
बीएमसी में निधन, परिजनों ने कराया नेत्रदान, सागरवासी को मिलेगी प्राथमिकता नेत्र के लिए
सागर, 28 अप्रैल 2023 : बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन आई.सी.यू. में भर्ती मरीज शनिचरी निवासी राकेश ठाकुर पुत्र सतपाल ठाकुर की कार्डियक अरेस्ट से आज सुबह ९ः३० बजे मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात उनके बड़े भाई दिनेश ठाकुर एवं बहन सपना तिवारी ने मरीज के नेत्रदान करने की इच्छा जताई। जिनकी सहमति से ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग...