
भगवान महावीर जयंती : जेन मिलन द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई
सागर 13 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2621 वे जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में आज बुधवार की सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई. कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रागंण में मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में अहिंसा वाहन रैली को रवाना किया गया. इसके...