
नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की पुण्यतिथि सेवादल परिवार ने किया स्मरण
सागर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया।प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने सुभाष चंद बोस को स्मरण करते हुये कहा किनेताजी का नारा था इत्तहाद, एकता, ऐतमाद, विश्वास और बलिदान।भारत को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा...