Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : महिला वकील से चेन स्नेचिंग करने वालें चार आरोपी पकड़े गए

SAGAR :  महिला वकील से चेन स्नेचिंग करने वालें चार आरोपी पकड़े गए                        
सागर। सागर के विवि रोड़ पर सुबह घूमने गई अधिवक्ता मीनाक्षी अनिल सिंह से चेन छीनने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। ये सभी के रैयत वारी गवालीपुरा क्षेत्र के है।  आज एसपी तरुण नायक ने मीडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। 
पुलिस के मुताबिक दो अगस्त को मीनाक्षी पति अनिल सिंह ठाकुर उम्र 66 साल नि क्रिश्चियन कालोनी ने थाना गोपालगंज में मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि सुबह करीब 05.20 बजे रोज की तरह यूटीडी घाटी पर घूमने गई थी, हनुमान मंदिर के पास पहुचने पर कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पीछे से आकर महिला को पकड़कर आंख बंद करके गले में पहनी हुई चेन निकाल कर भाग  निकले। पुलिस ने  धारा 392 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 
 पुलिस अधीक्षक सागर  तरुण नायक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सागर प्रवीण अस्थाना व नगर पुलिस अधी. मकरोनिया निकिता गोगुलवार तथा शहर के  सभी थाना प्रभारियो को उक्त घटना के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
विवेचना के दौरान कुल 5 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा फरियादिया से चेन छीनकर ले जाना पाया गया। आरोपी छीनी हुई चेन को सराफा बाजार में एक ज्वेलर्स के पास बेचने गए। सराफा दुकानदार को मामला गड़बड़ लगा । इसकी  सूचना पर तत्काल  पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को रवाना किया गया।  इनको कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया।  जिनसे पूछताछ कर नाम पूछे गये जिनका नाम 1. विशाल पिता प्रकाश यादव उम्र 21 साल 2. पवन पिता रामदयाल यादव उम्र 21 साल 3. देव पिता संजय यादव उम्र 18 साल 4. आकाश उर्फ राहुल पिता दिनेश यादव उम्र 19 साल एवं एक अन्य अपचारी बालक बताया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पाया गया कि उक्त आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा फरियादी महिला अधिवक्ता को यूनिवर्सिटी घाट रोड पर कई दिनो से प्रातः घूमने आता हुआ देखा गया था, एवं कई दिनो से घटना कारित करने की योजना आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा बनाई जा रही थी। घटना को अंजाम देकर आरोपीगण व अपचारी बालक छीनी हुई चेन को ज्वेलर्स के पास गलाने के लिये गये थे। जो ज्वेलर्स ने चेन को गलाने के लिये चेन की पूर्व की रशीद मांगी, तो आरोपीगण व अपचारी बालक ने दूसरे आदमी से रशीद लेकर आना बताया, उतने में ज्वेलर्स के द्वारा आधी चेन गला दी गई थी। लेकिन बाद में आरोपीगण व अपचारी बालक द्वारा रशीद प्रस्तुत नही की गई तो चेन व गला हुआ हिस्सा आरोपीगण व अपचारी बालक को दे दिया गया था। और ज्वेलर्स ने चेन खरीदने से मना कर दिया गया। जो आरोपीगण व अपचारी बालक के पास से चेन का गला हुआ हिस्सा एवं आधी कटी हुई चेन एवं गले हुये हिस्से की रशीद पृथक पृथक जप्त की गई। इस प्रकार 5 अज्ञात आरोपियो द्वारा की गई चेन स्नेचिंग  की घटना का खुलासा कुल 30 घंटे में कर आरोपियो एवं अपचारी बालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है। शहर के सभी ज्वेलर्स से अनुरोध किया जाता है कि यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार से बिना रशीद के सोने चांदी का सामान बेचने या गलाने के लिये लेकर आता है तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करे। इनसे चेन के टुकड़े बरामद कर लिए गए है। 
टीम का सराहनीय योगदान :  निरी सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर,  उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन,  उनि अजय एक्का , प्रआर ब्रजेश शर्मा, मुकेश, अमित चौबे, जानकी मिश्रा, अमित पटेल, आरक्षक प्रिंस जोशी ,महेन्द्र सेन, अजय रजक, अतुल मिश्रा, कौस्तुभ मणि पाठक,  , आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, पवन सिंह , सायबर सेल से अमित शुक्ला, अमर तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
Share:

महंगाई ,बेरोजगारी व जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ 5 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई ,बेरोजगारी व जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ  5 अगस्त को कांग्रेस का  प्रदर्शन

★ 9 से 15 अगस्त तक शहर भर में निकाली जाएंगी भारत जोड़ो पदयात्राएं



सागर। देश में बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी अग्निपथ योजना में युवाओं से खिलवाड़ तथा जरूरी चीजों पर जीएसटी के खिलाफ आगामी 5 अगस्त शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तीन मढिया पर जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही 9 15 अगस्त तक शहर भर में भारत जोड़ो पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा।
                   यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित बैठक में लिया गया। इसके अंतर्गत दोपहर 2 बजे तीन मढिया से वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा आजादी के 75 वें वर्ष में 9 से 15 अगस्त तक शहर के अलग अलग हिस्सों में भारत जोड़ो पदयात्राएं निकाल कर राष्ट्रीय एकता व आजादी के मूल्यों का प्रसार किया जाएगा। प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने केंद्र सरकार की जनविरोधी कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदेश की सभी इकाइयों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर उक्त जंगी प्रदर्शन कर तीखा विरोध दर्ज़ कराने के निर्देश जारी किए हैं। बैठक का संचालन डॉ दिनेश पटेरिया तथा आभार प्रदर्शन दीनदयाल तिवारी ने किया।
                       इस बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद रिचा सिंह सुलेखा राय बब्बू यादव ताहिर खान नीलोफर चमन अंसारी सुरेंद्र सुहाने विजय साहू सुरेंद्र चौबे गोवर्धन रैकवार महेश जाटव राकेश राय जितेंद्र सिंह चावला सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी पप्पू गुप्ता महेश अहिरवार मीना पवन पटेल नरेश वाल्मीकि कल्लू पटेल गोपाल तिवारी शैलेंद्र तोमर शौकत अली जितेंद्र रोहन भैयन पटेल मुकेश खटीक लक्ष्मीनारायण सोनकिया अवधेश तोमर वीरेंद्र वाल्मीकि नाथूराम चौधरी मनसींग चौधरी गंगाराम मेम्बर हरिश्चंद्र सोनवार ज़मीर गब्बर पठान अभिषेक पाठक फिरदोष कुरैशी शैलेश अकेला बिल्ली रजक नरेंद्र मिश्र सुधा रजक प्रदीप जैन कुल्फी रोहित मांडले अभिषेक तिवारी इम्तियाज हुसैन दुलीचंद सकवार अलीम खान तज्जू अमोलसिंह राजपूत रमाकांत यादव समेत वरिष्ठ नेताओं पीसीसी के स्थानीय पदाधिकारियों पार्षद दल जिला ब्लॉक मंडलम व सेक्टर पदाधिकारियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई समस्त विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों सभी पार्षद प्रत्याशियों समेत कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर सफल बनाने का संकल्प लिया।                              
                             
Share:

डॉ गौर विवि : ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन

डॉ गौर विवि : ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं व्याख्यान का आयोजन

सागर, 03 अगस्त. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान को रेखांकित करने वाली पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ पर केंद्रित परिचर्चा एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सभागार में 03 अगस्त को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया. विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. डॉ हरीसिंह गौर एवं देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ. सभी  अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक एवं विवि की वरिष्ठ आचार्य प्रो जे डी आही ने स्वागत भाषण देते हुए पुस्तक के विभिन्न खण्डों का सार प्रस्तुत किया और इसके महत्त्व को रेखांकित किया. 

