विश्व शांति दूत कार्यक्रम के लिए शालिनी जैन बनी स्टेट कोऑर्डिनेटर

विश्व शांति दूत कार्यक्रम के लिए शालिनी जैन बनी स्टेट कोऑर्डिनेटर


सागर 7 सितंबर 2022। भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के द्वारा मध्यप्रदेश में मैसेंजर ऑफ पीस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर के लिए प्रदेश की ओर से श्रीमती शालिनी जैन गाइड प्रभारी, ज्ञानोदय विद्यालय, तिली, सागर का चयन किया गया है। विश्व शांति दूत कार्यक्रम विश्व में शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। श्रीमती जैन को 2022 से 2025 तक मध्यप्रदेश में शांति दूत के रूप में गतिविधियों के संचालन हेतु राज्य का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। श्रीमती जैन विगत कई वर्षों से ज्ञानोदय विद्यालय में गाइड प्रभारी के रूप में सक्रिय है। उनके द्वारा संचालित गतिविधियों के फलस्वरूप कई छात्राओं को राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनके स्टेट कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति पर प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय श्री अशोक असाटी के साथ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती कंचन सिंह एवं राज्य मुख्यालय से राज्य मुख्य आयुक्त विधायक श्री पारस जैन, राज्य सचिव श्री राजेश मिश्रा के साथ राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गाइड ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपेक्षा की कि श्रीमति जैन मध्यप्रदेश राज्य को विश्व शांति के कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका में ले जाने का प्रयास करेंगी
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत और कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवाएं समाप्त


मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत और कार्यो में लापरवाही बरतने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक की सेवाएं समाप्त


सागर 7 सितंबर 2022।  जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने कार्यो में लापरवाही बरतने, उदासीनता दिखाने एवं कदाचार में लिप्त रहने पर सहायक विकासखंड प्रबंधक श्री रजनीश दुबे की संविदा पर ली गई सेवाओं को समाप्त कर दिया है। संयुक्त आयुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल ने पत्र लिखकर श्री दुबे के कार्यो के प्रति लापरवाह, उदासीन होने के अलावा कदाचार मे भी लिप्त होने का उल्लेख किया था। जिस पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारों के अनुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। इस पर श्री दुबे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था तथा 11 जून को प्राप्त प्रतिउत्तर का परीक्षण किया गया, जो कि संतोषप्रद नहीं पाया गया। जाँच मे श्री रजनीश दुबे को कार्यों की प्रति लापरवाह, उदासीन होने के अलावा कदाचार में भी लिप्त होना पाया गया था।
नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा श्री रजनीश दुबे, प्रभारी विकासखंड प्रबंधक मालथौन की शिकायत की गई थी। जिसपर राज्य स्तरीय दल द्वारा जाँच की गई थी। जॉच उपरांत संयुक्त आयुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उल्लेखित जाँच प्रतिवेदन में पाया गया कि श्री दुबे द्वारा मालथौन दुग्ध शीतलन केन्द्र चालू कराने मे निरन्तर लापरवाही बरती गई, इस कारण दुग्ध शीतलन केन्द्र उद्घाटन पश्चात भी प्रारंभ नहीं हो सका। श्री दुबे द्वारा 536 महिलांए केन्द्र से लाभान्वित होने की जानकारी बांदरी की बताई गई किन्तु इस संख्या की पुष्टि नहीं हुई। राज्य शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान व उनके प्रशिक्षण हेतु आजीविका भवन बनाकर उपलब्ध कराया गया, उक्त भवन मे श्री दुबे द्वारा स्व-सहायता समूहों की कोई भी गतिविधि प्रारंभ नही कराई गई।
 मिशन भवन सिलाई सेंन्टर के भ्रमण पर अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि सभी सिलाई मशीने बंद पाई गई एंव उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा। केन्द्र स्तर पर कितनी महिलाओं द्वारा कितने-कितने वस्त्रों आदि का निर्माण और कितने का विक्रय किया गया, इसके संबंध में श्री दुबे ने कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई, मालथौन सिलाई केन्द्र की सभी सिलाई मशीनों का कब किस निधि से व किस प्रक्रिया से उपार्जन किया गया, इसकी जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गये, जिससे आरोप सत्य प्रतीत हुए। श्री दुबे द्वारा केन्द्र में रखी सभी मशीनें किस संगठन की है, उनके स्वामित्व के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए श्री दुबे द्वारा गणवेश निर्माण हेतु बगैर प्रशिक्षित समूह सदस्यों का चयन किया गया, सामग्री उपार्जन प्रक्रिया की जानकारी/प्रशिक्षण समूह स्तर तक नहीं देने, प्राप्त हुए कोटेशनों की दरो का तुलनात्मक पत्रक नहीं पाया गया, सिलाई संबंधी कार्य की राशि का भुगतान किस समूह को कितना किया गया, नहीं पाया गया। ग्राम बंगेला मे 2017 से समूह की बैठक नहीं की गई, उप समितियो आजीविका पंजी व अन्य उप समितियों के बारे में किसी भी समूह को कोई जानकारी नहीं थी, ग्राम बंगेला में 2 दोना पत्तल की मशीनें खरीदी गई तथा खरीद उपरान्त मशीने चालू नहीं कराई गई, मशीने खरीदीमे क्या प्रक्रिया हुई, कितना भुगतान हुआ और किस संस्था को भुगतान किया गया, संबंधी दस्तावेज जांच मे उपलब्ध नही पाए गए थे।
Share:

आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आवारा पशुओं को पकड़ने शासन ने उपलब्ध कराया हाईड्रोलिक वाहन ,महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


सागर।  म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम सागर को आवारा पषुओं को पकड़ने के लिये एक हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराया है। बुधवार को महापौर श्रीमति संगीता डॉ.सुषील तिवारी ने पार्षदों, निगम अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आवारा पषुओं को हाईड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराने के लिये मैं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी का आभार व्यक्त करती हूॅं क्योंकि शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौ-षाला में भेजने के लिये वर्तमान में निगम के पास एक वाहन था लेकिन इस नये वाहन के आने से आवारा पषुओं को पकड़ने में निगम को सुविधा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आवारा पषुओं को पकडने के लिये विषेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा तथा आवारा पषुओं को शहर की विभिन्न गौ-षालाओं में भेजने की व्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अनुरोध किया है कि शहर के ऐसे पषुपालक जो अपने पालतु पषुओं को सड़को पर आवारा रूप से छोड़ देते है वह उन्हें घर पर बांधकर रखें अन्यथा आवारा घूमते हुये पाये जाने पर निगम द्वारा उन्हें गौ-षाला भेज दिया जायेगा।
इस अवसर पर पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री रूपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल, श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री अशोक साहू चकिया, श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Share:

SAGAR : नालों पर किए गए अतिक्रमणों को नगर निगम ने हटाया

SAGAR : नालों पर किए गए अतिक्रमणों को नगर निगम ने हटाया


 

सागर 7 सितम्बर 2022।  बीते सप्ताह मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले पर किए गए अतिक्रमण को तीन दिन में अतिक्रमणकर्ता द्वारा स्वयं हटाएं जाने के निर्देश जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा दिए गए थे। अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर कार्यवाही करते हुए प्रशासनिक अमले ने नाले पर बने पक्के निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़े और उक्त स्थल पर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया।


इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारी स्थल पर उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम परियोजना के अंतर्गत मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के नाले सहित शहर के विभिन्न नालों का पक्का निर्माण किया जा रहा हैं, ताकि शहर में कहीं भी जल भराव न हो। विगत समय लगातार हुई बारिश के कारण कुछ स्थलों पर जल भराव हुआ था। 
इसका मुख्य कारण नालों पर अत्यधिक अतिक्रमण था, जिसे 15 दिन के अंदर हटाने के निर्देश मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग श्री भूपेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित नगर निगम व स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए थे।
Share:

भगवान गणेश जी की पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती झांकी ने मचाई सोसल मीडिया पर धूम◾ छह साल की अनिका बांटती है श्रद्धालुओ को पोधे

भगवान गणेश जी की पर्यावरण संरक्षण 
का संदेश देती झांकी ने मचाई सोसल मीडिया पर धूम
◾ छह साल की अनिका बांटती है श्रद्धालुओ को पोधे



भोपाल। गणेश उत्सव की पूरे देश में धूम है भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान विघ्नहर्ता की पूजा कर रहे हैं, साथ ही भगवान श्री गणेश की आकर्षक झांकियां घरों से लेकर पंडालों तक सजाई गई है। भोपाल के नवीन नगर में रहने वाली नन्ही बच्ची अनिका शर्मा ने भी अपने घर में भगवान श्री गणेश की सुंदर झांकी तैयार की है जिसमें गणेश जी पेड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस झांकी के जरिए अनिका ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अपने जन्मदिन और अन्य खास अवसरों पर पेड़ लगाने की अपील की है। साथ ही झांकी देखने आने वाले श्रद्धालुओं को अनिका  प्रसाद के साथ एक पौधा भी भेंट करती है।


सोशल मीडिया पर मिली पब्लिसिटी,सीएम ने सराहा 

अनिका शर्मा की इस पहल को एबीपी न्यूज के प्रमुख संवाददाता श्री ब्रजेश राजपूत ने अपने ट्विटर हैंडल से गणेश जी की झांकी शेयर की। इसके बाद लम्बा सिलसिला चला। पत्रकार श्री राजपूत कहते है कि बचपन से ही प्रकृति को समझने और संरक्षित करने की सोच ही आने वाले वक्त में  बदलाव लाएगी।  उधर सीएम शिवराज सिंह ने इसे  रिट्वीट कर इसको सराहा ।अनिका बताती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रोज पोधा लगाते है। मुझे उनसे प्रेरणा मिली।


पत्रकार ब्रजेश राजपूत का ट्वीट


https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1566782599107727360?t=fba0tWVAR45Yt7gzY1z6_A&s=19


अनिका की क्रिएटिविटी  खूब पसंद आती है

2021कोरोना काल ऑनलाइन पढ़ाई का मेसेज देती झांकी


कक्षा तीन की छात्रा अनिका शर्मा क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी के लिए जानी जाती हैं। वह पिछले कई सालों से गणेश उत्सव को अपने अनोखे अंदाज में परिवार की मदद से मनाती रही हैं। 2019 में भी उन्होंने इसी तरह श्रद्धालुओं को पौधे भेंट किए थे ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान गणेश उत्सव में भगवान श्री गणेश की ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए झांकी में अनिका ने दर्शाया था, अनिका के साथ इन झांकियों को खूबसूरत बनाने में उसके दो छोटे भाई ऋषि और अनिक भी साथ देते हैं। अनिका की  अलग अलग तरह की क्रिएटिविटी की शायर /कवि कुमार विश्वास  से लेकर  मंत्री विश्वास सारंग तक सराहना कर चुके है। 

 2020 ..किताबे भी पढ़े, एक संदेश यह भी


अनिका की बनाई हुई झांकी को देखने के लिए आस पास से कई लोग शर्मा परिवार के घर पहुंचते हैं।  9 साल की को अनिका पेपर और किताब पढ़ने का बहुत शौक है।  अखबारों की खबरे अपनी  दादी को सुनाती है । वहीशाम को रामायण पढ़ना रोज का नियम भी बनाए है। 



Share:

SAGAR :भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट का ट्रेफिक पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल...◾ नवीन भट्ट यानी भूपेंद्र सिंह...अधिकारियों से पता कर लो...

SAGAR :भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट  का ट्रेफिक पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल...

◾ नवीन भट्ट यानी भूपेंद्र  सिंह...अधिकारियों से पता कर लो...

सागर। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट  का ट्रेफिक पुलिस को धमकाते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा  है । जिसमे नवीन भट्ट कह रहा है ...जानते नही हो नवीन भट्ट मतलब भूपेंद्र सिंह  कहात है अधिकारियों से पता कर लो..




              ◾देखे: वायरल वीडियो




यह वीडियो सागर के सबसे  व्यस्त इलाके कटरा बाजार स्थित यातायात पुलिस चौकी का है। जहा दिनभर वाहनों की चेकिंग और यातायात को कंट्रोल किया जाता है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट के भाई की ट्रेफिक पुलिस ने दुपहिया वाहन पकड़ लिया। इसको  छुड़ाने नवीन भट्ट  ट्रेफिक चौकी पहुंच गए। वहा मोजूद पुलिस वालो पर भड़क उठे और बोले कि जब वह कह रहा है कि नवीन भट्ट की गाड़ी है तो क्यों रोका...वीडियो बनाना है बना लो .. जानते नही हो नवीन भट्ट यानी भूपेंद्र सिंह..कहते है...



उनका यह वीडियो मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोगो का कहना है की मंत्री भूपेंद्र सिंह की छवि साफ सुथरे जनप्रतिनिधि  की है । उनके समर्थक यह कर रहे है।छवि को धूमिल करता है यह वीडियो ।



Share:

SAGAR : सड़क ढलान की ओर ड्रेन वॉल में वीप होल बनाएं: सीईओ

SAGAR : सड़क ढलान की ओर ड्रेन वॉल में वीप होल बनाएं: सीईओ

सागर। 6 सितम्बर 2022। स्मार्ट रोड किनारे बनी ड्रेन की वॉल में निश्चित दूरी पर ढलान की दिशा में वीप होल बनाएं ताकि बारिश का पानी आसानी से ड्रेन में पहुंचे और सड़क पर जरा भी जलभराव न हो। साथ ही ड्रेन की दीवारों पर पड़ने वाले हाइड्रोस्टेटिक या पानी के दबाव को दूर किया जा सके। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने दिए। वे राजघाट तिराहे से सिविल लाइन सड़क (एसआर-2) का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने एसआर-2 के ड्रेन- डक्ट निर्माण की जानकारी ली एवं शेष बचे कार्य शीघ्र करने के साथ ड्रेन- डक्ट की सफाई कराने को कहा। अंडरग्राउंड बिजली के सभी कार्य समय से पूरे करने के लिए मेनपावर बढ़ाने के निर्देश निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने एसआर-2 के साथ तिली तिराहे से दीनदयाल चौराहा तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड ( एसआर-1) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डिवाइडर के बीच में जहाँ अनावश्यक गैप हैं, उन्हें डिवाइडर बनाकर बंद करने को कहा। उन्होंने कहा कि डिवाइडर पर व्यवस्थित प्लांटेशन कर इन्हें सुंदर बनाएं। ऐसे पौधे लगाएं जो तेजी से विकसित हों और सुंदरता बढ़ाने के साथ ही ध्वनि व वायु प्रदूषण आदि को कम करने में सक्षम हों। साथ ही स्मार्ट रोड किनारे खाली पड़े स्थानों पर भी सुंदर व व्यवस्थित प्लांटेशन करें। इसके बाद सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने ओल्ड आरटीओ कैम्पस में बनाई जा रही इन्क्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और यहां लोगों को टॉप फ्लोर तक सुगमता से आने-जाने के लिए लिफ्ट क्षमता आदि सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ प्रगतिरत कार्यों फ्लोर पर टाइल्स लगाना, फॉल सीलिंग निर्माण, इलेक्ट्रिक फिटिंग, फायर सिस्टम आदि के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओल्ड आरटीओ कैम्पस के डेवलपमेंट के सभी काम तेजी से पूरे करें ताकि नागरिकों की सुविधा के लिए यहाँ की विभिन्न परियोजनाओं को लोकार्पित कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

गौ सेवा संघ सागर द्वारा दायर जनहित याचिका में म.प्र. शासन ने कोर्ट द्वारा तय समय में जबाव प्रस्तुत नहीं किया

गौ सेवा संघ सागर द्वारा दायर जनहित याचिका में म.प्र. शासन ने कोर्ट द्वारा तय समय में  जबाव प्रस्तुत नहीं किया 

सागर। गौ सेवा संघ सागर रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट क्रमांक 48 के अध्यक्ष लालचंद घोषी द्वारा एक जनहित याचिका क्र. 14517 माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर की थी जिसे माननीय चीफ जस्टिस, रवि विजय मलिमठ एवं जस्टिस माननीय विजय मिश्रा द्वारा दिनांक 13/7/2022 को स्वीकार की थी । जिसमें म.प्र. शासन की तरफ से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डायेरक्टर, स्कूल शिक्षा विभाग कलेक्टर सागर, जिला शिक्षा अधिकारी, सागर एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी सागर तथा अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर सागर को पक्षकार बनाया था जिसमें माननीय न्यायाधीशों द्वारा इस याचिका क्रमांक 14517 के मामले में म.प्र. शासन को दिनांक 24/8/2022 को अपना जबाव प्रस्तुत करना था । शासन की तरफ से 1 से लेकर 5 तक द्वारा तय समय में कोई जबाव प्रस्तुत नहीं किया । केवल सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष द्वारा जबाव दिया गया है। गौ सेवा संघ सागर ने इस जनहित याचिका के माध्यम से  कहा है कि बिना  भवन एवं संसाधन के स्कूल को मान्यता  कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक दी गई है । जनहित याचिका के  माध्यम से चुनौती दी गई है । स्कूल के पास न तो स्वयं का भवन है और अन्‍य  किसी प्रकार के संसाधन हैं । फिर भी मान्यता प्रदान की गई है। जबकि उक्त स्कूल पूर्व से गौ सेवा संघ द्वारा किराये पर दिये गये दो कमरों में संचालित हो रहा है। गौ सेवा संघ ने इस जनहित याचिका में कहा है सरस्वती शिशु मंदिर मोतनगर भगतसिह वार्ड के अध्यक्ष ने वर्ष 14/11/2006  में के.जी. 1 से के.जी. 2 तक स्कूल संचालित करने के लिये 11 माह की अवधि के लिये किराये पर लिये थे। उक्त किरायानामा फिर रिन्यूवल नहीं हुआ है । इसके बाद इस किरायानामा के आधार पर सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर भगतसिह वार्ड सागर ने वर्ष 2011 में कक्षा 1 से लेकर 8 वीं तक स्कूल संचालन के लिये आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी सागर को किया था। जिस पर याचिकाकर्ता की ओर से आपत्ति पेश की थी । स्कूल के पास ना तो भवन है और न ही पर्याप्त संसाधन हैं। यदि ऐसे में कक्षा बढ़ाने के लिये अनुमति दी गई तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय होगा । इसके पश्चात शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता प्रदान कर दी गई है उक्त स्कूल किराये के भवन में संचालित है ।
पुनः सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल को वर्ष 1/4/2017 से 31/3/2020 तक स्कूल संचालित करने के लिये मान्यता प्रदान की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा कक्षा 1 से आठवी तक के लिये  पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधिंकार मय किया जा रहा है ।


Share:

Archive