Sagar : जांच दल द्वारा मिष्ठान भंडारों पर खाद्य पदार्थो के जांच नमूने लिए

Sagar : जांच दल द्वारा मिष्ठान भंडारों पर खाद्य पदार्थो के जांच नमूने लिए


सागर, 03 नवबंर 2023
संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत एक संयुक्त जांच दल का गठन किया है जिसमें खाद्य सुरक्षा प्रशासन खाद एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम विभाग एवं नागरिक आपूर्ति, नापतोल विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है एवं दल का नेतृत्व तहसीलदार श्री हरीश लालवानी को सौंपा गया है। दल द्वारा आज मकरोनिया क्षेत्र में जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान नेहा स्वीट सेंटर में दूध हलवा के नाम से दूध पाउडर से बनी हुई मिठाई विक्रय की जा रही थी जिसका नमूना लिया गया एवं बीकानेर स्वीट्स से मथुरा पेडा जांच हेतु लिया गया है।

 बालाजी स्वीट्स और अनिल जाट सेंटर से घरेलू गैस के तीन सिलेंडर जप्त किए गए। जांच के दौरान दोनों ही प्रतिष्ठानों की गुमास्ता लाइसेंस भी नहीं पाए गए। नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। सभी मिष्ठान विक्रेताओं को मिठाइयों पर निर्माण तिथि एवं बेस्ट बिफोर तिथि अंकित करने के संबंध में निर्देश दिए गए। दल द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Share:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सागर जिले में चार सभाएं , 5 नवंबर को

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सागर जिले में चार सभाएं , 5 नवंबर को

 

सागर : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि भारत देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह 5 नबम्वर दिन रविवार को सागर जिले की चार विधानसभाओं में चार जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री सिरोठिया ने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कर्रापुर में बंडा विधानसभा के बंडा में बीना विधानसभा के मंडीबामोरा में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे।
Share:

खुरई के विकास के लिए अभी बहुत काम करना बाकी: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️ छह ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं लीं, जनसंपर्क किया

खुरई के विकास के लिए अभी बहुत काम करना बाकी: मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ छह ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं लीं, जनसंपर्क किया

खुरई। खुरई की जनता के लिए यह चुनाव सिर्फ हार-जीत का चुनाव नहीं है, बल्कि यह जीत का रिकार्ड बनाने का चुनाव है। हमें अपने खुरई विधानसभा क्षेत्र में अभी बहुत से बड़े विकास के काम करना है। तो जीत का रिकार्ड इतना बड़ा होना चाहिए कि दिल्ली और भोपाल तक संदेश जाए। यह बात भाजपा प्रत्याशी व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने छह ग्रामों में नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही है। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के निकट ग्राम खैरा से अपना जनसंपर्क शुरू किया। उन्होंने ग्राम गंभीरिया बुजुर्ग, सिंगपुर, नारधा, गोलनी और बेरखेड़ी ग्रामों में हजारों ग्रामीणजनों से भेंट की। उन्होंने सभी स्थानों पर हैंड माइक से नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और संबोधन के बाद अपने हमेशा के रुटीन की तरह सभी की समस्याएं और चर्चाएं सुनीं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के जनसंपर्क के दौरान उनसे मिलने पूरे के पूरे गांव के लोग उमड़ रहे हैं और सभी का समवेत स्वर है कि आपके लिए हम लोग वोट मांग रहे हैं आप तो बस विकास के कामों पर ध्यान दीजिए। उनके पहुंचने पर सभी ग्राम भगवा रंग और विचारों से सराबोर नजर आते हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चित हो चुके नारे 'अपने तो बस एकई भैया, भूपेंद्र भैया भूपेंद्र भैया' से सभी छहों ग्रामों का गगनभेदी उद्घोष मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के पहुंचते ही शुरू हो जाता है। अपने संबोधन में मंत्री श्री सिंह चुनाव प्रचार के बजाए भाजपा सरकार की योजनाओं और विकास की छोटी से छोटी जानकारी और उसका महत्व बताते हैं। उनका मानना है कि चुनाव तो औपचारिकता है, यह समय का सदुपयोग है जिसमें अधिक से अधिक लोगों से मिलने और उनकी बात सुनने का अवसर मिलता है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह एक सर्वमान्य तथ्य है कि प्रदेश में सर्वाधिक विकास खुरई का हुआ है। गरीब कल्याण की योजनाएं, किसानों और महिलाओं तक पहुंची हैं जिनके कारण आया परिवर्तन यहां के लोगों के चेहरों पर पढ़ा जा सकता है। पिछले सात सालों में बदल चुकी खुरई को सबने प्रत्यक्ष देखा और महसूस किया है। यहां के कुल एक लाख मकानों में से 55 हजार मकान पीएम आवास के तहत पक्के बन चुके हैं। शेष 45 हजार मकान भी पीएम आवास के तहत बनवाए जाना है। बीना नदी परियोजना और उल्दन बांध परियोजनाओं से होने वाली 94 हजार हेक्टेयर में सिंचाई को मूर्त रूप लेते अगले साल के इसी सीजन में हमें देखना है। इन्हीं बांधों का फिल्टर्ड पानी 800 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र के हर एक मकान में पहुंचते हम देखेंगे। बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स के निर्माण के साथ खुरई क्षेत्र में हजारों उद्योग इकाइयों का विस्तार होते अगले दो तीन सालों में हमें देखना है। खुरई में मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने के संकल्प को इन्हीं पांच सालों में जमीन पर उतारना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन सभी कार्यों से खुरई में जो समृद्धि आएगी वह खुरई विधानसभा क्षेत्र का हर नागरिक देख पा रहा है, लेकिन व्यक्तिगत स्वार्थों में लिप्त कुछ कांग्रेसियों को यह सब दिखाई नहीं देगा। यह सब देखने के लिए उन कांग्रेसियों को अपना दृष्टिकोण सकारात्मक करना होगा। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा देश की इकलौती पार्टी है जो देश को राष्ट्रवादी नजरिए से देखती है। भाजपा सरकार ने देश में पांच बड़े काम किए हैं जो कांग्रेस ने अपने 60 सालों के राज में नहीं किए थे। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण, कश्मीर से धारा 370 समाप्त करके आतंकवाद खत्म किया, देश से तीन तलाक की कुप्रथा खत्म करना, पाकिस्तान के भीतर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करके शहीदों का बदला लेना, वायुसेना के वीर अभिनंदन को 24 घंटे में पाकिस्तान से छुड़वाना। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 12 नवंबर के बाद दो दीपावली और हम सब मिलकर मनाएंगे। 17 को कमल के फूल के साथ समृध्दि घर लाएंगे। 22 जनवरी को प्रभुश्री राम की अयोध्या में भव्य मंदिर स्थापना के दिन भी हम दीपावली मनाएंगे। 

खैरा में जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, उपेंद्र सिंह राजपूत सिंगपुर, प्रमोद व्यास, रामनिवास माहेश्वरी, ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। यहां ओमप्रकाश माहेश्वरी, रामनिवास कक्का, मुकेश महाराज, जितेंद्र धनौरा, मोतीलाल लोधी, हुकुम सिंह राजपूत, हरि सिंह, हिम्मत सिंह, खूब सिंह, जसवंत सिंह, गोपाल सिंह, जगत सिंह, जगदीश लोधी, राम प्रवेश राजपूत, हीरालाल अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार, बद्रीप्रसाद चढ़ार, संतोष चढ़ार, ग्यारसी आदिवासी, गंगा आदिवासी आदि उपस्थित रहे। 

गंभीरिया बुजुर्ग में जनसंपर्क के दौरान रामनिवास महेश्वरी, प्रमोद व्यास, जमुना प्रसाद अहिरवार, राहुल चौधरी, महेश पटवा, रामसेवक राजपूत, ऋषि व्यास, हुकम सिंह राजपूत, महेश खेड़ा, भारत सिंह राजपूत, हीरालाल अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, समर सिंह राजपूत, मनोज कुशवाहा, गोपाल सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत, विजय सिंह राजपूत, संतोष सिंह राजपूत, तुलसीराम अहिरवार, महेंद्र लोधी, किशोरी कुशवाहा, घनश्याम लोधी, मुलायम सिंह राजपूत, शिवराज सिंह राजपूत, भाग भाई पटेल, ब्रजकिशोर दुबे, योगेंद्र कृष्णा, बालमुकुंद पाराशर, रामसेवक मिश्रा, रामेश्वर मिश्रा, मंगल आदिवासी, जनक रानी, फूल रानी, रूपरानी, जयहिंद रानी, सुधा रानी, राधा रानी, राम रानी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सिंगपुर में जनसंपर्क के दौरान सुनील गठौला, बालमुकुंद, केशव प्रसाद तिवारी, मनोज जैन, रमेश सिंह राजपूत, भगवान सिंह राजपूत, बहादुर सिंह राजपूत, भारत सिंह राजपूत, करणसिंह राजपूत, धानसिंह राजपूत, मलखान सिंह राजपूत, पूर्व जनपद सदस्य रामचंद्र अहिरवार, पूर्व जनपद सदस्य बालकिशन चढ़ार, सरपंच उत्तम अहिरवार, शिवहरि चढ़ार, अभय चढ़ार, विश्राम अहिरवार, गौरी अहिरवार, पूरन अहिरवार, दीनदयाल चढ़ार, रमेश विश्वकर्मा, भगवान दास अहिरवार, सीताराम ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, मनीराम सेन, डॉ. संतोष कुमार जैन आदि शामिल रहे।

नारधा में जनसंपर्क के दौरान इमरत सिंह रघुवंशी, रामस्वरूप पाठक, रमेश सिंह रघुवंशी, भारत सिंह रघुवंशी, रतन सिंह राजपूत, रघुराज सिंह, चुन्नीलाल रैकवार, डॉ. रामा कुशवाहा, नारायण सिंह यादव, भगवान दास यादव, राजेश अहिरवार, सौरभ सैनी, शिवराज सैनी, देवेंद्र सैनी, हल्कई अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, रामदास अहिरवार, नौनी आदिवासी, धरमू आदिवासी, रामचरण अहिरवार, भैयालाल अहिरवार आदि उपस्थित रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जनसंपर्क के दौरान मिला संतों का आशीर्वाद साथ चले महंत घनश्याम दासजी महराज

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जनसंपर्क के दौरान मिला संतों का आशीर्वाद साथ चले महंत  घनश्याम दासजी महराज


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने गुरुवार को गांधी चौक और नरयावली नाका वार्ड में सघन जन संपर्क किया। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,नरयावली नाका वार्ड पार्षद कंचन सोमेश जड़िया,वार्ड संयोजक रामेश्वर नेमा,विनीत भट्ट के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।
वही जनसंपर्क के दौरान विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने रामबाग मंदिर के महंत श्री घनश्याम दास जी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त किया, जिसके बाद पूज्य महाराज जी ने भी जन संपर्क में सानिध्य प्रदान किया।जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन को नरयावली नाका एवं गांधी चौक वार्ड में भरपूर प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला। जहां-जहां से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन साथियों सहित जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे, वहां से फूलों की वर्षा और सागर में फिर कमल खिलेगा की गूंज ही सुनाई दे रही थी और माताएं, बहने पलक पावड़े बिछाएं श्री शैलेन्द्र जैन का स्वागत-सत्कार कर रहीं थी, वहीं बुजुर्ग नौजवान गले लगाकर स्नेह प्रकट कर रहे थे। संपर्क में अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में स्वागत किया संपर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर विधायक शैलेंद्र जैन ने उनके पास पहुंचा उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की निर्देश दिए।

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उम्मीदवार बनाती है, जबकि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। भाजपा विचार के लिए काम करती है और भाजपा का विचार और लक्ष्य विकास है। हम आश्वासन देने वाले लोग नहीं बल्कि हम काम करने वाले लोग हैं, विकास करने वाले लोग है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व हमारी सरकारों ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास किया है। आज हम गरीब कल्याण के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपने दायित्व को पूरा करने का प्रयास कर रहें है साथ ही श्री जैन आग्रह करते हुए कहा कि यह चुनाव मैं नहीं आप सब लोग लड़ रहे हैं। आपका आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है इसके लिए मैं आप सबका ऋणी हूं। आप सभी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है यह केवल आपके विश्वाश के कारण ही संभव हुआ है यह विश्वास पर निरंतर बनाएं रहें ताकि सागर में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे।

विकास से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए रविशंकर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अंकुर दुबे

