Editor: Vinod Arya | 94244 37885

हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हुआ बी आर एंड कम्पनी और बीड़ी श्रमिक

हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हुआ बी आर एंड कम्पनी और  बीड़ी श्रमिक



सागर। आजादी के अमृत महोत्सव में हर वर्ग के लोगो की हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। हर घर तिरँगा का संदेश चारो तरफ गूंज रहा है। इसमें बीड़ी श्रमिक और उनके परिवारों ने हर घर तिरँगा अभियान में शामिल हो रहे है। बीड़ी फर्म बी आर एंड कम्पनी ने अपने बीड़ी श्रमिको और उनके परिवारों और कर्मचारियों के साथ तिरँगा तिरँगा विभिन्न स्थानों पर  फहराया।


फर्म के संचालक और बीड़ी उधोगपति अनिरुध्द पिम्पलापुरे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमे एक गौरव पाने का अवसर मिला। यह अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश वासियों को इस मौके पर दिया है। हर घर मे तिरँगा फहराने का हमने संकल्प लिया है।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में बी. आर. एंड कम्पनी “हर घर तिरंगा” अभियान को ४२१३ बीड़ी से जुड़े परिवारों तक ले जा रही है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। 
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव पहुचे आधी रात को जलभराव वाले क्षेत्रो में, घुटनो से ऊपर तक था पानी

मंत्री गोपाल भार्गव पहुचे आधी रात को जलभराव वाले क्षेत्रो में, घुटनो से ऊपर तक था पानी




सागर। बीती रात्रि सागर जिले में कई स्थानों पर  जोरदार बारिश  हुई  है। जिले के रहली में सुनार नदी उफान पर है। यहां सूर्य मंदिर में लबालब पानी भर गया। निचली बस्तियों  में  पानी भर गया।  देर रात्री में लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव यहां पहुचे । मंत्री खुद घुटनो घुटनो तक भरे पानी मे बस्तियों के अंदर गए और और सुरक्षा के निःर्देश दिये।

लगातार हो रही बारिश से सुनार नदी उफान पर है नदी के पास स्थित सूर्य मंदिर शनि मंदिर तथा आसपास की दुकानों में पानी भरने की सूचना प्राप्त हुई है तो वही नचले क्षेत्रों में वार्ड क्रमांक 5,6,8  में कुछ घरों में पानी भरने की सूचना प्राप्त हुई है।जानकारी के मुताबिक सुनार नदी के आसपास के इलाकों में पानी भर गया था नवनिर्मित अटल सेतु की ऊंचाई को भी पानी ने छू लिया है गौरतलब है कि अटल सेतु का निर्माण अभी हुआ है ।


जिस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर इस बारिश का पानी यह पुल झेल जाता है तो इसकी मजबूती की गारंटी हो जाएगी लगातार हो रही बारिश से नदी के आसपास स्थित खेतों में पानी भर जाने के कारण भारी नुकसान हुआ है खेतों में पानी भर जाने के कारण फसलें बर्बाद हो गई है 

भोपाल से सीधे रहली गए मंत्री

सागर में रात में जोरदार बारिश हुई ।लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री  गोपाल भार्गव भोपाल से कैबिनेट की बैठक और मंत्रालय में विभागीय बैठक करके रात मे अपने गृह नगर गढाकोटा के लिए रवाना हुए । देर रात्रि में जब गढाकोटा के नजदीक पहुँचे तो रहली के स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि अति वर्षा के कारण रहली के वार्ड क्रमांक 5,6,8,9 एवं निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। मंत्री  गोपाल भार्गव  ने बिना देरी किये तुरंत रहली पहुँचे एवं चारो वार्डो के साथ साथ जहाँ पर जल भराव की स्थिति थी वहाँ पहुँचकर मौका का जायजा लिया एवं सुनार नदी में पानी का बहुत तेज बहाव था जिससे पुराना पुल के ऊपर लगभग 20फीट पानी बह रहा था। मंत्री श्री भार्गव ने एस डी एम को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री खुद पानी मे अंदर तक गए।