अंतर्विरोधों से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता- प्रो. संजीव शर्मा

व्याख्यान सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि, मोतिहारी (बिहार) के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने अपने उद्बोधन में महाभारत का उल्लेख करते हुए कहा कि शासक ही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक रूपांतरण का कारक होता है. आज हम जो आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है, यह वास्तव में राजनैतिक स्वतंत्रता का उत्सव है. लेकिन हमे अभी नए आयामों में स्वतंत्रता प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिशों ने सम्पूर्ण संसाधन का दोहन किया. आज़ादी के बाद कई आयामों में हम साधन संपन्न हुए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश की जनता में आकर्षण पैदा करने वाले प्रधानमंत्री कम ही हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ऐसे ही आकर्षक व्यक्तित्व हैं जिनके प्रति जनता में आकर्षण के साथ ही उन्हें सम्मान भी हासिल है. एक स्वप्नद्रष्टा और कर्मठ प्रधान शासक को जनता ह्रदय से स्वीकार करती है. प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व इसी रूप में है. हमें सारे राजनीतिक, सामाजिक अंतर्विरोधों से ऊपर उठकर देश के लिए कार्य करना चाहिए. वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा को आत्मसात कर आज का भारत आत्मनिर्भरता और सशक्त भूमिका के साथ प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. मुख्य अतिथि का परिचय प्रो. यू, के. पाटिल ने प्रस्तुत किया.

सपनों को सच करने के लिए लगन और प्रतिबद्धता जरूरी- प्रो. नीलिमा गुप्ता

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि अक्सर सपने देख कर लोग भूल जाते हैं. रात या दिन में देखे गये सपने का यूं ही सच हो जाना और खुद के सपने को सच करके दिखाना, दोनों में बहुत अंतर है. हमें खूब सपने देखने चाहिए और उन्हें कर्मठता और लगन से पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए. स्वच्छता अभियान, नमामि गंगे परियोजना, कोरोना आपदा प्रबंधन, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना, डिजिटल इंडिया, गुड गवर्नेंस, जन धन जैसी जनप्रिय योजनाओं का सूत्रपात और इनका सफल क्रियान्वयन सपनों का ही परिणाम है जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में क्रियान्वित हुईं. उनके सपने और उन सपनों को सच कर दिखाने की यात्रा-संसार को इस पुस्तक में उल्लिखित किया गया है. हमें श्री मोदी जी के संकल्पों से सीख लेकर अपने जीवन में प्रेरणादायी बातें लागू करना चाहिए ताकि हम स्वयं, समाज और देश हित के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर सकें.. 
*पुस्तक चुनौतियों से सामना करने का हौसला देती है- कपिल मलैया*
परिचर्चा सत्र में पुस्तक पर त्वरित टिप्पणी करते हुए सागर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी कपिल मलैया ने सभी से इस महत्त्वपूर्ण पुस्तक को पढने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जीवन में आने वाली चुनौतियों को पार करने का हौसला तथा सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है. उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत की बदलती भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत की जनसँख्या अधिक अवश्य है लेकिन यह हमारे लिए एक शक्ति भी है. इसे एक अवसर के रूप में देखना चाहिए. 

कुशल राजनीतिक नेतृत्व से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है- कर्नल धाकड़

एनसीसी के ग्रुप कमांडर कर्नल एन.एस. धाकड़ ने पुस्तक को सभी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नेशन फर्स्ट की अवधारणा को और अधिक मजबूती मिली. उन्होंने भारत की बढ़ती सामरिक सुदृढ़ता और क्षमता पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान भारतीय सेना बहुत समर्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर है. पहले हम हथियारों की तकनीक और उपलब्धता के मामले में दूसरे देशों पर काफी निर्भर थे लेकिन अब हथियार एवं तकनीक के मामले में  भारत तेज़ी से आत्मनिर्भर बन रहा है. यह एक कुशल राजनीतिक नेतृत्व से ही संभव है. 
*कोविड वैक्सीन निर्माण कर भारत ने विश्व पटल पर ख्याति अर्जित की- डॉ. वर्मा* 
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा ने कहा कि पुस्तक कठिन परिस्थितियों में उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सा व्यवस्था ने कोरोना संकट के समय लोगों की काफी मदद की जिसमें पूरी व्यवस्था ने प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया. सरकारी व्यवस्था पर  लोगों का विश्वास बढ़ा है. भारत ने सबसे आगे आते हुए वैक्सीन निर्माण और निर्यात का काम किया और विश्व पटल पर भारत ने परचम लहराया है. 

