कांग्रेस सनातन विरोधी, नारी शक्ति संस्कृति की रक्षा हेतु आगे आएः मंत्री भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस सनातन विरोधी, नारी शक्ति संस्कृति की रक्षा हेतु आगे आएः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
खुरई। कांग्रेस गठबंधन के नेता भारत से सनातन और हमारी संस्कृति को नष्ट करने की घोषणाएं कर चुके हैं। हमारी नारीशक्ति को घर-घर जाकर संकल्प के साथ हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अभियान पर निकलना है। इसके साथ ही हमारी बहनें घरों में जाकर महिलाओं के पास बैठक करें और उन्हें भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कामों को बताएं।

भाजपा महिला मोर्चा खुरई विधानसभा क्षेत्र द्वारा यहां के आवास प्रांगण में आयोजित महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज हमारे सामने चुनाव का सवाल नहीं है, हमारी सांस्कृतिक विरासत और सनातन को बचाने का प्रश्न हमारे सामने है। कांग्रेस गठबंधन के नेताओं तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन हमारे सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बता कर नष्ट करने की घोषणा करता है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेटा प्रियंक खड़गे हमारे सनातन धर्म को बीमारी बता रहा है।  ए राजा नाम का नेता हमारे सनातन की तुलना कुष्ठ और एचआईवी से करता है। कांग्रेस का नेता उदित राज, शरद पवार की पार्टी का जितेंद्र चव्हाण, बिहार का शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सनातन के अस्तित्व को चुनौती दे रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारी बहनों को आगे आकर कांग्रेस की सनातन विरोधी साजिश का जवाब देने निकलना है।

     उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कन्या पूजन संस्कार को नौटंकी बताते हैं और महिलाओं के लिए अभद्र शब्दों का उपयोग करते हैं। जबकि हमारे सनातन  संस्कारों में कन्याओं को देवी का दर्जा दिया गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सनातन विरोधी साजिश कामयाब हुई तो देश की महिलाओं को बिंदी, चूड़ी, भजन, रामायण और गीता पाठ, गणेश व दुर्गा महोत्सव मनाने जैसे संस्कारों, रीति-रिवाजों के लिए भी वंचित होना पड़ सकता है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और गरीब कल्याण भाजपा सरकार की उच्चतम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारी 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है इसलिए जिम्मेदारी भी बड़ी है। उन्होंने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में ही 60 हजार लाडली बहिनें हैं, 11556 लाडली लक्ष्मी हैं, 45 मेधावी बेटियों को स्कूटी मिली हैं, 1175 बेटियों को लैपटॉप दिए गए हैं, 21 हजार बेटियां बालिका छात्रावासों की सुविधा में रह कर पढ़ रही हैं, 450 रु में गैस सिलिंडर मिलने लगा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संसद में कानून बना कर लोकसभा, विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कर दिया। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भाजपा महिला सम्मेलन में पधारीं हजारों महिला कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि घरों में समृद्धि और लक्ष्मी सदैव कमल पर बैठकर आती हैं। इस बार हमें दो दीपावली मनाना है। 12 नवंबर को दीपावली मनाएंगे और 3 दिसंबर को फिर भाजपा सरकार बनेगी जो हमारी दूसरी दीपावली होगी।

सम्मेलन को महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार ने संबोधित किया। श्रीमती रश्मि सोनी ने कहा कि आज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कारण खुरई अपराध मुक्त है और हमारी बेटियां पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती हैं। हम सभी महिलाओं को भाजपा और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की ऐतिहासिक जीत में अपना योगदान बढ़-चढ कर सुनिश्चित करना है। श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार ने कहा कि मैंने बचपन में डिब्बी की रोशनी में पढ़ाई पूरी की। आज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मेरी शिक्षा का सम्मान करके मुझे निर्विरोध अध्यक्ष बनाया जिसके लिए मैं और हमारा समाज आभारी है। उन्होंने कहा कि मेरी नगरपालिका परिषद में पुरुषों से ज्यादा महिला पार्षद हैं यह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के महिला सशक्तिकरण के प्रति संकल्प का उदाहरण है।
ये नारी शक्ति रहीं उपस्थित

