Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : 20 साल से नगरनिगम में भाजपा काबिज, लेकिन समस्याएं जस की तस: निधि जैन★ काँग्रेस ने बनाये वार्ड प्रभारी

SAGAR : 20 साल से नगरनिगम में भाजपा काबिज, लेकिन समस्याएं जस की तस: निधि जैन
★ काँग्रेस ने बनाये वार्ड प्रभारी

सागर । कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को जनसंपर्क के दौरान व्यापक जन समर्थन मिल रहा है । खासकर युवा वर्ग इस बार कांग्रेस के प्रति ज्यादा आकर्षित नजर आ रहा है । कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज गुरू गोविन्द सिंह वार्ड,वल्लभ नगर वार्ड एवं लाजपतपुरा वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका मतदाताओं ने जोरदार स्वागत किया एवं समर्थन का विश्वास दिलाया ।        
सागर नगर पालिक निगम की महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का गुरू गोविन्द सिंह वार्ड पहुंचने पर वार्ड पार्षद पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शशि महेश जाटव एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से स्वागत किया ।
 श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं ।बीस साल से अधिक समय से नगर निगम में भाजपा का एकाधिकार है लेकिन लोगों की समस्याएँ जस की तस हैं । परिषद में कांग्रेस पार्षद मतभेद का शिकार रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की जीत होती है तो यह जनता की जीत होगी और शहर के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी । 
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि अब बदलाव की हवा चल रही है ।भाजपा के कुशासन एवं भ्रष्टाचार से लोग परेशान होकर अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं । कांग्रेस के पक्ष में माहौल भी है।यदि सभी एकजुट हो जाएँ तो कांग्रेस की विजय निश्चित है । कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकुल पुरोहित ने कहा कि सागर की जनता अब भ्रष्ट और धोखा देने वाले भाजपा के महापौर से ऊब गई है । कांग्रेस ने हमें एक शिक्षित मिलनसार सहज प्रत्याशी दिया है ।सागर के विकास को श्रीमती निधि जैन के नेतृत्व में विकास के रूप में एक नई पहचान मिलेगी ।


  पूर्व पार्षद महेश जाटव ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह वार्ड की जनता कांग्रेस के साथ है ।कांग्रेस प्रत्याशी का निखिल चौकसे के अलावा कई जगह स्वागत किया गया । इस अवसर पर देवेन्द्र महावते, रोहित नाथ, गनेश जाटव, वीरेन्द्र वेलिया, नरेन्द्र सजेले, सिद्धार्थ वाल्मीकि, सन्ना भाईजान, कुलदीप सिंह, शेख मोहम्मद, शेख तौहीद, वीरेन्द्र महावते, सूरज नाथ, जावेद खान, अंकित जैन, आशुतोष पाराशर, पवन केशरवानी के अलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।          


            
वल्लभ नगर वार्ड: = वल्लभ नगर वार्ड में कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का माता मंदिर के पास कांग्रेस की पार्षद पद की प्रत्याशी श्रीमती साधना सचेन्द्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया । श्रीमती निधि जैन ने देवी मंदिर में पूजा अर्चना की ।उन्होंने यहाँ मंदिर निर्माण एवं महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि कि यदि कांग्रेस की जीत होती है तो विकास को गति मिलेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित, सचेन्द्र वाल्मीकि ने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की ।इस अवसर पर योगेश वाल्मीकि, सौरभ वाल्मीकि, शुभम रैकवार, रितिक करोसिया, दीपू कोरी, सत्यम रजक, विट्टू करोसिया, दीपक सेन, विट्टू चौहान, गंगा धर आदि उपस्थित थे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लाजपतपुरा वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । कांग्रेस प्रत्याशी का जगह जगह स्वागत किया गया । कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को मिल  रहे व्यापक जा समर्थन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का संचार हो रहा है ।


कांग्रेस ने बनाये समन्वय वार्ड प्रभारी

चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने  और संचालक रामकुमार पचौरी ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के निःर्देश पर नगरनिगम चुनावो के वार्डो में महापौर और वार्ड प्रत्याशियों के पक्ष में समन्वय बनाकर दोनो को विजयी बनाने के उद्देश्य को लेकर प्रभारियों की घोषणा की है। 





पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित

सागर। भाजपा  जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने जिले नगर पंचायत परिषद शाहगढ़ के पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी घोषित कर दिए है। 












पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

नगरीय निकाय चुनाव: बुधवार को 58 फार्म भरे गए

नगरीय निकाय चुनाव: बुधवार को 58  फार्म भरे गए

सागर 15 जून 2022
जिले में कराए जा रहे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के अंतर्गत अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। इनमें 31 पुरूष और 27 महिला अभ्यर्थी शामिल है।
नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को सागर नगर निगम में पार्षद पद के लिए 11 पुरुष एवं 10 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इसी प्रकार नगर परिषद रहली में 2 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थी, नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। नगर परिषद देवरी में 1 पुरूष और 5 महिला अभ्यर्थी, नगर परिषद बण्डा में 6 पुरूष अभ्यर्थी, नगर परिषद राहतगढ़ में 2 पुरूष एवं 2 महिला अभ्यर्थी ने, जबकि नगर परिषद शाहगढ़ में 7 पुरुष एवं 4 महिला अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किए । इस प्रकार बुधवार को कुल 58 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन-पत्र भरे गए। जबकि बुधवार को बीना, शाहपुर, बिलहरा, सुरखी, मालथौन, बांदरी और बड़ोदियाकलां में एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया। सागर नगर निगम महापौर के पद पर भी आज किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देष-पत्र जमा नहीं किया। विगत 11 जून से प्रारंभ हुई नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया में अभी तक भरे गए कुल नाम निर्देषन-पत्रों की संख्या 123 हो गई है।
Share:

SAGAR : पूर्व भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और बब्बू यादव कांग्रेस में शामिल

SAGAR : पूर्व भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और बब्बू यादव  कांग्रेस में शामिल

सागर। भारतीय जनता पार्टी से दो बार पार्षद रही देविका विश्वकर्मा ने अपनी पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का तिरंगा थाम लिया है। वह शास्त्री वार्ड से 2 बार पार्षद रही हैं। इनके अलावा भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
शहर के शास्त्री वार्ड से दो बार पार्षद राही देविका विश्वकर्मा ने आज कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के समक्ष भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके पहले 5 अन्य भाजपा पार्षद भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले चुके हैं। इनके अलावा भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव ने भी भाजपा छोड़कर अपने साथियों समेत कांग्रेस की सदस्यता ली है।  


भाजपा पार्षद देविका विश्वकर्मा और भाजपा नेता बाबू सिंह बब्बू यादव द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के समय प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन, महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन, चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने ,रामकुमार पचौरी मुकुल पुरोहित ,श्रीमती किरण मिश्रा ,राजा सेन ,जगदीश दुबे,  नरेंद्र सोनी, राजा सेन ,
दबे,रवि बड़ोनिया, राजा सोनी,प्रशांत समेया मनोज जैन ,प्रियंका तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।  चुनाव संचालक सुरेंद्र सुहाने ने भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं का आभार जताते हुए  कांग्रेस को जिताने की अपील की।        
               







पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भाजयुमो की वाहन रैली में हिस्सा लिया ★ महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी ने जताया आभार

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भाजयुमो की वाहन रैली में हिस्सा लिया

★  महापौर प्रत्याशी संगीता तिवारी  ने जताया आभार 

सागर।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने आज सागर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित विकास तीर्थ बाईक रैली में हिस्सा लिया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल की मोटर साईकिल पर सवार होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मोतीनगर से रवाना हुए। वाहन रैली में सागर सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर विधायक शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 


 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण के मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  विकास तीर्थ बाइक रैली भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में  महाकवि पदमाकर सभागार से निकाली गई।  इस दौरान रैली प्रधानमंत्री और भाजपा की विजय उद्घोष के साथ शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली। रैली में हजारों की संख्या में युवा मोेर्चा के पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। 

रैली को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं के लिए कई अहम कदम उठाए। पीएम मुद्रा लोन के तहत युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए जिला स्तर पर तत्काल लोन की व्यवस्था की। सरकार ने युवाओं को रोजगार लेने से ज्यादा रोजगार देने लायक बनाने पर जोर दिया है।  एंटरप्रेन्योर के लिए सरकार ने कंपनी रजिस्ट्रेशन और अन्य नियमों में ढील दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत विश्व गुरू बनने के लिए अग्रसर है।



सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारी वर्ग के लिए एक देश, एक टैक्स सिस्टम लागू किया। देश में 2017 से जीएसटी व्यवस्था लागू है। इसके तहत सभी वस्तुओं का अलग-अलग टैक्स नहीं देना होता है, बल्कि पूरे देश में एक जैसा टैक्स लगता है। 1991 के बाद से अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद ये वित्तीय क्षेत्र में सुधार को लेकर इसे सबसे बड़ा कदम है। इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। रैली में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।


भाजपा महापौर प्रत्याशी ने किया आभार व्यक्त

महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी  ने भाजपा परिवार के देव तुल्य शीर्ष नेतृत्व एवं सभी परम सम्माननीय कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया । जो पार्टी ने इस विशेष दायित्व के लिए उन पर विश्वास जताया । समस्त भाजपा परिवार का हृदय से धन्यवाद एवं आभार मैं पूर्ण समर्पण से अपनी जिम्मेदारी एवं दायित्व निभाने का प्रयास करूंगी ।


Share:

BJP : नगरीय निकायों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची 17 जून को, 18 जून को है फार्म भरने की अंतिम तारीख★ MLA शेलेन्द्र जैन नही है नाराज ,सम्भालेंगे चुनाव की कमान ★ नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह


BJP : नगरीय निकायों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची 17 जून को, 18 जून को है फार्म भरने की अंतिम तारीख

★  MLA शेलेन्द्र जैन नही है नाराज ,सम्भालेंगे चुनाव की कमान 

★ नगरीय  विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सागर। भाजपा- कांग्रेस दोनो में  नगरीय निकायों के वार्ड पार्षदों की घोषणा का मामला अभी उलझा हुआ है। भाजपा में महापौर प्रत्याशी की घोषणा में देरी के बाद  अब नगर निगमो  के वार्ड पार्षदों की घोषणा अब नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख के एक दिन पहले 17 जून को होगी। इनके लिए गठित सम्भागीय चयन कमेटी नाम तय नही कर पाई है। तीन-तीन नामो का पैनल बनाया गया है। हालांकि सागर के कुछ नगरीय निकायो की पहली सूची जारी हो चुकी है। टिकिटों को लेकर पार्टी में घमासान मचा है। 
सागर की सम्भागीय चयन समिति की बैठक लेने आए  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह  ने आज मीडिया को बताया कि सागर सम्भाग के नगरीय निकायों के पार्षदों के चयन हेतु मंथन हुआ है। जिला कोर कमेटी से तीन तीन नामो का पैनल देगी। 17 जून को सम्भागीय कमेटी विचार करके इनकी घोषणा करेगी। 



दलबदल का दौर शुरू

बताया जाता है कि नगरीय निकायों में भाजपा को आशंका है कि वार्डो की घोषणा के बाद नाराज दावेदार भाजपा छोड काँग्रस का दामन थाम सकते है। इसके चलते पार्टी 17 जून को इसका ऐलान कर रही है। इसी के चलते कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार घोषित नही किये है। उसे भाजपा की सूची का इंतजार है। 


सागर में टिकिट नही मिलने की आशंका के चलते कुछ पूर्व पार्षदों ने भाजपा छोड़ काँग्रेस में शामिल हो गए। इस मामले में मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी छोड़ने वाले पार्टी के नही है। भाजपा में दावेदार ज्यादा है इसलिए पार्टी सामजंस्य से इनकी घोषणा कर रही है। भाजपा में व्यक्ति नही पार्टी चुनाव लड़ती है।



भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन नही है नाराज  ,सम्भालेंगे चुनाव की कमान नाराज,

महापौर पद पर  मंत्री भूपेंद्र सिंह खेमे के भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी की पत्नी श्रीमती संगीत तिवारी की घोषणा से सागर के भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन नाराज है। कल मंगलवार को प्रत्याशी की घोषणा के बाद निकले स्वागत जुलूस आदि में विधायक जैन नही आये । इस मामले में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि शेलेन्द्र जैन नाराज नही है। वे चुनाव में दिखेंगे और पूरी कमान सम्भालेंगे। 


घोषणापत्र होगा राज्य स्तरीय और हरेक निकाय का अलग

प्रदेश चुनाव अभियान समिति और कोर कमेटी के सदस्य व नगरीय प्रशासन मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  नगरीय निकायों के चुनावो में भाजपा का राज्यस्तरीय घोषणा पत्र तो जारी होगा ही। इसके साथ ही  हरेक नगरीय निकायों चाहे नगर निगम हो या नगर पालिका  ,नगर परिषद सभी का अपना एक घोषणापत्र होगा। जिसमे स्थानीय मुद्दे रहेंगे। 


सम्भागीय कमेटी में ये हुए शामिल

भाजपा की सागर सम्भाग की कमेटी की   बैठक संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली। इसमें तीन केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव गोविंद राजपूत, ब्रजेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक , ललिता यादव, सांसद राजबहादुर सिंह ,प्रदीप लारिया, जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया आदि शामिल हुए। बैठक में उम्मीदवारों पर चर्चा के अलावा चुनावी रणनीति पर भी मंथन हुआ । 




पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR : नगर पंचायत परिषद -बंडा और नगर पालिका परिषद मकरोनिया के पार्षद प्रत्याशी घोधित★ मकरोनिया में भाजपा नेता सन्तोष रोहित की नही हो सकी घोषणा, कुछ वार्ड अटके

SAGAR : नगर पंचायत परिषद -बंडा   और नगर पालिका परिषद मकरोनिया के पार्षद प्रत्याशी घोधित
★ मकरोनिया में  भाजपा नेता सन्तोष रोहित की नही हो सकी घोषणा, कुछ वार्ड अटके


सागर। भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सीरोठिया ने नगर पंचायत परिषद -बंडा   और नगर पालिका परिषद मकरोनिया के पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिए। मकरोनिया में कुछ वार्डो में अभी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा नेता और पूर्व नपा अध्यक्ष सन्तोष रोहित, इंदु चौधरी  सहित कई दिग्गजों की उम्मीदवारी पर पेंच फंसा है। 








पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

SAGAR: देवरी, बीना नगरपालिका, रहली व शाहपुर नगरपरिषद के पार्षदों के भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा

SAGAR: देवरी, बीना नगरपालिका, रहली व  शाहपुर नगरपरिषद के पार्षदों के भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा


सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर की जिला चयन समिति ने नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए नगर पालिका परिषद  रहली  , शाहपुर, देवरी, बीना के पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है जो इस प्रकार है। जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने इसकी घोषणा की।


पंचायत और नगरीय चुनावो से जुड़ी खबरों को पढ़ने ...जुड़े...

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

Archive