भारतीय ज्ञान परंपरा के बोध से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत- डॉ. संजय शर्मा
शिक्षाशास्त्री डॉ संजय शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक के पाठकों को किसी व्यक्ति विशेष से न जोड़कर उसे एक फेनोमेना के रूप में देखना चाहिए. भारतीय नेतृत्व की संकल्पना को इस पुस्तक के माध्यम से पुनः परिभाषित किया गया है. राष्ट्र सरोकारी एवं राष्ट्रीय एकीकरण से जुड़े सवाल पर डॉ शर्मा ने कहा कि भारत की औपनिवेशिक परंपरा पर होने वाली चर्चाओं एवं विमर्शों के माध्यम से ही एकीकरण की भावना को विकसित किया जा सकता है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में बदलती भारतीय शिक्षा पद्धति का उद्धरण देते हुए पुस्तक के समग्र दृष्टिकोण को स्पष्ट किया .
भारत का साभ्यातिक-सांस्कृतिक स्वाभिमान बढ़ा है- प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा
प्रसिद्ध दर्शनशास्त्री प्रो ए डी शर्मा ने पुस्तक को भारत की विजयगाथा का आख्यान बताते हुए कहा कि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने की संकल्पना इस पुस्तक के माध्यम से की गयी है. पाठक को सिर्फ तथ्यात्मक प्रमाणों से ऊपर आकर निहित अर्थ को समझना चाहिए. पुस्तक को तैयार करने नींव पर दृष्टिपात करना चाहिए तभी सही अर्थों में इसके महत्त्व को समझा जा सकता है. पहली बार देश में आर्थिक निजीकरण और नागरिक सुरक्षा दोनों में संतुलन देखने को मिला है. आज भारत का साभ्यातिक-सांस्कृतिक स्वाभिमान बढ़ा है.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा पुस्तक पर केंद्रित बनाए गये पोस्टर की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. अंत में पुस्तक से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. युवक छात्रावास के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सत्यम दीवान ने प्रथम, राहुल ने द्वितीय एवं अभिषेक त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला छात्रावास के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनन्या मौर्य ने प्रथम, प्रज्ञा दुबे ने द्वितीय एवं प्रिया और अंकिता मेहरा ने तृतीय स्थान अर्जित किया. पोस्टर निर्माण  प्रतियोगिता में अंजलि जैन ने प्रथम, अभिषेक और महेंद्र ने द्वितीय, एवं कृष्णा और अतुल ने तृतीय स्थान अर्जित किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम का मॉडरेशन एवं संचालन डॉ आशुतोष ने किया एवं आभार ज्ञापन प्रो अम्बिका दत्त शर्मा ने किया. कार्यक्रम में शिक्षक प्रो नवीन कानगो, डॉ राकेश सोनी, प्रो वन्दना सोनी, प्रो चंदा बेन, प्रो अशोक अहिरवार, प्रो आशीष वर्मा, प्रो ए पी मिश्रा, प्रो सुबोध जैन, डॉ. श्री भागवत, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ राजेन्द्र यादव, डॉ हिमांशु, डॉ वीरेंद्र मत्सानिया सहित कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शोधार्थी, अधिकारीगण, कर्मचारी, प्रबुद्ध पत्रकारगण एवं सागर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Share:

आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र

आम जनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिय भाजपा कार्यालय में खुला सुविधा केन्द्र 