भाजपा महिला सम्मेलन में खुरई नगर मंडल अध्यक्ष रश्मि सोनी, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उषा ठाकुर, बांदरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, मालथौन मंडल अध्यक्ष आशा जैन, जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष माधवी कुर्मी, विधानसभा सह प्रभारी अर्चना जैन, बांदरी नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा विश्वनाथ लोधी, खुरई नगर पंचायत अध्यक्ष नन्ही बाई अहिरवार, बरोदिया नगर पंचायत अध्यक्ष मीना कुशवाहा, बरोदिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष संगीता दुबे, मालथौन नगर पंचायत उपाध्यक्ष मालती अहिरवार, खुरई नगर प्रभारी ज्योति शर्मा, खुरई ग्रामीण प्रभारी प्रवेश रानी पटेरिया, बांदरी प्रभारी देवकी कुशवाहा, मालथौन प्रभारी रानी लोधी, मालथौन महिला मोर्चा सीमा राय आदि उपस्थित रहीं।

Share:

SAGAR: नामांकन के चौथे दिन 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र भरे

SAGAR:  नामांकन के चौथे दिन 12  अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र भरे


सागर 26 अक्टूबर 2023 : 
विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में आज चौथे दिन बारह अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। जिले में अब तक 27 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए जा चुके हैं। आज जिले में कांग्रेस बीजेपी, और , बसपा आप पार्टी  सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। इनमे विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया, निर्मला सप्रे, नीरज शर्मा, रक्षा राजपूत, सुधीर यादव, रंजोर सिंह बुंदेला प्रमुख है। उम्मीदवार  जुलूस की शक्ल में नामांकन भरने पहुंचे। 

   देवरी : बृज बिहारी पटेरिया, BJP 

इन्होंने भरे नामांकन

     सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री उमेश यादव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बृजबिहारी पटेरिया एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री मुकेश रजक ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया, जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी श्री हर्ष यादव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री गगन बिसेन के समक्ष दूसरी बार अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। 

      सुरखी : नीरज शर्मा,कांग्रेस

सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री नीरज शर्मा और निर्दलीय अभ्यर्थी श्री जाकिर अली ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किये।
       इसी प्रकार बीना विधानसभा निवार्चन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती निर्मला सप्रे ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष जमा किया।  

      बीना  : निर्मला सप्रे ,कांग्रेस

खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की सुश्री रक्षा सिंह ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री रवीश श्रीवास्तव के समक्ष जमा किया। नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रदीप लारिया ने रिटर्निंग अधिकारी श्री विजय डहेरिया के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। रहली में आज कोई भी नाम निर्देशन-पत्र जमा नहीं हुआ। बंडा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री रंजोर सिंह बुंदेला, आम आदमी पार्टी के श्री सुधीर यादव, निर्दलीय प्रत्याशी श्री भगवान दास यादव द्वारा रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप सिंह परिहार के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया।
Share:

कांग्रेस और कमलनाथ चुनावी हिन्दु : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल▪️कांग्रेस की नरयावली में विकास की जगह विनाश की नीति :प्रदीप लारिया▪️प्रदीप लारिया के मंत्री बनने के लगे नारे

कांग्रेस और कमलनाथ चुनावी हिन्दु :  केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल

▪️कांग्रेस की नरयावली में विकास की जगह विनाश की नीति :प्रदीप लारिया

▪️प्रदीप लारिया के मंत्री बनने के लगे नारे

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर  :  नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसोरिया में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने भाजपा प्रत्यासी प्रदीप लारिया के पक्ष में गुरूवार को एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया . सभा में केंद्रीय मंत्री ने विधायक प्रदीप लारिया को विधायक से आगे पद यानि मंत्री बनाए जाने की बात कही। सभा में प्रदीप लारिया के मंत्री बनने के नारे भी लगे। 
________

