Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : एक नंबर से 3 लेवल की कर रहे थे खाद्य तेल की पैकिंग’,★ बंडा की निशंक एजेंसी सील , लायसेंस निरस्त

SAGAR : एक नंबर से 3 लेवल की कर रहे थे खाद्य तेल की पैकिंग’,
बंडा की निशंक एजेंसी सील , लायसेंस निरस्त 
 
सागर ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मध्यप्रदेश को मिलावट से मुक्त बनाने के अभियान के तहत सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा सोमवार को बंडा की निशंक एजेंसी में छापामार कार्रवाई की गई। यहां खाद्य तेल को जप्त कर 
एजेंसी को सील किया गया है।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे ने बताया कि एजेंसी में एक लाइसेंस नंबर लेकर तीन नंबरों से पैकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है और प्रतिष्ठान को सील कर क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है। प्रतिष्ठान का नाम निशंक एजेंसी, झंडा चौक, बंडा है।

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल 16वें दिन भी जारी, BJP विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे धरनास्थल पर, हड़ताल का किया समर्थन★जनप्रतिनिधि बनकर नहीं बल्कि आपका भाई बनकर आया हूॅ : शैलेन्द्र जैन



श्री दुबे ने बताया कि बंडा क्षेत्र में  कुछ एजेंसियां, जिनके पास अधिकृत वैधानिक रूप से लाइसेंस नहीं है, तेल के टैंकर मंगाकर तेल की पैकिंग कर रही हैं। मौके पर जाकर बंडा में निशंक एजेंसी की जांच की गई जहां उनके द्वारा एक लाइसेंस नंबर लिया गया था जबकि उनके पास तीन अलग-अलग नंबरों के लेवल पाए गए। 
यहां अलग-अलग पाउच, बॉटल और टीन पर लगा कर तेल की पैकिंग कर विक्रय किया जा रहा था। वैधानिक रूप से उक्त कार्य सही न पाए जाने से एजेंसी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

Share:

पुस्तकालय व्यवस्थापन के लिए वर्गीकरण और सूचीकरण जरूरी

पुस्तकालय व्यवस्थापन के लिए वर्गीकरण और सूचीकरण जरूरी
सागर। वर्गीकरण और सूचीकरण पुस्तकालय के आवश्यक उपकरण है, इनके बिना पुस्तकालयो को व्यवस्थित नहीं किया जा सकता है। भारतीय पुस्तकालय के पिता डॉ रंगनाथन ने द्विविन्दु वर्गीकरण पद्धति और वर्गीकृत सूचीकरण कोड के माध्यम से वर्गीकरण और सूचीकरण को नई दिशा दी थी। इसके अलावा मेलविल द्विबी की डी डी सी और  ए ए सी आर 2 का प्रायोगिक ज्ञान भी जरूरी है क्योंकि यह उपयोगी उपकरण है जो पाठको को सेवा प्रदान में मददगार है। उक्त विचार काशी हिन्दू विश्विद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ और डॉ रामकुमार दांगी ने शासकीय कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान में बी लिब और एम लिब की छात्राओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में  रखे और इनका प्रयोग भी सिखाया। प्राचार्या डॉ इला तिवारी के संरक्षण और लाइब्रेरियन डॉ शैलेष आचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का लाभ छात्राओं को प्राप्त हुआ।
Share:

कम्पाउंडिंग शुल्क में 30 जून तक मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट - मंत्री भूपेन्द्र सिंह

कम्पाउंडिंग शुल्क में 30 जून तक मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट - मंत्री भूपेन्द्र सिंह
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी, 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट का प्रावधान किया गया था। इसकी अवधि बढ़ाकर अब 30 जून 2022 कर दी गई है।


अनुज्ञा के बिना भवन निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। नगरीय निकायों को प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही करने के निर्देश दिये गये हैं। 

अभी तक नगरीय निकायों को मिला 144 करोड़ 47 लाख से अधिक शुल्क
नगरीय निकायों ने अनुज्ञा के बिना या प्रदान की गई अनुज्ञा के उल्लंघन में निर्मित मकानों के कंपाउंडिंग में अभी तक 12 हजार 407 प्रकरणों में कार्यवाही कर 144 करोड़ 47 लाख 58 हजार 318 रूपये की राशि शुल्क के रूप में प्राप्त की है।
Share:

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल 16वें दिन भी जारी, BJP विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे धरनास्थल पर, हड़ताल का किया समर्थन★जनप्रतिनिधि बनकर नहीं बल्कि आपका भाई बनकर आया हूॅ : शैलेन्द्र जैन

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल 16वें दिन भी जारी, BJP विधायक शेलेन्द्र जैन पहुचे धरनास्थल पर, हड़ताल का किया समर्थन
★जनप्रतिनिधि बनकर नहीं बल्कि आपका भाई बनकर आया हूॅ : शैलेन्द्र जैन 

सागर।  आंगनबाडी कार्यकर्ताओ/सहायिकाओं की निरंतर 16 दिनों से जारी हडताल में भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने पहुंचकर हडताल का समर्थन करते हुए कहा कि मैं विधायक या जनप्रतिनिधि बनकर नहीं बल्कि आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका बहिनों का भाई बनकर आपके बीच आया हूॅ। डॉक्टर के बाद अगर किसी ने भी कोरोना पीडितों की सच्ची सेवा की है तो वो आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पी.एस. मनीष रस्तोगी व ओ.एस.डी. डॉ. आनंद शर्मा से चर्चा हो चुकी है। यथाशीघ्र मुख्यमंत्री जी से मिलकर आपकी मांगों को हल कराने की कोशिश करूगा। इस तप्ती धूप में हड़़ताल कर रही आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की पीढ़ा व मांग अत्यंत चिंताजनक है। जिसको शासन स्तर पर हल करवाना आवश्यक होगा इसके अलावा उन्होंने हड़तालरत बहनो के लिए अपनी ओर से भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए । 





हडताल का समर्थन करने पहुंचे न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति सदस्य कामरेड अजीत जैन ने कहा कि सरकार ने मुझे न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति का सदस्य तो बना दिया है लेकिन मेरे द्वारा दिए गए सुझाव आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल को जायज व न्यायोचित बताते हुए कहा कि हडताल में देरी से आने पर अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा सहित सभी कार्यकर्ता/सहायिकाओं से मैं माफी मांगता हूॅ । जब प्रधानमंत्री एक देश एक विधान की बात पर काम कर रहे है तो एक देश एक मजदूरी क्यों नहीं। संघ की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने कहा कि होली के त्यौहार पर जहा लोग गमी में बैठने जाते है व घर बैठते है ऐसे में आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने अपने दुख तकलीफ गम की पर्वाह न करते हुए निरंतर भारी संख्या में हडताल पर पहुंच रही है। हडताल क्रमिक रूप से अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी।



 शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि हडताल से दूरी बना रहे है उनके क्षेत्र के सैकडों आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका हडताल पर पहुंचकर अपनी मांगों को बुलंद कर रही है। आंदोलन को शिवसेना संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा कि तप्ती धूप में बैठी आंगनबाडी बहिनों की सरकार कितने दिनों तक और परीक्षा लेगा। हडताल में कामरेड चन्द्रकुमार जैन, डॉ. रामचंद शर्मा, हीरालाल गोवर्धन, स्वदेश, राजश्री दुबे, नीलमणि, ममता तिवारी, प्रतिमा चौहान, मधु कोरी, गीता ठाकुर, किरण तिवारी, शिल्पी कोरी, राजबाई, मीना, सीमा, कवीता, दुर्गा, सुमन, संतोष, आरती, कमला, विमला, सियावाई, जंयती, निशा, गीता, नेहा, नीतू, शांति, शांति चौबे, नीतू, सुरभि, सकुन, प्रतिमा, शिवानी, माया पाठक, विनीता राजपूत, लीला पाठक, मीना, किरण सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


Share:

SAGAR : महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी और उसका पति 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर ने

SAGAR : महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी और उसका पति
25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस सागर ने 
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी और उसके पति को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 
 आंगनवाड़ी के खाना के बिलों के भुगतान के एवज में रिश्वत ली गई। 



लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय में आवेदक समशुद्दीन उर्फ सिकंदर खान, कम्प्यूटर आपरेटर    (आउटसोर्सिंग)  उम्र  41वर्ष  ग्राम बरोदिया कला, तह मालथोन जिला सागर  ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक आरोपी.ऋचा दुबे,पति संदीप दुबे, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग मालथोन जिला सागर  सहआरोपी:- संदीप दुबे, पति ऋचा दुबे  द्वारा आवेदक की माँ, व पत्नी के जनसेवा स्व सहायता समूह बरोदिया कला में 6 आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को भोजन वितरण के कार्य के बिलों की राशि का भुगतान में कमीशन के रूप में 25,000 रु
की रिश्वत मांगी जा रही है। 



आज  लोकायुक्त टीम ने  कार्यालय एकीकृत महिला एवं बाल विकास मालथोन में पति पत्नी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्यवाई में उपुअ राजेश खेड़े ,निरीक्षक रोशनी जैन व विपुस्था स्टाफ शामिल रहा। 
Share:

राजस्व निरीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

राजस्व निरीक्षक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ,लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई


सागर।लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह तहसील कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक मनीराम गोंड को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके निवास से रँगे हाथों गिरफ्तार किया है।  तहसील कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रहीकार्यवाही से हड़कम्प मच गया। जमीन के सीमांकन करने के एवज में रिश्वत ली थी। 


लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि कार्यालय में  आवेदक  पंकज कुमार जैन पिता स्वतंत्र कुमार जैन उम्र 39 वर्ष निवासी जबलपुर नाका दमोह  ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार  आरोपी मनीराम पिता भग्गू गौड़ उम्र 52 वर्ष निवासी ऑफिसर्स कॉलोनी दमोह राजस्व निरीक्षके  दमोह द्वारा भूमि के सीमांकन करने के एवज में पंकज जैन से रिश्वत  मांगी जा रही है। 

यह भी पढ़े..






लोकायुक्त टीम ने आज आर आई मनीराम गोड के  ऑफिसर्स कॉलोनी दमोह स्थित  सरकारी आवास पर 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इस टीम में  निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह,  निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं विपुस्था स्टाफ सागर शामिल था।
Share:

बीटीआईआरटी में " साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

बीटीआईआरटी में " साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
  

सागर । बीटीआईआरटी मैं शैक्षणिक एवं  अशैक्षणिक  गतिविधियों नियमित अंतराल पर पूरे सत्र चलती रहती है अब कोरोना की लहर अंतिम पड़ाव मैं है , प्रशासन ने सभी बंदसे लगभग हटा ली है एवं जिंदगी की चहल पुनः पटरी पर लौट रही है, ऐसी खुले एवं स्वतंत्र वातावरण में बीटीआईआरटी में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरे शबाब पर है!
इसी संदर्भ में संस्था के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "साइबर सुरक्षा " पर दो दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया इसका प्रभावी एवं उपयोगी संचालन विषय विशेषज्ञ दिव्यांश सिंह राठौर ने किया यह कार्यशाला "पोमर लर्निंग" के अंतर्गत आयोजित की गई ज्ञात हो कि दिव्यांश राठौर बीटीआईआरटी के ही विद्यार्थी है एवं आप एनआईटीएस एवं कॉरपोरेट्स में वेबसाइट सुरक्षा एवं नेटवर्क सुरक्षा पर ट्रेनिंग  प्रदान करते रहते हैं!

दो दिवसीय कार्यशाला वेबसाइट सुरक्षा एवं नेटवर्क सुरक्षा पर केंद्रित रही, आपने प्रतिभागियों को ईमेल आईडी , को हेक होने से बचाने के तरीके बताएं, आपने सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित करने के तरीके सिखाएं, अपने अकाउंट को साइबर अटैक से सुरक्षा के उपाय सिखाएं, पासवर्ड सुरक्षा करना सिखाया, सिस्को पैकेट ट्रेसर टूल का उपयोग कर नेटवर्क डिजाइन करना सिखाया, यूपीएस को हैकिंग से सुरक्षित करने के लिए मल्टीपल स्टेटस सुझाए, एथिकल हैकिंग के संदर्भ में भी प्रतिभागियों को जागरूक किया आपने अनाधिकृत हैकिंग से परहेज करने की सलाह दी आपने कहा कि बिना अनुमति के हैकिंग ना करें! साइबर सुरक्षा से संबंधित नियम एवं कानूनों से आपने प्रतिभागियों को अवगत कराया , इसमें संस्था के सभी विभागों के काफी विद्यार्थी पूरे उत्साह मनो योग एवं धैर्य के सम्मिलित हुए, कार्यशाला के उपरांत विद्यार्थियों ने अपनी शंकाएं जाहिर की जिनका समुचित समाधान विशेषज्ञ द्वारा किया गया , अंततः संस्था के प्राचार्य डॉ  वीरेश फुसकेले द्वारा दिव्यांशसिंह राठौर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया,
Share:

भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
सागर।  भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज जिला समिति सागर के तत्वाधान में एमएस गार्डन तिलक गंज सागर में भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज का  स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । इसके आयोजनकर्ता पंडित श्री बीएल दीक्षित एवं पंडित श्री दीपक दुबे दरहे।
इसके मुख्य अतिथि भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री नर्मदा शंकर भार्गव गुना और  अध्यक्षता पंडित रामगोपाल  जी चौबे ने की। विशिष्ट अतिथि पंडित श्री पुरुषोत्तम चौबे ,पंडित श्री बृजकिशोर शर्मा ,पंडित श्री अशोक चतुर्वेदी  इंदौर ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश एवं पंडित श्री अवधेश शास्त्री पलेरा उपाध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश  पंडित श्री राज किशोर पुरोहित सागर और स्वगताध्यक्ष
 पंडित श्री आशीष ज्योतिषी  और  पंडित श्री सुशील भार्गव की उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर  समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत समारोह संपन्न किया गया । जिनमें वयोवृद्ध डॉ जनार्दन दुबे, पंडित श्री के के सिलाकारी,डॉ सुरेश आचार्य  ,श्री सुरेश दुबे जी साथी प्रकाशन,श्री हरि बल्लभ दुबे जी
श्री अनुराग चतुर्वेदी जी ,श्री डॉक्टर दिवाकर शर्मा , पंडित राम गोपाल चौबे, पंडित शिवकांत चौबे ,पंडित श्री एमडी भार्गव पंडित ,श्री प्रभात ज्योतिषी , पंडित श्री मिट्ठू लाल जी मिश्रा का फूल माला अंग वस्त्र  श्रीफल तिलक लगाकर सम्मान किया एवं आशीर्वाद ग्रहण किया।


समाज हित मे लिए कई निर्णय
समारोह में भार्गव समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने समाज की प्रगति हेतु उपयोगी महत्वपूर्ण सुझाव दिए । प्रदेश अध्यक्ष भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज पंडित श्री नर्मदा शंकर भार्गव ने  समाज का संगठन को मजबूत करने एवं सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया एवं समाज के गरीब तबके तक सहायता करने हेतु कहा गया।  वक्ताओं के सुझावों में  मंदिर निर्माण एवं सभा गृह निर्माण हेतु प्रयास किए जाने हेतु निर्देश दिए एवं अगली जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु अगली बैठक में विचार विमर्श करने हेतु परामर्श दिया। प्रत्येक माह समाज की बैठक आयोजन करने हेतु सुझाव दिया।



सभी वक्ताओं ने क्रमशः समाज की एकता और समाज में गतिशीलता के साथ आने वाली सभी परिस्थितियों का सामना कैसे किया जाए इस पर विचार विमर्श किया गया आगामी युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं बच्चों में उनके कैरियर के प्रति किस प्रकार से उनके लिए सहायता दी जाए इस पर चर्चा हुई प्रदेश कार्यकारिणी संभागीय कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी और नगर एवं विकास खंड कार्यकारिणी के गठन के लिए भी सुझाव और आवेदन निवेदन किए गए हैं । सभा में निर्णय लिया गया की प्रतिमाह समाज के प्रत्येक घर क्रमशः एक बैठक का आयोजन किया जाएगा ।कार्यक्रम का संचालन  श्रीमती अंजना चतुर्वेदी ने किया कार्यक्रम का आभार श्री बी एल दीक्षित ने किया है।
Share:

Archive