Share:

बाल संजीवनी आश्रम में कलेक्टर नेबालिकाओं से बंधवाई राखी★ बच्चों के बीच में बैठकर सुनी कविताएं

 बाल संजीवनी आश्रम में कलेक्टर ने
बालिकाओं से बंधवाई राखी

★ बच्चों के बीच में बैठकर सुनी कविताएं


सागर ,11अगस्त 2022 ।भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य बाल संजीवनी आश्रम पहुंचे, जहां छोटी- छोटी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जमीन पर बच्चों के बीच में बैठकर उनसे अलग-अलग कविताएं ,कहानियां  एवं उनके अनुभव को भी सुना।


 कलेक्टर श्री आर्य ने जब छोटे-छोटे बच्चों से पूछा कि आप लोगों को टीवी तो नहीं चाहिए देखने के लिए ,तब बच्चों ने कहा भैया टीवी तो  दो हैं ,हमें कंप्यूटर चाहिए ,तब कलेक्टर एवं बहनों के भैया श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल उनको कंप्यूटर दिलाने की बात कही गई ।जिस पर बच्चों ने कलेक्टर को और अच्छी-अच्छी कविताएं एवं कहानियां सुनाई।
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आज छोटे-छोटे बच्चों के बीच में आकर घर जैसा सुकून मिला है। उनके बीच में बचपन की यादें ताजा हो गई ।



उन्होंने कहा कि बाल संजीवनी आश्रम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आश्रम एवं बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे  पूरा किया जाएगा।
Share:

डॉ गौर विवि : 'हर घर तिरंगा' लघु फ़िल्म रिलीज

डॉ गौर विवि : 'हर घर तिरंगा' लघु फ़िल्म रिलीज


सागर। 11 अगस्त। डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर के ईएमएमआरसी के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लघु फ़िल्म 'हर घर तिरंगा' रिलीज की गई। समन्वयक डॉ ललित मोहन ने फ़िल्म में बारे में जानकारी दी। कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने बटन दबाकर फ़िल्म सार्वजनिक प्रसारण के लिए रिलीज किया। इस अवसर पर सागर नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, विवि के कुलसचिव संतोष सोहगौरा, प्रो ए पी त्रिपाठी, ईएमएमआरसी के निदेशक डॉ पंकज तिवारी, डॉ अमर जैन, विवि यंत्री राहुल गोस्वामी उपस्थित रहे। डॉ ललित मोहन ने बताया कि यह फ़िल्म विश्वविद्यालय, ईएमआरसी सागर,  विवि के सोशल मीडिया पर दिए गए यूट्यूब चैनल पर लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है। 

विश्वविद्यालय में 'हर घर तिरंगा' के पांच  सेल्फी पॉइंट बनाये गए

विश्वविद्यालय परिसर में 'हर घर तिरंगा' के पांच सेल्फी पॉइंट बनाये गए हैं जहां पर विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी एवं आम नागरिक तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी ले सकते हैं।
Share:

SAGAR : रक्षाबंधन के दिन पिता-पुत्र और एक पड़ोसी की कुएं में डूबने से मौत

SAGAR : रक्षाबंधन के दिन पिता-पुत्र और एक पड़ोसी  की कुएं में डूबने से मौत


@दीपक चौरसिया

देवरी कला । गौरझामर के पास रक्षाबंधन के त्यौहार पर पिता पुत्र और एक पड़ोसी की कुआं के पानी में डूबने से मौत हो गई। इस खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और मौके पर पुलिस पहुंच गई है और देर शाम तक कुए से तीनों शवों को निकाला जा सका है।
 थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मढ़ी जमुनिया के पिपरिया टोला ग्राम में खेत में रह रहे निवासी खिलान पिता दामोदर लोधी 55 एवं उनके पुत्र नीतेश लोधी 25 एवं उनके पड़ोस में रहने वाले सुनील पटेल 25 कि वे के पानी में डूबने से उस समय मौत हो गई जब रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन भारी बारिश होने के कारण विद्युत मोटर पानी में डूबने के कारण उसे निकालने के लिए खिलान लोधी अपने खेत में बने 60 फीट गहरे  7 फीट गोलाई वाले कुएं में उतरे थे।

 इसी दौरान मोटर ढिया टूट जाने से पर पानी में डूब गए। पिता को बचाने के लिए पुत्र  नितेश अपने पड़ोसी सुनील पटेल को भी बुलाकर लाया। और नितेश कुएं में पिता को निकालने के लिए उतरा लेकिन वह भी डूबने लगा दोनों को बचाने के लिए सुनील पटेल भी कुएं में उतर गया और एक-एक कर तीनों कुएं में डूब गए और उनकी मौत हो गई । गौरझामर थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि घटना करीब सुबह 10 बजे घटित हुई है जिसमें पिता, पुत्र और पड़ोसी तीनों की मौत  कुएं में ऑक्सीजन की कमी और पानी में डूबने से हुई है । सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई थी देर शाम तक तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया है।


 देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा  तहसीलदार एवं  गौरझामर  पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गया था। इस दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि तेज बारिश होने के कारण बीती रात्रि में खिलान लोधी के कुएं में लगी मोटर का ठिया टूट जाने से मोटर पानी में डूब गई थी जिसे आज सुबह खिला निकालने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया।
Share:

SAGAR : देवरी नगरपालिका , शाहगढ़, सुरखी और बांदरी के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष चुने गए★ देवरी में भाजपा बनाम भाजपा के बीच हुआ चुनाव, नेहा अलकेश जैन जीती★ बांदरी और सुरखी में निर्विरोध चुनाव

SAGAR : देवरी नगरपालिका , शाहगढ़, सुरखी और बांदरी के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष चुने गए

★ देवरी में भाजपा बनाम भाजपा के बीच हुआ चुनाव, नेहा अलकेश जैन जीती
★ बांदरी और सुरखी में निर्विरोध चुनाव

सागर। सागर जिले में नगरीय निकायो के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव चंल रहे है। आज देवरी नगरपालिका और शाहगढ़, बांदरी और सुरखी नगर परिषद में चुनाव सम्पन्न हुए।  आज सबसे रोचक मुकाबला देवरी में हुआ। सभी नई निगाहे यहां टिकी थी। भाजपा यहां मेंडेट तक नही दे सकी। अंत मे भाजपा बनांम भाजपा के बीच ही चुनाव हुआ। जिसमे नेहा अलकेश जैन एक वोट से जीती।

देवरी में नही मिला भाजपा का मेंडेट

नगर पालिका परिषद देवरी में अध्यक्ष पद के लिए पिछले दिनों से चली आ रही जोड़-तोड़ का बुधवार को पटाक्षेप हो गया और भाजपा का बहुमत होने के बाद भी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं बना सकी, जिसके कारण नगर पालिका में अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन किया गया जिसमें नेहा अलकेश जैन और सरिता संदीप जैन ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जिसके बाद मतदान हुआ तो 15 वार्ड के पार्षदों ने मतदान किया जिसमे 8 मत नेहा अलकेश जैन को दिए और 7 मत सरिता संदीप जैन को दिए इस तरह एक मत के अंतर से नेहा अलकेश जैन नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुई।इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए नईम उद्दीन खान और संजय चौरसिया के बीच निर्वाचन हुआ जिसमें नईम खान को 8 मत मिले और संजय चौरसिया को 7 मत मिले इसी तरह एक मत के अंतर से नहींमखान उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए वहीं अपीलीय समिति में सुनीता दामोदर लोधी एवं माया सुनील प्रजापति दोनों पार्षद निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

उल्लेखनीय है कि देवरी नगर पालिका में 15 वार्डो में निर्वाचित हुए 15 पार्षदों में से 11 पार्षद भाजपा के समर्थित थे वही दो निर्दलीय और दो कांग्रेस के पार्षद चुनाव जीते थे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नेहा अलकेश जैन और सरिता संदीप जैन के बीच जमकर दावेदारी होने के कारण भारतीय जनता पार्टी किसी भी व्यक्ति के नाम पर  मेंडिड जारी नहीं कर पाई जबकि भाजपा के नेताओं ने वार्ड पार्षदों से रायशुमारी भी की और दावा किया था कि भाजपा एक है और भाजपा की परिषद बनेगी लेकिन 11 भाजपा पार्षद होते हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में दो फाड़ हो गए जिसमें भाजपा से निर्वाचित  नेहा अलकेश जैन को भाजपा के 5 पार्षद और कांग्रेस के दो और एक निर्दलीय पार्षद ने मतदान करके अध्यक्ष बनाया वही भाजपा के छह पार्षद ने सरिता संदीप जैन को मतदान किया और एक निर्दलीय पार्षद ने मतदान किया इस चुनाव में जहां बड़े-बड़े नेता सक्रिय रहे यहां तक कि भाजपा द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोज दुबे और भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया लगातार नगर पालिका अध्यक्ष के लिए पार्षदों से रायशुमारी करते रहे लेकिन भाजपा का बहुमत होने के बाद भी निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष नहीं बना सके। 


धूमधाम से निकाला विजय जुलूस
नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगरपालिका कार्यालय से धूमधाम के साथ विजय जुलूस निकाला गया जिसमें नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन उपाध्यक्ष नईम खान और सभी पार्षद बग्गियो पर सवार होकर धूमधाम के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुरानी तहसील स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे, इस दौरान जगह-जगह लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया वही जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने रंग गुलाल की वर्षा की और आतिशबाजी चला कर अपनी खुशी का इजहार किया।


 नवनिर्वाचित नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नेहा अलकेश जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वह नगर का सर्वांगीण विकास कराएगी और बिजली पानी सड़क नालियां और सुखचैन एवं झुनकू  नदी के किनारे घाटों का निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ कराएंगी वहीं पूरे 5 साल देवरी  में रहकर ही लोगों की मूलभूत सुविधाओं को हल कराया जाएगा

शाहगढ़ में राधा बाबूलाल खटीक  अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने पत्रकार पुनीत जैन


@दिनेश लोधी
 नगर परिषद शाहगढ का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव काफी कसमसाहट भरा रहा , 15 पार्षदों की परिषद में 8 भाजपा 4 काग्रेसी एवं 3 निर्दलीय पार्षद चुने गए थे। पूर्ण बहुमत और भाजपा का निर्विरोध अध्यक्ष लगभग तय था लेकिन एससी महिला अध्यक्ष के लिए आरक्षित सुभाष चंद्र बोस वार्ड और डॉक्टर अंबेडकर वार्ड दोनों से ही भाजपा की पार्षद महिला जीती और दोनों ही अध्यक्ष पद की दावेदारी में रही भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉक्टर अंबेडकर वार्ड की पार्षद श्रीमती राधा बाबूलाल खटीक को मैंडेट जारी हुआ । मैडेट जारी होने के बाद भी भाजपा की ही पार्षद श्रीमती संगीता मनीष खटीक ने विपक्ष में अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जमा किया। 


लेकिन भाजपा की राधा बाबू लाल खटीक को 8 संगीता खटीक को 6 मत प्राप्त हुए इस तरह से 2 मतों से राधा खटीक ने जीत दर्ज की। इस जीत का मुख्य श्रेय भाजपा नेता रंजोर सिंह बुंदेला के लिए बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने इस चुनाव में काफी मेहनत की और अपने प्रत्याशी को अध्यक्ष बनवाया। 

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा से योगेश दुबे को प्रत्याशी बनाया इनके विपक्ष में पंडित नेहरू बार्ड से जीते निर्दलीय पार्षद पत्रकार पुनीत जैन थे मतदान हुआ वह दोनों ही उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को साथ-साथ मत मिले और चुनाव टाई हो गया छोटी बालिका द्वारा निकाली गई पर्ची में पत्रकार पुनीत जैन के नाम की पर्ची निकली और उपाध्यक्ष घोषित किए गए। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया तहसीलदार एलपी अहिरवार नेकी और जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए । भाजपा प्रत्याशी ने जीत का पूरा श्रेय भाजपा नेता रंजोर सिंह बुंदेला को दिया।

बांदरी नगर परिषद में श्रीमति सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी अध्यक्ष व महेश यादव उपाध्यक्ष बने

मालथौन।खुरई विधानसभा क्षेत्र की बांदरी नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर श्रीमति सुधा विश्वनाथ सिंह लोधी और उपाध्यक्ष पद पर महेश यादव निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए। इस सद्भावपूर्ण निर्विरोध निर्वाचन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी है। 


मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचित परिषद पदाधिकारी मालथौन नगर परिषद के सभी वार्डों में भाजपा सरकार की विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को गति प्रदान करेंगे।

 
सुरखी नगर परिषद् में र्निविरोध निर्वाचित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष श्रीमति सीता ओंकार सिंह अध्यक्ष व श्री बहादुर लोधी उपाध्यक्ष ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का किया आभार व्यक्त


 सुरखी विधानसभा के नगर परिषद सुरखी में निर्विरोध अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें श्रीमति सीता ओंकार सिंह राजपूत अध्यक्ष तथा निर्विरोध उपाध्यक्ष के रूप में श्री बहादुर सिंह लोधी चुना गया। चुने गये र्निविरोध अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुरखी नगर परिषद् के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। 

चुनाव के बाद नगर पंचायत के वार्डवासियों ने स्वागत किया, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है, हर व्यक्ति को लाभ मिले फिर चाहे वह नगर परिषद् क्षेत्र का हो या ग्रामीण क्षेत्र का। विकास के कार्यों में धन की कोई कमी नहीं रहेगी सुर्खी क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी और उन्होंने ग्रामीणजनों से हितग्राही मूलक योजनाएं बनाने का आग्रह किया। 

श्री राजपूत ने कहा कि यह हमारे और आपके सामंजस्य और सद्भाव का नतीजा है कि हमारी नगर परिषद् सुरखी में र्निविरोध अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बने है,जिसके लिए आप सभी का धन्यवाद और आभार इसी तरह सामंजस्य और सद्भाव बना रहे, हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी न आये। इस अवसर पर भाजपा नेता सरमन सिंह उमरारी, जगदीष लोधी, महाराज सिंह, अरूण गौतम, देवेंद्र मिश्रा, कमलेष पांडेय, दिनेष मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले, युवा मोर्चा जिला मंत्री, अंकू चौरसिया सहित भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महत्ती भूमिका: कलेक्टर ★ सागर जिले के 5 लाख से अधिक घरों पर फहराया जायेगा तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महत्ती भूमिका: कलेक्टर 

★ सागर जिले के 5 लाख से अधिक घरों पर फहराया जायेगा तिरंगा

★ मीडिया कर्मियों को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का पंपलेट भी प्रदान किये


सागर ,10 अगस्त 2022। हर घर तिरंगा अभियान के सफल व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु आज कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में  इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान के निहित बिन्दुओं व उद्धेश्यों से जन-जन अवगत हो इसके लिए हर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 5 लाख 87 हजार से अधिक घरों एवं कार्यालयों पर तिरंगा ध्वज लहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ध्वज संहिता के अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों में पूर्व नियमानुसार ध्वज फहराया जाएगा। 


निजी प्रतिष्ठानों, घरों पर भी ध्वज संहिता के अनुसार पूरे सम्मान के साथ ध्वज को फहराया जाएगा। जिले में लगभग 8 हजार शासकीय कार्यालय भवन है, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

  ★पत्रकार विनोद आर्य को भेंट किया     राष्ट्रीय ध्वज


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों से हर घर तिरंगा अभियान में सहयोग का आव्हान करते हुए कहा कि, मीडिया बंधुओं के माध्यम से सुगमता से हर घर तक संदेश पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि  हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में मीडिया की महती भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता।
कलेक्टर श्री आर्य ने हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में मीडिया बंधुओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने आम नागरिकों को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ने हेतु सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत  जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जा सके, इसके प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। 


हर घर तिरंगा लहराए इसके लिए बड़े स्तर पर  आमजनों को तिंरगा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु जन -जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

मीडिया कर्मियों को भेंट किया  राष्ट्रीय ध्वज


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। उन्होंने अपील की कि सभी मीडिया बंधु तिरंगे को अपने घरों पर एवं अपने- अपने प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान के साथ फहराएं।
 उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी अपने - अपने अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं सोशल मीडिया में तिरंगा ध्वज फहराने के लिए आह्वान करें। उन्होंने मीडिया कर्मियों को तिरंगा ध्वज फहराने के लिए ध्वज संहिता का पंपलेट भी प्रदान किया।
Share:

सांसद, महापौर के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा★ अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे महापौर

सांसद, महापौर के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा
★ अपने घर पर तिरंगा फहराकर हम देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे महापौर  


सागर।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् ‘‘ हर घर तिरंगा ’’ अभियान के तहत् सांसद  राजबहादुरसिंह एवं महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी के नेतृत्व में विशाल जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों से अपने घरो, दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं भवनों पर 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।इस जन जागरूकता रैली में महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण और नागरिकगण उपस्थित थे।



रैली में.सांसद  राजबहादुरसिंह, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुुशील तिवारी एवं निगम के सभी पार्षद और नागरिकगण हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुये चल रहे थे। रैली तीनबत्ती स्थित डॉ.गौर जी की प्रतिमा को नमन कर प्रारंभ हुई जो कटरा मस्जिद, राधा तिराहा होते हुये भगवानगंज तिराहा स्थित, अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुई।
रैली के समापन अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हम अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराकर अपने देश के स्वाभिमान को महसूस करेंगे, इसीलिए नागरिकगणों से निवेदन है कि हर घर पर तिरंगा झंडा फहरायें। उन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम सागर द्वारा वार्डो में तिरंगा झंडें का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने सागर के नागरिकों से विशेष निवेदन किया कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सदैव सम्मान करें एवं भारतीय झंडा संहिता 2002 के वर्तमान स्वरूप में निहित प्रावधानों के अनुसार हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में सम्मानपूर्वक स्थान दें।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रभुदयाल पटैल, पूर्व मंत्री  नारायणप्रसाद कबीरपंथी,  नवीन भट्ट, श्रीमति संध्या भार्गव, श्री विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चौबे, वरिष्ठ पार्षद श्री विनोद तिवारी, श्री जिनेश साहू, श्री नरेश यादव ,पार्षद श्री शिवशंकर यादव, श्री रीतेश तिवारी, श्री हेमंत यादव, श्री रूपेश यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, अब्दुल नईमखान, श्रीमति किसवर बी, श्रीमति सविता जिनेश साहू, श्रीमति अनीता रामू ठेकेदार, देवेन्द्र अहिरवार, श्रीमति सोना कनई पटैल,


 श्रीमति गीता संजय दुबे, श्रीमति रोमा कैलाश हसानी, श्रीमति रानी अहिरवार, श्रीमति रश्मि नरेश धानक, श्रीमति रेखा नरेश यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति सुमन रामराकेश साहू, श्रीमति रानी घोषी बजाज, श्रीमति पूजा राधेश्याम सोनी, श्री सूरज घोषी, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री अशोक साहू चकिया, 



श्री प्रहलाद पटैल, सुश्री याकृति जड़िया, श्री धर्मेन्द खटीक गुड्डा, श्रीमति रूबी कृष्णकुमार पटैल, श्रीमति डॉली जयकुमार सोनी, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, श्रीमति आयुषी अमन चौरसिया, श्री भरत कुमार अहिरवार, श्री नीरज कोरी गोलू, श्री मनोज कुमार चौरसिया, श्री राजकमार पटैल, श्रीमति सरिता विशाल खटीक सहित भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण, निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

Archive