Editor: Vinod Arya | 94244 37885

99 करोड़ की राशि स्वीकृत की मंत्री भूपेंद्र सिंह ने, कहा सागर के विकास के लिए हम सभी संकल्पित हैं▪️ स्टेडियम के लिए दो रोलर, ग्रास कटर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड तथा मंच निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी▪️सांसद ट्राफी के मैत्री मैच जीता पत्रकार एकादश ने


99 करोड़ की राशि स्वीकृत की मंत्री भूपेंद्र सिंह ने, कहा सागर के विकास के लिए हम सभी संकल्पित हैं

▪️ स्टेडियम के लिए दो रोलर, ग्रास कटर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड तथा मंच निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी
▪️सांसद ट्राफी के मैत्री मैच जीता पत्रकार एकादश ने


सागर। सागर शहर का विकास होता है तो इससे पूरे जिले को सुविधा होती है  और यहां के विकास के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर प्रयास करते हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के शेष बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए 99 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सांसद क्रिकेट ट्राफी-2023 टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए दी। मंत्री श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में सागर सिटी स्टेडियम के लिए दो रोलर, ग्रासकटर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड और स्टेज निर्माण के लिए भी स्वीकृति दी है। 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर की खेल प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें इसके लिए सागर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस दो स्टेडियमों का निर्माण भाजपा सरकार की ओर से कराया गया है। इनमें फ्लड लाईट और टर्फ के साथ विभिन्न खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। खेलों इंडिया स्पर्धा में मध्यप्रदेश ने अपनी रैंकिंग सातवें से तीसरे स्थान पर आकर उपलब्धि हासिल की है जो प्रदेश में खेल सुविधाओं के तेजी से बढ़ते स्तर का सूचक है।

 स्मार्ट सिटी की ओर से सागर शहर के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी की यह बड़ी सौगातें रही हैं। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अब अपने अंतिम चरण में है और यह आगे नहीं बढ़ेगा। इसके माध्यम से अब शेष बचे हुए विकास कार्य ही किए जा सकेंगे। इसके पश्चात सागर नगर निगम की ओर से विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। शेष कार्यों के लिए 99 करोड़ रुपए की स्वीकृति की सूचना मंत्री श्री सिंह ने सभी को दी। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी 20 फरवरी को प्रदेश की सड़कों के लिए राशि जारी करेंगे जिनमें सागर की भी सड़कें शामिल हैं। अमृत मिशन के अंतर्गत भी विकास कार्यों के लिए राशि शीघ्र ही जारी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन में सागर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंक सुधारी है। हम सभी सागर के विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास यात्राओं के माध्यम से जन जन के बीच जाकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण, हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण और विकास कार्यों का  लोकार्पण/ भूमिपूजन चल रहा है। 


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खेलो इंडिया की कुश्ती स्पर्धा में गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले सागर के युवा पहलवान अभिषेक यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सांसद ट्राफी 2023 में  बेटिंग करके औपचारिक रूप से मुख्य ट्राफी का अनावरण किया। उन्होंने शोमैच की विजेता टीम पत्रकार इलेवन के केप्टिन संदीप तिवारी को इस मैच की ट्राफी प्रदान की, आज के मैचों में हिस्सा लेने वाली टीमों से परिचय प्राप्त किया और लगभग डेढ़ दशक से  अनवरत चल रही सांसद ट्राफी के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सांसद राजबहादुर सिंह को बधाई दी। 


ट्राफी के आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि यह स्पर्धा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ही तब शुरू की थी जब वे सागर के सांसद थे। सांसद ने लंबे समय तक अनुपयोगी पड़े रहे स्टेडियम के अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रूप देकर कायाकल्प कराने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया और रोलर, ग्रास कटर मशीन, इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड की मांग मंत्री श्री सिंह के समक्ष रखी जिसे मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में इन मांगों के साथ इसमें सेरेमनी आयोजन हेतु मंच का निर्माण कार्य भी स्वीकृत किया और यह कहा कि स्वीकृत किए जा रहे यह उपकरण दोनों स्टेडियमों के लिए काम में आएंगे।



सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सांसद ट्राफी के आय¨जन से पूरे सागर ल¨कसभा की खेल प्रतिभाअ¨ं क¨ एक सफल मंच प्रदान ह¨ता है। उन्ह¨ंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि देश के सभी उभरते खिलाड़िय¨ं क¨ जरूरी संसाधन उपलब्ध कराये जाये और इसी का परिणाम है कि सागर में खिलाड़िय¨ के लिये स्टेडियम और खेलमैदान के साथ जरूरी सुविधाएं मिल सकी है।
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि आज देश में खिलाड़ी गेम्स में नित नये रिकार्ड बना रहे हैं। और अपने ही बनाये पुराने रिकार्ड क¨ त¨ड़ भी रहे हैं। उन्ह¨ंने कहा कि खेल¨ इंडिया यूथ गेम्स से देश में नई क्रांति का जन्म हुआ है।
महाप©र प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी ने कहा कि खेल जीवन विकास का महत्वपूर्ण पहलू है उन्ह¨ने कहा कि प्रत्येक प्रतिभाशाली खिलाड़ी सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाअ¨ का लाभ उठायें।
भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने भी खिलाड़िय¨ के बीच अपनी बात रखी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सागर के अभिषेक यादव को स्वर्ण पदक हासिल होने पर अतिथियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।

पत्रकार एकादश ने जीता मैत्री मैच
मैत्री मैच में पत्रकार एकादश विजयी हुई
सांसद ट्राफी के शुभारंभ के अवसर परएक मैत्री मैच पत्रकार एकादश एवं सांसद एकादश के बीच खेला गया जिसमें पत्रकार एकादश ने सांसद एकादश क¨ 7 विकेट से हराया। सांसद एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर¨ं में 64 रन का लक्ष्य रखा जिसे पत्रकार एकादश 8 वें ओवर में 3 विकेट ख¨कर प्राप्त किया। दानेश खान ने 25 रन की पारी खेली. उन्हें मैन आफ द मैच से नवाजा गया।



ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, जिला पंचायत समापति हीरा सिंह, परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य, स्मार्ट सिटी सीईओ व निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, श्रीमती संध्या भार्गव, नेवी जैन,  पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी, जाहर सिंह संतोष रोहित, रंजोर सिंह बुंदेला, राम अवतार पांडे, डा वीरेंद्र पाठक, रमेश मुन्ना रावत, डॉ अनिल तिवारी, शैलेन्द्र ठाकुर,श्रीमती इंदू चौधरी, रामकुमार साहू, अनुराग प्यासी, शैलबाला सुनरया, सुदर्शनी शुक्ला, डाली सोनी श, नेहा जैन, देवेन्द्र फुसकेले, राजेश सैनी, जगन्नाथ गुरैया,रानी अहिरवार यू, मेघा दुबे, अमित राय बीना, यश अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, नरेश यादव आदेश जैन, श्री देवस्कर जी, राहुल साहू, राजीव सोनी ,खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा,राजेश पंडित सहित समस्त पार्षद व खेल जगत की हस्तियां शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी ने किया एवं आमार लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया।



Share:

विकास यात्रा :मंत्री गोविंद राजपूत ने किए करोड़ो रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण

विकास यात्रा :मंत्री गोविंद राजपूत ने किए करोड़ो रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण


 सागर, 16 फरवरी 2023। सागर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिह राजपूत ने आज विकासखंड राहतगढ़ के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होने इन ग्रामों में लाखों रू. की विकास कार्यो की सौगातें दी। राजस्व मंत्री विकास यात्रा के साथ आज मानकी सलैया, सागौनी उमरिया, महुनागुजर, ढेकली और पेखलेन ग्राम पहुंचे। उन्होंने महुनागुर्जर और ग्राम सागौनी उमरिया में 20-20 लाख रू. की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। ग्राम मानकी सलैया में ढाई लाख रू. की लागत के सीमेंट कांक्रीट सडक का भूमिपूजन किया। उन्होनें ग्राम महूना में खेल मैदान के लिए 4 लाख रू., हनुमान मंदिर के पास चबूतरा के लिए एक लाख रू., स्कूल के पास टीन शेड के लिए 50 हजार, चौपाल निर्माण के लिए 50 हजार रू. की राशि स्वीकृत की। उन्होंने यहां पेवर ब्लाक के 2 लाख 38 हजार के कार्यो का लोकार्पण भी किया। उन्होंने गा्रमीणों से संपर्क किया और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्हांने यहां लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी नन्ही बलिकाओं के अभिभावकों को प्रदान किए


कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आमजनों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। ग्राम महूना की पेय जल योजना के लिए 82 लाख रू., मानकी सलैया में पेयजल के लिए 75 लाख रू., सागौनी उमरिया में पेयजल के लिए 56 लाख रू. की राशि दी गई है। ग्राम महूना में पीएम आवास योजना में 171 आवास बन चुके है। राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों को सम्मान दिया है। किसानों के खाते में हर साल 10 हजार रू. की राशि पहुंचाई जाती है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा 6 हजार और 4 हजार रू. की राशि राज्य सरकार द्वारा दिए जाते है। 


उन्होंने बताया कि गरीबों को खाद्यान्न निःशुल्क दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्या के विवाह के लिए 55 हजार की राशि दी जाती है। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि सभी अपने आयुष्मान कार्ड बनवा ले। आयुष्मान कार्ड में एक परिवार को पांच लाख रू. तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। 

इस अवसर पर श्री बुंदेल सिंह मानकी, राजकुमार बरकोटी, विनोद कपूर, नीरज शर्मा, विनोद ओसवाल, नेतराम गुर्जर, अमित राय, विशाल तिवारी, प्रवीण गोस्वामी, बृजेन्द्रर गुर्जर, , जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद सीईओ एसके प्रजापति सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।
                                        
Share:

SAGAR: ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट आवंटन हेतु किया विचार विमर्श

SAGAR:  ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट आवंटन हेतु किया विचार विमर्श


सागर 16 जनवरी 2023। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अमावनी में किया जा रहा ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स का निर्माणकार्य लगभग पूर्णता की ओर है शहर के सभी छोटे-बड़े ट्रांसपोर्टर अपनी आवश्यकता अनुसार यहां प्लॉट ले सकते हैं यह बात कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य ने कही। वे बुधवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ ट्रांसपोर्टर यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा की ट्रांसपोर्टरों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अमावनी में लगभग 250 से अधिक हेवी वाहन ट्रक आदि पार्क करने हेतु पार्किंग की सुविधा सहित विभिन्न साइज के 100 से अधिक प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। सब ओर बाउंड्री वॉल से सुरक्षित ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक कॉम्प्लेक्स में ट्रकों आदि के आने-जाने हेतु सुव्यवस्थित सड़क मार्ग का निर्माण किया गया है और प्लॉट के सामने भी ट्रक पार्क करने हेतु स्पेस दिया गया है ताकि आसानी से यहां बनाई जाने वाली गोदामों में लोडिंग-अनलोडिंग आदि की जा सके। आप ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें कर सुझाव लिए गए और आपकी आवश्यकताओं को योजना में समाहित करते हुए सारा निर्माणकार्य किया गया है। यहां व्यवस्थित लाइटिंग हेतु पोल लगाकर लाइन डालने का कार्य, पर्याप्त रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट के पोल अंडरग्राउंड बायरिंग सहित, सड़क पर सुरक्षा हेतु डिवाइडर निर्माण किया गया है पानी सप्लाई व्यवस्था एवं सड़क पर मार्किंग आदि अन्य कार्य किए जा रहे हैं। यहां 150 वर्ग मीटर से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लॉट तैयार किए गए हैं जिन्हे प्राप्त करने के लिए ट्रांसपोर्टर को अपने डाक्यूमेंट्स के साथ जीएसटी रजिस्ट्रेशन लगाना होगा। ताकि इस योजना का लाभ पात्र ट्रांसपोर्टर को मिले और सागर के सभी ट्रांसपोर्टर व मैकेनिक शहर से बाहर सर्वसुविधायुक्त व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर एंड मैकेनिक कॉम्प्लेक्स में अपना व्यवसाय स्थापित कर सकें। इस योजना के पूर्ण होने पर जल्द से जल्द शहर में बड़े वाहनों की अनावश्यक आवाजाही और यहां-वहाँ बड़े वाहनों के पार्क होने पर रोक लगाई जा सकेगी। हेवी वाहनों की शहर में आवाजाही कम होने से यातायात समस्या समाप्त होगी और व्यवस्थित यातायात का नागरिकों को लाभ मिलने के साथ ही ट्रांसपोर्टर को भी सुविधा होगी। मैकेनिक दुकानों के आसपास ट्रकों की धुलाई, रिपेयरिंग आदि से फैलने वाली गंदगी व अन्य प्रदूषण आदि भी समाप्त होगा और सागर सुगम यातायात के साथ स्वच्छ शहर बनेगा।
      बैठक में स्मार्ट सिटी प्रशासनिक अधिकारी श्री के पी श्रीवास्तव, कम्पनी सचिव श्री रजत गुप्ता, पीएमसी टीम लीडर श्री राजेंद्र शुक्ला, एक्सपर्ट आशीष डे सहित ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष श्री आनंद विश्वकर्मा, नीरज जैन, अभिषेक आदि अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
                                   
Share:

बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक की चिंता करती है भाजपा सरकारः सरोज सिंह

बेटियों के जन्म से लेकर विवाह तक की चिंता करती है भाजपा सरकारः सरोज सिंह


मालथौन। मंत्री श्री सिंह द्वारा खुरई के प्रत्येक ग्राम में विकास कार्य किए गए हैं। क्षेत्र में ऐसा कोई भी ग्राम नहीं है जहां निर्माण कार्य न हुए हों। बहुत से ऐसे गांव थे जहां पहले सड़कों के नाम पर कुछ नहीं था। भाजपा सरकार और मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से अब हर गांव में पक्की सड़कों बना दी गईं है। यह बात गुरूवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम खिरियाकलां में आयोजित विकास यात्रा में कही। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नवीन आंगनवाड़ी भवनों, स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है। छात्र-छात्राएं अपने ही क्षेत्र में रहकर पढ़ सकें इसलिए मालथौन में महाविद्यालय, छात्रावास जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। श्रीमती सरोज सिंह  ग्राम बम्होरीलाल, देवपुरा, कन्नाखेड़ी, लोंगर, सेमरालोधी एवं चारोदा में आयोजित विकास यात्रा में शामिल हुईं। श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम चारोदा में आयोजित आमसभा को संबोधित कर ग्रामवासियों को शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम बम्होरीलाल में 12 लाख 80 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। जिसमें मेन रोड से हरीशंकर के मकान तक एवं मेन रोड से माता मंदिर के आगे तक सीसी रोड का निर्माण किया जाना है। कन्नाखेड़ी में 1.13 लाख की लागत से कर्वड पुलिस निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने चारोदा में 11.08 लाख की लागत से सीसी रोड, ग्राम लोंगर में 2.41 लागत के मुक्तिधाम, सेमरालोधी में 3 लाख लागत के सामुदायिक भवन, 2.65 लाख लागत के सीसी रोड और 4.7 लाख लागत के निर्मल नीर कूप का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 2 लाख लागत के अन्य निर्माण कार्यां का भूमिपूजन भी किया।

     श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि ग्राम में ग्राम बम्होरीलाल, देवपुरा, कन्नाखेड़ी, लोंगर, सेमरालोधी एवं चारोदा में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 357 हितग्राहियों को आवास, 284 हितग्राहियों को पेंशन, 107 लोगों को आवास प्लस, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 500 हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 45 हितग्राहियों को ई-संबल कार्ड एवं 1476 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना के कार्डों का वितरण किया गया है।  

      श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि बेटियों जन्म से लेकर विवाह तक जिम्मेदारी भाजपा की सरकार ने ली है। बेटी जन्म लेती है तो आंगनवाड़ी में जन्मोत्सव मनाया जाता है। बेटी की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति, निःशुल्क साईकिल, निःशुल्क किताबों सहित अनेक सुविधाएं बेटियों को दी जा रहीं हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी को 1.18 लाख की राशि का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। बेटियों के विवाह के सरकार कन्यादान योजना चला रही है। श्रीमती सरोज सिंह ने ऐसी अनेक योजनाओं की जानकारी संबोधित करते हुए दी। 

     श्रीमती सरोज सिंह ने मंत्री श्री सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यां पर भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि अभी तक बम्होरीलाल में 2 करोड़ 78 लाख, देवपुरा, देवपुरा में 2 करोड़ 64 लाख, कन्नाखेड़ी में 70 लाख 22 हजार, लोंगर में 1 करोड़ 20 लाख, सेमरालोधी में 2 करोड़ 55 लाख, एवं चारोदा में 1 करोड़ 68 लाख रूपए लागत के विकास कार्य किए जा चुके हैं। इस अवसर पर शासन के अधिकारीगण, कर्मचारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, हितग्राहीगण एवं आमजन उपस्थित रहे। 

Share:

Sagar: कांग्रेस की बैठक ,महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

Sagar: कांग्रेस की बैठक ,महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल

सागर।  कांग्रेस मण्डलम और सेक्टर पदाधिकारियों तथा कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की एक महत्त्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के निवास पर नव नियुक्त जिला (शहर) कांग्रेस अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता एवं नव नियुक्त महामंत्री  सुनील जैन एवं श्री मुकुल पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में हुई । इस बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों श्री राजकुमार पचौरी, श्री मुकुल पुरोहित एवं
श्री सुनील जैन का स्वागत शाल श्रीफल एवं मालाओं से किया गया । बैठक में मण्डलम, सेक्टर और ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने की रणनीति और हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाने और पार्टी की मजबूती हेतु कार्यकर्ताओं का आव्हान नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया ।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम शीघ्र संगठन की मजबूती के लिये वार्ड स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम शुरू करके पार्टी से लोगों को जोड़ने हेतु सम्पर्क अभियान चलायेगें ।

महामंत्री श्री सुनील जैन ने कहा कि मण्डलम और सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा बड़े स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने हेतु म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने निर्देश दिया है यह बैठक इसी उद्देश्य से बुलाई गई है ।

महामंत्री श्री मुकुल पुरोहित ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश की जनता बड़ी आशा से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है । हमें पूरी ताकत और निष्ठा से पार्टी और संगठन की मजबूती के लिये काम करके प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाना है। बैठक को प्रभात जैन, बिग्रेडियर भास्कर, अब्दुल रफीक गनी, विजय साहू, महेश जाटव, बसीम खान, ताहिर खान, पवन पटेल, श्रीमति नीलोफर चमन अंसारी, श्रीमति देविका विश्वकर्मा आदि ने संगठन की मजबूती और कांग्रेस पार्टी से लोगों को जोड़ने महत्वपूर्ण सुझाव देकर बैठक को संबोधित किया ।

कार्यक्रम संचालन श्री रामकुमार पचौरी ने किया । आभार प्रदर्शन श्रीमति निधि सुनील जैन ने माना । बैठक के पश्चात महापौर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रही श्रीमति गीता कुशवाहा के नेतृत्व में जानकी पटेल, पूजा सोनी, कुसुम रानी चढ़ार, शीला पटेल, तुलसा बाई पटेल, शोभाराम पटेल सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से पवन पटेल बाघराज वार्ड, चमन अंसारी (पार्षद) ताहिर खान (पार्षद) रोशनी खान (पार्षद), प्रभात जैन, अब्दुल रफीक गनी, द्वारिका विश्वकर्मा (पूर्व पार्षद) कृति जबलपुरी, कुन्जीलाल, नीलू दीवान, राजीव पटैरिया, नरेन्द्र पटेल, हर्ष कुर्मी, सौरभ चौरसिया, लाखन, घनश्याम परिहार, शिवनारायण सोनी, राजकुमार पचौरी सदर सागर, शालू पठान,शशि महेश जाटव (पार्षद) आनंद हैला, योगराज कोरी, हामिद अंसारी, वीरेन्द्र कुमार पटेल, रहीम खान, मीना पवन पटेल, मीरा अहिरवार, कुसुम अहिरवार, कुन्दन विश्वकर्मा, गंगाराम अहिरवार (पूर्व पार्षद), रंजीवा राणा, मनीष रेकवार, पूनम यादव, अक्षय राणा, हर्षवर्धन, संध्या राजपूत, रजिया खान, राहुल रजक, कमलेश जैन व प्रियंका तिवारी ।
Share:

Sagar: कुएं में गिरा सियार, रेस्क्यू टीम को छकाया, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सियार

Sagar: कुएं में गिरा सियार,  रेस्क्यू टीम को छकाया,  कड़ी मशक्कत के बाद  पकड़ा गया सियार


सागर। सागर जिले के जैसीनगर के बड़े महादेव मंदिर के सामने बने कुएं मे सियार गिर गया था, सियार का रेस्क्यू करने सागर से वन विभाग की टीम जैसीनगर पहुंची, रेस्क्यू टीम ने कुएं में जाल डाला और टीम के सदस्य भी कुएँ मे नीचे उतरे इस दौरान सियार 1 घंटे तक रेस्क्यू टीम को छकाता रहा, दरअसल 30 फुट गहरा कुआं था उसमें 9 फीट पानी भरा था और पानी के ऊपर एक सुरंगनुमा पोल भी थी । जिसमें सियार अंदर दुबक कर बैठ गया था।
जिस वजह से रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी गई, 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू  टीम ने सियार का सफर रेस्क्यू कर लिया

 रेस्क्यू टीम के प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रेस्क्यू कॉफी क्रिटिकल रहा क्योंकि सियार के कुएँ के अंदर सुरंग में दुबक के बैठा था, हालांकि काफी मेहनत के बाद सफल रेस्क्यू रहा, सियार के मेडिकल चेकअप के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा!

 रेस्क्यू टीम में सागर से चंद्र प्रताप सिंह,हीरालाल यादव, लखन पटेल, उत्तम रजक,दीपक रैकवार और जैसीनगर वन पुलिस चौकी से डिप्टी रेंजर राजेंद्र श्रीवास्तव सुरेश दुबे अरुण कुमार और अन्य सुरक्षाकर्मियों का सहयोग रहा

Share:

श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न

श्री शिवपुराण कथा में आज शिव पार्वती विवाह संपन्न


सागर/निप्र - श्री गुलाब बाबा मंदिर, सागर में महाशिवरात्री महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय शिवपुराण कथा में कथा व्यास पं. वैष्णव महाराज ऋत्विज ने भगवान शिव पार्वती विवाह कथा में रामायण के साथ शिव पुराण में वर्णित कथाओं का समावेश करते हुये, कथा स्थल में वैवाहिक रस्मों की बड़े ही तार्किक तौर पर व्याख्या की ।


  कथा के अंतिम प्रहर में सजीव झांकी स्वरूप शिव पार्वती का विवाह जयमाला संपन्न हुई । शिव बारात के आगमन, टीका, द्वारचार, जयमाला पश्चात भोलेनाथ-मां पार्वती का भक्तों ने टीका कर युग्ल झांकी के सामने बधाई नृत्यों का शमां बांधे रखा ।

आज पंचम दिवस की कथा में यजमान डाॅ. भरत आनंद वाखले-योगिनी वाखले, रविशंकर-अरूणा खटीक, दीपक-श्रीमति मेहरा, आकाश-सीता सोनी, प्रकाश-रूकमणी आठ्या के साथ मदन गोपाल-रमा पाराशर, शिवराम-नत्थी जड़िया थे ।  श्री गुलाब बाबा मंदिर के पुजारी पं. विकास गुरूजी ने कथा यजमानों द्वारा शिव परिवार एवं शिव पुराण कथा, कथा व्यास की पूजन विधी संपन्न कराई । 

श्री गुलाब बाबा मंदिर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि शुक्रवार को शिव पुराण के अंतर्गत श्री कार्तिकेय-श्री गणेश जी अविर्भाव उत्सव के साथ कथा होगी । ज्ञात हो कि महाशिवरात्री उत्सव हेतु मंदिर परिसर को आकर्षण सजावट के साथ श्री शिवमय सजाया गया है, एवं मंदिर परिसर में विराजे अति विशालकाय काले पत्थर से निर्मित शिवलिंग के दर्शन हेतु दिन भर भक्तों का ताॅता लगा रहता है, जबकि अभी इन अति दिव्य शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई है ।
         

Share:

विकास यात्रा : सागर में 85 लाख के भूमिपूजन

विकास यात्रा : सागर में 85 लाख के भूमिपूजन 


सागर ।  सागर शहर की विकास यात्रा के सातवंे दिन चार वार्डों चंद्र शेखर वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड, मोतीनगर वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड से निकली ।  विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त  चंद्रषेखर शुक्ला, वार्ड पार्षदों, अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यात्रा का शुभारम्भ किया। इस दौरान चंद्र शेखर वार्ड में स्मार्ट आँगनवाड़ी का लोकार्पण किया गया। बालिकाओं द्वारा सुंदर बधाई लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया अतिथियों द्वारा सील्ड से बालिकाओं का सम्मान किया गया।


विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा की आज इस विकास यात्रा में हम सभी ने चंद्र शेखर वार्ड, भगत सिंह वार्ड, बल्लभ नगर वार्ड और मोतीनगर वार्ड का जनसंपर्क कर नागरिकों से पूछा की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला या नहीं। जो पात्र नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं या किन्ही कारणों से लाभ नहीं मिला तो ऐसे पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का कार्य इस विकास यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। सागर जो सही मायने में 2022 के बाद विकसित दिख रहा है क्योंकि स्मार्ट सिटी के विकास कार्य धरातल पर आज दिखने लगे हैं। स्मार्ट सिटी के माध्यम से 1 हजार करोड़ रूपये से सागर का इतिहास लिखने का कार्य किया जा रहा हैं। हम सब जनप्रतिनिधि सागर स्मार्ट सिटी की परामर्शी समिति के सदस्य हैं और हमने आप आमनागरिकों से सुझाव लेकर शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकास योजनाएं बनाई और उन पर कार्य किया जा रहा है।।


महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा की वर्तमान शासन के साथ वर्ष 2003 के बाद से सागर के विकास की तस्वीर आज बदल चुकी है। सागर में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। माननीय मुख्यमंत्री एवं हमारे नगरीय प्रशासन मंत्री के प्रयासों से सागर के स्मार्ट सिटी मिशन में जुड़ने के बाद से हजारों करोड़ के कार्य हो रहे हैं। चमचमाती सड़के, एलीवेटेड कॉरिडोर, स्मार्ट पार्क, पार्क एवं प्ले एरिया, राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम,  विद्युत शवदाह गृह आदि परियोजनाओं से सागर का विकसित स्वरूप दिखने लगा है। सागर के समग्र विकास के लिए विकास यात्रा में पैदल चल कर हम सब आपके घर आए है तेजी से हो रहे सागर के विकास के साथ प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना हमारा उद्देश्य है। 

आज चंद्र शेखर वार्ड में दो वार्डों की 35-35 लाख राशि मिलाकर कुल 70 लाख से इस सयुक्त मंगलभवन का निर्माण किया जा रहा है। तकनीकी का ध्यान रखते हुए इसका निर्माण किया जायेगा। 
निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की इस विकास यात्रा के माध्यम से शहर विकास के छूटे हुए कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य से हम सब आपके द्वार पर आये हैं। गरीब परिवार का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से बंचित न रहे यह हम सब का प्रयास है। योजनाओं के लाभ को पाने के लिए सभी पात्र नागरिक अपने डाक्यूमेंट्स पूरे कराएं और निगम द्वारा विकास यात्रा के दौरान लगाएं जा रहे कैम्प में जमा कराएं ताकि शीघ्रअतिशीघ्र उन्हें लाभ दिलाया जा सके।
कलेक्टर पहुंचे यात्रा में 
यात्रा के समापन मौके पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य पठा मंदिर पहुॅचे जहाॅ उन्होने आॅगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया और बच्चियों द्वारा बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया जिनको विधायक  षैलेन्द्र जैन, महापौर प्रतिनिधि  सुषील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार, निगमायुक्त  चंद्रषेखर षुक्ला ने स्मृति चिन्ह देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं चंद्रषेखर वार्ड आॅगनबाडी के्रन्द्र 58 का लोकार्पण एवं व्यंजन प्रदर्षनी का अवलोकन किया और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

लाखों रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन / लोकार्पण:
 विकास यात्रा के दौरान 85 लाख 50 हजार रूपये के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया 4 लाख रूपये की लागत से बनाये गये सी.सी.रोड का लोकार्पण किया गया वहीं संबल योजनाओं के तहत् दो हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् 26 हितग्राहियों को वृद्वावस्था पेंषन 21 आवास योजना का लाभ, 9 हितग्राहियों को राषन खाद्य पर्ची वितररित की गई, स्वरोजगार योजना के तहत् 1 हितग्राही को लाभान्वित किया गया तथा पी.एम.स्वनिधि के 27 हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र दिये।
ये रहे शामिल
यात्रा में एनआईसी सदस्य  विनोद तिवारी पार्षद शुश्री मेघा दुबे, पार्षद  नरेश यादव, पार्षद कनई पटेल, श्रीमति प्रतिभा चैबे,  श्याम तिवारी,  जगन्नाथ गुरैया, पार्षद  विशाल खटीक, रितेश मिश्रा, मनीष चैबे, श्रीकांत जैन, प्रभुदयाल साहू, जयश्री चढार, विक्रम सोनी,रामकुमार साहू, द्वाराका प्रसाद ननोरिया, अतुल नेमा , अर्पित पांडेय, वीरेन्द्र माते, निर्भय घोशी, राजेष केषरवानी,मनोज रैकवार , महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेष त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी श्रीमति साधना खटीक सहित, पर्यवेक्षक रीमति ममता निषाद सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

Archive