देखे : कमलनाथ चुनावी हिंदू:प्रहलाद पटेल▪️MLA प्रदीप लारिया के समर्थन में सभा



_______________


अपने संबोधन में श्री पटैल ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ चुनावी हिन्दू है। ये हमारी भारतीय परम्पराओं और विरासत का उपहास उड़ा रहे है। नर्मदा परिक्रमा करने वाले दिगविजय सिंह नारी का सम्मान करना नही जानते है कन्या पूजन को लेकर दिगविजय सिंह ने जिस तरह के भाव व्यक्त किये है वह निंदनीय है और कांग्रेस के पूरे चरित्र को उजागर कर रहे है, सनातन धर्म को खत्म करने साहस दिखा रहे है ये चुनावी हिन्दू हमारी सनातन संस्कृति को खत्म करने पर तुले है।

बीजेपी गरीब कल्याण  और महिला सशक्तिकरण की पक्षधर

श्री पटेल ने कहा कि बीजेपी हमेशा 
गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पक्षधर रही है। अनेक योजनायें बनाकर उन पर काम कर रही है। जबकि  कांग्रेस हमेशा गरीब कल्याण के खिलाफ रही है। देश में पीएम आवास और 11 करोड़ से अधिक शौचालय बने। जो इसका प्रमाण है कि पार्टी गरीबों के साथ है। हम चुनावी घोषणाए नही करते है। विकास में भरोसा रखते है। आने वाले समय में पीएम आवास बने और शौचालय अधिक बने इसके लिए नीति बनाई है। भाजपा झूठे वादे नही करती है। यह काम कांग्रेस करती है। 

प्रदीप लारिया को मिलेगा आगे मौका:मंत्री बनने का दिया संकेत

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदीप लारिया ने कभी टकराव की राजनीति नही की। हमेशा विनम्रता से जनता की सेवा और विकास किया है। उन्होंने कहा कि तीन दफा चुनाव जीत चुके है। अब प्रदीप लारिया जी को चौथी दफा जिताए। उनको विधायक से आगे का दर्जा भी मिलेगा। 

कोई आरोप नही , जोड़ने की राजनीति की प्रदीप लारिया

नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि यह चुनाव नरयावली के विकास और विनाश की लड़ाई है। हमने 15 साल में क्षेत्र में सड़क, पेयजल स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने पूरी ताकत लगाई। इसका फल भी मिला। आज लोगो को इनका लाभ मिल रहा है। क्षेत्र में सड़को का जाल बिछा है। 600 करोड़ रुपए की नल जल योजनाएं चल रही है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को कभी इसका दर्द नही हुआ कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं नही है। आज कांग्रेस नरयावली को विकास की जगह विनाश की ओर ले जाने वाली नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी एक दफा ही जीते और अभी तक सिर्फ लोगो को तोड़ने का काम कर रहे है। और मेने गांव-गांव तक विकास के जरिए लोगों को जोड़ने का काम किया है। मेरे ऊपर कभी परिवार बाद के आरोप नही लगे। पूरा राजनेतिक जीवन निस्कलंक रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई चूक या गलती हुई हो तो मंच से सभी से क्षमा चाहता हूं।

ये रहे मोजूद 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक भानू राणा, प्रदेष मंत्री श्रीमति लता वानखेड़े, जिला उपाध्यक्ष चेनसिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम सिंह और जाहर सिंह सहित नरयावली विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, और बड़ी संख्या में महिला शक्ति और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: चुनाव प्रशिक्षण मे गैरहाजिर पांच शासकीय सेवक निलंबित

SAGAR: चुनाव प्रशिक्षण मे गैरहाजिर  पांच शासकीय सेवक निलंबित

सागर 26 अक्टूबर 2023 : विधानसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पांच शासकीय सेवको को निलंबित किया है।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के समस्त शासकीय सेवकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले में अब तक दो प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिसमें पहला प्रशिक्षण सभी के लिए आयोजित किया गया था। जो पहले प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे, उनको विशेष अवसर देते हुए  8 अक्टूबर को पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को विशेष प्रशिक्षण में पांच शासकीय सेवक अनुपस्थित पाए गए, जिनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


ये हुए निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि प्रशिक्षण में सूचना के उपरांत अनधिकृत रूप से अनुपस्थित श्री दिलीप सिंह नरवरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा विकासखंड राहतगढ़, श्री संजय रावत प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला अदा विकासखंड सागर, श्री अनिरुद्ध सिंह संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 शासकीय प्राथमिक शाला परसोरा विकासखंड बीना, श्री वीरेंद्र कुमार वर्मा लेखा अधिकारी मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन सागर एवं श्री अजय कुमार केशरवानी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राहतगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


      उन्होंने बताया कि सभी निलंबित शासकीय सेवकों को निलंबन अवधि में अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में सभी का मुख्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय सागर रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी समय में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में जो भी शासकीय सेवक अनुपस्थित रहेगा उनपर भी तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन शासकीय सेवकों का नाम प्रशिक्षण में आता है वे आवश्यक रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर अपनी अनुपस्थिति का कारण लिखित में प्रस्तुत करेंगे।

Share:

VIDEO : MP: गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी

VIDEO : MP: गधे पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा प्रत्याशी


तीनबत्ती न्यूज : 26 अक्तूबर ,2023
बुरहानपुर : मध्य प्रदेशमें विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के वोटर्स को आकर्षित करने अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं।  प्रत्याशी नासकन पत्र भरने के दौरान अनोखे  कारनामे दिखा रहे है। 
प्रदेश के बुरहानपुर में तो एक निर्दलीय  प्रत्याशी प्रियांक सिंह ठाकुर गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उसका वीडियो सोशलमेडिया पर जमकर वायरल हो रहा हा। चारो तरफ  इसकी खूब चर्चा हो रही है।
________________

देखे : गधे पर बैठकर पहुंचे फार्म भरने


______________



बुरहानपुर में आज गुरुवार को नामांकन जमा करने के लिए दो प्रत्याशी अनोखे अंदाज में पहुंचे। निर्दलीय प्रत्याशी प्रियांक सिंह ठाकुर गधे पर तो कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया बैलगाड़ी पर सवार होकर रिटर्निंग ऑफिस पहुंचे।

 बैलगाड़ी पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी


प्रियांक सिंह ठाकुर का कहना है कि हमें नेता 5 साल गधा समझते हैं, इसलिए इस तरह नामांकन जमा करने पहुंचे। हालांकि पिछले चुनावों में इस तरह के मामले सामने आए थे। जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

BJP प्रत्याशी ब विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर FIR: आचार संहिता का उल्लघंन▪️कार्यालय के शुभारंभ में कन्या पूजन में बांटे रुपए

BJP प्रत्याशी ब विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर FIR: आचार संहिता का उल्लघंन
▪️कार्यालय के शुभारंभ में कन्या पूजन में बांटे रुपए


तीनबत्ती न्यूज : 26 अक्टूबर,2023
अशोक नगर : अशोकनगर  मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव को लेकर बवाल मचा हुआ है। चुनाव आयोग ने जांच उपरांत भाजपा प्रत्याशीऔर  विधायक जजपाल सिंह जज्जी तथा उनके दो सहयोगियों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
________________

देखे : विधायक जसपाल सिंह का वीडियो


____________________

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल वनवरिया ने बताया की सीविजिल ऐप पर कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कन्या पूजन तथा महिलाओं को रुपए देने का एक वीडियो जारी किया गया था । जिसमें जो आचार संहिता का उलझन है तथा धारा 188 के अंतर्गतअशोकनगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
Share:

मलैया भवन : जहा हमेशा बीजेपी का कार्यालय बनता था आज कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का कार्यालय खुला▪️निधि जैन चुनाव जीतेंगी -डॉ सुरेश आचार्य

मलैया भवन : जहा हमेशा बीजेपी का कार्यालय बनता था आज कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का कार्यालय खुला

