
MP: मुरैना : पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 6 लोगो की हत्या, दो घायल , गोलियों से भूना ▪️वीडियो आया सामने
मुर्रेना, 5 मई ,2023 : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के लेपा गांव में आज पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार से संबंधित छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और तीन चार अन्य घायल हो गए।पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से बताया कि सिहोनिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने...