अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वोट देने एम्बुलेंस से सीधे पहुँचे मतदान केन्द्र

अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वोट देने एम्बुलेंस से सीधे पहुँचे मतदान केन्द्र


सागर । मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पहलर चरण की वोटिंग में मतदाताओं में कई तरह के रुझान वोटिंग के आरती देखने मिले। सागर में एक रिटायर्ड अधिकारी बीमारी के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती थे। लेकिन वोट डालने के लिए वे एम्बुलेंस से तदान केंद्र पहुचे और वोट डाला। स्ट्रेचर पर अंदर तक ले गए। 


सागर  में नगरनिगम के मेयर और वार्ड पाषदो के लिए वोटिंग थी। नगर के  बरियाघाट वार्ड के मतदाता तथा क्वालिप्लाजिया बीमारी के इलाज के लिए भाग्योदय अस्पताल में भर्ती 95 प्रतिषत निःश्क्त हो चुके सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी रहे  हेमंत जैन ने आज लोकतंत्र के प्रति अपनी सच्ची आस्था और विश्वास का परिचय दिया। वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन इस बीच नगर निगम के चुनाव में मतदान करने से वे स्वयं को रोक नहीं पाये। उनकी इस इच्छाशक्ति और जज्बे का जिसने भी देखा उसे यह अहसास हो गया कि ‘‘हां, वोट करना कितना जरूरी है‘‘। श्री हेमंत कुमार जैन के इस योगदान ने अनेक मतदाताओं को भी मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक किया है।
कलेक्टर से किया था अनुरोध

 अस्पताल से हेमंत जैन ने 5 जुलाई को जिला कलेक्टर  दीपक आर्य से अनुरोध किया था कि वे अपना वोट डालना चाहते है, इसके लिए उन्हें एम्बुलेंस की सुविधा दिलाई जाए। कलेक्टर श्री आर्य ने भी मतदान के प्रति उनकी पराकाष्ठा का सम्मान किया तथा उनको मतदान केन्द्र लाने तथा वापिस ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई।
 बस फिर क्या था, श्री हेमंत कुमार जैन स्वास्थ्य कर्मियां की मदद से स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस द्वारा सीधे महिला विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक-209 पहुँचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती, अच्छी साकार और देष के भविष्य के लिए सभी को वोट देना चाहिए। उन्होंने मतदान कराने में सहयोग के लिए जिला कलेक्टर श्री आर्य को धन्यवाद भी दिया। श्री जैन पूर्व सचिव, मध्यप्रदेश-राजस्थान इंटरस्टेट कंट्रोल बोर्ड, कोटा में पदस्थ रहे है।





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : नगर निगम में 60.90 फीसदी मतदान★ 6 नगरीय निकायों के लिए 61.90 प्रतिषत मतदान★जन्मकर दिखा उत्साह मतदाताओं में

SAGAR : नगर निगम में 60.90 फीसदी मतदान
★  6 नगरीय निकायों के लिए 61.90 प्रतिषत मतदान

★जन्मकर दिखा उत्साह मतदाताओं में


सागर । नगरीय निकायों के पहले चरण के लिए आज सागर में नगर निगम महापौर और 48 वार्ड के पार्षदों और मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा व सुरखी नगर परिषद के पार्षदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ।      सबसे ज्यादा मतदान 83.61 प्रतिषत सुरखी में हुआ।
सागर नगर निगम में मेयर और 48 वार्ड में पार्षदों के चुनाव का मतदान प्रतिषत 60.90 रहा। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 64.15 तथा महिलाओं का मतदान प्रतिषत 57.49 रहा। अन्य मतदाताओं का प्रतिषत 36.36 रहा। कुल 2,22,584 मतदाताओं में से 1,35,546 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर निगम क्षेत्र के 73,063 पुरूष और 62,479 महिला तथा 4 अन्य मतदाताओं ने वोट डाले।



मकरोनिया बुजुर्ग

मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 18 वार्डों के 18 पार्षदों के लिए 52.41 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों ने 54.19 प्रतिषत तथा महिलाओं ने 50.51 प्रतिषत मतदान किया। यहां 18 प्रत्याषी चुनाव मैदान में उतरे है।
 रहली
नगर पालिका परिषद रहली में 15 वार्डों के 15 पार्षदों के चुनाव के लिए हुए 69.02 प्रतिषत मतदान हुआ। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 72.16 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 65.68 रहा। पार्षद के लिए यहां 50 उम्मीदवार है।



शाहपुर
नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों में से एक वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 14 वार्ड में 14 पार्षद चुने जाने के लिए मतदान का प्रतिषत 78.72 रहा। पुरूषों का मतदान प्रतिषत 81.07 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 76.22 रहा।  
बिलहरा
नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डों में से 2 वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 13 वार्ड के 17 मतदान केन्द्रों में मतदान 75.50 प्रतिषत हुआ।      पुरूषों का मतदान प्रतिषत 78.16 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 72.46 रहा।  
सुरखी  
नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों में से 3 वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने जाने के बाद 12 वार्ड के 17 मतदान केन्द्रों में मतदान 83.61 प्रतिषत हुआ।      पुरूषों का मतदान का प्रतिषत 85.36 तथा महिलाओं का मतदान प्र्रतिषत 81.68 रहा
।  

मतदान के लिए सागर में 251 और अन्य स्थानों के 137 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकाय वाले निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों में मतदान का जायजा लिया। सागर संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने सिविल लाइन स्थित स्वीडिष मिषन स्कूल के मतदान केन्द्र में परिवार सहित मतदान किया। डेढ़ हजार मतदान कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए थे। 388 मतदान दलों ने मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाया। नगर निगम सहित अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

सागर में नगर निगम, मकरोनिया बुजुर्ग और रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा व सुरखी नगर परिषद के लिए हुए मतदान रूपी लोकोत्सव में आज मतदाताओं ने बढ़-बढ़कर भागीदारी की।
 


सागर में चुनाव के लिए आज मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस द्वारा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा था । अनेक मतदान केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था  भीकी गई थी। सीएमएचओ डॉक्टर गोस्वामी ने भी कुछ मतदान केंद्र में पहुँचकर कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा का अवलोकन किया।
दिव्यांगो ने कहा कि हम भी मतदान से पीछे क्यों रहें

मतदान में जहां युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, वहीं दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं थे। शहर के राजीव नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 179 रविशंकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पूर्वी भाग में स्थापित किया गया है । यहां 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग श्री खेमचंद पटेल अपने परिजन के साथ मतदान करने पहुंचे तो एक युवा दिव्यांग राकेश साहू भी अपने सहयोगी के साथ वोट डालने के लिए आया। राकेश साहू ने बताया कि मतदान करना उनका अधिकार और नैतिक उत्तरदायित्व भी है। जब सब लोग वोट  डाल रहे है तो हम क्यों पीछे रहे।

बुजुर्गों में था उत्साह


अपने जीवन में अनेक चुनाव देख चुके ऐसे अनेक बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान करने पहुँचे, जो अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनना चाहते थे। ऐसे बुजुर्गों में एक ओर जहां मतदान को लेकर उत्साह था तो दूसरी तरफ अपने मताधिकार का उपयोग करने की ललक भी थी। चलने-फिरने से लाचार अनेक बुजुर्गों ने जहां परिजन का सहारा लिया तो कहीं उन्होंने व्हील-चेयर का इस्तेमाल किया।

वार्ड-3, सिविल लाइन स्थित स्वीडिष मिषन स्कूल में 80 वर्षीय श्रीमती तुलसाबाई भी अपने बेटों को लेकर वोट देने पहुँची। शाहपुर नगर परिषद के चुनाव के लिए 95 वर्षीय महिला वोटर ने भी मतदान किया। भगतसिंह वार्ड की 90 वर्षीय श्रीमती जगरानी बाई गौड़ ने भी व्हील-चेयर पर वोट डालने पहुँची। 85 वर्षीय श्रीमती अवधरानी सेन ने भी मतदान केन्द्र क्रमांक-196 पर पहुँचकर मतदान किया।

मतदान केन्द्रों पर कोविड के बूस्टर टीका की व्यवस्था

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर पालिका मकरोनिया के रजाखेड़ी मतदान केन्द्र में कोविड बूस्टर टीका के लिए बनाए गए वैक्सीनेषन केन्द्र का अवलोकन किया। वैक्सीनेषन केन्द्र तैनात एएनएम श्रीमती भागवती ने बताया कि दोपहर 3 बजे बाईस व्यक्तियों को कोविषील्ड का बूस्टर टीका लगाया जा चुका है और ऐसे मतदाता जिनको बूस्टर डोज नहीं लगा है, उनको बूस्टर डोज लगाये जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मतदाताओं की सुविधाओं के लिए नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर कोविड के बूस्टर डोज के लिए आवष्यक इंतजाम किए गए थे। कोविड टीकाकरण के लिए मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाए गए थे। इन मतदान केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन दल द्वारा मतदाताओं को छूटे हुए द्वितीय डोज एवं प्रिकॉशन डोज के बूस्टर डोज लगाये गए।

 पिता के अंतिम संस्कार के बाद बेटा पहुँचा वोट डालने


मोहननगर वार्ड निवासी अनिकेत साहू अपने पिता श्री कामताप्रसाद साहू के अंतिम संस्कार के बाद सीधे रविषंकर स्कूल में मतदान करने पहुँचा। उसके पिता श्री कामता प्रसाद साहू की सीढ़ी से गिरने से मौत हो गई थी। वोट डालने के बाद बेटा अनिकेत साहू बोला मैंने मतदान करके अपना कर्तव्य का पालन जागरूकता लाने के लिए किया है।  

फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी दिखा भारी उत्साह
अनुकृति और अरिहंत का संदेश-अवश्य करें अपने मताधिकार का उपयोग

नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में सुबह से ही मतदान के लिए उत्साहित चेहरों की लंबी कतारें लगी देखी गई। इन कतारों में पहली बार अपने वोट का उपयोग करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स भी शामिल थे, जो बहुत उत्साहित नजर आए।


सागर संभाग के कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ श्री अनुराग पटेरिया के पुत्री सुश्री अनुकृति पटेरिया और पुत्र श्री अरिहंत पटेरिया ने इस  वर्ष पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे मतदान को लेकर काफी दिनों से उत्साहित थे , आज वोटिंग करके एक सशक्त नागरिक होने का अनुभव कर रहे हैं।

  
घोड़े पर सवार होकर दूल्हा पहुँचा वोट डालने 
  शाहपुर नगर परिषद का मतदान हुआ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। सभी 15 वार्डों के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना वोट डाला। शाहपुर नगर परिषद का एक वार्ड निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बाकी 14 वार्डो का मतदान  संपन्न हुआ। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-4 में राजा नाम का दूल्हा घोडे़ पर सवार होकर मतदान केन्द्र पहुँचा और मतदान किया।

नगर परिषद के मतदाता बारिश के चलते भी मतदान करने के लिए पहुँचे पोलिंग बूथ पर 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला श्रीमती सियारानी ने भी अपना वोट डाला। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जब इस संबंध में शाहपुर चौकी प्रभारी कविता द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे शाहपुर नगर में शांतिपूर्ण मतदान कराया गया।
 




Share:

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा पहले चरण का रुझान बीजेपी के पक्ष में★ भाजपा - कांग्रेस ने जताया आभार★ जनप्रतिनिधियों ने डाले सुबह सुबह वोट, पोलिंग बूथ पर घूमते हुए लिया जायजा


नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह का दावा पहले चरण का रुझान बीजेपी के पक्ष में
★ भाजपा - कांग्रेस ने जताया आभार
★ जनप्रतिनिधियों ने डाले सुबह सुबह वोट, पोलिंग बूथ पर घूमते हुए लिया जायजा

सागर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही है। दोनो दलों ने पूरी ताकत झोंकी है। वोटिंग के दौरान नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले की सागर नगर निगम का घूम घूम कर जायजा ले रहे है। 
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा में दावा किया है कि प्रदेश के सभी 16 नगर निगमो में भाजपा की जीत होगी। पहले चरण के मददान के दौरान भाजपा के पक्ष में रुझान देखने मिल रहा है। मतदाता केंद्र  और राज्य सरकार के विकास के कामो को देखकर वोट दे रहे है। प्रदेश में 109 स्थानों पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। दो नगर परिषद भी निर्विरोध आई है। 
मतदान के दौरान मशीन खराब होने और विवाद की खबरों पर कहा कि लोकल चुनाव है। छोटे मोटे विवाद हो जाते है। लेकिन कोई बड़ी घटना नही हुई है। पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है। जहाँ पर मशीन की शिकायत आई है वहा नई मशीन पहुची है। मतदान सुचारु रूप से चल रहा है। 

समोसा खाते दिखे नगरीय प्रशासन मंत्री
नगरनिगम चुनाव का निरीक्षण करने निकले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह नगर के तीनबत्ती इलाके में पहुचे और एक दुकान पर समोसा खाया और चाय पीते नजर आये । इस दौरान जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगरीय निकाय चुनावों की मतदान प्रकिया में सक्रियता से भाग लेने के लिए सभी मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों, श्रमशील भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां जारी अपने बयान में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव हमारे महान लोकतंत्र के आधारभूत और जटिल चुनाव होते हैं। मानसून सीजन के प्रतिकूल वातावरण में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण, व्यवस्थित रूप से सफलतापूर्वक संपन्न कराने में बारिश के बावजूद भी मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया है। इसके लिए सभी मतदाता भाई बहिनों को मैं व्यक्तिश: धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूं।

मतदान के प्रति उमड़ा उत्साह

जिले में नगरनिगम सागर सहित छह नगरीय निकायों में आज सुबह से वोटिंग हो रही है। मतदाताओं में उत्साह बना है। नगर निगम की मेयर प्रत्याशी भाजपा की श्री मति संगीता सुशील तिवारी और काँग्रेस उम्मीदवार निधि सुनील जैन ने अपने परिवार जनो के साथ वोट डाले। 

सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शेलेन्द्र जैन फ़िल्म चाईना गेट के जागीरा और गोलमाल के वसूली भाई यानि मुकेश तिवारी ने अपने गृहनगर सागर में मतदान किया। मुकेश तिवारी की भाभी सागर नगर निगम चुनाव में भाजपा की मेयर केंडिडेट है। सागर के कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने परिवार सहित वोट किया। 



मंत्री भूपेन्द्र सिह सहित भाजपा वरिष्ठ नेता पहुचे मतदान केंद्रों पर

मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजबहादुर ंिसह, विधायक शैलेन्द्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एवं वरिष्ठ नेताओं ने शहर के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर पोलिंग एजेंट एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उत्साहवर्धन किया।

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. भूपेन्द्र ंिसंह ने सागर के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बारीकी से जानकारी ली एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
 गौरतलब है कि नगर पालिक निगम सागर के महापौर एवं वार्ड प्रत्याशियों के लिये हुये मतदान में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने गोपालगंज स्थित एम.एल.बी. स्कूल में पहुंचकर अपने बूथ पर मतदान किया। उन्होंने शहर के सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से चर्चा की। भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने आज सुबह पहले घर में भगवान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात वह अपने पति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील तिवारी के साथ एम.एल.बी. मतदान केन्द्र पहुंचकर लाइन में लगकर वेट डाला। श्रीमती तिवारी ने इसके बाद शहर के सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया और भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया।
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने अपनी पत्नी श्रीमती अनु जैन के साथ पहले घर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् अंबेडकर वार्ड में कनेरा देव स्कूल में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में लगकर इंतजार किया एवं अपनी बारी आने पर मतदान किया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी सुबह पूजा अर्चना करने के बाद शहर के सभी मतदान केन्द्र पहुंच कर पर पोलिंग एजेंटों से चर्चा की एवं व्यवस्थाएं देखकर संतुष्टि जाहिर की। भाजपा के लिये प्रचार करने आए अभिनेता मुकेश तिवारी ने भी एमण्एलण्बीण् स्कूल क्रमांक एक में पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। 
मतदान के पश्चात  नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  का मेयर प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के  निवास पर आगमन हुआ । एवम् सभी  कार्यकर्ताओ के साथ चाय पर चर्चा हुई ।
       
कांग्रेस नेता पहुचे पोलिंग बूथ पर गड़बड़ियों की शिकायत की, सेवादल अध्यक्ष को बैठाया थाने में

 कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी निधि जैन और पूर्व विधायक सुनील जैन ,चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, संचालक राम कुमार पचौरी सहित अनेक नेताओं ने पोलिंग बूथ पर जाकर पार्टी प्रयाशियो से चर्चा की। इस दौरान कई जगह गड़बड़ियों और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली। 

कई स्थानों पर कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने थाने में बैठा लिये गए। सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष सिंटू कटारे को मोतीनगर थाने में शाम तक बैठाए रखा। इस दौरान कई नेता उनको छुड़ाने भी गए। 

महापोर प्रत्याशी निधि सुनील जैन और कांग्रेस ने मतदाताओं के प्रति व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन के दवाब के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत और लगन के साथ पार्टी को विजयी बनाने मेहनत की है। में सभी पार्टीजनों और मतदाताओ के मिले आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।

आज का फ़ोटो


सागर में मोतीलाल नेहरू स्कूल में सांसद राजबहादुर सिंह ,विधायक शेलेन्द्र जैन,पुर्व कांग्रेस विधायक सुनील जैन और फ़िल्म अभिनेता मुकेश तिवारी एक दूसरे से बतियाते नजर आए। 

Share:

श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ

श्री भक्त माल कथा एवं संत समागम का शुभारंभ  हुआ भव्य दिव्य कलश यात्रा के साथ 


सागर। श्री भक्त माल कथा का शुभारंभ दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। पंडित श्री सुरेश उपाध्याय जी ने सपरिवार पुज्य संतों के चरण प्रक्षालन क्रिया स्वामी श्री किशोर दास जी महाराज द्वारा ध्वजा पुजन एवं वरूण पुजन कर कथा का आरंभ किया। दिव्य कलष यात्रा का आरंभ मकरोनिया नर्मदा इंडस्ट्री विद्यापुरम से होते हुए समापन दीनदयाल नगर एस व्ही एन कॉलेज कथा परिसर में हुआ। रथ में स्वामी श्री किशोरदास जी महाराज सहित सभी पूज्य संत जनों को बग्गी में विराज मान किया गया। 

