Editor: Vinod Arya | 94244 37885

BJP विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, ऑफिस और घर से मिले 7.7 करोड़ रुपये

BJP विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, ऑफिस और घर से मिले 7.7 करोड़ रुपये


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त की रेड में बीजेपी विधायक के ठिकानों से करीब आठ करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. दरअसल पहले लोकायुक्त ने विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसके कार्यालय और विधायक के आवास पर छापेमारी की. 


लोकायुक्त द्वारा देर रात की गई रेड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के आवास से छह करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा  विधायक के बेटे प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ. अब लोकायुक्त कार्यालय की ओर से विधायक से भी पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है. 


इससे पहले लोकायुक्त ने विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. वह अपने विधायक पिता के नाम पर ले रहा था. बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक सौप्स एंड डिटरजेंट लिमिटेड के चेयरमैन भी थे, हालांकि हंगामा मचने के बाद विरुपक्षप्पा ने इसके अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अभी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
Share:

छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने का मामला ,मध्यप्रदेश बाल आरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

छात्राओं को परीक्षा से वंचित करने का मामला ,मध्यप्रदेश बाल आरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान


सागर,3 मार्च, 2023: . माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 2 मार्च को परसोरिया परीक्षा केंद्र में विलंब से आने पर दो छात्राओं को परीक्षा में शामिल न करने के मामले को मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया है। 3 मार्च को आयोग ने सागर कलेक्टर को पत्र लिखकर परीक्षा से वंचित दोनों छात्राओं को दोबारा से परीक्षा दिलाने और उक्त प्रकरण में दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।  राज्य बाल सरंक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित छात्राओं से चर्चा भी हुई है।  आयोग का मानना है कि इस व्यवस्था से बच्चो को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसलिए दोषियों पर कार्यवाई होना चाहिए। 


हालांकि कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा उक्त प्रकरण में दो मार्च को ही बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर परसोरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र की प्रभारी अंजना पाठक को वहां से हटा दिया था। वहीं मामले में राजस्व कमिश्रर मुकेश शुक्ला को प्रतिवेदन भेज दिया गया था। 



Share:

पर्यटन स्थल के रूप में तैयार होगे अमृत सरोवर - कलेक्टर

पर्यटन स्थल के रूप में तैयार होगे अमृत सरोवर - कलेक्टर


सागर 03 मार्च 2023 ।
कलेक्टर  दीपक आर्य ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी.सी. शर्मा के साथ राहतगढ़ विकासखंड के ग्राम जालंधर के अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत सरोवरों को पर्यटन स्थल के रूप में तैयार किया जाए, जिससे यहां पर्यटन का क्षेत्र बढ़ सके। उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां माता ज्वाला देवी का प्रसिद्ध मंदिर है। वही दो बड़े अमृत सरोवर तैयार होने से यहां अवश्य ही पर्यटन स्थल सफल होगा।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री रघु ठाकुर एवं उनकी टीम के श्री राम कुमार पचौरी, अन्नी ठाकुर, जनपद पंचायत राजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. प्रजापति, श्री राजेंद्र घाटे  सहित ग्रामवासी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जालंधर में बन रहे दो अमृत सरोवरों का स्थल पर जाकर देखा। वहां पानी भराव देखकर कहा कि इन अमृत सरोवर से क्षेत्र के आसपास के 7 गांव की लगभग 700 हेक्टेयर भूमि संचित होगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जालंधर में एक अमृत सरोवर का जल भराव पांच लॉख घन मीटर होगा जबकि दूसरे अमृत सरोवर का जलभराव दो लॉख घन मीटर होगा, जिससे कि समस्त क्षेत्र के किसान भाई अपने खेतों की सिंचाई कर सकेंगे।


     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जालंधर में तैयार हो रहे पार्क निर्माण को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्क का सौन्दर्यकरण अत्याधुनिक रूप से किया जावे। बैठने के लिए बेंच लगाएं एवं बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि भी लगाएं।
Share:

देश डिजिटल हो जाये लेकिन रोटी किसान की मेहनत से ही मिलेगी: अभिषेक भार्गव ▪️ रहस मेला में किसान सम्मेलन का आयोजन

देश डिजिटल हो जाये लेकिन रोटी किसान की मेहनत से ही मिलेगी:  अभिषेक भार्गव 

▪️ रहस मेला में किसान सम्मेलन का आयोजन



सागर 03 मार्च 2023
 गढ़ाकोटा में आयोजित रहस लोकोत्सव के किसान सम्मेलन में श्री  अभिषेक भार्गव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कृषि मंत्री रहते हुए मंडी बोर्ड से ग्रामीण अंचलों में  किसानों को पक्की सड़क बनवाने का काम शुरू किया था।रहली क्षेत्र में किसान प्रवेश द्वार बनवाये गये।रँनगुवां में कृषि उद्यानिकी महाविधालय की स्थापना की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  सरकार द्वारा देश के किसानों को सम्मान निधि देने का कार्य किया गया है।किसान हमारे देश की आत्मा है।एक किसान का जीवन, सबसे आदर्श जीवन होता है।जिसमे परिश्रम त्याग और संतोष होता है।किसान कोई मामूली इंसान नहीं है ,वह तो जिंदगी भर अपनी जमीन और जमीर को बंजर नहीं होने देता।इंडिया कितना भी डिजिटल हो जाये लेकिन रोटी गूगल से डाउनलोड नहीं होगी।वह तो किसान की मेहनत से ही मिलेगी


गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव के दूसरे दिन  1988 व्यक्ति लाभांवित 


  गढ़ाकोटा में आयोजित रहस मेला के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मेला समिति अध्यक्ष  अभिषेक भार्गव ने मंच पर विराजमान उन्नत प्रगतिशील किसान बंधुओ का सम्मान किया। किसान सम्मेलन की क्षुरुआत में मंच से गणेश पूजन,कन्या पूजन,किसान बंधुओ का सम्मान किया गया। मेले में  ट्राईसाईकिल, कान की मशीन,   व्हीलचेयर , छड़ी, दिव्यांगों को प्रदान की गई।


      उद्यानिकी विभाग के द्वारा 7 हितग्राहियों को 54 लाख 3हजार 5 सौ 35रुपए के बैंक ऋण स्वीकृत  पत्र दिए गए। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री प्रोत्साहन  ऋण राशि का हितग्राहियों को वितरण  किया गया।श्रवण यंत्र,कान की मशीन,केलिपर्स, कृत्रिम अंग,बैशाखी,इलेक्ट्रिक बाइक का दिव्यांगों को वितरण किया गया।
      किसान सम्मेलन में उन्नतशील किसान व जनप्रतिनिधि देवराज सिंह लोधी नपाध्यक्ष शाहपुर,बसन्त यादव,मनोज तिवारी,इंद्रपाल लोधी,राजेश परासई,भरत घोषी,जनपद सदस्य अनिता कुशवाहा,दिनेश लहरिया, कृषि वैज्ञानिक जीएल यादव,आशाराम कुर्मी,सुरेश कपास्या,अशोक चौधरी,सुनील पटेल,प्रदीप गुडारे,सुरेंद्र भोरदहार,विक्रम सिंह रहली ने किसान बंधुओ को सम्बोधित किया।मेले की व्यवस्था देख रहे नोडल अधिकारी गोविंद प्रसाद दुबे,सीईओ राजेश पटेरिया,तहसीलदार कुलदीप पाराशर,सीएमओ धनंजय गुमास्ता,ज्योति शिवहरे,सीईओ अजय वर्मा जनपद साग़र, कृषि विज्ञान केंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम एल यादव,जी एस त्रिपाठी,जॉइंट डायरेक्टर एसडीओ ओपीएस नरवरिया रहली, एसडीओ साहित्य तिवारी,उपयंत्री दिनेश रावत,समयपाल पिक्की पांडेय,टी आई रजनीकांत दुबे,महामंत्री मितेन्द्र चौहान,संजय दुबे, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी विदेश प्रजापति ,उद्यान अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में आसपास ग्रामों से आए किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया व आभार कृषि विभाग  के उपसंचालक बीएस मालवीय ने जताया।  
        गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव के दूसरे दिन आज 1988 व्यक्ति लाभांवित हुए जिन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया स  मेले मे जिले के सभी विभागों ने कुल 70  स्टॉल लगाए स विभिन्न विभागों ने 1988 हितग्रहियो को लाभ पहुंचाया स  नगर पालिका गढाकोटा ने 22 दिव्यंगो को ट्राई साइकिल वितरित की स समाजिक न्याय विभाग ने 22 लोगों को क्रत्रिम अंग, 14 श्रवण यंत्र , 4 व्हील चेयर, 2 बैशाखी वितरित किये एवं 204 दिव्यंगो को प्रमाण पत्र तैयार किये  स मेले मे जनपद पंचायत रहली व स्वास्थ्य विभाग ने 80 आयुष्मान कार्ड बनाये गए स राजस्व की योजना के अंतर्गत ग्राम उदयपुरा निवासी अर्जुन पिता मिट्ठू काछी की कृषि कार्य करते समय करेंट लगने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती प्रेमरानी को चार लाख रु.की सहायता वितरित की गई।
                                  
