुत्र सागर शहर में तैनात सीएसपी यश बिजोरिया था, जो चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए था। आज मतदान दिवस पर जब मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरा के मतदान केंद्र क्रमांक 81, 85 में यश बिजोरिया अपनी ड्यूटी के लिए पहुंचा तो उनका सामना सेक्टर ऑफिसर बने अपने पिता श्री शिव प्रसाद बिजोलिया से हुआ। यश बिजोरिया के साथ पुलिस अमला था तो सेक्टर ऑफिसर के साथ उनकी टीम। चुनाव ड्यूटी में पिता-पुत्र का जब मिलन हुआ तो दोनों एक दूसरे को देखकर खुश हुए तथा उन्हें एहसास हुआ कि लोकतंत्र के इस उत्सव में वे किस प्रकार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।



स्काउट गाइड के द्वारा मतदान केन्द्र पर किया गया सेवा कार्य


सागर जिले में आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के अवसर पर सभी जगह बुजुर्गों, दिव्यांगों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवं कर्मचारियों ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मतदान किया। नए युवा मतदाता द्वारा प्रथम बार मतदान किया गया और मतदान करने के बाद उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्य और लोकतंत्र की बात करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई। साथ ही युवाओं सहित मतदाताओं ने सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेकर खुशी जाहिर की।  
इसके साथ ही खुरई विधानसभा क्षेत्र में बनाये गए आदर्श मतदान केन्द्र पर स्काउट गाइड द्वारा मतदान केंद्रों पर सेवा कार्य किए गए जिसमें खुरई की स्काउट गाइड रोवर कु. प्रियंका अहिरवार द्वारा बुजुर्गों को मतदान केंद्र तक पहुंचकर सेवा कार्य किया गया।

कलेक्टर एसपी ने मौके पर कराई वाहन


आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करते पाए जाने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने चुनाव प्रचार प्रसार के कार्य में लगे वाहन को जप्त कराया है।  यह वाहन रहली निवासी श्री जितेंद्र सिंह राजपूत के नाम से पंजीकृत था। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक कार्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी मतदान दिवस पर सुबह से ही दौरे और निरीक्षण पर रहे। उन्होंने सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमण स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान चुनाव प्रचार प्रसार कार्य में लगे वाहन में नंबर प्लेट न होने के कारण जब्ती की कार्रवाई कराई गई।
क्रमांक 1

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ सागर जिले की विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ सागर जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत हो रहे चुनाव का आज सागर जिले के विभिन्न मतदान केदो का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा भी दिया एवं निर्देश दिए ।

कलेक्टर एवं जिला अधिकारी श्री आर्य ने सागर जिले की सागर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मतदान केन्द्रां रहली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मतदान केन्द्रों जिसमें गढ़ाकोटा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केदो का निरीक्षण किया। वे शाहपुर के मतदान केंद्र पर पहुंची जहां उन्होंने मतदाताओं एवं मतदान दलों की अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की।
बंडा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री आर्य ने बांदरी पहुंचकर सीएम राइज स्कूल में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मतदाताओं से चर्चा की। उन्होंने मतदान दलों की अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि आप लोग स्वतंत्र एवं निर्भीकता से मतदान कराएं।


Share:

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सपरिवार किया मतदान

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️सपरिवार किया मतदान

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2023
सागर : नगरीय विकास मंत्री और खुरई विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि खुरई में मतदान के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखने मिल रहा है। कई पोलिंग  बूथ पर भीड़ बढ़ने से कठिनाइयां होती है। आगे से यह प्रयास करेंगे कि पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जाए। एक बूथ पर 500 से अधिक मतदाता नही होना चाहिए। आगे के चुनावो में चुनाव आयोग से इस संबंध में चर्चा करेंगे। मंत्री भूपेंद्र सिंह अपना वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। 
__________________

देखे :वोटर्स में उत्साह,पोलिंग बूथ बढ़ना चाहिए: मंत्री भूपेंद्र सिंह



_________________

सपरिवार किया मतदान
खुरई से प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने खुरई जेल मार्ग स्थित सामुदायिक भवन (कुशवाहा समाज) मतदान केंद्र क्रमांक 34 पर मतदान किया । मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह, पुत्र अविराज सिंह व बेटियों ने भी मतदान किया।



Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर,2023
सागर। कार्तिक माह के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर स्व्यमेव तुलसी पूजन हेतु पहुंची, उल्लेखनीय कि प्रतिवर्ष विधायक जैन के निवास पर कार्तिक मास में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है परंतु आचार संहिता के कारण इस वर्ष उनके द्वारा के कार्यक्रम नहीं रखा गया परंतु महिलाएं ने स्वयं उनके निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया और उनको शुभकामनाएं दें इस अवसर पर विधायक जैन ने सपत्नीक पूजन किया ,इसमें बड़ी संख्या में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया।

 बावन टपरिया पंतनगर में किया जनसंपर्क

 भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने चुनाव प्रचार थमने के बाद पंतनगर वार्ड स्थित बावन टपरिया क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क कर माता बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया इस दौरान एक माताजी जो अस्वस्थ थी उनका हालचाल पूछा और उनसे भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील की । उन्होंने कहा कि कल का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है जब अगले 5 साल के लिए आप सरकार का चयन करने जा रहे हैं इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग सोच विचार कर करें। इस अवसर पर पार्षद नीरज गोलू कोरी,गगन साहू,घनश्याम पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा सागर नगर:- शैलेश केसरवानी


 भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत श्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से एवं सागर जिले के मंत्रियों एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर नगर को स्मार्ट सिटी की सौगात मिली। और धीरे-धीरे सागर नगर महानगरों की तर्ज पर विकसित होने के लिए अग्रसर हो चला आज अगर हम देखें तो सागर नगर में जहां एक और एलिवेटेड कॉरिडोर, आदर्श सड़के, अटल पार्क, ऑडिटोरियम, हेरिटेज बिल्डिंग और कई ऐसे अनेक विकास कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर शहर में हुए जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आप सभी से आग्रह है। सूरज की पहली किरण के साथ अपने और अपने परिवार जनों का वोट शहर के हित में कराए पहले मतदान करे और बाद में जलपान क्योंकि आपका मूल्य वोट राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कपिल मलैया ने कहा कि निश्चित ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकास कार्यों की सौगात सागर शहर को मिली है जिसका मुख्य श्री नगर के विधायक शैलेंद्र जैन को जाता है। परंतु कुछ कार्य अपूर्ण रह गए वह इस कार्यकाल में पूर्ण होंगे और सागर शहर विकसित होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री मनोहर साहू प्रकाश सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव राम कुशवाहा राम कुर्मी मूरत पटेल संजू सेन, मनोज साहू, रवि विश्वकर्मा अमृत पटेल विनोद साहू नितिन जैन रामसेवक पटेल मौसम पटेल सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।




Share:

SAGAR: मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण

SAGAR:  मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण


सागर, 16 नवंबर 2023

विधानसभा निर्वाचन 17 नवंबर को होगा, जिसके लिए आज जिले के सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई 500 से अधिक बसों के माध्यम से पहुंचे। मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की गई। विधानसभा चुनाव शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। आज सुबह राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सामग्री का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया एवं मतदान दलों को रवाना किया गया।  प्रातः 7ः00 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण किया गया। सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त अधिकारियों के साथ जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाए गए थे। वितरण केंद्र के समीप संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पार्किंग भी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि मतदान दल अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सामग्री वितरण केंद्र के पास ही उनकी चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई थी, जिसकी सभी मतदान अधिकारी कर्मचारियों ने सराहना की। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र के 2118 मतदान केन्द्रों पर गुरूवार की शाम तक सभी मतदान दल पहुंच गये। सभी दलों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई है।


आकर्षण का केन्द्र बने महिला एवं आदर्श मतदान केन्द्र
 जिला निर्वाचन अधिकारी का नवाचार


विधानसभा निर्वाचन को निर्विध्न एवं सुगम, सरल बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा आयोग के निर्देशों के तहत नवाचार करते हुए जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 227 महिला मतदान केन्द्र एवं 58 आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य की पहल पर मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सूविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा कराई गई है।
श्री आर्य ने बताया कि 227 महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान दल की सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला ही है। साथ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी महिला लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों पर महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान केन्द्र पर पंलग, गददा, रजाई, तकिया, चादर, गरम पानी सहित अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार महिला मतदान केन्द्र सहित सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर  नाश्ता भोजन, चाय, पानी की व्यवस्था भी गुणवत्ता युक्त कराई गई है।

मतदान दलों का पुष्प माला, तिलक लगाकर किया गया स्वागत

17 नवबंर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों के पहुंचने का सिलसिला जैसे ही मतदान केन्द्रों पर शुरू हुआ, वहां मौजूद बीएलओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान दल का स्वागत पुष्प माला एवं तिलक लगाकर किया गया।  
मतदान दलों के स्वागत से सभी मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी न केवल खुश हुए बल्कि अपने हुए सम्मान से निर्वाचन की प्रकिया उन्हें आसान नजर आने लगी। सभी दलों के अधिकारी-कर्मचारीयों मतदान केन्द्र पर पहुंचकर देर शाम तक 17 नबवंर को आयोजित होने वाले चुनाव की समस्त र्तैयारियां पूरी करते रहे।



मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट
 मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे आकर्षित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये है। जो कि नए मतदाताओं के साथ-साथ समस्त मतदाताओं के लिए आकर्षण केन्द्र बनेंगे। श्री आर्य ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता अपने-अपने केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने के उपरांत सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी अवश्य लें।
Share:

Archive