Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शार्ट फिल्म सेंट्रल मिनिस्ट्री ने की शेयर की

SAGAR: स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शार्ट फिल्म सेंट्रल मिनिस्ट्री ने की शेयर की 
 

सागर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी सागर द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर बनाई गई शॉर्ट फिल्म को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।


स्मार्ट सिटी मिशन के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई इस फिल्म में स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बता रहे हैं। इस तरह कमांड सेंटर के कार्यों को बेहतर व दूसरों के लिए अनुकरणीय मानते हुए ही मंत्रालय ने इसे शेयर किया है।







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

दमोह : तिहरे हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस बल तैनात◾ कमिश्नर, आईजी पहुंचे, देवरानघटना की बारीकी से की जा रही जाँच

दमोह : तिहरे हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

◾ कमिश्नर, आईजी पहुंचे, देवरान
घटना की बारीकी से की जा रही  जाँच

सागर, 25 अक्टूबर 2022: दमोह   जिले के  देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान मे दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की घटना से सनसनी मची है।  घटना की खबर मिलते ही जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना की बारीकी जाँच शुरू की गई। पुलिस द्वारा जाँच उपरांत आरोपी जगदीश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला, आईजी पुलिस  अनुराग, कलेक्टर श्री एस.कृष्ण चौतन्य, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, एडीशनल एसपी श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम श्री गगन बिसेन, सीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, एफएसएल अधिकारी श्रीमती किरण सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के कारणों की जाँच संबंधी कार्रवाई की गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है। ग्राम देवरान के घमंडी अहिरवार उम्र 60 वर्ष, घमंडी अहिरवार की पत्नी उम्र 58 वर्ष, मानक लाल अहिरवार उम्र 30 वर्ष की गोली लगने से मौत हो गई है, एक अन्य महेश अहिरवार को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भरती किया गया है।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया था। लोगो की मांग थी कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाय और उनके मकान पर बुलडोजर  चलाया जाए। पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद नाराजगी खत्म हुई और अंतिम संस्कार हुआ।



कमिश्नर आईजी ने की परिजनो से मुलाकात

कमिश्नर सागर संभाग  मुकेश  शुक्ला ने बताया पीड़ित परिवार के महिला सदस्य से मुलाकात की है। पुलिस अपनी कार्यवाही मुस्तैदी के साथ कर रही है और प्रशासन भी अपनी कार्यवाही कर रहा है, जो भी सहायता और मुआवजा राशि है वो दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस यहां पर मौजूद है, कलेक्टर यहां मौके पर उपस्थित है, पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 आई.जी. श्री अनुराग  ने बताया सूचना मिली थी सुबह की यह घटना है, जैसे ही खबर मिली है तत्काल वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए और मैं भी सागर से पहुंचा। पता चला है कि देवरान गांव में एक अहिरवार परिवार है उस परिवार में से 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। पटेल परिवार जिसमें से जगदीश पटेल मुख्य आरोपी है, इसके साथ में और  परिवार के लोग साथ थे। 3 लोगों की हत्या हुई है घायल अस्पताल में है, उनकी स्थिति स्थिर है। केस पंजीबद्ध कर लिया गया है, इसमें बहुत बारिकी से चीजो को देख रहे है।  अभी तक की जो सूचना है उसके अनुसार मुख्य आरोपी जगदीश हमारे कब्जे में है उसको पकड़ लिया है और दूसरे लोगों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है । आई जी ने कहा अपराध घटित हुआ है, हत्या के जो प्रकरण है वह बहुत ही दुखद घटना है इसमें काफी संवेदनशील रूप से जांच पड़ताल कर रहे है। आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जायेगा।

 दमोह कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चौतन्य ने बताया एक परिवार के 3 लोगों की मौत हुई है और एक  घायल है, इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के लिये सुबह ही पुलिस की टीम उपस्थित रही। घटना स्थल देखने के लिये और जांच पड़ताल के लिये भी या बाकी कोई भूमि संबंधी कारण हो या पुराने कोई कारण हो तो उनकी भी जानकारी लेने के लिये प्रशासन और पुलिस प्रशासन यहां उपस्थित है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी गम्भीरता के साथ इसकी जांच करेगी और जो भी इसमें जिम्मेदार है, उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा प्रशासन की ओर से एस.सी. एस.टी. एक्ट में जो भी लाभ मिलता है, एफआईआर दर्ज होते ही उन लाभों को दिया जायेगा। आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाही की जायेगी।


पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने बताया आज सुबह दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था, एक घमंडी अहिरवार का परिवार था और दूसरा जगदीश पटेल का परिवार था।उन्होंने बताया आज सुबह 6रू30 बजे घमंडी अहिरवार और उनके परिवार पर जगदीश पटेल ने और उनके परिवार के 6 लोगों ने मिलकर फायर आर्म से इनकी हत्या की जिसमे 3 लोग घमंडी अहिरवार, मानक अहिरवार और घमंडी अहिरवार की पत्नी की घटना स्थल पर ही मृत्यु हई है और एक लड़का जो घायल है वह जिला चिकित्सायल में चिकित्सारत है।प्रकरण में एक्ट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध और मौके की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में कलेक्टर द्वारा भी विजिट किया गया है। इस पूरे प्रकरण का परीक्षण किया जायेगा और जितने भी अनावेदको के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाना संभावित है, वह की जायेगी और आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस दलों को भी विभिन्न स्थानों के लिये भेज दिया गया है। उम्मीद है की बहुत जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेंगे।


अंत्येष्टि सहायता राशि उपलब्ध कराई गई

दमोह जिले के विकासखंड पथरिया की ग्राम पंचायत देवरान में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को गोली चलने से हुई मृत्यु उपरांत कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर मृतको के  परिजनों को सरपंच  सचिव द्वारा अंत्येष्टि राशि 15000 रुपये की राशि तत्काल उपलब्ध कराई गई।

सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरान में गोलीबारी की घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असामयिक मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों को उचित आर्थिक सहायता देने और घटना की जाँच कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

SAGAR: जगमग दीवाली के शुभ मुहूर्त में बिजली की रिकार्ड मांग 36.04 मेगा वाट◾ सतर्क निगाहें टिकी रही बिजली के लोड मेनेजमेन्ट पर

SAGAR: जगमग दीवाली के शुभ मुहूर्त में बिजली की रिकार्ड मांग 36.04 मेगा वाट
◾ सतर्क निगाहें टिकी रही बिजली के लोड मेनेजमेन्ट पर 

सागर, 25 अक्टूबर। प्रकाश पर्व दीवाली में शहर में बिजली की रिकॉर्ड मांग 36.04 मेगा वाट दर्ज की गई ।  ये बीते साल की दीवाली की पीक लोड विद्युत मांग 22.86 से 13.18 मेगा वाट अधिक रही । वहीं विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 72000 से बढ़ कर 93,000 हो गई है । यह उपभोक्ता संख्या शहर विद्युत संभाग में मकरोनिया  के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से नए आकर जुड़े और नवीन विद्युत कनेक्शनों को मिला कर हो गई बताई जाती है ।
बिजली कंपनी सागर नगर सुधार प्रभाग के कनिष्ठ अभियन्ता मिलन परतेती ने बताया है कि शहर की विद्युत सप्लाई व्यवस्था 400 के.व्ही. साईंखेड़ा और  132 के. व्ही. मकरोनिया उपकेंद्रों से निकलने वाले  33 के.व्ही. के 09 फीडरों, 33/11 के.व्ही .के 10 सबस्टेशनों से होकर निकलने वाले 11  केव्ही के 39 फीडरों और 823 वितरण ट्रांसफ़ॉर्मरों से की जा रही है।