पुज्य फतेहपुर अजबधाम राम अनुग्रहदास जी महाराज छोटे सरकार, मंहत श्री हरिकृष्णदास जी महाराज देवरी, श्री रामआश्रय दास जी महाराज केरवना, मोनी महाराज सदर, राधारमण दास जी महाराज राजघाट सभी ने कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना की तद्पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित मातृ शक्ति ने कलश लिए और पीले वस्त्र में कलश लेकर यात्रा डोल बाजे, रमतूला, डी जे, बग्गी, रथ, डमरू दल के साथ पीले ध्वजा लेकर भक्त जन चल रहे थे। बड़े ही उत्साह पूर्वक कलश यात्रा निकाली गई। 
कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से कथा परिसर तक पहुंची। इस कलष यात्रा में कैबिनेट मंत्री . पं. श्री गोपाल भार्गव  सम्मिलित हुए। कलश यात्रा में पं. श्री अशोक तिवारी, डॉ अनिल तिवारी, डॉ. अजय तिवारी, प्रमोद उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, केशव महाराज, आनंद महाराज, लक्ष्मी पाठक, अजय दुबे, राजेंद्र यादव, नवीन बिहारी जी महाराज, अनिल महाराज, प्रभात मिश्रा, अमित मिश्रा, नीरज पांडे मुकेश नायक हनुमान मिश्रा, संजीव चौरसिया, विनय मिश्रा, सुधीर तिवारी, रविंद्र अवस्थी, संतोष दुबे, राहुल समेले, अंकुर नायक, प्रशांत उपाध्याय, आदित्य पांडे, गिरीश कांत तिवारी, भरत तिवारी, रामचरण शास्त्री, शिवनारायण शास्त्री, भगवत शरण, गीतेष अग्रवाल, शिव शंकर मिश्रा सहित हजारों की संख्या में शिष्य मंडल, भक्त मंडल, श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
Share:

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता

नगर निगम सागर के महापौर और 48 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे 2.22 लाख मतदाता
★ सागर सहित मकरोनिया, रहली, शाहपुर, बिलहरा और सुरखी में 459 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता



सागर । नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जुलाई को होने जा रहे मतदान में सागर नगर निगम सहित 6 नगरीय निकाय के 121 वार्डो के 459 जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा । इन 121 वार्डो में 394 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें से 6 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 388 केन्द्रों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य अवकाष घोषित किया गया है। सागर नगर निगम के महापौर पद के लिए नौ प्रत्याषी के भाग्य का फैसला सागर शहर के 48 वार्ड के रहवासी करेंगे। यहां मेयर पद के लिए  भाजपा की संगीता सयशील तिवारी और निधि सुनील जैन के बीच सीधा मुकाबला है। जिले के 6 नगरीय निकायों में मतदान को संपन्न कराने के लि 388 मतदान दल गठित कर इनमें 1552 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है, जबकि 155 रिजर्व में रहेंगे।

नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम के द्वारा होंगे। ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, नगर निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगरपालिका परिषद पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा। वोटर को वोट डालने के लिए आयोग द्वारा तय किए गए 20 पहचान-पत्रों में से कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए साथ में लाना अनिवार्य होगा। मतदान केन्द्रों में बारिष से बचाव के इंतजाम सहित पीने के पानी आदि के इंतजाम रहेंगे। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने मतदान केन्द्रों पर इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था रखने के निर्देष भी दिए हैं।



  नगर निगम सागर के 48 वार्डों में पार्षद के चुनाव के लिए 251 मतदान केंद्र बनाए  गए हैं, जिनमें 2 लाख 22 हजार 584 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें  1 लाख 13 हजार 894 पुरुष,  एक लाख 8 हजार 679 महिला एवं 11 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 248 प्रत्याशियों में से 48 वार्ड पार्षद सहित नगर निगम महापौर का चुनाव करेंगे  । नगर निगम के अलावा मकरोनिया बुजुर्ग एवं रहली नगर पालिका परिषद तथा शाहपुर, बिलहरा, सुरखी नगर परिषद के लिए भी पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा की चॉक-चौबंद व्यवस्था की गई है। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी भी बाहरी व्यक्ति को मतदान केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं होगी तथा गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान केन्द्रों पर पुलिस व होमगार्ड के अलावा स्पेषल पुलिस ऑफीसर की भी तैनाती की गई है। पुलिस द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों में गष्त के साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही है।  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबंधित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने के निर्देष दिए गए हैं।



मकरोनिया बुजुर्ग

नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 18 वार्डों के लिए 60 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। यहां 55,971 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 76 प्रत्याशियों में से 18 पार्षदों को चुनेंगे । मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 29,047 पुरुष एवं 26914 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

रहली

नगर पालिका परिषद रहली के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । रहली क्षेत्र में 25,857 मतदाता मतदान करेंगे और 50 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। रहली में 13,334 पुरुष एवं 12 ,523 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


शाहपुर

नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे।यहां एक वार्ड में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 14 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। शाहपुर में 11,112 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर  41 प्रत्याशियों में से 14 वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे। इस प्रकार 5,727 पुरुष एवं 5,395 महिला मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।

बिलहरा

नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डो के लिए 17 मतदान केंद्र में से 2 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। 12,316 मतदाता मतदान करेंगे। ये मतदाता शेष 37 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे । इस क्षेत्र में 6,615 पुरुष  एवं 5,700 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल है ।
 
सुरखी

  नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों के लिए 18 मतदान केंद्र में से 3 में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 15 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। सुरखी क्षेत्र के 13,100 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदाता  47 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को  चुनेंगे। सुरखी में 6,946 पुरुष  एवं 6,151 महिला  तथा 3 अन्य मतदाता है।

  इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में 6 जुलाई को 3 लाख 40 हजार 950 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1 लाख 75 हजार 563 पुरुष,  1 लाख 65 हजार 362 महिला एवं 25  थर्ड जेंडर  (अन्य मतदाता) शामिल है, जो अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर निगम सागर के महापौर सहित 120 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे। जबकि 6 वार्ड पार्षद पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्र

नगरीय निकाय निर्वाचन  के पहले चरण में 394 मतदान केंद्रों में से 388 मतदान केन्द्र जहां मतदान होना है, में 59 संवेदनशील, 14 अतिसंवेदनशील और 321 सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इनमें सागर नगर निगम के 251 मतदान केंद्रों में से 48 मतदान केंद्र संवेदनशील है । मकरोनिया में 8 और रहली में 6 अतिसंवेदनशील, बिलहरा में 4, शाहपुर में 3 एवं सुरखी में 4 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गई है।  

कांग्रेस के प्रति जनता का स्नेह देख भाजपा में बौखलाहट: निधि जैन★ सागर में बारिश से हुए जलभराव के लिए नगरनिगम दोषी, स्मार्ट सिटी के कामो की पोल खुली: पूर्व विधायके सुनील जैन★ चंद्र‌शेखर, वल्लभ नगर वार्ड में किया जनसंपर्क मतदाताओं ने किया जोरदार स्वागत

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित
मतदान दल चुनाव संपन्न कराने सामग्री लेकर रवाना हुए


 सागर जिले में नगरीय निकायों के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल आज मतदान सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान उनके सेक्टर अधिकारी भी मौजूद थे। शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री वितरण के समय जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी मौजूद थे।
 
5 नगरीय निकायों के लिए मतदान सामग्री का वितरण सागर स्थित इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से हुआ। यहां से नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया बुजुर्ग, नगर परिषद शाहपुर, बिलहरा और सुरखी के लिए मतदान सामग्री वितरित की गई। नगर पालिका परिषद रहली के मतदान केन्द्रों को रहली स्थित आई.टी.आई. केन्द्र से सामग्री वितरित की गई।


 कमिश्नर श्री शुक्ला ने
नगरीय निकाय के पहले चरण की तैयारियों की समीक्षा की


  सागर संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सागर जिले में पहले चरण के नगरीय निकायों की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर आई.जी. श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रषेखर शुक्ला सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री मुकेष शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वे निष्पक्ष एवं ईमानदारी से नगरीय निकाय के निर्वाचन को सम्पन्न करवाएं। सभी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पाल किया जाए। कम्युनिकेषन प्लान का बेहतर इस्तेमाल हो। जहां भी गड़बड़ी की षिकायत मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए।
 
आई.जी. श्री अनुराग ने कहा कि पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल मौजूद रहेगा। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्यों का सजगता से निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने मतदान को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने निर्वाचन क्षेत्रों और संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था आदि से अवगत करवाया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शषि मिश्रा, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने 70 साल में गरीब के कल्याण की कोई योजना नहीं बनाईः भूपेन्द्र सिंह★ मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ★ महाजनसंपर्क अभियान में उतरे तीनो मंत्री और सांसद सुमित्रा बाल्मीकि

वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लें
संभागायुक्त श्री मुकेष शुक्ला की मतदाताओं से अपील

नगरीय निकायों के चुनाव में सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त-आई.जी.

सागर संभाग के आयुक्त श्री मुकेष शुक्ला ने संभाग के जिलों में 6 जुलाई को होने जा रहे नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदाताआें से निर्भीक होकर मतदान की अपील की है। श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र में सहभागिता का उत्सव होता है। इस दिन हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार को उपयोग अवष्य करना चाहिए।

संभाग के आई.जी. पुलिस श्री अनुराग ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के साथ ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतदाताओं को बिना किसी डर, लालच या भय के मतदान करना चाहिए। चुनाव में अषांति एवं व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।  

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को 3-3 साल की सजा

जिले में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध
-कलेक्टर श्री आर्य

बिना भय के निर्भीक होकर मतदान करें-एसपी तरुण नायक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, शाहपुर, रहली, सुरखी एवं बिलहरा  के मतदाताओं से 6 जुलाई को मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी माकूल प्रबंध किए गए हैं। नगरीय निकाय वाले क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किये गए हैं। मतदान में बाधा डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। उन्होंने मतदाताओं से अफवाहों और भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने को कहा। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए आवष्यक प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक ने नगरीय निकाय के मतदाताओं से बिना किसी भय के निर्भीक होकर मतदान करने अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की व्यवस्था रहेगी। श्री नायक ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं को अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।


नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के शांति पूर्ण संपादन हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व मे की चाक-चौबंध व्‍यवस्‍था
 
 नगरीय निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण के चुनाव दिनांक 06/07/22 को जिला सागर के नगर निगम सागर, नगर पालिका मकरोनिया, रहली, बिलहरा, शाहपुर, सुरखी मे चुनाव आयोजित होने जा रहे है, जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 05/07/22 को पुलिस लाईन सागर परिसर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक ने चुनाव व्यवस्था  मे लगे बल को वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये विगत चुनावों की तरह इस नगरीय निकाय चुनाव 2022 में अपनी उच्च स्तरीय कार्य कुशलता, दक्षता, कर्तव्य परायणता एवं निष्पक्षता का परिचय देते हुये अपने उत्तरदायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें एवं सभी को आदर्श आचार संहिता की नियमावली एवं अन्य आवश्‍यक कानूनों से अवगत कराया।
चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त्, एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपादित कराने के लिये 2000 से अधिक पुलिस, होमगार्ड, मंडी निरी0, वन विभाग व विशेष पुलिस अधिकारी का बल सुरक्षा व्‍यवस्थ  हेतु तैनात किया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन दायित्व हेतु लगाये गये है।
प्रथम चरण चुनाव 394 मतदान केन्द्रो पर संपन्नं होना है उक्त सभी मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल लगाया गया है, 72 संवेदनशील एवं 14 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर अपेक्षित समुचित बल लगाया गया है। साथ ही इन मतदान केन्द्रो पर 48 सेक्‍टर अधिकारी मोबाइल एवं पुलिस थाना सेक्‍टर मोबाइल, एसएचओ मोबाइल, पुलिस रा‍जपत्रित मोबाइल एवं थाना क्यूआरटी, रिजर्ब बल की व्‍यवस्‍था की गई है। पुलिस सेक्‍टर मोबाइल इस तरह से लगाई गई है कि चंद समय मे किसी भी सूचना पर तत्‍काल संबंधित स्‍थान पर पहुंचकर कार्यवाही कर सकें। सभी  सेक्टर एंव पुलिस मोबाइलो में वायर लैस सेट स्थापित किया गया है जो निरंतर पुलिस कंट्रोल रूम से जीवंत सम्पर्क में रहकर कार्य करेंगी।


जिले मे कुल 36 नाके जिनमे 09 शहर के बाहर नाका बंदी फिक्‍स पाइंट एवं 27 शहर मे आंतरिक नाका बंदी फिक्‍स पाइंट लगाये गये है। सागर में इंजीनियरिंग कॉलेज ,एंव रहली में  में स्ट्रांग रूम बना कर पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई  है  चुनाव प्रक्रिया मे व्‍यवधान पैदा करने वाले व्‍यक्तियों पर पुलिस की पैनीनजर है यदि किसी व्‍यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि आपको इस संबंध मे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल रूम सागर के मोबाइल नंबर 9479997610, पर सूचित कर सकते है।
 
Share:

SAGAR : चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी निलंबित

SAGAR : चुनाव  ड्यूटी में लापरवाही पर तीन अधिकारी - कर्मचारी  निलंबित

सागर 5 जुलाई 2022।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्वाचन की ड्यूटी में लापरवाही पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। उदासीनता, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वैच्छारिता के आरोप में निलंबित किया गया है। इनमें श्रीमती मंजूषा जैन, लिपिक शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बण्डा, श्री गौरीषंकर कोरी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक शाला बहेरिया गदगद एवं आषीष प्रफुल्ल डेविड, सहायक पषु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पषु चिकित्सालय परसोरिया शामिल है।


निलंबन की अवधि में श्रीमती मंजूषा जैन एवं श्री गौरीषंकर कोरी का मुख्यालय कार्यालय विकाखण्ड षिक्षा अधिकारी विकासखण्ड सागर तथा श्री आषीष प्रफुल्ल डेविड का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं सागर नियत किया गया है। उक्त कर्मचारियों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।

Share:

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट अधिकारियों को 3-3 साल की सजा

मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के भ्रष्ट  अधिकारियों को 3-3 साल की सजा 

भोपाल।  विशेष न्यायालय श्री राजीव के पाल विशेष न्यायाधीश भ्रष्टा्चार निवारण अधिनियम भोपाल के विशेष प्रकरण क्रमांक  11/08 थाना ई.ओ.डब्यू . भोपाल के अपराध क्रमांक  31/04 में आरोपीगण वाय.आर. गौडसे, एम.के. कयूमी, एम.सी. त्रिवेदी, एम. क्यू . खान, आर.सी. कराडा प्रत्ये्क आरोपी को धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रत्येक धारा में 3-3 वर्ष सश्रम कारावास व 2-2 हजार रू का अर्थदण्ड  , प्रकाश मीरचंदानी, हरमिन्‍दर सिंह सूरी दोनो आरोपी को धारा 420, 467, 468, 471 120बी, भादवि को प्रत्येक धारा में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास व 2-2 हजार रू का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । उक्त‍ प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती हेमलता कुशवाह विशेष लोक अभियोजक/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा की गयी। 
घटना का विवरण :
जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग ए.डी.पी.ओ. श्री मनोज त्रिपाठी ने बताया गया है कि मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड अभिरूचि परियोजना के अंतर्गत सुभाष नगर भोपाल अभिरूचि परिसर के निर्माण कार्य में शासन को मध्‍यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी एवं ठेकेदारों ने षडयंत्र करके मेनुअल के विपरीत मापों का आकलन कर घटिया निर्माण कार्य करवाया एवं कूटरचित दस्ता्वेंजों के आधार पर ठेकेदारों को अनुचित रूप से भुगतान किया गया जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई, मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध ई.ओ.डब्ल्‍यू में शिकायत की गई थी। जॉंच के उपरांत भ्रष्टाचार किये जाने का सही पाये जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई । 
न्यायालय में आरोपीगण के विरूद्ध अभियोग पत्र प्रस्‍तुत किया, जिसमें आरोपी निर्मल सिंह सूरी (ठेकेदार) की मृत्यु विचारण के दौरान हो गई थी। न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुये उक्त आरोपीगण वाय.आर. गौडसे (सहायक यंत्री), एम.के. कयूमी(उपयंत्री), एम.सी. त्रिवेदी(उपयंत्री), एम. क्यूआ. खान(उपयंत्री), आर.सी. कराडा(उपयंत्री), प्रकाश मीरचंदानी(ठेकेदार), हरमिन्ददर सिंह सूरी(ठेकेदार) को उपरोक्त दण्ड  से दण्डित किया । 

Share:

महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने भाजपा को समर्थन दिया★ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सदस्यता ली

महापौर पद की निर्दलीय प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने भाजपा को समर्थन दिया
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सदस्यता ली

सागर।सागर में महापौर पद की एक प्रत्याशी सौम्या तिवारी ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात करके भाजपा की सदस्यता ली और भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को समर्थन दे दिया है। सौम्या तिवारी बड़ा बाजार सागर की निवासी हैं।  


निर्दलीय के रूप में सौम्या तिवारी का चुनाव चिन्ह रोड रोलर मिला था। उन्होंने भाजपा नेता महेश साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, अजय तिवारी देवलचौरी के साथ मंत्री भूपेंद्र सिंह से भेंट करके भाजपा का दुपट्टा पहन कर सदस्यता लेने की घोषणा कर दी। सदस्यता लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सौम्या तिवारी ने कहा कि मैंने भाजपा के संकल्प पत्र में घोषित विकास योजनाओं का अध्ययन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि भाजपा ही सागर का विकास करने में सक्षम राजनैतिक पार्टी है। आज से मैं भाजपा की महापौर प्रत्याशी के समर्थन के लिए सबसे अपील करूंगी। 


Share:

Archive