Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामाजिक क्रांति है लाड़ली बहना योजना : सीएम शिवराज सिंह▪️मुख्यमंत्री रक्षा बंधन पर बहनों से करेंगे संवाद▪️रीवा में हुआ लाड़ली बहनों का राज्य स्तरीय सम्मेलन

सामाजिक क्रांति है लाड़ली बहना योजना : सीएम शिवराज सिंह

▪️मुख्यमंत्री रक्षा बंधन पर बहनों से करेंगे संवाद

▪️रीवा में हुआ लाड़ली बहनों का राज्य स्तरीय सम्मेलन

तीनबत्ती न्यूज : 10  अगस्त ,2023

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है। योजना में प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहा एक हजार रुपए केवल पैसा नहीं, बहन-बेटियों का सम्मान है। बहन-बेटियों का आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान बढ़े, परिवार में उनका महत्व और समाज में उनका मान हो, इस उद्देश्य से ही यह योजना शुरू की गई है। योजना में बहनों को प्रतिमाह दी जा रही एक हजार रुपए की राशि को क्रमश: बढ़ाकर प्रतिमाह 3 हजार रुपए किया जाएगा। बहनों की आँखों में आँसू नहीं खुशियां होंगी, यह उनका अधिकार है। हम बहनों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह देंगे। रक्षा बंधन के पर्व पर 27 अगस्त को पूरे प्रदेश की बहनों से संवाद के लिए विशेष कार्यक्रम होगा तथा बहनों को उपहार प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा में राज्य स्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों से बहनें वर्चुअली जुड़ीं।


मुख्यमंत्री श्री चौहान को लाड़ली बहना सेना सदस्यों ने भेंट की विशाल राखी



मख्यमंत्री श्री चौहान ने राज्य स्तरीय सम्मेलन में पधारी लाड़ली बहनों का "बढ़े चलो लाड़ली बहना" गीत के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित गीत के साथ कन्या-पूजन कर, लाड़ली बहनों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना सेना की सदस्यों ने अपने हाथों से बनाई विशाल राखी भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त के 1,209 करोड़ रूपए अंतरित किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक लाख 81 हजार जनजातीय बहनों के खातों में पोषण आहार के लिए आहार अनुदान योजना के 18 करोड़ 16 लाख रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित किए। लाड़ली बहना योजना में पिछले 2 महीनों में बहनों के खाते में 2 हजार 419 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की गई है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को अब तक 1,391 करोड़ रुपए से अधिक का आहार अनुदान दिया गया है।

161 करोड़ 35 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 161 करोड़ 35 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहट विकासखंड रीवा में नवीन 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं 2 एफ, 2 जी एवं 2 एच टाइप आवास गृहों के निर्माण कार्य, माधो सदाशिवराव डिग्री कॉलेज रीवा में 6 व्याख्यान कक्ष का निर्माण, श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में बालक-बालिक पीजी सीटस् वृद्धि, कोल भवन का निर्माण, जिला पंचायत अतिरिक्त भवन निर्माण, रीवा सिरमोर मेन रोड से गर्गन टोला मार्ग का निर्माण, सिरमोर मेन रोड से मलेहान टोला बाया तिबरियान टोला से सगरा मार्ग निर्माण, रीवा मनकहारी रोड से हरिहरपुर एप्रोच मार्ग निर्माण, जेपी मोड़ से ग्राम दुआरी, दुबारी-तुर्करा-बनकुईया रोड से श्रद्धानगर करिहा रेलवे स्टेशन रीवा रोड के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज का निर्माण एवं जिर्णोद्धार, माधव सदाशिव कॉलेज रीवा में नवीन निर्माण एवं जीर्णोद्धार, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय नवीन निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य, शासकीय कन्या पीजी कॉलेज रीवा नवीन निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य, उत्कृष्ट विद्यालय में 100 सीटर बालिका छात्रावास का निर्माण, जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण, श्यामशाह चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय रीवा में 100 से 150 सीट वृद्धि- 250 सीटस् यू.जी. कन्या, 100 सीटर इंनटर्न बालक, 100 सीटर इनटर्न बालिका छात्रावास का निर्माण, भावरा से खम्हरिया चोबान सड़क निर्माण, एनएच-37 से कंचनपुर मार्ग निर्माण, मडी से उमरी मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं और जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की श्रीमती मनीषा साकेत एवं समूह की सदस्यों को लिफ्ट मिक्चर मशीन और सेंटरिंग व्यवसाय के लिए 5 लाख 56 हजार रुपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में श्रीमती मंजू पाण्डेय को 9 लाख रुपए के ट्रेडर्स वर्क्स और पीएम स्वनिधि में श्रीमती पूजा गुप्ता को पूजन सामग्री व्यवसाय के लिए 50 हजार रुपए के चेक तथा श्री सुनील पटेल को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के वाहन की चाबी भेंट की।

विंध्य क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। बिजली, सड़क, पानी, सिंचाई, शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अंचल का समग्र विकास हुआ है। रीवा आगमन पर हुए स्वागत, लोगों के स्नेह, उत्साह और आत्मीयता से अभिभूत होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विंध्य क्षेत्र से अभूतपूर्व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय समाज में प्राचीन काल से ही बहन-बेटियों की पूजा होती रही है। ऐतिहासिक रूप से बीच का कालखण्ड ऐसा आया जिसमें बेटियों के साथ भेदभाव होने लगा, बेटी को जन्म से ही अभिशाप और बेटे को कुल का दीपक और बुढ़ापे का सहारा माना जाने लगा। बेटियों के साथ अन्याय होने लगा और बेटियां कोख में ही मारी जाने लगी। इस पीड़ादायी और वेदना से भरी स्थिति को बदलने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध थी। बेटी को बोझ न समझा जाए, वह वरदान बनें इसी उद्देश्य से लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई। हमारा संकल्प था कि प्रदेश की धरती पर पैदा होने वाली बेटी लखपति पैदा हो। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए पंचायत और नगरीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई, पुलिस और शिक्षकों के पद भी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। महिलाओं के नाम सम्पत्ति के पंजीयन में भी छूट दी गई।

लाड़ली बहना योजना से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के इसी क्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। प्रतिमाह बहन बेटियों को राशि उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि वे अपनी आवश्यकता और अपनी मर्जी के अनुसार बिना रोक-टोक के पैसा खर्च कर सकें। वे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहें। गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं के लिए यह बड़ी राहत है। योजना आरंभ होने के बाद कई बहनों ने इस पैसे से बच्चों की फीस भरी है, उन्हें कपड़े, किताब और अन्य जरूरत का सामान स्वयं खरीद कर दिया है। कई बहनें चाय की दुकान, सिलाई-कढ़ाई जैसे अपने काम आरंभ करने की दिशा में भी पहल कर रही हैं।


संगठित रहकर विकास का नया इतिहास रचेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहन-बेटियों को अपनी स्थिति सुधारने के लिए संगठित होना होगा। हर गाँव और हर वार्ड में लाड़ली बहना सेना गठित की जा रही है। बहनें इस सेना से जुड़ें, बहनों की यह सेना उनके हितों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। हम बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। बहन-बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्हें सुरक्षित वातावरण मिले, इस उद्देश्य से ही शराब की दुकान के साथ चलने वाले अहाते बंद किए गए हैं। हमारा प्रयास है कि हर बहन की आय 10 हजार रुपए प्रतिमाह हो, इस दिशा में हम निरंतर सक्रिय हैं और संगठित रहकर प्रगति और विकास का नया इतिहास रचेंगे।

पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि पिछड़े क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले रीवा क्षेत्र के विकास में मुख्यमंत्री श्री चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व मंत्री श्री नागेंद्र सिंह, क्षेत्रीय विधायक तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जनदर्शन में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान



सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान जनदर्शन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क पहुँचकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनदर्शन आरंभ किया तथा विकास रथ पर समाज के विभिन्न वर्गों और आमजन से संवाद किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी बेटियों, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह के सदस्यों, भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, लाड़ली बहना सेना की सदस्यों, विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से भेंट की तथा संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का सरपंच संघ, रोजगार सहायक संघ, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा खिलाड़ियों द्वारा अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनदर्शन का समापन किया।


लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त आई बहनों के खाते में,सागर मे
महाकवि पद्माकर सभागार हुआ कार्यक्रम


महाकवि पद्माकर सभागार में महिला बाल विकास द्वारा लाड़ली बहन योजना की तीसरी किश्त अंतरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में आयोजित किया गया। विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंचासीन अतिथियों में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, मेघा दुबे, आकृति, जरिया रोमा  हसानी, संगीता, शैलेश जैन, , ब्रजेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
      कार्यक्रम में विधायक श्री जैन ने कहा कि 10 तारीख हमारी बहनों के जीवन में बहुत महत्व रखती है प्रत्येक माह की 10 तारीख को हमारी बहनों के खाते में 1000 रू. की राशि आती है जो हमारी उन बहनों को आर्थिक रूप से संभल देती है।  कार्यक्रम को महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं  ब्रजेश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया एवं आभार साधना खटीक ने व्यक्त किया।
Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओ और भ्र्ष्टाचार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन : पुतला फूंका

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अनियमितताओ और भ्र्ष्टाचार को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन : पुतला फूंका



तीनबत्ती न्यूज :10 अगस्त ,2023
सागर
: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और मरीजों के इलाज में हो रहीं अव्यवस्थाओ के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के  नेतृत्व में बीएमसी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार और बीएमसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई।  अटल पार्क से हजारों कांग्रेस जनों का विशाल जुलूस आरम्भ होकर मेडिकल कालेज की तरफ बड़ा, मेडिकल कालेज के मुख्यद्वार पर वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का पुतला जलाया गया।


 विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों की दुर्दशा हो रही है। यहां ना तो मरीजों को समय पर इलाज मिलता है और ना ही डॉक्टर। बीएमसी प्रबंधन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। चहेतों को टेंडर देने के लिए री टेंडर और कमीशन का खेल चल रहा है। बीएमसी के डॉक्टर खुद भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। जिसमें पैसे लेकर पदोन्नति और नई भर्तियां की जा रही हैं। इसके अलावा बीएमसी में फायर उपकरणों के नाम पर दो करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।  मेडिकल कालेज संगठित भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है डीन अपना निजी अस्पताल चलाता है। जो नियम विरुद्ध है। यह छह साल से यही जमे है।


ये हुए शामिल

इस अवसर पर प्रभारी अंजुसिंह बघेल, प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,रेखा चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, सुरेंद्र चौबे,रमाकांत यादव,प्रदीप गुप्ता,प्रभात जैन माधवी चौधरी सौरभ खटीक प्रांजल अग्निहोत्री मार्शल खान, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव,महेश अहिरवार प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान योगराज कोरी


 गब्बर पठान चमन अंसारी हरिश्चन्द्र सोनवार प्रियंकर तिवारी,जय रैकवार रवि उमहिया अशोक कुशवाहा अवधेश तोमर शैलेन्द्र तोमरअक्कू पहलवान संदीप खटीक अरुण साहू शिवनारायण सोनी, कोमल आनंद, घनश्याम परिहार, यशवंत पाठक लोकेन्द्र विश्वकर्मा लीलाधर सूर्यवंशी रीतेस चौधरी, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा, लोकेन्द्र विश्वकर्मा, असलम रंगरेज़, सिमोह जैन, कुशल यादव, अनस खान, रीतेश विश्वकर्मा, शिवम आथिया, शिवांश रावत, अर्पित, शिवम साहू, वीरेंद्र जोगी, सुदीप ठाकुर, देवेश विश्वकर्मा, शैलेश आथिया, विक्की साहू,रोहित यादव, मुकुल तिवारी, राजा साहू, सलमान आदि मोजूद रहे। 
Share:

संत रविदास ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया सीएम शिवराज सिंह ▪️संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल और सभा स्थल का किया निरीक्षण

संत रविदास ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया सीएम शिवराज सिंह
    
▪️संत रविदास मंदिर निर्माण स्थल  और सभा स्थल का किया निरीक्षण 

तीनबत्ती न्यूज :10 अगस्त,2023
सागर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के  बड़तूमा में बन रहे संत रविदास मंदिर के निर्माण स्थल के अवलोकन के बाद ढाना ग्राम में आगामी 12 अगस्त को होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायकद्वय शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया ,सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे। 

श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा स्थल के मंच,  हैलीपैड, डोम का अवलोकन कर अन्य   सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि संत रविदास महाराज ने भारतीय संस्कृति और समरसता के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है। श्री संत रविदास ने कर्म को महत्व दिया। वे परिश्रम से जो भी अर्जित करते थे, उसे संत सेवा और समाज को अर्पित कर देते थे। कई राजा और मीराबाई भी उनके शिष्य थी। संत रविदास वास्तव में सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे ।

8 फरवरी को की थी घोषणा

श्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैंने सागर में विगत 8 फरवरी को संत रविदास मंदिर की योजना को भव्य रूप देकर निर्माण कराने की घोषणा की थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में अब भव्य और अलौकिक मंदिर बनेगा। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सागर जिले का प्रत्येक नागरिक सौभाग्यशाली है कि जिले की भूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए वैश्विक नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को आगमन हो रहा है। श्री चौहान ने बताया कि मंदिर नागर शैली में 10000 वर्ग फुट में बनेगा। इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनेगा। संस्कृति और रचनात्मक के साथ संत रविदास के कृतित्व - व्यक्तित्व को प्रदर्शित करने वाला संग्रहालय भी बनेगा। संग्रहालय में चार गैलरी बनेगी, जिनमें भक्ति मार्ग, निर्गुण पंथ में योगदान, संत जी का दर्शन और उनके साहित्य, समरसता का विवरण भी रहेगा। लाइब्रेरी के अलावा संगत हाल, जल कुंड, भक्त निवास भी बनेगा, जो अध्यात्मिक सुविधाओं से युक्त होगा। भक्त निवास में देश विदेश से संत रविदास के अनुयायी और अध्येता आएंगे, जिन्हें संत जी के  जीवन से प्रेरणा मिलेगी। 15000 वर्गफुट में भोजनालय का निर्माण होगा। मंदिर में दो भव्य प्रवेश द्वार होंगे, सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी।


    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि संत रविदास जी का मंदिर और कला संग्रहालय भव्य होगा, जो श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अभूतपूर्व स्थल होगा। दार्शनिक और अध्येता और जिज्ञासु भी देश-विदेश से आएंगे ।संत रविदास जी का कृतित्व, व्यक्तित्व और दर्शन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादाई होगा।
सभा स्थल के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हैलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बडतूमा में संत रविदास मंदिर के
भूमिपूजन के स्थल का निरीक्षण


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सागर जिले के बड़तूमा में किये जाने वाले संत शिरोमणि रविदास मंदिर एवं कला संग्राहालय के भूमिपूजन स्थल का आज निरीक्षण किया। बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी का भव्य मंदिर एवं कला संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। श्री चौहान ने भूमिपूजन स्थल पर प्रभारी मंत्री  डा. अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

ये रहे मोजूद

इस मौके पर जाहर सिंह  प्रभु दयाल पटेल,  श्रीमती लता वानखेड़े, शैलेश केशरवानी, अनिल तिवारी , श्याम तिवारी ,जगन्नाथ गुरेया, विक्रम सोनी ,सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागायुक्त डा. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान का बड़तूमा हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज सागर के बड़तूमा हैलीपेड पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान रीवा से हैलीकाप्टर द्वारा सागर पहुंचे थे। हैलीपेड पर सहकारिता और सागर जिले के प्रभारी सहकारिता मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री राजेन्द्र सिंह मोकलपुर, श्री गौरव सिरोठिया और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगवानी की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

SAGAR : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने सभी को बाहर निकाला: केंद्रीय विद्यालय के थे बच्चेदेखे :वीडियो

SAGAR : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने सभी को बाहर निकाला: केंद्रीय विद्यालय के थे बच्चे

देखे :वीडियो


तीनबत्ती न्यूज : 10 अगस्त ,2023
सागर। सागर जिले के कैंट थाना इलाके में उस समय मासूम बच्चों की जान हलक में आ गई, जब एक स्कूल वैन में अचानक से आग लग गई। वैन में बैठे हुए छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि घटना कैंट थाना अंतर्गत कोबरा कैंटीन के पास की है। इसके वीडियो भी सामने आए है । केंद्रीय विद्यालय के बच्चो को वेन स्कूल से घर ले जा रही थी। 

             देखे :वीडियो



मिली जानकारी के मुताबिक कल बुधवार को  स्कूल वैन कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को स्कूल से उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। लेकिन रास्ते में अचानक वैन से धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बच्चों को वैन से बाहर निकाला। बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 


देखते ही देखते उसमें आग और भड़क गई। जिससे इलाके में हड़कंप की मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। वैन को सीएनजी से चलाया जा रहा था। गनीमत रही कि सिलेंडर में आग नहीं लगी, वरना बड़ी घटना भी घट सकती थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक घटना की शिकायत नहीं मिली है।
Share:

सीएम राइज स्कूल के तीन शिक्षको की मौत :बाइक से लौट रहे शिक्षको को कार ने कुचला

सीएम राइज स्कूल  के तीन शिक्षको की मौत :बाइक से लौट रहे शिक्षको को कार ने कुचला

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त ,2023
मुरैना। मध्यप्रदेश के  मुरैना जिले की पोरसा तहसील के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओरेठी गांव के पास बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सीएम राइज स्कूल से घर के लिए लौट रहे बाइक पर सवार तीन शिक्षकों को एक कार ने कुचल डाला। घटना में दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल शिक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसका चालक फरार बताया गया है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने ▪️सीएम शिवराज सिंह 10 अगस्त को आयेंगे सागर

मृतकों में दो अतिथि शिक्षक

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नगरा थाना क्षेत्र के रजोधा गांव में स्थित शासकीय सीएम राइज स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक शिवकुमार तोमर जनकपुर रजोधा, कृष्ण बिहारी चौबे निवासी कोंथर कलां और शिक्षक दीनदयाल त्यागी निवासी धौलपुर राजस्थान बुधवार की शाम स्कूल बंद होने के बाद एक मोटर साइकिल पर सवार होकर पोरसा के लिए निकले थे। 


जैसे ही उनकी बाइक ओरेठी गांव के पास पहुंची तो तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी 93 AK 9292 के चालक ने बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षक दीनदयाल त्यागी और अतिथि शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। एक अतिथि शिक्षक शिव कुमार तोमर गंभीर घायल को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।


घटना देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोरसा अस्पताल भेजा है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज किया है

Share:

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष की यात्रा पर समाजसेवा से जुड़े आयोजन संपन्न

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष की यात्रा पर  समाजसेवा से जुड़े आयोजन संपन्न


तीनबत्ती न्यूज : 09 अगस्त ,2023
सागर। रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3040 की मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर की रोटरी क्लब सागर मे आधिकारिक यात्रा पर  पूर्व मण्डलाध्यक्ष रोट नरेशजी जैन की पुण्य स्मृति में विभिन्न समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण के कार्य किये गए । 
वृक्षारोपण श्रीमंत भवन में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के पौधों एवम औषिधि के पौधों का रोपण किया किया गया । उसके बाद भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट अस्पताल मे क्लब द्वारा प्रदत्त डयलसिस मशीनों का अवलोकन किया गया। विगत वर्ष मे 2050 मरीजों को डायलसिस सुविधा का लाभ लिया गया जो की एक गर्व का विषय है। शहर एवं आसपास के लोगों तक इस इस सुविधा का लाभ पहुंचे इस दिशा मे सार्थक प्रयास क्लब द्वारा किये जायेंगे।

इस अवसर पर ब्लड डोनेशन एम्बुलेंस की जरुरत ट्रस्ट द्वारा क्लब पदाधिकारियों के समक्ष रखी गईं। जिस पर लगभग 25 लाख का व्यय संभावित है,। मण्डलाध्यक्ष द्वारा अंतराष्ट्रीय की सहायता से उपलब्ध करने हेतु अस्वस्त किया गया। क्लब पदाधिकारियों ने तिली अस्पताल मे बच्चों के वार्ड मे वस्त्र, खिलोने एवं बर्तन प्रदान किये गये। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों के वार्ड की प्रमुख डॉ मोनिका ने समाज सेवियों से आवाहन किया की कमजोर बच्चों के स्वास्थ लाभ एवं बेहतर देखभाल मे सहयोग का सदैव स्वागत है।रोटरी क्लब द्वारा वर्ष 2004 से संचालित आहार केंद्र जिस मे 10 रुपये मे स्वस्थ वर्धक भोजन प्रदान किया जाता है। रोट नरेशजी की पुण्यस्मृति मे अतिथि द्वाय नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा निरीक्षण किया गया, नगर विधायक ने इस अनुकरणीय प्रकल्प की प्रशंसा करते हुये यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आपने आहार केंद्र मे कार्यरत मातृशक्ति को कोरोना काल मे प्रदान की गईं सेवाओं के लिए नगद राशि एवं श्री फल द्वारा सम्मानित किया। विधायक शैलेंद्र जैन ने आहार केंद्र संचालक श्री कमल को सम्मानित किया, 10 रूपये  मे स्वच्छ भोजन, भरपूर मात्रा मे प्रदान करना अनुकरणीय एवं पीड़ित मानवता की सेवा का एक सुनहरा अवसर है।

एक  कार्यक्रम मे मण्डलाध्यक्ष  द्वारा क्लब प्रकल्पों विश्लेषण किया गया एवं क्लब द्वारा मण्डलाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर  पुलिस लाइन स्थित मिडिल स्कूल हेतु पंखे प्रदान किये गये। श्रीमति ऋतु ग्रोवर ने क्लब सदस्यों को समाज सेवा मे समय देने हेतु प्रोत्साहित करते हुये आवाहन किया की राष्ट्र को आज समाज सेवी संस्थाओ एवं व्यक्तियों की अवश्यकता   है, क्यों ना हम देशप्रेम एवं राष्ट्रीयता के लिए मिल कर कार्य करें, युवाओं मे समाज सेवा की भावनाये प्रश्नपूठित करें जिससे एक बेहतर भारत का निर्माण हो सके, धन्यवाद ज्ञापन रोट सुचिता अग्रवाल ने दिया, संचालन रोट राम पाठक ने किया।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे रोटरी सदस्य, पत्रकार बंधुओ, श्रीमंत परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक उपस्थित हुये। क्लब द्वारा अप्रैल माह मे एक अंतरनगरीय सभा का आयोजन किया जावेगा।  इस की घोषणा मण्डलाध्यक्ष रोट ऋतु ग्रोवर द्वारा की गईं।कार्यक्रम मे रोटरी क्लब के सदस्य रोटरी अध्यक्ष प्रिंस नरेश जैन सचिव रो अर्पित किशोर अग्रवाल , रो राम कुमार पाठक , रो अरुण सराफ, रो नेवी जैन, रो ऋतु राज जैन ,रो अनिल नेनधरा, रो सुबोध जैन ,रो  विनीत ताले वाले,रोः देवेश गर्ग रोः विनु राणा  रोः अशोक जैन वीर रोः दिवाकर सिग राजपूत रोः यंशवत ठाकुर रोः इं संजीव चौरसिया रो इं राजीव चौरसिया रोः इं राजेश शार्मा रोः आशीष सीग  रो सुरेन्द्र पंचरत्न ,रो अभिनय जैन रो वर्धमान मलैया , रो सिध्दार्थ समैया, रो सिद्धार्थ शंकर शुक्ला, रो विपिन जैन, रोः सुमन जैन रोः अकिता मुनोट रोः नताषा जैन एंव एनी रुही जैन अध्यक्ष इनरव्हील आदि शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: जीतेंगे बूथ और जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे तक जाएँ कार्यकर्ता : हितानंद

SAGAR: जीतेंगे बूथ और जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे तक जाएँ कार्यकर्ता : हितानंद

तीनबत्ती न्यूज :09 अगस्त 2023
सागर। भारत में सांस्कृतिक अभ्युदय   का दौर चल रहा है 2014 से भारत के आध्यात्मिक जगत में सांस्कृतिक उत्थान के नए युग की शुरुवात हुई हैं अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण,के साथ काशी,सोमनाथ,केदारनाथ का पुनरूदार हुआ इसी क्रम में सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप सागर में संत शिरोमणी रविदास मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा हम सभी सौभाग्य साली है इस ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के हम सभी साक्षी बनेंगे  : यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा जी ने भाजपा कार्यालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं। 
 
बैठक में प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया जी, श्री श्याम सुंदर शर्मा जी, जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े जी,श्री प्रभुदयाल पटैल, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी श्री प्रदीप लारिया श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर सागर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री जाहर सिंह श्री शशि कैथोरिया श्री सुधीर यादव डॉ. विनोद पंथी जी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन श्री भानू राणा श्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी जी,रमू राय जी पूर्व जिला अध्यक्ष श्री हरिराम सिंह ठाकुर मंचासीन रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए श्री हितानंद शर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार विशेष का दल नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता आधारित दल है,क्योकिं हमारे यहाँ कार्यकर्ता ही संगठन की जान और पहचान होती है। कार्यकर्ता के परिश्रम के बल पर हमें चुनावों में विजयी मिलती हैं। जिस तरह जीत के लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण होती हैं, ठीक उसी तरह एक एक बूथ भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा हर बूथ मजबूत हो इसके लिए हमें मिलकर पार्टी के कामों को नीचे तक ठीक ढंग से क्रियान्वयन करना है। कार्यकर्ता जीतेंगे बूथ-जीतेंगी भाजपा के संकल्प के साथ नीचे जाएँ और पार्टी के विजय अभियान में जुटें। 


सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों और योजनाओं का करें प्रचार

प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि हम चुनावी मोड में है इस दृष्टि से हमारी तैयारी भी मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार की उपलब्धियों का भंडार है। हर घर सरकार की योजना से लाभान्वित हो रहा है। हितग्राहियों से संपर्क और संवाद करें। साथ ही समाज के प्रबुद्धवर्ग और की वोटर्स से भी संपर्क करें। उन्होंने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश की स्थिति क्या थी और आज मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी सरकार के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है। सरकार-सरकार के फर्क को जनता को बताएं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का अधिक से अधिक प्रचार करने की बात कही।

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  कहा की कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुये कहा कि हम सभी सागर वासियो के लिये गर्व एवं गौरव का विषय है कि हमारे शहर में संत रविदास जी का मंदिर बन रहा है और उसके भूमि पूजन के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आ रहे है।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की अवधारणा के स्वरूप हम सभी बहुत भाग्यशाली है कि हम अपने सामने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण देख रहे है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कैदारनाथ कॉरीडोर, काशीविश्वनाथ कॉरीडोर एवं महाकाल लोक जैसे कई धार्मिक मंदिरों को एक नया और भव्य स्वरूप देने का कार्य किया। इसी तारतम्य में 12 अगस्त को संत रविदास जी के विश्व में सबसे बड़े मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाना है। जिसके लिये करीब 3 हजार से अधिक बसों की व्यवस्था की गयी है। 


सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर की पवित्र भूमि पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है जिसके निमित्त बने है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ंिसंह चौहान जी जिन्होंने सागर की धरती पर 100 करोड़ की राशि से संत रविदास जी का दिव्य मंदिर बनाने की घोषण की जिसे देखने के लिये देश ही नहीं वरन विदेश से भी सभी मंदिर को देखने के लिये आयेंगे। 

प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिस तरह आधारभूत विकास के रूप में सड़के निर्माण, शैक्षणिक संस्थाओं की प्रगति, मेडीकल कॉलेजो का निर्माण, देश की सुरक्षा आदि विकास कार्यो से देश को एक नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाया है, उसी श्रृंखला में मोदी जी की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं बहुआयामी विकास की सोच ने देश के मंदिरों को भव्य स्वरूप प्रदान किया जिसमें सागर में बनने वाला संत रविदास जी का मंदिर देश में एक नई इबारत लिखेगा,  साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी वर्ग, सभी समाज के लोग सुविधाओं के साथ पहुंचे उनके भोजन पानी आदि की व्यवस्था ठीक रहे इस सबके लिये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, बूथ समिति, मंडल समिति से लेकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लगना होगा। 
बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार ने व्यक्त किया। बैठक में पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मेयर के निवास पर हुआ हितानन्द की और प्रभारी मंत्री का स्वागत

गोपालगंज स्थित महापौर निवास पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी  नने अंग्ठन महामंत्री हितानंद शर्मा , मंत्री  अरविंद भदौरिया  से सौजन्य भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं शहर विकास के विषयों पर चर्चा की। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, श्री श्याम सुंदर शर्मा , श्री जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष  नवीन भट्ट, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, पार्षद श्रीमती संगीता जैन, पार्षद श्री सूरज घोषी, श्री सुधीर यादव, श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

खुरई व मालथौन की स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रभारी नियुक्त किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

खुरई व मालथौन की स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रभारी नियुक्त किए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने



सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने, मरीजों को सुविधाजनक माहौल देने व केन्द्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के नजरिए से  खुरई विधायक व प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विकासखण्ड खुरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों और उप स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभारी नियुक्त किए हैं।

     उक्त प्रभारियों में सिविल अस्पताल खुरई में संजय समैया ‘बाबा’ खुरई, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरई (पीएम आवास) में अजित राय, खुरई, सिविल डिस्पेंसरी क्रमांक 01 (अम्बेडकर वार्ड) में निर्मल अहिरवार, सिविल डिस्पेंसरी क्रमांक 02 (पुरानी जनपद में) में शैलेन्द्र नैक्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियानौनागिर में परमानंद साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भीलोन में कैलाश आठिया भीलोन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढौलाजागीर में संदीप अवस्थी, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र सिलौधा में हेमन्त सिंह राजपूत, उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्तला में राकेश राय, उप स्वास्थ्य केन्द्र धांगर में जितेन्द्र विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कौरासा में हरि परिहार, उप स्वास्थ्य केन्द्र खजराहरचंद में काशीराम ठाकुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कठैली में मनोज कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र तोडाकाछी में रामबाबू विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र चौकापठारी में रविन्द्र चौबे, उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंगपुर में चिमनसिंह राजपूत, उप स्वास्थ्य केन्द्र धनौरा में राजकुमार कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र वनहट में रतनसिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुमरोल में शिवराज कुशवाहा को प्रभारी बनाया गया है।


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने विकासखण्ड मालथौन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उसके अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भी प्रभारी नियुक्त किए हैं जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (विकासखण्ड स्तरीय) मालथौन में बादाम सिंह सिसोदिया, मालथौन, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियाकलां में श्यामसुन्दर सोनी, बरोदियाकलां, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र रोडा में हजारीलाल साहू, रोडा, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र रजवांस में संदीप वैद्य, रजवांस, प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र बांदरी में निजामसिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र अटाकर्नेलगढ में जनकसिंह चौहान, अटाकर्नेलगढ, उप स्वास्थ्य केन्द्र डबडेरा में दौलत हजारी कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र अण्डेला में राजाराम गोविन्द कुशवाहा, अण्डेला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खिरियाकलां में सुखपाल सिंह बम्होरीलाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र पातीखेडा में सुरेन्द्र सिंह राजपूत, पातीखेडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिठौरिया में रोशन विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरोदियाचन्द्रापुर में छोटेलाल विश्वकर्मा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सेवन में रामनरेश यादव सेवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र पहरगुवां में राहुल अहिरवार, उप स्वास्थ्य केन्द्र विदवासन में हरिनारायण यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र अटाटीला में प्रकाश रजक, उप स्वास्थ्य केन्द्र बीकोरकलां में मोहित रमेश राय, बीकोरकला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खटौरा में राजेश दीपचंद जैन, उप स्वास्थ्य केन्द्र रेडोनमालगुजारी में सौरभ विल्थरे, उप स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रापुर में प्रहलाद कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सागौनी में हरपाल सिंह लोधी, उप स्वास्थ्य केन्द्र तिगराखुर्द में भीकम यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र ललोई में दिनेश सिंह ठाकुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र उजनेट में श्री संजय यादव, उप स्वास्थ्य केन्द्र मडावनपायक में रामू शिवदीन कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र हिरनछिपा रामस्वरूप में लटोरे कुशवाहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र परसोन में भगवान सिंह लोधी को प्रभारी बनाया गया है।

     इन प्रभारियों को मंत्री कार्यालय सागर में स्थापित कॉल सेंटर नंबर 8929700285 पर इन स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रही गतिविधियों एवं जरूरतों के संबंध में लगातार भ्रमण कर जानकारी उपलब्ध करानी है। ज्ञातव्य है कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह निरंतर हर क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्तियां कर रहे हैं। विगत दिनों उन्होंने मंडी समितियों, जनपद और वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए थे।



Share:

Archive