इस दीवाली इन में से चिन्हित संवेदनशील विद्युत स्थापनाओं पर सतत चौकसी के लिए  सभी श्रेणियों के लगभग  एक सौ से अधिक  विद्युत  कर्मचारी -अधिकारी, 24 घण्टे, 3 शिफ्टों में पर तैनात रखे गए।  बिजली कंपनी सागर वृत्त के नवागत अधीक्षण अभियंता डी.एन. चौकीकर और कार्यपालन अभियंता प्रमोद कुमार गेडाम,सहायक अभियंता अशोक सोलंकी, कनिष्ठ अभियंता मिलन परतेती स्वयं पूरे    समय फील्ड  में सक्रिय रहकर  तैनात स्टाफ से फ़ीडबैक लेते रहे और क्षेत्र का भ्रमण करते रहे । शहर विद्युत संभाग के इंजीनियरों और अमले की अच्छी कार्य योजना और सुपरविजन के  चलते दिवाली की रात शहर वासियों को बिना किसी बाधा के विद्युत सप्लाई मिल सकी । कहीं से भी उल्लेखनीय और अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई । 


नगर संभाग के कार्यक्षेत्र संभागीय मुख्यालय में निर्विघ्न विद्युत प्रदाय की कठिन चुनौती का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पाने के लिए शहर विद्युत संभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और परस्पर बधाइयां दीं है । 
__________
"शहर वासियों, को प्रकाश पर्व दीपावली पर अनेक शुभकामनाएँ । मैं विद्युत उपभोक्ताओं से समय पर, सद्भावनापूर्वक बिजली बिलों का भुगतान कर बिजली कंपनी को बेहतर सेवायें देने में सहयोग करने की अपील करता हूँ । अबाध विद्युत  सेवायें   देने में अथक परिश्रम कर रही टीम को सुखद दीपावली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूँ ।"

◾प्रमोद कुमार गेडाम, कार्यपालन अभियंता,नगर संभाग,सागर 

 

 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट




Share:

MP: दमोह: महिला से छेड़छाड़ संबंधी विवाद: पिता, बेटे और मां सहित तीन की गोली मारकर हत्या

MP: दमोह:  महिला से छेड़छाड़ संबंधी विवाद: पिता, बेटे और मां सहित तीन की गोली मारकर हत्या

दमोह।  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में महिला संबंधी विवाद को लेकर एक ही दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी ने घटनास्थल  पर पहुंचे। इस वारदात में दो युवक घायल हुए। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आज सुबह से दहशत फैली है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 


दमोह एसपी डी आर तेनीवार के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार परिवार के दो लोगों के बीच गाली-गलौज होने पर  झगड़ा हो गया। जगदीश पटेल परिवार के लोगों द्वारा घमंडी अहिरवार परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दलित  परिवार की अंधेरी हुई दीवाली


देवरान के घमंडी अहिरवार के परिवार का दीवाली का दूसरा दिन अंधेरा साबित हुआ।  महिला संबंधी विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश पटेल और उनके परिवार ने एक साथ तीन लोगो की हत्या कर दी। तिहरे हत्याकांड में  घमंडी पुत्र बुद्ध अहिरवाल 60 वर्ष , रामप्यारी पत्नी घमंडी अहिरवाल 58 वर्ष एवं बेटा मानक लाल पुत्र घमंडी अहिरवाल 32 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महेश पुत्र घमंडी अहिरवाल 30 वर्ष और बबलू पुत्र घमंडी अहिरवाल 28 वर्ष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


छह आरोपियों के नाम आए सामने

एसपी डी आर  तेनीवार के मुताबिक इस घटना में जगदीश पटेल के परिवार के छह लोगो के नाम सामने आए है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है। घमंडी अहिरवाल के परिवार पर गोली चलाने वालों में जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, शुभम पटेल, कोदू पटेल, घनश्याम पटेल सभी निवासी देवरान के विरुद्ध हत्या अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल रवाना कर दिया गया है। वहीं, घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, घटनास्थल पर घटना की जानकारी लगते ही पहुंचे कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कि इस मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके अलावा शासन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जो भी मदद मृतक के परिवारजनों को निर्धारित होगी उन्हें प्रदान की जाएगी।








तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

MP: डीईओ हुए निलंबित, ट्रांसफर को लेकर एक टीचर से कर थे प्यार भरी बातें.....◾ वायरल आडियो : तुम स्मार्ट हो, तुम्हें प्रेम से हम ऑफर दे रहे.......

MP: डीईओ हुए निलंबित, ट्रांसफर को लेकर एक टीचर से कर  थे प्यार भरी बातें.....

◾ वायरल आडियो : तुम स्मार्ट हो, तुम्हें प्रेम से हम ऑफर दे रहे.......


शिवपुरी: एमपी के शिवपुरी जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का एक शिक्षिका से बातचीत का ऑडियो वायरल (shivpuri deo viral audio) हो रहा है। इसमें वह शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी बातचीत में रंगीली बातें कर रहे हैं। शिक्षिका से डीईओ बातचीत में कहते हैं कि मेरी प्यारी..., मैं तेरे लिए उपदकर फोन कराता, तू मुझे बहुत अच्छी लगती है। इस दौरान लेडी टीचर उनसे अपने ट्रांसफर को लेकर बात करती है। वहीं, डीईओ लगातार उससे इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षा विभाग ने इस रंगीले डीईओ को दीवाली के दिन निलंबित कर दिया है। 




ये रहा आदेश 
लोक शिक्षण संचालनय के आदेश के मुताबिक संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी जिला - शिवपुरी, म.प्र. के संबंध में एक ऑडियो वायरल हुआ है । उक्त ऑडियो में श्री श्रीवास्तव द्वारा स्थानांतरण संबंधी अनुचित टिप्पणी करते हुए जिला अर्न्तगत कार्यरत् शिक्षिका से स्थानांतरण संबंधी अमर्यादित वार्तालाप की है। जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत् होकर श्री श्रीवास्तव का उक्त वार्तालाप पूर्णतः अशोभनीय है उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत हो कर गंभीर कदाचरण, पदीय गरिमा के विपरित एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
अतएव श्री संजय श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-शिवपुरी म.प्र. को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम 9 अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण ग्वालियर संभाग ग्वालियर म.प्र रहेगा एवं निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


वायरल आडियो :ये है मामला

वायरल ऑडियो में डीईओ कह रहे हैं कि तुम्हे फ्रेंड बनाया है, इकलौती आपसे बात करता हूं। कई तरह की लेडीज हैं, मुझे तुम पसंद आई, इससे बात कर सकते हैं। स्मार्ट हो, अच्छी भी लगती हो और बात को भी समझती हो। चाय, कॉफी और कोल्डड्रिंक का ऑफर करने के बाद पूछा कि कौन सी दाल पसंद है। शिक्षिका ने पांचों में कोई भी दाल कहा तो डीईओ ने कहा कि पांचों को मिलाकर बना देता हूं। इस ऑडियो में शिक्षिका से प्यार भरी बातें करते हुए डीईओ चाय लेकर खाना तक का ऑफर दे रहे हैं। इसके साथ ही पीतांबरा माई के वीआईपी दर्शन कराने तक का न्यौता दिया जा रहा है। शिक्षिका से कहा कि मेरी प्यारी..., मैं तेरे लिए उपदकर फोन कराता, तू मुझे बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल से सहेली बनाता हूं, वैसे बनाता ही नहीं हूं। कलेक्टर से लेकर मंत्री की बातें और चपरासी तक के ट्रांसफर के बारे में कहा।






तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



Share:

MP : रेड जोन वाले क्षेत्रों में सत्ता-संगठन के खाली पदों पर होंगी नियुक्तियां◾कमजोर सीटों पर रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के जतन कर रही भाजपा@ राजीव सोनी



MP : रेड जोन वाले क्षेत्रों में सत्ता-संगठन के खाली पदों पर होंगी नियुक्तियां

◾कमजोर सीटों पर रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के जतन कर रही भाजपा

@ राजीव सोनी 


मध्यप्रदेश में मिशन 2023 को लेकर मैदानी रणनीति बनाने में जुटी भाजपा को अब अपने कार्यकर्ताओं की चिंता भी सताने लगी है। खासतौर पर हारी हुई और कमजोर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को मनाने और उन्हें उपकृत करने का प्लान भी बनाया गया है । निगम-मंडल, प्राधिकरण और आयोगों के अलावा विभिन्न समितियों के साथ संगठन में खाली पड़े पदों पर ऐसे लोगों को नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव है। सत्ता- संगठन ने इनके अलावा अन्य ऐसी सीटों का भी ब्योरा जुटाया है जो रेड जोन में मानी जा रही हैं।
प्रदेश के निगम मंडलों, प्राधिकरण और बोर्ड में सदस्यों से लेकर पदाधिकारियों के लेकर दीनदयाल अंत्योदय, जनभागीदारी समिति और संगठन में भी सभी खाली पदों पर नियुक्तियां जल्दी करने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में इस मुद्दे पर पहले भी चर्चा हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और राव की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई बैठक के बाद वरिष्ठ नेताओं के बीच भी कमजोर सीटों पर कमल खिलाने की रणनीति पर मंथन किया गया।

