Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खुरई में 23 साल बाद अहिरवार समाज का नपा अध्यक्ष बनेगा- मंत्री भूपेंद्र सिंह

खुरई में 23 साल बाद अहिरवार समाज का नपा अध्यक्ष बनेगा- मंत्री भूपेंद्र सिंह


खुरई। आपने खुरई के विकास की जिम्मेदारी मुझे दी है। आप यह मान कर चलिए कि आप पार्षद के रूप में भी मुझे ही चुन रहे हैं। मैं ही आप सब का पार्षद, नपा अध्यक्ष, विधायक और मंत्री हूं। सबके पार्षद के नाते आपकी समस्याएं हल करना और सभी मांगें पूरी करना मेरी जिम्मेदारी है। यह वक्तव्य नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित विशाल आमसभा में दिया। मंत्री श्री सिंह ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि 23 साल बाद खुरई  नगरपालिका का अध्यक्ष सर्वसहमति से अहिरवार समाज से होगा जिसके अध्यक्ष बनने में एक रुपया का भी खर्च नहीं होगा।  आमसभा के दौरान खुरई के 11 वार्डों से सैकड़ों लोगों ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली जिनमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हैं।

     पुराना जनपद में हल्की बारिश के बीच खचाखच भरे पंडाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जातिपाति की बातें करने से किसी का भला नहीं होता। भलाई और समृद्धि सिर्फ विकास से होती है जो सिर्फ भाजपा कर सकती है। जो आज आपके बीच आकर जातपात की बातें कर रहे हैं वे सिर्फ चुनाव तक के लिए है। इसके बाद वे किसी काम के लिए खड़े नहीं होते, चुनाव के बाद हमेशा आपका भूपेंद्र भैया ही काम आता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम जातपात नहीं मानते। खुरई नगरपालिका क्षेत्र में दस हजार पीएम आवास बने हैं तो उसमें सभी जातियों समाजों के लोगों को मकान मिले। खुरई में सबसे पहला आवास आनंदी अहिरवार का बन कर तैयार हुआ तो उन्होंने मुझे घर बुलाया। बहुत सुंदर पीएम आवास बनाया उन्होंने आनंदी अहिरवार जी के परिवार के साथ बैठकर भोजन किए। इसी प्रकार बांदरी में अहिरवार परिवार ने अपने पीएम आवास में मुझे भोजन के लिए बुलाया। वहां जाकर देखा कि सिर्फ विकास से खुशहाली आती है। 

उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में आए बुजुर्ग बता सकते हैं कि पिछले पचास सालों में जो काम नहीं हुए थे वे मेरे छह साल के कार्यकाल में ही संभव हो पाए हैं। खुरई नगरपालिका का बजट जो तीन करोड़ रु हुआ करता था आज 359 करोड़ हो चुका है और एक साल के भीतर एक हजार करोड़  पहुंच जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने सिर्फ विकास करके खुरई नगर की तस्वीर बदल दी है।आप सबका मैं अभिनंदन इसलिए करना चाहता हूं कि आप सबके स्नेह के कारण 21 वार्ड निर्विरोध हुए। अच्छा होता कि नगरपालिका के सभी 32 वार्ड निर्विरोध होते। बांदरी, मालथौन, बरोदिया कलां नगर परिषदों में किसी का एक रुपया नहीं लगा और 45 पार्षद और तीन अध्यक्ष सबकी सहमति से बने गये। किसी के बीच आपसी टकराव नहीं हुआ और मनमुटाव नहीं हुआ। भाजपा ने जो निर्णय किया सभी उसके साथ चले।  अभी 11 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं तो सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि वोटिंग मशीनों से कमल ही कमल निकल कर आए। एक वार्ड भी गड़बड़ होता है तो मुझे व्यक्तिगत रूप से पीड़ा रहेगी कि इतने विकास के बाद भी आपका पूरा आशीर्वाद नहीं मिल पाया।

       मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने हजारों करोड़ रुपए की लागत से बाबासाहेब डा आंबेडकर के महू, मुंबई, नागपुर, दिल्ली और लंदन के पांचों स्मृति स्थलों को तीर्थों के रूप में विकसित कर दिया। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लंदन स्थित डाॅ. आंबेडकर की अध्ययन स्थली को भाजपा सरकार ने 31 करोड़ में खरीदकर उसमें 92 करोड़ की लागत से भव्य म्यूजियम बनाया। मुंबई में भी डाॅ.आंबेडकर जी की 450 फुट उंची विराट प्रतिमा बन रही है जिसे 'स्टेच्यू आफ इक्वेलिटी' अर्थात समानता की प्रतिमा नाम से जाना जाएगा। इसकी लागत 1000 करोड़ है और यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा होगी। 

     खुरई में संतशिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा सहित भव्य पार्क करोड़ों  की भूमि पर बनाया है। खुरई में दो एकड़ भूमि पर बन रहे डा आंबेडकर के भव्य म्यूजियम का लोकार्पण आगामी 14 अप्रैल को होगा जिसमें बाबासाहेब के त्याग और प्रेरणा से भरे जीवन की एक एक घटना प्रदर्शित होगी। बांदरी और खुरई में बाबासाहेब की प्रतिमाओं का सौंदर्यीकरण भाजपा सरकार ने कराया है। मैंने स्वयं अनुसूचित जाति के परिवारों के कन्यादान किए, बेटियों के पांव पखारे। 

     आमसभा में मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके विकास कार्यों से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ली। इनमें जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती सोना अहिरवार, साजिदा बी, यशोदा अहिरवार, सुहागरानी, रामसखी, साधना अहिरवार, कल्पना, कमला, रचना, विमला पुष्पा ,चिक्की अहिरवार, एड मैसन , लखन लोधी, शबरी वार्ड से कंछेदी अहिरवार, श्रीमती मुन्नी बाई  , शंकर लाल अहिरवार, राकेश बंसल , जाहिर अहिरवार, ऊधम बंसल, मोहिनी, सोनू, रामदयाल सहित सैकड़ों लोगों ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।  

     शास्त्री वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी राकेश राज ठेकेदार के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में सलीम खान पूर्व पार्षद, राम सिंह अहिरवार पूर्व पार्षद, ललित अहिरवार, महेन्द्र प्रताप बोहरे, जित्तू अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, मोहन अहिरवार, दीपक अहिरवार, लखन अहिरवार, अमर सिंह अहिरवार, सोनू अहिरवार, जगन दाऊ रेल्वे, ध्रुव अहिरवार, अशोक अहिरवार, भारत अहिरवार, संतोष अहिरवार, पप्पू अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, अनिल अहिरवार, रोहित अहिरवार, पप्पू अहिरवार, संतोष, प्रमोद, अशोक सिमरधान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।  

        डा. आम्बेडकर वार्ड से महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सोनाबाई अहिरवार, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी रही जायदा बी नफीस खां, सीताबाई अहिरवार, दशोदा बाई अहिरवार, रामसखी अहिरवार, साधना ताम्रकार, सुहागरानी अहिरवार, कमलाबाई अहिरवार, श्यामरानी अहिरवार, रामरानी अहिरवार, मीराबाई अहिरवार, पुष्पाबाई अहिरवार, प्रभाबाई अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार, प्रेमबाई अहिरवार, प्रेमरानी अहिरवार, रामसखी अहिरवार, विमला बाई, अनीता बाई, शोभारानी, राधा अहिरवार रचना अहिरवार, प्रभा, राखी, पुष्पा, जेबा खान, निक्की खान, सौरभ, जगदीश, हिमांशु, सौरभ ठाकुर, अमन अहिरवार, अमर ठाकुर, रोहित, शैलेन्द्र, हेमंत, दीपक, फूलसिंह, भूपेन्द्र प्रजापति, अखलेश प्रजापति ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

     कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र गुरहा ने भी संबोधित किया। मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद्र बजाज, वीर सिंह उरदोना, सुनील जैन गढ़ौला, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, ओमप्रकाश घोरट, गोवर्धन अहिरवार, बाबूलाल बड़कुल, सुरेश पटेल, श्रीमती रश्मि सोनी, राजेंद्र ठाकुर, रामू अहिरवार ठेकेदार, बलराम यादव, बबलू चौधरी, मेहरबान सिंह, पप्पू पटेल, देशराज यादव, सौरभ नेमा, गब्बर सिंह, कल्लू यादव, विनोद दुबे, श्रीमती सोना अहिरवार  उपस्थित थे।  


Share:

छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए



छावनी परिषद् सागर की साधारण सभा के बैठक सम्पन्न,अनेक निर्णय हुए

सागर,। छावनी अधिनियम 2006 की धारा 39 के अन्तर्गत परिषद् की साधारण सभा की बैठक छावनी परिषद् के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें अनेक जनहितेषी मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय पारित किए गए।

बैठक में 29 बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण पारित किए गए जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा छावनी परिषद् के कर्मचारियों को 31 से 34 प्रतिशत तक मंहगाई भत्ता, एक शिक्षक को प्राचार्य तथा तीन को प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत किया गया। कर्मचारियों का वेतनमान (समयमान वेतनमान ) 10, 20 एवं 30 साल सेवा तथा 06 वर्ष पूर्ण करने पर वेतन वृद्धि लागू की गई। वर्ष 2022-23 की विभिन्न निविदाएं जैसे टी.सी. कार्य के अन्तर्गत नालियों पर कबर, पुलिया मरम्मत, सी.सी. रोड मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत, सड़क एवं डामरीकरण, विविध प्रकार (Micellaneous), डब्ल्यू. बी. एम. इलेक्ट्रिकल, वाटर सप्लाई के टेण्डरों को बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की। सफाई व्यवस्था हेतु टीकनाशक एवं खरपतवार नियंत्रक दवाई एवं सातों वार्डो में आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईटों की खरीदी की मंजरी प्रदान की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में छावनी परिषद् के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सांई प्रसाद सिस्टला, सीईओ श्रीमती श्रेया जैन तथा बोर्ड के नामित सदस्य  प्रभुदयाल पटैल उपस्थित थे। 


Share:

श्री अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय आयोजन 24 सितम्बर से

श्री अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव पर तीन दिवसीय  आयोजन 24 सितम्बर से



सागर। श्री श्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी की 5146 वी जयंती महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है | जयंती महोत्सव दिनांक 24 सितंबर से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक चलेगा जिसमें प्रथम दिवस 24 सितंबर को बच्चों एवं युवाओं के लिए ड्राइंग कंपटीशन, एकल डांस प्रतियोगिता एवं महिलाओं के लिए भजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।दिनांक 25 सितंबर को अग्रवाल समाज और गोपालदास अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा नगर में महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, शोभा यात्रा रामबाग मंदिर चमेली चौक से प्रारंभ होकर पं.मोतीलाला नेहरू स्कूल के प्रांगण में समाप्त होगी |शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ साथ समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के एक रूपया एक ईंट के सिद्धांत की झांकी सहित भगवान राम एवं सीता माता की झांकी एवं महाराजा अग्रसेन जी के 18 पुत्रो व अग्रवाल समाज की 18 गोत्रों को वर्णित करते हुए घोड़ों पर बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

15 साल बाद निकाली जा रही है शोभायात्रा

अग्रवाल समाज के गोपाल दास अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल,  अशोक अग्रवाल एवं शिवकुमार भीमसरिया ,ने  मीडिया कोबताया कि लगभग 15 वर्ष उपरांत नगर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर अग्रवाल समाज में बहुत हर्ष व्याप्त है ।बड़े पैमाने पर तैयारिया की जा रही है। रज्जन अग्रवाल एवं किशन अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा के व्यवस्थित संचालन हेतु विवेक अग्रवाल बंटी, मनीष अग्रवाल, मोहन अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल पर्व अग्रवाल एवं हिमांशु अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है |
जयंती महोत्सव के अंतिम दिन 26 सितंबर को दोपहर के समय महिलाओं के लिए मेकअप प्रतियोगिता साड़ी मैचिंग रंगोली सजाओ प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए शाम के समय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अग्रवाल महिला मंडल से श्रीमती सीमा अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल सुनीता अग्रवाल एवं अंकित अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है |

जयंती महोत्सव के अंतिम दिन महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के पावन पर्व पर महाराजा अग्रसेन जी के आरती पूजन एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। साथ ही 10वीं 12वीं एवं उच्च शिक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान एवं समाज के व्यक्ति द्वारा विगत 2 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा जिसका प्रभारी शरद पोद्दार को बनाया गया है
अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष रवि अग्रवाल,समाजसेवा रज्जन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल न्यू अप्सरा ज्वैलर्स,सुधीर अग्रवाल,शरद अग्रवाल संगम होटल,रामेश्वर अग्रवाल अग्रवाल ज्वैलर्स,इंजी.देवेश गर्ग,मनोज अग्रवाल,एड.रामकुमार अग्रवाल,राजेन्द्र अग्रवाल,लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, रूपकिशोर अग्रवाल, गीतेश अग्रवाल गोलू,अमित पोद्दार,विवेक अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल शरद पोद्दार हिमांशु अग्रवाल अंशुमन अग्रवाल आदित्य अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, आकाश अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, हेमंत पोद्दार, राजेश अग्रवाल,  मिंटू अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता जी महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,महासचिव सुनीता अग्रवाल ने सभी समाज जनो से परिवार सहित शोभायात्रा एवं जंयती महोत्सव मे सम्मिलित होने की अपील की है।
ये रहे मोजूद
इस मौके पर  केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ,कृष्णमणि मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह  जबलपुर भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष निरन सिंह लोधी , अरविंद दीक्षित, विनय कुमार सेन,भानु प्रताप सिंह लोधी, रूपेश सेन, श्रीमती लीला सेन जिलाध्यक्ष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण

मसवासी ग्रांट स्थित कचरा प्लांट का सभापति शैलेश केशरवानी ने किया निरीक्षण


सागर।  स्वच्छता एवं ठोस आपदा प्रबंधन के सभापति शैलेश केशरवानी ने रेमकी कंपनी द्वारा संचालित मसवासी ग्रांट स्थित आई एस डब्ल्यू एम प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्लांट में कचरा व्यवस्थित तरीके से नहीं रखा जाता है जिससे प्लांट में सभी जगह गंदगी फैलती है। साथ ही प्लांट पर प्रतिदिन आने वाले कचरे का प्रसंस्करण 100% उसी दिन नहीं हो पा रहा है जबकि प्लांट प्रोसेसिंग कैपेसिटी प्रतिदिन आने वाले कचरे से अत्यधिक है। और शहर में घूमकर कचरा इकट्ठा करने वाली और इकट्ठा करके कचरा प्लांट पर लाने वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस भी सही नहीं है जिससे गाड़ी का कचरा बीच रास्ते पर गिरता है और शहर में गंदगी होती है। साथ ही कचरा गाड़ी में अलग-अलग गीला एवं सूखा कचरा नही लिया जा रहा है। साथ ही श्री केसरवानी ने बताया कि प्लांट पर कचरा प्रोसेसिंग के दौरान निकालने वाला RDF &  COMPOST अत्याधिक मात्रा में जमा है जिससे पूरा प्लांट कचरे से भरा हुआ है जबकि एम.एस.डब्ल्यू (रेमकी एनवेरो प्राइवेट लिमिटेड) सागर के अनुबंध के अनुसार बेचने की जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि प्लांट पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई गई। जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित रेमकी कंपनी के प्लांट इंचार्ज रंजन देव से शैलेष केसरवानी ने कहा कि प्लांट का मेरे द्वारा दोबारा निरीक्षण किया जावेगा और अगर ऐसी खामियां दोबारा मिलती है तो रेमकी कंपनी पर कार्यवाही की जावेगी।
Share:

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

SAGAR: शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वाले तीन लोगो पर कार्रवाई ,51 हजार वसूला जुर्माना

सागर । पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरुण नायक द्वारा शराब पीकर  वाहन चलाने   एवं सड़क दुर्घटनाओं मैं कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले  चालकों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । आदेश के पालन में थाना यातायात से सूबेदार सौरभ सिंह चौहान द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते हुए चेकिंग के दौरान मिलने पर 3 व्यक्तियों के विरुद्ध  कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।

जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा गोपाल पिता श्री परमानंद पटेल उम्र 26 वर्ष बेलडोना थाना देवरी  वाहन मोटरसाइकिल बगैर लाइसेंस  शराब पीकर  चलाने पर  जुर्माना राशि₹21000,
जय राम पिता श्री राम सिंह अहिरवार निवासी राजाखेड़ी मकरोनिया वाहन ऑटो MP 15 MY 1952 बगैर लाइसेंस  शराब पीकर वाहन चलाते  मिलने पर   जुर्माना राशि ₹20000
अल्फ्रेड लाकड़ा  राजाखेड़ी मकरोनिया सागर को मोटरसाइकिल MP 15 MU 3613 शराब पीकर वाहन चलाए जाने पर  ₹10000  कुल जुर्माना राशि ₹51000 से दंडित किया गया। यातायात द्वारा वाहन चेकिंग लगातार आगे भी जारी रहेगी
Share:

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO का प्रभार सौपा

SAGAR : डॉ. अभिषेक ठाकुर को CMHO  का प्रभार सौपा


सागर 21 सितंबर 2022
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मुख्यचिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार डॉ. अभिषेक ठाकुर को सौपा है। डॉ. देवेन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का दिनांक 17 सितंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर का चालू कार्य आगामी आदेश पर्यन्त डॉ. अभिषेक ठाकुर, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय सागर को सौंपा गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा
Share:

नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह



नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

◾ नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को पट्टा देने चलाएँ अभियान : मंत्री भूपेन्द्र सिंह


भोपाल : 21 सितम्बर, 2022।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को अधिनिमय के प्रावधान के अनुसार पट्टा देने के संबंध में अभियान चलाया जाए। मंत्री श्री सिंह ने यह निर्देश भी दिये हैं कि मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वतन निर्देश 2020 के प्रावधान अनुसार आवासीय पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक देने के संबंध में अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजें।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 में नगरीय क्षेत्रों में आवासीय भूमि के पट्टे देने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत 2017 में विशेष अभियान चला कर पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये गये। इसके बाद वर्ष 2021 में भी आवासीय भूमि के पट्टे देने के निर्देश जारी किये गये थे।  


नगरीय निकायों में समय-सीमा में करें संविदा नियुक्तियाँ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों में कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिये नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार समय-सीमा में संविदा नियुक्ति करें। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में जूनियर इंजीनियर, एकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक पर जल्द नियुक्ति करने की जरूरत है। नियमित पद जो विगत 6 माह से रिक्त हों उनमें राज्य शासन अथवा सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है।
श्री सिंह ने कहा कि संविदा नियुक्ति के लिये चयन प्रक्रिया का पालन करें। नगर पालिक निगमों में संविदा के पदों की भर्ती के लिये आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकस तथा नगर पालिका परिषद और नगर परिषद के लिये संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास से अनुमति प्राप्त की जानी है।

*30 नवम्बर तक पूरी करें चयन प्रक्रिया*

मंत्री श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी नगरीय निकायों में 28 सितम्बर, 2022 तक जरूरी पदों का आकलन कर लिया जाये। सभी जरूरी प्रक्रियाएँ पूरी कर 18 अक्टूबर, 2022 तक नगरीय निकायों द्वारा संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करें और 30 नवम्बर, 2022 तक चयन प्रक्रिया पूरी करना सुनिश्चित करें। 


Share:

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे: हीरासिंह राजपूत◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी◾ ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन

कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं से वंचित न रहे:  हीरासिंह राजपूत

◾कमिष्नर ग्रामीणों से चर्चा कर ली योजनाओं के संबंध में जानकारी

◾ 
ग्राम बिचपुरी में शिविर आयोजन


सागर, 21 सितंबर 2022।
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अभियान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न हितग्राही मूलक 32 योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को  लाभ देने लिए षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में सागर जिले के विकासखंड राहतगढ की ग्राम पंचायत बिचपुरी में प्रथम षिविर का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरासिंह राजपूत, कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला, जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य, और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन श्री क्षितिज सिंघल, ने षिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से योजनाओं से लाभान्वित होने की मैदानी स्थिति के संबंध में जानकारी ली।


षिविर में बताया गया कि ग्राम में 437 परिवार है। 105 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंषन मिल रही है।, 59 बेटियों को गांव की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, गांव में 232 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये है, जिसमें 189 पूर्ण हो चुके है, 331 खातों में प्रधानमंत्री सम्माननिधि मिली है। राषन का खाद्यान मिल रहा है। षिविर में नामांतरण बंटवारे के संबंध में भी जानकारी ली गई, कि किसी का काई प्रकरण तो नहीं है
जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने षिविर में कहा कि राज्य सरकार की मंषा है, कि प्रत्येक परिवार को योजनाओं को लाभ मिले । कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसका प्रथम षिविर आज बिचपुरी से शुरू हो रहा है। षिविर में बिचपुरी वासियों ने कहा कि उन्हें राषन का खाद्यान लेने दूसरे गांव जाना पडता है, जिसपर षिविर में ही बिचपुरी में राषन मिलने की व्यवस्था कर दी गई।


षिविर में कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने कहा कि विभिन्न 32 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सर्वेदल से विभिन्न योजनाओं में लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों के बारे में जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देष दिए कि आग्रामी 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दूसरे षिविर में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
  उन्होंने हितग्राहियों कस्तूरी बाई, सुनील अहिरवार और रामेष्वर अहिरवार से पूछा कि उन्हें कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लोहगड़िया समाज की कस्तूरी बाई ने बताया कि उसके परिवार में तीन सदस्य है और उसे 30 किलो खाद्यान मिल रहा है, संबंल कार्ड बन गया है, पेंषन मिलती है, स्वामित्व योजना के तहत पटटे दिए गये है।  
  सुनील अहिरवार ने बताया कि उसकी माता जी को वृध्दावस्था पेंषन मिल रही है, परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, उसके घर शौचालय बन चुका है, आयुषमान कार्ड का भी लाभ मिल रहा है, संबंल कार्ड बन चुका है, कोविड वैक्सीनेषन भी हो चुका है। इसी प्रकार रामेष्वर अहिरवार ने बताया कि उसे बीपीएल का खाद्ान्न मिलता है, उसके परिवार में बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है, और प्रधानमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित है।
 कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सर्वे में जिनका नाम आया है उन्हें आगामी 14 अक्टूबर को लगने वाले षिविर में योजनाओं का लाभ दिया जाए।
षिविर में लोहगडिया परिवार की एक महिला नैना बाई ने बताया कि उसका भाई शेरू मूकबधिर है, और उसके परिवार के पास राषन कार्ड भी नहीं है। कलेक्टर श्री आर्य ने राषन कार्ड बनाने और मूकबधिर को निषक्ता का प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देष दिए।
षिविर में 32 योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में एसडीएम श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष प्रजापति तथा कृषि, महिला बाल विकास, उद्योग सहकारिता, पंचायत ग्रामीण विकास, षिक्षा, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
                          



Share:

Archive