महानगरों की तर्ज पर करेंगे झील का सौंदर्यकरण : निधि सुनील जैन▪️पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा 11 नवंबर को कटरा नमकमंडी में

महानगरों की तर्ज पर करेंगे झील का सौंदर्यकरण : निधि सुनील जैन

▪️पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा 11 नवंबर को कटरा नमकमंडी में

तीमबत्ती न्यूज: 10 नवंबर,2023
सागर : महानगरों की तर्ज पर झील का सुंदरीकरण करेंगे और मछली पालन, सिंघाड़ा की खेती की अलग से व्यवस्था होगी। जिससे शहरवासियों को बदबू और गंदगी से राहत मिलेंगी। यह बात शुक्रवार को चुनावी जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कही। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि जैन ने शुक्रवार को कांग्रेस नेत और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क चकराघाट वार्ड और बरियाघाट में किया।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने बड़ों से जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। शुक्रवार को वार्डों में गाजे बाजे के साथ कांग्रेस ने जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान थी। क्योंकि अभी तक के जनसंपर्क के दौरान उन्हें शहर के हर वार्ड में भरपूर समर्थन मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव वह स्वयं के लिए नहीं लड़ रही है, शहर के विकास के लिए और अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए लड़ रही है। सागर शहर के साथ साथ प्रदेश में आधे से अधिक सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। क्योंकि बदलाव के लिए अब जनता ही तैयार है। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को जकराघाट वार्ड कोतवाली से जनसंपर्क शुरू किया। जनसंपर्क शुरू होने के बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी को महिलाओं और युवा वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को भी महिलाओं ने जगह-जगह उनका फूल मालाओं और पुष्प बरषा कर उनका स्वागत किया।

कांग्रेस का चुनावी जनसंपर्क शुक्रवार को चकराघाट वार्ड में राधा बल्लभ जानकी रमण मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क की  प्रारंभ किया, जो दिवाकर ज्वेलर्स, नवरंग गली, सिलाकारी फर्श, पीपलवाली गली से पठा होते हुए काजीकुआं से बरियाघाट  पहुंची। जहां महावीर स्पीकर हाउस से होते हुए नितिन तिवारी जी की गली, अरुण दुबे के निवास से हुते हुए साईं मंदिर, भारती जी प्रेस, लुहार गली और लक्ष्मीनारायण मंदिर पर शुक्रवार को जनसंपर्क समाप्त हुआ। 

पालकी यात्रा में हुई शामिल, लिया आशीर्वाद

जनसंपर्क के दौरान कोतवाली घाटी वाले रोड पर स्थित दिवाकर ज्वेलर्स की दुकान के पास धन के देवता भगवान कुबेर जी महाराज की पालकी यात्रा मिली। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन पालकी यात्रा में शामिल हुई और भगवान कुबेर के दर्शन कर, भगवान कुबेर से क्षेत्र के विकास के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा। 

ये हुए शामिल 

शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रहें। जिनमें पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित दुबे रामजी पार्षद चकरघाट, सिट्टू कटारे,  आनंद हेला, छोटू सिलाकारी, जयकुमा सोनी, पार्षद ताहिर खान, नरेन्द्र सोनी, रवी सोनी, रामाकांत यादव,  भूरे खटीक, रजीता राणा, जमना सोनी, गोवर्धन रैकवार, मनु सोनी, अंकुर यादव, ललित बाजपेई, लंला यादव, राईन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।   

मां के साथ-साथ बेटी ने किया जनसंपर्क

कांग्रेस के शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की  बंडी बेटी परिधि जैन ने भी मां के कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क किया। बेटी के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए और कहां कि इस बार बदलाव कर कांग्रेस की सरकार को ही जनता चुनेंगी।

 कमलनाथ 11 नवम्बर को सागर आएगे एवं कटरा नमक मंडी में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे

 सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समर्थन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कटरा नमक मंडी में विशाल आम सभा प्रातः 11:30 बजे संबोधित करेंगे।
   आमसभा को सफल बनाने की अपील करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी  एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने समस्त जनता जनार्दन एवं कांग्रेस जनों से सभा मै पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।

कांग्रेस में हुए शामिल

सुनील जैन पूर्व विधायक के नेतृत्व में युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन की ।इनमे  लखन अहिरवार बाटू अहिरवार महेंद्र चौहान राजेश अहिरवार गोविंद चौबे पवन अहिरवार महेंद्र पटेल राजू मिश्रा भोलू सेन बंटी पटेल गज्जू रजक गज्जू रजक सिविल लाइन वॉर्ड के करीब 100 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर वसीम खान अजय जैन सरपंच कमलेश जैन मोनू जैन नीरज चौरसिया आदि लोग शामिल रहे



Share:

बीजेपी ने सागर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया : भूपेंद्र गुप्ता

बीजेपी ने सागर के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया : भूपेंद्र गुप्ता

 
तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर,2023
सागर : कांग्रेस के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आज सागर में पार्टी के वचनपत्र चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने सागर के विकास के साथ हमेशा सोतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बताएं की एफएसएल लैब कहां गई। जवाहरलाल नेहरू पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज कहां गया। लक्ष्मी बाई गर्ल्स  स्कूल कहां गया। म्युनिसिपल स्कूल पर  माफियाओं की छाया कैसे पड़ी।लाखा बंजारे के बलिदान का तालाब कौन पी गया ।इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए और जनता को पूछना चाहिए। 
इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन राजकुमार पचौरी,शहर अध्यक्ष प्रदेश सचिव सिद्धार्थ राजावत, डा संदीप सबलोक प्रदेश प्रवक्ता,आशीष ज्योतिषी, दिनेश पटेरिया प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता की जिसमे कांग्रेस के वचन पत्र के सन्दर्भ मै विस्तृत चर्चा की गई । इस मौके पर चक्रेश सिंघई, प्रदीप गुप्ता,उपस्थित थे ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा ,स्वास्थ्य , रोजगार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर असफल साबित हुए है।  मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की 18 साल की सरकार पूरी तरह से एक असफल सरकार इसलिए बनी क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश की 3 करोड़ नौजवान आबादी को नियोजित करने की कोई कोशिश नहीं की। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा की उपेक्षा की और  हजारों स्कूल बंद करने में कोई शर्म महसूस नहीं की । किसानों को सैकड़ो वादे किए गए उनकी आय को दुगने करने की नारे लगाए गए लेकिन कृषि  अर्थव्यवस्था को किसान होते हुए भी न शिवराज समझ सके न उनकी सरकार ।
प्रदेश के नौनिहाल बच्चों में कुपोषण की  विकराल समस्या  जो पहले मात्र दो-तीन जिलों तक सीमित थी आज  प्रदेश के 12 जिलों में फैली हुई है। राजधानी भोपाल भी इसकी शिकार हो चुकी है ।
महंगाई और अस्पतालों की चौपट व्यवस्था ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। कमलनाथ जी की सरकार आएगी तो सबसे पहले इन्हीं चार मोर्चों पर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचायेगी।  सरकारी अस्पतालों में दवा नहीं हैं, डॉक्टर नहीं प्रदेश की जनता जनस्वास्थ्य  को लेकर त्रस्त है। निजी अस्पतालों में लुटने के लिये मजबूर है ।मध्य प्रदेश की लुटेरी सरकार ने किस तरह आयुष्मान योजना को लूट का साधन बनाया ,सब जानते हैं। अस्पतालों ने मृत लोगों का भी इलाज बता कर सरकार से वसूली की क्योंकि 50-50 का बंटवारा होता है ।

भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इसी परेशानी को देखते हुए हमारे वचन पत्र में कमलनाथ जी ने वादा किया है कि प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा यह व्यवस्था सफलतापूर्वक राजस्थान में हमारी सरकार ने लागू की है। इसे मध्य प्रदेश में लागू करेंगे। इस बीमा में अंग  प्रत्यारोपण जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा बिल्कुल मुफ्त।
 नौजवानों में दुर्घटनाएं बढ़ रही है कई बार घर के होनहार और अकेले चिरागों की मृत्यु हो जाती है ऐसी अवस्था में  10 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी कमलनाथ जी के वचन पत्र का हिस्सा है।पहली बार कोई सरकार स्वास्थ्य का अधिकार देना चाहती है । कुपोषण के शिकार बच्चों के प्रति शिवराज सिंह की सरकार अत्यंत उदासीन रही। केंद्र से मिलने वाली करोड़ों रुपए की अनुदान राशि व्यापक लूट का हिस्सा बनी और कुपोषण दो जिलों से बढ़कर आज 12 जिलों में फैला हुआ है ।
इसका सर्वाधिक शिकार प्रदेश की आदिवासी जनजाति की आबादी हुई है। हमारी स्वास्थ्य योजना में सुपोषित बालक बालिका योजना जन्म से ही पोषण पर ध्यान देगी और उसे रिकॉर्ड करेगी तथा उसे सुपोषित करने का समयबद्ध कार्यक्रम बनाएगी तीसरी सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है मध्य प्रदेश में लगभग 3 करोड़ नौजवान आबादी है जिसके हाथ में काम नहीं है इसमें से 2 करोड लोग बेरोजगार हैं 40 लाख लोग इनमें से शिक्षित हैं किसी प्रदेश की 25% आबादी अगर बेरोजगार है तो वह प्रदेश किस शर्मनाक दौर से गुजर रहा है यह अपने आप में स्पष्ट है कमलनाथ जी की आने वाली सरकार के वचन पत्र में यह वादा हमने किया है । 
बेरोजगारी समाप्त करने के लिए रोजगार को अधिकार के रूप में दिलाने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी। 
रोजगार मेले और कैंपस सिलेक्शन के माध्यम से नौकरियों का वार्षिक कैलेंडर बनाया जाएगा। 
समग्र युवा जॉब पोर्टल के माध्यम से युवाओं को उपलब्ध नौकरियों की जानकारी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी ।रोजगार ब्यूरो के माध्यम से शासकीय अनुदान और सुविधा प्राप्त औद्योगिक व्यवसाय शैक्षणिक संस्थानों में प्रदेश के प्रदेश के नौजवानों के उपलब्ध रोजगार की समीक्षा की जाएगी ।
सरकारी भर्तियां निकल जाएंगे 2 लाख से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे सरकारी भर्तियों में लगी रॉक को हटाएंगे वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी के पदों को पुनर्जीवित किया जाएगा सभी सरकारी भर्तियों में आरक्षण आरक्षित वर्ग को आरक्षण देने रोस्टर का पालन सुनिश्चित किया जाएगा लोक सेवा आयोग की प्रचलित वर्ग बार साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त की जाएगी साक्षात्कार हेतु पात्र उम्मीदवारों की मिश्रित सूची साक्षात्कार बोर्ड को भेजी जाएगी।

Share:

Sagar: पुलिस कर्मी द्वारा आत्मदाह की कोशिश : पुलिस महकमे और विधायक प्रदीप लारिया पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Sagar: पुलिस कर्मी द्वारा आत्मदाह की कोशिश :  पुलिस महकमे और विधायक प्रदीप लारिया पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर,2023
सागर। सागर के मकरोनिया निवासी और छतरपुर जिले में पदस्थ सिपाही राजेश राठौर ने आज शाम को  सागर के तीनबत्ती चौराहे पर आइल डालकर आत्मदाह की कोशिश की । इस घटना से चौराहे पर हंगामा मच गया। पुलिस कर्मी राजेश राठौर ने विभाग और नरयावली से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी प्रदीप लारिया पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पुलिसकर्मी राजेश राठौर इसके पहले भी दो दफा  आत्महत्या की कोशिश करने का तमाशा कर चुका है। जिसकी जांच कल रही है। 
____________________

देखे वीडियो 


____________________


जमकर किया हंगामा

पुलिस कर्मी राजेश ने तीनबत्ती पर अपने शरीर पर आइल डाला। इसके बाद उसने आग जलाई।इसी दौरान चौराहे पर खड़े लोग उसकी तरफ दौड़े और पकड़ लिया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी और सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने पानी डालकर उसका आइल धोया। इस दौरा भीड़ जमा हो गई। 

इस दौरान राजेश ने अपने ऊपर लगे आरोपी को झूठा बताया और पुलिस अधिकारियों और विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ जमकर आरोप लगाए। इसके बाद कोतवाली पुलिस उसे थाने ले गई। इस दौरान उसने कागज और आवेदन भी हवा में लहराए।


राजेश राठौर के आवेदन  के अनुसार उसके परिजनों को तीन साल पहले झूठा फंसाने, उसपर विभाग द्वारा की गई कार्यवाई से प्रताड़ित होकर वह आत्महत्या कर रहा है। इस आवेदन में प्रताड़ना के लिए विधायक पर भी आरोप लगे है। पुलिस कर्मी ने मामले में नरयावली विधायक और पुलिस प्रबंधन के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिसकर्मी राजेश राठौर ने आवेदन में बताया कि धारा 294, 147, 506 का मामला करीब साढ़े तीन साल के बाद भी न्यायालय में पेश नहीं करने और उचित धाराएं नहीं बढ़ाए जाने से दुखी होकर यह कदम उठाना पड़ा। पहले कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार आवेदन दे चुका हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । हालही में 3 नवंबर को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।

में नही जानता पुलिस कर्मी को : लारिया
इस मामले में विधायक प्रदीप लारिया का  कहना है कि में राजेश राठौर को नही जानता हू। ऐसा बताया गया की पहले भी वह दो तीन दफा आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। लोगो के मुताबिक मानसिक संतुलन ठीक नही।है। वैसे पुलिस को इसको संज्ञान में लेकर कार्यवाई करना चाहिए। चुनाव के समय बदनाम करने का षड्यंत्र भी हो सकता है। 

Share:

भाजपा सरकार ने सभी गरीबों के बैंक खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार की बुनियाद खत्म की : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

भाजपा सरकार ने सभी गरीबों के बैंक खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार की बुनियाद खत्म की :  मंत्री  भूपेंद्र सिंह
▪️दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल 

तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर,2023
खुरई। कांग्रेस के समय बैंक कभी नहीं चाहते थे कि किसी गरीब का खाता उनके बैंक में खुले। गरीबों के खाते नहीं होने से कांग्रेस के सिस्टम में देश की अर्थव्यवस्था का 85 प्रतिशत धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गरीब का खाता जीरो बैलेंस पर खुलवाकर इस भ्रष्ट व्यवस्था को खत्म कर दिया और बैंकिंग सिस्टम को गरीबों की सेवा में लगा दिया। इस बात को मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां एक दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए रेखांकित किया।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद स्वीकार किया था कि दिल्ली से सौ रुपया भेजते हैं तो मात्र 15 रुपया हितग्राही तक पहुंचता है। यानि 85 प्रतिशत की कमीशनखोरी कांग्रेस के समय में हो रही थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30 करोड़ गरीबों के जनधन खाते बैंकों में खुलवा कर विश्व में बैंकिंग के इतिहास का कीर्तिमान रचा। फिर नोटबंदी करके कांग्रेस के सिस्टम से फैला सारा कालाधन निकालकर देश की अर्थव्यवस्था में लगाया। आज हर गरीब परिवार के खाते में भेजा गया पैसा 100 प्रतिशत गारंटी के साथ पहुंच रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था विकसित होकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। आजादी के बाद के इतिहास में पहली बार गरीब के जीवन में सुख, समृद्धि और परिवर्तन भाजपा सरकार लेकर आई। 13.6 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सच्ची आजादी का अर्थ यही तो है कि गरीब का जीवन बदले और वह समानता की ओर बढ़ना शुरू करे।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की 60 हजार लाडली बहनों के खाते में दो दिन पहले ही 7.5 करोड़ रुपए खातों में ट्रांसफर हुए हैं। पीएम- सीएम किसान सम्मान निधि के करोड़ों रुपए सीधे खातों में पहुंचते हैं। प्रदेश में 6 लाख स्ट्रीट वेंडरों के खाते में बिना ब्याज ऋण के 10,20 और 50 हजार रूपए छोटे व्यवसायों के लिए खातों में पहुंचते हैं। खुरई विधानसभा क्षेत्र के 55 हजार परिवारों के खाते में पीएम आवास की अरबों रुपए की राशि बिना किसी कमीशन के सीधे पहुंच गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनैतिक मंशा ही गरीबों के हित और देश को विकसित करने की नहीं रही अन्यथा यह सब दशकों पहले हो जाना था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में गरीबों को 45 हजार भूस्वामित्व अधिकार के आवासीय पट्टे मिले हैं ताकि उनके अपने मकान के सपने को हम पूरा कर सकें। 5 लाख तक के उपचार के लिए सभी के आयुष्मान कार्ड बन गये। सभी गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा जिसे प्रधानमंत्री ने 2028 तक के लिए बढ़ा दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना ये सब भाजपा की देन हैं, कांग्रेस तो इस तरफ सोच भी नहीं सकी। 
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गांव और गरीब के प्रति कांग्रेस की सोच का स्तर यह था कि इन वर्गों के बेटा बेटी कभी इंजीनियर या डाक्टर नहीं बन सकें, इसके लिए कभी हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में इन पाठ्यक्रमों को नहीं पढ़ाया गया। भाजपा सरकार ने हिंदी में डाक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी। सरकारी स्कूलों के बच्चों की मेरिट लिस्ट विशेष छूट के साथ बनने लगी। उन्होंने कहा कि खुरई क्षेत्र के तेज औद्योगिक विकास के लिए हमने बिजली, पानी, रोड व रेल कनेक्टिविटी, सरकारी लेंड बैंक और अपराध मुक्त व्यवस्था के साथ शांति के वातावरण का आधारभूत ढांचा तैयार किया है। उद्योगपति निवेश के लिए यही सब चाहते हैं। खुरई इन्वेस्टर्स समिट में 2 हजार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित होने से पता चलता है कि अगले दो वर्ष औद्योगीकरण की दिशा में खुरई के स्वर्णिम वर्ष सिद्ध होने वाले हैं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2013 में यहां 10 कृषि यंत्र निर्माण इकाइयां थीं जो निराशा में थीं,  आज बढ़कर 84 हो गईं और सभी नवाचार कर रही हैं। क्षेत्र में रोजगार दे रही हैं। भोपाल से खुरई इस कार्यक्रम में पहुंचे भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नौरंग सिंह गुर्जर ने मंच पर साफा पहनाकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत किया और रिकार्ड जीत की शुभकामनाएं दीं।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि श्री गुरुनानक कृषियंत्र परिवार के मुखिया कुलवंत सिंह जी के इस संकल्प का अभिनंदन है कि वे अपने वार्ड की सभी बेटियों के विवाह के समय 11 हजार का योगदान करेंगे। इसके पहले वे खुरई में पेयजल सप्लाई के लिए 6 वाटर टैंकर दान में दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सही मायनों में धनी वह है जो दूसरों की सहायता करता चले। ऐसे दानियों की ही श्रीवृद्धि होती है। कार्यक्रम को सरदार कुलवंत सिंह, कृषियंत्र निर्माता संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, पत्रकार राजेश सिरोठिया, डॉ. सुखदेव मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद अजीतसिंह अजमानी ने किया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्ना भैया, बलवीर सिंह, चंद्रप्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, पार्षद हेमंत ठाकुर, प्रवीण चौधरी, मुकेश कबाड़ी, धर्मेंद्र खड्डर, रघुराज सिंह, रमेश प्रसाद गोस्वामी, राजेश छतरपुरिया, हरजीत सिंह सलूजा, रामकिशन विश्वकर्मा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, नरेंद्र कुमार पांडे, बॉबी चावला, संदीप चौधरी, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष बादल सिंह, राहुल चौधरी, रघुराज सिंह उपस्थित रहे। 


Share:

गोविंद राजपूत को जिताए: पीएम से सुरखी को रेल लाइन से जोड़ने की बात करूंगा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव▪️गोविंद मेरा भाई है, जो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर : उमा भारती

गोविंद राजपूत को जिताए: पीएम से  सुरखी को रेल लाइन से जोड़ने की बात करूंगा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

▪️गोविंद मेरा भाई है, जो जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर : उमा भारती

तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर,2023
सागर : सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में गुरुवार को बिलहरा पुलिस ग्राउंड पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आनें वाली थीं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते नहीं आ पाई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को फोन करके जनता से क्षमा मांगी और उपस्थित जनसमूह को फोन पर ही संबोधित किया। जनसभा को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री गोपाल भार्गव ने संबोधित किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार  देश और प्रदेश में बनी है, पूरे विश्व में भारत की अलग ही पहचान उभरकर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार में आज कोई भी हमारे देश को आंखें नहीं दिखा सकता। बड़े-बड़े विकसित देश हमारे देश का सम्मान करते हैं। यह नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार है। जिसने मप्र को बीमारू राज्य से बेमिशाल राज्य बना दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विकास के लिए प्रदेश में ही नहीं, केंद्र में हम लोगों को परेशान करते रहते हैं। जनता के लिए उनका यह समर्पण ही है, जो आपके लिए मुझसे कई दफा सुरखी विधानसभा क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह सुरखी की जनता से वादा है कि गोविंद सिंह राजपूत को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं तो मैं गोविंद सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ले जाकर सुरखी के लिए रेलवे लाइन से जोड़ने की स्वंय बात करूंगा और जल्द ही आपकी सुरखी विधानसभा क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़कर विकास के नए आयामों को स्थापित करेगा। रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को ठगा है, जहां न महिलाएं सुरक्षित थी, न सड़क-बिजली पानी की व्यवस्था थी। मप्र बदहाल बीमारू राज्य था, लेकिन भाजपा ने प्रदेश को संवारा है। अगर फिर से कांग्रेस की सरकार बनी तो हमारी माताएं-बहनें घूंघट में घुट-घुटकर मर जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ही सनातन विरोधी हो गई है, इसलिए वह हमारे सनातन को गंदी बीमारी कहते हैं। 

गोविंद मेरा भाई है : उमा भारती 

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सभा में उपस्थित न होने पर मोबाइल फोन पर जनसमूह से माफी मांगी और सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत और मुझमें सिर्फ इतना अंतर है कि हम एक मां की कोख से पैदा बस नहीं हुए हैं, लेकिन वह हमारे अविभिन्न अंग हैं। गोविंद मेरा भाई है, जो आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत को भारी मतों से सभी लोग विजयी बनाएं। ताकि मेरा सिर भी गर्व से ऊंचा रहे, क्योंकि इंदिरा गांधी के सिर पर नेहरू का हाथ था, सोनिया गांधी के सिर इंदिरा गांधी का हाथ था और मेरे सिर पर सिर्फ जनता का हाथ है। जिनके आशीर्वाद से उमा भारती की पहचान है। उन्होंने जन साधारण से भाजपा को जिताने की अपील की और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्री गोपाल भार्गव का अभिनंदन किया। 

मंत्री गोपाल भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्य पूरे प्रदेश में दिख रहे हैं। ये कांग्रेसी हमारी बनाई हुई सड़कों पर चलकर हमारे लिए ही कोसते हैं। जबकि वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की सरकार में न तो बिजली थी, सड़क-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जनता को संघर्ष करना पड़ता था। भाजपा की सरकार ने किसान सम्मान निधि, कन्यादान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना जैसी अनेकों योजनाएं बनाकर हर वर्ग के लिए संबल दिया है। वहीं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास देकर हर गांव की तस्वीर बदल दी है। आज गांव-गांव में पक्की सीमेंटेड सड़कें, नल जल योजना से घर-घर पानी, बिजली, स्कूलें और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सब कुछ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव हो पाया है। मंत्री भार्गव ने कहा कि सुरखी की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आपके लिए बहुमत के साथ विजयी बनाना है। ताकि विकास का यह पहिया और तेजी से साथ चले और सुरखी विधानसभा प्रदेश में सबसे विकसित विधानसभा बन सके। 

सुरखी से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज हमारे बीच स्वास्थ्य कारणों के चलते दीदी उमा भारती नहीं आ पाईं, लेकिन उन्होंने फोन पर ही मुझे आशीर्वाद देते हुए आप सभी का अभिवादन करते हुए आभार जताया है। यह आपका स्नेह ही है कि आप इतनी बड़ी संख्या में यहां पधारे। मैं दोनों हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं। मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि किसी समय बिलहरा में जल संकट हुआ करता था, लेकिन अब यहां घर-घर टोंटी से पानी पहुंच रहा है। हमारी माताओं-बहनों को कुएं पर पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा। कांग्रेस केवल झूठ बोलकर सत्ता को पाना चाहती है, वो आपकी भावनाओं को नहीं समझती, केवल वोटर के तौर पर आपको उपयोग करना जानती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह हैं, जिसका मूल सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश वेयर हाउस कॉरपोरेशन चैयरमेन राहुल सिंह लोधी, लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, उप्र के पूर्व मंत्री लाखन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। 

Share:

कांग्रेस सत्ता में आई तो आवास देना बंद कर देगी, शहर का विकास रुक जाएगा: शैलेंद्र जैन▪️कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का टोटा बाहरी लोग कर रहें हैं प्रचार धार्मिक स्थलों से :गौरव सिरोठिया ▪️नीतीश कुमार के बयान का महिला मोर्चा ने किया विरोध, प्रदर्शन

कांग्रेस सत्ता में आई तो आवास देना बंद कर देगी, शहर का विकास रुक जाएगा:  शैलेंद्र जैन

▪️कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का टोटा बाहरी लोग कर रहें हैं प्रचार धार्मिक स्थलों से :गौरव सिरोठिया

 ▪️नीतीश कुमार के बयान का महिला मोर्चा ने किया विरोध, प्रदर्शन

सागर। ऐसे लाेग जाे 2003 में उम्र में बहुत छोटे रहे होंगे। उन्हाेंने बीते 20 सालों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का शासन है, इसलिए उन्हें उस दुरावस्था का पता नहीं होगा, कि कांग्रेस से किस तरह से मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था। सड़कें थीं ही नहीं। गड्ढे में सड़क, सड़क में गड्ढा, समझ ही नहीं आता था कि है क्या। अभी जाे चाैबीसों घंटे बिजली मिलती है। उस समय दाे से तीन घंटे भी मिल जाए ताे बड़ा भाग्य माना जाता था। विकास के नाम पर कुछ नहीं हाेता था। हाेता था ताे सिर्फ भ्रष्टाचार और बंटाढार। कांग्रेस राज का 2003 से पहले मध्यप्रदेश अगर अमावस्या था तो भाजपा के शासन में 2023 का मध्यप्रदेश पूर्णिमा है। अब मध्यप्रदेश में अंधेरा नहीं है, बल्कि विकास का उजाला ही उजाला है। यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र ने संत कंवराम एवं रविदास वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कही। जनसंपर्क में मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद रानी अहिरवार,रोमा कैलाश हसानी वार्ड संयोजक सुरेशहसरेजा,मोहनराम सौम्या,नर्मदा प्रसाद पटेल,नत्थू घोसी चेतराम अहिरवार अनीता अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मध्यप्रदेश में भी 15 महीने सरकार में रहते हुए केवल झूठ और छलावे की सरकार चलाई थी। वह दौर तो सबको याद ही होगा। कांग्रेस सरकार ने असंवेदनशीलता के साथ प्रदेश की जनता से धोखेबाजी की पराकाष्ठा पार की थी। सभी जनहितैषी, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके प्रदेश की जनता को छलने के पाप कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था। पेंशन मिलना बंद हो गई है। कन्यादान की राशि नहीं मिल रही है। यहां तक कि गरीबों को मिलने वाले राशन तक पर कांग्रेस सरकार ने डाका डाल दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के लिए 8 लाख आवास पहुंचाए तो कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने उसमें से 2 लाख आवास लौटा दिए। नतीजा यह हुआ कि हमारे सागर नगर का एक-एक पात्र व्यक्ति आवास के लिए परेशान हाे गया। बाद में जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान बने। उन्हाेंने शहर में पात्र लाेगाें काे आवास देने का काम किया। कन्यादान की रुकी हुई राशि जारी करते हुए कन्यादान विवाह समारोह कराए। बुजुर्ग-दिव्यांगाें की रुकी हुई पेंशन देना शुरू कराया। किसान सम्मान निधि की राशि में अपनी तरफ से 6 हजार रुपए जाेड़ते हुए उसे 12 हजार रुपए तक कराया। राशन मिलना दूूभर हो जाएगा। शहर का विकास रुक जाएगा। इसलिए भाजपा काे जिताएं।

महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि सागर में भाजपा के प्रति एक पक्षीय माहौल है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे प्राण प्रण से चुनावी मैदान में है जिसका परिणाम हैं की आज चारो ओर कमला खिलने को तैयार हैं और ऐतिहासिक मतों के साथ शैलेंद्र जी चौका लगा रहें हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र खटीक, कैलाश हसानी, रानी अहिरवार, अनूप बुधबानी ,विशाल खटीक, रामेश्वर नामदेव, मुकेश घोषी, सतीश जैन,चेतराम अहिरवार, प्रभुदयाल  साहू, कपिल नाहर, राजीव जैन, आकाश अडवाणी, अरमान सिद्दीकी, कनछेदी बाबा, के. के  मिश्रा, गगन साहू, राहुल पंजवानी, अनिल लालवानी, मोनू महाकाल, अंशुल गुप्ता, मनोज रैकवार, गौरव नामदेव
 बड़ी संख्या में वार्डवासी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

नीतेश कुमार के बयान का महिला मोर्चा ने किया विरोध, प्रदर्शन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में महिलाओं के प्रति की गई अमर्यादित भाषा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने कड़ा ऐतराज जताया है। आज नीतिश कुमार की अमर्यादित भाषा को लेकर  महिला मोर्चा द्वारा मकरोनिया चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव ने कहा कि नीतीश कुमार का बयान निर्लज्जता से भरा हुआ है। एक राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह की बात कही गयी वह बेहद आपत्तिजनक तो है ही साथ ही नीतीश कुमार की घटिया मानसिकता को भी उजागर करती है।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला। महामंत्री श्रीमती नेहा जैन ,जिला मंत्री श्रीमती सोनिया तिवारी जी,जिला कार्यालय मंत्री,श्रीमती सुनीता रैकवार,जिला मीडिया प्रभारी नीतू शर्मा,सुश्री जय श्री रैकवार,सुश्री अंजलि रैकवार,मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका प्रजापति,सदर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु मौर्य,नरयावली मंडल अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणि कटारे,गीता खरे,शिक्षा विश्वकर्मा,रानी विश्वकर्मा,ज्योति नामदेव, टीना रैकवार,रश्मि अहीरवार,एवं महिला मोर्चा की समस्त बहनें उपस्थित रही।

कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का टोटा बाहरी लोग कर रहें हैं प्रचार धार्मिक क्षेत्रों पर रहकर स्थलों का कर रहें हैं दुरुपयोग

 विधानसभा चुनाव के निमित्त कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय प्रत्याशी को पसंद नही कर रहे हैं और न ही चुनावी मैदान में आ रहे है। जिसके फलस्वरूप आज कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी लोगों शहर में प्रचार करने बुलाना पड़ रहा और यह लोग धार्मिक क्षेत्रों में रहकर क्षेत्र का दुरुपयोग कर रहे है। 
 यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। सिरोठिया ने कहा कि सागर में पूर्णतःभाजपा के पक्ष में माहौल और जनसमर्थन देख कांग्रेस में भारी बौखलाहट हैं। आज एक ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जिताने के लिए प्राण प्रण से जुटे हैं। वही कांग्रेस को आयोजित लोगों के सहारे मैदान में रहना पड़ रहा हैं। जिला अध्यक्ष सिरोठिया ने कहा कि आज कांग्रेस की प्रत्याशी पर धार्मिक क्षेत्र के दुरुपयोग सहित आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफ.आई.आर दर्ज हुई। इससे यह स्पष्ट होता हैं कि कांग्रेस अब अलोकतांत्रिक रूप से चुनावी मैदान में रहने का प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही सिरोठिया ने कांग्रेस और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा अतिशय सिद्ध क्षेत्र श्री मंगलगिरी में किए गए कृत्य की घोर निन्दा की हैं।

  
Share:

पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल,दो पार्षद ,जनपद सदस्य , 3 पूर्व पार्षद सहित अनेक कांग्रेस में शामिल


पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल,दो पार्षद ,जनपद सदस्य , 3 पूर्व पार्षद सहित अनेक कांग्रेस में शामिल

तीनबत्ती न्यूज : 09 नवंबर,2023
भोपाल : कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज भोपाल में पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ ,भाजपा  पार्षद और यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव गुड्डू और भाजपा पार्षद श्रीमती डाली  के पति और पूर्व पार्षद जयकुमार सोनी, पार्षद अशोक साहू, जनपद सदस्य संजय मोंटू यादव और बड़ा बाजार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अर्पित मिश्रा सहित अनेक नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन मोजूद रहे। इस दलबदल से बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है। 

_________________

देखे :वीडियो


_______________________


ये नेता हुए शामिल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में सदस्यता लेने वालों में कमलेश बघेल ( जिला उपाध्यक्ष ,पूर्व पार्षद जयकुमार सोनी . शिवशंकर यादव , पार्षद डॉ. हरिसिंह गौर वार्ड , अशोक साहू चकिया ,पार्षद मोहननगर वार्ड, 2018 मे बीएसपी.से चुनाव लडने वाले संतोष प्रजापति,,संजय मोंटी यादव,जनपद सदस्य, दीपेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद अनिल जैन ( पप्पू पड़ा ) ,दीपक घनघोरिया, विक्रांत चौधरी, शिखर कोठिया,अध्यक्ष सागर


 व्यापर मंडल व्यापारी महासंघ , दिनेश वर्मा ,पूर्व पार्षद मकरोनिया ,लखन चतुर्वेदी,अमित जैन सिलिकॉन सिस्टम ,
 अर्पित मिश्रा छात्र नेता, पूर्व अध्यक्ष बड़ा बाजार छात्र संघ , विद्याभूषण तिवारी
,प्रियंक दुबे, राकेश विश्वकर्मा , अंशुल सोनी, रीतेश राजपूत, आशीष दुबे, राकेश दुबे, रामजी सिंह राजपूत छत्रिय समाज युवा अध्यक्ष ( नन्नी देवरी ), अखलेश घोसी, संदीप सोनी ,अनुराग जैन, अध्यक्ष जैन युवा पंचायत, अनिल जैन (अध्यक्ष गुरुकृपा सुभाष नगर ,अतुल जैन, सचिन जैन और मनोज पांडेय शामिल है। 
Share:

क्षेत्र की जनता ही कर रही हैं बदलाव की मांग : श्रीमति निधि जैन ▪️नया बाजार व्यापारी संघ ने किया स्वागत

क्षेत्र की जनता ही कर रही हैं बदलाव की मांग : श्रीमति निधि  जैन 

▪️नया बाजार व्यापारी संघ ने किया  स्वागत 

तीनबत्ती न्यूज : 09 नववेर,2023
सागर। शहर की जनता ही अब बदलाओं की मांग करने लगी है। यह बात विस प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी जब केशवगंज वार्ड में जनसंपर्क की शुरूआत की जिसके बाद विेकानंद वार्ड और गांधी चौक वार्ड में जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी का काफिला केशवगंज की गलियों से गुजरा तो क्षेत्र की जनता ने उनका फूल माला पहनाकर और फूलों की बरसात कर जोरदार स्वागत किया। साथ ही वहा की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया कि जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से इस क्षेत्र की तरफ उनका ध्यान ही नहीं गया है। बच्चे, महिला और पुरूष सरकार बदलने की बात करने लगे। केशवगंज वार्ड की जनता सड़क, नाली, साफ सफाई के लिए नगर निगम और वर्तमान विधायक से बोलती है तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।  जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों को आश्वाशन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनकी समस्याओं को तुरंत हल किया जाएगा।