मंथन और फीडबैक में पता चला कार्यकर्ता नाराज हैं

हार के कारणों पर मंथन और क्षेत्रीय नेताओं के फीडबैक के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा भी मुख्य रूप से उभर कर सामने आया था। चुनाव के दौरान ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, महाकोशल, विध्य और मालवा के आदिवासी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भाजपा पर इतनी भारी पड़ी कि उसे सरकार बनाने के लिए कम हो गई थीं।

इन जिलों में लगा था धक्का

भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में विशेष रूप से मुरैना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, छिंदवाड़ा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर और छतरपुर जिले में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इनके अलावा आदिवासी बहुल मंडला डिडोरी, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर, धार, झाबुआ और आलीराजपुर जिले की ज्यादातर सीटों पर भाजपा को निराशा ही हाथ लगी थी। इनमें से कई जिलों में तो पार्टी के मैदानी कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने भी आई थी। हाल ही में महापौर चुनाव के दौरान भी कटनी, मुरैना, सिंगरौली, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा में सत्तापक्ष को हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा उज्जैन, सतना, रतलाम और बुरहानपुर में जीत के लिए भाजपा को ऐड़ी-चोटी का पसीना बहाना पड़ा।

जरूरी संख्या बल भी नहीं मिल पाया। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को आश्चर्यजनक ढंग से कई जिलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। आदिवासी क्षेत्रों में भी उसकी सीटें एकदम से

बीजेपी की रेड जोन वाली सीटें

भाजपा की रेड जोन वाली सीटों में जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर दक्षिण, लहार, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवढ़ा, राघौगढ़, देवरी, बंडा, मुंगावली, अशोकनगर, अमरवाड़ा, पांढुर्ना, चोरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, चुरहट, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, कसरावद, खरगोन, आलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला, पेटलावद, सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर शामिल हैं। इनके अलावा श्योपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, भिंड, करेरा, पोहरी, पिछोर, पोहरी, चाचौड़ा, चंदेरी, पृथ्वीपुर, राजनगर, महाराजपुर, छतरपुर, बिजावर, पथरिया, दमोह, गुनौर, सतना, सिंहावल, कोतमा, पुष्पराजगढ़, विजयराघवगढ़, बरगी, शहपुरा, डिंडौरी, मंडला, बिछिया, बैहर, लांजी, कटंगी, बरघाट, निवास, लखनादौन, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, जुन्नारदेव, गोटेगांव, उदयपुरा, विदिशा, भोपाल उत्तर, ब्यावरा, शाजापुर, सोनकच्छ, हाटपीपल्या, महेश्वर, मांधाता, बड़वानी, धरमपुरी और सैलाना सीट को लेकर भी पार्टी चिंतित है।


◾राजीव सोनी , पीपुल्स समाचार, भोपाल
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अक्टूबर 2022 तक ◾पंडित अनिल पांडेय

 साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अक्टूबर 2022 तक 

◾पंडित अनिल पांडेय



जय श्री राम 
सर्वप्रथम आप सभी को दीपावली धनतेरस भाई दूज गोवर्धन पूजा नरक चतुर्दशी  त्योहारों की बधाई ।
 कहा गया है कि सौभाग्य न सब दिन सोता है दुर्भाग्य न सब दिन होता है। तुम तो  पथिक हो  ,चलते चलो  राहों में। पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार । मैं आपको 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 ई ,शक संवत 1944 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या से कार्तिक शुक्ल पक्ष की  पंचमी तक के सप्ताह में घटित होने वाले सौभाग्य और दुर्भाग्य के बारे में आपको बताऊंगा।
 इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा तुला और वृश्चिक से गोचर करता हुआ दिनांक 29 को 11:37 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा । इस पूरे सप्ताह सूर्य और शुक्र तुला राशि में रहेंगे ।   मंगल मिथुन राशि में ,राहु मेष राशि में,गुरु वक्री होकर मीन राशि में,शनि मकर राशि में रहेगा । बुध ग्रह प्रारंभ में कन्या राशि में रहेंगे तथा 26 तारीख को 1:48 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेंगे।
 आइए अब हम प्रत्येक राशि के राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको व्यापार में काफी लाभ मिलेगा । आपके व्यापार में उन्नति होगी । लंबी यात्रा का भी योग है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के सुंदर प्रस्ताव आएंगे भाग्य आपका साथ देगा कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी शत्रुओं को आप पराजित कर सकेंगे इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अक्टूबर लाभदायक है । 24 , 27 और 28 अक्टूबर को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से एकाएक कुछ प्राप्ति हो सकती है आपके संतान को कष्ट हो सकता है दुर्घटनाओं में आप बचेंगे । मुकदमे में आपकी विजय होगी । अगर आप प्रयास करें तो आप शत्रु को पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपको 27 और 28 को कुछ परेशानी हो सकती है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके संतान को लाभ प्राप्त हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी । धन आने का उत्तम योग है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अक्टूबर अत्यंत शुभ है । आप द्वारा 29 और 30 अक्टूबर को किए गए सभी कार्य सफल होंगे । 27 और 28 अक्टूबर को आपके शत्रु आप से पराजित हो जाएंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके सुख में अद्भुत रूप से वृद्धि की संभावना है । कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आपके सभी शत्रु आप से पराजित हो सकते हैं । आपका व्यापार उत्तम चलेगा । दूर देश  में गमन का भी योग है । भाग्य से थोड़ी रूकावट हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अक्टूबर उत्तम है । 29 और 30 अक्टूबर को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके क्रोध में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । भाइयों और बहनों से उत्तम संबंध रहेगा । नए शत्रु बनेंगे । पुराने शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं । भाग्य आपका साथ देगा आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा । प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । इस  सप्ताह के सभी दिन आपके लिए सामान्य हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह धन आने  का उत्तम योग है । व्यापार में वृद्धि होगी । कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा । आप के संतान की उन्नति होगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी । सुख संबंधी कोई नई सामग्री आप क्रय कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 29 और 30 अक्टूबर सुख और लाभप्रद है । इन 3 दिनों में आप अधिकांश कार्यों में सफल होंगे । सफलता का उत्तम योग है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रहें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके सुख में वृद्धि होगी । जनता में आपका  यश  फैलेगा । कचहरी के कार्यों में आपको नुकसान हो सकता है । भाइयों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । यात्रा का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अक्टूबर उत्तम है । 27 और 28 को धन हानि हो सकती है । 24 अक्टूबर को आप कई कार्यों में असफल हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

वृश्चिक राशि
कचहरी में के कार्यों में सफलता का बहुत अच्छा योग है । आपके अंदर क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे धन की सीमित मात्रा में प्राप्ति होगी । शत्रुओं से संघर्ष होगा । संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । इसके अलावा घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी । आपका व्यापार तेजी से बढ़ेगा । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है । गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 29 और 30 अक्टूबर उत्तम फलदायक हैं । कार्यों में सफलता का अच्छा योग है । 27 और 28 अक्टूबर को भी आपको सफलताएं मिलेंगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके भाइयों को कष्ट होगा । कार्यालय में आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । शासन से आपकी सभी कार्य संपन्न होंगे । भाग्य कम साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें जिससे भाग्य अच्छा साथ दें ।। इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 अक्टूबर फलदायक है । 29 और 30 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कुंभ राशि
 इस सप्ताह आपका भाग्य प्रबल है । भाग्य के कारण  आपके कई कार्य आराम से होंगे । आप कोई बड़ी योजना बना सकते हैं । आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा । मुकदमे बाजी में सफलता मिलेगी । धन आने का योग है । यात्रा का योग है । इस सप्ताह 24 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


 कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा इस सप्ताह बढ़ेगी।  अधिकारियों एवं साथियों का आपको साथ मिलेगा । धन आने का अच्छा योग है ।  भाग्य आपका साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । कृपया सावधान रहें । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,29 और 30 अक्टूबर बहुत अच्छे हैं । सफलता दायक हैं । 27 या 28 को भाग्य की वजह से आपके कई कार्य हो सकते हैं । 25 और 26 अक्टूबर को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी को सुख समृद्धि और वैभव प्राप्त हो।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

हीरे की तमन्ना में पन्ना में मिले मिट्टी छानते लोग .....◾ग्राउंड रिपोर्ट @ ब्रजेश राजपूत

हीरे की तमन्ना में पन्ना में मिले मिट्टी छानते लोग .....

◾ग्राउंड रिपोर्ट  @ ब्रजेश राजपूत


वो नजारा ही ऐसा था जो आप दूर बैठ कर कल्पना ही नहीं कर सकते। जब पहली बार पता चला कि पन्ना की रूंझ नदी में बन रहे बांध के पास हीरे तलाशने वालों की भीड लग रही है तो सोचा कि कुछ दिनों के लिये कुछ लोग आ गये होंगे जिनको बाद में वन विभाग ने खदेडा भी। मगर जब हमारे पन्ना के साथी शिवकुमार त्रिपाठी ने बताया कि हीरे की तमन्ना वालों का मेला रोज अब भी लग रहा है तो भोपाल से निकल ही पडे। 
तडके सुबह भोपाल से चले तो दो बजे के करीब अजय गढ में बन रहे रूंझ बांध के करीब पहुंचे। पन्ना से आगे अजयगढ का घाट उतरते ही दायें हाथ पर एक कच्चा पक्का सा रास्ता जाता है जहां मुडते ही किसी मेले की शुरुआत का नजारा दिखने लगा। सबसे पहले चाय पकोडी की दो तीन छोटी बडी दुकानें, कुछ अलसाये से खोंमचे जिन पर बुंदेलखंडी में बतियाते और चाय सुडकते लोग और उसके आगे बिकते हुये तसला, फावडा और छलनी भी। इनका उपयोग आगे दिखेगा आपको। थोडे आगे बढे तो बायें तरफ बांध की तनी हुयी उंची दीवारें और ठीक सामने की ओर बडे बडे पत्थर और उनको खोदने पर बने छोटे छोटे पोखर जिनमें लोग व्यस्त थे छलनी में मिटटी को हिला हिला कर साफ करने में। 

पहली नजर में समझना मुश्किल होता है यहां कुछ लोग छोटी छोटी कुदालियां से मिट्टी खोद रहे हैं तो उससे ज्यादा लोग पानी में मिट्टी छान कर कंकड़ सहेज रहे हैं और कुछ लोग मिटटी घुल जाने के बाद बचे कंकड़ पत्थरों को कपडे पर बिखेर कर सुखाकर उनमें नजरें गडा कर हीरा की तलाश कर रहे थे। हीरे के चक्कर में हर चमकीले पत्थर को सहेज कर सावधानी से उठाकर सहेज कर रखा जा रहा था। मगर जैसा कि होता है हर चमकीला पत्थर हीरा नहीं होता। आपको मिला क्या। 

ये सवाल हमने किया था अपनी पत्नी के साथ चार दिन से डेरा डाले रामलाल प्रजापति से। अरे नहीं साब हमें तो अब तक नहीं मिला। तो किसी को मिला क्या। जी बहुतों को मिल रहा है हमारी किस्मत होगी तो हमें भी मिल जायेगा। मगर कब मिलेगा। जब मुकद्दर में होगा। या जब उपर वाला चाहेगा आसमान की तरफ हाथ करके बोले रामलाल। उनके इस जवाब में दुख दर्द और आस तीनों एक साथ थे। पास में ही छतरी तान कर चौबीस साल का बेटा आशीष बैठा था।