सागर/ आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण हेतु सुविधा केन्द्र बनाया गया, जिसका उद्घाटन आज भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने फीता काटकर किया। 
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि, देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है प्रधानमंत्री मान. नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस गौरवपूर्ण पर्व को हम आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहें हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर हर घर पर तिरंगा फहराऐं। यह भाव देशभक्ति का भाव है। भारतीय जनता पार्टी उसी भाव के साथ हर घर तिरंगा अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिये जुटी है। 

 श्री सीरोठिया ने कहा कि इस अभियान के दौरान आम जनों को तिरंगा सहजता से उपलब्ध हो सके, इसके लिये आज हमने जिला भाजपा कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित कर उसका उद्घाटन किया है। इसी प्रकार हम जिले के सभी मंत्रीगण, सांसद, विधायक व मंडल स्तर पर इसी प्रकार के सुविधा केन्द्र बनायेगें, जहां से आम जन सहजता पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्राप्त कर सकेंगें। साथ ही श्री सीरोठिया ने सभी जिलेवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की। 
           इस अवसर पर जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, जगन्नाथ गुरैया, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, सविता साहू, सुशमा यादव, जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता विक्रम केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश संह संयोजक राजू तिवारी, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश संह संयोजक शालीन सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल सिंह परिहार, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, मंडल महामंत्री गोपीपंथी, अंशुल हर्षे, रेखा मुखबिया, मेघा मिश्रा, राहुल कुशवाहा, शुभम नारायण नामदेव, हरिओम भट्ट, राहुल वैध, निखिल अहिरवार, आदर्श मिश्रा, दीपक मिश्रा, अंकित सनकत, शुभम सूर्यवंशी, संदर्भ चौरसिया, नमन गौतम, शुभ सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं : डॉ.सुरेश आचार्य ★ डॉ सुरेश आचार्य के 75 वे जन्म दिन पर हुआ अमृत जयंती, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं : डॉ.सुरेश आचार्य 
★ डॉ सुरेश आचार्य के 75 वे जन्म दिन पर हुआ अमृत जयंती, पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह


सागर। राष्ट्रीय स्तर पर व्यंग्यकार तथा डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर रहे अवकाश प्राप्त ऑफिसर सुरेश आचार्य का 75 वां जन्मदिन श्यामलम् संस्था के संयोजन में सागर नगर की समस्त साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा मंगलवार को रवींद्र भवन सभागार में आयोजित अत्यधिक भव्य व गरिमामय कार्यक्रम में अमृत  महोत्सव के रूप में मनाया गया।


इस अवसर पर डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता ने आचार्य जी को 75 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके शतायु होने की कामना की और उपस्थित जनसमूह से कहा कि हम सभी इसी तरह आचार्य जी का 100 वां जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित होंगे। उन्होंने आचार्य जी के दो ग्रंथों 'पोजीशन सॉलिड है' तथा 'गठरी में लागे चोर' का विमोचन करते हुए कहा कि हम जानते हैं संसार में किसी की भी पोजीशन सॉलिड नहीं है ऐसे में आचार्य जी की पुस्तक का शीर्षक पोजीशन सॉलिड है गहरा व्यंग्यार्थ रखता है। 

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आचार्य जी के अनुभवों को सुझाव का लाभ मिलता रहा है। वह 75 वर्ष के हो गए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भविष्य में भी उनके अनुभवों और सुझावों का स्वागत विश्वविद्यालय करता रहेगा। अभी भी वे उपन्यास लेखन में रत हैं।उनकी कर्मठता, ईमानदारी, जीवंतता प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम के केंद्र बिंदु डॉ सुरेश आचार्य ने इस अवसर पर अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा कि जीवन परोपकार और सेवा में काम आए तो सार्थक है वरना जीते तो सभी हैं। अत्याचार,अन्याय और झूठ के विरुद्ध खड़ी एक आवाज दूर-दूर तक गूंजती है।


