Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया


तीनबत्ती न्यूज
Khurai News
खुरई,12 मई,2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के संत कवरदास वार्ड में 20लाख की लागत से निर्मित विश्वकर्मा समाज के सत्संग भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर 6 लाख की लागत से बन रहे विश्वकर्मा समाज के मंदिर की कलश स्थापना पूर्ण विधि विधान से संपन्न की। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह संत कवरदास वार्ड में चल रहे श्री विश्वकर्मा महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा एवं कलश प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

     लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में सभी समाजों के सामुदायिक भवनों के निर्माण कराए गए हैं। इसी कड़ी में विश्वकर्मा समाज के इस सत्संग भवन को आप सभी को सौंपते हुए बहुत संतोष हो रहा है। उन्होंने कहा कि 20 लाख का यह सत्संग भवन एक करोड़ की लागत की भूमि पर पूरी गुणवत्ता के साथ बनाया गया है। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि इस भवन के संचालन के लिए प्रतिष्ठित लोगों की समिति बना कर सद्कार्यों में भवन का सदुपयोग करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि धार्मिक व मांगलिक कार्यों के साथ बेटियों की शिक्षा जैसे कार्यों में भी इस भवन का उपयोग किया जा सकता है।

     कार्यक्रम को सागर के महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया और खुरई  की विश्वकर्मा समाज को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज ट्रस्ट की ओर से मंत्री श्री सिंह का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वृन्दावन जी, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, गनेश, नारान प्रसाद, कृपाराम, प्रहलाद, फुलसींग, उमाकांत, ब्रजेश, जी.पी.विश्वकर्मा, पंचम विश्वकर्मा, दिवाकर विश्वकर्मा, राजेश, जगदीश, रामनाथ, बारेलाल, मौजीलाल, रामकिशन विश्वकर्मा, मनोहर, चन्द्रकांत, वीरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

MP: प्रेमिका की गोली मारकर हत्या : फिर खुद को मारी गोली , की सुसाइड▪️दिन दहाड़े बीच बाजार की घटना

MP: प्रेमिका की गोली मारकर  हत्या : फिर खुद को मारी गोली , की सुसाइड

▪️दिन दहाड़े बीच बाजार की घटना


तीनबत्ती न्यूज
Murena Crime News
मुरैना, 12 मई 2023 : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दफा फिर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मुरैना जिले के जौरा कस्बे में शुक्रवार को  बीच बाजार में दिन धड़े हनुमान मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या (Murder) कर  दी और फिर खुद को भी गोली मार ली. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों  ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला प्रेम प्रश्न से जुड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद जौरा का बाजार बंद हो गया है.घटना के बाद अफरातफरी मच गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
            वीडियो: घटना का






माला पिरोने का काम करती थी युवती

जौरा थाना पुलिस  के अनुसार  हनुमान चौराहा पर लोकेंद्र पटवा की बेटी सोनिया माला पिरोने का काम करती है.  पुराने जौरा निवासी 18 वर्षीय विजय पुत्र रघुवीर प्रजापति हनुमान चौराहा पर आया और सोनिया से कुछ कहा. इसी बीच दोनों के बीच में कुछ विवाद हुआ. इसके बाद विजय ने सोनिया को गोली मार दी. गोली लगने से सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई. सोनिया को गोली मारने के बाद विजय मौके से भागा, लेकिन बाजार संकरा होने की वजह से वह भाग नहीं सका और करीब 80 फुट दूर जाकर उसने स्वयं को भी गोली मार ली. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उन्होंने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.





पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की

जौरा पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी किशोरी सोनिया को विजय प्रजापति ने गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।





Share:

Video : MP : बागेश्वर धाम की कथा में मंच पर युवक ने मचाया हंगामा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे थे भाषण

Video : MP : बागेश्वर धाम की कथा में मंच पर युवक ने मचाया हंगामा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दे रहे थे भाषण

तीनबत्ती न्यूज
Bageshwar Dham News:
गुना.
 11 मई ,2023 :  गुना के दशहरा मैदान मे बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री की कथा के दौरान कल एक युवक ने मंच पर हंगामा कर दिया। उस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  मंच से भाषण दे रहे थे। मंच पर मोजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को पकड़कर हटाया। 

देखे : वीडियो: मंच पर युवक का हंगामा


बुधवार को गुना में बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम था। इसमें  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  शामिल हुए।  कार्यक्रम के दौरान सिंधिया और धीरेन्द्र शास्त्री की मौजूदगी में ही ही एक युवक मंच पर हंगामा खड़ा कर दिया. युवक पंचायत मंत्री का करीबी बताया जा रहा है।



सभी थे मंच पर 
गुना में बागेश्वर धाम के पं धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर धीरेन्द्र शास्त्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद थे. सिंधिया का भाषण चल रहा था उसी दौरान अचानक मंच पर हो हल्ला होने लगा.



▪️

कार्यक्रम के दौरान एक युवक कुछ हंगामा सा करने लगा। युवक चिल्लाकर आशीर्वाद मांग रहा था।  उसके हंगामा करते ही सुरक्षाकर्मी और बाउंसर सक्रिय हो गए और सबने मिलकर युवक को दबोच लिया औऱ धक्के मारकर मंच से नीचे कर दिया. युवक का उत्पात मचाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: बाइक चुराकर टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Sagar: बाइक चुराकर  टुकड़े करके बेचते थे चोर: दो चोरों से 7 बाइक और कबाड़ जब्त

Crime News : Sagar News: 
सागर, 11 मई ,2023 : सागर शहर में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं में चोरी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। थाना गोपाल गंज क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु  एसपी के निर्देश पर  वाहन चोरों को पकड़ने हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिरों को प्रोत्साहित कर मोटर सायकल चोरों की जानकारी हेतु लगाया गया था। इसी क्रम  थाना गोपालगंज में मुखबिर की सूचना पर आरोपी, मनदीप पिता प्रदीप तिवारी निवासी झिरला परकोटा जिला सागर एवं जुबेर पिता जहीर खान निवासी लापतपुरा वार्ड थाना कोतवाली को थाना गोपालगंज के धाना स्टाफ के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गयी अपाचे मोटरसाईकिल  सहित पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।


इन इलाको की चोरी गई बाइक पकड़ी गई

चोरों ने बिगत 03 माह में न्यायालय परिसर सागर से 03 मोटरसाईकिले, थाना कोतवाली क्षेत्र से 02 मोटरसाईकिले एवं रेल्वे स्टेशन बीना एवं थाना मोतीनगर ईदगाह के पास से एक-एक मोटरसाईकिल सहित कुल 07 मोटरसाईकिले चोरी करना स्वेकारा। 


कबाड़ में बेचते थे बाइक

आरोपी मदीप तिवारी के निवास स्थान झिरना परकोटा में ग्राईंडर की मदद से उक्त मोटरसाईकिले काटना एवं मोटरसाईकिले के पार्टस सलीम पिता इस्माईल खान के निवास धर्माश्री आवासीय कालोनी की कबाड़े की दुकान कसाई मंडी थाना मोतीनगर जिला सागर में बेचना बताये जाने पर प्रकरण में अन्य सलीम को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाईकिलो के पार्टसों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों द्वारा बताया गया की मोटर साइकिल चुरा कर उनके पार्ट्स काट कर अलग अलग करके कबाड़े में बेच देते है ऐसा वह पकड़े न जाए इस लिए करते थे पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा 7  मोटर सायकल चोरी करना बताया गया


इनका कार्य रहा सराहनीय

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राकेश शर्मा थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक आनंद सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि डी एस मरावी, प्रआर 759 रमेश गुरु, प्रआर चालक चित्तर सिंह, प्रभार जानकी मिश्रा, प्रचार, चालक अजय सेन. आर. मयंक मिश्रा और धर्मेन्द्र यादव, आर पवन सिंह आर लखन ग आर कैलाश, आर अभिषेक आर सचित, आर राहुल पाण्डेय, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर 1702 बिरवम, आर 133 हरेिन्द्र, नगर रक्षा समिति सदस्य राजा त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। वाहन चोरो के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar News : मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से शुरू होगा केन्द्रीय जेल का निर्माण, हाउसिंग बोर्ड शीघ्र करेगा कन्सलटेन्ट की नियुक्ति

Sagar News : मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से शुरू होगा केन्द्रीय जेल का निर्माण, हाउसिंग बोर्ड शीघ्र करेगा कन्सलटेन्ट की नियुक्ति

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 11 मई 2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से चितौरा में केंद्रीय जेल का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। केन्द्रीय जेल का निर्माण कार्य के लिए मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड कन्सलटेन्ट की नियुक्ति करेगा, जिससे केन्द्रीय जेल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह से अनुरोध किया था कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा कन्सलटेन्ट की नियुक्ति शीघ्र की जाए ताकि चितौरा में केन्द्रीय जेल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।



250 करोड़ की लागत से होगा निर्माण 

 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बताया कि सागर में पुनरावृत्ति करण योजना के तहत शहर में स्थित केन्द्रीय जेल को सागर से अन्यत्र चितौरा ग्राम के समीप 200 एकड जमीन पर 250 करोड की लागत से निर्माण कार्य होना है जिसका पीपीआर एवं सधिकार समिति द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है  किन्तु  हाउसिंग बोर्ड में निर्माण कार्य के लिए कन्सलटेन्ट नियुक्त न हो पाने के कारण कार्य में गति नहीं आ पा रही थी। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री सिंह द्वारा शीघ्र कन्सलटेन्ट की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया गया है, जिससे कार्य में गति आ सकेगी।


सागर की केंद्रीय जेल अत्याधुनिक सर्वसुविधाओं से युक्त 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाना प्रस्तावित है। साधिकार समिति की बैठक में सागर की केंद्रीय जेल को पुनरावृत्ति करण योजना के तहत अनुमोदन प्राप्त हो गया है।


 वर्चुअल कान्फ्रेंस  में हुई थी चर्चा

 विगत 24 फरवरी 2023 को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बेस की अध्यक्षता में हुई सधिकर समिति की बैठक में सागर की केंद्रीय जेल को चितौरा के पास 200 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपए की लागत से तैयार करने के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
      इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री जीएस दुबे, केंद्रीय जेल के अधीक्षक श्री दिनेश नार्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की पुनरावृत्ति करण योजना के तहत सागर स्थित केंद्रीय जेल को सागर शहर से अन्यत्र स्थापित करने के लिए योजना तैयार की गई थी जिसमें हाउसिंग बोर्ड द्वारा 5000 बंदियों के लिए 200 एकड़ जमीन चितौरा ग्राम के पास चयनित की गई।


     उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त जेल बनाने के लिए 250 करोड राशि व्यय की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी केंद्रीय जेल सागर 1843 में निर्मित हुई थी एवं 894 कैदियों के विरुद्ध लगभग अट्ठारह सौ कैदी निरुद्ध है।
      उन्होंने बताया कि सागर विकासखंड के ग्राम चितौरा में खसरा नंबर 412, 441 एवं 448 / एक रखवा 185 दशमलव 28 हेक्टेयर से 80.00 हेक्टेयर जन्नत की गई है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक केंद्रीय जेल में जेल प्रशिक्षण केंद्र आधुनिक मुलाकात कक्ष सब्जी कोल्ड स्टोरेज आधुनिक मॉड्यूलर किचन जेल के अंदर आवासीय परिसर में पार्क जेल के चारों तरफ वॉच टावर जेल परिसर में गौशाला का निर्माण पुस्तकालय का निर्माण 5000 बंदियों के लिए बैरक कार्यालय एवं अन्य भवन साथ में संपूर्ण केंद्रीय जेल की हाईटेक सुरक्षित बाउंड्री वाल जेल परिसर में ही 100 बिस्तर का अस्पताल अस्पताल भवन में लिप्त फायर फाइटिंग एवं फायर कंडीशन का कार्य भी होगा एवं अस्पताल भवन में समस्त मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।
        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जेल परिसर में 234 विभिन्न श्रेणियों के आवास ग्रहों का भी निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय जेल परिसर में ही वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, कंट्रोल रूम, सभाकक्ष सीसीटीवी कैमरा से युक्त होगा। वहां विद्युतीकरण सबस्टेशन फीडर लाइन स्पोर्ट्स ग्राउंड एवं परिसर का विकास कार्य किया जाएगा।
                             

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जैसीनगर में कराया 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने

जैसीनगर में कराया 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने


सागर, 11 मई 2023: जैसीनगर के मंडी प्रांगण में भव्य मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 500 विवाह हुये जिसमें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी धर्मपत्नि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत के साथ पहुंचे ।जहां उन्होंने 500 जोड़ों को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश कराया ।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे यहां मान्यता है कि एक कन्या का कन्यादान यज्ञ के बराबर होता है। जैसीनगर में तो 500 कन्याओं का एक साथ कन्यादान किया गया जो महायज्ञ के समान है। सभी बेटियों को 49 हजार का चैक दिया जायेगा ताकि वह अपने पसंद का घर गृहस्थी का साज और सामान खरीद सकें। भाजपा की सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी कई योजनायें चलाई हैं ताकि हमारी मातायें बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नि सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी नव विवाहित जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनायें दी।

49 हजार के चैक सहित नये जोड़ों को दिये उपहार

विवाह समारोह में सभी नव जोड़ों के लिये 49 हजार रूपये का चैक दिया गया तथा श्रीमति सविता सिंह राजपूत द्वारा सभी बेटियों को साड़ी एवं उपहार सामग्री भेंटी की गई। इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सभी बेटियों की शादी धूमधाम से की गई है एक समय था जब माता पिता का बेटी की शादी के खर्च का बड़ा बोझ होता था लेकिन अब यह बोझ भाजपा सरकार ने अपने सिर ले लिया है और बेटियों की शादी धूमधाम से होती है । इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने सभी नव जोड़ों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि हर बेटी सुखी रहे और हर बेटा तरक्की करे हर माता पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी जिस परिवार में जाये वहां खुशियां लाये हमारी भी यही शुभकामनायें है कि हमारी बेटियां हमेशा खुश रहें और खूब तरक्की करें। 


श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने गाये विवाह गीत

इस अवसर पर श्रीमति सविता सिंह राजपूत ने विवाह गीत गाया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ढ़ोलक मंजीरों पर अपनी थाप छोड़ी इस विवाह समारोह में बुंदेली गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई जिस पर शादी में आये बाराती खूब नाचे और झूमे शादी समारोह में सभी बारातियों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई जहां सैकड़ों बारातियों भोजन किया एवं धूमधाम से अपने बेटा बेटियों का विवाह संपन्न कराया। 


 ये रहे मोजूद

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजेन्द्र (रामबाबू) सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह, नरेन्द्र डब्बू आठिया, मुन्ना पांडेय, पप्पू दुबे, प्रियंकर तिवारी, मंत्री प्रतिनिध गुड्डा शुक्ला, संतोष पटैल, छतर सिंह, विष्णु नेता, सरपंच नंदलाल चढ़ार, डॉ. हेमंत सिंह, सनिल सिंह, प्रशांत सिंह, योगेन्द्र पटैल, जयदीप चौबे, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम विजय डेहरिया, तहसीलदार हर्षवर्धन सिंह, जनपद पंचायत सीईओ शालिगराम मिश्रा सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न , पार्टी को जिताने का लिया संकल्प

Sagar:   कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न , पार्टी को जिताने हुए इकठ्ठा,लिया संकल्प

सागर,11 मई ,2023 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के दिशा निर्देश अनुसार आज सागर में कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल मुन्ना चौबे द्वारा किया गया। 
जिसका दिशा निर्देश सुरेंद्र चौधरी,जिला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार पचौरी, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, रमाकांत यादव, रामजी दुबे  द्वारा किया गया।


इस मौके पर सागर ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने कहा कि  संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है और वरिष्ठ जन हमारे मार्गदर्शक हैं कांग्रेस ने सदैव हर अच्छे कार्य करने वाले आम व्यक्ति के सम्मान को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाएं बनाई । जिससे आज सशक्त भारत अपना देश कहलाता है परंतु मोदी सरकार ने इस सशक्त भारत को कमजोर किया हर व्यक्ति को तोड़ा है कमजोर किया है। 


 शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बन रही है परंतु जिले में विराजे तीन मंत्री कांग्रेसियों पर झूठे मामले लगाकर संगठन को कमजोर कर सकते हैं इससे हर कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है
शहर कांग्रेस संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि कमलनाथ जी ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बी एल ए मंडलम सेक्टर अध्यक्ष का पद ही हमसे मिलने का गेट पास है। इन्हें किसी की अनुमति की जरूरत नहीं इसलिए कार्यकर्ता अपनी शक्ति को पहचाने।


कार्यक्रम के संयोजक मुन्ना चौबे ने कहा कि टिकट किसी को मिले हम सभी मिलकर मेहनत कर कांग्रेसी प्रत्याशी को जिताएंगे ।पूछता है सागर कार्यक्रम के संयोजक  रमाकांत यादव ने कहा कि कार्यकर्ता को भटकने की जरूरत नहीं माननीय कमलनाथ जी ने संगठन का ढांचा बेहद मजबूत बना दिया है । बस जरूरत पाच माह मेहनत की है बाकी पूरा काम भाजपा ने ऐसा कर दिया है जिससे कांग्रेश की कमलनाथ जी की सरकार बनना निश्चित है।


सम्मान समारोह में कार्यक्रम के संयोजक पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जी को सरस्वती जी की प्रतिमा साल श्रीफल से अशोक श्रीवास्तव सुरेंद्र चौधरी आनंद अहिरवार और चक्रेश सिगई ने सम्मान किया ।वही डॉ हरिसिंह को भारत रत्न दिलाए जाने के संबंध में पोस्टकार्ड अभियान चला रहे पूछता है सागर कार्यक्रम के संयोजक रमाकांत यादव का संगठन मंत्री चक्रेश शिघई एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे जितेंद्र चौधरी ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा और साल श्रीफल से सम्मान किया।

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में  समस्त पार्षद गण, ब्लॉक अध्यक्ष, सेवादल, युवा कांग्रेस एनएसयूआई,महिला कांग्रेस, सेवादल यंग विग्रेड, अल्पसंख्यक कांग्रेस, परिवहन प्रकोष्ठ, मछुआ कांग्रेस, मंडल सेक्टर के समस्त पदाधिकारी गण, बी.एल.ए एवं समस्त कार्यकर्ता गण का कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। मंच का संचालन राम कुमार पचौरी, हेमराज रजक, रवि सोनी द्वारा किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान सेवादल सिंटू कटारे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी, जैन बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू द्वारा किया गया। पार्षद गण का सम्मान महिला सेवा दल अध्यक्ष रजिया खान द्वारा किया गया। सम्मान समारोह आयोजन के दौरान अल्पसंख्यक एवं यंग बिग्रेड सेवादल नियुक्ति पत्र भी बांटे गए।


कांग्रेस की सदस्यता ली

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गब्बर पठान  द्वारा  दर्जनों साथियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में  कृष्णा ठाकुर, आकाश चौबे, अजय ठाकुर, मोहम्मद अलीम, राशिद खान आसिफ साहब, लालू साह, सैयद समीर, इसरार खान, विशाल मशीह, सैफ खान मौजूद थे। आभार ऋषभ जैन,गोवर्धन रैकवार, हेमराज रजक, शरद पुरोहित , शेरू भाई जान  द्वारा किया गया.

ये रहे मोजूद

समारोह मे कृष्णा सिंह ठाकुर,रामनाथ यादव,त्रिलोकीनाथ कटारे, बुंदेल सिंह बुंदेला, संतोष पांडे, मुकुल पुरोहित,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, जगदीश यादव, रेखा चौधरी, माधवी चौधरी,, विजय साहू ,जितेंद्र सिंह चावला, सीबी तिवारी, कमलेश साहू ,महेश जाटव, अखिलेश मोनी केसरवानी सिंटू कटारे, ताहिर


 खान, चमन अंसारी, राजा सेन, रजिया खान, हेमराज रजक, रिचा गोड़, प्रमिला राजपूत, शारदा खटीक,रितु जैन, रामजी दुबे, संदीपसबलोक, किरण मिश्रा, सुरेंद्र चौबे, गोवर्धन रैकवार ,लक्ष्मीनारायण सोनाकिया, शरद पुरोहित,अशरफ खान,जितेंद्र चौधरी,सागर साहू, योगराज  कोरी, समीर खान, रजिया खान, हेमकुमारी कुर्मी, सुधा रजक, अमर सिंह ठाकुर, जमीर गब्बर पठान,पवन पटेल, जित्तू खटीक, आशीष चौबे, नीलेश अहिरवार, पवन जाटव, तरुण कोरी,बंटी कोरी,अजय ठाकुर, अभिषेक तिवारी,रवि जाटव, रामकुमार सोनवार, संजय रोहिदास, चंदन रैदास, निखिल चोकसे, धर्मेंद्र रजक, राहुल अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, चंदन रैदास, निखिल चौकसे, विमल चंद जैन, चुन्नीलाल पटेल, रफीक गनी, शिव शंकर तिवारी, तोताराम यादव, सन्ना भाई जान, ताहिर खान, रोशनी वसीम खान, महजबीन अली,अभिषेक पाठक ,राजा यादव, नरेश यादव, मनीष यादव, जितेंद्र कुर्मी, मुकुल यादव,देव यादव, रोशन यादवकमल रानी, द्रौपदी, ज्योति शर्मा, कविता शर्मा, पूजा शर्माज्यादा लाल पटेल, सदाशिव पटेल, मनोज अहिरवार, रमा अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, विजय अहिरवार, अभिषेक पटेल, दामोदर कोरी,समीम,अनीश उद्दीन( शानू),राशिद खान टपरा,अलीम सिद्दीकी,आसिफ खान मासाब,लालू शाह स्टील आसिफ पठान,इमरान खान,समीर अली,इमरान खान,सोहेब कुरैशी,इसरार खान,मोहम्मद सैफ,आमिर अंसारी,आसिफ सुन सुन बजरिया मोहम्मद जुनेद (बाबर),निज़ाम उद्दीन,सलमान खान, शोएब कुरैशी इमरान खान,हजाद पठान दानिश, रूपेश साहू, भूरे सैनी कबीर खान,सलमान खान, सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

   
Share:

Sagar: कटरा मस्जिद के चारो तरफ धारा 144 की समय सीमा बढ़ाई

Sagar: कटरा मस्जिद के चारो तरफ धारा 144 की समय सीमा बढ़ाई 



सागर, 11 मई 2023 । 
सागर नगर के पुलिस अधीक्षक, नगर दण्डाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा गौरमूर्ति से कटरा जामा मस्जिद, कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा, कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा, कटरा जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धारा 144 की समय सीमा में 11 मई से 10 जुलाई तक वृद्धि किये जाने का आदेश जारी किया है। 


जारी आदेश क अनुसार गौरमूर्ति तीनबत्ती क्षेत्र में आए दिन राजनीतिक सभाओं के साथ धरना प्रदर्शन, आंदोलन चक्का जाम होने से शहर के समस्त वर्ग यथा व्यापारी, विद्यार्थी, सामान्य जन, वित्तीय संस्थाएं, अधिवक्ता, कर्मचारी आदि प्रभावित होते हैं शहर की यातायात व्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन भी इस व्यवस्था के कारण होता है। जनहित याचिका को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उचित ठहराते हुए प्रारंभिक सुनवाई में ही अंतिम रूप से निराकृत कर जिला मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिये गये है कि इस समस्या का विधि अनुरूप निराकरण किया जावे। उक्त निर्देश के परिपालन में 11 मार्च को निम्नानुसार आदेश पारित किया गया था।


तीन बत्ती सागर स्थित गौरमूर्ति के चारों तरफ जो फेसिंग है उसके भीतर पांच से अधिक व्यक्ति गौर जयंती 26 नवम्बर के अलावा कभी भी एक साथ एकत्रित नही होगें। यदि कोई विशेष आयोजन होगा तो आवेदन करने पर तथा सिटी मजिस्ट्रेट सागर एवं सी.एस.पी. की अनुशंसा पर छूट दी जा सकेगी।


     तीनबत्ती गौरमूर्ति जामा मस्जिद तक सभा, जुलूस, पुतलादहन, धरना, चक्काजाम, प्रदर्शन, मशाल जुलूस, श्रृंखलाबद्ध अनशन एवं मंच निर्माण नहीं होगा। माईक, डीजे एवं लाउडस्पीकर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। धार्मिक कार्यक्रम जुलूस आदि के समय एस.डी.एम. (सिटी) एवं सी.एस. पी. की अनुशंसा पर कुछ समय के लिये अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा छूट दी जा सकेगी।


कटरा जामा मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा, कटरा जामा मस्जिद से राधा टाकीज तिराहा, कटर जामा मस्जिद से नमक मंडी रजा तिराहा तक के क्षेत्र में धरना, जुलूस, सभा आदि करने तथा लाउड स्पीकर के उपयोग आदि के लिये सी.एस.पी. की अनुशंसा पर एस.डी.एम. (सिटी) की पूर्व अनुमति प्राप्त कर किया जाना आवश्यक होगा। परन्तु डी.जे. पर पूर्णप्रतिबंध रहेगा।


      धारा 144 के आदेश का आगामी माहों में वृद्धि किये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक सागर से अभिगत लिया गया। पुलिस अधीक्षक / नगर पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रतिवेदित किया है कि थाना कोतवाली का संपूर्ण क्षेत्र शहरी एवं संकीर्ण रास्तों से निर्मित हैं एवं शहर का अति महत्वपूर्ण / मुख्य बाजार होने से गौरमूर्ति से राधा तिराहा नमक मंडी से विजय टाकीज तिराहा जिसमें परकोटा गऊघाट से ही यातायात का काफी दबाव रहता हैं। वर्ष में पड़ने वाले समस्त धार्मिक त्यौहारों आदि के दौरान निकलने वाले जुलूसों एवं विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन से काफी यातायात प्रभावित होता है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ंयातायात पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो जाता है एवं शहरी क्षेत्र होने से सभी राजनैतिक पार्टियों द्वारा अपना-अपना प्रदर्शन किया जाना संभव है जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अतः उपरोक्त क्षेत्रों पर धारा-144 जा.फौ. की समय-सीमा वृद्धि किया जाना उचित होगा।


 धारा 144 के आदेश का आगामी माहों में वृद्धि किये जाने के संबंध में नगर दण्डाधिकारी सागर से अभिमत लिया गया। नगर दण्डाधिकारी सागर द्वारा प्रतिवेदित किया है कि- गौरमूर्ति क्षेत्र (तीनबत्ती क्षेत्र) से कटरा जामा मस्जिद, राधा टॉकीज तिराहा, नमक मण्डी, विजय टाकीज तिराहा, परकोटा, गउघाट से ही यातायात का काफी दबाव रहता हैं। समस्त धार्मिक त्यौहारों आदि के दौरान निकलने वाले जुलूसों एवं विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन से यातायात काफी प्रभावित होता है।


जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं यातायात भी पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो जाता है। आम जनमानस की सुविधा को देखते हुये सागर नगर में गौरमूर्ति क्षेत्र ( तीनबत्ती क्षेत्र) से कटरा जामा मस्जिद, राधा टाकीज तिराहा, नमक मण्डी रजा तिराहा एवं विजय टाकीज चौराहा क्षेत्र में द.प्र.सं. की धारा-144 की आगामी माह में समय-सीमा में वृद्धि किया जाना उचित प्रतीत होता है।
Share:

Archive