सस्ता ,सुलभ ,सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका संकल्पित-मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठअत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त न्यायालय भवन होगा तैयार - मंत्री गोपाल भार्गव

सस्ता ,सुलभ ,सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका  संकल्पित-
मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठ

अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त न्यायालय भवन होगा तैयार - मंत्री गोपाल भार्गव



सागर,31अगस्त 2022
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ ने कहा है कि सस्ता,सुलभ, सुगम एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका  संकल्पित है। मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मालिमठ आज गढ़ाकोटा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन न्यायालय भवन  के निर्माण का शिलान्यास  कर रहे थे ।इस अवसर पर  श्रीमती नंदिता दुबे पोर्टफोलियो न्यायाधिपति  उच्च न्यायालय , रजिस्टार जनरल श्री राम कुमार चौबे, ओएसडी श्री अभिषेक गौर ,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह , श्री गोपाल भार्गव  मंत्री लोक निर्माण , कुटीर एवं ग्रामोद्योग  , कलेकटर  श्री दीपक आर्य , पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, जिला न्यायालय के रजिस्ट्रार श्री राज कुमार त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी  श्री जितेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, समस्त न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे सहित अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


  मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मालिमठ ने कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का दिन है कि जब प्रथम पूज्य श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर न्याय के मंदिर बनाने हेतु शिलान्यास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को न्याय मिल सके, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए न्यायाधीशों की कमी एवं न्यायालयों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही न्यायालय भवन भी तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही न्यायालय भवन के साथ न्यायाधीशों के लिए आवास भी तैयार किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि भवन निर्माण गुणवत्तायुक्त एवं समय - सीमा में हो। श्री मालिमठ ने आशा व्यक्त की  कि अगले वर्ष गणेश चतुर्थी पर न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्य किया जाए।


  मुख्य न्यायमूर्ति श्री मालिमठ ने कहा कि समस्त अधिवक्ताओं के साथ न्यायाधीशों का कर्तव्य है कि शीघ्र ,सुगम, सुलभ एवं सस्ता न्याय देने के लिए कार्य करें , जिससे न्यायालयों के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र व गति से किया जा सके।

 इस अवसर श्रीमती नंदिता दुबे पोर्टफोलियो न्यायाधिपति , उच्च न्यायालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए न्यायाधीशों के  साथ ही अधिवक्ताओं का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता यदि पूरे समन्वय के साथ कार्य करें और अनावश्यक पेशी न बढ़ाएं एवं पक्षकारों के साथ पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें तो प्रकरणों का निराकरण शीघ्र एवं गति से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पक्षकार, अधिवक्ता एवं न्यायाधीश न्यायालयीन प्रक्रिया का एक परिवार है और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए विश्वास एवं सहयोग आवश्यक है ।श्रीमती दुबे ने कहा कि न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले आदेशों पर अनावश्यक शिकायतें न करें। अपील कर  उनका निराकरण कराएं और आवश्यक हो तो जिला न्यायाधीशों से संपर्क करें । इसके बाद भी यदि संतुष्ट न हो तब उच्च न्यायालय में आकर अपील करें ।


श्रीमती दुबे ने कहा कि आज गढ़ाकोटा न्यायालय में ही 1600  से अधिक प्रकरण लंबित हैं, जिसमें 90 से अधिक प्रकरण सिविल प्रक्रिया  एवं 1400 से अधिक प्रकरण अपराध प्रक्रिया के है ।
इस अवसर पर प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज अत्यंत महत्वपूर्ण  दिन है, जब एक तहसील स्तर की न्यायालय भवन का शिलान्यास मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा किया जा रहा है तथा आज गणेश चतुर्थी का शुभ अवसर भी है ।उन्होंने पुराने प्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं से सहयोग करने के लिए कहा ।श्री सिंह ने गढ़ाकोटा में बन रहे नवीन न्यायालय भवन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।
  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में न्यायालय भवन के साथ न्यायाधीशों की आवास भी बनाए जाएंगे ।इसके लिए शीघ्र ही शासन के द्वारा आदेश जारी होगा। उन्होंने कहा कि गढ़ाकोटा का न्यायालय भवन सर्व सुविधायुक्त, अत्याधुनिक बनेगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन बनने से अब लंबित प्रकरणों का निराकरण भी शीघ्र होगा।मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने विधि एवं विधायी कार्य विभाग का आवंटन भी बढ़ाया है, जिससे प्रदेश में न्यायालय भवनों का कार्य किया जा रहा है।
  मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि  देश की आबादी निरंतर बढ़ रही है और अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने का मुख्य कारण मोबाइल फोन एवं टीवी है, जिससे महिला अपराध की संख्या बढ़ रही है। इससे न्यायालयों में केसों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र एवं सच्चा न्याय मिल सके ,इसके लिए संसाधन पूरे करने होंगे।
  
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि न्यायाधीशों की कमी के कारण भी देश के न्यायालयों में प्रकरणों की संख्या अधिक हो रही है। इस अवसर पर सागर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। गढ़ाकोटा में नवीन न्यायालय भवन 999. 95 लाख की लागत से तैयार किया जाएगा। गढ़ाकोटा न्यायालय भवन में तीन कोर्ट  तैयार होंगी ।


इसी के साथ भूतल पर  22 कक्षों का निर्माण होगा, जबकि प्रथम तल पर 27 कक्षों का निर्माण होगा । इसी तरह 13 व्यक्ति क्षमता की दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी । न्यायालय भवन की बेसमेंट में पार्किंग भी तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में आभार गढ़ाकोटा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री जमील कुरैशी ने माना।
Share:

आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न



आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम संपन्न 


सागर। आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सागर शहर के राहतगढ़ बस स्टैंड स्थित साहू धर्मशाला में संपन्न हुआ । जिसमें सागर जिले के सभी पदाधिकारियों सहित जिले की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । 
         कार्यक्रम में सागर जिले के कोऑर्डिनेटर प्रदेश प्रवक्ता श्री कमल विश्वकर्मा ने वॉलिंटियर मैपिंग की प्रक्रिया को पूरा किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और निर्देश दिए । प्रदेश संगठन सचिव डॉ धरनेद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वालंटियर मैपिंग कार्यक्रम मिशन 2023 की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है अतः हमें इसे पूरी गंभीरता से पूरा करना है । स्वागत भाषण देते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामदास राज ने सभी पदाधिकारियों और कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।मंच संचालन शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने किया तथा धन्यवाद एवं आभार प्रकट ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने किया । 

          कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री सनमान सिंह राजपूत , सागर विधानसभा के प्रभारी एड अमर चौधरी , जिला उपाध्यक्ष और सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला उपाध्यक्ष और रहली विधानसभा प्रभारी अमित सोनी , बंडा विधानसभा प्रभारी अमित अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष और देवरी विधानसभा प्रभारी अखिलेश जैन , जिला उपाध्यक्ष और बीना विधानसभा प्रभारी नीलेश पवार , महिला विंग की जिला अध्यक्ष शाहीन शेख , महिला विंग की कोषाध्यक्ष प्रिया जैन , रश्मि पाटकर , आरती अहिरवार , पूर्व सागर महापौर प्रत्याशी सावित्री पटेल , जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष रामनिवास लोधी , किसान विंग के अध्यक्ष धनीराम गुप्ता , ऑटो यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज पटेल , शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रहलाद अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी अभिषेक ठाकुर , जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला सचिव चेतन कौशकिया , जिला प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता , जिला प्रचार सह मंत्री बदन अहिरवार , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , राधे मिश्रा , पुष्पेंद्र सिंह दांगी , शैलेंद्र यादव , हृदेश पाटकर , राजेश पटेल , बबलू चौधरी , राजू नागर , एस के खत्री , भगवानदास , अमित साहू , निर्मल रैकवार सहित सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 


Share:

मूंग खरीदी में फर्जीबाड़ा: छिरारी केंद्र संचालक का रुपयों की मांग करते बीडियो वायरल

मूंग खरीदी में फर्जीबाड़ा: छिरारी केंद्र संचालक का रुपयों की मांग करते बीडियो वायरल





सागर।  शासन के द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने एवं किसानों की आय को बढाने के लिए शासन के द्वारा चलाई जा रही समर्थन मूल्य पर विभिन्न जिंसों की खरीदी किसानों के लिए लाभकारी होने की जगह केंद्र संचालकों और दलालो के लिए कमाई का जरिया साबित हो रही है।सागर जिले के रहली में समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र संचालकों की मनमानी के लिए चर्चित है।पिछले दिनों चना खरीदी के दौरान चांदपुर खरीदी केंद्र संचालक का किसान से रुपयों की मांग करता बीडियो वायरल हुआ था।
 रहली में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी में फर्जीबाड़े की चर्चाओ के बीच ग्राम छिरारी में संचालित समर्थन मूल्य केंद्र पर मूंग की खरीदी कर रहे केंद्र संचालक विजय जैन का मूंग तुलाई के एवज में 200 रु किवंटल की मांग करते हुए बीडियो वायरल हुआ है।वायरल बीडियो में किसान से केंद्र संचालक द्वारा 200 रु प्रत्ति किवंटल की मांग की जा रही है।हालांकि इस मामले  केंद्र संचालक विजय जैन ने फोन पर सफाई देते हुए कहा कि किसानों से किसी प्रकार के पैसे नही लिए जा रहे है जिन किसानों की मूंग को छानने का कार्य किया जा उनसे छनाई के पैसे लिए जा रहे है।
इनका कहना है

वायरल बीडियो के मामले में खाद्य आपूर्ति अधिकारी निशांत पांडेय का कहना है कि वीडियो की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।हरेक केंद्र केलिए नोडल अधिकारी बनाए गए। इनसे जांच कराई जा रही ही। 
बाईट - निशांत पाण्डेय,खाद्य अधिकारी
Share:

बगीचा में लगे पेड़ो को उखाड़ने से रोका तो चाकू निकालकर धमकाया चौकीदार को

बगीचा में लगे पेड़ो को उखाड़ने से रोका तो चाकू निकालकर धमकाया चौकीदार को


सागर। सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में बाबूराव पिंपलापुरे मार्ग पर बी आर एंड कंपनी के निवास पर गेट बाजू में लगे गार्डन में पेड़ उखाड़ने में लगे एक व्यक्ति को रोकने पर उसने चौकीदार के साथ अभद्रता की और चाकू दिखाकर धमकाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया।


गोपालगंज थानामे  दर्ज FIR के अनुसार 
फरियादी अशोक सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 50 साल निवासी 10/24 सदर बाजार थाना केट जिला सागर ने  रिपोर्ट दर्ज कराई की वह बीआर एंड कंपनी बाबूराव पिपलापुरे वालो के यहा डाईवरी एवं चौकीदारी का काम करता है।  आज  दोपहर में बाबूराव पिपलापुरे साहब के निवास के बाहर वाले गेट पर चौकीदारी कर रहा था । तभी वहां प्रदीप सोनी निवासी पोदार कालोनी आया और गेट के बाजू में लगे गार्डन से पेड उखाड रहा था जो मैने पेड तोडने से मना किया तो मुझे  गालिया देने लगाऔर मुझे चाकू दिखाकर कहने लगा कि  पेड एवं फूल तोड़ने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तभी हल्ला सुनवार वहा पर मेरे साथ कंपनी में काम करने अरविंद सिंह जाट एवं प्रेमनारायण यादव आ गये। जिन्होंने घटना देखी सुनी है उनके आने पर प्रदीप वहाँ से भाग गया निकला।  गोपालगंज थाना पुलिस ने धारा 294 और 506 के तहत प्रदीप सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Share:

पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुशील तिवारी एवं अनुराग प्यासी ने रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु पत्र लिखा

पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुशील तिवारी एवं  अनुराग प्यासी ने रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु पत्र लिखा

सागर ।  पष्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुषील तिवारी एवं श्री अनुराग प्यासी ने सागर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार बढ़ाने की दृश्टि से महाप्रबंधक जबलपुर जोन को पत्र भेजकर सागर से पुणे और नागपुर के लिये रेल सुविधा से कनेक्विटी करने का निवेदन किया है पत्र में श्री तिवारी ने लेख किया है कि लखनऊ से नागपुर / इतवारी के लिये दैनिक सुपर फास्ट ट्रेन चलाकर निम्नलिखित दो रेलमार्गो से सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है जिसमें 1.लखनऊ से कानपुर, गोविंदपुरी, भीमसेन, घाटमपुर हमीरपुर भरूआ, सुमेरपुर, खेरार, बांदा, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़,ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई सागर, पथरिया दमोह, मुडवारा जबलपुर, जबलपुर से बालाघाट, बालाघाट से गोंदिया होते हुये इतवारी नागपुर के लिये एक सप्ताह में 4 दिन लखनऊ नागपुर ट्रेन चलायी जाय। ट्रेन के चलने से उत्तरप्रदेष, मध्यप्रदेष और महाराश्ट्र के यात्रियों को सुविधा होगी। 2. लखनऊ से कानपुर, बिन्नौर, कालपी, उरई, ऐटा, झांसी, ललितपुर, मालखेड़ी, खुरई, सागर, गनेषगंज, दमोह, बांदकपुर जबलपुर से केवलारी, केवलारी से सिवनी छिंदवाड़ा, सौसर सांवनेर, सावंगी से होते हुये इतवारी नागपुर के लिये 3 दिन लखनऊ नागपुर ट्रेन का परिचालन किया जाय। इस ट्रेन के चलाने से भी 3 राज्यो के यात्रियों को सुविधा होगी।
इसी प्रकार सागर से पुणे आने जाने के लिये प्रस्तावित रीवा पुणे एक्सप्रेस अथवा जबलपुर/ कटनी से सिंगरौली से / दमोह से प्रयागराज इलाहाबाद से पुणे के लिये सप्ताह में 4 दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बाया दमोह सागर बीना इटारसी खंडवा मनमांड़ रेलमार्ग से चलायी जाय। इसी प्रकार बहुप्रतीक्षित इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को त्रि-साप्ताहिक से सातो दिन दैनिक ट्रेन बनाकर चलायी जाय और पूर्व रेलमंत्री माननीय श्री पीयूश गोयल की घोशणा को मूर्तरूप दिया जाय।
इसके अलावा उन्होने कटनी, दमोह, सागर, बीना, रेलमार्ग पर कोरोना काल के दौरान 13 ट्रेने बंद की गई थी उनका पुनः परिचालन आरंभ करने और पूर्व में जो स्पेषल हॉली-डे ट्रेन को चलाया गया था उनके सफल परीक्षण देखते हुये उनको नियमित ट्रेन बनाकर चलाया जाय।

7 सितम्बर को  18 वीं बैठक में षामिल होंगे

 :ः  7 सितम्बर 2022 को जबलपुर में प्रातः 11 बजे से पष्चिम मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति की 18 वीं बैठक महाप्रबंधक सभाकक्ष पष्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर में आयोजित की गई है। जिसमें सागर से पष्चिम मध्य रेल्वे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य डॉ.सुषील तिवारी एवं श्री अनुराग प्यासी षामिल होकर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु अपनी ओर से प्रस्ताव रखेंगे।
Share:

नालों पर किए गए अतिक्रमण तीन दिन में अतिक्रमणकर्ता स्वयं हटाएं : कलेक्टर▪️ तीन दिन के बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की करेगा कार्यवाही

नालों पर किए गए अतिक्रमण तीन दिन में अतिक्रमणकर्ता स्वयं हटाएं : कलेक्टर
▪️ तीन दिन के बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की करेगा कार्यवाही


 

सागर 30 अगस्त 2022
मधुकर शाह वार्ड यादव कॉलोनी में नाले पर किए गए अतिक्रमण को तीन दिन में अतिक्रमणकर्ता स्वयं हटाएं। तीन दिन बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए। वे नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के साथ स्मार्ट सिटी द्वारा स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज़ सिस्टम परियोना अंतर्गत मधुकर शाह वार्ड में यादव कॉलोनी के बनाएं जा रहे नाले का स्थल निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने स्थल निरीक्षण कर नालों पर किए गए अतिक्रमण देखे व विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान नगरनिगम उपायुक्त व अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश सिंह, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर, अधिकारी प्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।                  
Share:

SAGAR: शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जूता, चप्पल चले▪️ दोनो शिक्षक हटाए गए

 SAGAR: शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका के बीच जूता, चप्पल चले
▪️ दोनो शिक्षक हटाए गए


सागर। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में छात्र-छात्राओं के सामने एक शिक्षिका और शिक्षक के भी चले चप्पल जूता और गाली गलौज की घटना ने शिक्षक पद की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। शिक्षा विभाग ने फिलहाल दोनों को हटा दिया है। पूरी जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाई होगी।
यह मामला सागर जिले के  देवरी विकासखंड के ग्राम  रसेना के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल  में 29 अगस्त के दोपहर में उस समय घटित हुई है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


मंगलवार को इस घटना को लेकर खासा बवाल विद्यालय परिसर में बना रहा सुबह अभिभावकों ने विद्यालय के गेट को बंद कर दिया और लेट आने वाले शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए। दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार पाठक ऐसी घटना की जांच करने के लिए द सेना के हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपित शिक्षक शिक्षिका के बयान लिए और गांव के सरपंच उपसरपंच अभिभावक छात्र छात्राओं और विद्यालय के अन्य शिक्षकों से पूछताछ कर 29 अगस्त को हुई घटना की सत्यता की जांच पड़ताल की।

क्यों और कैसे हुई यह घटना





घटना के प्रत्यक्षदर्शी नन्ही लाल पटेल ने बताया कि वह अंकसूची पर हस्ताक्षर कराने के लिए विद्यालय गए थे। विद्यालय में प्राचार्य वीके जैन नहीं आने पर शिक्षक टीआर ने प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को बुलाकर अंकसूची पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। श्री जाटव कक्षा बारहवीं के भूगोल विषय का पीरियड छोड़कर कार्यालय में अंकसूची पर हस्ताक्षर करने के बाद पीरियड लेने पुनः कक्ष में पहुंच गए थे। इसी दौरान करीब 12:15 बजे शिक्षिका विनीता धुर्वे विद्यालय पहुंची और उन्होंने यह दृश्य देखकर भड़क गई और कक्ष के बाहर जोर-जोर से चिल्ला चोट करने लगी तब शिक्षक हरगोविंद जाटव ने शिक्षिका को गाली गलौज करने से मना किया तो शिक्षिका आपा खो गई और शिक्षक के गाल में एक थप्पड़ मार दिया और कलर पकड़ ली। 


और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया शिक्षक ने भी शिक्षिका का गला दबाने की कोशिश की और दोनों पक्षों से गंदी-गंदी गालियों का युद्ध शुरू हो गया ।इसके बाद शिक्षिका ने अपनी एक सैंडल उतार कर शिक्षक को दे मारी वहीं दूसरी ओर से शिक्षक ने भी अपनी चप्पल शिक्षिका ओर फेंकी। फिर दोनों पक्षों ने पुलिस थाना महाराजपुर पहुंचकर अपनी अपनी शिकायतें की।

  घटना के दूसरे दिन यानि मंगलवार को नाराज बच्चों के डेढ़ सौ अभिभावकों की भीड़ विद्यालय में जमा हो गई में ताला लगा दिया और शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया।


 गांव के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र खरे और पालकों का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा विद्यालय में ताला लगा रहेगा।  सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन विद्यालय पहुंचे। उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों के कथन लिए। पंचनामा कार्रवाई की।

इनका कहना है : 
कानों के पास नहीं है सब गड़बड़ है मैं विद्यालय में बरामदे में जा रही थी वहां शिक्षित यार बैठे थे मैंने उनसे कहा कि आप स्कूल क्यों नहीं रहते हैं।


इस दौरान अंदर से शिक्षक हरगोविंद जाटव गाली देने लगे और मेरे बाल पकड़े मैंने महाराजपुर पुलिस में रिपोर्ट दी लेकिन उन्होंने मेरी रिपोर्ट नहीं ली उन्होंने आरोप लगाएगी शिक्षक मुझे बदनाम करता है शिक्षक ने जब मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए तब मैंने चप्पल मारी है।
विनीता धुर्वे शिक्षिका।

मैं कक्षा बारहवीं में सेकंड पीरियड पढ़ा रहा था सभी शिक्षिका विनीता धुर्वे और जोर जोर से चिल्लाने लगी कहने लगी मेरे पीरियड में तुम कैसे आए और मेरी कलर पकड़ ली और गाली गलौज करने लगे तथा चप्पल फेंक कर मारी बच्चों ने मेरी मेरी कालार शिक्षिका से छुड़ाई इसके बाद मैंने महाराज पर पुलिस थाने में सूचना दी।

हरगोविंद जाटव शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य


मेरी कक्षा में शिक्षक श्री जाटव और पढ़ा रहे थे इस दौरान कुछ काम आने पर वह ऑफिस में चले गए और पुणे आकर पढ़ाने लगे इसी दौरान मैडम विनीता धुर्वे आई और उन्होंने शिक्षक श्री जाटों की कॉलर पकड़ ली शिक्षक ने उनका गला पकड़ लिया और दोनों के बीच गाली गलौज और चप्पल जूता चलने लगे उन्होंने कहा शिक्षिका विनीता धुर्वे कभी भी समय पर नहीं आती वह 12:00 बजे आती हैं जबकि उनका पहला पीरियड 10:40 से शुरू होता है। लेकिन वह स्कूल समय से कभी नहीं पहुंचती है और जब भी शिक्षिका से कोई भी प्रश्न पूछते हैं तो वह धमकी देती है कि कहती हैं कि ज्यादा मत पूछो नहीं तो पंखे से लटका कर जला देंगे।

 आदिती विश्वकर्मा, छात्रा कक्षा बारहवीं।


विवादास्पद दोनों शिक्षकों को हटाया

: जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार पाठक ने रसेना के हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ विवाद ग्रस्त दोनों शिक्षकों को देर शाम को हटा दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों शिक्षकों के विवादास्पद वीडियो प्रसारित होने के बाद जांच की गई जांच के बाद तात्कालिक रूप से व्याख्याता हरगोविंद जाटव को शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल सहजपुर विकासखंड केसली, एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक का विनीता धुर्वे को शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल देवरी में पदस्थ किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी रहेगी।

अखिलेश कुमार  पाठक जिला शिक्षा अधिकारी सागर।


सोशल मीडिया पर जारी वायरल वीडियो पर डीईओ ने की जांच, किया स्थानांतरण

 ब्लॉक देवरी के ग्राम रसेना के शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे के  विवाद का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल  होने के बाद प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई । सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी देवरी तत्काल  रसेना ग्राम पहुंचे।
 जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.के. जैन  एवं शिक्षा विभाग की टीम ने शासकीय हाई स्कूल रसेना में घटना की जानकारी प्राप्त की। जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच, समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल के विद्यार्थियों के कथन लिए गए, जिसके बाद तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर ब्लॉक केसली एवं शिक्षिका विनीता धुर्वे को  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया।
Share:

Sagar: नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद दल पदाधिकारियों की घोषणा▪️बाबू सिंह पार्षद दल के नेता, ताहिर खान उपनेता और ऋचा सिंह सचेतक बनी

Sagar: नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद दल पदाधिकारियों की घोषणा

▪️बाबू सिंह पार्षद दल के नेता, ताहिर खान उपनेता और ऋचा सिंह सचेतक बनी 


सागर।  नगर निगम की नवनिर्वाचित परिषद में  कांग्रेस की ओर से निर्वाचित पार्षदों की भूमिका के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पार्षद दल के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार बाबूसिंह (बब्बू) यादव को पार्षद दल का नेता तथा ताहिर खान को उपनेता बनाया गया है। इसके अलावा ऋचा सिंह गौंड को पार्टी का सचेतक नियुक्त किया गया है।

       
  *ताहिर खान
         

         * ऋचा सिंह

 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उक्त घोषणा करते हुए बताया कि नगर निगम में मुख्य विपक्षी दल के रूप में निर्वाचित पार्षदों की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की अनुमति व पार्टी के प्रमुख स्थानीय नेताओं की सलाह से उक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए सभी पार्षद शहर की जनता की अपेक्षा के अनुरूप जिम्मेदार विपक्ष के रूप में पूरी एकजुटता के साथ शहर के विकास में परिषद को अपना रचनात्मक सहयोग देंगे। 




इसके अलावा जनहितैषी मुद्दों व जनसमस्या को लेकर विपक्ष के रूप में पूरी आक्रमकता के साथ सदन में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी की ओर से नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को सदन के बाहर हर संभव सहयोग दिए जाने के लिए पार्टी संगठन पूरी तरह से हमेशा तैयार रहेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इसके लिए सभी कांग्रेस पार्षदों को अपनी शुभकामनाएं भी दी है।
                 



Share:

Archive