
सागर वासियों में सभी को समाहित करने की क्षमता:- किशोर दास जी▪️श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा, संत समागम का आयोजन, बुंदेलखंड पंचाग का विमोचन
सागर,24 फरवरी,2023। सागर (समुद्र) में जिस तरह सभी वस्तुएं समाहित हो जाती है और वह ज्यों का त्यों बना रहता है उसी तरह सागर वासियों की भावनाएं है। यह संतों की भूमि है। यहां के लोगों में पवित्रता, आस्था, श्रद्धा अटूट है और सभी को समाहित करने की क्षमता है। ऐसी ही सहृदयता के कारण ही सनातन धर्म...