Share:

सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल

सांसद ट्रॉफी : सागर सुपर वारियर्स व सदर वॉयज, शुक्रवारी इलेवन व यंगस्टार के बीच सेमीफाइनल 


सागर। नगर निगम स्टेडियम में खेली जा रही सांसद ट्राफी के चारो क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले आज खेले गये। इन चारो मैचो में विजयी रही टीमें कल सेमीफायनल मे आपस में भिड़ेगी।
आज का पहला क्वार्टरफायनल मैच शुक्रवारी इलेवन और सागर वारीयर्स इलेवन के बीच हुआ जिसमें शुक्रवारी इलेवन के कप्तान अविनाश वाल्मिकी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। और निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाब में सागर वारियर्स की टीम 125 रन ही बना सकी। रोमांचक मैच में शुक्रवारी इलेवन 8 रन से विजयी रही। किटी 61 रन बनाकर मैच ऑफ द मैच घोषित हुए।


आज के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सदर वॉयज़ नरयावली ने डीसेन्ट इलेवन को 4 विकेट से शिकस्त दी। विजयी टीम के नासिर खान ने 24 रन एवं 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।आज खेले गए तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में सागर सुपर वारियर्स ने संदीप के 52 रन की पारी की बदौलत सूर्योदय क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराया।



आज का अंतिम क्वार्टर फायनल मुकाबला यंग स्टार मकरोनिया और वामोरा इलेवन के बीच हुआ जिसमें बामोरा इलेवन को हार का सामना करना पड़ा। वामोरा इलेवन मात्र 56 रन बनाकर आलआऊट हुई। यंग स्टार ने 5 ओवर में लक्ष हासिल कर जीत के साथ सेमीफायनल में प्रवेश किया।

आज क्वार्टर फाइनल मैचो में अतिथि के रूप में सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, राजेश सिह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, डा लक्ष्मी ठाकुर, सतीष पाठक की उपस्थिति रही।

मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया कि कल शनिवार को सांसद ट्रॉफी के दोनो सेमीफाइनल मैच खेले जायेगे |
पहला सेमीफायनल सागर सुपर वॉरियर्स एवं सदर बॉयज नरयावली के बीच शाम 5 बजे एवं दूसरा सेमीफाइनल शुकवारी इलेवन एवं यंग स्टार मकरोनिया के बीच रात 7 बजे से प्रारंभ होगा।
सांसद ट्रॉफी में आज सांसद राजबहादुर सिंह, लखन सिंह. बामौरा, डा. पी. एस. ठाकूर, लक्ष्मण सिंह, राजेश सैनी, नईम खान, नीकेश गुप्ता राजेश पंडित, सचिन दुबे, राजाराम सैनी, संजय दुबे, जोंटी,अंकित विश्वकर्मा, नरेश यादव, आदेश जैन, रमन दुबे, आकाश शुक्ला, सुनील केशरवानी, शैलेष जैन, देवस्कर मासाब, आकाश श्रीवास्तव अनिल दुबे, बाबा चन्नी, मोटी यादव, आदि की उपस्थिति रही।


Share:

Sagar: मांगो को लेकर परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग ने रखा सामूहिक अवकाश

Sagar: मांगो को लेकर परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग  ने रखा सामूहिक अवकाश

सागर,3 मार्च 2023। परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय सभी के द्वारा सामूहिक अवकाश लिया गया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा  मुख्यमंत्री जी को मांगों के संबंध में डाक से पोस्ट कार्ड भी भेजे गए । जिसमें निवेदन किया गया की आप प्रदेश की मुखिया होने के साथ ही हमारे विभाग के भी मुखिया हैं,आपके 18 वर्ष के शासनकाल में हमलोगों ने जीजान से आपकी इच्छा अनुसार महिला एवम बच्चों के कल्याण के लिए काम किया है, जिसकी जीवंत उदाहरण "लाड़ली लक्ष्मी योजना" है।


 आपके विभाग के cdpo एवं पर्यवेक्षकों की ग्रेडपे देश में सबसे कम है, जबकि हम लोगों के अथक प्रयासों से "प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना',  एवम  " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'अभियान में हमारा प्रदेश 6 सालों से देश में प्रथम स्थान पर रहा है। सीडीपीओ ग्रेड पे ₹3600से बढ़ाकर 4800 करने एवं पर्यवेक्षक की ग्रेड पे ₹2400 से बढ़ाकर 3600 करने की फाइल विभाग में 2018 से लंबित है। पर्यवेक्षको के 35 साल से परियोजना अधिकारी पद पर एवं  25 साल से परियोजना अधिकारी एक ही पद पर है, प्रमोशन नहीं हो रहे हैं,अतः पदोन्नति देने की कृपा करें।

ज्ञापन  में लिखा कि हमारे 350 संविदा पर्यवेक्षक पूर्व से ही व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण हैं ,उन्हें फिर से व्यापम परीक्षा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है ,कृपया उन्हें नियमित करें। BWE0 को CDP0 के पद पर मर्ज करवा कर सीडीपीओ से वापस लिए गए आहरण संबंधित अधिकार तत्काल देने की कृपा करें। आपकी अति महत्वकांक्षी  'लाडली बहना योजना"को भी हम लोग अपनी जीजान लगाकर जमीन पर सफल बनाने के लिए वचनबद्ध हैं, लाडली बहना के लिए आपने 8000 करोड़ का बजट रखा हुआ है इसके मात्र 0.001 परसेंट से ही हम लोग की ग्रेडपे की 30 साल पुरानी मांग पूरी हो सकती है, उपरोक्त मांगों को पूरी करने आग्रह किया गया। 


इसके पूर्व कमिश्नर, कलेक्टर  संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गए। वर्तमान में संघ दिनांक 2 मार्च से 15 मार्च तक क्रमबद्ध तरीके से आंदोलनरत है। इसी क्रम में 5 मार्च को जनप्रतिनिधियों को रक्षा सूत्र बांधकर मांगे पूरी कराने का निवेदन करेंगे।
Share:

जिला कोषालय अधिकारी सागर के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 जिला कोषालय अधिकारी सागर  के खिलाफ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

 सागर, 3 मार्च 2023 . संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपा गया . जिसमें कोषालय कर्मचारी श्री मदन मोहन पाठक सहायक ग्रेड 2  को जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन की कथित मनमानी एवं प्रताड़ना के द्वारा निलंबन किए जाने के विरुद्ध न्याय की गुहार लगाई गयी ।
 इस संबंध में मोर्चा अध्यक्ष श्री चुरामन रैकवार एवं संयोजक श्री आलोक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि जिला कोषालय अधिकारी दीपक जैन वर्तमान समय में सबसे भ्रष्ट एवं तानाशाही अधिकारी बनकर कर्मचारियों पर जुल्म कर रहे हैं। इसी संबंध में ध्यातव्य है की सहायक ग्रेड 2 श्री मदन मोहन पाठक जिनके प्रति झूठी जानकारी और झूठी शिकायत के द्वारा  कलेक्टर  को गुमराह किया जाकर निलंबन की कार्यवाही की गई जो कि मानवीय न्याय के विरुद्ध एवं कर्मचारियों के हक के खिलाफ है।