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं विधायक शैलेंद्र जैन  द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर सागर में रविशंकर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी रहे अंकुर दुबे और गोलू चौबे लगभग 300 साथियों के साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। जन सम्पर्क,बृज पुरोहित,हैदर अली,प्रदीप राजोरिया, माखन लाल सोनी,सविता साहू,रश्मि प्रशांत जैन,प्रसन्न जैन,रामेश्वर नेमा,धर्मेंद्र खटीक जगन्नाथ गुरैया,निकेश गुप्ता,सुमित तोमर,राजुल बिलथरिया,अवधेश बिलैया रामदास गोलंदाज, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्र रामकुमार साहू,विक्रम सोनी, याकृति जड़िया, अनिता हरप्रसाद अहिरवार,डा दशरथ मालवीय,दुष्यंत यादव,विशाल खटीक,,श्याम नेमा,अमित भट्ट,गगन साहू,अमित बैसाखिया,रोबिन यादव,गौरव नामदेव,रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,सुनील गोपाल,पंकज अग्रवाल,कुलदीप खटीक,मोनू जैन,अनूप बुधवानी,अजय चौहान,राजीव जैन,श्रीकांत जैन,प्रासुख जैन,द्वारका अग्रवाल,प्रद्युमन सोनी,कनछेदी रैकवार, सुरेस उपाध्याय,अशोक सोनी,प्रहलाद पटेल,अंशुल हर्षे,राजकुमार हरचंद, सीता राम ओझा, भरत घोसी,गोपी पंथी सहित बड़ी संख्या वार्ड वासी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Share:

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी का सघन जनसंपर्क : नरयावली व कर्रापुर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी का सघन जनसंपर्क : नरयावली व कर्रापुर में चुनाव कार्यालय का  उद्घाटन


सागर। नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने गुरुवार को जेरई,बसिया,लौटना, लौटनी, नरयावली, नगना ढोंगा,बम्होरी आदि विभिन्न ग्रामों में सघन जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा और विजय श्री दिलाने की अपील की। वहीं नरयावली विधान सभा से सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जानें पर ग्राम लौटना लौटनी मे सीताराम अहिरवार के साथ प्रहलाद अहिरवार, रूपसिंह,श्याम लाल,राकेश कुशवाहा, गोवर्धन अहिरवार,जाहर अहिरवार, भागीरथ अहिरवार,अनिल अहिरवार, हेमराज माते,दीपक अहिरवार, गोलू पटेल,पंचम पटेल आदि अनेकों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिनका कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।

वही नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पं.विजय पौराणिक,अनुराग तिवारी,राजू पांडे, शिवचरण दुबे,ननि.नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव,जितेंद्र सिंह रोहण,रामदयाल चौबे,लगन सिंह, शिवपाल यादव आदि वरिष्ठ जनों ने किया तथा कर्रापुर में गोपाल सिंह राजपूत,प्रेम नारायण उपाध्याय,शिवचरण सोनी,मुन्नालाल तिवारी,विशाल सिंह आदि वरिष्ठ जनों ने कर्रापुर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस परिवार के लोग मौजूद रहे।

Share:

जनता की समस्याएं दूर करना मेरी प्राथमिकता: निधि जैन▪️संतोष पांडे बने चुनाव संचालक

जनता की समस्याएं दूर करना मेरी प्राथमिकता: निधि जैन
▪️संतोष पांडे बने चुनाव संचालक


सागर । कहीं नालियां नहीं बनी, कहीं रोड पर पानी बह रहा है तो कहीं पाइप लाइन फटी हुई है। लोगों की इन समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। यह बात कांग्रेस की प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने तिली एवं बाघराज वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कही। सागर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान बाघराज वार्ड के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन का स्वागत किया।


 इस मौके पर बुजुर्ग महिलाओं से उन्होंने आशीर्वाद लिया। निधि ने बाघराज में छात्रों और महिलाओं के साथ भोजन ग्रहण किया। तिली वार्ड में राधा कृष्ण की मूर्ति बना रही महिला के साथ प्रत्याशी निधि जैन ने मूर्ति में रंग भरे। तिली वार्ड में वृद्ध महिला के यहां रोटियां सेंकी। बाघराज वार्ड के देसाई रेसीडेंसी आवासीय कॉलोनी में भी जनसंपर्क किया। 
बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया
 कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने दोपहर में सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर भोजन किया। इस मौके पर पवन पटेल, अमित चौरसिया, अभय पटेल, मीना पटेल, गीता कुशवाहा, वसीम खान व अन्य कांग्रेसी नेता के सोमनाथ पुरम कॉलोनी में सांई मौजूद थे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं संतोष पाण्डेय बने सागर विस क्षेत्र के चुनाव संचालक


जिला शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व उपमहापौर एवं वरिष्ठ नेता पं संतोष पाण्डेय को सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव संचालक चुना गया। बैठक में सागर विस क्षेत्र से प्रत्याशी निधी जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन सहित समस्त कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Share:

करप्शन, क्राईम और कमीशन के मॉडल है कमलनाथ : सीएम शिवराज सिंह चौहान▪️देवरी में सभा

करप्शन, क्राईम और कमीशन के मॉडल है कमलनाथ : सीएम शिवराज सिंह चौहान
▪️देवरी में सभा

तीनबत्ती न्यूज : 02 नवंबर,2023
सागर : चुनाव तो एक बहाना है, मुझे तो आपके दर्शन करने आना था। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूँ कि, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि  अपना परिवार कैसे सुखी रहे और इसीलिए जनता के कल्याण की अनेकों योजनाएं बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है और डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर बनेगी और विकास को गति मिलेगी। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को देवरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि  वो कह रहे हैं कि  कमलनाथ मॉडल आयेगा। ये कमलनाथ मॉडल क्या है..? दरअसल करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है कमलनाथ मॉडल। ये मॉडल अब नहीं चलने वाला कमलनाथ जी, ये ओल्ड मॉडल है। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि  जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे। कहते थे मामा खजाना खाली कर गया। लेकिन भाइयो-बहनो जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं। जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है।  

उन्होंने  कहा कि भाइयों बहनों में सरकार नहीं परिवार बनाता हूं।लाडली लक्ष्मी योजना जो धन राशि अभी दी जा रही उसको धीरे धीरे बड़ा कर 3000 तक पहुंचना है ।प्रधान मंत्री आवास योजना में जो गरीब अभी तक शामिल नही हो पाया उसको जोड़ना है सबको पक्के मकान देना है कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा।हर घर नल कनेक्शन हो रहा अब किसी को घर से बाहर पानी लेने नही जाना पड़ेगा ।
बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक और पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी ।

बहन ने खिलाया भैया शिवराज को सीताफल

सागर जिले के देवरी में आयोजित चुनावी सभा में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने देवरी पहुचे तो सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाडले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची।  भैया शिवराज ने भी लाड़ली बहन का मान रखते हुए उसे सभा मंच पर बुलाया और उनके हाथों से सीताफल खाया। इस दौरान सभा में उपस्थित हजारों के संख्या में लोग, भाई-बहन के इस भावुक, प्रेम और अपनेपन के प्रसंग के साक्षी बने।
सभा को बीजेपी प्रत्याशी बृज बिहारी पटेरिया, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अनेक लोगो ने संबोधित किया।




Share:

कांग्रेस शून्य की सरकार , भाजपा पुण्य की सरकार : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियामैं बड़े महादेव मंदिर के सामने वचन देता हूं कि आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा : गोविंद राजपूत

कांग्रेस शून्य की सरकार , भाजपा पुण्य की सरकार : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

मैं बड़े महादेव मंदिर के सामने वचन देता हूं कि आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा : गोविंद राजपूत 

तीनबत्ती न्यूज : 2 नबंवर 2023
सागर। यहां भारत सरकार का कोई मंत्री नहीं, बल्कि आपके परिवार का सदस्य आया है। आप जो इतनी बड़ी संख्या में यहां मौजूद हैं, यह कांग्रेसियों के लिए भले ही चुनावी जनता होगी, लेकिन मेरे लिए मेरा परिवार है। वैसे भी सुरखी और जैसीनगर से मेरा हृदय का रिश्ता है। पारिवारिक और भावनात्मक संबंध हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सिंधिया परिवार जिससे भावनात्मक संबंध जोड़ लेता है, उससे खून की आखिरी बूंद तक संबंध को निभाता है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत भी ऐसे ही हैं, भावनात्मक संबंध के साथ आपसे जुड़े हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ही प्रत्याशी नहीं है, बल्कि जन-जन के प्रत्याशी हैं l यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जैसीनगर की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेरी आजी अम्मा जी विजया राजे सिंधिया सागर जिले की बेटी है। इस माटी से मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया का भी गहरा नाता रहा है। जब तक मेरे पूज्य पिताजी रहे। तब तक वे जनता के साथ विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। आप भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को आगे देखना चाहते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को भारी मतों से विजयी बनाएं। आपको कोई भी परेशानी हो तो गोविंद सिंह राजपूत आपकी सेवा के लिए तत्पर मौजूद रहेंगे। उनके साथ आपकी हर संकट की घड़ी में सिंधिया परिवार का मुखिया आपके साथ खड़ा है। गोविंद सिंह राजपूत आपका है और जिंदगी भर आपका ही रहेगा। यह वे गोविंद हैं, जिन्हें में बरसों से जानता हूं। मेरे पूज्य पिता के साथ भी ये कंधे से कंधा मिलाकर चला करते थे। ये तब नौजवान थे और आज भी नौजवान ही है। यह वे गोविंद हैं, जो मिट जाएंगे, लेकिन आपके सम्मान से खड़े रहेंगे। इन्होंने ही किसी शिल्पकार की तरह आपकी सुरखी विधानसभा को परिवर्तित कर दिया है। 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सोच राजनीति नहीं, जनसेवा करना है। राजनीति केवल माध्यम होना चाहिए। जबकि कांग्रेसी सत्ता और कुर्सी की लालच में दूसरे से ही लड़ रहे हैं। एक मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैंने दूसरे के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है, जनता अगर गालियां देना चाहे तो उनको दे सकती है। कांग्रेस के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि टिकट के बंटवारे को लेकर लेनदेन किया जाता है तो दूसरा कहता है कि उनके कुर्ते फाड़ देना तो आप ही समझ सकते हैं कि अगर यह सरकार में आए तो मध्यप्रदेश की जनता की क्या स्थिति कर देंगे। 
यह चुनाव भविष्य का चुनाव है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है। किसी समय मध्यप्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था, लेकिन पूर्ण रूप से विकसित होकर अब मध्यप्रदेश राष्ट्रीय पटल पर स्थापित हो गया है। डबल इंजन की सरकार ने विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के पहले आपने स्टेट हाई हाईवे के गड्ढे तो देख ही होंगे। मध्यप्रदेश में घंटे बिजली गुल रहा करती थी, लेकिन आज हालात कुछ और है। पूरे मध्य प्रदेश में पक्की सड़क बना दी गई है। बिजली के लिए किसानों समेत अन्य लोगों को भी परेशान नहीं होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल छल कपट किया है। वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। वहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ट्रांसफर उद्योग चला रहे थे। यह वहीं कांग्रेसी लोग हैं, जिनको कुर्सी देखकर आंखों में चमक आ जाती है। यह कुर्सी के चक्कर में जैसीनगर में कल भी आए थे। 
कमलनाथ 80 के मॉडल हैं : गोविंद सिंह 
सुरखी से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कमलनाथ कल यहां आए थे, कह रहे थे कि हम 18 के नहीं 23 के मॉडल हैं तो कमलनाथ जी आप 23 के नहीं 80 के मॉडल है। आपको सिर्फ कुर्सी दिख रही है। सुरखी विधानसभा का विकास नहीं दिख रहा। आप जहां आए थे वहां के विकास के बारे में ही पूछ लेते। आप तो यहां बड़े महादेव के मंदिर को ही भूल गए, आपका हैलीकॉप्टर जिस स्टेडियम में उतरा था, वह मैंने और भाजपा सरकार ने ही बनवाया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मैंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं। आप सिंचाई, शिक्षा, चिकित्सा, मार्केट, बस स्टैंड, मंगल भवन आदि की जानकारी ले लेते तो आपको असलियत का पता चल जाता। सभी स्थानों पर काम हुआ है और आगे भी होगा। गोविंद सिंह राजपूत जैसीनगर की जनता से कहा कि आपके और मेरे पूरे परिवार के संबंध वर्षों पुराने हैं। मैं 24 घंटे आपकी सेवा के लिए खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे हैं। अब आप ही तय करें कि आपको धर्म का साथ देना है कि अर्धम का। उन्होंने सभा में भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैं बड़े महादेव मंदिर के सामने वचन देता हूं कि आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। 

ये रहे मोजूद

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, रामकुमार पप्पू तिवारी, सुखदेव मिश्रा, रामकुमार यादव, रामगोपाल सिंह लोधी, हरराम सिंह, धीरज सिंह, दिग्विजय सिंह यादव, नरेंद्र डब्बू आठिया, नरेंद्र अहिरवार, मुन्ना पांडे, विष्णु टियार, बाबूलाल कुर्मी, दिलीप पटेल समेत भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।  

Share:

Archive