▪️निधि जैन चुनाव जीतेंगी -डॉ सुरेश आचार्य

तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर,2023
 सागर :  बुंदेलखंड अंचल के सम्भागीय मुख्यालय सागर का कटरा बाजार स्थित मलैया बिल्डिंग में हमेशा बीजेपी की गतिविधियों का केंद्र रहा है। पार्टी कार्यालय से लेकर चुनाव कार्यालय यही खुला करते थे। बदलती राजनेतिक तस्वीर में आज मलैया निवास में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन का चुनाव कार्यालय खुला। इसकी वजह है कि निधि प्रतिष्ठित मलैया परिवार की बेटी भी है। सागर से उनका  नाता बहु और बेटी दोनों का है। 


चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

कांग्रेस  प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ वरिष्ठ नेताओं की उपस्तिथि मै कटरा स्थित मलैया बिल्डिंग मैं किया गया।
जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,सागर विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डा सुरेश आचार्य, पूर्व निगम अध्यक्ष पं. संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई,पं पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,पं अरुण गोटू मिश्रा,
चक्रेश सिंघई, विमल जैन ने फीता काटकर मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया।

इस अवसर पर डा सुरेश आचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने निधी सुनील जैन को टिकिट देकर महिलाओ का सम्मान बढ़ाया है। चुनाव निधी जैन जीतेगी, उन्हें मेरा पूरा आशीर्वाद है।  संचालन प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने एवं आभार सेवादल के महामंत्री विजय साहू ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर अंकलेश्वर दुबे, बाबूसिंह बब्बू यादव , रश्मि रितु जैन,ऋचा सिंह, ताहिर खान, चमन अंसारी,महेश जाटव,सिंटू कटारे, रफीक गनी, राज लक्ष्मी राणा, सहित सेकड़ो की संख्या मै कांग्रेस जन उपस्थित थे.

कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन को जिताकर प्रदेश मै कांग्रेस कि सरकार बनाए : राजकुमार पचौरी 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी की मंडलम सेक्टर  बी एल ए स्तर की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन मै आयोजित की गई। अध्यक्षता शहर जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की अपने संबोधन में पचोरी ने कहा की सागर मै 30 साल से भाजपा का विधायक है आज समय है हम एक जुट होकर कांग्रेस की  प्रत्याशी श्रीमती श्रीमती निधी सुनील जैन को विजयी बनाए एवं प्रदेश मै कमलनाथ जी के नेतृत्व मै सरकार बनाने मै अपना योगदान दें।

इस अवसर पर प्रत्याशी निधी सुनील जैन ने कहा कि कांग्रेस का हरेक कार्यकर्त्ता निधी जैन मानकर काम करें।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा संदीप सबलोक ने कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण प्रदान किया।पूर्व विधायक सुनील जैन,अशोकनगर प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने बैठक को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का  आव्हान किया।


 संचालन कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कार्यकर्ताओं से  ईमानदारी से काम करने का आवहन किया।आभार  ब्लॉक अध्यक्ष योगराज कोरी ने किया।

तिलकगंज वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी ने व्यापक जनसंपर्क किया

 कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन द्वारा आज सागर विधानसभा क्षेत्र की तिलकगंज वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन को लोगों का प्यार और आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है। क्षेत्र की महिलाए उन्हें जिताने के लिए प्रार्थना कर रही हैं मिलनसार स्वभाव की श्रीमती निधि जैन लोगों के साथ  लगातार मिल रही हैं और अपने लिए समर्थन मांग रही हैं।

 जनसंपर्क कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता से पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे  अखिलेश केसरवानी मनी अरुण मिश्रा गोटू जी युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, चक्रेश सिंघई,चुन्नीलाल पटेल,शरद पुरोहित, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली,राजलक्ष्मी राणा मीणा पवन पटेल रजिया खान,कोषाध्यक्ष प्रशांत समेया, आशीष जैन, जैद खान,मोनू जैन, ऋषि सिंघई, संदीप बहेरिया,रश्मि रितु जैन, सहित सेकड़ो कि संख्या मै लोग उपस्थित थे।

Share:

SAGAR: पूर्व मंत्री हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी और विधायक महेश राय सहित 15 ने भरे नामांकन पत्र

SAGAR: पूर्व मंत्री हर्ष यादव,सुरेंद्र चौधरी और विधायक महेश राय सहित 15  ने भरे नामांकन पत्र 

तीनबत्ती न्यूज : 26एलटी अक्टूबर 
सागर :
 विधानसभा निर्वाचन के तहत श्री गोपाल भार्गव सहित जिले में दस अभ्यार्थियों ने तीसरे दिन नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। जिसके तहत तीसरे दिन जिले में दस नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। इस प्रकार जिले में अब तक 15 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए जा चुके हैं।
रहली विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गोपाल भार्गव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री गोविन्द दुबे के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। श्री गोपाल भार्गव ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थी सहित चार व्यक्तियों की उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। रहली विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीमती सावित्री विनोद, श्रीमती रजनी गुप्ता सुरेंद्र, श्रीमती ज्योति रानी राजेंद्र, श्रीमती सरोज रानी गोरेलाल, श्रीमति रजनी राजकुमार ने भी अपने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए ।



देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री हर्ष यादव ने रिटर्निंग अधिकारी श्री गगन बिसेन के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। 

इसी प्रकार बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री महेश राय ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष जमा किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया और अन्य नेता साथ रहे। 
खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के श्री मनोज रजक ने अपना नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री रवीश श्रीवास्तव के समक्ष जमा किया। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी श्री सुरेंद्र चौधरी ने रिटर्निंग अधिकारी श्री विजय डहेरिया के समक्ष नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। सागर, सुरखी एवं बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज किसी भी अभ्यार्थी नें नाम निर्देशन-पत्र जमा नहीं किया।



शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया नामांकन दाखिल।
 
नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बुधवार को निर्वाचन कार्यालय अपना नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे इस दौरान श्री चौधरी साथ जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार,जनपद सदस्य मनोहर पारासर,डॉ.हेमंत लारिया थे।
नामांकन फार्म जमा करने के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय सिविल लाइन स्थित चंद्रा पार्क के समीप एकत्रित हुये जहां सर्व प्रथम कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने शहीद कालीचरण तिवारी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तत्पश्चात वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने तिलक रोरी लगाकर  नामांकन फार्म जमा करने के लिये रवाना किया ।

नामंकन जमा करते ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी ने नामांकन पत्र जमा करने के बाद शंकरगढ़,रजाखेड़ी बजरिया, मकरोनिया के मुख्य बाजार में सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा। नामांकन फार्म जमा कराने वालों में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, वरिष्ठ कांग्रेस कैलाश सिंघई,मुन्ना चौबे, अरुण गोटू मिश्रा,जितेंद्र चावला,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह,सुरेन्द्र सिंह, देवेंन्द्र कुर्मी,फिरदोष कुरैशी,रामजी दुबे, दीपक दुबे,अमित दुबे,रिक्की शर्मा, आर.आर पारासर,श्रीराम शर्मा अनुराग तिवारी, रामदयाल चौबे, जगदीश दुबे, अरविंद मिश्रा,सतेन्द्र दुबे,बब्बू यादव, जितेंद रोहण, उमाहिया, अक्षय दुबे, नीलेश दुबे,गुड्डू तिवारी, शिवपाल यादव,राम कुमार अग्रवाल,कलु पटैल, हर्षित तिवारी, जयदीप तिवारी, हेमन्त शुक्ला,नीलेश मिश्रा,पीयूष तिवारी, अंकित तिवारी, अशोक कुशवाहा, पुष्पेंद्र सिंह, अवदेश सिंह, गोविन्द सिंह, देवेन्द्र पटैल,गौरव दुबे,विकास तिवारी, मनोज पाण्डेय, अभिनव मिश्रा,राकेश राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम की मौजूदगी रहीं।

Share:

Archive