
अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वोट देने एम्बुलेंस से सीधे पहुँचे मतदान केन्द्र
सागर । मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहलर चरण की वोटिंग में मतदाताओं में कई तरह के रुझान वोटिंग के आरती देखने मिले। सागर में एक रिटायर्ड अधिकारी बीमारी के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती थे। लेकिन वोट डालने के लिए वे एम्बुलेंस से तदान केंद्र पहुचे और वोट डाला। स्ट्रेचर पर अंदर तक ले गए।
सागर में नगरनिगम के मेयर और वार्ड पाषदो के...