
Sagar: खेत की मेड़ पर लगी आग के चलते हुआ था झगड़ा, तलवार मारकर की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
सागर,14 अप्रैल 2023: सागर जिले के गौरझामर थाने के उमरखोय गांव में बुधवार की सुबह 9 और 10 बजे के बीच खेत की मेड पर लगी आग को लेकर रवि राज आदिवासी और नंदराम आदिवासी का विवाद हो गया ।विवाद इतना बढ़ गया कि रविराज नंदराम को गंदी गंदी गाली देने लगा और रविराज ने घर में रखी हुई पूजा की तलवार उठा करके नंदराम आदिवासी के पैर और सिर में कई बार...