साहित्य, संस्कृति,कला और भाषा इसी आवाज के लाउड स्पीकर हैं। मुझे अपने जीवन से संतोष है कि मुझे मित्रों, भाई बंधुओं और गुरुओं ने दक्षिणायन से खींच कर उत्तरायण में खड़ा कर दिया। सबको सादर प्रणाम करता हूं।
सागर के पूर्व सांसद दादा लक्ष्मीनारायण यादव ने आचार्य के साथ विश्वविद्यालयीन जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए उनके साहित्यिक योगदान को सराहा और जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

आचार्य जी के शालेय गुरु साहित्यकार एल एन चौरसिया ने कहा कि सुरेश आचार्य का गुरु होने पर मुझे बहुत प्रसन्नता है।हर गुरु की यह इच्छा होती है कि वह अपने शिष्य से ज्ञान के क्षेत्र में पराजित हो और मैं सुरेश आचार्य से अनेक बार पराजित हुआ हूं ,यही गुरु के द्वारा शिष्य के लिए किया गया अवदान है। सुप्रसिद्ध वरिष्ठ योगाचार्य विष्णु आर्य ने आचार्य परिवार से अपने आत्मीय और गहरे रिश्तों को उल्लेखित  करते हुए अनेक संस्मरण व्यक्त किए। सरस्वती वाचनालय के सचिव वरिष्ठ गांधीवादी विचारक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने आचार्य को एक विलक्षण प्रतिभा के धनी सहृदय व्यक्तित्व के रूप में उद्धृत करते हुए संस्था द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरस्वती के प्रधान संपादक के रूप में उनके समर्पण भाव को सराहा।


डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने आचार्य जी से अपने आत्मिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि सुरेश आचार्य एक जिंदादिल इंसान और हिंदी के श्रेष्ठ श्रेयस्कर विद्वान के रूप में प्रतिष्ठित हैं।विश्वविद्यालय स्तर पर उन्होंने आचार्य वाजपेयी की गरिमामय परंपरा को समृद्ध किया। उनके व्यक्तित्व की आभा, उनकी वक्तृत्व कला अविस्मरणीय है ।ऐसे कुशल अध्यापक और समर्थ प्रशासक वर्तमान में दुर्लभ हैं ।‌ आचार्य की वक्तृत्व कला हरिशंकर परसाई और शरद जोशी की व्यंग्य परंपरा का अभिनव प्रयास है। उन्होंने अपनी आलोचनात्मक दृष्टि और रचनात्मक लेखन से हिंदी साहित्य को सतत रूप से समृद्ध ही नहीं किया वरन उस में नए आयाम भी जोड़े।

प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन सरस्वती जी तथा आचार्य जी की माता - पिता के चित्र पर माल्यार्पण किया। कवि मुकेश तिवारी ने सरस्वती वंदना तथा प्रसिद्ध  बुंदेली लोक गायक शिवरतन यादव ने प्रकृति गीत का मधुर गायन किया। अतिथि स्वागत वीरेन्द्र प्रधान, पार्षद शैलेंद्र ठाकुर, कपिल बैसाखिया, हरी शुक्ला, कुंदन पाराशर व डॉ लक्ष्मी पांडेय ने किया। आचार्य के जीवन परिचय का वाचन प्रदीप पाण्डेय ने तथा श्यामलम् एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा आचार्य जी को प्रदत्त अभिनंदन पत्रों का वाचन क्रमशः कपिल बैसाखिया,ऋषभ समैया जलज, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, प्रभात कटारे, डॉ नलिन जैन,एम डी त्रिपाठी, डॉ एस आर श्रीवास्तव और अशोक गोपीचंद रायकवार द्वारा किया गया। पंडित श्रीराम शास्त्री एवं ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन किया।

श्यामलम् अध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने कार्यक्रम परिचय व स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का व्यवस्थित और सुचारू संचालन डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी और रमाकांत शास्त्री ने किया। आचार्य परिवार की ओर से डॉ लक्ष्मी पांडेय एवं आयोजकों की ओर से श्यामलम् उपाध्यक्ष सुभाष दुबे दमोह ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सुशील तिवारी, पूर्व विधायक सुनील जैन, संतोष सोहगौरा, इं.देवेश गर्ग,आर के तिवारी, निधि जैन, प्रकाश जैन, प्रोफेसर पुणतांबेकर, डॉ गजाधर सागर, डॉ विनोद दीक्षित, डॉ मनीष झा, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी, डॉ जी एल दुबे, डॉ राजेंद्र यादव , डॉ आशुतोष मिश्र ,डॉ शशि कुमार‌ सिंह, अफराज बेगम, डॉ लोकनाथ मिश्र, सूर्यांश तिवारी,राघवेंद्र नायक, हरीसिंह ठाकुर, चंपक भाई जैन, डॉ विनोद तिवारी, डॉ अनिल जैन, निरंजना जैन,


 किरण प्रभा मिश्र,सुनीला सराफ, संध्या सर्वटे, नंदिनी चौधरी,दीपा भट्ट, ममता भूरिया,ऊषा बर्मन,अलका श्रीवास्तव, अभिलाषा, अर्चना आचार्य, डॉ कविता शुक्ला, डॉ शैलेश आचार्य, डॉ संजय आचार्य, टी आर त्रिपाठी, पी आर मलैया, एम डी त्रिपाठी,  भगवानदास रायकवार, रमेश दुबे ,आशीष ज्योतिषी, डॉ अमर जैन, जगदीश लारिया, अमित आठिया, डॉ सीताराम श्रीवास्तव भावुक, पूरन सिंह राजपूत, बिहारी सागर, डॉ अशोक कुमार तिवारी, डॉ एम के खरे, डॉ सिद्धार्थ शुक्ला, मनोज श्रीवास्तव,पैट्रिस फुस्केले, सुदेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव,विनोद आर्य, रिंकू सरवैया, डॉ अतुल श्रीवास्तव, रचना श्रीवास्तव, अपूर्व मिश्र, प्रियांक दीक्षित,  असरार अहमद, अबरार अहमद अबरार, संचित शुक्ला, डॉ अनिल वात्सल्य, शांतनु , शत्रुंजय आचार्य, नीलरतन पात्रो, चंद्रकुमार जैन, विश्वनाथ चौबे,कुंदन पाराशर, अखिलेश शर्मा,राजेश बोहरे,जे सी श्रीवास्तव, आचार्य परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई में 5 सड़कों का निर्माण कराने 28.15 करोड़ मंजूर


मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई में 5 सड़कों का निर्माण कराने 28.15 करोड़ मंजूर


सागर।
 मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक निर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश की स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में खुरई विधानसभा क्षेत्र में 5 सड़कों के निर्माण हेतु 28.15 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। तद्नुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र में रोड़ा से खैराई मार्ग निर्माण हेतु 441.95 लाख, खैरा-पथरिया बामन से रिछा मार्ग निर्माण हेतु 180.88 लाख, मड़ावन गौरी से बरोदिया कलां मार्ग निर्माण हेतु 745.90 लाख, हड़ली से हडुआ-मड़ावन मार्ग निर्माण हेतु 915.24 लाख एवं अंडेला से बरोदिया गौसाई मार्ग निर्माण हेतु 531.35 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त सड़क मार्ग निर्माण प्रारंभ कराने के लिए एक सप्ताह में निविदायें भी जारी हो जाएंगी।
खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली इस सौगात के लिए मंत्री भूपेन्द्र सिंह का पुष्पेन्द्र तोमर (मंडल अध्यक्ष) रामकुमार बघेल,(खरैरा) रानूसिंह, कल्याण सिंह, द्वारका कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा, आनंद विश्वकर्मा, पंचम प्रजापति (रोड़ा) दुर्गेश दुबे, हरिराम सेन, रामलाल आदिवासी (खैरा) मनोहर सिंह जाट, शैलेन्द्र सिंह जाट, (रिछा) कोमल यादव, दयाराम चौरसिया, आर.सी. दुबे, खुसालचंद जैन, बलराम सिंह, (बरोदिया कलां) भरत तिवारी, देवेन्द्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, (मड़ावन पायक) राजाराम लोधी, उद्यभान सिंह बिसराहा, तिलकसिंह लोधी, राजकुमार अहिरवार, चाली यादव (हडुआ) मथरा यादव, बद्री यादव, (मड़ावन गौरी) दीवानसिंह जाट, घूमन सिंह यादव, चरणसिंह जाट, आशाराम पटेल (पथरिया बामन) ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, मदनगोपाल कुर्मी, गोविंद सिंह दांगी, हरगोविंद राय, (बरोदिया गुसांई) जाहर सिंह लोधी, रूपसिंह घोषी, उदल सिहं घोषी, दयाराम घोषी (अंडेला) ने आभार व्यक्त किया है।



