
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा राय हास्पिटल एवंमीरा हास्पिटल का किया निरीक्षण, कमियां सुधारने के निर्देश
सागर 16 नवंबर 2022। शहर की निजी नर्सिंग होम राय हास्पिटल मकरोनिया का औचक निरीक्षण डॉ.ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीम सहित किया गया। राय हास्पिटल में वार्डों का निरीक्षण के दौरान व्यवस्था देखी तथा भर्ती मरीजों से अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली। ,पैथालॉजी लैब में कमियों को सुधारने के निर्देश दिये...