कांग्रेस का जनसंपर्क गुरुवार को केशवगंज वार्ड स्थित नारायण होटल पार्षद आफिस से प्रारंभ होकर साधना प्रेस, पप्पू बेकरी, कोष्टि मोहल्ला, कांच मंदिर, मिट्टू तिराहा पाएगा से विवेकानंद वार्ड में पहुंचा। जहां रोहन निवास चुनाव कार्यालय से प्रारंभ किया। जो गांधी मंदिर मार्ग, गयादीन तिराहा, जोगन बाई मंदिर दीक्षित फर्श, रामपाऊ से होते हुए डा. मुरारी लाल सोनी तिराहा पहुंची। जहां से गांधी चौक वार्ड के पारस टाकीज, हनुमान जी मंदिर, पीपल वाली गली, श्याम भंडार गली, डा. विजय मुड़ोत गली, पार्षद विनोद सोनी मार्ग से कटारे जी मार्ग से होते हुए शीतला माता सत्यनारायण की घाटी पर समाप्त हुआ। 
कोष्ठी गली में नाली को ब्लॉक करके सीवर लाइन का पाईप डाला

कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान केशव गंज वॉर्ड में कोष्ठी गली में विकास के नाम पर नगर पालिक निगम ने नाली को ब्लॉक करके सीवर लाइन का पाईप डाल दिया। जिससे नाली का पानी सड़कों पर भरा रहता है। इस सब को देख कांग्रेस प्रत्याशी ने सरकार बनने के बाद सब सही करने की बात कही।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने  काटी भाजी

केशवगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान एक वृद्ध महिला से मिली, जो भाजी काट रही थी। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी ने तुरंत चाकू ले लिया और खुद भाजी काटने लगी। वृद्ध महिला ने उन्हें जीत का आर्शीवाद दिया। 0 प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी ने किया जनसंपर्क
कांग्रेस के गुरूवार को प्रचार के दौरान कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी ने भी जनसंपर्क में भाग लिया। जिन्हेंने क्षेत्र की जनता से मांग की कि इस बार कांग्रेस के बटन को दवाकर कांग्रेस की सरकार बनाए। उन्होंने महिलाओं से बात करते हुए क्षेत्र की समस्याएं सुनी और अपने बहुमूल्य मत को सही तरह से उपयोग करने की बात कही। 
ये हुए शामिल
कांग्रेस के जनसंपर्क के दौरान  गुरुवार को कांगेस के नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता रहे साथ। जिसमें  पूर्व विधायक सुनील जैन रेखा चौधरी जितेंद्र रोहण सिटू कटारे पार्षद निलोफा, चमन अंसारी, सिंटू कटारे,, भावना, रोहन, वर्षा जैन, रोशनी, वसीम खान, रजिया खान, रिचा सिंह, सागर साहू, तरुण कोरी, बंटी कोरी, देेवेश मिश्रा, रंजीत राना, शालू खान, सौरभ खटीक, वरुण, घनश्याम परिहार, झल्लू सोनी, कमल लड़िया, कीरन लता सोनी, रेखा महोबिया, संदीप खटीक, चंदन सुहाने, विशाल पटेल और अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।     

नया बाजार व्यापारी संघ ने किया सुनील जैन का स्वागत 

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी का गुरूवार को नया बाजार  में जोरदार स्वागत किया । स्वागत करने वालों में सिंधी समाज अध्यक्ष भीष्म राजपूत ,सुरेश पंजवानी, प्रदीप धामेचा, ओमपाल आर्य,सुनील सोनी, प्रताप आहूजा, विजय छत्तानी, दिलीप लहरवानी,अशोक नागवानी, दयाल दास छाबड़ा, रमेश जसवानी, विजय साहू, आशीष विद्यार्थी, प्रशांत समैया, एवं अन्य मोजूद रहे।

मौके पर सुनील जैन ने  जनसंपर्क के दौरान कहा कि यहाँ चारो और गन्दगी है पानी की निकासी नहीं है न ही सीमेंट रोड है और सबसे बड़ी बात यहाँ महिला बाथरूम नहीं है । और दुकानों का किराया 100 से 200 गुना बड़ा दिया आप लोग हम पर भरोसा रखे कांग्रेस को अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाएं
 जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा कि विकास के नाम पर सड़केें खोदी जा रही है। क्या सड़केें खोदने से विकास होता है। शहर की हर गली मुहल्ले की सड़केें विकास के नाम पर खोद दी गई है। अधिकांश सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर की बात है उन सड़कों पर कोई अनजान व्यक्ति यहां आ जाए तो पैदल चलने में भी उसे परेशानी होगी।
Share:

Archive