Share:

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन

डॉ.गौर विवि के विधि विभाग में पानी को तरसते छात्र, किया प्रदर्शन


सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर का विधि विभाग पिछले दो माह से पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहा है। इसके अलावा भी कई समस्याओं को लेकर छात्र त्रस्त है।  अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट ने धरना तक दिया। इनके हाथ मे तख्तियां थी मांगो की। छात्रों  बताया कि  इसको लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखे थे, लेकिन अंतत: जब प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वे विरोध में बाहर आ गए।
छात्रों ने बताया की डीन और हेड विभाग कम ही आते  हैं।  उन्हें मौखिक रूप से इस्थिति से अवगत कराने के बावजूद कोई भी उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं करवाया जा रहा है।  लॉ लाइब्रेरी के पास पानी का टैप ही नहीं है, वहीं जो मौजूदा वॉटर टैप हैं उन्मे पीने के लिए एक बूँद पानी नहीं है शौचालय और ख़र्च के उपयोग के लिए भी विश्विद्यालय प्रशासन छात्रों को पानी की व्यवस्था करवाने मैं असमर्थ रहा।
कई महीनों से चुप्पी छापे विधि छात्रों ने बताया कि स्वच और पीने योग्य पानी, जीवन के अधिकार में निहित हमारा मौलिक अधिकार है, जो की मन्निया सर्वोच न्यायलय द्वारा बहुत केसेज़ में बोला गया है। अतः पानी हमारा अधिकार है और हमें मिलना ही चाहिए ।

धरना देने वालो में  पारंग शुक्ला, प्रताप राज तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, विनायक चौबे, दीपक जैन, दिव्यांशु तिवारी, मनोज दाँगी,  सूर्यांश सिंह ठाकुर, शान्तनु भटेले, सुनील पाल, संदेश तिवारी, हर्ष कुमार, वैभव धुरियाँ, सुमित आठया, वेदांत चौहान,युवराज तोमर, आस्था चौबे, पारुल अग्रवाल, सोनी मौर्य, श्रुति द्विवेदी आदि शामिल है। 
Share:

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल

SAGAR : दो मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत 2 की मौके पर मौत, 3 घायल


@ब्रजेन्द्र रैकवार
सागर। सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पनारी मे 2 मोटरसाइकिलो की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल है, जिन्हे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेमरागोपालमन गांव से अजुद्दी सिंह, हेमराज और जाहर एक मोटरसाइकिल से बिलहरा की ओर जा रहे थे तो वही बिलहरा की ओर से भरत राजपूत, शिवराज सिंह बिलहरा से जैसीनगर की ओर आ रहे थे तभी पनारी गांव में दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई।




 हादसे में मौके पर चतुरभटा निवासी भरत राजपूत उम्र 25 साल और सेमरागोपालमन निवासी जाहर गौड़ उम्र 30 साल की मौके पर मौत हो गई जबकि सेमरागोपाल निवासी अजुद्दी  गंभीर घायल है वहीं दो अन्य घायल हैं, घटना की जानकारी लगने पर बिलहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपने वाहन में बैठाकर जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है
Share:

Archive