 मैंने पूछा कब तक करोगे ये मिट्टी की खुदाई। जब तक उम्मीद रहेगी। मगर तुम तो पढे लिखे हो तुम कहां उलझ गये ये इस बेमतलब के काम में। तो क्या करें सर नौकरियां निकल नहीं रहीं तो सोचा यही पर किस्मत आजमा लें। इस सच्चाई को सुनने के बाद कुछ पूछना बेकार था। इसलिये उठ कर आगे की ओर चले तो मोटरसाइकिलों पर सवार लोग नदी की ओर जाते दिखे जो हाथ में तसला और फावडा रखे थे। मगर लोग जा ही नहीं आ भी रहे थे। रोक कर जब पूछा मिला क्या। जी नहीं। फिर अब क्या करोगे। कल फिर आयेंगे। मगर कब तक यहां आओगे। जब तक हीरा पा नहीं लेंगे। 
रूंझ नदी पर आकर हीरा तलाशने की दीवानगी की ये कहानी एक महीने पुरानी है। जब यहां पर 270 करोड की इस  बहुउद्देशीय बांध बनने के लिये बडे पैमाने पर मिटटी की खुदाई हुयी। नीचे से उपर आयी इस मिट्टी में कुछ लोगों ने किस्मत आजमायी और जब एक दो लोगां को हीरे मिले तो बस फिर क्या था ये बात फैल गयी कि रूंझ किनारे हीरे मिल रहे हैं। क्या पन्ना और छतरपुर आसपास के जिलों जिसमें यूपी के महोबा और बांदा के लोग भी शामिल थे चले आ रहे हैं किस्मत आजमाने। 
यूं तो पन्ना में हीरे की दस फीट वाय दस फीट की क्वारी सरकार को दो सौ रुपये साल के मामूली शुल्क के बाद मिलती है जिसमें मिला हीरा सरकारी खजाने में जमा करना होता है और नीलामी होने पर सरकार टैक्स काट कर हीरा मिलने वाले को देते हैं। मगर यहां तो फ्री फार आल था। कोई भी कहीं भी कितना भी खोद कर चाल में से चमकीले पत्थर या हीरे पा सकता था। तो लगी थी भीड।

यू
 आगे बढने पर पत्थरों के बीच बनी नीली पीली पन्नियों से ढकी झोपडियां भी दिखीं। लोग नदी किनारे रह रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक मिट्टी खोदते हैं। वहीं खाना बनाते हैं वहीं सो रहते हैं। हीरा आज नहीं तो कल भगवान ने चाहा तो मिल ही जायेगा। वैसे भी बुंदेलखंड के लोग अति संतोषी होते हैं तभी गरीबी को इज्जत के साथ धारण किये रहते हैं।
उधर नदी के पास तो नजारा ही दूसरा होता है। सैंकडों मोटरसाइकिल और के बीच से रास्ता बनाते हुये आप जब नदी की ओर देखते हैं तो समझ नहीं पाते कि हैरान होंये या हंसे। इस दीवानगी पर। पांच सौ लंबी धार में घुटनों तक डूबे सैकड़ों लोग हाथों में रखी छलनी में मिट्टी छानते दिख रहे हैं। सवाल वही। मिला। नहीं। मगर कुछ लोगों को मिल रहा है। हमें भी मिलेगा मेहनत करना भर हमारे हाथ में है। मगर क्या ये मेहनत है नहीं ये सिर्फ अंधी दौड है। जिसमें भागने वाले ज्यादा पाने वाले कम हैं। हीरों की इस कथित घाटी में सबको उम्मीद है मिलेगा हीरा। कलेक्टर संजय मिश्रा भी मानते हैं कि ये कानून सम्मत नहीं है। हम उन सबको रोकने की बहुत कोशिश करते हैं मगर क्या करें लोग बडी संख्या में रोज चले आते हैं। वैसे बेरोजगारी और सूखे के शिकार बुंदेलखंड में लोगों को काम मिलता तो कौन आता नदी किनारे मिट्टी खोदने, छानने क्योंकि हीरा सबको नहीं मिलता ये सबको मालुम है मगर फिर भी उम्मीद खींचे लाती है इनको यहां मगर कब तक। 
_____________________________
◾ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, भोपाल
______________________________
Share:

Archive