 इसलिए मोर्चा पुरजोर तरीके से यह मांग करता है कि सर्वप्रथम श्री मदन मोहन पाठक का निलंबन आदेश निरस्त  किया जा कर  कोषालय अधिकारी दीपक जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये एवं यहां से हटाया जाए। इस संबंध में गौरतलब बात यह है कि तत्संबंध में श्री पाठक के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए अपने निर्दोष होने एवं श्री दीपक जैन के  भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए विधिवत शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया गया है जिसके तारतम्य में  तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को इस संबंध में 21 फरवरी 2023 को ज्ञापन देकर अवगत कराया जा चुका है और आज दिनांक 3 मार्च 2023 को संयुक्त मोर्चा द्वारा  कमिश्नर  को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई गयी है ।
 ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती गंधारी कदम लिपिक कर्मचारी संघ से प्रमोद चंदेल नरेंद्र सिंह रैकवार,
 नगर निगम सागर से पंडित माधव कटारे  लघु वेतन कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष थान सिंह मंडल अजाक्स संघ जिला अध्यक्ष गजेंद्र बोहत शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता तकनीकी शिक्षा से परमानंद सेन इंजीनियरिंग कॉलेज से जी एस भास्कर राकेश भाई स्वास्थ्य विभाग से राकेश भारद्वाज जिला कोषालय से लवी रोहन ठाकुर अमित मिश्रा सोनी राजन कुशवाहा वाहन चालक संघ से सफीक खान स्वास्थ्य विभाग से पंडित राम कुमार तिवारी अपाक्स  से एचपी साहू संयुक्त मोर्चा से रामेश्वर चौबे वन विभाग से राजू यादव गणेश श्रीवास्तव
श्रीमती  बतीबाई शिव पहलवान रेनू रजक सूरज रैकवार शिवम पचौरी लखन सोनी आदि अनेक संगठनों  के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।


Share:

नरयावली: जानबूझकर बिजली गुल, दोषी बिजली कर्मचारियों पर बीजेपी विधायक ने कार्यवाई की मांग की

नरयावली:  जानबूझकर बिजली गुल,  दोषी बिजली कर्मचारियों  पर बीजेपी विधायक ने कार्यवाई की मांग की



सागर,3 मार्च ,2023  सागर जिले में  परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने की खूब शिकायते मिल रही है। कई जगह ट्रांसफार्मर नही  बदले गए।

बिजली संबंधी समस्याओं की जानकारी मिलने पर नरयावली से बीजेपी  विधायक प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करने एवं ट्रांसफार्मर समय से न बदलने की जांच कराये जाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

कलेक्टर को लिखा पत्र

नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया द्वारा पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया कि विगत माह में विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हड़ताल के दौरान जानबूझकर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में विद्युत सप्लाई अवरूद्ध/बंद करने की षिकायतें प्राप्त हुई है। विगत दिनों नगर परिषद् कर्रापुर के वार्ड क्र. 07 कर्रापुर तिगड्डा एवं वार्ड क्र. 03 में स्थापित ट्रांसफार्मर के खराब होने के एक सप्ताह बाद ट्रांसफार्मर स्थापित/सुधार कार्य किया गया।  जिससे कर्रापुर के नगर वासियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ा एवं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को भी अध्यापन कार्य में काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। 

कर्मचारी कर रहे है जानबूझकर बिजली गुल

नरयावली क्षेत्र में बिजली की बिगड़ी व्यवस्था के लिए एमएलए ने बिजली विभाग को दोषी ठहराया है।  विधायक  प्रदीप  लारिया ने अपने पत्र में कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर की जा रही लापरवाही की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive