गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

गौर विवि: फार्मेसी विभाग एवं अमेरिका के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,9 जून 2023. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फार्मेसी विभाग एवं यू एस ए के विन्सकोसिन मेडिकल कॉलेज के डॉ. अभय चौहान रिसर्च ग्रुप के साथ एमओयू हुआ. एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रो नीलिमा गुप्ता एवं डॉ. अभय चौहान ने विभिन्न संभावित कोलेबोरेटिव शोध अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि इस अकादमिक समझौते के माध्यम से इंडस्ट्री लिंकेज में बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही संस्थाएं लक्ष्य बनाकर कार्य करें और कुछ ठोस नतीजों के माध्यम से समाज के हित में विज्ञान का उपयोग करें. गुणवत्ता और ईमानदारी शोध का अनिवार्य पहलू है. इसे भी हमें ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत विश्वविद्यालय युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करेगा और उनके रिसर्च आइडिया को बढ़ावा देने का कार्य करेगा. 

डॉ. अभय चौहान ने कहा कि उनकी शोध संस्था विशेष तौर पर क्लिनिकल ट्रायल में संलग्न है. विश्वविद्यालय के साथ यह साझेदारी फार्मेसी के क्षेत्र में नए शोध सामने आयेंगे. हमें गर्व है कि हम इस विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक साझेदारी कर रहे हैं. से उक्त शैक्षणिक समझौते के अंतर्गत नयी फार्मास्युटिकल फार्मुलेशन पर आधारित शोध परियोजयों पर सहयोगात्मक शोध कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर प्रो. संजय जैन, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. हारेल मानस, प्रो. यू.के. पाटिल, कुलसचिव डॉ. रंजन प्रधान, प्रो. वंदना सोनी  एवं मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल उपस्थित थे.
Share:

15 जुलाई से पहले सभी समस्याओं का निराकरण करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️खुरई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि-अधिकारी से किया संवाद


15 जुलाई से पहले सभी समस्याओं का निराकरण करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि-अधिकारी से किया संवाद



सागर,9 जून 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को प्रशासन के समक्ष अपने क्षेत्र की मुख्य समस्याएं रखने का सीधा अवसर उपलब्ध कराया। मंत्री श्री सिंह के माध्यम से हुए इस जनप्रतिनिधि- अधिकारी संवाद में अनेक नये विकास कार्य स्वीकृत हुए, लंबित विकास कार्यों के गतिरोध दूर हुए, बहुत सी सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण हुआ और निराकरण की समय सीमा तय की गई।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधि-अधिकारी संवाद में उपस्थित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रत्यक्ष चर्चा का उद्देश्य क्षेत्र के सभी ग्रामों व वार्डों के विकास कार्यों को गति प्रदान करना है। सभी जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र की मुख्य सार्वजनिक समस्याओं को बताएं, अधिकारी व मंत्री स्टाफ इन समस्याओं को सूचीबद्ध करें और निर्धारित की जा रही समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से सघन वर्षा काल आरंभ होगा अतः इसके पूर्व निर्माण, राजस्व आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उनके क्षेत्र के सभी हितग्राहियों को अधिक से अधिक मिले और हितग्राहियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 10 जून की शाम लाडली बहना योजना की पात्र सभी बहनों  के खातों में एक हजार रुपए की प्रथम किश्त डाली जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान इस अवसर पर सभी बहनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों के सभी वार्डों में हितग्राही बहिनों को एकत्रित करें और इस कल्याणकारी योजना का उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि बहिनों से इस अवसर पर दीप जलवाएं, रंगोली बनवाएं व सभी बहनों को मुख्यमंत्री जी का भाषण टीवी पर लाइव सुनाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 50 हजार लाडली बहिनों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड़ की राशि आ जाएगी।


मंत्री श्री सिंह ने वर्ष 2014 के पश्चात खुरई विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर में आए समग्र परिवर्तन के मुख्य बिंदु जनप्रतिनिधियों के सामने रखे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 70 सालों के शासन में शायद 7 आवास बने होंगे लेकिन 2014 से अब तक 50 हजार से ज्यादा आवास बन चुके हैं और अभी बनना जारी हैं। 4000 करोड़ की लागत से बन रही बीना नदी परियोजना का पत्थर 1965 में कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल से लगवा कर भूल गई थी। 40 साल बाद उन्होंने इसके लिए राशि आवंटित करा कर कार्य आरंभ कराया जो अब 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की प्रगति देखने के लिए जल्दी ही क्षेत्र के सभी वार्डों व ग्रामों से प्रमुख नागरिकों को परियोजना स्थल का अवलोकन करवाया जाएगा। यह खुरई की अर्थव्यवस्था बदल देने वाली योजना है जिसका जल जीवन मिशन के तहत हर गांव के हर घर में नल की टोंटी से फिल्टर्ड पानी सप्लाई किया जाएगा।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सुशासन की सच्ची तस्वीर हमें खुरई में देखने को मिलती है जहां से दलाली और गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है। सभी सड़कें बन गई हैं, नये भवनों सहित दो कालेज, एक कृषि महाविद्यालय, सीएम राइज स्कूल, चिकित्सकों के साथ नये अस्पताल भवन, एसडीएम व तहसील कार्यालय बन चुके हैं। ज्यूडिशियरी की कोर्ट खुल गई है। ओवर ब्रिज स्वीकृत हो चुके हैं, पर्याप्त बिजली मिलती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंधेरे से निकल कर खुरई के विकास की यह उजली तस्वीर सभी जनप्रतिनिधि जन जन तक ले जाएं और बताएं कि यह भाजपा की देन है।

मंत्री श्री सिंह ने इस प्रत्यक्ष संवाद में खुरई के मुख्य बाजारों से भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने के निर्देश देते हुए एसडीएम से कहा कि इसके लिए व्यवस्थित बेरीकेडिंग की प्रक्रिया बनाएं और सिर्फ रात्रि 12 से 4 बजे तक ही भारी वाहनों के परिवहन को अनुमति दें। एक अन्य मांग पर उन्होंने खुरई नगर की ट्रैफिक समस्या को हल करने वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने के लिए परसा चौराहे से भूसा मंडी रेस्ट हाउस रोड का अतिक्रमण हटा कर, निर्माण कर उसे खोलने के आदेश एसडीएम को दिए। तलैया के बाजू की रिक्त भूमि पर पार्क व बाउंड्री वॉल निर्माण बनाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने दुगाहा खुर्द ग्राम में स्कूल के अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए और साधुओं के डेरे पर हैंडपंप स्वीकृत किया। जनपद सदस्य प्यारेलाल जी की मांग पर आदिवासी भवन स्वीकृत किया। ग्राम पंचायत रामछांयरी के अनुसूचित जाति वार्ड में सामुदायिक भवन, सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए। समन्वय बैठक खुरई एसडीएम मनोज चौरसिया, मालथौन एसडीएम रोहित बम्होरे एवं सीईओ मीना कश्यप ने भी संबोधित किया।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नवीन कार्य किए स्वीकृत

जनप्रतिनिधि-अधिकारी संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खड़ाखेरी में 2 लाख रूपए सभा मंडप, सिंगपुर में 1 लाख के सभामंडप, ढावरी में 5 लाख के सामुदायिक भवन, पिठोरिया में हनुमान मंदिर के पास 2 लाख लागत का सभामंडप, झंडा चौक पर एईडी लगाने, चकेरी एवं बम्होरी हुड्डा में पानी का टेंकर स्वीकृत, गीधा में धर्मशाला निर्माण हेतु 3 लाख रूपए स्वीकृत किए।

कार्यक्रम में भाजपा के सभी मंडल पदाधिकारी, खुरई नगरपालिका, नगर परिषद मालथौन, बरोदिया कलां व बांदरी के चारों अध्यक्ष ,सभी 77 पार्षद सीएमओ, खुरई व मालथौन जनपदों के अध्यक्ष सभी सरपंच व सीईओ, जिला एवं जनपद सदस्य, एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीएम मालथौन रोहित बम्होरे, खुरई व मालथौन के तहसीलदार , विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Share:

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

बीजेपी 3 सीटों से 303 सीटों तक  कार्यकर्ताओं के बलबूते पहुंची: प्रिया शेट्टी

▪️सागर विधानसभा का सम्मेलन

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 9 जून,2023:  प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सागर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य जम्मू कश्मीर की पूर्व मंत्री  श्रीमती प्रिया सेठी, सांसद  राज बहादुर सिंह सागर संभाग के प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी जी,भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ,महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े,प्रभु दयाल पटेल, जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा , जाहर सिंह ,शैलेश केसरवानी, अर्पित पांडे ,लक्ष्मण सिंह ,श्याम तिवारी ,प्रतिभा रामेश्वर चौबे श्रीमती संध्या भार्गव विक्रम सोनी ,मनीष चौबे ,रितेश मिश्रा, यश अग्रवाल ,सविता साहू रामकुमार साहू ,राजकुमार शर्मा धीरज सिंह हैदर अली धर्मवीर साहू उपस्थित थे।
मुख्य वक्ता प्रिया शेट्टी ने कहा कि हमारी पार्टी 3 सीट से शुरू होकर आज 303 सीट तक आप जैसे कार्यकर्ताओं के बलबूते पर पहुंचे है,यह सब पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के त्याग और समर्पण के बल पर संभव हुआ है,मैं जिस राज्य से आती हूं वहां पर 26 वर्ष बाद भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में आई एक समय था जब वहां पर सत्ता धारी लोग युवाओं के हाथो में पत्थर देते थे,हथियार देते थे उन्हें बरगलाते थे पर जब से धारा 370 हटी है युवा सही रास्ते पर चल रहा है इसको लक्ष्य मिल गया है वह राष्ट्रवाद को समझ रहा है।आज पूरा विश्व भारत को सम्मान देता है, कुछ देश भारत में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ है ।पाकिस्तान,चीन जैसी ताकते चाहती है नरेंद्र मोदी अब पीएम न बने,यह सब धारा 370 के कारण संभव हुआ है।  

कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज की यह महत्वपूर्ण बैठक हमारे युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बलिदानियो की पार्टी है, ऐसे लोगों की पार्टी है जो समाज के लिए देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हो, उन्होंने  राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनको जन जन तक पहुंचाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि कल का दिन प्रदेश के लिए अति महत्वपूर्ण है कल हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालने जा रहे हैं इसके लिए हम कल उन्हें धन्यवाद दे और लाडली बहनों का स्वागत करें। 


भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज हमने संपर्क से समर्थन कार्यक्रम को सुरखी,नरयावली में संपन्न किया । इसके बाद अब हम यह संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।हम सभी सौभाग्य शाली कार्यकर्ता है जिन्हे भारतीय जनता पार्टी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में दायित्व सौंपा जाता है,कई लाखो कार्यकर्ता जो जनसंघ से कार्य करते आ रहे हैं उन्हें कोई दायित्व नहीं मिला,वे कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं जो आज पदाधिकारी है उन्हे पार्टी ने अवसर दिया।  उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमारी मां है और हम अपनी मां के लिए पूर्ण समर्पण से कार्य करते हैं,आगामी 3 माह बाद चुनाव है अपना पूरा समय पार्टी को दे और विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय श्री दिलाए।


 कार्यक्रम को सांसद  राज बहादुर सिंह ने  कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री म नरेंद्र मोदी जी ने यह तय किया की हम हर वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे। उन्होंने प्रत्येक वर्ष का अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा, सरकार की उपलब्धियों को जन कल्याण कारी योजनाओं को हम जैसे लाखो कार्यकर्ता  जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर देश का अति संवेदन शील क्षेत्र है वहां से हमारी बहन राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रिया सेठी आती है आज हमारी सरकार ने वहां पर भी शांति कायम रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है,उन्होंने सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। 
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने और आभार डा हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर धर्मेंद्र खटीक, विशाल खटीक, डब्बू साहू, मनोज चौरसिया,देवेंद्र अहिरवार, भरतअहिरवार,अमित कछवाहा, नीरज यादव, गरीबदास जाटव, शैलेंद्र नामदेव, मीरा चौबे, जय श्री चढ़ार, राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, राहुल नामदेव, कमल चौरसिया, सुमित यादव,नीरज करोसिया, अरमान सिद्दीकी, माजिद खान,, विनय मिश्रा, दशरथ तिवारी, अंशुल परिहार,रूपेश यादव, शैलू जैन, पराग बजाज, रानी चौधरी, नीतू शर्मा, शैल बाला सुनरिया, गोलू कोरी, जय साहू, भोला अहिरवार,अमन गौतम, सचिन यादव, राहुल कुशवाहा, जय सोनी, सुभम सूर्यवंशी, प्रासुक जैन,अनिल वाल्मीकि, राजा शुक्ला, हेमंत यादव, राजेश कुशवाहा,संतोष बेकरी, राशिद खान, अरविंद अहिरवार,कन्हई पटेल,कैलाश हसानी, सोमित सोनी, शिवशंकर गुड्डू यादव, गगन साहू ,रूबी  कृष्ण कुमार पटेल, देवी पटेल उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले

MP: उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 25 अधिकारियों के तबादले

भोपाल,8 जून ,2023: राज्य शासन के गृह विभाग ने डीएसपी स्तर के 25 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। 
देखे : सूची



Share:

अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी की आएंगी - मुरलीधर राव▪️प्रबुद्धजन सम्मेलन में बताया 2014 के पहले और बाद के भारत का अंतर

अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी की आएंगी :  मुरलीधर राव

▪️प्रबुद्धजन सम्मेलन में बताया  2014 के पहले और बाद के भारत का अंतर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,8 जून ,2023 : अमेरिका वैक्सीन बना सकता है, रूस वेक्सीन बना सकता है, इंग्लैंड फ्रांस वैक्सीन बना सकते हैं लेकिन 2020 के पहले किसी देश ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि भारत वैक्सीन बना सकता है और निर्यात भी कर सकता है ।। हमने कई गरीब और छोटे देशों को सस्ती वैक्सीन निर्यात कर वहाँ के लोगो का जीवन बचाया । उसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की नीति को जाता है  जिसने देश का सम्मान सम्पूर्ण विश्व मे बढ़ाया ।। यह बात मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी मुरलीधर राव ने पदमाकर सभागार में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कही ।। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले और बाद के भारत मे अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं। मोदीजी की इच्छा शक्ति ने ना सिर्फ देश मे सड़को पुलों का जाल बिछाकर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया बल्कि देश में सत्तर साल की समस्या धारा 370 को खत्म किया जिसे लोग कहते थे कि पाकिस्तान नहीं मानेगा, अमेरिका नहीं मानेगा, सुरक्षा परिषद नहीं मानेगी बहुत बबाल होगा लेकिन सब कुछ वहीं रहा सारे देश देखते रहे और 370 हट गई ,इसे कहते हैं मजबूत नेतृत्व । इसके अलावा 500 वर्षों से चली आ रही समस्या को बिना झगड़े के खत्म करते हुए राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रसस्त किया ।

उन्होंने कहा मोदी सरकार आने के पहले नक्सलवाद का एक बहुत बड़ा रेड कॉरिडोर हुआ करता था जिसमे 200 से अधिक शहर शामिल थे, मुझे नक्सलियों ने गोली मारी क्योंकि मैं भारत माता की जय बोलता था और ये सब नक्सली कहीं जंगल, पहाड़ पर नहीं रहते थे शहरों में खुलेआम घूमते थे ।। आज मोदी सरकार ने नक्सलियों का लगभग सफाया करके आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया और चीन व पाकिस्तान जैसे देशों को भी उन्हीं की भाषा मे जबाब देकर सीमाओं को सुरक्षित किया। 

उन्होंने कहा कि मजबूत देश ही विश्व की शांति की गारंटी दे सकता है कमजोर देश नहीं ।। आज जितनी मजबूती से भारत विश्व की उभरती हुई महाशक्ति बना है, उसके सुरक्षित भविष्य व विश्वगुरु बनाने के लिए फिर से मोदी जी को आना चाहिए और पूर्णबहुमत से आना चाहिए । मैं मध्यप्रदेश प्रदेश का प्रभारी होने के नाते कहता हूँ कि अबकि बार मध्यप्रदेश में 200 विधानसभा सीट और लोकसभा में सारी 29 सीट भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है भाजपा महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती, राम और मंदिर की बात करती है । अब कांग्रेस के लोग बताएं कि वैष्णोदेवी मंदिर के कारण वहां रोजगार बड़ा कि नहीं, तिरुपति बालाजी मंदिर से रोजगार बढ़े कि नहीं, महाकाल लोक से उज्जैन में दर्शनार्थियों की संख्या पांच गुना बढ़ी तो क्या वहाँ के लोगो को होटल, टैक्सी, खाने पीने , जैसी चीजो की खपत बढ़ी उससे सरकार की आय भी बढ़ी । भारत के सांस्कृतिक, धार्मिक कल्चर और उसका संबंध रोजगार से कैसे हो ये कभी कांग्रेस समझ ही नहीं पाई । नहीं तो वे मंदिरों का कभी विरोध ही नहीं करते ।

हमने कभी भी किसी भी योजना का लाभ देने में जाति-धर्म का भेद नहीं किया ।  कोई भी धर्म का व्यक्ति इस बात को  नहीं कह सकता  कि उसे भारत सरकार की कोई भी योजना जैसे पेंशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड  आदि को देने में कभी कोई भेदभाव किया गया हो । इसीलिए ये बात भी आप प्रबुद्ध जनों को सभी को समझाना चाहिए ताकि हमारा समर्थन और वोट दोनो और ज्यादा बढ़े ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना सांसद राजबहादुर सिंह ने रखी, स्वागत भाषण विधायक शैलेंद्र जैन ने दिया । मुख्यातिथि मुरलीधर राव का परिचय संतोष रोहित ने दिया, संचालन  कार्यक्रम के संयोजक अनुराग प्यासी ने किया आभार जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने माना ।


ये थे मोजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह,गोविंद सिंह राजपूत, प्रदीप लारिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी, सागर जिले के प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, प्रदेश मंत्री लता वानखेड़े,ललिता यादव, प्रभुदयाल पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, नगर निगम के पार्षद विनोद तिवारी,नरेश यादव, अनूप उर्मिल, यश अग्रवाल,  सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

   
Share:

SAGAR: थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: अवैध शराब परिवहन करते आरोपी और वाहन पकड़ा, पैसे लेकर छोड़ा

Share:

जनता तक केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ताः मुरलीधर राव▪️ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से संवाद, दिए उपयोगी टिप्स▪️विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

जनता तक केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को पहुंचाएं सोशल मीडिया कार्यकर्ताः मुरलीधर राव

▪️ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स से संवाद, दिए उपयोगी टिप्स

▪️विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

सागर,8 जून ,2023 :  सोशल मीडिया देश में लोकतंत्र और राष्ट्रवाद की मजबूती में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। भाजपा ने इस क्रांति को आगे बढ़ाया है। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया की अपनी समय सीमाएं और तकनीकी सीमाएं रहती हैं, इन प्लेटफार्म पर प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात नही रख सकता। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए आज देश दुनिया में लोग अपनी बात रख रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। यह बात भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करते हुए कही।

गुड गर्वेंनेस का माध्यम बन रहा सोशल मीडिया

श्री राव ने कहा अब लोग अपनी समस्या या क्षेत्र की परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक,ट्वीटर आदि पर पोस्ट करते हैं, इसका असर दिखता है। इन पोस्ट को देखकर जनप्रतिनिधि हो या प्रशासन समस्याओं को हल करने की दिशा में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल अब मीडिया गुड गवर्नेंस का हिस्सा भी बनती जा रही है। व्यक्ति 24 घंटे इन पर अपना काम करते नजर आते है। तेज गति से सूचनाएं पहुंचाने के इस माध्यम का बेहतर उपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लोकतंत्र में अपनी बात रखने का माध्यम है। इसके साथ ही देश की संस्कृति और परम्पराओं और राष्ट्रवाद को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। लोग अपने अपने क्षेत्रों की संस्कृति और विशेषताओं को प्रचारित करने से लेकर खानपान तक से अवगत कराने का कार्य देशभर में सोशल मीडिया तेजी से कर रहा है।

लोकतंत्र को मजबूत कर रहे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स

श्री राव ने सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक आम जन तक पहुचाने में अपनी सक्रियता को बढ़ाएं। पार्टी सोशल मीडिया से जुड़े लोगां को जोड़ने का कार्य कर रही है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स वास्तव में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर श्री मुरलीधर राव ने सोशल मीडिया के प्रभाव से जुडे़ कुछ उदाहरण भी दिए। कार्यक्रम में अतिथि परिचय सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कराया। कार्यक्रम की प्रस्तावना सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया ने व्यक्त किया। सोशल मीडिया जिला संयोजक  अंशुल सिंह परिहार ने  स्वागत भाषण दििया ।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में प्रदेश शासन के मंत्री  गोपाल भार्गव,  भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, सांसद  राज बहादुर सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े,  प्रभुदयाल कुशवाहा, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिला महामंत्री  मितेंद्र मोनू चौहान, सोशल मीडिया जिला संयोजक  अंशुल सिंह परिहारआईटी सेल जिला संयोजक श्री बालकृष्ण सोनी, श्री राहुल कुशवाहा उपस्थित रहे।
श्री राव ने पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया मीट को संबोधित किया। पदमाकर सभागार हॉल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश प्रभारी अटल पार्क में विकास तीर्थ अभियान के अंतर्गत स्थानीय प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।

विशिष्टजनों का सम्मान कर मांगा समर्थन

          पद्म श्री रामसहाय पांडे

          योगाचार्य विष्णु आर्य

 प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जी ने सागर प्रवास के दौरान संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विशिष्टजनों से भेंट की एवं पार्टी के लिए समर्थन मांगा। श्री मुरलीधर राव पद्मश्री श्री रामसहाय पांडे जी,  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी श्री टीकाराम कोरी इंजीनियर भीष्म जैन जी एवं कर्नल राम सिंह जी के निवास पर पहुंचर  विशिष्ठ जनों का सम्मान कर विगत 9 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सांझा किया।


इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी,राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी,संभागीय प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी,सांसद राज बहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया जी,विधायक श्री शैलेंद्र जैन प्रदीप लारिया महापौर संगीता सुशील तिवारी,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहें।

योगाचार्य विष्णु आर्य ने भेंट किए योग  कैलेंडर

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी ने ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के तहत्  योगाचार्य श्री विष्णु आर्य से मिलने उनके निवास पर पधारे और उनका स्वागत किया।  इस अवसर पर संभागीय भाजपा प्रभारी श्री चौधरी मुकेश चतुर्वेदी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद राजबहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  विधायक

 शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, लक्ष्मण सिंह ठाकुर  यश अग्रवाल, सोमेश जाडिया , गोलू श्रीवास्तव आदि मोजूद रहे। इस अवसर पर योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ने अतिथियों का शाल श्री फल,श्री यंत्र और योग कैलेंडर भेंट किया। अतिथियों का स्वागत आर्य परिवार के सदस्य प्रमोद आर्य,सुबोध आर्य,प्रतीक आर्य ,प्रियांश आर्य और शिवांश आर्य ने किया।

युवा मोर्चा सदस्य  राहुल साहू ने स्वागत 

 भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव जी का एक दिवसीय आयोजन के लिए सागर आगमन हुआ। जिसके अंतर्गत उन्होंने होटल क्राउन पैलेस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा मध्यप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं होटल क्राउन पैलेस के एमडी  राहुल साहू ने भगवान श्री राधा कृष्ण के चित्र से उनका स्वागत किया। 

राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी 9 जून को सागर में

सा भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रिया सेठी 9 जून को सागर  प्रवास पर रहेंगी। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की श्रीमती सेठी 9 जून को प्रातः 10 बजे सागर में संपर्क से समर्थन के अंतर्गत कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर 12 बजे गणेश एंजोरा मकरोनिया सागर में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगी। दोपहर 3.30 बजे होटल सागर सरोज अंबेडकर वार्ड में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं शाम 6 बजे विधानसभा बीना के सर्वोदय चौराहा पर आमसभा को संबोधित करेंगी।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को पैसे खाने वालों से आजाद कराया: मुरलीधर राव▪️कर्नाटक और हिमाचल में हारे लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा ,एमपी में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को पैसे खाने वालों से आजाद कराया:  मुरलीधर राव
▪️कर्नाटक और हिमाचल में हारे लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा ,एमपी में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार

तीमबत्ती न्यूज : प्रेस कांफ्रेंस
सागर, 8 जून 2023। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा है कि रेसलर आंदोलन को लेकर जल्द ही स्कारातम्क नतीजे सामने आएंगे। केंद्र सरकार पहलवानों से बात कर रही है। चर्चा अब निर्णायक दौर में है।  अब 15 जून के बाद इसके आगे बढ़ने की नौबत नहीं आयेगी। इस तरह के  प्रयास चल रहे है। 
सागर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियों पर मिड़िया से चर्चा कर रहे है मुरलीधर राव ने कहा कर्नाटक और हिमाचल में पार्टी की हार पर कहा कि इन राज्यों में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा है। हमारी कोशिश थी कि यह  परंपरा टूटे। लेकिन एसा नही हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सीट  घटी है लेकिन वोटो का प्रतिष्ट बढ़ा है। जिन राज्यों में हम लगातार हार रहे है। वहा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है। हमारे प्रति जनसमर्थन बढ़ रहा है। 
मध्यप्रदेश में जीतेंगे पूर्ण बहुमत से 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगातार जीत रहे है। इस दी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। मध्यप्रदेश में एक भी बड़ा जनांदोलन नही आया है। यह प्रमाण है कि जनता हमारे साथ है। केंद्र और राज्य सरकार की  जनकल्याणकारी नीतियों और कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कार्यों के तुलनातमक बिकास का चिठ्ठा लेकर जनता के बीच जाएगी।
उन्होंने मणिपुर की हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र सरकार की नीतियों के चलते हिंसा की घटनाएं में कमी आई है।  ताजा मामले में केंद्र सरकार अपना कदम उठा रही है। जल्द ही वह के हालात सुधरेंगे।

ओबीसी का  व्यापक समर्थन 

एक सवाल के जवाब में  मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी ने जितनी तेजी से आगे बढ़ी है। उसमे ओबीसी का खूब समर्थन मिला है। बीजेपी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उसकी नीतियों का लाभ इन वर्गो को।मिला है। यही वजह है कि  बीजेपी का साथ बना है


 अब हर गरीब के खाते में पहुंचता है दिल्ली से भेजा पूरा एक रुपया


सागर। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि गरीबों को एक रूपया भेजते हैं, तो उनके पास तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। न जाने कौन था कि एक रूपये में से 85 पैसे खा जाता था। आज देश में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और गरीबों के लिए एक रुपया भेजा जाता है, तो पूरे 100 पैसे उसके खाते में पहुंचते हैं। जिन राज्यों में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है, वहां तो यह पैसा और बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 85 पैसे खा जाने वालों के पंजे से मुक्त कराया है और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। बिचौलिया संस्कृति और भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म कर दिया गया है। यह बात पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर में विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत होटल क्राउन पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
*देश के नवनिर्माण, गरीब कल्याण को समर्पित मोदी जी के 9 साल*
श्री मुरलीधर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने ’पॉलिसी पेरालिसिस’ से ’डिसीसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ’फ्रेजाइल फाइव’ से टॉप फाइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 सालों में एक पार्टी के ’अपना परिवार अपनी विकास नीति’  को दरकिनार कर ’सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज दुनिया में अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थीं, आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी हैं। 


मोदी जी के नेतृत्व में देश ने तोड़ी गुलामी की बेड़ियां

श्री मुरलीधर राव ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के सोचने के स्तर को ऊपर उठाया है। धारा 370 धाराशायी हो चुकी है, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक की गई। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया गेट पूरी तरह से बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी, आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है। 

ये सपनों को साकार करने वाला भारत है

श्री राव ने कहा कि बीते 9 वर्षो में देश में लगभग 48 करोड़  लोगों के जन-धन एकाउंट खोले गए। उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गये। देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक आवास निर्मित हुए है और देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। श्री राव ने कहा की बीते 9 वर्षों में भारत गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला, नारी शक्ति को संबल देने वाला, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला तथा निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है। आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है और संयम भी। यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है।
घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा सरकार की योजनाएं
श्री राव ने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मोदी सरकार की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजनाओं को केंद्र में रखते हुए एक महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान 30 मई से 30 जून तक, लगभग एक महीने चलेगा। इस दौरान प्रत्येक लोकसभा में 1000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। लाभार्थी संपर्क और विभिन्न वर्गों से संपर्क एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे विभिन्न कार्यक्रम विधानसभा एवं बूथ स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने एक गीत भी जारी किया। साथ ही, पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया गया।
ये रहे मोजूद
पत्रकार वार्ता में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष व क्लस्टर प्रभारी श्रीमती ललिता यादव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बघेल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री नवीन भट्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री आशीष तिवारी, श्री सुशील तिवारी श्री अनिल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, सह मीडिया प्रभारी श्री आलोक केशवानी, श्री रिशांक तिवारी उपस्थित थे।


    
_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive